बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- मानसिक मंदता तथा पिछड़े बालकों में अंतर बताइए।
उत्तर-
पिछड़े तथा मंदबुद्धि बालकों में अंतर
पिछड़े बालकों तथा मंदबुद्धि बालकों में निम्नलिखित अंतर पाए जाते हैं-
- पिछड़े बालकों की बुद्धि सामान्य बालकों की बुद्धि से कम होती है, जबकि मंदबुद्धि बालकों की बुद्धि का विकास उनकी मानसिक मंदता के कारण कम होता है।
- पिछड़े बालक मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं, जबकि मंदबुद्धि बालक मानसिक रूप से अविकसित होते हैं।
- पिछड़े बालक मानसिक अस्थिरता के कारण संवेदनात्मक दृष्टि से संतुलन बनाने में असमर्थ होते हैं, जबकि मंदबुद्धि बालकों का संवेदनात्मक विकास ठीक प्रकार से न हो सकने के कारण संवेदनात्मक समझ नहीं रखते हैं।
- पिछड़े बालक कुछ-प्रसन्न रहते हैं तथा निराशा का अनुभव करते हैं, जबकि मंदबुद्धि बालक भावना शून्य होते हैं।
- पिछड़े बालकों में रुचियां तथा अभिरुचियां होती हैं, जबकि मंदबुद्धि बालकों में रुचियां तथा अभिरुचियां अत्यंत सीमित होती हैं।
- पिछड़े बालक अपने शरीर की देखभाल साफ-सफाई कर सकते हैं, जबकि मंदबुद्धि बालक ऐसा कर पाने में असमर्थ होते हैं।
- पिछड़े बालकों में नैतिक तथा सामाजिक गुणों की समझ होती है, जबकि मंदबुद्धि बालकों में नैतिक तथा सामाजिक गुणों का अभाव रहता है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book