लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :200
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2714
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. "अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार पाया जाता है, जहाँ बचत तथा निवेश हमेशा समान होते हैं। यह विचार था—
(a) परम्परावादी अर्थशास्त्रियों का
(b) कींस का
(c) हैन्सन का
(d) डिल्लर्ड का
2. ब्याज दर नहीं बल्कि आय में परिवर्तन दोनों में समानता लाते हैं।" यह विचार है—
(a) केंज का
(b) मार्शल का
(c) पीगू का
(d) होमर का
3. किसका विचार था कि बचत - निवेश समानता अपूर्ण रोजगार स्तर पर पायी जाती है-
(a) प्रो. मार्शल
(b) पीगू
(c) फ्रीडमैन
(d) केंज
4. किसका कथन है कि- "बचत तथा निवेश, समस्त समुदाय के लिए, मात्रा में अनिवार्यतः समान होते हैं क्योंकि वे एक ही चीज के विभिन्न पक्ष हैं"
(a) वेंजामिन
(b) वर्न्स
(c) केन्ज
(d) पीगू
5. निम्न में से किसने बचत तथा निवेश के बीच के संबंध को परिभाषिक समानता बताया है?
(a) ओहलिन
(b) हैबर्लर
(c) लुट्ज
(d) डिल्लर्ड
6. किसने कहा है कि "सामान्य संतुलन विश्लेषण में केन्जवादी बचतों तथा निवेश अनुसूचियों का वही स्थान है, जो आंशिक संतुलन विश्लेषण में मार्शल के पूर्ति तथा मांग वक्रों का है ......
(a) लिण्डाल
(b) मिर्डल
(c) प्रो. कुरिहारा
(d) ओलिन
7. किस देश के विधिशास्त्रियों का मानना है कि यथार्थबचत तथा यथार्थ निवेश हमेशा समान होते हैं-
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) फिनलैण्ड
8. "बचत एक निश्चित समय की आय में से उसी काल में होने वाले व्यय का अन्तर है।" यह कथन है-
(a) केंज
(b) गुन्नार मिर्डल
(c) ओलिन
(d) लिंडल
9. "बचत आय की व्यय पर अधिकता है।" यह कथन है—
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपवादित दशाओं में सही है
(d) उपरोक्त कोई नहीं
10. किसी समाज की बचत की मात्रा आधारित है—
(a) प्राप्त होने वाली आय की मात्रा
(b) बचत करने की प्रवृत्ति
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
11.पुस्तक- "रोजगार, व्याज एवं मुद्रा का सामान्य सिद्धान्त का लेखक कौन है?
(a) पीगू
(b) लैम्वर्ड
(c) प्रो. मार्शल
(d) कीन्स
12. किसी समाज की बचत की मात्रा आधारित होती है—-
(a) प्राप्त होने वाली आय की मात्रा
(b) बचत करने की प्रवृत्ति
(c) (a+b) दोनों
(d) सरकारी प्रोत्साहन
13. " जबकि बचत की राशि व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के सामूहिक व्यवहार का परिणाम है।" यह कथन है-
(a) लुण्डवर्ग
(b) डॉ. लुट्स
(c) कीन्स
(d) लिण्डाल
14. किस देश के अर्थशास्त्रियों का कथन है कि "यथार्थ बचत तथा यथार्थ निवेश हमेशा बराबर होते हैं।"
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) नार्वे
(d) स्वीडन
15. 'प्रत्याशित परिणाम तो वे हैं, जो हों -
(a) पूर्वानुमानित
(b) अभीष्ट
(c) योजनाबद्ध
(d) उपरोक्त सभी
16. यथार्थ परिणाम वे हैं जो हो—
(a) वास्तविक
(b) प्राप्त किये गये हो
(c) (a+b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. "वीते हुए कल की आय तथा चालू उपभोग व्यय का अन्तर ही बचत है।" यह कथन किया गया है—
(a) रावर्ट्सन द्वारा
(b) डॉ. लुट्ज द्वारा
(c) प्रो. क्लेन द्वारा
(d) लिण्डाल द्वारा
18. पूँजी निर्माण बचत की प्रवृत्ति पर निर्भर करती है यह कथन है-
(a) पीगू का
(b) कीन्स का
(c) नर्कस का
(d) मार्शल का
19. पूँजी की सीमान्त दक्षता को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(a) अनुमानित माँग
(b) उपभोग प्रवृत्ति
(c) आय
(d) उपरोक्त सभी
20. पूँजी की सीमान्त दक्षता को प्रभावित करने वाले तत्व हैं—
(a) राजनीतिक स्थिरता
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) तकनीक परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
21. पूँजी निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(a) बचत की सुविधा
(b) बचत करने की इच्छा
(c) बचत करने की शक्ति
(d) उपरोक्त सभी
22. प्रेरित निवेश को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(a) आय का स्तर
(b) अनिश्चितता के तत्व
(c) पूँजीगत वस्तु
(d) उपरोक्त सभी
23. देश में किये जाने वाले सभी वास्तविक निवेश कहलाते हैं-
(a) निवेश
(b) सकल निवेश
(c) सार्वजनिक निवेश
(d) शुद्ध निवेश
24. किस निवेश का सम्बन्ध आय से नहीं है?
(a) स्वायत्त निवेश
(b) प्रेरित निवेश
(c) औसत निवेश
(d) उपरोक्त सभी
25. सकल निवेश से मूल्य ह्रास तथा अप्रगलन व्यय को घटाने के बाद जो शेष बचता है वह कहलाता है-
(a) निजी निवेश
(b) शुद्ध निवेश
(c) सकल निवेश
(d) सार्वजनिक निवेश
26. MEC को सबसे अधिक कौन पत्र प्रभावित करता है?
(a) व्यय-पत्र
(b) उत्पादन-पत्र
(c) माँग-पत्र
(d) देय-पत्र
27. दीर्घकालीन प्रत्याशाओं को प्रभावित करने वाले तत्त्व हैं-
(a) प्राकृतिक प्रकोप
(b) बाजार प्रतियोगिता
(c) भ्रष्ट बाजार असन्तुलन
(d) सभी
28. कीन्स किसमें ठीक अन्तर नहीं कर पाया था?
(a) MEC
(b) निवेश की उत्पादकता
(c) दोनों
(d) स्टाक
29. निम्नलिखित में से कौन भारत के दीर्घकालीन विदेशी ऋण का सबसे बड़ा अंश है?
(a) वाणिज्यिक उधारी
(b) द्विपक्षीय ऋण
(c) बहुपक्षीय ऋण
(d) सभी
30. MEC धारणा का प्रतिपादन किया था-
(a) कीन्स ने
(b) फ्रीडमैन ने
(c) फिशर ने
(d) पीगू ने
31. फिशर ने किसका प्रतिपादन किया था?
(a) MEC
(b) पीगू प्रभाव
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
32. "विनियोग से हमारा आशय एक अवधि के अन्दर होने वाली उत्पादक क्रियाओं के फलस्वरूप पूँजीगत वस्तुओं के मूल्य में होने वाली वृद्धि से होने चाहिए।" यह कथन किसका है?
(a) हैंशन का
(b) पीगू का
(c) क्लार्क का
(d) कीन्स का
33. ड्यूजनवरी किससे सम्बन्धित है?
(a) रैचट प्रभाव से
(b) प्रतिस्थापन प्रभाव से
(c) आप प्रभाव से
(d) सभी से
34. डूसनबरी का सम्बन्ध है-
(a) रैचट प्रभाव से
(b) प्रदर्शन प्रभाव से
(c) दोनों से
(d) कोई भी नहीं
35. रैचट प्रभाव एवं प्रदर्शन प्रभाव का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) कीन्स
(b) ड्यूजनवरी
(c) फ्रीडमैन
(d) मोदियानी
36. उपभोग के सम्बन्ध में प्रदर्शन प्रभाव किसने दिया है?
(a) नर्कस ने
(b) ड्यूजनवरी ने
(c) फ्रीडमैन ने
(d) सभी ने
37. पूँजी निवेश से तात्पर्य है पूँजी में वृद्धि। जो तब होती है जबकि कोई नया मकान बनाया जाये अथवा कोई नयी फैक्ट्री लगाई जाये। निवेश का अर्थ है वस्तुओं से वर्तमान स्टाक में वृद्धि करना। यह परिभाषा किसने दिया?
(a) क्लार्क ने
(b) ड्यूजनवरी ने
(c) रोक्सिन ने
(d) फ्रीडमैन ने
38. निवेश के कितने प्रकार का है?
(a) स्वायत्त निवेश
(b) निजी निवेश
(c) प्रेरित निवेश
(d) सभी
39. स्वायत्त निवेश आय पर निर्भर होता है—
(a) सही है
(b) सही नहीं है
(c) अनिश्चित है
(d) अविवादित है
40. स्वायत्त निवेश किन कारकों पर निर्भर करता है?
(a) अविष्कार
(b) जनसंख्या
(c) कानूनी संस्थायें
(d) सभी.
41. बचत निवेश समानता अपूर्ण रोजगार स्तर पर पायी जाती है-
(a) फ्रीडमैन
(b) पीगू
(c) कीन्स
(d) मार्शल
42. "अर्थव्यवस्था में पूर्णरोजगार पाया जाता है, जहाँ बचत तथा निवेश हमेशा समान होते हैं" यह कथन है-
(a) क्लासिकल का
(b) हैंशन का
(c) कीन्स का
(d) दिव्लर्ड का
43. "ब्याज दर नहीं बल्कि भाप में परिवर्तन दोनों में समानता लाते हैं।" कथन किसका है?
(a) मार्शल
(b) कीन्स
(c) पीगू
(d) सभी
44. यथार्थ परिणाम तो हैं जो हो-
(a) अभीष्ट
(b) पूर्वानुमानित
(c) योजनाबद्ध
(d) सभी
45. यथार्थ परिणाम होते हैं-
(a) वास्तविक
(b) प्राप्त किये
(c) दोनों
(d) अपवादित
46. "यथार्थ बचत तथा यथार्थ निवेश हमेशा बराबर होते हैं" किस देश से सम्बन्धित है?
(a) फ्रांस 
(b) स्वीडन
(c) भारत
(d) नावें
47. बचत आय की व्यय पर अधिकता है, कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अपवादित
(d) कोई भी नहीं
48. जनरल थ्योरी पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) कीन्स
(b) पीगू
(c) मार्शल
(d) हर्षमैन
49. जनरल थ्योरी का प्रकाशन कब हुआ था-
(a) 1934
(b) 1935
(c) 1936
(d) 1938
50. स्फीति अन्तराल अवधारणा किससे सम्बन्धित है-
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) राबर्टसन
51. "जबकि बचत की राशि व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के सामूहिक व्यवहार का परिणाम है” यह कथन किसका है?
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) लुण्डबर्ग
(d) पीगू
52. "बचत एक निश्चित समय की आय में से उसी काल में होने वाले व्यय का अन्तर है।" किसने कहा है?
(a) ओहलिन
(b) लिण्डाल
(c) कीन्स
(d) कोई भी नहीं
53. दृष्टतम आय कर सम्बन्धित हैं-
(a) डाल्टन ने
(b) पीगू ने
(c) टोपिन ने
(d) रोमसे ने
54. रोमसे सम्बन्धित है-
(a) कर से
(b) ऋण से
(c) शुल्क से
(d) सभी से
55. दास कैपिटल का लेखक कौन है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) शुम्पीटर
(c) रोबिन्स
(d) मार्शल
56. राजकीय ऋण का विस्तार उत्पन्न कर सकता है-
(a) बचत में कमी
(c) निवेश में कमी
(b) ब्याज में वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
57. उपभोग के रैचट प्रभाव प्रेक्षक सम्बन्धित है—
(a) ड्यूजवरी से
(b) कीन्स से
(c) क्लार्क से
(d) हिक्स से
58. उपभोग फलन दीर्घकाल एवं अल्पकाल दोनों में होता है—
(a) रैखिक
(b) अरैखिक
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
59. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त किससे सम्बन्धित है?
(a) स्थैतिक से
(b) प्रावैगिक से.
(c) तुल्यनात्मक स्थैतिक से
(d) कोई भी नहीं
60. निम्न में कौन अर्थशास्त्री उपभोग फलन में स्थायी आय की बात करता है-
(a) फ्रीडमैन
(b) कीन्स
(c) ओपिन
(d) सभी
61. मुद्रावाद शब्द को प्रारम्भ किया-
(a) फ्रीडमैन ने
(b) राबर्टसन ने
(c) कीन्स ने
(d) कोई भी नहीं
62. यदि रैखिक उपभोग फलन का अधोमुखी समान्तर स्थानान्तरण हो तो निवेश गुणक-
(a) घटेगी
(b) बढ़ेगी
(c) अपवादित
(d) स्थिर रहेगा
63. यदि उपभोग फलन 45° रेखा के साथ एकाधिकार हो जाये तो सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति-
(a) शून्य होगी
(b) इकाई होगी
(c) अनन्त होगी
(d) कोई भी नहीं
64. मुद्रा की अपनी माँग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण निर्धारक है-
(a) आय
(b) लाभ
(c) ब्याज दर
(d) कीमतें
65. मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा
(a) m1
(b) m2
(c) m3
(d) m4
66. कीन्स के अनुसार निवेश निर्भर करता है-
(a) उपभोग प्रकृति पर
(b) आय के आकार पर
(c) पूँजी की सीमान्त दक्षता पर
(d) कोई भी नहीं
67. मुद्रा का लेनदेन माँग फलन होता है-
(a) ब्याज दर का
(b) आय का
(c) लाभ का
(d) प्रत्याशाओं का
68. निवेश गुणक व्यक्त करता है—
(a) निवेश का आय से अनुपात
(b) आय का निवेश अनुपात
(c) आय वृद्धि का निवेश वृद्धि अनुपात
(d) कोई भी नहीं
69. कीन्सीय रोजगार सिद्धान्त में समग्र माँग वक्र व्यक्त करता है-
(a) श्रम की प्रत्याशित माँग
(b) पूँजी की माँग
(c) प्रत्याशित बिक्री आय
(d) लाभ की दर
70. प्रेरित विनियोग बढ़ाता है-
(a) जनसंख्या वृद्धि के साथ
(b) अल्प वृद्धि के साथ
(c) ब्याज दर में कमी के साथ
(d) बचत की सीमान्त प्रवृत्ति
71. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) वास्तविक बचत = नियोजित विनियोग
(b) नियोजित बचत = नियोजित विनियोग
(c) आमदनी = बचत + विनियोग
(d) आमदनी = उपभोग + विनियोग
72. निवेश का अर्थ है :
(a) वास्तविक पूँजी कोष में वृद्धि
(b) वित्तीय निवेश
(c) पूँजी ह्रास की क्षतिपूर्ति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. सकल निवेश और शुद्ध निवेश में अन्तर होता है :
(a) मूल्य ह्रास
(b) त्वरक
(c) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(d) पूँजी निवेश
74. कुल माँग अथवा समग्र माँग से हमारा अभिप्राय है :
(a) निवेश माँग + बचत माँग
(b) उपभोग माँग + सरकारी माँग
(c) निवेश माँग + उपभोग माँग
(d) उपभोग माँग + बचत माँग
75. कीन्स के आय सिद्धान्त के अनुसार, निवेश बढ़ने से आय :
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. मौद्रिक भ्रम अवधारणा निम्न द्वारा दी गयी थी :
(a) इरविंग फिशर
(b) आर्थर ओकून
(c) पी.ए. सैम्युएलसन
(d) सी.पी. किन्डलबर्गर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
  2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
  5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
  8. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
  14. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
  17. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
  20. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
  26. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
  29. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
  32. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
  38. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
  41. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  42. उत्तरमाला
  43. अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
  44. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  45. उत्तरमाला
  46. अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
  50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  51. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book