लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2811
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 1

विकास के लिए संसाधन जुटाना

(Resource Mobilization for Development)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार के लिए घरेलू संसाधन जुटाने का पारंपरिक स्रोत नहीं है ?
    (a) मुद्रा कर
    (b) अप्रत्यक्ष कर
    (c) सामाजिक-निजी भागीदारी
    (d) घाटे का वित्तपोषण

  2. घरेलू संसाधन जुटाने में भारत सरकार के सामने निम्नलिखित में से कौन-सी चुनौती नहीं है ?
    (a) बड़े औद्योगिक क्षेत्र
    (b) कृषि कर प्रसारण
    (c) अप्रत्यक्ष करों पर उच्च निर्भरता
    (d) कम प्रति व्यक्ति आय

  3. वस्तु एवं सेवा कर (GST) को भारत में 2017 में निम्नलिखित उद्देश्य से लागू किया गया था :
    (a) कर राजस्व बढ़ाना
    (b) कर प्रणाली को सरल बनाना
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) उपरोक्त सभी

  4. वित्तीय समावेशन को प्रोोत्साहित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बचत जुटाने के लिए 2014 में शुरू की गई सरकारी योजना का नाम क्या है ?
    (a) प्रधानमंत्री जन धन योजना
    (b) किसान विकास पत्र
    (c) अटल पेंशन योजना
    (d) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना

  5. भारत में संसाधन जुटाने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का उपयोग करने का संभावित लाभ निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
    (a) प्रौद्योगिकी और जानकारी तक पहुंच
    (b) रोजगार सृजन और आर्थिक विकास
    (c) विदेशी ऋण पर निर्भरता
    (d) बुनियादी ढांचे का विकास

  6. 2015 में योजना आयोग की जगह लेने वाला नीति आयोग निम्नलिखित पर ध्यान केंद्रित करता है :
    (a) सामाजिक क्षेत्र के विकास पर
    (b) सहकारी संघवाद पर
    (c) (a) व (b) दोनों पर
    (d) बुनियादी ढांचे के विकास पर

  7. निम्नलिखित में से कौन भारत में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) की एक प्रमुख आलोचना है ?
    (a) पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव
    (b) वित्त की मांग और भ्रष्टाचार की संभावना
    (c) (a) व (b) दोनों
    (d) उच्च प्रारंभिक लागत

  8. सार्वजनिक संस्थान प्रबंधन और राजकोषीय जिम्मेदारी में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई सरकारी पहल का नाम क्या है ?
    (a) राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBM)
    (b) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना
    (c) राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी (NIPF)
    (d) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

  9. भारत में विकास के लिए संसाधन जुटाने में नागरिक समाज संगठनों की क्या भूमिका है ?
    (a) नीति परिवर्तन की वकालत
    (b) विकास परियोजनाओं को लागू करना
    (c) अंतर्राष्ट्रीय दानदाताओं से धन जुटाना
    (d) उपरोक्त सभी

  10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में विकास के लिए अपर्याप्त संसाधन जुटाने का संभावित परिणाम नहीं है ?
    (a) सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में सीमित निवेश
    (b) आर्थिक विकास में मंदी
    (c) बजट घाटे में वृद्धि
    (d) मानव विकास संकेतकों में सुधार

 

 

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book