बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. लोकतंत्र के उदारवादी सिद्धान्त की विशेषता के रूप में निम्नांकित में से गलत रूप से ले लिया गया है-
(a) इसकी मान्यता है कि सामान्य हित की पूर्ति केवल लोकतांत्रिक सरकार के माध्यम से हो सकती है।
(b) इसके अनुसार शक्ति जनता में निहित रहती है।
(c) यह राज्य की सत्ता का विरोध करने की कोई शक्ति लोगों को नहीं देता।
(d) यह लोगों को राज्य का विरोध करने का अधिकार देता है।
2. जनमत संग्रह प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का प्रभावशाली साधन है जो लोगों को अधिकृत करता है-
(a) राजाध्यक्ष के निर्वाचन को अवैध ठहराने के लिए जनता को भेज सकते हैं।
(b) कि वे विधेयक की संवैधानिकता को जाँचने के लिए उसके न्यायालय को भेज सके।
(c) कि वे व्यवस्थापिका को स्वयं जैसा चाहे वैसा व्यवस्थापन करने का निर्देश दे।
(d) कि वे व्यवस्थापिका द्वारा पारित व्यवस्थापन की स्वीकृति हेतु लोगों के सामने रखने की माँग कर सकें।
3. निम्नांकित में से प्रजातंत्र के कुशल कार्य संचालन के मूलभूत शर्तों में से गलत है?
(a) स्वतंत्र निर्वाचन
(b) सार्वभौम मताधिकार
(c) विरोधी दल की उपस्थिति
(d) अल्पसंख्यकों का शासन
4. निम्नलिखित विचारकों में से किसने प्रत्यक्ष लोकतन्त्र का समर्थन किया?
(a) लाक
(b) रूसो
(c) हॉब्स
(d) प्लेटो
5. वर्तमान समय में दलविहीन प्रजातंत्र के प्रवर्तक हैं-
(a) विनोबा भावे
(b) धीरेन्द्र मजूमदार
(c) विकल्प (a) तथा (b) दोनों सही।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. 'जनतंत्र जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन होता है' किसने कहा था-
(a) हेमिल्टन
(b) जैफरसन
(c) अब्राहम लिंकन
(d) वाशिंगटन
7. स्वीटजरलैण्ड में प्रत्यक्ष प्रजातंत्र कितने केन्टनों में है?
(a) 11 केन्टनो में
(b) 5 केन्टनों में
(c) 7 केन्टनों में
(d) सभी केन्टनो में
8. निम्नलिखित में कौन सा वक्तव्य सही नहीं है-
(a) संवैधानिक राजतंत्र और जनतंत्र साथ-साथ चल सकते हैं।
(b) प्रेस की स्वतंत्रता, जनतंत्र की सफलता के लिए महत्वहीन है।
(c) जनतंत्र की सफलता के लिए सामाजिक समानता आवश्यक है।
(d) दुनिया के सभी देश आज जनतंत्रात्मक कहे जा सकते हैं।
9. संवैधानिक जनतंत्र के मुख्य लक्षण हैं-
(a) लिखित संविधान और सर्वशक्तिशाली विधि व्यवस्था।
(b) बहुमत का शासन और नागरिक स्वतंत्रता।
(c) संघवाद और शक्ति का प्रत्यायोजन।
(d) मूल अधिकारों के ऊपर नीति निदेशक तत्वों की वरीयता।
10. जनतंत्र के खिलाफ आलोचनाएं की जाती है, उसमें
(1) लालफीताशाही है
(2) आत्मसततीकरण है
(3) रूढ़िवादिता है
(a) 1, 2
(b) 3
(c) 2.3
(d) 1, 2, 3
11. “लाक अपूर्ण प्रजातांत्रिक है क्योंकि वह व्यक्तिवादी है।" किसने कहा?
(a) मांटेस्क्यू
(b) लार्ड ब्राइस
(c) लार्ड एक्टन
(d) लार्ड क्रोम
12. कला और संस्कृति की प्रगति लोकतंत्र में संभव नहीं है, किसने कहा?
(a) लेकी
(b) नीत्से
(c) मुसोलिनी
(d) हिटलर
13. ' लोकतंत्र का सर्वोत्तम स्कूल है—
(a) राजनीतिक दल
(b) पंचायती राज
(c) संसदीय लोकतंत्र
(d) अध्यक्षात्मक लोकतंत्र
14. "लोकतंत्र का आंदोलन शांति का आंदोलन रहा है" यह विचार है-
(a) ब्राइस के
(b) बर्क के
(c) स्पेन्सर के
(d) लॉस्की के
15. “लोकतंत्र बुद्धिहीन तथा अज्ञानियों का शासन है।" यह विचार है-
(a) ब्राइस के
(b) लावेल के
(c) एच०जी० वेल्स के
(d) लॉस्की के
16. प्रजातंत्र के लिए सबसे आवश्यक है-
(a) राजनीतिक दल
(b) दबाव समूह
(c) प्रत्यक्ष चुनाव
(d) इनमें से कोई नहीं
17. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का देश है-
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैण्ड
(c) स्विटजरलैंड
(d) कनाडा
18. प्रभावक समूह लक्षण है-
(a) साम्यवादी प्रणालियों के
(b) तानाशाहियों के
(c) निर्देशित लोकतंत्रों के
(d) उदारलोकतंत्रों के
19. उदार लोकतंत्र का अर्थ हैं -
(a) बहुमत द्वारा सरकार
(b) जनता द्वारा सरकार
(c) जनता के हित की सरकार
(d) सीमित बहुमत का शासन
20. ऐसा समाज जिसमें प्रत्येक का स्वतंत्र विकास सबके स्वतंत्र विकास के निमित्त अभीष्ट व्यवस्था है। यह प्रमाण चिह्न है-
(a) पूंजीवादी समाज का
(b) लोकतांत्रिक समाज का
(c) फासिस्ट समाज का
(d) साम्यवादी समाज का
21. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है?
(a) योजना
(b) नौकरशाही
(c) राजनीतिक दल
(d) पंचायतीराज
22. निम्नलिखित लोकतंत्र की परिभाषाओं में सीले के द्वारा दी गई परिभाषा कौन सी है?
(a) "लोकतंत्र शासन का वह रूप है जिसमें हर व्यक्ति का योग होता है।"
(b) "लोकतंत्र वह शासन है जिसमें सम्पूर्ण राष्ट्र का अपेक्षाकृत बड़ा भाग शासन में भाग लेता है।"
(c) “लोकतंत्र लोगों का लोगों के द्वारा तथा लोगों के लिए शासन होता है।”
(d) "लोकतंत्र का अभिप्राय ऐसी सरकार से है जो शासितों की सक्रिय स्वीकृति पर निर्भर है।"
23. लोकतंत्र दो प्रकार का होता है-
(a) लिखित या अलिखित
(b) परिवर्तनशील ताथ दुष्परिवर्तनशील
(c) प्रत्यक्ष तथा प्रतिनिधि
(d) संवैधानिक तथा असंवैधानिक
24. क्लासिकी जनतंत्र की मीमांसा के रूप में जनतंत्र के 'यथार्थवादी' सिद्धान्त का निरूपण किसने किया?
(a) अर्नेस्ट बार्कर
(b) लास्की
(c) शुम्पीटर
(d) हन्ना आरेन्डट
25. 19वीं शताब्दी के उदारवादी जनतंत्र के प्रति इसलिए अविश्वास रखते थे कि
(a) इसका स्वतंत्रता के सिद्धान्त से विरोध था
(b) वह वंशागत, शासन का विरोधी था
(c) इसने आर्थिक विचार के न्याय पर बल दिया
(d) इसने भू-स्वामी अभिजात वर्ग की शक्ति की जड़े खोदने की प्रकृति थी
26. प्रजातंत्र की प्राथमिक पाठशाला कौन थी?
(a) विधान सभा
(b) स्थानीय स्वशासन
(c) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(d) मार्क्सवादी लोकतंत्र
27. सर्वाधिकारवादी जनतंत्र के विषय में निम्न में से कौन सा वक्तव्य ठीक है?
(a) सर्वाधिकारवादी जनतंत्र, जनतंत्र का एक ऐसा रूप है जो सामूहिक समाज के समरूप है।
(b) सर्वाधिकारी जनतंत्र अन्तर्विरोधी है।
(c) सर्वाधिकारी जनतंत्र प्राचीन ग्रीस और मध्य युग में प्रचलित था।
(d) सर्वाधिकारी जनतंत्र के हर एक सदस्य के हित का सर्वोत्तम रक्षा करता है।
28. कथन (A) : प्लेटो लोकतंत्र के विरुद्ध था।
कारण (R) : लोकतांत्रिक शासन के अन्तर्गत प्लेटो के गुरु सुकरात का उत्पीड़न हुआ था।, संकेत-
(a) A सही है, किन्तु R गलत है।
(b) R सही है, किन्तु A गलत है।
(c) A तथा R दोनों सही है किन्तु R, A का सही कारण नहीं है।
(d) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A का सही कारण है।
29. "प्रजातंत्र की सर्वोच्च पाठशाला और इसकी सफलता की सर्वोच्च प्रतिभा स्थानीयस्वशासन का व्यवहार है। "
(a) लार्डब्राइस
(b) डॉ0 टाकविल
(c) मिल
(d) लास्की
30. निम्न में से कौन से कथन आधुनिक जनतंत्र की दुविधाओं को बतलाते हैं?
(1) स्वराज का अर्थ व्यवहार में निर्वाचित प्रतिनिधियों की सरकार से है।
(2) नियंत्रण और प्रणालियाँ राजनीतिक प्रक्रिया को नियमित करती हैं।
(3) राजनीतिक संरचनायें प्रति दबावों के बीच कार्य करती हैं।
(4) नौकरशाही का कार्यकारी उत्तरदायी सहभागी अपेक्षाओं को नकारता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
(a) 1,2
(b) 2,3
(c) 1,3,4
(d) 2,3,4
31. उदार लोकतंत्र का सबसे विशिष्ट लक्षण है कि
(a) यह गुण के स्थान पर संख्या पर अधिक बल देता है।
(b) यह सभी व्यक्तियों के मतों को समान मानता है।
(c) यह शासनकर्ता कुलीन तंत्र द्वारा जनता के शोषण के खतरे को न्यूनतम बनाता है।
(d) यह बहुमत की राय पर निर्भर रहता है।
32. लोकतंत्र दो प्रकार का होता है-
(a) संवैधानिक और असंवैधानिक
(b) लचीला और कठोर
(c) लिखित और अलिखित
(d) प्रत्यक्ष और प्रतिनिध्यात्मक
33. निम्न में से किसे शासन और शासक दल की आलोचना करने का अधिकार नहीं है?
