बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. जब एक वर्ग सही अर्थ में पूर्णतया वंशानुगत होता है तो इसे कहा जाता है-
(a) संस्तरण
(b) दायभाग
(c) जाति
(d) पीढ़ी
2. वर्ग है एक-
(a) प्राथमिक समूह
(b) प्रस्थिति समूह
(c) श्रेणी
(d) व्यावसायिक समूह
3. किसने कहा है कि, "जब एक वर्ग पूर्णतः आनुवंशिकता पर आधारित हो जाता है, तो उसे हम जाति कहते हैं।"
(a) मजूमदार एवं मदान ने
(c) सी. एच. कूले ने
(b) केतकर ने
(d) एन. के. दत्ता ने
4. वर्ग की अपनी परिभाषा में किसने 'जीवन के अवसरों' की अवधारणा को सम्मिलित किया था?
(a) मार्क्स ने
(b) वेबर ने
(c) एरो ने
(d) हेडरनडॉर्फ ने
5. निम्नलिखित में से कौन-सी वर्ग की विशेषता नहीं है?
(a) प्रदत्त सदस्यता
(b) वर्ग-चेतना
(c) वर्गों का ध्रुवीकरण
(d) वर्ग-विद्वेष
6. किस समाज में सर्वप्रथम वर्ग संरचना विकसित हुई?
(a) आदिम समाज में
(b) जनजातीय समाज में
(c) कृषक समाज में
(d) औद्योगिक समाज में
7. जाति एवं वर्ग में भिन्नता का प्रमुख आधार है?
(a) लम्बवत् विभाजन
(b) असमानता
(c) वंशानुगत सामाजिक प्रस्थिति
(d) उप-सांस्कृतिक अन्तर
8. निम्नलिखित में से किसने वर्ग की परिभाषा सांस्कृतिक आधार पर दी?
(a) मैकाइवर ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) लेपियन ने
(d) डेविस ने
9. "हम एक समूह को तब वर्ग कह सकते हैं जबकि उस समूह के लोगों को जीवन के कुछ विशिष्ट अवसर समान रूप से प्राप्त हो।' वर्ग की यह परिभाषा किसने दी?
(a) मैक्स वेबर ने
(b) पारसन्स ने
(c) ऑगवर्न ने
(d) मैकाइवर एवं पेज ने
10. "सामाजिक वर्ग का एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक् दृष्टिगोचर होता है। यह किसने कहा?
(a) ऑगबर्न ने
(b) निमकॉफ ने
(c) मैकाइवर एवं पेज ने
(d) लेपियर ने
11. "एक सामाजिक वर्ग उन व्यक्तियों का योग है जिनकी आवश्यक रूप से एक समाज विशेष में एक सी सामाजिक स्थिति हो ।' यह परिभाषा किसकी है?
(a) टायलर की
(b) ऑगबर्न एवं निमकॉफ की
(c) फ्रेजर की
(d) मैकाइवर की
12. "एक सामाजिक वर्ग सांस्कृतिक आधार पर परिभाषित वह समूह है जिसे सम्पूर्ण जनसंख्या में एक निश्चित स्थिति प्राप्त हो।" यह किसने परिभाषित किया?
(a) गिलिन एवं गिलिन ने
(b) डॉ. राधाकृष्णन ने
(c) टायलर ने
(d) श्री रिचर्ड लेपियर ने
13. निम्नलिखित में 'वर्ग' है?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) इनमें से कोई नहीं
14. पूँजीपति वर्ग को शोषक वर्ग किसने कहा?
(a) मार्क्स ने
(b) सोरोकिन ने
(c) कॉम्ट ने
(d) दुर्खीम ने
15. निम्न में से सामाजिक वर्ग के निर्माण का कौन-सा आधार नहीं है?
(a) शिक्षा
(b) धन
(c) जन्म
(d) पेशा
16. किस विद्वान के अनुसार "जाति एक बन्द वर्ग है"?
(a) मजूमदार
(b) समनर
(c) मैक्स वेबर
(d) इनमें से कोई नहीं
17. "एक सामाजिक वर्ग सामाजिक व्यक्तियों का समूह अथवा एक विशेष श्रेणी है जिसकी समाज में एक विशेष स्थिति होती है। यह विशेष स्थिति ही अन्य समूहों से उनके सम्बन्धों को निर्धारित करती है।" यह किसने कहा?
(a) ग्रीन ने
(b) फोकाल्ट ने
(c) जिसबर्ट ने
(d) समनर ने
18. किस क्रिया से एक वर्ग के सदस्य अपनी दयनीय दशा के सम्बन्ध में जागरूक हो जाते हैं?
(a) वर्ग चेतना
(b) वर्ग सम्बन्ध
(c) वर्ग सदस्यता
(d) वर्ग मूल्य
19. किसने केवल सम्पत्ति के संचय को ही वर्ग निर्माण का सबसे बड़ा आधार माना है?
(a) मार्क्स व दुर्खीम ने
(b) मार्क्स व ग्रीन ने
(c) मार्क्स व पारसन्स ने
(d) मार्क्स व वेबर ने
20. "यह केवल पद की भावना ही है जो आर्थिक, राजनीतिक अथवा धार्मिक शक्तियाँ जीवनयापन के विशेष ढंगों और सांस्कृतिक विशेषताओं द्वारा एक वर्ग को दूसरे वर्ग से पृथक् करती हैं।' यह किसका विचार है?
(a) गिडिंग्स का
(b) जिसबर्ट का
(c) मैकाइवर का
(d) लेपियर का
21. नगरों में सर्वप्रथम किस व्यवस्था का प्रादुर्भाव हुआ?
(a) नगर व्यवस्था का
(b) समाज व्यवस्था का
(c) जमींदारी व्यवस्था का
(d) गिल्ड व्यवस्था का
22. जमींदारी व्यवस्था ने तीन वर्ग पैदा किये, इनमें से कौन-सा एक वर्ग नहीं है?
(a) भू-स्वामी वर्ग
(b) जोतकर वर्ग
(c) कृषि- मजदूर वर्ग
(d) कृषक वर्ग
23. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था में कितने वर्ग थे?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
24. किस वर्ग के लोग अपने से कृषि नहीं करते थे बल्कि अपनी जमीन को दूसरों को लगान पर देते थे?
(a) जोत-वर्ग के लोग
(b) भू-स्वामी वर्ग के लोग
(c) कृषि- मजदूर वर्ग
(d) साहूकार वर्ग
25. कोटोवोस्की ने कितने वर्गों की बात की है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) तीन
26. किस विद्वान ने (भूस्वामियों साहूकारों तथा खेती करने वाले) दो वर्गों की बात की है?
(a) कोटोवस्की ने
(b) पी. सी. जोशी ने
(c) गाडगिल ने
(d) निमकॉफ ने
27. किस विद्वान ने दो वर्गों (मालिक तथा साहूकार ) की वर्ग व्यवस्था के अध्ययन पर बल दिया है?
(a) थॉर्नर ने
(b) मैकाइवर ने
(c) ऑगबर्न ने
(d) थॉर्नर ने
28. किस विद्वान ने गाँवों के नौ पेशेगत समूहों को तीन वर्गों में (भूमिपति एवं निरीक्षक किसान, आत्मनिर्भर किसान, कृषि मजदूर) विभक्त किया है-
(a) कोटोवस्की ने
(b) गाडगिल ने
(c) मैलिनोवस्की ने
(d) प्रो. आर. के. मुकर्जी ने
29. एम. खुसरो ने किस प्रदेश के अध्ययन के आधार पर स्पष्ट किया कि यहाँ के भूमि सुधार कानूनों के परिणामस्वरूप स्वयं की भूमि पर खेती करने वाले वर्ग की सदस्य संख्या में इजाफा हुआ है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
30. किस विद्वान ने जमींदारी समाप्ति तथा भूमि सुधार कानूनों के कारण कृषक वर्ग संरचना में होने वाले कुछ बदलाव की बात ही है?
(a) थॉर्नर ने
(b) खुसरो ने
(c) पी. सी. जोशी ने
(d) गाडगिल ने
31. किस विद्वान ने राजस्थान के छः गाँवों के अध्ययन के आधार पर बताया कि नई भू-नीतियों के कारण ही भूस्वामियों की सामाजिक स्थिति में बदलाव आया है?
(a) डॉ. के. एल. शर्मा ने
(b) मैकाइवर ने
(c) मजूमदार ने
(d) जिसबर्ट ने
32. नई भू-नीतियों के कारण भूस्वामियों की सामाजिक स्थिति में बदलाव आने की प्रक्रिया को किस विद्वान ने 'प्रोलेटिरियनाइजेशन का नाम दिया?
(a) पेज ने
(b) गिडिंग्स ने
(c) आन्द्रेबेत ने
(d) डॉ. के. एल. शर्मा ने
33. किस विद्वान ने कहा है कि 'भूमि ने जाति को तथा मशीन ने वर्गों की उत्पत्ति की?
(a) ऑगबर्न ने
(b) निमकॉफ ने
(c) माइकेल यंग ने
(d) जिसबर्ट ने
34. किसने अपने तंजौर जिले के श्रीपुरम गाँव के अध्ययन के आधार पर जाति एवं वर्ग की स्थिति कीबात कही है?
(a) आन्द्रे बेते ने
(b) कार्ल मार्क्स ने
(c) जिसबर्ट ने
(d) सेन्ट जोसेफ ने
35. भारतीय ग्रामीण समाजों में प्रमुख रूप से कितने वर्ग पाये जाते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच
36. भारतीय ग्रामीण समाजों में पाये जाने वाले वर्गों में निम्न में से कौन-सा नहीं है?
(a) मालिक, बड़े कृषक, सेठ साहूकार वर्ग
(b) किसान वर्ग
(c) भूमिहीन, श्रमिक अथवा मजदूर वर्ग
(d) उच्च वर्ग
37. भारत के नगरीय समाजों में औद्योगीकरण तथा नवीन प्रशासनिक व्यवस्था ने कितने वर्गों को उत्पन्न किया है?
(a) आठ
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
38. निम्न में से कौन-सा वर्ग औद्योगीकरण तथा नवीन प्रशासनिक व्यवस्था के फलस्वरूप नहीं उत्पन्न हुआ है?
(a) उच्च वर्ग
(b) किसान वर्ग
(c) मध्यम वर्ग
(d) श्रमिक वर्ग या निम्न वर्ग
39. भारत में वर्ग विभाजन का कौन-सा एक आधार नहीं है?
(a) सम्पत्ति, धन, आय
(b) शिक्षा
(c) व्यवसाय की प्रकृति
(d) विवाह सम्बन्धी प्रतिबन्ध
40. राबर्ट बीरस्टीड ने वर्ग विभाजन के कितने आधार बताये हैं?
(a) पाँच
(b) सात
(c) छ:
(d) आठ
41. निम्नांकित में से वर्ग की कौन-सी एक विशेषता नहीं है?
(a) उच्चता - निम्नता की भावना
(b) समूहों का उतार-चढ़ाव
(c) समाज का खण्डात्मक विभाजन
(d) समान जीवन स्तर
42. दास व्यवस्था में कौन-सा वर्ग नहीं था?
(a) पुजारी
(b) पादरी
(c) महन्त
(d) पोप
43. वर्ग निर्धारण का कौनसा मापदण्ड नहीं है?
(a) व्यवस्थापरक
(b) समाजपरक
(c) अनियमितता
(d) समायोजन
44. निम्नलिखित में वह व्यक्ति कौन हैं जिन्हें कानून और परम्परा दोनो ही दूसरे की सम्पत्ति मानते हैं?
(a) मजदूर
(c) कर्मचारी
(b) दास
(d) पूँजीपति
45. "एक सामाजिक वर्ग का स्तर जनसंख्या का एक बड़ा भाग या श्रेणी है, जिसमें सदस्यों की एक स्थिति या पद होता है।' यह किसने कहा?
(a) क्यूबर ने
(b) मैकाइवर ने
(c) हट्टन ने
(d) कूले ने
46. निम्नलिखित किस युग में में समाज में दो वर्ग (मालिक और गुलाम ) थे?
(a) मध्य युग
(b) प्राचीन युग में
(c) वैदिक युग में
(d) आधुनिक युग में
47. सामन्ती समाज कितने वर्गों में विभक्त था?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
48. जमींदार एवं किसान वर्ग किस युग में थे?
(a) प्राचीन युग में
(b) पूर्व वैदिक युग में
(c) सामन्ती युग में
(d) पूँजीवादी युग में
49. पूँजीपति एवं श्रमिक वर्ग किस समाज में पाये जाते है?
(a) मध्यकालीन समाज में
(b) आखेट समाज में
(c) प्राचीन समाज में
(d) पूँजीवादी समाज में
50. किस समाज में पुरुष शिकार करते थे और स्त्रियाँ वनस्पतियों का संग्रह करती थीं?
(a) सामन्ती समाज में
(b) पूँजीवादी समाज में
(c) आखेट एवं संग्राहक समाज में
(d) ब्रिटिशकालीन समाज में
51. मार्क्स के अनुसार पश्चिम समाज का विकास कितने युगों से गुजर कर हुआ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो
52. किस युग में वर्गों का अस्तित्व नहीं था?
(a) प्राचीन युग में
(b) सामन्ती युग में
(c) आदिम साम्यवादी युग में
(d) पूँजीवादी युग में
53. किस समाज में लोग गाय, बैल, बकरी, ऊँट एवं घोड़े जैसे पशुओं को पालते थे?
(a) उद्यानकर्मी समाज में
(b) आदिम युग में
(c) साम्यवादी युग में
(d) पशुपालन समाज में
54. उद्यानकर्मी समाज का प्रभुत्व कब तक रहा?
(a) 2050 ई. पू. तक
(b) 3000 ई. पू. तक
(c) 2000 ई. पू. तक
(d) 3050 ई. पू. तक
55. किन समाजों में आर्थिक असमानता, दास प्रथा एवं वंशानुगत आधार पर शक्ति प्रतिष्ठा पाई जाती है?
(a) विकसित उद्यानकर्मी समाजों में
(b) आदिम साम्यवादी युग में
(c) कृषक समाज में
(d) पशुपालक समाज में
56. वर्ग की सदस्यता कैसी होती है?
(a) प्रदत्त
(b) पूर्णतया अर्जित
(c) उपर्युक्त (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
57. दास प्रणाली में कौन-सा वर्ग सम्मिलित नहीं था?.
(a) सरदार
(b) पासी
(c) तेली
(d) चमार
58. जागीर व्यवस्था के अन्तर्गत कितनी जागीरें थीं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) छ:
59. सम्पदा प्रणाली में कितने प्रकार की सम्पदाएँ थी?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) आठ-
60. वर्ग संघर्ष की उत्पत्ति का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) रॉबिन्स ने
(b) हेहरनडॉर्फ ने
(c) क्रोजर ने
(d) कार्ल मार्क्स ने
61. "जितनी ऊँची श्रेणी से व्यक्ति सम्बन्धित होता है उतना ही कम वह दिखावा करता है, क्योंकि वहाँ पर दिखावा करने का कोई कारण नहीं होता। यही कारण है कि हमारी व्यवहार शैली निम्न वर्ग के लोगों से अच्छी होती है।' यह किसका कथन है?
(a) फ्रांसेस पेल्हम का
(b) बाटोमोर का
(c) लिंटन का
(d) लम्ले का
62. औद्योगिक क्रान्ति के बाद जो वर्ग व्यवस्था विकसित हुई, उसमें वर्ग भेद का निर्धारण किससे होता है?
(a) जन्म
(b) व्यवसाय, पेशा
(c) कार्य
(d) वंश
63. वर्ग संरचना पहली बार किस समाज में विकसित हुई?
(a) औद्योगिक समाज में
(b) सामन्ती समाज में
(c) कृषि समाज में
(d) साम्यवादी समाज में
64. "सम्पत्ति चोरी है। यह किसने कहा है?
(a) वेबर ने
(b) मार्क्स ने
(c) प्रुधां ने
(d) डेविस ने
65. वर्ग संघर्ष के आधार पर सामाजिक परिवर्तन को समझने वाले विद्वान हैं?
(a) पिडिग्टन
(b) क्रोबर
(c) कार्ल मार्क्स
(d) डेहरेनडार्क
66. किसने धर्म सम्बन्धी उत्पत्ति का "स्वतंत्र आत्मा", "शरीर आत्मा' सम्बन्धी सिद्धान्त दिया?
(a) टायलर
(b) मैक्स मूलर
(c) फ्रेजर
(d) मैक्स वेबर
67. अस्पृश्यता का सम्बन्ध किससे है?
(a) जाति प्रथा
(c) दास प्रथा
(b) वर्ग व्यवस्था
(d) ये सभी
68. "एक सामाजिक वर्ग ऐसे व्यक्तियों का योग है, जिनकी एक दिये हुये समाज में अनिवार्य रूप से समान सामाजिक स्थिति होती है। यह परिभाषा किसने दी?
(a) मैकाइवर
(b) जिंसबर्ट
(c) ऑगबर्न
(d) बोटोमोर
69. 'वर्ग' में समूह के सदस्यों में क्या पाया जाता है?
(a) उतार-चढ़ाव
(b) समानता का तत्त्व
(c) भ्रातृत्व
(d) एकीकरण
70. वर्ग पूर्णताः किस व्यवस्था पर आधारित है?
(a) पारम्परिक
(b) आधुनिक
(c) अर्जित
(d) प्रदत्त
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला