बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 6 - लोक साहित्य का संकलन, संरक्षण एवं संवर्द्धन
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
लोक साहित्य के संकलन के लिए हमें क्या करना चाहिए?
(a) क्षेत्र के प्रति रुचि
(b) सहानुभूति
(c) अध्ययन प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलनकर्ता अपने पास हमेशा क्या-क्या रखना चाहिए।
(a) कैमरा, वीडियो
(b) टेपरिकॉर्डर
(c) पेन और नोटबुक
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलन कर्ता जिन-जिनसे मिले उनके विवरण में क्या-क्या लिखें।
(a) नाम
(b) उम्र
(c) पता, व्यवसाय
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलनकर्ता किस-किस चीज़ का ज्ञान होना आवश्यक होता है।
(a) क्षेत्र के
(b) लोकजीवन व
(c) उसकी भाषा का ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य का संकलन किस प्रकार करना चाहिए।
(a) सभी बिंदुओं
(b) का ध्यान रखकर
(c) सोच-विचारकर
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य के संकलन हेतु कितने प्रकार के साधनों की चर्चा की गई है।
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात -
लोक साहित्य के संकलन हेतु साधनों के क्या नाम है।
(a) आंतरिक साधन
(b) बाह्य साधन
(c) ऊपरी साधन
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य प्रेम के लिए कुछ गुणों की चर्चा की है जिनमें ग्रामीण जनता से तादात्म्यकरण, सहानुभूति, अनुसंधान, चातुर्य, तथ्यों की भली-भांति परख ये सब गुण किस साधन में होते हैं।
(a) आंतरिक साधन
(b) बाह्य साधन
(c) ऊपरी साधन
(d) इनमें से कोई नहीं -
यथाश्रुत तथा लिखित, संकलन की प्रमाणिकता, विभिन्न पाठों का संग्रह ये सब गुण किस साधन में पाए जाते हैं।
(a) बाह्य साधन
(b) आंतरिक साधन
(c) ऊपरी साधन
(d) इनमें से कोई नहीं -
बाह्य साधनों में संकलनकर्ता के पास क्या-क्या होना आवश्यक है?
(a) नोटबुक, पेन
(b) पेनसिल, कैमरा
(c) रिकॉर्डिंग मशीन, फिल्म निर्माण
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य के संकलनकर्ता में कितने गुण होने आवश्यक होते हैं।
(a) दस
(b) आठ
(c) ग्यारह
(d) बारह -
संकलनकर्ता को अपने काम में निपुण होने के साथ-साथ किस प्रकार की दृष्टि वाला होना चाहिए।
(a) दूरदृष्टि
(b) पारखी
(c) जिज्ञासु
(d) (a) और (c) दोनों -
संकलन कर्ता की दूरदृष्टि होने के साथ ही साथ संकलित तथ्यों को क्या करने में सहायता प्रदान करती है।
(a) विश्लेषण
(b) उपयोगी
(c) अनुवादित
(d) इनमें से कोई नहीं -
संकलन कर्ता को लोक साहित्य के मौलिक स्वरूप को प्राप्त करने के लिए किससे संपर्क करना होता है।
(a) व्यक्तियों
(b) संस्थानों
(c) भवनों
(d) (a) और (b) दोनों -
संकलनकर्ता की जानकारी इकट्ठा करने के लिए किस प्रकार के लोगों पर आधारित होना घातक होता है।
(a) आलसी
(b) प्रमादी
(c) कठोरभाषी
(d) (a) और (b) दोनों -
संकलनकर्ता का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए-
(a) मधुभाषी
(b) ईमानदार
(c) मजबूत
(d) (a) और (b) दोनों -
संकलनकर्ता को अपने संकलित तथ्यों को किस प्रकार संकलन और विश्लेषित करना चाहिए।
(a) पूरी निष्ठा
(b) ईमानदारी
(c) वाक्पटु
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य का संग्रह और संकलन किस प्रकार का कार्य है।
(a) श्रम-साध्य
(b) अनुसंधानित
(c) व्यवहार कुशल
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य बड़े जन समुदाय में लोकप्रिय होता है या वृद्ध लोक में ग्राह्य हो सकता है। लेकिन हर लोकप्रिय साहित्य क्या नहीं होता है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक संस्कृति
(c) ग्राम्य साहित्य
(d) शिष्ट साहित्य -
एक सफल संकलनकर्ता अध्यवसायी होना चाहिए यही गुण इसे स्थान विशेष के बारे में क्या समझने में सहायक सिद्ध होता है।
