बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. डॉ. दौलत सिंह कोठारी की अध्यक्षता में एक शिक्षा आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1960 ई. में
(b) 1964 ई. में
(c) 1966 ई. में
(d) 1968 ई. में
2. डॉ. कोठारी ने अपने प्रतिवेदन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने पर कब बल दिया?
(a) 1960 ई. में
(b) 1962 ई. में
(c) 1964 ई. में
(d) 1966 ई. में
3. अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया?
(a) अनुच्छेद 25 में
(b) अनुच्छेद 32 में
(c) अनुच्छेद 45 में
(d) अनुच्छेद 92 में
4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किस शैक्षिक संरचना को स्वीकार किया गया?
(a) 2 + 3 + 10 को
(b) 10 + 2 + 3 को
(c) 3 + 2 + 10 को
(d) 10 + 3 + 2 को
5. 10 + 2 + 3 राष्ट्रीय समिति का गठन कब हुआ
(a) 1969 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1973 ई. में
(d) 1974 ई. में
6. राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. पी. डी. शुक्ला
(b) कु. एस. पान्दीकर
(c) श्री पी. ए. माथुर
(d) ओ.सी. श्री निवास
7. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण कब हुआ?
(a) सन् 1980 ई. में
(b) सन् 1981 ई. में
(c) सन् 1984 ई. में
(d) सन् 1986 ई. में
8.. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधार क्या था?
(a) 1966 की नीति
(b) 1968 की नीति
(c) 1973 की नीति
(d) 1982 की नीति
9. मानवतावादी आदर्शों को स्थापित करने के लिए किस नीति को अपनाया गया?
(a) 1968 की शिक्षा नीति को
(b) 1986 की शिक्षा नीति को
(c) 1973 की शिक्षा नीति को
(d) 1982 की शिक्षा नीति को
10. 10 + 2 + 3 की संरचना कितने स्तर में बॅटी है?
(a) प्रथमं दस वर्ष में 5 वर्ष का प्राथमिक स्तर 3 वर्ष का उच्च प्राथमिक और 2 वर्ष का हाईस्कूल
(b) + 2 में इण्टरमीडिएट स्तर
(c)+ 3 में त्रिवर्षीय प्रथम डिग्री कोर्स
(d) उपर्युक्त सभी।
11. निम्नलिखित में राष्ट्रीय मूल्य कौन-से हैं?
(a) लोकतन्त्र
(b) समाजवाद
(c) धर्मनिरपेक्षता
(d) पर्यावरण का संरक्षण
(e) उपर्युक्त सभी
12.निम्नलिखित में से भारत सरकार द्वारा किस शिक्षा नीति को घोषित किया गया?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968 को
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1979 को
(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 को
(d) उपर्युक्त सभी
13. "देश को 21वीं सदी के लिए तैयार करना है। इसके लिए नई शिक्षा नीति निर्धारित की जायेगी।" यह कथन किसका है?
(a) इन्दिरा गाँधी का
(b) राजीव गाँधी का
(c) डॉ. राममूर्ति का
(d) केन्द्रीय सलाहकार समिति का
14. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में कितने भाग हैं?
(a) 10 भाग
(b) 12 भाग
(c) 14 भाग
(d) 15 भाग
15. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के क्रियान्वयन हेतु सरकार ने कितने कार्यदल गठित किये?
(a) 20 कार्यदल
(b) 21 कार्यदल
(d) 25 कार्यदल
(c) 23 कार्यदल
16. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के कार्य दल में निम्नलिखित में से कौन शामिल था?
(a)शिक्षाशास्त्री
(b) विशेषज्ञ
(c) वरिष्ठ सरकारी अधिकारी
(d) उपर्युक्त सभी
17. संसद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1968 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, पूरे देश में A शैक्षिक ढाँचे को अपनाने का सुझाव दिया गया -
(a) 10 + 2 + 3 को
(b) 8 + 4 + 3 को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. जनता सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षिक संरचना के स्तर हैं -
(a) आठ वर्ष की प्रारम्भिक शिक्षा स्तर
(b) + 4 की माध्यमिक स्तर
(b) + 4 की
(c) + 3 की उच्च स्तर की शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
20. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अन्तगर्त शिक्षा की अनिवार्य तथा निःशुल्क बनाने के लिए कौन सी योजना निर्मित की गई?
(a) सर्वोदय विद्यालय
(b) शिक्षा का व्यवसायीकरण
(c) आपरेशन ब्लैक बोर्ड
(d) साक्षरता कार्यक्रम
21. शिक्षा को संविधान की किस सूची में रखा गया है?
(a) केन्द्र सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(b) राज्य सूची में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
22. संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा को समवर्ती सूची में कब शामिल किया गया था?
(a) 1968 ई. में
(b) 1972 ई. में
(c) 1976 ई. में
(d) 1986 ई. में
23. नई शिक्षा नीति में निरक्षरता उन्मूलन का कार्यक्रम कितने आयु वर्ग के लोगों के लिए होगा?
(a) 10-20 वर्ष
(b) 25-35 वर्ष
(d) 15 से 35 वर्ष
(c) 35-45 वर्ष
24. हमारे भौतिक और आध्यात्मिक विकास की बुनियादी आवश्यकता क्या है?
(a) सामान शिक्षा
(b) सबके लिए शिक्षा
(c) अनिवार्य शिक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
25. राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था का मूल मंत्र क्या हैं?
(a) जात-पांत की शिक्षा
(b) धर्म की शिक्षा
(c) लिंग भेद की शिक्षा
(d) सभी को समान शिक्षा
26. राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था किस ढाँचे पर आधारित होगी?
(a) विभिन्न पाठ्क्रम के ढाँचे पर
(b) एक ही पाठ्यक्रम पर
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तरर्गत कितने वर्षों तक निरक्षरता का उन्मूलन हो जाना चाहिए?
(a) 5 वर्ष तक
(b) 10 वर्ष तक
(c) 15 वर्ष तक
(d) 8 वर्ष तक
28. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड किससे सम्बन्धित हैं?
(a) माध्यमिक शिक्षा से
(b) उच्च शिक्षा से
(c) प्राथमिक शिक्षा से
(d) उपरोक्त सभी
29. राष्ट्रीय नीति के अन्तर्गत किस स्तर में विद्यार्थियों हेतु अनुत्तीर्ण न होने की योजना लागू की जाए?
(a) प्राथमिक स्तर पर
(b) माध्यमिक स्तर पर
(c) उच्च स्तर पर
(d) उपरोक्त सभी
30. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किस स्तर में त्रिभाषा सूत्र लागू किया जाऐ?
(a) प्राथमिक स्तर पर
(b) माध्यमिक स्तर पर
(c) उच्च स्तर पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
31. माध्यमिक स्तर पर दी जाने शिक्षा किससे सम्बन्धित होनी चाहिए।
(a) समाज से
(b) राष्ट्र से
(c) रोजगार से
(d) इनमें से कोई नहीं
32. नई शिक्षा नीति के अन्तरर्गत माध्यमिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में किस प्रकार के विद्यालय खोले गये?
(a) नवोदय विद्यालय
(b) केन्द्रीय विद्यालय
(c) राजकीय विद्यालय
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
33. समाज के निर्बल एवं कमज़ोर वर्ग के प्रतिभावान मेधावी छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा देनी चाहिए?
(a) रोजगारपरक शिक्षा
(b) गुणात्मक शिक्षा
(c) व्यावसायिक शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
34. नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत किन बालकों को आरक्षण दिया जाए?
(a) पिछड़े बालको को
(b) अनुसूचित जाति को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
35. नई शिक्षा नीति के आठवें खण्ड में किन विषयों में सुधार की आवश्यकता है?
(a) परीक्षा प्रणाली में सुधार
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(b) मूल्यांकन की प्रक्रिया में सुधार
(d) इनमें से कोई नहीं
36. नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत मूल्यांकन का आधार क्या है?
(a) अंकों द्वारा
(b) ग्रेड के द्वारा.
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
37. नई शिक्षा नीति के आधार पर प्रश्नपत्रों की रचना किस प्रकार की होनी चाहिए?
(a) निबन्धात्मक
(b) वस्तुनिष्ठ
(c) व्याख्यात्मक
(d) इनमें से सभी
38. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा किसे दी जाए?
(a) अनुभवी विद्यार्थी को
(b) योग्य छात्र को
(c) निर्धन छात्र को
(d) उपर्युक्त सभी
39. नई शिक्षा नीति के द्वारा विद्यार्थियों में किसका विकास किया जाये?