(a) अभिजातीय लोकतंत्र
(b) उदारवादी लोकतंत्र
(c) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(d) मार्क्सवादी लोकतंत्र
34. निम्न में से कौन अभिजात्यतंत्र को लोकतंत्र से श्रेष्ठतर शासन का स्वरूप मानता है?
(a) अरस्तू
(b) लाक
(c) हीगल
(d) लार्ड ब्राइस
35. लोकतंत्र (Democracy) किस भाषा के शब्द से बना है?
(a) ग्रीक
(b) लैटिन
(c) फ्रेन्च
(d) जर्मन
36. 'डेमोक्रेटिक - थ्योरी' किसकी कृति है?
(a) बेजहाट की
(b) सेबाइन की
(c) लास्की की
(d) सारटोरी की
37. लोकतंत्र को 'बहुतो का शासन किसने कहा है?
(a) अरस्तु ने
(b) सेनेका ने
(c) सिसरो ने
(d) सीले ने
38. " प्रजातंत्र ऐसी शासन व्यवस्था है, जिसमें प्रत्येक की सहभागिता होती है।" लोकतंत्र की उक्त परिभाषा किसने दी है?
(a) विलोकी ने
(b) मैकफर्सन ने
(c) सीले ने
(d) अरस्तू ने
39. “एक व्यक्ति, एक वोट" का कौन समर्थक है?
(a) लाक
(b) बेथम
(c) मिल
(d) होलबैक
40. "सामान्य- इच्छा" लोकतंत्र आत्मा है?
(a) हाब्स
(b) ग्रीन
(c) रूसो
(d) लासवेल
41. लोकतंत्र के विकासवादी पक्ष के पक्षधर कौन है?
(a) लास्की
(b) डेवी पैनो
(c) मैकाइवर
(d) इनमें से सभी
42. माण्टेस्क्यू परोक्ष रूप से किस सदी में लोकतंत्र का समर्थन कर रहा
(a) 14वीं सदी
(b) 16वीं सदी में
(c) 18वीं सदी में
(d) 19वीं सदी में
43. “लोकतंत्र सरकारों को चुनने तथा शक्ति प्रदान करने का या किसी दूसरे तरीके से कानून बनाने और राजनीतिक निर्णय लेने का तरीका मात्र है।" लोकतंत्र की उक्त परिभाषा किसने दी है?
(a) लिकाक ने
(b) मैकफर्सन ने
(c) मैक्सी ने
(d) डनिंग ने
44. लोकतंत्र का 'विशिष्ट वर्गीय सिद्धान्त" किसने दिया है?
(a) रूसो ने
(b) अरस्तू ने
(c) मिशेल्स ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं
45. निम्न में से किसने यह विचार व्यक्त किया है कि “विशिष्ट नेताओं का वह अल्पमत, जो समाज के मामले में काफी शक्ति रखता है, विशिष्ट वर्ग है। "
(a) प्रेस्थस ने
(b) बेजहाट ने
(c) मोस्का ने
(d) शुम्पीटर ने
46. निम्न में से कौन प्रजातंत्र को निर्धनता व अयोग्य लोगों का शासन मानता है?
(a) लाक
(b) रूसो
(c) लैकी
(d) लीकाक
47. निम्न में से कौन प्रजातांत्रिक समानता को "प्रपंच मात्र” बताया है?
(a) स्मिथ ने
(b) सारटोरी ने
(c) टेलीरेण्ड ने
(d) बर्क ने
48. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र के महत्त्वपूर्ण साधनों में से एक है-
(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन
(b) वयस्क मताधिकार
(c) राजनीतिक दल
(d) जनमत संग्रह
49. यह किसकी मान्यता है कि "प्रजातंत्र मृत्यु की ओर ले जाता है।"
(a) अल्फ्रेड स्मिथ की
(b) लीकाक की
(c) लुडोविनी की
(d) अरस्तू की
50. निम्न में से किस देश में वर्तमान में भी प्रत्यक्ष - प्रजातंत्र की व्यवस्था है?
(a) रूस
(b) भारत में
(c) स्विटजरलैण्ड
(d) जापान में
51. "लोकतंत्र के नेता स्कूल के मास्टर के समान है, जिनकी नियुक्ति विद्यार्थियों की इच्छा से की जाती है व जिन्हें उन्हीं की इच्छा से हटाया भी जा सकता है।" यह किसका कथन है?
(a) स्मिथ का
(b) अरस्तू का
(c) हर्नशा का
(d) टेलीरेण्ड का
52. यह किसने कहा है कि “लोकतंत्र विशिष्ट वर्गों में सत्ता हेतु संघर्ष है।" राजनीतिक निर्णय लेने का कार्य जनता का न होकर विशिष्ट वर्ग का है।"
(a) अरस्तू का
(b) ब्राइस का
(c) डनिंग का
(d) सारटोरी का
53. प्रजातंत्र को किसने 'दुष्टो का कुलीनतंत्र' कहा है-
(a) लाक ने
(b) टेलीरेण्ड ने
(c) लुडोविसी ने
(d) उपर्युक्त सभी
54. फांसीवादियों के अनुसार जनतंत्र का सर्वाधिक वास्तविक रूप निम्न में से किसके द्वारा चलायी जाने वाली सरकार में पाया जाता है?