(a) इतिहास, भूगोल
(b) धर्म, दर्शन
(c) संस्कृति
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलन कर्ता को लोक साहित्य के मौलिक स्वरूप को प्राप्त करने के लिए किनसे संपर्क करना होता है।
(a) कई व्यक्तियों
(b) संस्थानों
(c) प्रत्यक्षताओं
(d) (a) और (b) दोनों -
संकलनकर्ता को कई बार ऐसे व्यक्तियों या स्थितियों का सामना करना पड़ता है। जो दुराग्रह से ग्रस्त होते हैं। तो ऐसी स्थिति में उसे किस बात का परिचय देना पड़ता है।
(a) धैर्य
(b) विवेक
(c) सहनशीलता
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलनकर्ता के मनोमस्तिष्क में कौन-सा स्पष्ट खाका होना चाहिए।
(a) विचार विशेष
(b) क्षेत्र विशेष
(c) मानव विशेष
(d) स्थान विशेष -
एक संकलनकर्ता अन्वेषक के लिए क्या अनिवार्य होता है।
(a) व्यवहार कुशलता
(b) ज्ञान
(c) वाक्पटु
(d) उपर्युक्त सभी -
संकलनकर्ता को इंटरनेट के साथ-साथ किस बात की जानकारी होना नितांत आवश्यक होता है।
(a) फोटोग्राफी
(b) वीडियोग्राफी
(c) टंकण
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य के संकलन में ध्वनि को यथावत् संरक्षित करने के लिए किन संसाधनों के प्रयोग से सहायता मिलती है।
(a) ऑडियो
(b) विजुअल संसाधन
(c) कैमरा
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य का संकलन करके हम किसको संभाल कर सुरक्षित रख सकेंगे।
(a) अपनी धरोहर
(b) सम्पत्ति
(c) रचना
(d) साहित्य -
लोक-साहित्य का आने वाले समय में लोग अध्ययन कर सकें उसके लिए हमें क्या करना जरूरी है।
(a) संकलन
(b) संग्रह
(c) छिपाकर
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य किसका आधार माना जाता है।
(a) साहित्य
(b) सृजन
(c) दुर्लभ
(d) (a) और (b) दोनों -
यदि हमने लोक साहित्य का संकलन नहीं किया या नहीं कर पाए। हमारे द्वारा रचित साहित्य का क्या होगा?
(a) मौजूद
(b) नहीं रहेगा
(c) सो जायेगा
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य के मौजूद न होने पर हम आदिम या लोक सृजन की किस अभिव्यक्ति से हाथ धो बैठेंगे।
(a) मौखिक
(b) दुर्लभ
(c) असामान्य
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य के किस रूप का संकलन अधिक महत्वपूर्ण होता है।
(a) वाचिक
(b) मौखिक
(c) सृजित
(d) लिखित -
संकलनकर्ता को अगर पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी लेनी हो तो किससे लेनी चाहिए।
(a) शिकारी
(b) वनवासी
(c) आदिवासी
(d) किसी से भी नहीं -
रस्सों और कपड़ों के बारे में अगर संकलनकर्ता को जानकारी लेनी हो तो किससे बात करनी चाहिए।
(a) गृहणियों से
(b) स्त्रियों से
(c) बच्चों से
(d) पुरुषों से -
जो लोग लोक साहित्य का संग्रह कर रहे हैं वे, भावी भाषा शास्त्रियों के लिए अमूल्य सामग्री उपस्थिति कर रहे हैं - ये किसका कहना है -
(a) सुमित कुमार चाड़्य
(b) डॉ. हेमराज भारद्वाज
(c) आर० आर० खतानिया
(d) डॉ. श्री राम शर्मा -
भारतीय लोक साहित्य के संकलन और शोध का कार्य शुरू करने वालों में कौन प्रमुख थे।
(a) अंग्रेज
(b) सिविलियन
(c) ईशाई मिशनरी
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य के संकलन की व्यवस्थित शुरुआत किसने की थी।
(a) कार्ल टॉप
(b) धीरेंद्र वर्मा
(c) भोलानाथ तिवारी
(d) गोविंद चातक -
देश-विदेश के नगर उनकी सभ्यता, वहाँ के खनिज पदार्थ तथा वहाँ की नदी-नाले, पर्वत, जलवायु आदि के बारे में देखकर-सुनकर संकलनकर्ता को किस बात की जानकारी मिलती है।
(a) भौगोलिक परिस्थिति
(b) रहन-सहन
(c) वातावरण
(d) साज-सज्जा -
लोक साहित्य किस माध्यम से हमको जोड़कर रखता है।
(a) विरासत
(b) परंपरा
(c) रीति-रिवाज
(d) (a) और (b) दोनों -
एक ओर जहाँ प्रचलित लोक साहित्य को सहेजना कठिन है तो दूसरी ओर लुप्त, बिखरे और फैले हुए लोक साहित्य का संकलन साहित्य कारों के क्या होता है?
(a) एक बड़ी
(b) चुनौती
(c) समस्या
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य का संकलन करने से संकलनकर्ता को किस नये रंग की प्राप्ति होती है।
(a) विभिन्न क्षेत्रों की
(b) संस्कृति
(c) जीवन
(d) उपर्युक्त सभी -
भारत में लोक साहित्य पर शोध कार्य का प्रारंभ दो दिशाओं में हुआ।
(a) अंग्रेज प्रशासकों के वर्ग द्वारा
(b) ईसाई प्रचारकों द्वारा
(c) समाज विशेष के द्वारा
(d) (a) और (b) दोनों -
वर्तमान में लोक साहित्य के संकलन का कार्य कितने प्रकार से हो रहा है।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच -
साहित्य संकलन के क्या नाम है।
(a) शौकिया संग्रहकर्ता
(b) व्यक्तिनिष्ठ अनुसंधानकर्ता
(c) संगठित अनुसंधानकर्ता
(d) उपर्युक्त सभी -
जब कोई व्यक्ति अपने शोध से संबंधित, लेख के लिए, पुस्तक के लिए या आलेख पत्र के लिए लोक साहित्य से संबंधित सामग्री की खोज करता है एवं उन्हें प्रमाणिक तथ्यों के साथ पोषित करते हुए प्रस्तुत करता है वह क्या कहलाता है।
(a) व्यक्तिनिष्ठ अनुसंधानकर्ता
(b) शौकिया संग्रहकर्ता
(c) विषय बोध
(d) दूरदृष्टि -
जिनमें विभिन्न शोधकर्ता या विभाग अपने-अपने हिसाब से लोक साहित्य संबंधी आँकड़ों को एकत्रित करतें हैं। वह किस प्रकार का अनुसंधानकर्ता होता है।
(a) संगठित अनुसंधानकर्ता
(b) धैर्यवान एवं प्रमाणशील
(c) समयनिष्ठ
(d) व्यवहार कुशल -
लोक साहित्य संबंधी आँकड़े मानवीय हृदय के भावों पर निर्भर होते हैं। यह आँकड़े प्रत्येक समाज में परिवेश के अनुकूल परिवर्तित होते रहते हैं। ऐसी स्थिति में लोक साहित्य का संग्रह करने वालों पर विश्वासतान्यता कैसी रहती है।
(a) संदिग्ध
(b) भ्रामक
(c) विचारशील
(d) अनुकूल -
पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करने वाला आधुनिक पीढ़ी किन संस्कारों में अधिक विश्वास नहीं रखती है।
(a) नवीन
(b) प्राचीन
(c) पौराणिक
(d) महत्वपूर्ण -
कई बार लोक गायक पारंपरिक शब्दावली भूल जाते हैं तो उसमें अपनी ओर से कुछ ना कुछ जोड़कर उसे आगे बढ़ाते हैं। अतः संग्रहकर्ता के लिए उन छूटे गए अंशों को खोजकर निकालना कैसा हो जाता है।
(a) कठिन
(b) आसान
(c) सरल
(d) मुश्किल -
वर्तमान युग में जटिल एवं भौतिकता की प्रधानता बढ़ती जा रही है जिसके कारण सहज और स्वच्छ प्रवृत्तियों से जुड़े साहित्य का संकलन कठिन होता जा रहा है।
(a) संरक्षण
(b) संग्रहण
(c) संकलन
(d) अध्ययन -
वर्तमान युग में जटिल एवं भौतिकता की प्रधानता बढ़ती जा रही है जिसके कारण सहज और स्वच्छ प्रवृत्तियों से जुड़े साहित्य का .......... होता जा रहा है।
(a) संरक्षण
(b) कठिन
(c) सामान्य
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य के संकलन एवं संरक्षण के लिए संग्रहकर्ता को किस तरह का ज्ञान होना आवश्यक होता है।
(a) क्षेत्र विशेष की
(b) परम्पराओं
(c) समाज
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य का संग्रह करने वाले व्यक्ति का व्यवहार सामाजिक होना चाहिए ताकि वह स्थानिय जनता के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर सके और उनके लिए .......... सम्मान प्रदर्शित कर सके।
(a) विश्वासों
(b) प्रथाओं
(c) अंधविश्वासों
(d) उपर्युक्त सभी -
संग्रहकर्ता में आत्मीयता का भाव न होने पर स्थानीय लोग किस प्रकार की जानकारी नहीं देते है।
(a) प्रथाओं
(b) विश्वासों
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों -
जब संग्रहकर्ता (शोधकर्ता) धन देने में असमर्थ होता है तो लोक कलाकार क्या करते हो।
(a) जानकारी देने में
(b) आनाकानी
(c) रूखा व्यवहार
(d) (a) और (b) दोनों -
पहाड़ी प्रदेशों के लोक गायक प्रायः किसके अभ्यस्त होते हैं।
(a) मदिरापान
(b) तंबाकू
(c) सिगरेट
(d) पान -
लोक गायकों के पास परंपरागत रूप से जो साहित्य आया है उसे वो किसका साधन मानते हैं।
(a) आजीविका
(b) मनोरंजन
(c) खेल का
(d) मस्ती का -
विदेशी अनुसंधानकर्ताओं के उदार एवं अवसरवादी दृष्टिकोण के कारण लोक साहित्य से जुड़े कलाकारों को क्या पाने की लालसा रहती है।
(a) धन
(b) घर
(c) कपड़ा
(d) ईनाम -
लोक साहित्य में ऐसा क्या है जिनकी संख्या कम होती जा रही है अर्थात उन्हें कहने वाले कम हो गये है और इन्हें इस कारण सही रूप में पाना कठिन हो रहा है।
(a) पहेलियाँ
(b) बुढ़ार्तें
(c) कहावतें
(d) उपर्युक्त सभी -
विदेशी अनुसंधानकर्ताओं के उदार एवं अवसरवादी दृष्टिकोण के कारण लोक साहित्य से जुड़े कलाकारों को क्या पाने की लालसा रहती है।
(a) धन
(b) मकान
(c) सम्मान
(d) अन्य कोई सामान -
लोक साहित्य को लिपिबद्ध करवाने में किस प्रकार के अंधविश्वास बाधक बन जाते हैं।
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) राजनीतिक
(d) पुरातन -
सरकारी विभागों की ओर से प्रायः लोक-साहित्य और लोक साहित्यकारों को क्या मिलता है।
(a) उपेक्षा
(b) प्रेम
(c) प्रीति
(d) क्रोध -
कुछ गीतों को सिर्फ औरतें गाती है। देश के जिन हिस्सों में आज भी पर्दे का व्यवहार होता है। यहाँ तक की बुढ़ी औरतें भी पर्दा प्रथा मानती है, वहाँ से लोक-साहित्य का संकलन कैसा होता है।
(a) मुश्किल
(b) आसान
(c) धीमी गति
(d) तेज गति -
गरीबों को क्या कराने में संकोच करते हैं।
(a) लिपिबद्ध
(b) अनुवादित
(c) वाचित
(d) लिपिमुक्त -
लोक साहित्य के संकलन के पश्चात क्या करना एक बड़ी समस्या होती है।
(a) पढ़ना
(b) प्रकाशन
(c) लिखना
(d) बोलना -
लोक साहित्य के संकलनकर्ता के सामने समूह भी किस प्रकार का काम करते हैं।
(a) चुनौतीपूर्ण
(b) विशेषतापूर्ण
(c) उपेक्षापूर्ण
(d) सहअपूर्ण -
लोक साहित्य के संकलन की सबसे बड़ी और पहली चुनौती कौन-कौन सी होती है।
(a) पहचानने
(b) खोजने
(c) चयन करने
(d) उपर्युक्त सभी -
कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी में व्यस्त गायक या कलाकार अपनी रोजी-रोटी के सिलसिले में व्यस्त रहते हैं। उनकी भाषा का कोई अच्छा जानकार भी साथ में होना चाहिए। अतः उनके साथ किस बात की समस्या रहती है।
(a) बातचीत
(b) साक्षात्कार
(c) परिचय
(d) (a) और (b) दोनों -
हिमाचल का अधिकांश भाग भू-भाग वन्हिद्र पहाड़ियों में है जहाँ आवागमन के साधन तक उपलब्ध नहीं है। यहाँ पहुँचना एक टेढ़ी खीर है केवल संवेदनशील व्यक्ति ही ऐसे स्थानों से जाकर किसकी सामग्री उपलब्ध कर सकते हैं।
(a) लोक साहित्य
(b) संस्कृति
(c) लोककथा
(d) ज्ञान -
लोक साहित्य के अध्ययन हेतु उसका क्या कारण जरूरी होता है।
(a) सृजन
(b) संकलन
(c) संरचना
(d) उच्चारण -
लोक साहित्य के संकलन की सबसे बड़ी और पहली चुनौती उन क्षेत्रों को पहचानने खोजने अथवा अन्य क्या करने को होती है।
(a) चयन
(b) मनन
(c) संकलन
(d) सक्रियता -
लोक साहित्य का प्राथमिक स्तर पर संकलन और लिप्यांतरण तो किया जा सकता है .......... से पहले उसका एक मिला-जुला पाठ भी तैयार किया जाना चाहिए।
(a) संकलन
(b) संरक्षण
(c) अध्ययन
(d) पठन -
सभी कथा वस्तुओं पर एक ही क्षेत्र की सामग्री का क्या किया जाना चाहिए।
(a) संरक्षण
(b) संकलन
(c) सृजन
(d) अध्ययन -
लोक साहित्य भारतीय संपूर्ण संस्कृति के मूलों का क्या होता है।
(a) वाहक
(b) स्वचालित
(c) निर्भात्तमक
(d) व्यवहारिक -
भारत का ग्रामीण-जीवन और लोक-जीवन सदा समृद्ध रहा है। इसकी जीवंतता और समृद्धि का कारण वहाँ के समृद्ध .......... हो रहे हैं।
(a) लोक-जीवन
(b) लोक साहित्य
(c) लोक कथा
(d) (a) और (b) दोनों -
आज भी भारत की संस्कृति के सूत्र लोक-जीवन के रिश्ते-नाते, पर्व-त्योहार, सोलहों संस्कार की लोक-रीतियों, लोक-व्यवहारों के अतिरिक्त कहाँ मिलते हैं।
(a) लोक-साहित्य
(b) रूढ़ियों में
(c) शिष्ट-साहित्य
(d) धर्म साहित्य -
लोक-जीवन कश्मीर का हो या गुजरात का, अरुणाचल प्रदेश का हो या तमिलनाडु का, एक ही भाव और उद्देश्य के ........ मिलते हैं।
(a) लोक साहित्य
(b) काव्य
(c) कहावतें
(d) कथाएँ -
देशकाल वातावरण की भिन्नता के बावजूद भारतीय लोक साहित्य और संस्कृति के कुछ किस प्रकार की पहचान के चिन्ह हैं।
(a) बेहद
(b) सामान्य
(c) सार्वजानिक
(d) विशेष -
जन संस्कृति का सबसे प्रखर रूप कहाँ मिलता है।
(a) लोक-साहित्य
(b) लोक कथा
(c) कहावतों
(d) कविता, गीतों
|