बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1
अध्याय 18 - देवनागरी लिपि की समस्याएँ एवं सुधार
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में प्रश्न. प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गए हैं, जिनमें से केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. देवनागरी लिपि के ध्वनियों में ........ नहीं मिलती।
(a) एकरूपता
(b) असमानता
(c) सावधानी
(d) वैज्ञानिकता
2. देवनागरी में ् (f) की मात्रा शब्द से पहले लगती है परंतु उच्चारण ........ होता है।
(a) साथ में आती है
(b) बाद में आती है
(c) ध्वनि नहीं आती
(d) आती ही नहीं
3. देवनागरी लिपि में सिरोरेखा का प्रयोग लिखने में बड़ी ........ पैदा होती है!
(a) उलझन
(b) निराशा
(c) कठिनाई
(d) सहायकता
4. देवनागरी में ........ व्यंजनों को लिखने में समानता नहीं है।
(a) स्वर
(b) ध्वनि
(c) संयुक्त
(d) चिह्न
5. "ऋ" के चार रूप ........ हैं।
(a) वैज्ञानिक
(b) अवैज्ञानिक
(c) स्पष्ट
(d) स्वतंत्र
6. सावकरे बंधुओं ने अपनी ........ तैयार की।
(a) बारहबड़ी
(b) लिपि
(c) भाषा
(d) वर्ण
7. वैज्ञानिक लिपि में एक ध्वनि के लिए एक ही चित्र होना चाहिए परंतु देवनागरी में एक ध्वनि के लिए ........ चित्र है।
(a) एकलचित्र
(b) अन्य
(c) पांच
(d) दस
8. वैज्ञानिक लिपि में अक्षर उसी क्रम में लिखे जाने चाहिए, जिस क्रम से वे बोले जाएं परंतु नागरी में वे दाएं और न होकर ........ दी जाती है।
(a) आगे-पीछे
(b) उपर-नीचे
(c) हमेशा पीछे
(d) अलग-अलग
9. वैज्ञानिक लिपि की पहली शर्त है कि उसे वर्णनात्मक होने चाहिए, नागरी ........ है।
(a) वर्णनात्मक
(b) अक्षरिक
(c) वर्णनात्मक व अक्षरिक दोनों
(d) न वर्णनात्मक न अक्षरिक
10. लिपि की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) भाषा बोलने में
(b) भाषा लिखने में
(c) भाषा संकेतन में
(d) उपर्युक्त सभी
11. किस भाषा की लिपि ब्राह्मी के दक्षिणी रूप में विकसित हुई?
(a) कन्नड़
(b) तामिल
(c) तेलुगु
(d) मलयालम
12. हिंदी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) गुरमुखी
(b) ब्राह्मी
(c) सौरीठी
(d) इनमें से कोई नहीं
13. देवनागरी लिपि का सर्वप्रमुख प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
14. देवनागरी लिपि का विकास माना जाता है-
(a) देवनागरी से
(b) ब्राह्मी से
(c) खरोष्ठी से
(d) सिंधु लिपि से
15. देवनागरी लिपि की सबसे बड़ी विशेषता है-
(a) हिंदी भाषा की लिपि होना
(b) प्राचीन लिपि होना
(c) अनेक भारतीय भाषाओं की लिपि होना
(d) वैज्ञानिक वैदिक लिपि होना, एक ध्वनि के लिए एक संकेत होना
16. प्राचीन देवनागरी लिपि का विकास ........ से हुआ है।
(a) कुटिल लिपि
(b) गुरमुखी लिपि
(c) सेमिटिक लिपि
(d) नेपाली लिपि
17. देवनागरी लिपि में स्वर वर्णों की संख्या है-
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
18. नागरी लिपि सुधार समिति के संयोजक थे-
(a) काका कालेलकर
(b) श्रीनिवास
(c) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(d) आचार्य नरेंद्र देव
19. किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकृत करने का सुझाव दिया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) काका कालेलकर
(c) सुनीति कुमार चटर्जी
(d) विनोबा भावे
20. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1947 में गहट देवनागरी लिपि सुधार समिति के अध्यक्षता में-
(a) डॉ. श्रीनिवास वर्मा
(b) डॉ. सम्पूर्णानंद
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) इनमें से कोई नहीं
21. देवनागरी लिपि का सर्वप्रमुख प्रयोग कहां हुआ था?
(a) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
(b) अपांश्र साहित्य में
(c) अमर कोश की पुस्तक में
(d) जडवृद्ध के शिलालेख में
22. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गहट लिपि सुधार परिषद के 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक के अध्यक्षता की थी-
(a) तात्कालिक उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
(b) तात्कालिक उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने
(c) तात्कालिक उपराष्ट्रपति श्री नीतिनोम पिरर ने
(d) तात्कालिक उपराष्ट्रपति श्री नितिनोम जस्ती ने
23. नागरी प्रचारिणी सभा, काशी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1880 ई.
(b) 1893 ई.
(c) 1850 ई.
(d) 1920 ई.
24. व्यापार क्षेत्र में व्यावहारिक होने वाले बहुसंस्कृतक लोगों की भाषा को क्या कहा जाता है?
(a) राष्ट्रभाषा
(b) संपर्क भाषा
(c) राजभाषा
(d) मातृभाषा
25. राजस्थान आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया?
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) बिंजो खेर
(c) मतमोन मालेय
(d) पीटीओ टपटन
26. लिपि की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) भाषा बोलने के लिए
(b) भाषा लिखने के लिए
(c) भाषा संकेतन में
(d) उपर्युक्त सभी
27. देवनागरी लिपि की प्रमुख समस्या क्या है?
(a) अन्य लिपियों से अधिक कठिन होना
(b) कंठ वर्ण होना
(c) असंयुक्त तथा अविकसित वर्ण होना
(d) त्रुटि पूर्ण वर्ण होना
28. देवनागरी लिपि का सर्वप्रमुख प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
29. नागरी लिपि को दक्षिण में क्या कहा जाता है?
(a) नंदिनी नागरी
(b) पहाड़ी नागरी
(c) दक्षिण नागरी
(d) पर्वत नागरी
30. देवनागरी लिपि के विषय में क्या सत्य नहीं है?
(a) यह दाएं से बाएं लिखी जाती है।
(b) यह वर्णात्मक लिपि है।
(c) इसमें सिरोरेखा का प्रयोग किया जाता है।
(d) इसकी उत्पत्ति नागर ब्राह्मी से मानी जाती है।
31. देवनागरी लिपि मूलतः क्या है?
(a) वर्णात्मक
(b) अक्षरात्मक
(c) चित्रात्मक
(d) प्रतिकात्मक
32. प्राचीन लिपि का विकास .......... से हुआ है।
(a) कुटिल लिपि
(b) सेमिटिक लिपि
(c) गुरमुखी लिपि
(d) नेपाली लिपि
33. देवनागरी में "अ" के लिए बारह खड़ी का सुझाव किसने दिया था?
(a) नरेंद्र देव
(b) डॉ. श्यामसुंदर दास
(c) काका कालेलकर
(d) विनोबा भावे
34. डॉ. श्यामसुंदर दास ने पंचमाक्षरों के बदले कौन सा अनुस्वार प्रयोग करने की सलाह दी है?
(a) ?
(b) (.)
(c) (;)
(d) (=)
35. लिपि सुधार के कार्य का शुभारंभ सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) नरेंद्र देव
(b) गांधी जी
(c) लोकेन्द्र तिलक
(d) श्याम सुंदर दास
36. देवनागरी में कोई ध्वनि .......... नहीं रखी जाती है।
(a) मूक
(b) अलं
(c) मिश्रित
(d) उच्चारण
37. देवनागरी लिपि को राष्ट्रीय लिपि बनाने के लिए किस भाषाओं के लिए चिन्हों को अपनाना चाहिए?
(a) संस्कृत
(b) मराठी
(c) कश्मीरी
(d) उपर्युक्त सभी
38. ए, ओ के ह्रस्व रूप भाषा में प्रवृत्त हैं, किंतु देवनागरी लिपि में इनके अलग .......... नहीं हैं।
(a) उच्चारण
(b) चिन्ह
(c) ध्वनि
(d) इनमें से कोई नहीं
39. टंके में अम्बिवधा का कारण देवनागरी लिपि में अक्षरों को बड़ी .......... है।
(a) मात्रा
(b) ध्वनि
(c) लिपि
(d) प्रदूषण
40. 1647 में किसकी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गहट देवनागरी लिपि सुधार समिति ने सिफारिशें की?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लोकमान्य तिलक
(c) नरेंद्र देव
(d) श्यामसुंदर दास
41. वैज्ञानिक लिपि के अनुसार लिपि में एक ध्वनि के लिए एक चिन्ह होना चाहिए परंतु देवनागरी में एक ध्वनि के अनेक .......... होते हैं।
(a) चिन्ह
(b) अक्षर
(c) संकेत
(d) रचना
42. वैज्ञानिक लिपि में लेखन की .......... आवश्यक है जो देवनागरी में नहीं है।
(a) एकरूपता
(b) सच्चाई
(c) वैज्ञानिकता
(d) प्रक्रिया
43. देवनागरी लिपि में .......... तथा चंद्रकार और प्रयोग में एकरूपता नहीं है।
(a) सिरोरेखा
(b) चंद्रकार
(c) शिरोरेखा
(d) उपर्युक्त सभी
44. .......... सजावट की चीज है, इसका प्रयोग अनावश्यक है।
(a) चंद्राकार
(b) मात्रा
(c) सिरोरेखा
(d) प्रक्रिया
45. देवनागरी में .......... का प्रयोग अनावश्यक है।
(a) व्यंजनों का
(b) स्वर का
(c) वर्णों का
(d) ध्वनियों का
|