(a) अभिजात वर्ग
(b) जंगरवारे
(c) जनतंत्रवादी
(d) अराजकतावादी
55. “प्रजातंत्र एक ऐसी सरकार है जिसमें थोड़े से चतुर व्यक्ति निर्वाचनों के समय समस्त जनसमूह को अपने पक्ष में ले आते हैं।" यह मत सम्बंधित है-
(a) एंजिल से .
(b) ब्राइस से
(c) बार्कर से
(d) बर्न्स से
56. "लोकतंत्र में जनमत किसके माध्यम से प्रामाणिक अभिव्यक्ति प्राप्त करता है-
(a) समाचार पत्र
(b) प्रभावक समूह
(c) जनसभाएं
(d) संसद
57. "लोकतंत्र का आधार दबाव डालने वाली राजनीति और उत्तेजनात्मक प्रचार है।" यह मत किसका है
(a) ब्राइस
(b) मैक्सी
(c) मैजिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
58. निम्न में से किस विचारक ने वयस्क मताधिकार, प्रतिनिधि सरकार, प्रेस की स्वतंत्रता एवं चुनावों के सिद्धान्त पर जोर दिया था?
(a) जे०एस० मिल
(b) ब्राइस
(c) हाब्स
(d) रूसो
59. कौन प्रजातंत्रीय शासन को समाप्त किये जाने का पक्षधर है?
(a) लाक
(b) ग्रीन
(c) हर्नशा
(d) मार्क्स
60. “अल्पतंत्र का लौह नियम' किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(a) डाहल द्वारा
(b) मिचेल्स द्वारा
(c) बेंथम द्वारा
(d) स्पेन्सर द्वारा
61. “अधिकतम लोगों के अधिकतम सुख" के आधार पर किसने लोकतंत्र का समर्थन किया है?
(a) ग्रीन ने
(b) लाक ने
(c) रूसो ने
(d) बेन्थम ने
62. "लोकतंत्र लोगों को शक्ति का अधिकतम भ्रम कराने का किन्तु,यथार्थ में न्यूनतम सत्ता प्रदान करने का एक तरीका है।" उक्त कथन किसका है?
(a) बेजहाट का
(b) लिंकन का
(c) सारटोरी का
(d) मैक्सी का
63. बहुलवादी - प्रजातंत्र को किसने “बहुतंत्रवाद" की संज्ञा दी है?
(a) बेंथम ने
(b) लास्की ने
(c) राबर्ट ओवन ने
(d) राबर्ट डाहल
64. कौन बहुलवादी - लोकतंत्र का घोर विरोधी है?
(a) बर्नसन
(b) सारटोरी
(c) एक्सटीन
(d) प्लेटो
65. "लोकतंत्र किसी अस्तित्व विहीन वस्तु के लिए प्रयुक्त भारी भरकम नाम है।" यह विचार है
(a) मैक्सी का
(b) लिंकन का
(c) सारटोरी का
(d) मैक्फर्सन का
66. "प्रजातंत्र ” नामक पुस्तक के लेखक हैं-
(a) सारटोरी
(b) लास्की
(c) लावेल
(d) पिकल्स
67. लोकतंत्र सर्वोत्तम शासन है क्योंकि
(a) यह जनमत के अनुसार कार्य करता है
(b) यह साम्राज्यवाद व युद्ध विरोधी है
(c) यह विधि का शासन है
(d) इनमें से सभी
68. लोकतंत्र की आलोचना किसने की है?
(a) अरस्तू ने
(b) मैकाइवर ने
(c) स्टीफेन ने
(d) लौकी ने
69. "आधुनिक प्रजातंत्र " किसकी रचना है?
(a) ब्राइस की
(b) डिग्वी की
(c) लॉस्की की
(d) बार्कर की
70. "बहुलवादी लोकतंत्र का आधार है-
(a) दबाव समूह
(b) दल
(c) ट्रेड यूनियन
(d) इनमें से सभी
71. "प्रजातंत्र यदि अपना कार्य जानता है, तो उसे नौकरशाही से डरने का कोई कारण नहीं है।" यह कथन किसका है?
(a) बेपर का
(b) बार्कर का
(c) विलियम वेविरिज का
(d) डूब का
72. प्रजातन्त्र किस प्रकार का शासन है?
(a ) जनता का शासन है
(b) मतदाताओं का शासन है
(c) सांसदों का शासन है
(d) इनमें से सभी
73. प्रजातन्त्र की उदारवादी विचारधारा के लिए ग्रीन की क्या देन है?
(a) व्यक्तिगत स्वतन्त्र के लिए सामूहिक कल्याण पर आग्रह
(b) विधि के शासन का समर्थक
(c) पूर्ण स्वतन्त्रता का समर्थक
(d) निरंकुश शक्ति पर बल
74. उदारवादी प्रजातन्त्र की विचारधारा का यह सिद्धान्त कि "सम्प्रभु अपनी शक्ति जनता से प्राप्त करता था' किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया?
(a) मिल द्वारा
(b) हॉब्स द्वारा
(c) लॉक द्वारा
(d) इनमें से सभी
75. प्रत्यक्ष प्रतातन्त्रीय प्रणाली में
(a) जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनती है
(b) जनता अपने देश के प्रशासन में सीधी - भागीदारी करती है।
(c) जनता प्रशासनिक अधिकारियों को चुनती है
(d) इनमें से सभी
76. प्रत्यक्षा प्रजातन्त्र का सर्वाधिक सशक्त शासन है-
(a) जनमत संग्रह
(b) दल
(c) संसद
(d) चुनाव
77. आधुनिक प्रजातन्त्र किस रूप में जाना जाता है?
(a) प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र
(b) जनता का प्रजातन्त्र
(c) प्रतिनिधियात्मक प्रजातन्त्र
(d) समाजवादी प्रजातन्त्र
78. "लोकतन्त्रीय केन्द्रीकरण" शब्द किसने प्रयुक्त किया है?
(a) मार्क्स ने
(b) हॉब्स ने
(c) लेनिन ने
(d) स्टालिन ने
79. प्रजातन्त्र का उदय किसके विरोध स्वरूप हुआ?
(a) स्वेच्छाधारी शासन के विरोध में
(b) बहुमत के शासन की बुराई के विरोध में
(c) धर्म के आधिपत्य के विरोध में
(d) इनमें से सभी
80. "लोकतन्त्र स्वयं में साध्य व साधन दोनों है।" यह कथन किसका है?
(a) लेनिन का
(b) अरस्तु का
(c) सारटोरी का
(d) एडवर्ड बर्नस्टीन का
81. “ जनता को शिक्षित करने और अपने मतानुकूल बनाने में समय चाहे जितना लग जाए पर केवल शिक्षा और मत परिवर्तन के द्वारा ही कोई उद्देश्य अन्तिम रूप से सफल हो सकता है।" यह कथन सम्बन्धित है।
(a) हर्नशा से
(b) रूजवेल्ट से
(c) रूसेक से
(d) प्लेटो से
82. निम्नलिखित वाक्यों में सही वाक्य है-
(a) प्रजातंत्र का बहुलवादी सिद्धान्त शक्ति पृथक्करण पर आग्रह करता है।
(b) बहुलवादी सिद्धान्त सत्ता के प्रादेशिक विकेन्द्रीकरण पर जोर देता है।
(c) बहुलवादी सिद्धान्त स्वयंशासी संस्थाओं के परिचय पर आग्रह करता है।
(d) इनमें से सभी
83. "प्रजातंत्र अयोग्यता की उपासना है।" यह किसने कहा था?
(a) फैग्वे
(b) लास्की
(c) मुसोलनी
(d) डेवी
84. निम्नलिखित में से किसमें मार्क्सवादी प्रजातन्त्र की विशेषता सही अंकित है-
(a) यह आर्थिक स्वतन्त्रता पर बहुत अधिक बल देता है
(b) यह सहमति के द्वारा लिये गये निर्णय के आधार पर कार्य करता है
(c) यह उत्पादन तथा वितरण के साधनों पर लैकिंक नयंत्रण के पक्ष में है
(d) इनमें से कोई नहीं
85. सबल मध्यम वर्ग को लोकतंत्र को रीढ़ निम्न में से किस विचारक ने माना है?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तु
(c) बोदाँ
(d) रस्किन
86. निम्नलिखित कथनों में से किसने आर्थिक पक्ष पर सबसे अधिक बल दिया है?
(a) प्रजातन्त्र की मार्क्सवादी विचारधारा ने
(b) प्रजातंत्र की उदारवादी विचारधारा ने
(c) उदारवादी व मार्क्सवादी दोनों विचारधाराओं ने
(d) इनमें से कोई नहीं
87. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र के लोकप्रिय साधन है-
(a) जनमत संग्रह
(b) उपक्रम
(c) उपयुक्त a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
88. “सफल प्रजातान्त्रिक राजनीतिज्ञ वही है, जो प्रजातन्त्र को नष्ट करके तानाशाह बन जाने में सफल हो जाते हैं।" यह कथन किसका है?
(a) लेनिन का
(b) मुसोलिनी का
(c) हिटलर का
(d) रसेल का
89. प्रजातान्त्रिक समाजवाद किससे सम्बद्ध है
(a) राष्ट्र इच्छा से
(b) सम्पूर्ण समाज से
(c) समूह इच्छा से
(d) वर्गीय इच्छा से
90. प्लेटो ने 'लोकतन्त्र' को किस रूप में स्वीकार किया?
(a) 'बहुतो का बहुतों पर शासन
(b) 'धनिको का शासन'
(c) 'एक अच्छी सरकार'
(d) 'सर्वोत्तम शासन'
91. लोकतन्त्र को 'विकृत शासन' का स्वरूप कौन मानता है?
(a) अरस्तु
(b) ताकविले
(c) लास्की
(d) प्लेटो
92. प्रजातन्त्र के मार्क्सवादी सिद्धान्त का किसने समर्थन किया है?
(a) एंजिल्स ने
(b) मोस्का ने
(c) पैरेटो ने
(d) बेन्हम ने
93. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मार्क्सवादी लोकतन्त्र से सम्बन्धित नहीं है?
(a) निर्वाचित न्यायपालिका
(b) प्रतिनिधियों का रिकॉल
(c) तन्त्र को संरक्षित करने में प्रतिनिधियों की प्रमुख भूमिका
(d) राजनीतिक स्वतन्त्रता पर जोर
94. क्लासिकी जनतंत्र की मीमांसा के रूप में जनतंत्र के यथार्थवादी सिद्धान्त का निरूपण किसने किया?
(a) अर्नेस्ट बार्कर
(b) हैराल्ड लास्की
(c) शुम्पीटर
(d) हन्ना आरन्डत
95. निम्नलिखित में से किस विचारक ने राज्य का आधार जनता की सहमति को माना है?
