बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. समानता को परिभाषित किया जा सकता है-
(a) समाजों की समानता
(b) सम्पत्ति की समानता
(c) भेद-भाव की समानता
(d) बिना क्षमता देखे हर क्षेत्र में समानता
2. निषेधात्मक रूप में समानता का तात्पर्य है-
(a) शासक वर्ग के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान
(b) विशेष विशेषाधिकारों का प्रभाव
(c) कमजोर वर्गों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से किसने समानता की यह परिभाषा की है कि "कोई नागरिक इतना धनी नहीं होगा कि वह दूसरे को खरीद सके और कोई इतना निर्धन नहीं होगा कि वह अपने को बेचने के लिए बाध्य हो जाय।"
(a) लेनिन
(b) प्रोंधा
(c) मार्क्स
(d) रूसो
4. समानता के उदारवादी विचार से निम्नलिखित में किस प्रकार की समानता अनुरूप नहीं है-
(a) कानूनी समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) राजनीतिक समानतां
(d) आर्थिक समानता
5. "हमारी पीढ़ी का मुख्य मुद्दा उस विचार को खोजना है जो व्यक्ति की नैतिक भावना को संतुष्ट कर सके” (लास्की)। निम्न में से कौन सा विचार इस प्रसंग में ठीक बैठता है?
(a) स्वतंत्रता
(b) सत्ता
(c) समानता
(d) संपत्ति
6. राजनीतिक समानता की सर्वश्रेष्ठ गारन्टी है-
(a) लोकतंत्र में
(b) तानाशाही में
(c) अल्पतंत्र में
(d) तानाशाही में
7. आनुपातिक समानता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) अरस्तू
(b) रूसो
(c) मार्क्स
(d) राल्स
8. निम्न में से किस विचारक का यह विचार था कि समानता और स्वतंत्रता एक दूसरे के विरोधी हैं-
(a) लार्ड एक्टन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) हैराल्ड लास्की
(d) जी0डी0एच0 कोल
9. किसने स्वतंत्रता व समानता को एक दूसरे का अनुपूरक माना है?
(a) मैकियावेली
(b) डी टाकविले
(c) लार्ड एक्टन
(d) मैकाइवर
10. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन टी0एच0 ग्रीन का है?
(a)"समानता की चाह स्वतंत्रता की आशा को निष्फल बनाती है।"
(b)“समानता, स्वतंत्रता की शत्रु न होकर उसके संरक्षण के लिए पूर्णतः आवश्यक है।
(c)"प्रकृति ने मनुष्यों को समान बनाया है।
(d)"जब तक मनुष्यों की आवश्यकताओं और क्षमताओं में भिन्नता है तब तक व्यवहार की
एकरूपता और प्रतिफल की एकरूपता हो ही नहीं सकती।”
11. "सब मनुष्य समान है, यह कहना उसी तरह गलत है, जिस तरह यह कहना कि, पृथ्वी समतल है।" यह कथन है-
(a) रिची का
(b) अत्पादोराय का
(c) विलोबी का
(d) लास्की का
12. समानता की अवधारणा किस सदी की देन है?
(a) 12वीं सदी की
(b) 18वीं सदी की
(c) 19वीं सदी की
(d) 20वीं सदी की
13.“मुझे केक खाने का कोई हक नहीं है यदि मेरा पड़ोसी बिना ब्रेड को जीवन-यापन करने को
बाध्य हो। " कथन सम्बन्धित है-
(a) काटस्की का
(b) लीकाक का
(c) लास्की का
(d) नेहरू का
14. 'स्वतंत्रता' एवं 'समानता' को किसने पूरक माना है?
(a) रूसो ने
(b) लॉस्की ने
(c) मैकाइवर ने
(d) ये सभी ने
15. मार्क्स का विश्वास था कि समाज में समानता केवल तभी स्थापित की जा सकती है जब-
(a) सभी व्यक्तियों को राजनीतिक स्वतंत्रता प्रदान कर दी जाये।
(b) वर्ग अन्तर्विरोध मिटा दिये जाये।
(c) कानून का शासन स्थापित कर दिया जाये।
(d) शक्ति पृथक्करण को व्यवहार में लाया जाये।
16. कानून की दृष्टि में समानता निम्न में से किसका आधार है?
