लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2821
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 1

अध्याय 4 - वाक्य, प्रयोग एवं अर्थ

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. भाषा की न्यूनतम इकाई क्या है?
(a) वाक्य
(b) व्याकरण
(c) ध्वनि
(d) अर्थ

2. सार्थक शब्दों का व्यावस्थित समूह जिससे निर्धारित अर्थ प्राप्त हो क्या कहलाता है?
(a) व्याकरण
(b) वाक्य
(c) शब्द रचना
(d) वाक्य-व्यावार

3. वाक्य के आवयश्क तत्व क्या हैं?
(a) सार्थकता
(b) योग्यता
(c) आकांक्षा
(d) उपयुक्त सबी

4. वाक्य के प्रमुख अंग क्या हैं?
(a) क्रिया
(b) वाक्य
(c) विचार
(d) और (b) दोनों

5. वाक्य के अंगों को अलग-अलग करके उनका परिचय ‘संबंध’ बताना क्या कहलाता है?
(a) वाक्य विभेदन
(b) वाक्य-व्याख्यान
(c) वाक्य-गठन
(d) वाक्य-निवेदन

6. एक से अधिक वाक्य को एक वाक्य बनाना क्या कहलाता है?
(a) वाक्य-विभेदन
(b) वाक्य-गठन
(c) वाक्य-संवेदन
(d) वाक्य-व्याख्यान

7. किसी बात को कहने के लिए पर्युक्त वाक्य का समूह क्या कहलाता है?
(a) वाक्य
(b) प्रयोग
(c) भाषा
(d) व्याकरण

8. संयोजन की आधारभूत इकाई क्या है?
(a) वाक्य
(b) भाषा
(c) प्रयोग
(d) इकाई

9. प्रकृति के प्रकार हैं-
(a) वास्तविक प्रयोग
(b) सृजनात्मक प्रयोग
(c) विश्वलेखन
(d) और (b) दोनों

10. वैज्ञानिक प्रयोग के वैज्ञानिक कार्य कौन-से हैं?
(a) पाठ-विश्वलेखन 
(b) संदर्भ का वर्गीकरण 
(c) वाक्य कार्य 
(d) उपयुक्त सभी

11. वाक्य में एक पद का उच्चारण सुनने के बाद दूसरे का उच्चारण सुनने की इच्छा क्या कहलाती है?
(a) योग्यता 
(b) उच्चारण 
(c) आकांक्षा 
(d) क्रम

12. वाक्यां में पदों की विविधत योजना को क्या कहते हैं?
(a) आकांक्षा 
(b) क्रम 
(c) योग्यता 
(d) संचना

13. वाक्य रचना के प्रमुख अंग हैं-
(a) उचित पदक्रम 
(b) सरल शब्दों का प्रयोग, कठ शब्दों का त्याग 
(c) वाक्य की लयता 
(d) उपयुक्त सभी

14. हिंदी भाषा में केवल पूर्ण विस्तार इसका अपना है। शेष ............ और ............ भाषा से लिए गए हैं।
(a) संस्कृत 
(b) अंग्रेजी 
(c) गुजराती 
(d) (a) और (b) दोनों

15. वाक्य का लुप्ततम रूपक है-
(a) शब्द 
(b) अक्षर 
(c) स्वर 
(d) व्यंजन

16. अर्थ के आधार पर वाक्य होते हैं-
(a) पाँच प्रकार के 
(b) आठ प्रकार के 
(c) तीन प्रकार के 
(d) दो प्रकार के

17. वाक्य में प्रदूषित शब्दों का अर्थ समझने को कहते हैं?
(a) अर्थ तल 
(b) संदर्भ तल 
(c) वाक्य विज्ञान 
(d) इनमें से कोई नहीं

18. वाक्य की आवयश्कता है-
(a) सार्थकता 
(b) योग्यता 
(c) सम्पत्ति 
(d) ये सभी तल

19. रचना की दृष्टि से वाक्य के भेद .......... हैं।
(a) सरल वाक्य 
(b) मिश्र वाक्य 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) उपयुक्त सभी

20. पाठक के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए वाक्यों में .......... का प्रयोग आवयश्क है।
(a) विस्तार चिह्न 
(b) विशेषण 
(c) भावना 
(d) उपवाक्य

21. क्रिया के आधार पर वाक्य के तीन भेद निम्न हैं-
(a) कृत्यधन वाक्य 
(b) कम्पोषधन वाक्य 
(c) भावधन वाक्य 
(d) उपयुक्त सभी

22. वाक्य में एक ही तरह के कई संज्ञा आने पर क्या कहलाता है?
(a) पूर्ण विराम 
(b) अभिव्यक्ति 
(c) कोलक 
(d) उपवचन

23. वाक्य की सार्थकता ........... और ............ के प्रभाव और औचित्य पर निर्भर करती है।
(a) उद्देश्य 
(b) विधेय 
(c) विरोधाभास 
(d) (a) और (b) दोनों

24. एक या एक से अधिक वाक्यों को एक वाक्य बनाना क्या कहलाता है?
(a) वाक्य-संरचन 
(b) वाक्य विस्थापन 
(c) वाक्य विचार 
(d) इनमें से कोई नहीं

25. वाक्य में क्रिया का काम करने वाला पद, समूह कहलाता है-
(a) क्रिया पदबद्ध 
(b) वाक्य-विचार 
(c) वाक्य-रचना 
(d) वाक्यांश

26. ऐसे आसृत वाक्य जो संज्ञा की तरह कार्य करें, कहलाते हैं-
(a) पद-समूह 
(b) संज्ञा उपवाक्य 
(c) उपवाक्य 
(d) उद्देश्य

27. जिस वाक्य में कोई इच्छा या शुभकामना का संकेत हो, कहलाते हैं-
(a) संयुक्त वाक्य 
(b) मिश्र वाक्य 
(c) इछा वाक्य 
(d) प्रसावचक वाक्य

28. संज्ञा की विशेषता बताने वाले पद समूह क्या कहलाते हैं-
(a) विशेषण पदबद्ध 
(b) वाक्य-रचना 
(c) औकारि 
(d) विधेय

29. जिस वाक्य में एक क्रिया और क्रिया हो वह कहलाता है-
(a) उपवाक्य 
(b) क्रिया-विषय 
(c) सरल वाक्य 
(d) सहचर शब्द

30. ऐसा पद-समूह जो वाक्य में सर्वनाम का काम करे वह कहलाता है-
(a) सर्वनाम-पद बध 
(b) अव्यय 
(c) उपसर्ग 
(d) क्रिया

31. साहित्यिक दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं-
(a) तीन 
(b) चार 
(c) दो 
(d) पांच

32. जिस वाक्य में किसी बात के ना होने का आभास मिलता है वे वाक्य कहलाते हैं-
(a) संकल्पात्मक वाक्य 
(b) निषेधात्मक वाक्य 
(c) सरल वाक्य 
(d) वाक्य-रचना

33. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं?
(a) चार 
(b) पांच 
(c) आठ 
(d) छः

34. जिन वाक्यां में क्रिया प्रधान हो और कर्म का होना आवश्यक ना हो ऐसे वाक्य कहलाते हैं-
(a) आस्वासात्मक वाक्य 
(b) क्रिया प्रधान वाक्य 
(c) वाक्य विस्थापन 
(d) संयुक्त वाक्य

35. उद्देश्य के विषय में किए गए विधान को सूचित करने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
(a) विधेय 
(b) पदबंध 
(c) विकारी शब्द 
(d) रूपांतर

36. ऐसा पद समूह जो वाक्य में सर्वनाम का काम करें कहलाता है-
(a) वाक्य-विषेशन 
(b) सर्वनाम-पदबंध 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) वाक्यांश

37. तुम जहाँ जाओ, जहाँ पढ़ाई होती है-
(a) मिश्र वाक्य 
(b) सरल वाक्य 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) इनमें से कोई नहीं

38. वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं जिनमें-
(a) एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हो 
(b) एक साधारण और दूसरा आस्वृत उपवाक्य हो 
(c) एक ही उद्देश्य और एक ही विषय हो 
(d) आक्षिप्त उपवाक्य समर्पणवादी अक्षय से जुड़े हो

39. निम्न विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही भेद पहचानिए-
पुस्तक बाजार में बहुत महंगी हैं! इसलिए पुस्तकालय से ले ली।
(a) निषेधात्मक वाक्य 
(b) सरल वाक्य 
(c) मिश्र वाक्य 
(d) संयुक्त वाक्य

40. जब दो या दो से अधिक स्वतं्र उपवाक्य हों और योजनाओं द्वारा जुड़े हो, वह कहलाता है-
(a) उपवाक्य 
(b) मिश्रित वाक्य 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) सरल वाक्य

41. मुझे बताओ तो तुम्हारा जन्म कब और कहाँ हुआ था? वाक्य का भेद बताइए-
(a) सरल वाक्य 
(b) आक्षिप्त वाक्य 
(c) संयुक्त वाक्य 
(d) मिश्र वाक्य

42. निम्न में कौन-सा वाक्य सरल वाक्य नहीं है?
(a) लड़का दौड़ता है 
(b) बंदा पैर पर चल रहा है 
(c) मैंने लड़के का बुलवाया 
(d) इस मिट्टी का उद्देश्य है कि व्यापार में वृद्धि हो

43. जिस वाक्य में साधारण और मिश्रवाक्य का मेल संयोगक, अवस्थाओं द्वारा होता है उसे कहते हैं-
(a) मिश्र वाक्य 
(b) संयुक्त वाक्य 
(c) सरल वाक्य 
(d) प्रसंगात्मक वाक्य

44. "तुम कहाँ जा रहे हो" वाक्य का प्रकार स्पष्ट कीजिए-
(a) विधि वाचक वाक्य 
(b) प्रसन्नवाचक वाक्य 
(c) निषेधात्मक वाक्य 
(d) विस्मय वाचक वाक्य

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book