बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1
अध्याय 8 -हिन्दी ध्वनियों का उच्चारण एवं स्थान
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के समक्ष चार विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करके उत्तर दीजिए।
-
‘क’ का उच्चारण स्थान है-
(a) कंठ
(b) तालु
(c) दंत
(d) मूर्धा -
‘प’ का उच्चारण स्थान है-
(a) दंत
(b) कंठ
(c) ओठ
(d) तालु -
‘व’ का उच्चारण स्थान है-
(a) तालु
(b) मूर्धा
(c) कंठ
(d) दंत -
हिन्दी में स्वर वर्णों की संख्या है-
(a) 11
(b) 25
(c) 36
(d) 33 -
‘ट’ वर्ण का उच्चारण स्थान है-
(a) दंत
(b) मूर्धा
(c) ओठ
(d) कंठ -
‘स’ का उच्चारण स्थान है-
(a) दंत
(b) तालु
(c) मूर्धा
(d) कंठ -
‘श’, ‘ष’, ‘स’, ‘ह’ को क्या कहते हैं?
(a) असंयुग्म्य व्यंजन
(b) कंठ व्यंजन
(c) अनुस्वार व्यंजन
(d) स्पर्श व्यंजन -
‘ब’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) कंठ
(b) तालु
(c) ओठ
(d) मूर्धा -
‘ध’ ध्वनि का ध्वनि-स्थान क्या है?
(a) तालु
(b) दंत
(c) मूर्धा
(d) कंठ -
निम्नलिखित में छोर वर्ण कौन-सा है?
(a) ट
(b) ध
(c) स
(d) न -
यदि ‘प’ के बाद कोई भी भिन्न स्वर आए, तो ‘प’ किसमें परिवर्तित हो जाता है?
(a) आयु
(b) अपू
(c) अव
(d) आव -
निम्नलिखित में अप्रयुक्त वर्ण कौन-सा है?
(a) स
(b) ह
(c) अ
(d) ज -
वर्णों के समूह को कहते हैं?
(a) पद
(b) शब्द
(c) वर्णमाला
(d) संधि -
ष, र, ज, श्र को क्या कहते हैं?
(a) संयोग्य स्वर
(b) संयुक्त व्यंजन
(c) संयुक्त पद
(d) इनमें से कोई नहीं -
रा, ष, स, ह को क्या कहते हैं?
(a) असंयुग्म्य व्यंजन
(b) कंठ व्यंजन
(c) स्वर व्यंजन
(d) स्पर्श व्यंजन -
‘ई’ वर्ण है-
(a) हल्के स्वर
(b) दीर्घ स्वर
(c) असंयुग्म्य व्यंजन
(d) रूप व्यंजन -
‘भ’ का उच्चारण स्थान है-
(a) तालु
(b) ओठ
(c) कंठ
(d) मूर्धा -
‘ट’ वर्ण का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) तालु
(b) दंत
(c) कंठ
(d) ओठ -
‘ष’ ध्वनि किसके अंतर्गत आती है?
(a) मूल स्वर
(b) घोषव्यंजन
(c) संयुक्त वर्ण
(d) तालव्य -
‘ग’ का उच्चारण स्थान-
(a) ओठ
(b) दंत
(c) कंठ
(d) तालु -
‘व’ वर्ण का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) कंठ
(b) तालु
(c) मूर्धा
(d) दंत -
इनमें से कौन-सा दीर्घ स्वर है?
(a) अ
(b) इ
(c) ए
(d) च -
वर्ण के कितने भेद होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार -
‘द’ को आप किसके अंतर्गत रखते हैं?
(a) संयुक्त स्वर
(b) अर्ध स्वर
(c) व्यंजन
(d) अर्ध व्यंजन -
स्वर वर्ण के कितने भेद होते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) सात -
व्यंजन वर्ण के कितने भेद होते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) सात -
‘द’ का उच्चारण स्थान है-
(a) कंठ
(b) तालु
(c) दंत
(d) मूर्धा -
व्यंजनों के अंत में ( ) हलंत लगाने पर उसका रूप क्या हो जाता है?
(a) आधा
(b) चौथाई
(c) तिहाई
(d) सम्पूर्ण -
‘ग’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) तालु
(b) मूर्धा
(c) कंठ
(d) ओठ -
‘ढ’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) मुँह और नासिका
(b) तालु
(c) मूर्धा
(d) दंत -
व्यंजन के कितने प्रकार होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार -
‘ञ’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) कंठ
(b) मूर्धा
(c) मुँह और नासिका
(d) ओठ -
‘पंचम वर्ण’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(a) कंठ
(b) मुँह और नासिका
(c) तालु
(d) दंत -
स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 15 -
जिनके उच्चारण में कम समय लगता है वे स्वर क्या कहलाते हैं?
(a) हल्के स्वर
(b) दीर्घ स्वर
(c) व्यंजन
(d) पूर्ण स्वर -
जिनके उच्चारण में हल्के स्वर से दुगना समय लगता है वे ............ कहलाते हैं।
(a) पूर्ण स्वर
(b) अव
(c) दीर्घ स्वर
(d) व्यंजन -
जिनके उच्चारण में दो ध्वनियाँ सुनाई देती हैं वे ............ कहलाते हैं?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) दीर्घ स्वर
(d) वर्ण -
जिन वर्णों के उच्चारण में स्वर वर्णों से कई गुणा ज्यादा समय लगता है वे ............ कहलाते हैं।
(a) हल्के स्वर
(b) दीर्घ स्वर
(c) पूर्ण स्वर
(d) व्यंजन -
असंयुग्म्य व्यंजन कौन-से हैं?
(a) य, र
(b) ल
(c) व
(d) उपर्युक्त सभी -
जिस व्यंजन के उच्चारण में उभा का अनुभव होता है वे ............ कहलाते हैं-
(a) संयुक्त व्यंजन
(b) कंठ व्यंजन
(c) असंयुग्म्य व्यंजन
(d) दीर्घ स्वर -
जब दो व्यंजनों को मिलाकर एक नया व्यंजन उत्पन्न होता है तो वह कहलाता है-
(a) संयुक्त व्यंजन
(b) असंयुग्म्य व्यंजन
(c) कंठ व्यंजन
(d) उपरोक्त सभी -
जिन ध्वनियों के उच्चारण में उच्चारण तंतु कम्पित ना हो वे ............ कहलाते हैं-
(a) स्पर्श
(b) स्वर
(c) असंयुग्म्य वर्ण
(d) व्यंजन -
जिन वर्णों के उच्चारण करते समय वायु की टकराहट, कंठ, तालु, मूर्धा, दंत, ओठ को छूती हुई निकलती हो ............ कहलाती है-
(a) स्पर्श व्यंजन
(b) असंयुग्म्य वर्ण
(c) संयुक्त व्यंजन
(d) स्वर -
शुद्ध उच्चारण के लिए आवश्यक हैं-
(a) ध्वनि व्यस्था
(b) स्वराश्रित
(c) लय और गति
(d) उपरोक्त सभी -
भाषा ............ से सीखी जाती है।
(a)अनुकरण
(b) स्वर
(c) व्यंजन
(d) प्रभाव -
उच्चारण में ध्वनियों के समूहित आरोह-अवरोह की ही ............ कहा जाता है-
(a) स्वराश्रित
(b) गति
(c) लय
(d) विचार
|