(a) रूसो ने
(b) लॉक ने
(c) हॉब्स ने
(d) लार्ड ब्राइस ने
96. “लोकतन्त्र संशोधन के एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहा है जिसमें सांसदों, संसदात्मक संस्थाओं और हमारे वर्तमान राजनीतिक जीवन का समाप्त हो जाना अनिवार्य है।" यह किसका कथन है?
(a) मैक्सी
(b) एची०जी० वेल्स
(c) माण्टेस्क्यू
(d) शुम्पीटर
97. 19वीं शताब्दी के उदारवादी जनतंत्र के प्रति इसलिए अविश्वास रखते थे कि
(a) इसका स्वतन्त्रता के सिद्धान्त से विरोध था
(b) यह वंशागत शासन का विरोधी था
(c) इसने आर्थिक न्याय के विचार पर बल दिया
(d) इसमें भूस्वामी अभिजात वर्ग की शक्ति की जड़े खोदने की प्रकृति थी
98. यह मत किसका है कि “लोकतन्त्र शासन के क्षेत्र में एक प्रयोग है। "
(a) ब्राइस
(b) लोवल
(c) एम0एन0 राय
(d) इनमें से कोई नहीं
99. उदारवादी प्रजातन्त्र की विचारधारा के उन दो मूलभूत सिद्धान्तों पर लॉक ने जोर दिया था वे कौन-कौन से हैं-
(a) लौकिक प्रभुता एवं संवैधानिक सरकार
(b) वयस्क मताधिकार एवं धर्म का अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
100. प्रजातन्त्र के सम्बन्ध में कौन-सा तथ्य असंगत है?
(a) उदारवादी लोकतन्त्रीय सिद्धान्त
(b) आदर्शवादी सिद्धान्त
(c) विशिष्ट जनवादी सिद्धान्त
(d) प्रजातन्त्र का मार्क्सवादी सिद्धान्त
101. “ राज्य का आधार जन सहमति है।' यह किसने कहा था?
(a) लॉक ने
(b) लॉस्की ने
(c) लीकॉक ने
(d) बेन्थम ने
102. निम्न में से 'लोकतन्त्र' का पर्याय नहीं है-
(a) प्रजातन्त्र
(b) जनतन्त्र
(c) संवैधानिक तन्त्र
(d) कुलीन तन्त्र
103. 'कुलीन तन्त्र' के बाद किस शासन व्यवस्था का उदय हुआ?
(a) प्रजातन्त्र का
(b) राजतन्त्र का
(c) सर्वहारा का
(d) तानाशाही का
104. निम्नलिखित में से कौन भारत में अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं?
(a) विधानसभा के प्रतिनिधि
(b) लोकसभा के प्रतिनिधि
(c) राज्यसभा के प्रतिनिधि
(d) पंचायत के प्रतिनिधि
105. 'आर्थिक लोकतन्त्र' के पोषक हैं-
(a) व्यवहारवादी विचारक
(b) समाजवादी विचारक
(c) आदर्शवादी विचारक
(d) मार्क्सवादी विचारक
106. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र कैसे राज्यों में सम्भव है?
(a) विशाल राज्यों में
(b) छोटे राज्यों में
(c) छोटे-छोटे नगरों में
(d) इनमें से कोई नहीं
107. लोकतन्त्र की सफलता की आवश्यक शर्त क्या है?
(a) सहयोग
(b) स्वतन्त्रता
(c) दल
(d) शिक्षा
(e) इनमें से कोई नहीं
108. निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम लोकतन्त्र का विकास हुआ?
(a) भारत में
(b) ग्रीस में
(c) चीन में
(d) फ्रांस
109. लोकतन्त्र को किसने 'भीड़-तन्त्र' कहा है?
(a) लॉक ने
(b) सुकुरात ने
(c) अरस्तू ने
(d) मैक्सी ने
110. “यदि विपक्ष नहीं, तो जनतन्त्र नहीं।" यह विचार है-
(a) बार्कर का
(b) ब्राइस का
(c) जेनिंग्स का
(d) रूसो का
111. यह किसने कहा है कि, “लोकतन्त्र शासन का वह प्रकार है जिसमें शासक राष्ट्र का बड़ा भाग होता है।"
(a) डायसी ने
(b) डनिंग ने
(c) सीले ने
(d) लैकी को
112. लोकतन्त्र के मुख्यतः कितने भेद होते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) पाँच
113. रूसो ने किस प्रकार के प्रजातन्त्र का समर्थन किया है?
(a) प्रतिनिर्धियात्मक प्रजातन्त्र का
(b) प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र का
(c) उपयुक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
114. प्रतिनिधेयात्मक प्रजातन्त्र का समर्थक कौन है?
(a) मिल
(b) ब्लंटशली
(c) हर्नशा
(d) उपरोक्त सभी
115. “प्रजातन्त्रात्मक धारणा" की चर्चा किसने की है?
(a) ब्राइस ने
(b) आखर ब्राउन ने
(c) बोदां ने
(d) विलोबी ने
116. मतदाता की श्रेणी में कौन आता है?
(a) सामान्य मतदाता समुदाय
(b) चुने हुए प्रतिनिधि
(c) नामित सदस्य
(d) चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधि
117. किसने कहा है कि “प्रजातन्त्र वह शासन प्रणाली जिसमें कि शासन शक्ति एक विशेष वर्ग में निहित न रहकर समाज के सदस्यों में निहित होती है।"
(a) लॉक
(b) लार्ड ब्राइस
(c) हेनरीमैन
(d) बेन्थम
118. वह प्रथम विचारक कौन था जिसने वास्तविक प्रजातन्त्र को राजनीति की दुनिया में जीवित सिद्धान्त बनाया था?
(a) ग्रीन
(b) रूसो
(c) बेन्थम
(d) हॉब्स
119. "प्रजातंत्र वह शासन है जिसमें जनता का अपेक्षाकृत बड़ा भाग शासन करता है।" यह मत किसका है.
(a) लॉक
(b) ग्रीन
(c) महात्मा गाँधी
(d) ऑस्टिन
120. निम्न में से किसके अनुसार प्रजातन्त्र में जनता प्रत्यक्ष रूप से भाग लेती है?
(a) हॉब्स
(b) रूसो
(c) लास्की
(d) ऑस्टिन
121. निम्नलिखित में से किसे प्रथम प्रजातांत्रिक विचारक कहा जाता है?
(a) प्लेटो
(b) जॉन लॉक
(c) रूसो
(d) मैकियावेली
122. इंग्लैण्ड में महिला मताधिकार का हिमायती (समर्थक ) इनमें से कौन था?
(a) लॉक
(b) हॉब्स
(c) जे.एस. मिल
(d) ऑस्टिन
123. वह तन्त्र जिसमें सभी प्रतिनिधि मतदाताओं द्वारा चुने जाते हैं उसे ....... कहते हैं।
(a) आम चुनाव
(b) उप-चुनाव
(c) जनमत संग्रह
(d) नामांकन
124. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र शासन व्यवस्था है जिसमें :
(a) जनता अपने प्रतिनिधि स्वयं चुनते हैं।
(b) जनता देश की शासन व्यवस्था में प्रत्यक्ष भागीदार होती है।
(c) जनता नौकरशाही चुनती है।
(d) सभी सरकारी अफसर जनता की अनुमति से नियुक्त होते हैं।
125. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकतन्त्र का सिद्धान्त है?
(a) समानता
(b) बहुमत का सिद्धान्त
(c) अधिकारों का अभाव
(d) राजा की संप्रभुता
126. निम्नलिखित विचारकों में से कौन-सा विचारक लोकतन्त्र के विशिष्ट वर्गीय सिद्धान्त से
सम्बन्धित है?
(a) विलफ्रेडो पैरेटो
(b) मोस्का
(c) मैनहीम
(d) उपर्युक्त सभी
127. लोकतन्त्र के विशिष्ट वर्गीय सिद्धान्त के अन्तर्गत शक्ति किसमें निवास करती है?
(a) सिविल सेवक
(b) नौकरशाह
(c) अभिजन का छोटा समूह
(d) सैनिक वर्ग
128. बहुलवादी लोकतन्त्र का विश्वास है.
(a) राज्य सत्ता का स्रोत है और सभी समूह उससे शक्ति प्राप्त करते हैं।
(b) समाज में शक्ति सरकार और अन्य समूहों में बँटी होती है।
(c) शक्ति विभिन्न समूहों में नहीं बँटती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
129. विशिष्ट वर्गीय लोकतन्त्र के विचारक का किस पर विश्वांस है?
(a) राजनीतिक समानता
(b) शासक और शासित में समानता
(c) शासक और शासित की समानता में अविश्वास
(d) उपर्युक्त सभी पर
130. निम्नलिखित में से कौन राजनीतिक भागीदारी की क्रियाएँ हैं?
(a) चुनाव में मत देना
(b) राजनीतिक दल की सदस्यता
(c) चुनाव लड़ना
(d) उपर्युक्त सभी
131. निम्नलिखित में से कौन-सा मेल सही नहीं है?
(a) जे. एस. मिल: रिप्रजेंटेटिव गवर्नमेंट
(b) हर्नशा : डेमोक्रेसी एट दि क्रॉसरोड्स
(c) सी. राइट मिल्स एलिट एण्ड सोसाइटी
(d) मोस्का : दि रूलिंग एलिटी
132. निम्नलिखित में से कौन-सी दशा लोकतन्त्र की सफलता में योगदान नहीं देती?
(a) सार्वभौमिक मताधिकार
(b) स्वतन्त्र चुनाव
(c) अल्पसंख्यक शासन
(d) विरोधी दल की उपस्थिति
133. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र के अनेक साधनों में से दो प्रमुख साधन हैं :
(a) लोकनिर्णय और आरम्भक
(b) चुनाव और राजनीतिक दल
(c) राजनीतिक दल और प्रेस
(d) प्रारम्भिक सभा और संसद
134. बहुलवादी लोकतन्त्र के मुख्य विचारक हैं :
(a) लास्की
(b) लिपसेट
(c) डहल
(d) उपर्युक्त सभी
135. राजनीतिक दल किस व्यवस्था में अपरिहार्य है?
(a) संसदीय व्यवस्था
(b) अध्यक्षीय व्यवस्था
(c) तानाशाही
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
136. “ बहुलवादी लोकतन्त्र" और किन पर्यायों से जाना जाता है?
(a) निर्णय के बहुल केन्द्र
(b) बहुतन्त्र
(c) पॉलिक्रेसी
(d) उपर्युक्त सभी
137. इनमें से किसका भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चयन होता है?
(a) विधानसभा सदस्य
(b) लोकसभा सदस्य
(c) राज्यसभा सदस्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
138. निम्नलिखित में से किसने “विशिष्ट वर्गीय" सिद्धान्त में योगदान नहीं किया
(a) मोस्का
(b) बोटोमोर
(c) लासवेल
(d) लास्की
139. गाँधी जी की 'सत्याग्रह' विचारधारा का स्रोत क्या था?
(a) कौटिल्य
(b) थोरो
(c) अरस्तू.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
140. "रिप्रिजेंटेटिव गवर्नमेंट" कृति किसने लिखी?
(a) लॉवेल
(b) टी. एच. ग्रीन
(c) जे.एस. मिल
(d) लास्की
141. निम्न में से कौन-सी लोकतन्त्र की अनिवार्य विशेषता नहीं हैं?
(a) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
(b) चुनी हुई विधायिका
(c) नागरिक स्वतन्त्रता
(d) पूर्ण आर्थिक समानता
142. राजनीति विज्ञान निम्न में से किसके अध्ययन पर बल देता है?
(a) सरकार
(b) राज्य
(c) शक्ति
(d) उपरोक्त सभी
143. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
(a) मजबूत सैन्य बल
(b) व्यक्तिगत अधिकारों का सम्मान
(c) एक दलीय व्यवस्था
(d) एक कृषि अर्थव्यवस्था
144. प्रत्यक्ष लोकतंत्र वह प्रणाली है जिसमें :
(a) स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव में नागरिक प्रतिनिधियों का चयन करते हैं
(b) नागरिकों को खुली जनसभाओं में अपने प्रतिनिधियों के साथ बहस करने की
अनुमति है
(c) निर्णय लेने की प्रक्रिया में नागरिक स्वयं का प्रतिनिधित्व करते हैं
(d) वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को 'निदेशक' के रूप में जाना जाता है
145. अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व का एक तरीका कौन-सा है?
(a) सीमित वोट योजना
(b) संचयी वोट प्रणाली
(c) पृथक निर्वाचन प्रणाली
(d) उपरोक्त सभी
146. किसने कहा, "राजनीति प्रभाव और प्रभावशाली का अध्ययन है"?
(a) लॉसवेल
(b) लास्की
(c) वेबर
(d) बोदांन
147. निम्नलिखित में से किसने परिभाषित किया "राजनीति इस बात का विज्ञान है कि
किसे, क्या, कब और कैसे मिलता है?
(a) गार्नर
(b) बियर्स
(c) लॉसवेल
(d) लिपसन
148. कानूनी बाधाओं के अभाव में :
(a) समाज की प्रगति होगी
(b) समाज में अराजकता होगी
(c) समाज में नैतिक स्वतन्त्रता के सिद्धान्तों पर कार्य होगा
(d) समाज में आध्यात्मिक गुरुओं की मदद से विवादों का समाधान होगा
149. 'पॉलिटिक्स (Politics ) ' शब्द की व्युत्पत्ति हुई है :
(a) लैटिन शब्द 'पोलिस' से
(b) ग्रीक शब्द 'पोलिस' से
(c) अंग्रेजी शब्द 'पॉलिटिकल' से
(d) ग्रीक शब्द सिटी-स्टेट' से
150. राजनीति विज्ञान एक विषय है :
(a) जो किसी भी मूल्य की सदस्यता नहीं लेता है
(b) जो मूल्य मुक्त विश्लेषण प्रदान करता है-
(c) मूल्यों का अध्ययन करने के लिए
(d) जो मूल्यों की उपेक्षा नहीं कर सकता
151 राजनीतिक सिद्धान्त का क्षेत्र है :
(a) शक्ति का अध्ययन
(b) राजनीतिक सिद्धान्तों को निर्धारित करने के लिए
(c) राज्य और सरकार को अध्ययन
(d) उपरोक्त सभी
|
- अध्याय -1 राजनीति विज्ञान : परिभाषा, प्रकृति एवं क्षेत्र
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राजनीतिक विज्ञान की अध्ययन की विधियाँ
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राजनीति विज्ञान का अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंध
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन के उपागम
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आधुनिक दृष्टिकोण : व्यवहारवाद एवं उत्तर-व्यवहारवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 आधुनिकतावाद एवं उत्तर-आधुनिकतावाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 राज्य : प्रकृति, तत्व एवं उत्पत्ति के सिद्धांत
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 राज्य के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सम्प्रभुता : अद्वैतवाद व बहुलवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 कानून : परिभाषा, स्रोत एवं वर्गीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 दण्ड
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 स्वतंत्रता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 समानता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 शक्ति, प्रभाव, सत्ता तथा वैधता या औचित्यपूर्णता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 अधिकार एवं कर्त्तव्य
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 राजनीतिक संस्कृति, राजनीतिक सहभागिता, राजनीतिक विकास एवं राजनीतिक आधुनिकीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उपनिवेशवाद एवं नव-उपनिवेशवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 राष्ट्रवाद व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 20 वैश्वीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 21 मानवाधिकार
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 22 नारीवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 23 संसदीय प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 24 राष्ट्रपति प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 25 संघीय एवं एकात्मक प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 26 राजनीतिक दल
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 27 दबाव समूह
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 28 सरकार के अंग : कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 29 संविधान, संविधानवाद, लोकतन्त्र एवं अधिनायकवाद .
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 30 लोकमत एवं सामाजिक न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 31 धर्मनिरपेक्षता एवं विकेन्द्रीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 32 प्रतिनिधित्व के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला