|
बी एड - एम एड >> बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
||||||
बीएड सेमेस्टर-2 चतुर्थ (A) प्रश्नपत्र - पर्यावरणीय शिक्षा - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-
हमारा पारिस्थितिक तंत्र दो मूल घटकों से बना है- पहला अजैविक घटक, जिसमें निर्जीव पदार्थ जैसे वायु, जल, भूमि, मिट्टी, वन आदि तत्त्व आते हैं तथा दूसरा जैविक घटक, जिसमें जीवित पदार्थ जैसे पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, जीव-जन्तु और मानव आते हैं। 'अजैविक घटकों' का निर्माण अकार्बनिक पदार्थों जैसे कार्बन, नाइट्रोजन, आक्सीजन, कार्बन डाईआक्साइड, जल इत्यादि तथा मृत कार्बनिक पदार्थों जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, लिपिड ह्यूमस (नम) पदार्थ इत्यादि से होता है। ये सभी अकार्बनिक एवं मृत कार्बनिक पदार्थ मिट्टी, जल एवं वायु में उपस्थित रहते हैं। अजैविक परिस्थितियों का निर्धारण सौर विकरण एवं ताप जैसे जलवायु घटक करते हैं, जहाँ जीवित समुदाय अपनी जीवन गतिविधियों का संचालन करते रहते हैं। पारिस्थितिक तंत्र में जैविक तथा अजैविक तत्त्व दोनों साथ-साथ क्रियाशील रहते हैं तथा ये आपस मे एक-दूसरे पर निर्भर रहकर जीवन का संचार करते हैं। एक पारिस्थितिक तंत्र के अन्तर्गत सभी प्राणी मानव के साथ एक ही भौगोलिक परिवेश में बराबर के हिस्सेदार रहते हैं, परन्तु मानव अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण इसमें सर्वोपरि महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
|
|||||
i 








