लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :202
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2812
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 अर्थशास्त्र पेपर 2

भारत में गरीबी और खाद्य सुरक्षा

(Poverty & Food Security in India)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य सुरक्षा का आयाम नहीं है ?
    (a) पर्याप्त भोजन की उपलब्धता
    (b) सस्ती कीमतों पर सभी के लिए भोजन की पहुँच
    (c) स्वस्थ और सक्रिय जीवन के लिए भोजन का उपयोग
    (d) खराब होने से बचाने और साल-भर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न का भंडारण

  2. भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) निम्न में से किसको छूट वाला खाद्यान्न उपलब्ध कराता है -
    (a) सभी नागरिक
    (b) केवल गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार
    (c) केवल गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवार
    (d) केवल ग्रामीण आबादी

  3. निम्न में से कौन-सी सरकारी योजना भारत में पात्र नागरिकों को भोजन के अधिकार की गारंटी देती है ?
    (a) एकीकृत बाल विकास सेवाएँ (आईसीडीएस)
    (b) प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)
    (c) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)
    (d) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)

  4. भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है -
    (a) उच्च कृषि उत्पादकता
    (b) कुशल खाद्य भंडारण बुनियादी ढाँचा
    (c) बड़े पैमाने पर भोजन की बर्बादी
    (d) ग्रामीण रोजगार के अवसरों की कमी

  5. भारत के किस राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है ?
    (a) केरल
    (b) बिहार
    (c) तमिलनाडु
    (d) पंजाब

  6. भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण संस्था FCI का पूर्ण रूप क्या है ?
    (a) भारतीय खाद्य निगम
    (b) कृषक सहकारी संस्था
    (c) खाद्य शृंखला पहल
    (d) भारतीय उर्वरक आयोग

  7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में गरीबी का परिणाम नहीं है ?
    (a) कुपोषण
    (b) शिक्षा तक पहुँच का अभाव
    (c) गंभीर बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया
    (d) बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ

  8. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
    (a) सभी राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी वाला खाद्यान्न उपलब्ध कराना
    (b) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि बुनियादी ढाँचे में सुधार
    (c) माइक्रोफाइनेंस पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना
    (d) सबसे गरीब लोगों को अतिरिक्त भोजन सहायता प्रदान करें

  9. भारत में कृषि आय में किस फसल का प्रमुख योगदान है ?
    (a) चावल 
    (b) गेहूँ 
    (c) गन्ना 
    (d) आम

  10. भारतीय कृषि के संदर्भ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) क्या है ?
    (a) सबसे कम कीमत जिस पर किसान अपनी उपज बेच सकते हैं
    (b) वह गारंटी मूल्य जिस पर सरकार खाद्यान्न खरीदती है
    (c) उर्वरक और बीज जैसे कृषि आदानों की लागत
    (d) किसानों की सिंचाई के लिए दी जाने वाली सब्सिडी की राशि

  11. भारत के किस राज्य को देश का "धान का कटोरा" कहा जाता है ?
    (a) पंजाब (b) आंध्र प्रदेश (c) पश्चिम बंगाल (d) मध्य प्रदेश

  12. कौन-सा कार्यक्रम भारत में स्कूलों बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करता है ?
    (a) आईसीडीएस 
    (b) पीएम पोषण अभियान
    (c) सर्व शिक्षा अभियान 
    (d) मनरेगा

  13. भारत में खाद्य मुद्रास्फीति का मुख्य कारण क्या है ?
    (a) खाद्यान्न की उच्च माँग 
    (b) अनुकूल आपूर्ति शृंखला प्रबंधन
    (c) कृषि उत्पादन में उतार-चढ़ाव 
    (d) उपरोक्त सभी

  14. भारत में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहकारी समितियों की क्या भूमिका है ?
    (a) वे कृषि उपज के वितरण और भंडारण में मदद करते हैं
    (b) वे किसानों को ऋण और आदानों तक पहुँच प्रदान करते हैं
    (c) वे टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देते हैं
    (d) उपरोक्त सभी

  15. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में गरीबी में योगदान देने वाला कारक नहीं है ?
    (a) स्वास्थ्य देखभाल तक पहुँच का अभाव (b) निरक्षरता की उच्च दर
    (c) भूमि स्वामित्व का असमान वितरण (d) मजबूत सामाजिक सुरक्षा जाल

  16. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) 2013 का मुख्य उद्देश्य है -
    (a) सभी नागरिकों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना
    (b) विशिष्ट जनसंख्या समूहों को खाद्यान्न की रियायती उपलब्धता सुनिश्चित करना
    (c) जैविक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना
    (d) कुपोषण मिटाना

  17. भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती है -
    (a) सीमित कृषि भूमि
    (b) अतिरिक्त अन्न उत्पादन के कारण भंडारण की समस्याएँ पैदा होती हैं
    (c) परिवहन और भंडारण के दौरान बर्बादी
    (d) कम कृषि उत्पादकता

  18. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना मुख्य रूप से बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार लाने पर केंद्रित है ?
    (a) अंत्योदय अन्न योजना 
    (b) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
    (c) मध्याह्न भोजन योजना 
    (d) प्रधानमंत्री आवास योजना

  19. ग्रामीण समुदायों के लिए आय सृजन के अवसर बढ़ाने से गरीबी उन्मूलन और खाद्य सुरक्षा दोनों में योगदान हो सकता है -
    (a) सब्सिडी पर निर्भरता कम करना
    (b) भोजन के लिए क्रय शक्ति को मजबूत करना
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book