लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2821
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

अध्याय 7 - पुरानी हिंदी एवं मानक हिंदी

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के समुच्चय और विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करके उत्तर दीजिए।

  1. मानक हिंदी की स्थपना कब हुई?
    (a) 1949 में
    (b) 1950 में
    (c) 1919 में
    (d) 1920 में

  2. पुरानी हिंदी की किस पुस्तक को सर्वप्रथम अर्थसंप्रेषण माना जाता है?
    (a) रामायण
    (b) सूरसागर
    (c) अमरकोष
    (d) उपरोक्त सभी

  3. पुरानी हिंदी के किस लेखक ने "पाणिनीय व्याकरण" को लिखा था?
    (a) बाणभट्ट
    (b) पंतजलि
    (c) महेन्द्र वर्मा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. पुरानी हिंदी में किस भाषा का प्रयोग होता है?
    (a) अपभ्रंश
    (b) संस्कृत
    (c) प्राकृत
    (d) पालि

  5. चंद्रबरदाई गूणों ने "अवधुत" को क्या नाम दिया?
    (a) राजभाषा
    (b) साहित्य
    (c) पुरानी हिंदी
    (d) हिंदी

  6. पुरानी हिंदी में किस कवि ने विनय पत्रिका की रचना की?
    (a) सूरदास
    (b) तुलसीदास
    (c) रहीम
    (d) कबीर

  7. पुरानी हिंदी के किस कवि ने "बारहमास" की रचना की थी?
    (a) सूरदास
    (b) तुलसीदास
    (c) कबीर
    (d) जायसी

  8. हिंदुस्तानी भाषा के प्रारंभिक चरण को क्या कहा जाता है?
    (a) पुरानी हिंदी
    (b) साहित्यिक हिंदी
    (c) क्षेत्रीय भाषा
    (d) वाक्य विन्यास

  9. हिंदी भाषा की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है?
    (a) संस्कृत
    (b) आर्थ
    (c) शौरसेन अपभ्रंश
    (d) हिंदी

  10. मानक भाषा के कौन-से लक्षण हैं?
    (a) यह भाषा अशुद्धियों से मुक्त है।
    (b) इसका शब्दकोश विस्तृत है।
    (c) यह संवादों में अधिकतर भाषा है।
    (d) उपरोक्त सभी

  11. प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति औपचारिक अवसरों पर किस भाषा का प्रयोग करते हैं?
    (a) पुरानी हिंदी
    (b) उर्दू
    (c) मानक हिंदी
    (d) अंग्रेजी

  12. "नगर" या टक्कसाली भाषा किसे कहते हैं?
    (a) मानक हिंदी
    (b) अंग्रेजी
    (c) अरबी
    (d) पाली

  13. मानक हिंदी की कौन-सी शैली है?
    (a) हिंदी
    (b) उर्दू
    (c) हिंदीस्तानी
    (d) उपरोक्त सभी

  14. मानक भाषा के कितने तल होते हैं?
    (a) ऐतिहासिकता
    (b) जीवंतता
    (c) स्वाभाविकता तथा मानवीकरण
    (d) उपरोक्त सभी

  15. भारतीय आर्यभाषा के मध्यकालीन अवस्था के अंतिम चरण को क्या कहा जाता है?
    (a) अपभ्रंश
    (b) हिंदी
    (c) देवनागरी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. पुरानी हिंदी में किस कवि ने "विनय पत्रिका" की रचना की?
    (a) सूरदास
    (b) तुलसीदास
    (c) रहीम
    (d) कबीर

  17. अवहट्ट भाषा को पुरानी हिंदी किसने कहा?
    (a) चंद्रबरदाई "जोश"
    (b) रामधारी सिंह "दिनकर"
    (c) जयशंकर प्रसाद
    (d) महेन्द्र वर्मा

  18. अपभ्रंश और पुरानी हिंदी के बीच की कड़ी कौन-सी है?
    (a) ब्राह्मी लिपि
    (b) अवहट्ट भाषा
    (c) नागरी लिपि
    (d) संस्कृत

  19. अवहट्ट के चौपाई में कितनी मात्राएँ होती हैं?
    (a) चौदह
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) आठ

  20. परदर्शियों का विकास मुख्य रूप से किस भाषा में होने लगा था?
    (a) अरबी
    (b) संस्कृत
    (c) पुरानी हिंदी (अवहट्ट)
    (d) अंग्रेजी

  21. हिंदी के उद्भव का उचित विकास क्रम क्या है?
    (a) पाली → प्राकृत → अपभ्रंश → अवहट्ट
    (b) प्राकृत → अपभ्रंश → पाली → हिंदी
    (c) हिंदी → अपभ्रंश → पाली → प्राकृत
    (d) अपभ्रंश → पाली → प्राकृत → हिंदी

  22. किन छंदों के विकास पुरानी हिंदी (अवहट्ट) काव्य परंपरा में हुआ है?
    (a) दोहा
    (b) चौपाई
    (c) छप्पय
    (d) उपरोक्त सभी

  23. अवहट्ट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस कृति में मिलता है?
    (a) अर्ण रतनाकर
    (b) सूरसागर
    (c) दोहावली
    (d) विनय पत्रिका

  24. काव्यतत्व किस भाषा की रचना है?
    (a) अवहट्ट
    (b) अपभ्रंश
    (c) शौरसेनी
    (d) प्राकृत

  25. "पुरानी हिंदी" की रचनाकाल सर्वमान्य प्रचलित है-
    (a) 11वीं सदी से लेकर 14वीं सदी
    (b) 11वीं सदी से 15वीं सदी
    (c) 10वीं सदी से 12वीं सदी
    (d) 11वीं सदी से 13वीं सदी

  26. "अवहट्ट" काव्य परंपरा मुख्य रूप से किस प्रकार की काव्य रचनाओं को प्रोत्साहित करने में सहायक रही?
    (a) चारण काल
    (b) भक्ति काल
    (c) मध्य काल
    (d) (a) और (b) दोनों

  27. "पुरानी हिंदी" अथवा "अवहट्ट" के प्रमुख रचनाकार कौन हैं?
    (a) अब्दुल रहमान
    (b) दामोदर पंनित
    (c) विद्यापति
    (d) उपरोक्त सभी

  28. किन रचनाकारों ने अपनी भाषा को अवहट्ट कहकर पुकारा?
    (a) ज्योतिरविकर ठाकुर
    (b) विद्यापति
    (c) रूद्रकवि
    (d) उपरोक्त सभी

  29. अब्दुल रहमान ने अपनी किस रचना में "अवहट्ट" भाषा का प्रयोग किया?
    (a) संदेष राकक
    (b) काविलतता
    (c) वच्रणिकर
    (d) रत्नलेवद

  30. अवहट्ट भाषा के ध्वनि संरचना में अपभ्रंश के स्वर के अतिरिक्त कौन-से स्वर जुड़े गए हैं?
    (a) ए
    (b) ओ
    (c) ई
    (d) (a) और (b) दोनों

  31. "अवहट्ट" या पुरानी हिंदी के सरलिकरण के क्रम में सरलिंग शब्दों के अंत में किसका प्रयोग होने लगा?
    (a) आ
    (b) अ
    (c) ब
    (d) ई

  32. "अवहट्ट" अथवा "पुरानी हिंदी" में किस विषय का प्रयोग होने लगा?
    (a) 'ही'
    (b) ई
    (c) नि
    (d) रा

  33. अवहट्ट भाषा के शब्द कोश में किस प्रकार के शब्दों का प्रयोग सबसे कम होता था?
    (a) तद्भव
    (b) तत्सम
    (c) देराज
    (d) विदेशाज

  34. भाषा के मानकीकरण का अर्थ है-
    (a) एकरूपता लाना
    (b) साहित्य सृजन करना
    (c) काव्यन्यायिकी बनाना
    (d) राजभाषा बनाना

  35. भाषा रूप के विभिन्न रूपों पर एकरूपता लाने के कार्य को क्या कहा जाता है?
    (a) मानकीकरण
    (b) सक्रियण
    (c) शुद्धिकरण
    (d) सरलकरण

  36. हिंदी वर्तमान पर पुस्तक लिखने वाले प्रथम रचनाकार कौन हैं?
    (a) डॉ. हरदेव बहारी
    (b) डॉ. भोलानाथ तिवारी
    (c) छत्रपति सिंह
    (d) किषोरीदास वाजपेयी

  37. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द मानक नहीं है?
    (a) उनको
    (b) इनमें
    (c) इन्हें
    (d) उन्हेने

  38. मानक शब्द पहचानिए-
    (a) अध्यापिका
    (b) कुलपति
    (c) सचिव
    (d) अक्ष्षा

  39. अंतर्राष्ट्रीय शब्द का मानक अर्थ है-
    (a) अपने राष्ट्र के भीतर
    (b) विभिन्न देशों के भीतर
    (c) अपने देश की सीमा
    (d) अपने देश के भीतर

  40. मानक हिंदी में संज्ञा के कितने भेद हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) पाँच
    (d) चार

  41. मानक हिंदी के व्याकरणिक आधार पर शब्दों के कितने प्रकार का बताया गया है?
    (a) पाँच
    (b) चार
    (c) तीन
    (d) दो

  42. मानक हिंदी में सर्वनाम के कितने भेद हैं?
    (a) चार
    (b) पाँच
    (c) छह
    (d) सात

  43. मानक हिंदी के लिए किस लिपि में लिखी जाती है?
    (a) देवनागरी
    (b) हुम्शुक्री
    (c) अवधी
    (d) पाली

  44. पुरानी हिंदी साहित्य किस भाषा में लिखा गया?
    (a) अवधी
    (b) ब्रजभाषा
    (c) खड़ीबोली
    (d) उपरोक्त सभी

  45. पुरानी हिंदी साहित्य की प्रमुख रचना किस ग्रंथ में है?
    (a) महाभारत
    (b) रामायण
    (c) गीता
    (d) सूरसागर

  46. पुरानी हिंदी साहित्य का केंद्र कहाँ था?
    (a) लखनउ
    (b) वाराणसी
    (c) दिल्ली
    (d) लखनऊ

  47. किसी भी भाषा के मानकीकरण की प्रक्रिया कितने चरणों में पूरी होती है?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book