(a) विशिष्ट ज्ञान का विकास
(b) कुशलता का विकास
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा संस्थानों में कैसे अध्यापक नियुक्त किये जाए?
(a) अनुभवी व योग्य अध्यापक
(c) युवा अध्यापक
(b) विशिष्ट अध्यापक
(d) वरिष्ठ अध्यापक
41. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा में शिक्षकों की पदोन्नति किस प्रकार की जाये?
(a) वरिष्ठता के आधार पर
(b) आरक्षण के आधार पर
(c) योग्यता के आधार पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत किसी कारणवश अध्ययन से वंचित छात्र को किस प्रकार शिक्षित किया जाए?
(a) पत्राचार द्वारा
(b) दूरस्थ शिक्षा द्वारा
(c) खुला विश्वविद्यालय द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
43. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा सबको उपलब्ध कराने के लिए किस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था की जाए?
(a) खुला विश्वविद्यालय
(b) पत्राचार शिक्षा
(c) दूरस्थ शिक्षा
(d) ये सभी
44. नई शिक्षा नीति के सुझाव द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1980 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1985 ई. में
(d) 1988 ई. में
45. मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहां हुई?
(a) मुम्बई में
(b) चेन्नई में
(c) कोलकाता में
(d) दिल्ली में
46. दिल्ली में किस राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई?
(a) राजीव गाँधी विश्वविद्यालय की
(b) राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की
(c) इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय की
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
47. नई शिक्षा नीति 1986 में अन्तर्गत किस शिक्षा के बारे में वर्णन है?
(a) तकनीकी शिक्षा
(b) प्रबन्ध शिक्षा
(c) व्यावसायिक शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
48. तकनीकी व प्रबन्ध शिक्षा का लक्ष्य क्या है?
(a) वैज्ञानिक परिवर्तनों का ज्ञान
(b) दृष्टिकोण में परिवर्तन
(c) अन्वेषण का ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
49. तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा से किसे लाभान्वित किया जाए? कि
(a) महिलाओं को
(b) पिछड़े वर्ग के छात्रों को
(c) निर्धन छात्रों को
(d) उपर्युक्त सभी
50. नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षकों के स्तर को किस प्रकार ऊँचा उठा सकते हैं?
(a) योग्य वेतन के द्वारा
(b) योग्यता के द्वारा
(c) प्रशिक्षण के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
51. प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए किस संस्था की स्थापना की जाए?
(a) शिक्षा समिति की
(b) सलाहकार परिषद की
(c) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की
(d) उपरोक्त सभी
52. नई नीति के आधार पर महिलाओं के लिए कौन-सी शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए?
(a) तकनीकी शिक्षा
(b) प्रबन्ध शिक्षा
(c) व्यावसायिक शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी
53. प्रौढ़ शिक्षा के लिए किस आयु के लिए साक्षरता कार्यक्रम चलाया जाए?
(a) 10-15 वर्ष
(b) 20-25 वर्ष
(c) 15-35 वर्ष
(d) 20-35 वर्ष
54. प्रौढ़ों को साक्षर बनाने के लिए किन उपकरणों का प्रयोग किया जाए?
(a) रेडियो
(b) टी.वी.
(c) शिक्षा समिति
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
55. अल्पसंख्यकों की शिक्षा संस्थाओं में पाठ्यक्रम का निर्धारण कौन करेगा?
(a) राज्य सरकार
(b) केन्द्र सरकार
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
56. नई नीति के आधार पर पिछड़े वर्गों की शिक्षा व्यवस्था कहाँ होनी चाहिए?
(a) आदिवासी क्षेत्रों में
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में
(c) पहाड़ी क्षेत्रों में
(d) उपरोक्त सभी
57. नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा का आधुनिकीकरण किसके द्वारा हो रहा है?
(a) कम्प्यूटर शिक्षा
(b) सैटेलाइट
(c) टी.वी., वीडियो
(d) उपरोक्त सभी
58. नई शिक्षा नीति के आधार पर प्रारम्भिक शिक्षा की किन बातों पर बल दिया गया?
(a) चौदह वर्ष तक बालकों का विद्यालय में भर्ती
(b) शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
59. नई शिक्षा नीति में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा पद्धति केन्द्रित है -
(a) शिक्षक पर
(b) बालक पर
(c) पाठ्यक्रम पर
(d) अनुशासन पर
60. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का अर्थ है-
(a) ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराना
(b) आवश्यक सुविधा देना
(c) सौहार्दपूर्ण आचरण करना
(d) इनमें से कोई नहीं
61. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा पर नियन्त्रण कौन रखेगा?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) शिक्षा परिषदें
(c) केन्द्रीय सलाहकार
(d) उपुर्यक्त (a) और (b) दोनों
62. नई शिक्षा नीति के आधार पर उच्च शिक्षा में किन विश्वविद्यालयों की स्थापना की जानी चाहिए?
(a) दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय
(b) ग्रामीण विश्वविद्यालयों का विकास
(c) मुक्त विश्वविद्यालय
(d) उपर्युक्त सभी
63. नवोदय विद्यालयों की स्थापना कब की गई?
(a) 1985-86 ई. में
(b) 1982-83 ई. में
(c) 1987-88 ई. में
(d) 1990-91 ई. में
64. नवोदय विद्यालय समिति किस प्रकार की संस्था है?
(a) एक सरकारी संस्था
(b) स्वायत्त सस्था
(c) शिक्षा समिति
(d) उपर्युक्त (a) और (b)
65. नवोदय विद्यालय में प्रवेश किस परिषद द्वारा होता है?
(a) राष्ट्रीय परिषद द्वारा
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा
(c) अध्यापक परिषद द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान प्रशिक्षण परिषद द्वारा नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा किस कक्षा से प्रारम्भ होती है?
(a) कक्षा 1
(b) कक्षा 5
(c) कक्षा 8
(d) कक्षा 6
67. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद का मुख्यालय कहाँ है?
(a) दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) बैग्लोर में
(d) चैन्नई में
68. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद का दूसरा नाम क्या है?
(a) अध्यापक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान
(b) द नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजूकेशन एक्ट
(c) शिक्षा परिषद
(d) केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार परिषद
69. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा के अनुसार क्रियान्वयन का मूल्यांकन कितने वर्ष बाद किया जाएगा?
(a) 1990 ई. में
(b) 1992 ई. में
(c) 1993 ई. में
(d) 1994 ई. में
70. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद का यह एक्ट कब बनाया गया?
(a) 2 वर्ष बाद
(b) 4 वर्ष बाद
(c) 5 वर्ष बाद
(d) 6 वर्ष बाद
71. भारत सरकार ने एक नई समिति का गठन किया
(a) 1989 ई. में
(b) 1988 ई. में
(c) 1990 ई. में
(d) 1995 ई. में
72. नई समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ?
(a) जनार्दन रेड्डी समिति की
(b) राममूर्ति समिति की
(c) यशपाल समिति की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. श्री राम मूर्ति शिक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रदान की?
(a) 1990.ई. में
(b) 1992 ई. में
(c) 1994 ई. में
(d) 1996 ई. में
74. राममूर्ति शिक्षा समिति के द्वारा 'ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड" द्वारा कितने विद्यालयों को लाभ हुआ?
(a) 20% विद्यालय को
(b) 30% विद्यालय को
(c) 35% विद्यालय को
(d) 40% विद्यालय को
75. राममूर्ति शिक्षा समिति में निम्नलिखित में से कौन सा सुझाव दिया गया?
(a) त्रिभाषा सूत्र को लागू करना
(b) अंग्रेजी के वर्चस्व को समाप्त करना
(c) क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देना
(d) उपर्युक्त सभी
76. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का संशोधित रूप कब प्रस्तुत किया गया?
(a) 1988 ई. में
(b) 1990 ई. में
(c) 1992 ई. में
(d) 1994 ई. में
77. भारत सरकार ने 1992 में एक नई समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया?
(a) प्रो. यशपाल की
(b) राममूर्ति की
(c) श्री जनार्दन रेड्डी की
(d) इनमें से कोई नहीं
78. प्रो. यशपाल ने एक राष्ट्रीय सलाहकार समिति का गठन किया जिसमें सदस्यों की संख्या थी -
(a) 5 सदस्य
(b) 8 सदस्य
(c) 9 सदस्य
(d) 10 सदस्य
79. यशपाल समिति के सदस्य सचिव कौन थे?
(a) डॉ. जी.एल. अरोरा
(b) टी.एम. सरस्वती
(c) दीना गूहा
(d) विभा पार्थसारथी
80. प्रथम 10 वर्षीय आधारभूत पाठ्यचर्या का क्या उद्देश्य था?
(a) सामाजिक एकता का विकास
(b) राजनैतिक एकता का विकास
(c) राष्ट्रीय एकता का विकास
(d) उपर्युक्त सभी
81. समेकित बाल विकास कार्यक्रम किस वर्ग के बच्चों के लिए होगा?
(a) शिशु वर्ग (1-3 वर्ष)
(b) 3-5 वर्ष
(c) 6-10 वर्ष
(d) 10-18 वर्ष
82. समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) निर्धन शिशुओं की देखभाल करना
(b) निर्धन कार्यरत स्त्रियों की मदद करना
(c) शिशु के छोटे भाई-बहन को स्कूल जाने की सुविधा देना
(d) उपरोक्त सभी
83. प्राथमिक विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए एक श्रमिक अभियान कौन-सा है?
(a) स्वच्छता अभियान
(b) 'आपरेशन ब्लैक बोर्ड
(c) प्रशिक्षित शिक्षक
(d) इनमें से कोई नहीं
84. अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों के चलाने का किसका कार्य होगा?
(a) स्वयं सेवी संस्थाओं का
(b) पंचायती राज का
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
85. नई शिक्षा नीति में 1995 तक किस आयु के बालकों को शिक्षित किया जाए?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 16 वर्ष
86. 14 वर्ष की आयु वर्ग के बालकों के लिए किस प्रकार की शिक्षा की व्यवस्था हो।
(a) निःशुल्क शिक्षा
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(b) अनिवार्य शिक्षा
(d) सह शिक्षा
87. नई शिक्षा के पुनर्गठन में माध्यमिक स्तर पर किस प्रकार के विषय / विषयों को बढ़ावा दिया जाए?
(a) व्यावसायिक शिक्षा
(b) उद्योगों से सम्बन्धित शिक्षा
(c) कृषि आधारित शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
88. निम्नलिखित में से राममूर्ति समिति के शिक्षा के प्रति सुझाव था -
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 की समीक्षा तथा उसका क्रियान्वयन
(b) नीति के संशोधन के संदर्भ में सुझाव देना
(c) संशोधित नीतियों के क्रियान्वयन हेतु सुझाव देना
(d) उपर्युक्त सभी
89. "जीवनपर्यन्त स्वतः अध्ययन तथा दक्षता निर्माण सहित अधिगम की गुणवत्ता में सुधार करते हुए सभी स्तरों में स्कूली छात्रों विशेषकर छोटे बच्चों पर पढ़ाई के बोझ को कम करने के तौर- तरीकों के विषय में सलाह देना।' यह विचार है -
(a) राममूर्ति समीक्षा समिति का
(b) यशपाल समिति का
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
90. राष्ट्रीय शिक्षा नीति किस सन् में आई?
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1986
(d) 2000
91. राजर्षि टण्डन खुला विश्वविद्यालय स्थित है :
(a) इलाहाबाद में
(b) आगरा में
(c) कानपुर में
(d) दिल्ली में
92. दूरस्थ शिक्षा का विकास सबसे पहले किस देश में हुआ?
(a) रूस
(b) भारत
(c) इंग्लैण्ड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
93. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड' किससे सम्बन्धित है?
(a) उच्च शिक्षा
(b) प्राथमिक शिक्षा
(c) शिक्षक शिक्षा
(d) अनौपचारिक शिक्षा
94. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबाद
(b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
95. भारतीय संविधान के अनुसार प्राथमिक शिक्षा का अभिप्राय है
(a) पाँच से दस वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा
(b) छः से चौदह वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा
(c) कुल बारह वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना का सुझाव किस राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा दिया गया था?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1968
(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1992
(d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
97. स्वतंत्र भारत की प्रथम शिक्षा नीति कब बनी?
(a) 1964
(b) 1968
(c) 1966
(d) 1986
|
- अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाल
- अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 हण्टर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 सैडलर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 वर्धा आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 कोठारी आयोग
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
- महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला