बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. 'इतिहास की आर्थिक व्याख्या' या 'इतिहास का भौतिकवादी निर्वचन सिद्धान्त किस विद्वान ने प्रस्तुत किया?
(a) बेब्लन
(b) मैक्स वेबर
(c) कार्ल मार्क्स
(d) क्रोबर
2. मार्क्स की प्रसिद्ध कृति A Contribution to the Critique of Political में इतिहास में मानव समाज के बदलाव को किस रूप में व्याख्यान्वित करने का प्रयास किया?
(a) सामाजिक रूप से
(b) आर्थिक रूप से
(c) राजनैतिक रूप से
(d) धार्मिक रूप से
3. आत्माओं में विश्वास उनके प्रति भय एवं श्रद्धा तथा उनकी पूजा और आराधना ने ही धर्म को जन्म दिया - यह मत है-
(a) रेमण्ड फर्थ का
(b) जॉनसन का
(c) टायलर का
(d) मैक्समूलर का
4. "धर्म का उद्विकास बहुदेवाद से ऐकदेववाद की ओर हुआ है।' यह मत है-
(a) दुर्खीम का
(b) मार्क्स का
(c) मैक्समूलर का :
(d) टायलर का
5. धर्म की उत्पत्ति का सामाजिक सिद्धान्त किस समाजशास्त्री ने दिया है-
(a) मैक्स वेबर ने
(b) मार्क्स ने
(c) प्रीउस ने
(d) दुर्खीम ने
6. धर्म का प्रकार्यवाद कौन-सा नहीं है?
(a) सामाजिक मूल्यों व मान्यताओं की रक्षा करना
(b) समाज में नैतिकता की रक्षा करना.
(c) मनुष्य को अतिमानवीय शक्तियों पर नियन्त्रण प्रदान करना
(d) इनमें से कोई नहीं
7. "सोशियोलॉजी एण्ड कल्चर" के लेखक कौन हैं?
(a) मेरिल
(b) मैकाइवर और पेज
(c) पाउण्ड
(d) हॉलैण्ड
8. "दी सोशल सिस्टम" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) पारसंस
(b) रॉस
(c) दुर्खीम
(d) समनर
9. वर्तमान युग है?
(a) धार्मिक युग
(b) प्रौद्योगिकी युग
(c) अधार्मिक युग
(d) सामाजिक युग
10. धर्म की विशेषता है?
(a) समानता
(b) पारस्परिक सहयोग
(c) अलौकिक शक्ति
(d) उपर्युक्त सभी
11. "एशियाटिक सोसायटी " की स्थापना कब की गयी-
(a) 1987
(b) 1788
(c) 1786
(d) 1787
12. 'जाति, वर्ग और व्यवसाय' के लेखक कौन हैं-
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) एस. सी. दुबे
(c) डी. पी. मुखर्जी
(d) जी. एस. घुरिये
13. "आज घुरिये ही एकमात्र समाजशास्त्री हैं। अन्य भारत में समाजशास्त्री हैं।” यह कथन किसका है-
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) डी. पी. मुखर्जी
(c) डेविस
(d) एस. सी. दुबे
14. 'प्रकार्यवाद' के समर्थकों में कौन नहीं है-
(a) घुरिये
(b) मूर
(c) पारसन्स
(d) डेविस
15. 'सामाजिक संरचना परस्पर क्रिया करती हुई सामाजिक शक्तियों का जाल है जिससे अवलोकन और चिन्तन की विभिन्न प्रणालियों का जन्म होता है।' यह कथन किसका है-
(a) रैडक्लिप ब्राउन
(b) पारसन्स
(c) गिन्सबर्ग
(d) कार्ल मैनहीम
16. 'Social Theory and Social Structure' पुस्तक के लेखक कौन है-
(a) रैडक्लिप ब्राउन
(b) रॉबर्ट मर्टन
(c) क्लूखौन
(d) जॉनसन
17. "The Rules of Sociological Method' पुस्तक के लेखक कौन है-
(a) मार्क्स
(b) मूर
(c) वेबर
(d) दुखींम
18. निम्नलिखित में से किसने भारतविद्याशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य को अपनाया-
(a) ए. आर. देसाई
(b) ड्यूमो
(c) घुरिये तथा ड्यूमो दोनों
(d) घुरिये
19. किस विद्वान ने भारतीय समाज के अध्ययन हेतु संरचनात्मक प्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य को अपनाया?
(a) ए. आर. देसाई
(b) एम. एन. श्रीनिवास
(c) लुईस ड्यूमां
(d) डी. पी. मुखर्जी
20. किस विद्वान ने भारतीय समाज पर अपने अध्ययनों में भारतविद्याशास्त्रीय एवं क्षेत्रीय परिप्रेक्ष्य में समन्वय करने का प्रयास किया-
(a) इरावती कर्वे
(b) डी. पी. मुखर्जी
(c) एस. सी. दुबे
(d) ए. आर. देसाई
21. 'दि इण्डियन विलेज' नामक पुस्तक के लेखक कौन है-
(a) डी. पी. मुखर्जी
(b) ए. आर. देसाई
(c) लुईस ड्यूमो
(d) एस. सी. दुबे
22. 'सोशल साइंसस इन ए चेजिंग सोसायटी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं-
(a) डेविड हार्डीमैन
(b) एस. सी. दुबे
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) डी. पी. मुखर्जी
23. 'होमो हाइरारकिक्स' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं-
(a) डी. पी. मुखर्जी
(b) लुईस ड्यूमां
(c) ए. आर. देसाई
(d) एस. सी. दुबे
24. एस. एन. श्रीनिवास द्वारा संस्कृतिकरण की विवेचना किस उपागम के आधार पर की गई है-
(a) संरचनात्मक उपागम
(b) भारत विद्याशास्त्रीय उपागम
(c) ऐतिहासिक उपागम
(d) प्रकार्यात्मक उपागम
25. संरचनात्मक प्रकार्यात्मक उपागम का उपयोग समाज और सावयव की सादृश्यता को स्पष्ट करने के लिए, किस विचारक ने किया-
(a) मर्टन
(b) स्पेन्सर
(c) पारसन्स
(d) ब्राउन
26. "The Rules of Sociological Method' पुस्तक के लेखक हैं-
(a) दुखम
(b) स्पेन्सर
(c) मर्टन
(d) कार्ल मैनहीम
27. 'Social Theory and Social Structure' पुस्तक किसकी है-
(a) रॉबर्ट मर्टन
(b) राबर्ट ब्राउन
(c) पारसन्स
(d) दुर्खीम
28. 'फंक्शन' शब्द का प्रयोग निम्न में से किस अर्थ में किया जाता है-
(a) उत्सव
(b) व्यवसाय
(c) जीव-विज्ञान
(d) ये सभी
29. ह्यूमन सोसाइटी पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) किंग्सले डेविस
(b) एम. एन. श्रीनिवास
(c) सी. एच. कूले
(d) एस.सी. दुबे
30. 'इण्डियन सोशियोलॉजिकल सोसाइटी' की स्थापना किसने की?
(a) लुई ड्यूमाँ
(b) जी. एस. घुर्ये
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
31. किसने भारतीय समाज को पवित्रता एवं अपवित्रता के आधार पर समझाने का प्रयास किया है?
(a) इरावती कर्वे
(b) मजूमदार
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) लुई ड्यूमाँ
32. प्रकट एवं अप्रकट प्रकार्यों का वर्णन किस लेखक ने किया?
(a) मर्टन
(b) पारसन्स
(c) मेलिनोवस्की
(d) दुर्खीम
33. "सोशल थ्योरी एण्ड सोशल स्ट्रक्चर" पुस्तक किसने लिखी?
(a) एस.सी. दुबे
(b) रॉबर्ट के. मर्टन
(c) जी.एस. घुर्ये
(d) इनमें से कोई नहीं
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला