लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :215
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2702
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-C - लिंग, विद्यालय एवं समाज

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

  1. प्राचीन समय से ही किसकी स्थिति निम्न रही है—
    (a) लड़कियों की
    (b) लड़कों की
    (c) पुरुषों की
    (d) वृद्धों की
  2. सामाजिक भेदभावों के चलते आज भी लड़कियों को क्या झेलना पड़ता है—
    (a) हिंसा
    (b) उत्पीड़न
    (c) भेदभाव
    (d) उपयुक्त सभी

  3. भेदभावों में शामिल है—
    (a) यौन हिंसा
    (b) जबरदस्ती और कम उम्र में विवाह
    (c) जन्म होते ही मृत्यु
    (d) उपयुक्त सभी

  4. नियंत्रण वाली महिलाओं को सहना पड़ता है—
    (a) सहायताओं का दूर करना या विवाद करना
    (b) आर्थिक अधिकार छिन लेना या अधिकार पुरुषों का अपने हाथों में ले लेना
    (c) उसकी योग्यताओं को कम आंकना
    (d) उपयुक्त सभी

  5. महिलाओं का कौन-सा कामकाज सदा से ही अदृश्य रहा है—
    (a) घरेलू कामकाज
    (b) घर के बाहर किया कार्य
    (c) आर्थिक उपार्जन
    (d) पढ़ाई-लिखाई

  6. विद्वानों ने श्रम के लैंगिक विभाजन को किसका सीधा परिणाम माना है—
    (a) पितृसत्ता को
    (b) पूँजीवाद को
    (c) उपयुक्त दोनों को
    (d) दोनों में से किसी को नहीं

  7. किसका तर्क है कि पूँजीवादी बाजार में महिलाओं के दमन की आवश्यकता को निर्धारित करता है—
    (a) विचारवादी
    (b) उपयोगी
    (c) मार्क्सवादी
    (d) वापसीवादी

  8. समय की उपलब्धता और विचारधारा भी समाज में घरेलू श्रम के लिये व्याख्याएँ रही हैं। यह कथन है—
    (a) डाल्टन का
    (b) शेल्टन एण्ड जॉन
    (c) पिरसन
    (d) पायनियर

  9. भारत में दहेज के लिये प्रतिदिन कितनी महिलाएँ मार दी जाती हैं—
    (a) 22
    (b) 32
    (c) 42
    (d) 52

  10. महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के लिये कानून PWDVA कब बना—
    (a) 2003 में
    (b) 2005 में
    (c) 2007 में
    (d) 2009 में

  11. ऐसे कौन-से मानसिक कारण या विचार हैं जिनके कारण महिलाएँ अपने प्रति होने वाले उत्पीड़न को झेलती हैं—
    (a) लज्जा
    (b) झिझक
    (c) हलचलों को निजी समझना
    (d) उपयुक्त सभी

  12. पिछले कुछ दशकों से कौन तेजी से समाजीकरण का महत्वपूर्ण एजेंट बन गया है—
    (a) टेलीविजन
    (b) मीडिया
    (c) समाचार-पत्र
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं।

  13. रूढ़िवादिता समाज का किस प्रकार का प्रतिनिधित्व है जो विविधता की उपेक्षा करता है—
    (a) सरलीकृत
    (b) सामान्यीकृत
    (c) उपयुक्त दोनों
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं।

  14. सामग्री विश्लेषण जैसे उपकरणों के उपयोग व अनुसंधान से पता है कि........... महिलाएँ, जातीय समूह, बुजुर्ग आदि से भरा पड़ा है।
    (a) परिवार
    (b) मीडिया
    (c) सोच
    (d) उपयुक्त सभी।

  15. विद्यमान सामाजिक मान्यताओं को कौन चुनौती दे सकता है—
    (a) मीडिया
    (b) फिल्में
    (c) उपयुक्त दोनों
    (d) दोनों में से कोई नहीं।

  16. कौन पितृसत्ता को चुनौती देता तथा शिक्षाप्रद भी है—
    (a) फिल्में
    (b) लघु फिल्में
    (c) मीडिया रिपोर्ट्स
    (d) उपयुक्त सभी।

  17. समाज और सामाजिक संरचनाओं से सम्बंधित बातें एवं मान्यताएँ अधिकाशतः किसकी कक्षा में सीखी जाती हैं—
    (a) साहित्य
    (b) इतिहास
    (c) उपयुक्त दोनों
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं।

  18. स्त्रियों पर साहित्य लिखने से पहले—
    (a) बने-बनाये मिथकों को तोड़ना चाहिए
    (b) उसके नये-पुराने स्वरूपों को जानना चाहिए
    (c) उसके जीवन के अंतर्विरोधों को स्त्री-मीमांसा की जानी चाहिए
    (d) उपयुक्त सभी सही।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book