लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2821
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

अध्याय 14 - राजभाषा अधिनियम और उसका विश्लेषण

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें केवल एक सही विकल्प चुनिए।

 

1. भारत के संविधान में राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1963
(b) 1976
(c) 1967
(d) 1962

2. भारतीय संविधान के अंतर्गत राजभाषा अधिनियम की उपयुक्तता किस धारा के तहत स्थापित की गई?
(a) धारा 343
(b) धारा 350
(c) धारा 351
(d) धारा 356

3. राजभाषा अधिनियम के तहत, किस वर्ष में हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया गया?
(a) 1950
(b) 1965
(c) 1956
(d) 1969

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा अधिनियम की धारा 343 से 351 तक की व्याख्या की गई है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 345
(d) अनुच्छेद 346

5. किस धारा के तहत राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है?
(a) धारा 345
(b) धारा 350
(c) धारा 351
(d) धारा 352

6. राजभाषा अधिनियम की धारा 345 के अंतर्गत, किसे राजभाषा के प्रयोग में सुधार करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) केंद्र और राज्य सरकारें

7. राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत, राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के कितने प्रतिशत अतिरिक्त प्रयास पर कार्य करना चाहिए?
(a) 70%
(b) 80%
(c) 60%
(d) 50%

8. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में राजभाषा के रूप में हिंदी की स्थापना की गई है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 345
(d) अनुच्छेद 346

9. राजभाषा अधिनियम की धारा 350 के तहत, किसे राजभाषा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है?
(a) भाषा विद्यालय
(b) राज्य सरकारी कार्यालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) संसद

10. किस भाषा को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) उर्दू
(d) संस्कृत

11. किस वर्ग को राजभाषा का शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार होता है?
(a) केंद्र सरकार के कर्मचारी
(b) राज्य सरकार के कर्मचारी
(c) संघ, राज्य और स्थानीय सरकारों के कर्मचारी
(d) उपराष्ट्र सभी

12. भारत में किस वर्ष में पहली बार राजभाषा सभा माना गया था?
(a) 1950
(b) 1965
(c) 1975
(d) 1985

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा की प्राथमिकता को सुनिश्चित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 345
(b) अनुच्छेद 346
(c) अनुच्छेद 347
(d) अनुच्छेद 348

14. राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत, किसकी जिम्मेदारी है कि राजभाषा का उचित और प्रभावी प्रयोग किया जाए?
(a) उच्च न्यायालय
(b) न्यायधीश
(c) न्याय पालिका
(d) राजभाषा विभाग

15. भारतीय संविधान की कौन सी धारा राजभाषा अधिनियम की संविधानिक वैधता को सुनिश्चित करती है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 345
(d) अनुच्छेद 346

16. राजभाषा अधिनियम के अनुसार, किसके प्रति न्यायिक दोषी ठहराया जाएगा अगर वह राजभाषा के उपयोग में विफल होता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) संघ और राज्य सरकार
(d) संसद

17. किस राज्य को हिंदी को अपनी राजभाषा के रूप में स्वीकार करने का अधिकार है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) उपराष्ट्र सभी

18. राजभाषा अधिनियम के अनुसार, किसको राजभाषा में तकनीकी शब्दों के संग्रह का कार्य?
(a) भाषा विभाग
(b) राज्य सरकार
(c) केंद्र सरकार
(d) उपराष्ट्र सभी

 

 

19. राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत, किसकी जिम्मेदारी है कि राजभाषा का प्रयोग विशेषकर क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाए?
(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) संघ और राज्य सरकार
(d) उपराष्ट्र सभी

20. राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत, किसके लिए हिंदी या अंग्रेजी का अधिकारीक प्रयोग की अनिवार्यता है?
(a) केंद्रीय सरकारी कार्यालय
(b) राज्य सरकार
(c) भाषा विभाग
(d) उपराष्ट्र सभी

21. राजभाषा अधिनियम के अनुसार, किस अधिकारी को राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी होती है?
(a) जिला अधिकारी
(b) पुलिस अधिकारी
(c) जिला प्रशासन
(d) जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी

22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी और अंग्रेजी के बीच समान अधिकार की पुष्टि की गई है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 345
(d) अनुच्छेद 346

23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को दो वर्षों में अधिकारिक संज्ञा में राजभाषा के रूप में प्रयोग करने की आवश्यकता को स्पष्ट किया गया है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 344
(c) अनुच्छेद 345
(d) अनुच्छेद 346

24. राजभाषा अधिनियम के अनुसार, किसकी जिम्मेदारी है राजभाषा के प्रयोग के लिए उपयुक्त माध्यम उपलब्ध कराना?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) संघ और राज्य सरकार
(d) उपराष्ट्र सभी

25. निम्नलिखित में से किसको राजभाषा के प्रयोग के लिए सहायक संस्थान का दायित्व होता है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) संघ और राज्य सरकार
(d) उपराष्ट्र सभी

26. राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत, किस राज्य में हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकृत किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) असम

27. निम्नलिखित में से किसको राजभाषा के प्रयोग में उत्थान करने का काम होता है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) न्यायधीश
(c) राजभाषा विभाग
(d) न्यायपालिका

28. राजभाषा का प्रयोग किस स्तर पर होना चाहिए-
(a) उच्चतम संभावित स्तर पर 
(b) प्रशासनिक स्तर पर 
(c) न्यूनतम संभावित स्तर पर 
(d) औपचारिक स्तर पर 

29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषा विचार मंत्रालय की स्थापना की जानकारी दी गई है? 
(a) अनुच्छेद 345 
(b) अनुच्छेद 346 
(c) अनुच्छेद 347 
(d) अनुच्छेद 348 

30. राजभाषा के प्रयोग के लिए विज्ञान और औद्योगिक क्षेत्र में विकास करना किसकी जिम्मेदारी है- 
(a) केंद्रीय सरकार 
(b) राज्य सरकार 
(c) संघ और राज्य सरकार 
(d) उपरोक्त सभी 

31. राजभाषा अधिनियम 1963 के अनुसार, किसको राजभाषा विभाग का मंत्री नहीं बनाया जा सकता? 
(a) एक केंद्रीय मंत्री 
(b) एक राज्य मंत्री 
(c) एक केंद्रीय राज्य मंत्री 
(d) राज्यपाल 

32. राजभाषा अधिनियम के लिए निर्मित किए गए नियमों की सूची के लिए कौन-सी संस्था जिम्मेदार है? 
(a) संघ राष्ट्रपति 
(b) संघ लोकसभा 
(c) संघ राज्यसभा 
(d) संघ संसद 

33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा के लिए नियुक्ति की आवश्यकता को निर्दिष्ट किया गया है? 
(a) अनुच्छेद 340 
(b) अनुच्छेद 343 
(c) अनुच्छेद 344 
(d) अनुच्छेद 345 

34. राजभाषा अधिनियम में कुल कितनी धाराएँ हैं? 
(a) 7 
(b) 8 
(c) 9 
(d) 10 

35. संविधान के किन अनुच्छेदों में राजभाषा का उल्लेख है? 
(a) 120 
(b) 210 
(c) 345 से 351 
(d) उपरोक्त सभी 

36. संविधान की आवधिक अनुच्छेद में हिंदी का क्या स्थान है? 
(a) 7वाँ 
(b) 6वाँ 
(c) 5वाँ 
(d) 8वाँ 

37. राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है? 
(a) 28 सितम्बर 
(b) 14 अगस्त 
(c) 14 सितम्बर 
(d) 14 अक्टूबर 

38. राजभाषा अधिनियम को कौन-सी धाराएँ जम्मू-कश्मीर राज्य पर लागू नहीं होती हैं? 
(a) 3 और 4 
(b) 4 और 5 
(c) 6 और 7 
(d) 7 और 8

39. राजभाषा के किस नियम के अनुसार हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में दिए जाएंगे? 
(a) नियम-2 
(b) नियम-3 
(c) नियम-4 
(d) नियम-5 

40. संविधान की आवर्तक अनुसूचियों में कुल कितनी भाषाओं का उल्लेख है? 
(a) 18 
(b) 20 
(c) 22 
(d) 25 

41. राजभाषा अधिनियम की धारा 6 और धारा 7 किस राज्य पर लागू नहीं है- 
(a) तमिलनाडु 
(b) जम्मू-कश्मीर 
(c) सिक्किम 
(d) गोवा 

42. राजभाषा अधिनियम 1963 में संशोधन कब किया गया? 
(a) 1967 
(b) 1976 
(c) 1987 
(d) 1968 

43. राजभाषा नियम-12 के अनुसार, राजभाषा अधिनियम और उसके अधीन बनाए गए नियमों के उपबंधों का समुचित अनुपालन का उत्तरदायित्व किस पर होता है? 
(a) राजभाषा प्रमुख 
(b) राजभाषा अधिकारी 
(c) प्रशासनिक प्रमुख 
(d) राजभाषा अधिकारी 

44. राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुसार 14 काजपत्रों में किस भाषा में जारी किया जा सकता है? 
(a) केवल हिंदी 
(b) केवल अंग्रेजी 
(c) हिंदी और अंग्रेजी दोनों 
(d) हिंदी या अंग्रेजी 

45. 14 सितम्बर को राजभाषा दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई? 
(a) 1949 
(b) 1953 
(c) 1947 
(d) 1950 

46. राजभाषा अधिनियम की धारा 8 की शक्तियों का उपयोग कर केंद्र सरकार ने क्या जारी किया? 
(a) राजभाषा नियम 1976 
(b) राजभाषा संकल्प 1968 
(c) राष्ट्रपति के आदेश 
(d) राजभाषा आयोग का गठन 

47. राजभाषा अधिनियम की धारा 4(3) के अंतरसंविधान भारतीय राजभाषा समिति का प्रतिवेदन संसद के किस सदन में रखा जाता है? 
(a) लोकसभा में 
(b) राज्यसभा में 
(c) दोनों सदनों में 
(d) किसी एक सदन में 

48. संवैधानिक राजभाषा समिति के कितने प्रतिवेदन पर राष्ट्रपति के आदेश जारी हो चुके हैं? 
(a) आठ 
(b) सात 
(c) नौ 
(d) छः 

49. राजभाषा आयोग अपना विवरणी किसे प्रस्तुत करता है? 
(a) उप-राष्ट्रपति 
(b) गृह मंत्री 
(c) राष्ट्रपति 
(d) प्रधान मंत्री 

50. संघ की राजभाषा की पूर्ण जयंती किस वर्ष मनाई गई? 
(a) 1998 
(b) 2001 
(c) 2000 
(d) 1999

51. 8 जनवरी, 2004 को इनमें से किस भाषा को संविधान की आवर्तक अनुसूची में शामिल किया गया?
(a) बोड़ो
(b) मैथिली
(c) संथाली
(d) उपरोक्त सभी

52. सिंहली भाषा को संविधान की आवर्तक अनुसूची में कब शामिल किया गया?
(a) 1967
(b) 2004
(c) 1992
(d) 2000

53. राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(a) गृह
(b) विदेश
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(d) सूचना एवं प्रसारण

54. हिंदी सलाहकार समिति में गैर-सरकारी सदस्य की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(a) 14
(b) 15
(c) 13
(d) 12

55. संविधान की आवर्तक अनुसूची में पहली भाषा कौन-सी है?
(a) असमिया
(b) बंगला
(c) डोगरी
(d) हिंदी

56. संविधान का अनुच्छेद 210(1) किस राज्य पर लागू नहीं होता है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) तमिलनाडु
(c) मणिपुर
(d) केरल

57. राजभाषा नियम 1976 किस राज्य पर लागू नहीं है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

58. कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली भाषाएं कब आवर्तक अनुसूची में शामिल की गईं?
(a) 1992
(b) 2004
(c) 1967
(d) 2010

59. संविधान की आवर्तक अनुसूची में अंतिम भाषा कौन-सी है?
(a) भोजपुरी
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) उर्दू

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book