(a) निरपेक्ष समानता
(b) आनुपातिक समानता
(c) कानूनी न्याय
(d) अच्छे कानून
17. निम्न में से कानूनी या नागरिक समानता किसकी विशेषता है?
(a) प्रजातांत्रिक सरकारों की
(b) फासीवादी सरकारों की
(c) नाजीवादी सरकारो की
(d) इनमें से कोई नहीं
18. किसने कहा है कि " समानता एवं स्वतंत्रता न तो एक दूसरे के विरोधी है और न ही पृथक। ”
(a) मार्क्स
(b) हर्बर्ट डीन
(c) लास्की
(d) प्रोंधा
19. "मनुष्य अपनी पैतृक सम्पत्ति से वंचित होने की तुलना में अपने पिता की मृत्यु को कही अधिक आसानी से भूल जाता है।" यह कथन किसका है?
(a) रस्किन
(b) आशीर्वादम
(c) मैकियावेली
(d) बर्नस्टाइन
20. किसने कहा है कि “जो समान है उसके साथ समान व्यवहार, जो असमान है उसके साथ
असमान व्यवहार करो।"
(a) मार्क्स
(b) अरस्तू
(c) स्टीफेन
(d) मार्शल
21. निम्नलिखित में से कानून के सामने समानता किस श्रेणी में आती है?
(a) आर्थिक समानता
(b) धार्मिक समानता
(c) सामाजिक समानता
(d) नागरिक समानता
22. असमानता के आधार पर हाउस आफ लार्डस को नकारने वाला विचारक है-
(a) रिची
(b) ब्राइस
(c) फिगिस
(d) फाइनर
23. "महिलाओं को भी मताधिकार प्राप्त हो।" यह किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) धार्मिक समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) राजनीतिक समानता
(d) नागरिक समानता
24. 'स्वतंत्रता' व 'समानता' को किसने परस्पर विरोधी माना है?
(a) टाकविले ने
(b) लेनिन ने
(c) लास्की ने
(d) टानी ने
25.“समानता की उत्कृष्ट अभिलाषा के कारण स्वतंत्रता की आशा ही व्यर्थ हो गयी है।" यह कथन किसका है?
(a) लार्ड एक्टन का
(b) टाकविले का
(c) रूसो का
(d) डायसी का
26. 'स्वतंत्रता' की समस्या का एकमात्र समाधान किसने 'समानता' में निहित माना है?
(a) पोलक ने
(b) पोलार्ड ने
(c) स्टालिन ने
(d) मार्क्स ने
27. कानूनी दृष्टि से समानता का अधिकार किस श्रेणी में आता है?
(a) नागरिक अधिकार
(b) नैतिक अधिकार
(c) राजनीतिक अधिकार
(d) प्राकृतिक अधिकार
28. समानता का सकारात्मक अर्थ क्या है?
(a) पूर्ण स्वतंत्रता
(b) समान मजदूरी
(c) समान शिक्षा
(d) सबको सही विकास हेतु समान सुविधा
29. निम्न में से कौन सी धारणाएं सामाजिक समानता को स्पष्ट करती हैं?
(a) कानून का समान संरक्षण
(b) समान अवसर की उपलब्धता
(c) ये दोनों ही
(d) वर्गहीन समाज
30. प्राकृतिक अवस्था में बौद्धिक व शारीरिक समानता की बात कौन करता है?
(a) हाब्स
(b) बोसांके
(c) लाक
(d) प्लेटो
32. निम्न में से किसने कहा कि "समाज में समानता मूलतः समानीकरण की एक प्रक्रिया है।"
(a) लाक ने
(b) लास्की ने
(c) लीकाक ने
(d) लक्जमबर्ग ने
31. किस घटना ने समानता के विचार को व्यापकता प्रदान की?
(a) रूस की क्रान्ति ने
(b) फ्रांस की क्रान्ति ने
(c) मानवाधिकारों की घोषणा ने
(d) द्वितीय विश्व युद्ध ने
33. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सर्वाधिक सही है?
(a) पूर्ण समानता संभव है
(b) समानता उचित है
(c) सभी को विकास का समान अवसर देना समानता है
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है।
34. "फ्रांस के क्रान्तिकारी न तो पागल थे और न मूर्ख, जब वे स्वतंत्रता, समानता व भ्रातृत्व का
नारा लगाए थे।" उक्त कथन किसका है?
(a) आशीर्वादम का
(b) कोल का
(c) रसेल का
(d) कोकट का
35. राजनीतिक समानता किसके बिना अधूरी है?
(a) सामाजिक समानता के
(b) आर्थिक समानता के.
(c) मतदान के
(d) विधि के समक्ष समानता के
36. 20वीं शताब्दी में कौन राजनीतिक समानता को असंभव मानता है?
(a) प्रजातांत्रिक विचारक
(b) अभिजनवादी विचारक
(c) प्रजातांत्रिक अभिजनवादी
(d) समाजवादी विचारक
37. यह किसका कथन है “समानता की प्रचुरता स्वतंत्रता का विरोधी नहीं, वरन उसके लिए
आवश्यक है। "
(a) पोलार्ड
(b) विलोबी
(c) लास्की
(d) आर0एच0टानी
38. एक निश्चित अवधारणा के रूप में आर्थिक समानता की अवधारणा का विकास कब हुआ है?
(a) 15वीं सदी में
(b) 16वीं सदी में
(c) 17वीं सदी में
(d) वर्तमान युग में
39. 18वीं सदी में व्याप्त समानता की प्रकृति क्या थी?
(a) आर्थिक
(b) धार्मिक
(c) वैधानिक
(d) राजनीतिक
40. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1948 में मानवाधिकारों की घोषणा के साथ किस प्रकार की समानता पर बल दिया गया?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) राजनीतिक
41. राजनीतिक समानता कहाँ संभव है?
(a) प्रजातंत्र में
(b) अभिजनवादी व्यवस्था में
(c) राजतंत्र में
(d) किसी भी प्रकार के शासन में
42. सामान्य धरातल पर व्यक्तियों को समानता की ओर से बुर्जवा प्रजातंत्र, सम्पत्ति स्वामी तथा सर्वहारा, शोषक और शोषित की औपचारिक वैधानिक असमानता की घोषणा करता है और इस प्रकार दलित वर्गों को पूर्णतया धोखा देता है।" यह कथन है-
(a) लेनिन का
(b) लास्की का
(c) मार्क्स का
(d) एंजिल्स का
43. 'राज वर्ग-तंत्र है, वर्गों के रहते समानता संभव नहीं।' यह विचार किसका है?
(a) लाक का
(b) हीगल का
(c) एंजिल्स का
(d) मार्क्स का
44. कानून द्वारा समान संरक्षण से वस्तुतः क्या तात्पर्य है?
(a) कानून सबके लिए समान है।
(b) कानून का शासन न्यायोचित है।
(c) कानून के प्रयोग में किसी प्रकार का स्वेच्छाचारी भेदभाव नहीं होना चाहिए।
(d) कानून शासकों के इच्छानुसार होना चाहिए।
45. 'जब तक एक वर्ग का दूसरे वर्ग द्वारा शोषण समाप्त नहीं होगा, तब तक पूर्ण समानता संभव नहीं।' उक्त विचार है-
(a) लेनिन का
(b) पैरेटो का
(c) एंजिल्स का.
(d) रस्किन का
46. 'डिसकार्सेज आन ओरिजिन आफ इनइक्कैलिटी' नामक निबंध किसने लिखा?
(a) लॉक ने
(b) रूसो ने
(c) बेंथम ने
(d) मार्क्स ने
47. 'यदभाव्यम' की नीति किस प्रकार की समानता से सम्बद्ध है?
(a) आर्थिक समानता से
(b) धार्मिक समानता से
(c) वैधानिक समानता से
(d) सामाजिक समानता से
48.“स्वतंत्रता व समानता व एक-दूसरे के विरोधी है न ही पृथक, वे एक ही आदर्श के दो रूप है।" उपरोक्त कथन किसका है?
(a) हॉब्स का
(b) हॉलैण्ड का
(c) जौहरी का
(d) हर्बर्टडीन का
49. निम्न में से समानता का प्रकार नहीं है-
(a) राजनीतिक समानता
(b) तार्किक समानता
(c) वैधानिक समानता
(d) आर्थिक समानता
50. नकारात्मक रूप से समानता का अर्थ क्या है?
(a) स्वतंत्रता का अभाव
(b) कमजोरों के लिए विशिष्ट सुविधाओं का प्रबंध
(c) वर्ग विशेष के लिए सुविधाओं का अभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
51. राजनीतिक व्यवस्था में प्रजातांत्रिक वैधता जिस मात्रा में समाहित होगी, उसी मात्रा में राजनीतिक समानता में वृद्धि होगी।" यह कथन है-
(a) कार्ल जे0 फ्रेडरिज का
(b) लास्की का
(c) बार्कर का
(d) रूसो का
52. रोमन काल में किसने स्टोइक विचारकों के अनुरुप समानता की अवधारणा का समर्थन किया?
(a) पोलिबिपस ने
(b) सिसरो ने
(c) दोनों ही ने
(d) दिदरो ने
53. निम्न में से कौन स्वतंत्रता समानता के समर्थक विचारक है?
(a) हेरिंगटन
(b) मैटलैंड
(c) गाडविन
(d) उपर्युक्त सभी
54. निम्न में से कौन स्वतंत्रता समानता का विरोधी विचारक है?
(a) लार्ड एक्टन
(b) डी टाकविले
(c) मोस्का
(d) उपर्युक्त सभी
55. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
(a) धार्मिक समानता का अर्थ है परस्पर अलग-अलग धर्म
(b) आर्थिक समानता का अर्थ है सभी को समान पारिश्रमिक भले ही उन्होंने अल्प मात्रा में कार्य किया हो।
(c) आर्थिक समानता का तात्पर्य है कि सभी को रोजगार प्राप्त हो।
(d) आर्थिक समानता का अर्थ हैं सभी नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति इसके पूर्व की कुछ लोगों को विशेष सुविधायें प्रदान की जायें।
56. निम्नलिखित में से कौन सा विचारक न्याय को स्वतंत्रता समानता का मिश्रण मानता है?
(a) लेनिन
(b) रूसो
(c) गाडविन
(d) पैरेटो
57. कथन (A) समानता के अधिकार का तात्पर्य है कि लोगों को अपनी विशिष्ट योग्यतायें प्रदर्शित करने का समान अवसर होना चाहिए, न कि अपने जन्म के संयोग से मर्यादित।
कथन (R) : सद्गुण, प्रतिभा, तार्किक, क्षमता और प्रयास में सब मनुष्य बराबर है।
(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R है।
(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R नहीं करता।
(c) A सही है R गलत है।
(d) A गलत है R सही है।
58. भारतीय संविधान में 'विधि की समान सुरक्षा' कहाँ से ली गई है?.
(a) ब्रिटेन से
(b) कनाडा से
(c) अमेरिका से
(d) आयरलैण्ड से
59. 'विधि के समक्ष समानता का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(a) ब्रिटेन में
(b) सं0 राज्य अमेरिका में
(c) भारत में
(d) कनाडा में
60. किस देश में आज भी जाति व रंग पर आधारित असमानता देखी जा सकती है?
(a) द0 अफ्रीका में
(b) ब्रिटेन में
(c) लीबिया में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में।
61. निम्न में से किसने समानता से अधिक स्वतंत्रता को महत्व दिया है?
(a) लाक
(b) स्पेन्सर
(c) स्मिथ
(d) तीनो
62. समग्र राजनीतिक सिद्धान्त में समानता के दुष्कर अवधारणा और कोई नहीं है। " यह कहा है-
(a) लास्की ने
(b) लाक ने
(c) सेबाइन ने
(d) मैकाइवर ने
63. यह कथन किसका है कि “आर्थिक समानता का तात्पर्य यह है कि धनी व निर्धन के अन्तर को समाप्त कर दिया जाये और प्रत्येक स्त्री-पुरुष को सांसारिक भौतिक पदार्थ समान रूप से प्राप्त हो।”
(a) एक्टन का
(b) ब्राइसे का
(c) टाकविले का
(d) मार्क्स का
64. समानता को सर्वप्रथम किस आधार पर औचित्यपूर्ण सिद्ध किया गया?
(a) धार्मिक आधार पर
(b) आर्थिक आधार पर
(c) सामाजिक आधार पर
(d) नैतिक आधार पर
65. निम्न में से कौन समानता का समर्थक है?
(a) पेराक्लिज
(b) एण्टीफोन
(c) यूरोपीडोज
(d) इनमें से सभी।
66. प्लेटो तथा अरस्तू ने किस आधार पर लोगों को असमान बताया?
(a) बुद्धि चातुर्य के आधार पर
(b) शारीरिक बल के आधार पर
(c) नैतिक गुणों के आधार पर
(d) इनमें से सभी आधारों पर
67. स्टोइक दार्शनिकों जेनो सिसरो, सेनेका आदि ने किस आधार पर विश्वव्यापी भाईचारे की नींव रखी?
(a) प्राकृतिक आधार पर
(b) तर्क के आधार पर
(c) (a) तथा (b) दोनों आधारों पर
(d) न्याय के आधार पर
68. 'समानो का राज्य की स्थापना की घोषणा किसने की?
(a) बिस्मार्क ने
(b) प्लूटार्क ने
(c) एरिस्टोनिकस ने
(d) सिनिक्स विचारकों ने
69. आधुनिक काल में समानता पर विचार उदित हुआ-
(a) मध्य वर्ग के उदय के साथ
(b) पुनर्जागरण के फलस्वरूप
(c) धर्म सुधार आंदोलनों के बाद
(d) इनमें से सभी।
70 मानव समानता को दिशा प्रदान करने में सहायक था-
(a) इंग्लैण्ड की क्रान्ति (1688)
(b)फ्राँसीसी क्रान्ति (1789)
(c) अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा ( 1776)
(d) इनमें से सभी
71. किसने मनुष्य को प्राकृतिक रूप से समान माना है?
(a) लॉक ने
(b) वाल्टेयर ने
(c) जैफरसन ने
(d) इनमें से सभी
72. सर्वप्रथम 18वीं सदी में 'आर्थिक समानता' की मांग करने वाला विचारक था-
(a) बैबूफ
(b) लॉक
(c) राफैल
(d) रूसो
73. सकारात्मक स्वतंत्रता की अवधारणा के सम्बंध में यह कथन किस विचारक का है कि, “सब व्यक्तियों की प्राथमिक व अत्यंत आवश्यक मांगों की पूर्ति सबसे पहले हो।"
(a) बार्कर का
(b) कोकर का
(c) रूसो का
(d) लास्की का
74. अमेरिकी संविधान में अन्य मूलाधिकारों की भांति समानता का अधिकार उल्लिखित नहीं है। अतः किस संवैधानिक संशोधन द्वारा इसमें प्रत्येक नागरिक को 'समान कानून के समान संरक्षण' प्रावधान किया गया?
(a) छठें संशोधन द्वारा
(b) आठवें संशोधन द्वारा
(c) 13वें संशोधन द्वारा
(d) 14वें संशोधन द्वारा
75. पहली बार समानता के अधिकार को अंगीकार किया-
(a) अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा द्वारा
(b) फ्रांसीसी क्रान्ति द्वारा
(c) ब्रिटेन के गौरवपूर्ण क्रान्ति में
(d) इनमें से किसी में नहीं
76. 'हर मानव के रक्त का रंग एक ही तरह का है।" समानता विषयक यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) थ्रेसीमेकस का
(c) श्लाकन का
(d) स्पाटकिस कां
77. समानता की परिभाषा करना किसने एक दुष्कर कृत्य माना है?
(a) स्टीफेन
(b) लास्की
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
78. राजनीतिक समानता की सर्वश्रेष्ठ गारंटी है?
(a) लोकतंत्र में
(b) तानाशाही में
(c) अल्पतंत्र में
(d) अभिजात तंत्र में
79. कौन आर्थिक न्याय को बढ़ावा देगा?
(a) मुक्त व्यापार नीति
(b) एकाधिकारों का होना
(c) श्रेणीबद्ध करारोपण व्यवस्था
(d) प्रोत्साहन देने की नीति
80. निम्न में से कौन सा कथन सही है-
(a) समानता का अर्थ है समान व्यवहार और समान पुरस्कार
(b) समानता का अर्थ है समान आय
(c) समानता का अर्थ है प्रकृति ने सभी प्राणियों को समान बनाया है।
(d) समानता का अर्थ है व्यक्तित्व के विकास हेतु सभी को समान अवसर
81. समानता की मांग कब प्रारंभ हुई-
(a) 18वीं एवं 19वीं सदी में
(b) 17वीं एवं 18वीं सदी में
(c) 16वीं एवं 17वीं सदी में
(d) 17वीं एवं 19वीं सदी में
82. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(a) समानता का अर्थ विशेषाधिकारों का अभाव।
(b) समानता का अर्थ सभी को समान अवसर।
(c) समानता का अर्थ अधिकारों का समान वितरण |
(d) उपर्युक्त सभी।
83. निम्नलिखित में से 20वीं सदी में तुलनात्मक दृष्टि से किस पर बल दिया गया?
(a) राजनीतिक समानता पर
(b) धार्मिक समानता पर
(c) आर्थिक समानता पर
(d) सामाजिक तथा आर्थिक समानता पर
84. महिलाओं को पुरुष के समान मताधिकार देना किसके अन्तर्गत आता है?
(a) राजनीतिक समानता
(b) नागरिक समानता
(c) सामाजिक समानता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. किस समानता के अन्तर्गत जाति, रंग, नस्ल, लिंग भेद की समाप्ति आती है?
(a) सामाजिक समानता
(c) नागरिक समानता
(b) राजनीतिक समानता
(d) आर्थिक समानता
86. यह समानता विषयक दृष्टिकोण किसने व्यक्त किया है कि “शोषण का अंत भाईचारे की शुरुआत होगी, असमान व्यक्तियों का अंत समानता की शुरुआत होगी।"
(a) डनहम ने
(b) डनिंग ने
(c) लेकी ने
(d) आशीर्वादम
87. आर्थिक समानता संभव है-
(a) वर्गीय समाज में
(b) वर्ग विभाजित समाज में
(c) वर्गहीन समाज में
(d) इनमें से कोई नहीं
88. 'समाजवादी समाज' की स्थापना के उद्देश्य से लोकतांत्रिक देशों में अपनायी गयी आर्थिक
व्यवस्था को कहते हैं-
(a ) जनतांत्रिक अर्थनीति
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उदारवादी अर्थव्यवस्था
89. आर्थिक व सामाजिक समानता की मांग मुख्यतः सम्बद्ध रही है-
(a) मजदूर वर्ग से
(b) समाजवादी विचारधारा से
(c) उपरोक्त दोनों से ही
(d) उदारवादी व्यवस्था से
90. कानूनी व राजनीतिक समानता की अवधारणा की प्रतिस्थापना हुई-
(a) पूंजीवादी व्यवस्था की स्थापना के साथ
(b) सामंतवादी व्यवस्था के विशेषाधिकारों के विरुद्ध
(c) कथन ( a ) तथा (b) ही के परिणाम स्वरूप
(d) इनमें से कोई सही नहीं है
91. लार्ड एक्टन तथा डी0 टाकविले जैसे रूढ़िवादी विचारक स्वतंत्रता व समानता को परस्पर
विरोधी मानते हैं, जबकि प्रगतिशील विचारक समानता को स्वतंत्रता का आधार मानते हैं। बताइये कि इनमें से कौन स्वतंत्रता के लिए समानता को आवश्यक मानता है?
(a) आर0एच0 टानी
(b) मिशेल
(c) हयूम
(d) रसेल
92. समानता को 'मूर्खतापूर्ण विकास किसने कहा है-
(a) रूसो
(b) लार्ड एक्टन
(c) मार्क्स
(d) डेविड ह्यूम
93. किसने 'राजनैतिक समानता' को असंभव बताया है?
(a) 20वीं सदी के प्रजातांत्रिक अभिजनवादियों ने
(b) साम्यवादियों ने
(c) सुकरात ने
(d) उपर्युक्त सभी ने
94. “ सभी मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुए है।" उल्लिखित है
(a) अमेरिकी संविधान में
(b) फ्रांसीसी संविधान
(c) भारतीय संविधान में
(d) कनाडियन संविधान में।
95. “समानता एक बहुरुपिया विचार है, यह बड़ी आसानी से अपना स्वरूप बदलकर नया रूप
ग्रहण कर लेता है।" यह कथन है-
(a) पीटर्स का
(b) अर्नेस्ट बार्कर का
(c) लास्की का
(d) टानी का
96. समानता के कितने आयाम है-
(a) -2
(b) -4
(c) -5
(d) -6
97. गुण, कुशलता अथवा श्रेष्ठता के आधार पर भेद-भाव करने वाले सिद्धान्त को कहते हैं-
(a) कुशलता के सिद्धान्त
(b) योग्यता के सिद्धान्त
(c) पात्रता के सिद्धान्त
(d) इनमें ये सभी
98. "पात्रता - सिद्धान्त" के एक सम सामयिक प्रशंसक है-
(a) जान राल्स
(b) जॉन लाक
(c) कार्ल मार्क्स
(d) हाबहाउस
99. राज्य द्वारा अनुसूचित जातियों व जनजातियों को विशेष आरक्षण प्रबंध विषयक प्रावधान को कहते हैं?
(a) 'क्षतिपूरक' अथवा 'संरक्षात्मक' भेदभाव
(b) 'सामाजिक संरक्षणात्मक' भेदभाव
(c) 'व्यवस्था संचालक' भेदभाव
(d) 'आवश्यक सुरक्षात्मक' भेदभाव
100. प्रजातंत्र के दो आधारों में से एक है - समानता और दूसरा है-
(a) न्याय
(b) स्वतंत्रता
(c) अधिकार
(d) सुरक्षा
101. समानता की धारणा है?
(a) द्विआयामी
(b) एकांगी
(c) बहु-आयामी
(d) इनमें से कोई नहीं
102. ऐतिहासिक दृष्टि से समानता की अवधारणा स्वतंत्रता की अवधारणा की-
(a) पूर्ववर्ती है
(b) पश्चगामी है
(c) समजात है
(d) इनमें से कोई नहीं
103. 'आनुपातिक समानता' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) अरस्तू
(b) मार्क्स
(c) रॉल्स
(d) रूसो
104. रोमन काल में किसने स्टोइक विचारकों के अनुरुप समानता की अवधारणा का समर्थन किया?
(a) पोलिबिपस ने
(b) सिसरो ने
(c) दोनों ही ने
(d) दिदरो ने
105. निम्नलिखित में से किसने सम्पूर्ण लिंग समानता की वकालत की जिसमें समान मताधिकार एवं सरकार में समान भागीदारी भी है?
(a) लॉक
(b) बेन्थम
(c) मिल
(d) मार्क्स
106. 17वीं और 18वीं शताब्दीं के राजनीतिक सिद्धान्तकारों द्वारा जिस प्राकृतिक अधिकार
की वकालत नहीं की गई थी, वह अधिकार है :
(a) जीवन का अधिकार
(b) स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) सूचना का अधिकार
(d) सम्पत्ति का अधिकार
107. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) स्वतन्त्रता और समानता एक-दूसरे के विरोधी हैं
(b) स्वतन्त्रता और कानून एक-दूसरे के विरोधी हैं
(c) स्वतन्त्रता और समानता पूरक हैं
(d) स्वतन्त्रता और समानता विरोधाभासी हैं
108. 'लिबर्टी (Liberty)' शब्द 'लिबर (Liber)' से लिया गया है, जो कि एक शब्द है :
(a) लैटिन भाषा का
(b) ग्रीक भाषा का
(c) अंग्रेजी भाषा का
(d) फ्रांसीसी भाषा का
109. बौद्ध दर्शन में स्वतन्त्रता का सीधा सम्बन्ध है :
(a) अनुशासन से
(b) अधिकार से
(c) संविधान से
(d) राज्य से
110. विचारक जो नकारात्मक स्वतन्त्रता स्कूल से सम्बन्धित नहीं है :
(a) एडम स्मिथ
(b) जॉन लॉक
(c) थॉमस हॉब्स
(d) कार्ल मार्क्स
111. सकारात्मक स्वतन्त्रता का अर्थ है
(a) कुछ भी करने की स्वतन्त्रता
(b) संयम के साथ स्वतन्त्रता
(c) केवल प्रतिबन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
112. 'ऑन लिबर्टी' पुस्तक किसने लिखी है?
(a) हेनरी मेन
(b) जे. एस. मिल
(c) टी. एच. ग्रीन
(d) लॉस्की
113. नकारात्मक स्वतन्त्रता का अर्थ है :
(a) प्रतिबन्ध के बिना स्वतन्त्रता
(b) कुछ प्रतिबन्धों के साथ स्वतन्त्रता
(c) कई प्रतिबन्धों के साथ स्वतन्त्रता
(d) नाममात्र प्रतिबन्धों के साथ स्वतन्त्रता
|
- अध्याय -1 राजनीति विज्ञान : परिभाषा, प्रकृति एवं क्षेत्र
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राजनीतिक विज्ञान की अध्ययन की विधियाँ
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राजनीति विज्ञान का अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंध
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन के उपागम
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आधुनिक दृष्टिकोण : व्यवहारवाद एवं उत्तर-व्यवहारवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 आधुनिकतावाद एवं उत्तर-आधुनिकतावाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 राज्य : प्रकृति, तत्व एवं उत्पत्ति के सिद्धांत
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 राज्य के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सम्प्रभुता : अद्वैतवाद व बहुलवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 कानून : परिभाषा, स्रोत एवं वर्गीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 दण्ड
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 स्वतंत्रता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 समानता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 शक्ति, प्रभाव, सत्ता तथा वैधता या औचित्यपूर्णता
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 अधिकार एवं कर्त्तव्य
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 राजनीतिक संस्कृति, राजनीतिक सहभागिता, राजनीतिक विकास एवं राजनीतिक आधुनिकीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उपनिवेशवाद एवं नव-उपनिवेशवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 राष्ट्रवाद व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 20 वैश्वीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 21 मानवाधिकार
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 22 नारीवाद
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 23 संसदीय प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 24 राष्ट्रपति प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 25 संघीय एवं एकात्मक प्रणाली
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 26 राजनीतिक दल
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 27 दबाव समूह
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 28 सरकार के अंग : कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 29 संविधान, संविधानवाद, लोकतन्त्र एवं अधिनायकवाद .
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 30 लोकमत एवं सामाजिक न्याय
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 31 धर्मनिरपेक्षता एवं विकेन्द्रीकरण
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 32 प्रतिनिधित्व के सिद्धान्त
- महत्त्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला