बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. सामाजिक परिवर्तन के सम्बन्ध में किसका विचार जबरदस्ती के सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) राल्फ डेहरेनडॉर्फ
(b) अर्नाल्ड जे. टॉयनबी
(c) ओसवाल्ड स्पेंग्लर
(d) जे. एच. टर्नर
2. सामाजिक परिवर्तन के निम्नलिखित में से किस विन्यास से भारत में संस्कृतिकरण की प्रक्रिया की तुलना की जा सकती है?
(a) प्रतिमानहीनता
(b) समस्तरीय गतिशीलता
(c) उद्विकासात्मक प्रक्रिया
(d) सन्दर्भ समूह मॉडल
3. निम्नलिखित में से किसने 'सामाजिक परिवर्तन का सामाजिक सांस्कृतिक गत्यात्मकता का सिद्धान्तं' प्रस्तुत किया है?
(a) टायनबी
(b) सोरोकिन
(c) गिलिन
(d) पैरेटो
4. स्त्रियों का अनैतिक व्यापार अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1956 में
(b) 1955 में
(c) 1952 में
(d) 1936 में
5. भारत में सामाजिक परिवर्तन को विश्लेषित करने के लिये 'वैविध्य परम्परा' का अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) नगेन्द्र
(b) दुबे
(c) श्रीनिवास
(d) ड्यूमा
6. निम्नलिखित में से विचारकों का कौन-सा समूह सामाजिक परिवर्तन के रेखीय सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(a) कॉम्टे, पैरेटो, मार्क्स
(b) कॉम्टे, स्पेन्सर, मार्क्स
(c) कॉम्टे, सोरोकिन, मार्क्स
(d) पैरेटो, सोरोकिन, टॉयनबी
7. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थात्मक परिवर्तन का अर्थबोध कराता है?
(a) व्यवस्था में परिवर्तन
(b) प्रस्थिति में परिवर्तन
(c) मूल्यों में परिवर्तन
(d) जनसंख्या के आकार में परिवर्तन
8. सामाजिक परिवर्तन के प्रौद्योगिक कारकों के साथ किसका नाम सम्बद्ध है?
(a) मार्क्स
(b) वेबर
(c) माल्थस
(d) वेब्लन
9. किसने यह कहा है कि "नगरवाद एक जीवन पद्धति है, जबकि नगरीकरण एक प्रक्रिया है"?
(a) बर्गेस
(b) मम्फोर्ड
(c) गॉल्पिन
(d) लुईस वर्थ
10. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन का उदाहरण नहीं है?
(a) किसी व्यक्ति द्वारा धर्मान्तरण
(b) जनसंख्या संरचना में परिवर्तन
(c) तलाक दर में वृद्धि
(d) स्त्री साक्षरता में हास
11. सामाजिक परिवर्तन का 'सीमा सिद्धान्त' है-
(a) समरैखिक
(b) उद्विकासीय
(c) उतार-चढ़ाव का
(d) प्रगतिशील
12. सामाजिक परिवर्तन का अभिप्राय है-
(a) समाज में परिवर्तन से
(b) संस्कृति में परिवर्तन से
(c) वर्गों में परिवर्तन से
(d) सामाजिक संरचना में परिवर्तन से
13. निम्न में से किस समाज वैज्ञानिक ने सामाजिक परिवर्तन के सांस्कृतिक कारक को सर्वाधिक सिद्ध किया है?
(a) पैरेटो
(b) वेबर
(c) मार्क्स
(d) डेहरेनडॉर्फ
14. 'चेतनात्मक तथा विचारात्मक संस्कृति की अवधारण किसने दी?
(a) मैक्स वेबर.
(b) ऑगबर्न
(c) सोरोकिन
(d) टॉयलर
15. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(a) काण्ट
(b) मार्क्स.
(c) पैरेटो
(d) स्पेन्सर
16. सामाजिक परिवर्तन से उत्पन्न होता है-
1. प्रगति
2. विघटन
3. अन्तःक्रिया
4. लाभ की इच्छा
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
17. निम्न में से कौन-सा क्रम कार्ल मार्क्स द्वारा प्रतिपादित सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया का सर्वोत्तम द्योतक है?
(a) उत्पादन सम्बन्धों में परिवर्तन, उत्पादन शक्तियों में परिवर्तन ऊपरी संरचना में परिवर्तन
(b) उत्पादक शक्तियों में परिवर्तन, उत्पादन सम्बन्धों में परिवर्तन, ऊपरी संरचना में परिवर्तन
(c) ऊपरी संरचना में परिवर्तन, उत्पादन सम्बन्धों में परिवर्तन उत्पादक शक्तियों में परिवर्तन
(d) उत्पादक शक्तियों में परिवर्तन, ऊपरी संरचना में परिवर्तन, उत्पादन सम्बन्धों में परिवर्तन
18. निम्नलिखित सामाजिक परिवर्तन के सिद्धान्तकारों में किसने 'चुनौती व प्रत्युत्तर' के सन्दर्भ में अपने सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
(a) पी. ए. सोरोकिन
(b) विलफ्रेड पैरेटो
(c) ओस्वाल्ड स्पेंग्लर
(d) अर्नाल्ड जे. टायनबी
19. सामाजिक परिवर्तन के स्रोतों को 'बहिर्जात' एवं 'अन्तर्जात' के रूप में किसने वर्गीकृत किया है?
(a) रास्क
(b) मर्टन
(c) सोरोकिन
(d) ऑगबर्न
20. अन्तर्निहित सामाजिक परिवर्तन का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) वेबर
(b) आगबर्न
(c) वेब्लन
(d) सोरोकिन
21. सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष सम्प्रदाय से कौन सम्बन्धित नहीं है?
(a) सदरलैण्ड
(b) मार्क्स
(c) कोजर
(d) हेडरेनडार्फ
22. मार्क्स ने अपने आर्थिक कारक एवं सामाजिक परिवर्तन सिद्धान्त में निम्न में से किन शब्दों का प्रयोग किया?
1. उत्पादन का ढंग
2. उत्पादन की शक्तियाँ
3. कार्य करने का मूलभूत संवेग
4. प्रौद्योगिकीय प्रविधियाँ
कूट -
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
23. निम्नलिखित में से किसने परिवर्तन का अन्तर्व्याप्त सिद्धान्त प्रतिपादित किया सामाजिक है?
(a) वेब्लन
(b) पैरेटो
(c) कॉम्टे
(d) सोरोकिन
24. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक परिवर्तन का उदाहरण नहीं है?
(a) महिलाओं की स्थिति में सुधार
(b) अनुसूचित जातियों से अस्पृश्यता उन्मूलन
(c) प्रेम विवाह-
(d) सिंचाई के लिये नहरें एवं नालियाँ
25. सामाजिक परिवर्तन में समाहित है?
(a) सामाजिक संरचना में परिवर्तन
(b) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन
(c) सामाजिक प्रकार्यों में परिवर्तन
(d) इन सभी में परिवर्तन
26. सामाजिक- सांस्कृतिक परिवर्तन के सन्दर्भ में 'ध्रुवीकरण का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) डेविस
(b) ऑगबर्न
(c) सोरोकिन
(d) मैकाइवर
27. नवीनता के लिये सामाजिक रूप से स्वीकृत प्रतिमानों में परिवर्तन को माना जाता है?
(a) नवीनता के रूप में
(b) फैशन के रूप में
(c) नवाचार के रूप में
(d) पलायनवाद के रूप में
28. सामाजिक परिवर्तन का विश्लेषण उतार-चढ़ाव के रूप में किसने किया?
(a) टॉलकाट पारसन्स
(b) डेविस
(c) पिटरिम सोरोकिन
(d) स्पेन्सर
29. यदि सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ सामाजिक मानदण्डों में परिवर्तन नहीं है तब इस स्थिति को क्या कहते हैं?
(a) अप्रतिमानता
(b) मानदण्डात्मक विलम्बन
(c) मानदण्ड विभ्रम
(d) पिछडापन
30. निम्न में से किसने सामाजिक परिवर्तन के लिये जैविकीय कारकों को महत्वपूर्ण माना है?
(a) डेविस
(b) रॉस
(c) सी. डार्विन
(d) मैकाइवर
31. अन्तर्भूत परिवर्तन के नियम का आशय है-
(a) सामाजिक परिवर्तन चक्रीय है
(b) सामाजिक परिवर्तन की सीमाएँ हैं
(c) सामाजिक परिवर्तन की आन्तरिक शक्तियाँ होती है
(d) सामाजिक परिवर्तन अवश्यम्भावी है
32. "सामाजिक परिवर्तन से हम केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझते हैं जोकि सामाजिक संगठन अर्थात् सामाजिक ढाँचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं।' यह परिभाषा किसकी है?
(a) किंग्सले डेविस
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) लूसी मेयर
(d) जॉनसन
83. "समाजशास्त्री होने के नाते विशेष रुचि सामाजिक सम्बन्धों से है। केवल इन सामाजिक सम्बन्धों में होने वाले परिवर्तन को ही सामाजिक परिवर्तन कहते हैं।" यह परिभाषा किसकी है?
(a ) जोन्स
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) अब्राहम
(d) ग्रीन
34. "सामाजिक परिवर्तन वह शब्द है जो सामाजिक प्रक्रियाओं, सामाजिक प्रतिमानों, सामाजिक अन्तःक्रियाओं या सामाजिक संगठन से किसी भी पक्ष में होने वाले बदलाव या रूपान्तरण को वर्णित करने के लिये प्रयोग में लाया जाता है।" किसने कहा?
(a) जोन्स
(b) जॉनसन
(c) किंग्सले
(d) गिडिंग्स
35. "सामाजिक परिवर्तन को लोगों को कार्य करने तथा विचार करने की पद्धतियों में रूपान्तरण कहकर परिभाषित किया जा सकता है।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) डेविस
(b) जैन्सन
(c) जॉनसन
(d) अब्राहम
36. परिवर्तन सम्बन्धी उपागम किसने प्रस्तुत किये हैं?
(a) डॉ. योगेन्द्र सिंह
(b) लूसी मेयर
(c) गाँधी जी
(d) मैकाइवर
37. सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन के लिये लुई ड्यूमा ने किस ऐतिहासिक उपागम की चर्चा की है?
(a) ज्ञानात्मक ऐतिहासिक उपागम
(b) संरचनात्मक उपागम
(c) द्वन्द्वात्मक उपागम
(d) उद्विकासीय उपागम
38. सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन हेतु कार्ल मार्क्स ने किस उपागम को प्रस्तुत किया है?
(a) ज्ञानात्मक उपागम
(b) द्वन्द्वात्मक उपागम
(c) संरचनात्मक उपागम
(d) सांस्कृतिक उपागम
39. भारत में सामाजिक परिवर्तन एवं रूपान्तरण के अध्ययन के लिये किसने एकीकृत उपागम की बात की?
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) लुई ड्यूमा
(c) कार्ल मार्क्स
(d) वेबर
40. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक 'सोशल चेंज' में परिवर्तन की प्रकृति को स्पष्ट किया है?
(a) विल्बर्ट ई. मूर
(b) डेविस
(c) वेबर
(d) मार्क्स
41. किसने अपनी पुस्तक 'कल्चर एण्ड सोसायटी में लिखा है कि- "जब मानव व्यवहार स्थानान्तरण की प्रक्रिया में होता है तब हम उसी को दूसरे रूप में इस प्रकार कहते हैं कि सामाजिक परिवर्तन हो रहा है"?
(a) वेबर
(b) मेरिल एण्ड एल्ड्रिज
(c) एम. डी. जेन्सन
(d) टी. बी. बाटोमोर
42. "सामाजिक परिवर्तन में उन परिवर्तनों को संस्थाओं, तथा उनके पारस्परिक सम्बन्धों में सम्मिलित करते हैं जो सामाजिक संरचना, सामाजिक घटित होते हैं।" यह परिभाषा किसकी है ?
(a) टी. बी. बाटोमोर
(b) जेन्सन
(c) डेविस
(d) मूरे
43. "सामाजिक परिवर्तन से मेरा विचार सामाजिक ढाँचे में परिवर्तन अर्थात् समाज के आकार, इसके विभिन्न अंगों, अथवा इसके संगठन के प्रकारों की बनावट एवं सन्तुलन में होने वाले परिवर्तन से है ।" यह परिभाषा किसकी है?
(a) एल्ड्रिज
(b) मेरिल
(c) ग्रीन
(d) मोरिस गिन्सबर्ग
44. हिन्दू दत्तक ग्रहण एवं भरण-पोषण अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1952 में
(c) 1956 में
(b) 1958 में
(d) 1955 में
45. सोरोकिन ने अपनी पुस्तक 'सोशल एण्ड कल्चरल डायनामिक्स' में कितनी प्रकार की संस्कृतियों का उल्लेख किया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
46. विल्फ्रेडो पैरोटो ने सामाजिक परिवर्तन का कौन-सा सिद्धान्त दिया है?
(a) इन्द्रियपरक
(b) अभिजात वर्ग के परिभ्रमण का सिद्धान्त
(c) चक्रीय सिद्धान्त
(d) आसन्न सिद्धान्त
47. माइन्ड एण्ड सोसायटी' पुस्तक किसकी है?
(a) पैरेटो
(b) वेबर
(c) मूरे
(d) सोरोकिन
48. पैरेटो के अनुसार समाज में कितने प्रकार के वर्ग होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छ.
49. थॉरस्टीन वेब्लन ने सामाजिक परिवर्तन के लिये किसे उत्तरदायी माना है?
(a) राजनैतिक दशाओं को
(b) सामाजिक दशाओं को
(c) आर्थिक दशाओं को
(d) भौगोलिक दशाओं को
50. वेब्लन के अनुसार मानवीय विशेषताएँ कितने प्रकार की होती हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) दो
(d) दस
51. कॉम्टे के अनुसार मानव समाज का विकास कितने स्तरों पर हुआ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
52. समाज की संरचना व उसके प्रकार्यों में परिवर्तन ही-
(a) प्रकार्यवाद है
(b) सामाजिक परिवर्तन है
(c) सामाजिक विकास है
(d) सामाजिक प्रगति है
53. सामाजिक प्रक्रियाओं, सामाजिक प्रतिमानों, सामाजिक न्तःक्रिया या सामाजिक संगठन के किसी भी पहलू में होने वाले अन्तर या हेर-फेर ही-
(a) सामाजिक क्रान्ति है
(b) सामाजिक उद्विकास है
(c) सामाजिक प्रगति है
(d) सामाजिक परिवर्तन है
54. कार्ल मार्क्स के अनुसार सामाजिक परिवर्तन का मुख्य कारण क्या है?
(a) यान्त्रिक कारण
(b) आर्थिक कारण
(c) धार्मिक कारण
(d) राजनीतिक कारण
55. किस विद्वान ने सामाजिक परिवर्तन को बौद्धिक विकास का परिणाम माना है?
(a) होमन्स
(b) बीसेंज
(c) कॉम्टे
(d) बीरस्टीड
56. जब सामाजिक परिवर्तन मन्द गति से न होकर तीव्र गति और हिंसात्मक ढंग से होता है, तो उस परिवर्तन को-
(a) क्रान्तिकारी परिवर्तन कहते हैं
(b) सामान्य सामाजिक परिवर्तन कहते हैं
(c) सामाजिक ह्रास कहते हैं
(d) सामाजिक प्रगति कहते हैं
57. जब किसी परिवर्तन को पूर्व निश्चित योजनाओं के आधार पर किया जाता है तो उसे?
(a) सामाजिक प्रसार कहते हैं
(b) सामाजिक गतिशीलता कहते हैं
(c) नियोजित सामाजिक परिवर्तन कहते हैं
(d) अनियोजित सामाजिक परिवर्तन कहते हैं
58. जब परिवर्तन एक ही दिशा में होता रहता है, तो उस परिवर्तन को-
(a) भौतिक परिवर्तन कहते है
(c) प्रगतिशील परिवर्तन कहते हैं
(b) उद्विकासीय परिवर्तन कहते हैं।
(d) सांस्कृतिक परिवर्तन कहते हैं
59. किस सिद्धान्त के अनुसार सामाजिक परिवर्तन जैविकीय आधार पर होता है?
(a) प्राणीशास्त्रीय सिद्धान्त
(b) जनसंख्यात्मक सिद्धान्त
(c) समाजशास्त्रीय सिद्धान्त
(d) विकासवादी सिद्धान्त
60. मैकाइवर एवं पेज ने सामाजिक परिवर्तन के किन प्रतिमानों का उल्लेख किया है?
(a) रेखीय परिवर्तन
(b) उतार-चढ़ाव वाला परिवर्तन
(c) चक्रीय परिवर्तन
(d) इनमें से सभी
61. मॉगन के अनुसार सामाजिक उद्विकास के विभिन्न स्तर कौन से हैं?
(a) जंगली अवस्था
(b) बर्बर अवस्था
(c) सभ्य अवस्था
(d) इनमें से सभी
62. बाल विवाह निरोधक अधिनियम कब बना?
(a) 1929 में
(b) 1928 में
(c) 1935 में
(d) 1936 में
63. दहेज निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1960 में
(b) 1965 में
(c) 1961 में
(d) 1966 में
64. 'सोशल चेंज इन मॉर्डन इण्डिया' पुस्तक किस विद्वान की है?
(a) योगेन्द्र सिंह
(b) प्रो. श्रीनिवास
(c) एस. सी. दुबे
(d) डी. पी. मुकर्जी
65. किस विचारक ने 'एकीकृत उपागम' को दिया है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) लुई ड्यूमा
(c) मॅरडाक
(d) योगेन्द्र सिंह
66. भारतीय समाज में रूपान्तरण की कौन-सी एक प्रक्रिया नहीं है?
(a) नगरीकरण
(b) संस्कृतिकरण
(c) परम्परा
(d) आधुनिकीकरण
67. विशेष विवाह अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1954 में
(b) 1950 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में
68. किस अधिनियम को पास करके बहुपत्नी विवाह को समाप्त कर दिया गया?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम 1955
(b) दहेज निरोधक अधिनियम 1961
(c) विशेष विवाह अधिनियम 1954
(d) बाल विवाह निरोधक अधिनियम 1978
69. 'भारतीय परम्पराओं का आधुनिकीकरण' किसकी पुस्तक है?
(a) मैक्स वेबर
(b) योगेन्द्र सिंह
(c) कार्ल मार्क्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. किसने कहा, "समाज सामाजिक संबंधों का जाल है"?
(a) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) इलिएट एवं मेरिल
(b) मैकाइवर एवं पेज
71. "आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन पुस्तक किसने लिखी?
(a) एस.सी. दुबे
(b) एन.के. बोस
(c) इरावती कर्वे
(d) एम. एन. श्रीनिवास
72. "रेसेज एण्ड कल्चर्स ऑफ इंडिया" पुस्तक किसने लिखी?
(a) एच. एफ. बार्न्स
(b) आर. बेनडिक्स
(c) डी. एन. मजूमदार
(d) एम. एन. श्रीनिवास
73. समाज का रूपान्तरण संभव है केवल-
(a) प्रथाओं के रूपान्तरण से
(b) रूढ़ियों के रूपान्तरण से
(c) व्यक्ति के रूपान्तरण से
(d) परंपरा के रूपांतरण से
74. समाज के पूर्ण रूपांतरण के लिए पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गयी?
(a) 1955 ई.
(b) 1950 ई.
(c) 1951 ई.
(d) 1952 ई.
75. किसने कहा, "संस्कृति उन वस्तुओं के आनन्द से सम्बन्धित है जिसको संसार सुन्दर मानता है; उस ज्ञान की रुचि से सम्बन्धित है जिसको मानवता मूल्यवान समझती है, यह उन सिद्धान्तों का प्रतिपादन करती है जिसे प्रजाति ने सही मानकर स्वीकार किया है"?
(a) जी. टेलर
(b) क्रोबर
(c) ई. ए. होवेल
(d) ए. एल. लॉवेल
76. "होमोहाइरारकिकस" पुस्तक किसने लिखी?
(a) लुई ड्यूमा
(b) डी. पोकाक
(c) जी. एम. फोस्टर
(d). जी. रिचर्ड
77. किसने कहा, “कार्य करने के मूलभूत संवेग समाज में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी हैं?
(a) मार्क्स
(b) मैक्स वेबर
(c) डार्विन
(d) वेबलेन
78. किसने सामाजिक परिवर्तन में अभिजात के परिभ्रमण सिद्धान्त को दिया?
(a) पी. ए. सोरोकिन
(b) विल्फ्रेडो पैरेटो
(c) डब्ल्यू. एफ. ऑगबर्न
(d) मैक्स वेबर
79. भारतीय समाज के रूपांतरण में पंचवर्षीय योजनाओं का क्या उद्देश्य है?
(a) भौतिक सम्बद्धता
(b) समाज कल्याण
(c) न्याय के साथ वृद्धि
(d) जनसंख्या नियंत्रण
80. लुई ड्यूमाँ की सबसे महत्त्वपूर्ण पुस्तक है-
(a) होमो हाइरार ककस
(b) कास्ट, क्लास एण्ड ओक्यूपेशन
(c) वैदिक इण्डिया
(d) उपर्युक्त सभी
81. निम्न में से कौन प्रकार्यवाद का समर्थक नहीं है?
(a) डेविस
(b) मूर
(c) पारसन्स
(d) घुर्ये
82. प्रकार्यवाद का प्रमुख प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) स्पेन्सर
(b) पारसन्स
(c) मर्टन
(d) ब्राउन
83. सबसे बड़ा महाद्वीप निम्न में से कौन-सा है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अमेरिका
(d) दक्षिण अफ्रीका
84. स्थानीकरण तथा सर्वव्यापीकरण की अवधारणा किसने दी?
(a) एस. सी. दुबे
(b) रॉबर्ट रेडफील्ड
(c) मैकिम मेरियट
(d) इनमें से कोई नहीं
85. "हिन्दू सोशल आर्गेनाइजेशन पुस्तक किसने लिखी?
(a) पी. एच. प्रभु
(b) इरावती कर्वे
(c) मैकाइवर
(d) हट्टन
86. कूटों का मिलान कीजिए-
दिवस तारीख
(i) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस - (a) 15 मई
(ii) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस - (b) 8 मार्च
(iii) अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस - (c) 1 मई
(iv) अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस - (d) 21 जून
कूट
(a) (i)-d,(ii)-b,(iii)-c,(iv)-a
(b) (i)-d,(ii)-c,(iii)-b,(iv)-a
(c) (i)-a,(ii)-d,(iii)-c,(iv)-b
(d) (i)-a,(ii)-b,(iii)-c,(iv)-d
87. आदर्श प्रारूप की अवधारणा किसने दी?
(a) मैक्स वेबर
(b) आगस्त कॉम्ट
(c) हरबर्ट स्पेन्सर
(d) इमाईल दुर्खीम
88. 'द सोशल सिस्टम' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) टालकॉट पारसन्स
(b) आगस्त कॉम्ट
(c) टी. के. ओमेन
(d) मैक्स वेबर
|
- अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 जाति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 विवाह
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धर्म
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय- 14 जनसंख्या
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
- महत्वपूर्ण तथ्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला