लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. परिवार की उत्पत्ति यौन स्वच्छन्दता से किसने बताई है?
(a) मार्गन
(b) हर्षकोविटस
(c) फ्रेजर
(d) पार्क एवं बर्सेज

2. परिवार को 'संयुक्तता के मानदण्ड' के आधार पर किसने परिभाषित किया है?
(a) आई. पी. देसाई ने
(b) ए. एम. शाह ने
(c) पी. कोलेण्डा ने
(d) के. एम. कपाड़िया ने

3. निम्न में से कौन-सी एक संयुक्त परिवार की विशेषता नहीं है?
(a) बड़ा आकार
(b) कर्ता का प्रभुत्व
(c) संयुक्त सम्पत्ति
(d) केवल पति, पत्नी व बच्चे

4. भारतीय संयुक्त परिवार के लिये 'संयुक्त परिवार की अवधारणा किसने दी?
(a) मैक्स मूलर ने
(b) एम. एन. श्रीनिवास ने
(c) के. एम. कपाडिया ने
(d) एच. मिलर ने

5. परिवार द्वारा किया जाने वाला नियन्त्रण कहलाता है?
(a) द्वितीयक नियन्त्रण
(b) प्राथमिक नियन्त्रण
(c) तृतीयक नियन्त्रण
(d) अप्रत्यक्ष नियन्त्रण

6. वेस्टरमार्क के अनुसार परिवार का प्रारम्भिक स्वरूप क्या था?
(a) मातृसत्तात्मक
(b) मातृस्थानीय
(c) पितृसत्तात्मकं
(d) पितृवंशीय

7. भारत में संयुक्त परिवार पर औद्योगीकरण एवं नगरीकरण के प्रभाव का अध्ययन किसने किया?
(a) के. एम. कपाड़िया ने
(b) इरावती कर्वे ने
(c) जी. एस. घुरिये ने
(d) एम. एस. गोरे ने

8. संयुक्त परिवार की विशिष्ट विशेषता है?
(a ) मुसलमानों की
(b) ईसाइयों की
(c) यहूदियों की
(d) हिन्दुओं की

9. हमारे समाज में मुख्यतः आवास किस नियम का पालन किया जाता है?
(a) मातृ स्थानीय
(b) पितृ स्थानीय
(c) मामा स्थानीय
(d) नव स्थानीय

10. भारतीय प्रकार के परिवार को चिह्नित करें-
(a) समरक्त परिवार
(b) दाम्पत्यमूलक परिवार
(c) बहुपति परिवार
(d) मातृवंशीय

11. संयुक्त परिवार को मंजूरी प्रदान करने वाले आधार कौन थे?
(a) सामान्य संयुक्त सम्पत्ति
(b) पितृपूजा
(c) अधिक संख्या
(d) सामान्य निवास
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 4

12. निम्नलिखित में से संयुक्त परिवार के लिये कौन आवश्यक नहीं है?
(a) सम्पत्ति
(b) कार्य
(c) धर्म
(d) वर्ग

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. विस्तारित परिवार में विपरीत लिंग के दो जीवन साथी तथा उनकी सन्तानें होती हैं।
2. दाम्पतिक परिवार में विपरीत लिंग के दो जीवन साथी तथा उनकी सन्तानें होती हैं।
3. समरक्त परिवार में विपरीत लिंग के दो जीवन साथी तथा उनकी सन्तानें होती हैं।
निम्नलिखित कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर बताइए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) इनमें से कोई नहीं

14. परिवार की उत्पत्ति का कारण यौन साम्यवाद कौन मानता है?
(a) एल. एच. मार्गन
(b) हेनरी मेन 
(c) ई. बी. टायलर
(d) ई. ए. वेस्टरमार्क
 
15. परिवार को प्राथमिक समूह की श्रेणी में रखा जाता है। परिवार को प्राथमिक समूह की तरह दर्शाने के लिये समाजशास्त्रियों द्वार किन अन्य शब्दों का प्रयोग किया जाता है?
(a) जननिक स्वाभाविक, अन्तःसमूह, समरक्तता
(b) जननिक ऐच्छिक, अन्तःसमूह, संघ
(c) जननिक, स्वाभाविक, बहिर्समूह, संस्था
(d) स्वाभाविक, संस्थात्मक, समरक्तता, संघ

16. निम्नलिखित में से किसने 'न्यासिता परिवार की चर्चा की है?
(a) जिम्मरमैन ने
(b) मरडाक ने
(c) लेस्ली ने.
(d) एम. के. गाँधी ने

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
 मातृस्थानिक आवास के अन्तर्गत-
1. पत्नी को पति के पिता के घर में रहना पड़ता है।
2. माँ को दामाद के घर में रहना पड़ता है।
3. पति को पत्नी की माँ के घर में रहना पड़ता है।
4. पिता को पुत्रवधू के घर में रहना पड़ता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा / कौन-से सही है / हैं?
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

18. परिवार तथा नातेदारी का क्षेत्रीय अध्ययन किसने किया है?
(a) आई. पी. देसाई
(b) के. एम. कपाड़िया
(c) ए. एम. शाह
(d) इरावती कर्वे

19. निम्नलिखित में से कौन 'भारतीय परिवार पर किये गये अपने कार्य के लिये प्रसिद्ध है?
(a) इरावती कर्वे
(b) एस. सी. दुबे
(c) डी. एन. मजूमदार
(d) के. एम. कपाड़िया

20. निम्न में से किसे परिवार का सामान्य लक्षण नहीं माना जा सकता?
(a) विवाह सम्बन्ध
(b) विवाह का एक स्वरूप
(c) वंश नाम की व्यवस्था
(d) विवाहेत्तर यौन सम्बन्ध

21. निम्नलिखित में से किसने कहा कि भारत में संयुक्त परिवार एक विस्तृत नातेदार समूह है?
(a) पी. एच. प्रभु
(b) ए. आर. देसाई
(c) के. एम. कपाड़िया
(d) इरावती कर्वे

22. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ भारतीय संयुक्त परिवार को संगठित रखती रहीं?
(1) सामान्य सम्पत्ति
(2) पितृपूजा
(3) भौतिक समृद्धता
(4) मोक्ष का साधन
कूट-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 2 और 4

23. एक-दूसरे के साथ अनन्य सहवास के अधिकार शामिल किये बिना एक युग्मों के बीच विवाह को कहा जाता है?
(a) सिंडैसमियन परिवार
(b) दांम्पत्यमूलक परिवार
(c) पितृसत्तात्मक परिवार
(d) समूह

24. 'एकान्तिक नाभिकीय परिवार की अवधारणा किसकी है?
(a) युजीन लिटवैक
(b) कोलिन बेल
(c) टी. पारसन्स
(d) आई. पी. देसाई

25. किसने तर्क दिया कि परिवार का प्रारम्भिक प्रारूप मातृसत्तात्मक था?
(a) वेस्टरमार्क
(b) मारग्रेट मीड
(c) ब्रिफाल्ट
(d) लेवी स्ट्रास

26. नाभिकीय परिवार के लिये सर्वश्रेष्ठ उपयुक्त दशाएँ कहाँ हैं?
(a) भारत में
(b) पाकिस्तान में
(c) अमेरिका में
(d) श्रीलंका में

27. 'परिस्थानिक' निवास का तात्पर्य उस निवास से है जिसमें एक नवविवाहित दम्पत्ति?
(a) दुल्हन के माता-पिता के साथ रहते हैं 
(b) दूल्हे के माता-पिता के साथ रहते हैं
(c) स्वतन्त्र रूप से रहते हैं
(d) दूल्हे की माँ के भाई के साथ रहते हैं

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार्य हिन्दू संयुक्त परिवार का नहीं है?
(a) सामाजिक बीमा
(b) संस्कृति की निरन्तरता
(c) स्वस्थ मनोरंजन
(d) अपव्यय

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए नीचे दिये गए कूट के अनुसार अपने उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A) - आधुनिक भारत में संयुक्त परिवार तेजी से विघटित हो रहा है।
कथन (B) - भारतीय राजनीति में जाति ने एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया है।
कूट-
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A एवं R दानों सही हैं, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।

30. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. संयुक्त परिवार
2. संयुक्त आवास
3. समान पूर्वज
4. लचीली सत्ता
उपर्युक्त में से कौन-सी संयुक्त परिवार की प्रमुख विशेषताओं में सम्मिलित हैं?
(a) 1 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1.2 और 4
(d) 1, 2 और 3

31. हेनरीमैन का मत था कि मूल रूप से परिवार थे?
(a) पितृसत्तात्मक तथा पितृवंशपरम्परात्मक
(b) मातृसत्तात्मक तथा मातृवंशपरम्परात्मक
(c) समूहोन्मुख तथा द्विवंशपरम्परात्मक
(d) बर्हिसमूहात्मक तथा एकवंशपरम्परात्मक

32. निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए?
1. पति एक अनियमित आगन्तुक हो सकता है।
2. पत्नियाँ अपने पतियों के घर आकर रहती हैं।
3. साधारणतया बच्चों का माता के परिवार की सम्पत्ति पर अधिकार नहीं होता है।
4. पिता परिवार का सर्वोच्च मुखिया होता है।
इनमें से कौन- सी पितृसत्तात्मक परिवार की विशेषताएँ हैं?
(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 4

33. मॉर्गन ने पाँच विभिन्न प्रकार के परिवार बताये हैं, वे हैं-
1. सिनड्यैस्मियन
2. समूह विवाही
3. पितृतंत्रात्मक समरक्त
4. एक विवाही
नीचे दिये गए में से उत्तर चुनकर मॉर्गन द्वारा यथावर्णित इनके प्रकटन का सही क्रम बताइए-
कूट-
(a) 3, 2, 5, 1 और 4
(b) 2, 1, 3, 5 और 4
(c) 1, 2, 3, 4 और 5
(d) 3, 2, 1, 5 और 4

34. सूची-I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I ( पुस्तकें) सूची II (लेखक)
A. फैमिली एण्ड किन इन इन्डो यूरोपियन कल्चर 1. के. एम. कपाड़िया
B. किन्शिप ऑर्गेनाइजेशन इन इण्डिया 2. टी. एन. मदन
C. मैरिज एण्ड फैमिली इन इण्डिया 3. जी. एस. घुरिये
D. फैमिली. एण्ड किन्शिप ए स्टडी ऑफ दि पंडित्स इन रूरल कश्मीर 4. जी. एस. घुरिये
5. मैकिम मैरियट

कूट -
        A B C D
(a)    3 2  1  5
(d)    1 4 3  5
(c)    4 3 1  2
(b)    4 5 2  3

35. निम्नलिखित में से कौन हिन्दू विवाह तथा पुरुषार्थ व्यवस्था दोनों में ही पाया जाता है?
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) यज्ञ
(d) मोक्ष

36. किस प्रकार का आवास विस्तृत परिवार के निर्माण में सहायक नहीं होता?
(a) पतिस्थानिकता
(b) पत्नीस्थानिकता
(c) मातुलस्थानिकता
(d) नवस्थानिकता
 
37. निम्नलिखित में से यह विचार किसका था कि शोषी समाज में परिवार एक वैचारिक अनुकूलन की युक्ति है?
(a) डेविड कपूर का
(b) एडमण्ड लीच का
(c) फ्रेड्रिक एंजिल्स का
(d) आर. डी. लेग का

38. पी. कोलेण्डा ने भारत में नाभिकीय परिवार की कुछ संघटन कोटियाँ दी हैं, निम्नलिखित में से कौन-सी एक कोलेण्डा द्वारा प्रस्तुत कोटियों में से नहीं हैं?
(a) अनुपूरित नाभिकीय
(b) उपनाभिकीय
(c) एकल व्यक्ति गृहस्थी
(d) अनुपूरित वंशज

39. 'किबुटिजम' है-
(a) एक जनजातीय नृत्य
(b) आर्थिक रूप से समान परिवारों का समुदाय
(c) विस्तृत परिवार के लिये 'मारो' शब्द
(d) मेक्सिको का एक धार्मिक ग्रन्थ

40. जिस परिवार का निर्माण विवाह तथा बाद में पैदा हुए बच्चों से हुआ है, उसकी निम्नलिखित में से कौन-सा सही परिभाषा प्रस्तुत करता है?
(a) जन्ममूलक परिवार
(b) प्रजनन परिवार
(c) विस्तृत परिवार
(d) संयुक्त परिवार

41. किस प्रकार का आवास विस्तृत परिवार के निर्माण में सहायक होता है?
(a) पतिस्थानीय परिवार
(b) पत्नीस्थानीय
(c) नवस्थानीय
(d) इनमें से सभी

42. परिवार शब्द का प्रयोग विविध ढंगों से किया गया है-
(a) रक्त सम्बन्धों द्वारा सम्बन्धित नातेदारी समूह
(b) समान पूर्वजों वाला एक समूह
(c) एक ही मकान में रहने वाले व्यक्तियों का एक समूह
(d) एक व्यक्ति अपनी सन्तानों के साथ

43. परिवार को 'संघर्ष के एक केन्द्र' के रूप में किसने देखा है?
(a) कौर्निश
(b) मार्क्स
(c) मरडौक
(d) हार्टमान

44. "परिवार लिंग सम्बन्धों पर आधारित एक समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जोकि इतना छोटा और स्थायी होता है कि प्रजनन और पालन-पोषण समुचित रूप से कर सकें लेखक का चयन कीजिए?
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) हेनरी पेज
(c) डी. एन. मजूमदार
(d) मॉर्गन

45. परिवार एवं रक्त समूहों में निकट सम्बन्धों को चिह्नित किया जाता है?
(a) प्राथमिक सहयोग द्वारा
(b) अनौपचारिक सहयोग द्वारा
(c) प्रत्यक्ष सहयोग द्वारा
(d) अप्रत्यक्ष सहयोग द्वारा

46. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त परिवार को बनाए रखने के लिये उत्तरदायी है?
(a) व्यक्तिवाद
(b) संयुक्त सम्पत्ति
(c) नगरीयवाद
(d) औद्योगिकवाद

47. कंथन (A) - दबाव समूह लोकतंत्र के लिये खतरा पैदा कर सकते हैं।
कथन (R) - दबाव समूह मतदाताओं के नियंत्रण में होता है। निम्नलिखित कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिए 
कूट - 
(a) A एवं R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A एवं R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

48. हिन्दुओं में एक व्यक्ति का गोत्र निर्धारित होता था?
(a) व्यवसाय द्वारा
(b) कर्म द्वारा
(c) आवास द्वारा
(d) वंश परम्परा द्वारा
 
49. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त परिवार की विशेषता नहीं है?
(a) सामान्य सम्पत्ति
(b) सामान्य रसोई.
(c) सीमित आकार
(d) सदस्यों में निश्चत संस्तरण

50. परिवार में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
(a) प्राथमिक समूह
(b) स्वार्थ / हित समूह
(c) संगठित समूह
(d) द्वितीयक समूह

51. किसने मातृसत्ता की अवधारणा पर समाज का अध्ययन किया है?
(a) जी फ्रेंजर
(b) सर हेनरी मेन
(c) मैक्लीनान
(d) मनु

52. भारतीय विस्तृत परिवार के लिये 'संयुक्त परिवार' की अवधारणा किसने दी?
(a) मैक्स मूलर
(b) एम. एन. श्रीनिवास
(c) के. एम. कपाड़िया
(d) एच. मिलर

53. परिवार के अध्ययन के लिये स्थान, कार्य और लोग' का सूत्र स्थापित करने वाले विचारक थे?
(a) फ्रेडरिक लेप्ले
(b) सी. एच. कूले
(c) ई. डीमलिन्स
(d) नेहरी द टार्विल

54. पारिवारिक संरचना की तुलना समाजशास्त्रियों द्वारा छः आयामों पर की जाती है। निम्नलिखित में से कौन एक उनमें सम्मिलित नहीं है?
(a) परिवारस्वरूप
(b) विवाह - स्वरूप
(c) सत्ता - प्रतिमान
(d) पारिवारिक नीति

55. "उन्मुखता का परिवार' वह है जिसमें कोई व्यक्ति-
(a) जन्म नहीं लेता है
(b) रहना पसन्द करता है
(c) जन्म लेता है
(d) विवाह करता है

56. परिवार को संयुक्तता के मानदण्ड के आधार पर किसने परिभाषित किया?
(a) आई. पी. देसाई
(b) ए. एम. शाह
(c) पी. कोलेण्डा
(d) के. एम. कपाड़िया

57. उस पितृसत्तात्मक परिवार का नामकरण क्या होगा, जहाँ एक पुरुष अपनी पत्नी, बच्चे, सास एवं साली के साथ निवास करता है?
(a) संयुक्त परिवार
(b) एकाकी परिवार
(c) विस्तृत परिवार
(d) बहुपतिय परिवार

58. संयुक्त परिवार के प्रकार्यात्मक पक्षों का किसने वर्णन किया है?
(a) आई. पी. देसाई.
(b) एम. एस. गोरे
(c) इरावती कर्वे
(d) एम. एम. शाह

59. परिवार सबसे संगठित समूह है क्योंकि यह-
(a) संगठित समूह है
(b) हित समूह है
(c) पितृसत्तात्मक समूह है
(d) द्वितीयक समूह है

60. भारत में आज भी संयुक्त परिवारों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है-
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में
(b) नगरीय क्षेत्रों में
(c) मलिन बस्तियों में
(d) उपनगरीय क्षेत्रों में

61. 'संयुक्त परिवार, भारत की आदि परम्परा है। किसने कहा?
(a) मैक्समूलर
(b) बी. आर. अग्रवाल
(c) जौली
(d) इरावती कर्वे

62. "परिवार को मानव स्वभाव की पोषिका कहा जाता है" किसने कहा?
(a) जौली
(b) कूले
(c) मैकाइवर
(d) गिडिंग्स

63. 'दी मदर्स' पुस्तक किसकी है?
(a) आई. पी. देसाई
(b) इरावती कर्वे
(c) ब्रिफाल्ड
(d) एम. एस. शाह

64. 'एक विवाह का सिद्धान्त' इस सिद्धान्त का प्रतिपादन किस विद्वान ने अपनी पुस्तक "मानव विवाह का इतिहास" में किया है?
(a) वेस्टरमार्क.
(b) मार्गन
(c) ब्रिफाल्ट
(d) हेनरीमेन

65. "सेक्स एण्ड रिप्रेशन इन सेवेज सोसायटी' पुस्तक किस विद्वान की है?
(a) ब्रिफाल्
(b) मैलिनोवस्की
(c) मॉरडाक
(d) लूसी मेयर

66. किस समाज में सगे भाई-बहिनों में भी विवाह सम्बन्ध स्थापित हो जाते है?
(a) पॉलीनेशियाई समाज
(b) औद्योगिक समाज
(c) आदिम समाज 
(d) प्रौद्योगिक समाज

67. लिण्टन ने समरक्त परिवार को कितने भागों में बाँटा है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

68. प्रो. डेविस के अनुसार परिवार के कितने कार्य हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छ:
(d) तीन

69. यह परिभाषा किसकी है, "भारत में परिवार का अर्थ संयुक्त परिवार से ही है"?
(a) इरावती कर्वे
(b) मजूमदार
(c) गिडिंग्स
(d) ग्रीन

70. "सैद्धान्तिक रूप से असम्बन्धित होते हुए भी दोनों संस्थाएँ जाति और संयुक्त परिवार व्यवहारिक रूप में एक-दूसरे से इस प्रकार गुथी है कि वे एक सामान्य संस्था हो गयी है। हिन्दू समाज की इकाई व्यक्ति न होकर संयुक्त परिवार है। किसने कहा?
(a) आर. पी. देसाई
(b) मैक्समूलर
(c) के. एम. पाणिक्कर
(d) इरावती कर्वे

71. संयुक्त परिवार को भारत की आदि परम्परा कहा है, जो भारतीय को वर्षों से सामाजिक परम्परा के रूप में मिलता रहा है। किसने कहा?
(a) मैक्समूलर ने
(b) सुधा कालदाते ने
(c) एम. एस. गोरे ने
(d) कपाड़िया ने

72. "हम उस घर को संयुक्त परिवार कहते हैं, जिसमें एकाकी परिवार से अधिक पीढ़ियों के सदस्य रहते हैं और जिसके सदस्य एक-दूसरे से सम्पत्ति, आय और पारस्परिक अधिकार तथा कर्त्तव्यों द्वारा सम्बद्ध हो।" यह परिभाषा किस विद्वान की है?
(a) डॉ. दुबे
(b) मैक्स मूलर
(c) आई. पी. देसाई
(d) इरावती कर्वे

73. "यदि कई मूल परिवार एक साथ रहते हो और उनमें निकट का नाता हो, एक ही स्थान पर भोजन करते हों और एक आर्थिक इकाई के रूप में कार्य करते हो तो उन्हें उनके सम्मिलित रूप में संयुक्त परिवार कहा जा सकता है। किसका विचार है?
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) टॉमस
(c) लूसी मेयर
(d) डॉ. दुबे

74. वंश, परम्परा एवं स्थान के आधार पर संयुक्त परिवार को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

75. सम्पत्ति के अधिकार की दृष्टि से संयुक्त परिवारों के कौन से प्रकार हैं?
(a) उदग्र व क्षैतिज .
(b) पितृ व मातृ सत्तात्मक
(c) मिताक्षरा व दायभाग
(d) पितृ व मातृवंशी

76. संयुक्त परिवार में प्रधान सदस्य को कहा जाता है?
(a) स्वामी
(b) नायक
(c) कर्ता
(d) मुखिया

77. संयुक्त परिवार की सम्पत्ति में पुरुषों के समान स्त्रियों को सम्पत्ति में अधिकार देने वाला कानून पास हुआ?
(a) सन् 1955 में
(b) सन् 1956 में
(c) सन् 1961 में
(d) सन् 1972 में

78. किनशिप आर्गेनाइजेशन इन इण्डिया' पुस्तक किसने लिखी?
(a) आई. पी. देसाई
(b) इरावती कर्वे
(c) जी. एस. घुरिये
(d) नर्मदेश्वर प्रसाद

79. संयुक्त परिवार की सम्पत्ति के उत्तराधिकार से सम्बन्धित 'दायभाग' नियम को प्रतिपादित किया?
(a) विज्ञानेश्वर
(b) जीमूतवाहन
(c) शंकराचार्य
(d) मनु
 
80. निम्न में से कौन-सी दशा संयुक्त परिवार में होने वाले परिवर्तन को स्पष्ट नहीं करती?
(a) कर्मकाण्डों की पूर्ति के प्रति उदासीनता बढ़ना
(b) परम्पराओं के प्रशिक्षण को कम करना
(c) सदस्यों के बीच कोई स्पष्ट श्रम विभाजन न होना..
(d) कर्ता की नियन्त्रण-शक्ति में कमी होना

81. संयुक्त परिवार की सम्पत्ति के उत्तराधिकार से सम्बन्धित मिताक्षरा' नियम का प्रतिपादन किया?
(a) जीमूतवाहन
(b) विज्ञानेश्वर
(c) मनु
(d) शंकराचार्य

82. "लोकन्त्र जनता का, जनता के लिये तथा जनता के द्वारा शासन है।" किसका कथन है?
(a) अब्राहम लिंकन
(b) ब्राइस
(c) गैटेल
(d) मनु

83. "लोकतन्त्र शासन का वह स्वरूप है जिसमें राज्य के अधिकार किसी विशेष वर्ग के लोगों को नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के लोगों को प्रदान किये जाते हैं। किसका विचार है?
(a) आई. पी. देसाई
(b) इरावती कर्वे
(c) जी. एस. घुरिये
(d) ब्राइस

84. "वह राज्य शासन जिसमें सर्वोच्च सत्ता में भाग लेने का अधिकार केवल जनता को ही प्राप्त हो, लोकतन्त्रीय शासन कहलाता है। यह परिभाषा किसकी है?
(a) पी. एच. प्रभु
(b) मैकाइवर
(c) गैटेल
(d) नर्मदेश्वर प्रसाद

85. "स्वतन्त्र भारत में सर्वोच्च न्यायालय का कार्य बहुत ही गौरवपूर्ण रहा है तथा जनसाधारण के मन में व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों तथा स्वाधीनता के प्रहरी के रूप में उसके प्रति अटूट श्रद्धा और सम्मान है ।" यह विचार किस विद्वान का है?
(a) मॅरडाक
(b) डॉ. सुभाष कश्यप
(c) मैकाइवर
(d) अब्राहम

86. भारतीय लोकतन्त्र की संरचना का मूल आधार कौन नहीं है?
(a) स्वतन्त्रता
(b) असमानता
(c) समानता
(d) विश्वबन्धुत्व

87. "प्रस्तावना का एक-एक शब्द एक चित्र है, जो बोलता है, एक कहानी कहता है, त्याग, तपस्या और बलिदान की कहानी। यह विचार किसका है?
(a) डॉ. सुभाष कश्यप
(b) गैटेल
(c) ब्राइस
(d) अब्राहम लिंकन

88. लोकतन्त्र ने सामाजिक परिवर्तन लाने में क्या भूमिका अदा की है?
(a) सामाजिक समानता
(b) सामाजिक राजनीतिक जागरूकता
(c) ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन
(d) इनमें से सभी

89. लोकतन्त्र के विकास में कौन-सी एक बाधा नहीं है?
(a) अशिक्षा
(b) हिंसा की राजनीति
(c) समानता एवं स्वतन्त्रता
(d) निर्धनता और बेकारी

90. निम्नलिखित में कौन एक केवल संस्था है?
(a) धर्म
(b) परिवार
(c) ग्राम
(d) नगर
 
91. पति, पत्नी, बच्चों के साथ यदि कुछ रिश्तेदार भी साथ-साथ रहते हैं तो इसे कौन सा परिवार कहा जाएगा?
(a) संयुक्त परिवार
(b) एकाकी परिवार
(c) विस्तृत परिवार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. प्रजातंत्र का / के स्तंभ क्या है/हैं?
(a) न्याय
(b) स्वतंत्रता
(c) समानता
(d) ये सभी

93. "मिताक्षरा" एक प्राचीन नियम है-
(a) परिवार की सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए
(b) परिवार की आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए
(c) राजनैतिक समस्याओं के समाधान के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

94. पारिवारिक सम्पत्ति में पुत्रों और पुत्रियों को बराबर का हिस्सा देने का विधान कब पारित हुआ है?
(a) 2000 ई.
(b) 2002 ई
(c) 2005 ई.
(d) 2007 ई.

95. भारत में संयुक्त परिवार को बनाए रखने वाले कारक कौन हैं?
(1) बड़ा आकार
(2) सामान्य संयुक्त सम्पत्ति
(3) पितृ पूजा
(4) "कर्त्ता" का एकाधिकार
(5) सदस्यों की सुरक्षा-
(b) 2002 ई.
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 4 और 5
(c) 2 और 3
(d) 4 और 5

96. किसने कहा, "हिन्दू भावनाएँ आज भी संयुक्त परिवार के पक्ष में हैं?
(a) आई. पी. देसाई
(b) के. एम. कपाड़िया
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) एम.एस. गोरे

97. "परिवारात्मकता से आप क्या समझते हैं?
(a) परिवार में साथ-साथ रहना
(b) पारिवारिक पेशे को ग्रहण करना
(c) परिवार के संपूर्ण व्यवहार प्रतिमान को ग्रहण करना
(d) परिवार को धनी बनाने में सहायता पहुँचाना

98. जब विवाह में लड़की उच्च कुल की और लड़का निम्न कुल का होता है, तो ऐसे विवाह को कहते है-
(a) अनुलोम विवाह
(c) सगोत्र विवाह
(b) प्रतिलोम विवाह
(d) इनमें से कोई नहीं
 
99. "परिवार ही एक ऐसा समूह है जिसे मनुष्य पशु अवस्था से अपने साथ लाया है।" यह कथन किसका है?
(a) मरर्डाक
(c) लूसी मेयर
(b) मेलिनोवस्की
(d) क्लेयर

100. 'मिताक्षरा' किस परिवार के अन्तर्गत आता है?
(a) एकाकी परिवार
(b) संयुक्त परिवार
(c) मिश्रित परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं

101. मातृसत्तात्मक परिवार पाया जाता है-
(a) खासी जनजाति में
(b) टोडा जनजाति में
(c) जौनसार जनजाति में
(d) इनमें से सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book