बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 1 - लोक साहित्य का सामान्य परिचय
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
लोक साहित्य किसे कहते हैं?
(a) मानव मन की प्रतिछवि
(b) एक लोक जीवन की उपज
(c) मानव मन में आने वाले भाव
(d) उपर्युक्त सभी -
"लोक शब्द का अर्थ जनपद या ग्राम्य नहीं है, बल्कि नगरों और गाँव में फैली हुई वह समस्त जनता है, जिसके व्यावहारिक ज्ञान का आधार पांडित्य नहीं है।" यह वाक्य किसके अनुसार कहा गया है।
(a) हजार प्रसाद द्विवेदी
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. सम्पूर्णानंद
(d) निराला जी -
"लोक साहित्य के अंतर्गत वह समस्त बोली या भाषागत अभिव्यक्तियाँ आती हैं जिनमें आदिम मानव के अवशेष उपलब्ध है।" किसके अनुसार माना गया है।
(a) डॉ. सम्पूर्णानंद
(b) हजार प्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. ख्वीर्रम
(d) डॉ. सत्येन्द्र के अनुसार -
लोक साहित्य का ब्रह्मवाक्य क्या है?
(a) सबके भले में भला।
(b) अपना भला तो जग का भला
(c) अपना काम बनता भाई में जाये जनता
(d) इनमें से कोई भी नहीं -
लोक साहित्य किस प्रकार को अभिव्यक्त करता है।
(a) सामाजिक जीवन
(b) राजनीतिक जीवन
(c) लोक जीवन
(d) धार्मिक जीवन -
लोक शब्द किस काल से प्रचलित है।
(a) आदिकाल
(b) वैदिककाल
(c) वीरगाथा काल
(d) भक्ति काल -
लोक साहित्य के मुख्यतः कितने भेद पाये जाते हैं।
(a) दो
(b) पाँच
(c) चार
(d) तीन -
लोक साहित्य के भेदों के क्या नाम है।
(a) लोक-गीत
(b) लोक-गाथा
(c) लोक कथा और लोक नाट्य
(d) उपर्युक्त सभी -
"लोक साहित्य जनमानस की सहज और स्वाभाविक अभिव्यक्ति है। यह बहुधा अलिखित ही रहता है और अपनी मौखिक परंपरा द्वारा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक आगे बढ़ता है।" यह किस लेखक का मानना है।
(a) डा रवीन्द्र भ्रमर
(b) डा. सत्येन्द्र
(c) धीरेन्द्र वर्मा
(d) डा. त्रिलोचन पाण्डे -
कब से लेकर कब तक लोक शब्द का प्रयोग जन सामान्य के लिए हुआ है।
(a) वैदिक साहित्य से
(b) वर्तमान तक
(c) आदिकाल
(d) (a) और (b) दोनों11. लोक-साहित्य के द्वारा हमें क्या मिलता है।
(a) परम्पराएँ
(b) आचार-विचार
(c) रीति-रिवाज, हर्ष-विवाह
(d) उपर्युक्त सभी।12. लोक साहित्य किन बातों को आसानी से स्वीकार कर लेता है।
(a) परिवर्तन
(b) संसाधनों
(c) स्थानों
(d) (a) और (b) दोनों को13. लोक साहित्य की रचना में किस का समावेश योगदान पाया जाता है।
(a) एक व्यक्ति का
(b) अनेक व्यक्तियों का
(c) समूचे समाज का
(d) किसी का भी नहीं14. परम्परागत एवं सामूहिक प्रवृत्तियों से निर्मित होने के कारण विद्वानों ने लोक साहित्य को क्या संज्ञा दी है।
(a) उपयोग
(b) पौराणिक
(c) घटनाचक्र
(d) साहित्यिक चक्र15. लोक साहित्य की भाषा किस प्रकार की भाषा है।
(a) शिष्ट
(b) साहित्यिक
(c) जनसाधारण
(d) वैदिक16. लोक साहित्य की प्रमुख रचना स्थल किसे कहा जाता है?
(a) चौपाल
(b) आंगन
(c) मन्दिर
(d) (a) और (b) दोनों को17. लोक साहित्य में जनजीवन की किस प्रकार की भावनाएँ समाहित रहती हैं।
(a) कृत्रिम
(b) स्वाभाविक
(c) लिपिबद्ध
(d) संपादित18. आदिकाल से लेकर लोक साहित्य किन विशेष सिद्धांतों के सहारे जीवित है।
(a) श्रुति
(b) स्मृति
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों के19. लोक साहित्य का स्वरूप लोक की ही तरह किस प्रकार का हैं।
(a) व्यापक
(b) सूक्ष्म
(c) विस्तृत
(d) (a) और (b) दोनों20. "सभ्यता के प्रभाव से दूर रहने वाली अपनी सहजावस्था में वर्तमान जो निरक्षर जनता है, उसकी आशा-निराशा, हर्ष-विवाह, जीवन-मरण, लाभ-हानि, सुख-दुख आदि की अभिव्यक्ति जिस साहित्य से प्राप्त होती है उसे लोक साहित्य कहते हैं।" यह किस लेखक का मानना है।
(a) कृष्णदेव उपाध्याय
(b) डॉ. सत्येन्द्र
(c) हजार प्रसाद द्विवेदी
(d) ख्वीर्रम भ्रर
21. लोक साहित्य का रचनाकार किन भावनाओं को ध्यान में रखकर रचनात्मक अभिव्यक्ति करता है।
(a) जाति विशेष की
(b) लोक-जीवन की
(c) समुदाय
(d) धर्म
22. लोक साहित्य की कृतियाँ केवल अपने रचनाकार के नाम और परिचय के आधार पर जीवित नहीं रहती है बल्कि रहती है-
(a) लोकमानस की स्वीकृतियों के अनुरूप
(b) सामाजिक विचारों के अनुसार
(c) रचनाकार के अनुसार
(d) स्वयं के आधार पर
23. लोक संस्कृति का प्रयोग हिन्दी में किसके समानांतर किया गया है।
(a) एंथ्रोपोलॉजी
(b) फोकलोर
(c) एस्ट्रोलॉजी
(d) मनोविज्ञान
24. लोक साहित्य के किसका महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।
(a) धर्म
(b) रीति-रिवाज
(c) संस्कृति
(d) ज्ञान
25. लोक के द्वारा लोक के लिए लोक का साहित्य किस नाम से जाना जाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) धर्म साहित्य
(c) ज्ञान साहित्य
(d) रीति-रिवाज
26. लोक साहित्य किसके नियमों व बंधनों को स्वीकार नहीं करता है।
(a) समाज के
(b) शास्त्रों के
(c) धर्म के
(d) जाति के
27. लोक साहित्य किस बोली के माध्यम से व्यक्त होता है।
(a) जनपदीय
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) आदिवासी
28. लोक साहित्य में लोगों के जीवन की किस प्रकार की झलक देखने को मिलती है।
(a) बनावटी
(b) विशेष
(c) सच्ची
(d) मौलिक
29. साधारण जनता का हँसना, रोना, खेलना, गाना जिन शब्दों में अभिव्यक्त हो सकता है। वह सभी कुछ किस साहित्य के अंतर्गत आता है।
(a) लोक साहित्य
(b) समाज विशेष
(c) जाति विशेष
(d) धर्म विशेष
30. लोक साहित्य मनुष्य जीवन के किस हिस्से पर प्रकाश डालता है।
(a) भूतकाल
(b) वर्तमान काल
(c) भविष्यत काल
(d) आधुनिक काल
31. धरातल से उठने वाले साहित्य ने अपना शीर्षस्थ स्थान किसके समकक्ष प्राप्त किया है।
(a) साहित्य
(b) वैदिक साहित्य
(c) धर्म
(d) राजनीतिक
32. लोक साहित्य का अभिप्राय किस साहित्य से है अर्थात् उस साहित्य की रचना किसके द्वारा होती है।
(a) समाज
(b) धर्म
(c) लोक
(d) राज्य
33. लोक साहित्य की रचना में किस का समावेश योगदान पाया जाता है।
(a) एक व्यक्ति का
(b) अनेक व्यक्तियों का
(c) जाति विशेष का
(d) समूचे समाज का
34. लोक साहित्य का आदर्श किनसे पृथक साहित्य होता है।
(a) विशिष्ट साहित्य
(b) मौखिक साहित्य
(c) धार्मिक साहित्य
(d) पुराण
35. लोक साहित्य किसका घनीभूत रूप है—
(a) संस्कृति
(b) राजनीति
(c) लोक संस्कृति
(d) लोक रीति
36. लोक शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है।
(a) जनसमुदाय
(b) जाति समुदाय
(c) धर्म समुदाय
(d) विशेष समुदाय
37. लोक साहित्य का विषय-क्षेत्र स्वयं में किस प्रकार के समस्त भावों को संजोए हुए है।
(a) जन्म से
(b) मृत्यु तक
(c) पूर्वजन्म
(d) (a) और (b) दोनों
38. लोक साहित्य वास्तव में किस प्रकार के जीवन की उपज है।
(a) लोक जीवन
(b) सामाजिक जीवन
(c) धार्मिक जीवन
(d) राजनीतिक जीवन
39. लोक साहित्य लोक संस्कृति का वास्तविक है।
(a) अवास्तविक
(b) प्रतिबिंब
(c) परिचय
(d) रूप
40. लोक साहित्य निम्न नियमों से मुक्त है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) व्याकरणीय नियम
(c) शब्द ज्ञान
(d) (a) और (b) दोनों
41. लोक साहित्य प्रायः किसको प्रतिबिंबित करता है।
(a) प्रकृति
(b) रूप
(c) समाज
(d) (a) और (c) दोनों को
42. लोक साहित्य किस प्रकार की अभिव्यक्ति है।
(a) मनोवेगनी
(b) मनोरंजनी
(c) विज्ञानी
(d) (a) और (b) दोनों
43. लोक साहित्य का रचनाकार किस रूप में रहता है।
(a) अज्ञात
(b) ज्ञात
(c) विज्ञानी
(d) प्रशंसनीय
44. लोक साहित्य किस लोक के मनोरंजन के लिए लिखा गया है।
(a) जो पढ़ा-लिखा हो
(b) जो विज्ञान हो
(c) जो विशेष पढ़ा-लिखा न हो
(d) जो सर्वदा हो
45. लोक साहित्य किस प्रकार का साहित्य है।
(a) ग्रामीण साहित्य
(b) क्षेत्रीय
(c) वास्तविक
(d) प्राचीन
46. लोक साहित्य प्राचीन साहित्य होने के साथ किस परंपरा से प्राप्त होता है।
(a) अज्ञात रचनावता
(b) मौखिक परंपरा
(c) अज्ञात परंपरा
(d) विशेषता
47. लोक साहित्य में किस प्रकार के वाहन अब भी जीवित पाये जाते हैं।
(a) घोड़ा, ऊँट
(b) हाथी
(c) नौका
(d) उपर्युक्त सभी।
48. किस काल में रचा गया लोक साहित्य आज भी जीवित पाया जाता है।
(a) भूतकाल
(b) वर्तमान काल
(c) भविष्यत काल
(d) आधुनिक काल
49. लोक साहित्य में प्रतिष्ठा के साथ आज भी कौन सी सेनानी जीवित हैं।
(a) झाँसी की रानी
(b) सुभाषचन्द्र
(c) भगतसिंह व खुदीराम
(d) उपर्युक्त सभी।
50. लोक साहित्य के मुख्यतः चार भेद कौन-कौन से है।
(a) लोक-गीत
(b) लोक कथा और लोक नाट्य
(c) लोक गाथा
(d) उपर्युक्त सभी।
51. लोक साहित्य की सबसे बड़ी विशेषता क्या है।
(a) एकता
(b) अनेकता
(c) अनेकता में एकता
(d) भावुकता
52. लोक-साहित्य में निहित सौंदर्य का मूलांकंन सर्वथा किस प्रकार का पाया जाता है।
(a) अप्रत्यय जय
(b) नैसर्गिक
(c) अभिव्यक्तिगत
(d) सुखदायक
53. लोक साहित्य का आदर्श किस प्रकार के साहित्य से पृथक होता है।
(a) विशिष्ट साहित्य
(b) मौखिक
(c) धार्मिक
(d) व्याकरण साहित्य
54. लोक साहित्य किन बातों को आसानी से स्वीकार कर लेता है।
(a) परिवर्तन
(b) संसाधनों
(c) रूपों
(d) (a) और (b) दोनों
55. भारतेंदु जी ने लोक जागरण के लिए लोक साहित्य के किस रूप को हर्षमुक्त भाव से स्वीकार किया है।
(a) शिल्प
(b) वस्तु
(c) भाव
(d) (a) और (b) दोनों
56. वस्तु के साथ लोक साहित्य का शिल्प भी छन-छनकर किस प्रकार के साहित्य तक पहुँचता रहा है।
(a) परिनिष्ठित
(b) आधुनिक
(c) साहित्यिक
(d) वैशिष्ट्य
57. लोक शब्द आरंभिक साहित्य में किसके साथ मिलता है।
(a) साहित्य
(b) वेद
(c) उपनिषद
(d) पुराण
58. लोक साहित्य किन मूल्यों का परिपोषक व परिचायक रहा है।
(a) मानवीय
(b) कार्षणिक
(c) महत्वपूर्ण
(d) संवेदनशील
59. लोक साहित्य मनुष्य और प्रकृति की अपेक्षाकता में अपनी कल्पना दृष्टि को कैसी करता रहता है।
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) परिपक्व
(d) अपरिपक्व
60. परिनिष्ठित साहित्य के साथ-साथ किस प्रकार प्रवाहमान रहता है।
(a) विस्तृत
(b) खंडित
(c) परिवर्द्धित
(d) उपर्युक्त सभी।
61. लोकसाहित्य और प्रदर्शनकारी कलाओं की परम्परा अपने युग की क्या होती है।
(a) दर्पण
(b) परिचय
(c) अनुभव
(d) परिवर्तनशील
62. लोक साहित्य किन व्यक्तियों को प्रसन्न करने के लिए नहीं लिखा जाता है।
(a) विद्वानों
(b) साहित्यकारों
(c) कला विलासी
(d) उपर्युक्त सभी।
63. रुक्मणी मंगल, जानकी मंगल व पार्वती मंगल किस साहित्य की धारा के अंतर्गत आते हैं।
(a) लोक साहित्य
(b) लोकगाथा
(c) लोककथा
(d) लोकगीत
64. लोक साहित्य अनिवार्यतः किस बोली में होता है।
(a) देववाणी
(b) लोकवाणी
(c) लोक परिचय
(d) साहित्यिक
65. लोक साहित्य का अभिन्न अंग किसे माना गया है।
(a) लोक
(b) लोकनीति
(c) लोकगीत
(d) (a) और (b) दोनों
66. मानव की आशा, आकांक्षाएँ मनःस्थिति तथा अन्य मानसिक प्रक्रियाओं का अध्ययन हमें किसके द्वारा प्राप्त होता है।
(a) लोकसाहित्य
(b) लोकनीति
(c) लोकगाथा
(d) लोकगीत
67. लोक साहित्य किस वार्ता के अन्य भागों से पृथक नहीं है।
(a) लोकवार्ता
(b) लोककथा
(c) लोकगाथा
(d) लोकगीत
68. लोक साहित्य का काव्य शिल्प निरन्तर किस प्रकार का विषय रहा है।
(a) रसात्मक
(b) अपेक्षा का
(c) सहजता
(d) बहुलता
69. लोक साहित्य में लोकमानस का हृदय बोलता हो उसके साथ ही प्रकृति स्वयं क्या करती है।
(a) गाती है
(b) गुनगुनाती है
(c) मूल्यांकन करती
(d) (a) और (b) दोनों
70. लोक-साहित्य का कवि किस प्रकार का होता है, अर्थात कैसा होता है।
(a) सहज स्पष्ट
(b) मर्यादित
(c) विद्वान
(d) सामान्य
71. लोक साहित्य किसका पोषक और संवाहक होता है।
(a) परम्परा
(b) संस्कृति
(c) समाज
(d) (a) और (b) दोनों
72. लोक-साहित्य लोक अर्जित भावनाओं के कैसे उद्गार हैं।
(a) सरल
(b) सहज
(c) रसात्मक
(d) (a) और (b) दोनों
73. लोक साहित्य में जन-जीवन किस प्रकार से समाहित है या क्या-क्या समाहित है।
(a) प्रत्येक अवस्था
(b) वर्ग
(c) समय प्रकृति
(d) उपर्युक्त सभी।
74. साधारण जनता से सम्बन्धित साहित्य को क्या करना चाहिए?
(a) लोक साहित्य
(b) संस्कृत
(c) लोक कथा
(d) अन्य कुछ और
75. जनसाहित्य (लोक साहित्य) का आदर्श किस साहित्य से पृथक होता है।
(a) धार्मिक
(b) विशिष्ट
(c) सामाजिक
(d) राजनीति
|