बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 7 - राष्ट्रीय जीवन में लोक साहित्य का महत्व
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
लोक साहित्य लोक जीवन की सच्ची झलक है इसका संबंध क्षेत्र विशेष की किन स्थाओं से होता है।
(a) धरती
(b) मिट्टी
(c) जन-जीवन
(d) उपर्युक्त सभी से -
लोक साहित्य वह दर्पण है जिसमें समाज विशेष में रहने वाले लोक मानस के सांस्कृतिक जीवन का स्पष्ट .......... दृष्टिगोचर होता है।
(a) प्रतिबिंब
(b) चित्र
(c) तस्वीर
(d) मूर्तिमान -
लोक साहित्य किस-किसके जीवन का निर्मल दर्पण होता है।
(a) गृहस्थ
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) उपर्युक्त सभी -
वास्तव में लोक साहित्य किसकी और किस व्यवहार का जीता जागता इतिहास होता है।
(a) समाज
(b) लोक व्यवहार
(c) प्रथा
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य किसकी विशेष आत्मकथा होती है।
(a) समाज विशेष
(b) मानव विशेष
(c) धर्म विशेष
(d) साहित्य विशेष -
जो भी कुछ किसी विशेष क्षेत्र में वहाँ के सामान्य गृहस्थ जीवन में घटित होता है अथवा किन्हीं विश्वासों के कारण रूढ़ होकर प्रचलित है तो वह किसका माध्यम बन जाता है।
(a) लोक कथा
(b) लोकिक साहित्य
(c) धर्म साहित्य
(d) आत्मकथा -
लोक साहित्य का किन-किन दृष्टियों से महत्व होता है।
(a) ऐतिहासिक
(b) सामाजिक
(c) सांस्कृतिक
(d) उपर्युक्त सभी -
ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक के अतिरिक्त और किन-किन दृष्टियों से लोक साहित्य का महत्व होता है।
(a) भौगोलिक, आर्थिक
(b) नैतिक
(c) मनोविज्ञान व भाषा वैज्ञानिक
(d) उपर्युक्त सभी -
भारतीय लोक साहित्य पर गहराई से विचार करने पर प्रकट होगा कि इस विशाल देश का प्रत्येक प्रांत भौतिक तौर पर .......... है।
(a) प्राण
(b) जीवन
(c) धर्म
(d) इतिहास -
भारत का अतीत किसके साथ जुड़ा हुआ है।
(a) धर्म
(b) लोक साहित्य
(c) प्रथा
(d) लोक कथा -
लोक साहित्य में सामाजिक जीवन का कैसा चित्रण देखने को मिलता है।
(a) स्वाभाविक
(b) वास्तविक
(c) आर्थिक
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य का सामाजिक महत्व किस प्रकार का है।
(a) बहुत अधिक
(b) कहीं-कहीं
(c) कम
(d) कहीं कम कहीं अधिक -
किसी भी जाति अथवा क्षेत्र से संबंधित लिखित साहित्य के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य कौन करता है।
(a) धर्म
(b) लोक साहित्य
(c) कथा साहित्य
(d) समाज -
भारत का अतीत भी किसके साथ जुड़ा पाया जाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) धर्म
(c) राजनीति
(d) संस्कृति -
भारत में अनेक संस्कृतियों का संगम होने पर भी उसका मूल रूप कैसा रहा है।
(a) अक्षुण्ण
(b) विशाल
(c) जस का तस
(d) अंतरहीन -
संसार के इतिहास-वेत्ताओं को लोक साहित्य के माध्यम से उसके अतीत से संबंधित क्या कुछ प्राप्त होता है।
(a) मूल्य सामग्री
(b) खजाना
(c) धन
(d) अमूल्य तथ्य -
लोक साहित्य और राष्ट्र का संबंध इसलिए निर्विवाद है कि लोक और समाज की परंपरा कैसी रही है।
(a) छोटी
(b) मध्यम
(c) लंबी
(d) नीची -
हमें लोक साहित्य के माध्यम समाज की किस स्थिति का भली-भांति ज्ञान हो जाता है।
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) धार्मिक -
सम्पूर्ण राष्ट्र एक समाज है जो हमेशा किसके हित की कामना करता है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक कथा
(c) संस्कृति
(d) धर्म -
साहित्य की उत्पत्ति को संस्कृत के आचार्यों ने "हितेन सह सहितं तत्स्य भव" की संज्ञा दी उसका अर्थ हिन्दी में क्या है।
(a) कल्याणकारी भाव
(b) समर्थन भाव
(c) असमर्थ भाव
(d) सामान्य धर्म -
मुख्य समाज में रहकर अनेक प्रकार का अनुभव ग्रहण करता है एवं जब वह प्राप्त अनुभवों को अभिव्यक्त करता है तो क्या कहलाता है।
(a) संस्कृति
(b) लोक साहित्य
(c) लोक कथा
(d) रूढ़ियां -
कौन हमेशा मानव को सकारात्मक सोच के साथ-साथ समाज के लिए मनुष्य को कुछ करने की प्रेरणा प्रदान करता है।
(a) लोक साहित्य
(b) धर्म
(c) राजनीति
(d) संस्कृति -
लोक साहित्य मानव में राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत कराने के साथ-साथ और किस प्रकार की भावना को विकसित करता है।
(a) वसुधैव
(b) कुटुंबकम
(c) प्रेम
(d) (a) और (b) दोनों -
तुलसीदास रचित रामचरितमानस पढ़ने के लिए लोगों ने क्या करना शुरू किया।
(a) शिक्षाजन
(b) समझना
(c) ज्ञान प्राप्त करना
(d) धन कमाना -
हिन्दी समाज में शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार होने पर समाज में किस प्रकार का प्रसार हुआ।
(a) नवजागरण
(b) नवचेतना
(c) नवप्रेम
(d) नवयुग -
राष्ट्र में साहित्य-रचना का होना किसके हित में होता है।
(a) लोकहित
(b) धर्महित
(c) समाजहित
(d) मानवहित -
लोक साहित्य सृजन के लिए एक साहित्यकार उसकी विषय-वस्तु कहां से लेता है।
(a) समाज के
(b) विभिन्न पक्षों से
(c) बातों से
(d) (a) और (b) दोनों -
किसी प्रकार की विषय-वस्तु राष्ट्र में एक समाज का सृजन होता है।
(a) ऐतिहासिक
(b) पौराणिक
(c) सामाजिक
(d) उपर्युक्त सभी -
विषय-वस्तु का सृजन होने पर ही साहित्यकार अपने दृष्टिकोण द्वारा समाज को क्या करने का अवसर प्रदान करता है।
(a) मूल्यांकन
(b) विश्लेषण
(c) प्रमाणित
(d) (a) और (b) दोनों -
किसी भी राष्ट्र को निकट से पहचानने का जरिया क्या होता है?
(a) लोक साहित्य
(b) संस्कृति
(c) रूढ़ियां
(d) धर्म -
प्राचीन भारत के वैभवपूर्ण संस्कृति को वेद, पुराण, रामायण, महाभारत आदि को किस रचना ने पहचान दी है।
(a) साहित्य
(b) धर्म
(c) महाकाव्य
(d) लोक कथा -
राष्ट्र व लोक-साहित्य .......... के वह पक्ष है जो एक-दूसरे के बिना पूरे नहीं हो सकते हैं।
(a) मानव
(b) सभ्यता
(c) रीति-रिवाज
(d) (a) और (b) दोनों -
साहित्य के द्वारा किन-किन परिवर्तनों को देखा जा सकता है।
(a) राजनीतिक
(b) सामाजिक
(c) सांस्कृतिक
(d) उपर्युक्त सभी -
साहित्यकार साहित्य का सृजन अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि किसके उपयोग के लिए करता है।
(a) समाज के
(b) क्षेत्र के
(c) पक्षों के
(d) प्रगति -
समाज का क्या स्वरूप रहा है उसकी मनोवृत्ति कैसी रही है उसकी सामाजिक, आर्थिक, व्यावहारिक स्थिति कैसी रही है उसने किन घटनाओं का सामना किया है तथा इस प्रकार के अनेक प्रश्नों के उत्तर हमें कौन दे देता है।
(a) व्यवहार
(b) लोक साहित्य
(c) धर्म
(d) संस्कृति -
लोक साहित्य हमेशा किसके बारे में वर्णन करता है, तथा किसके हित के बारे में सोचा जाता है।
(a) मानव
(b) धर्म
(c) समाज
(d) संस्कार -
लोक साहित्य के अध्ययन से हम किसकी संस्कृति को भली-भांति जान सकते हैं।
(a) जाति विशेष
(b) धर्म विशेष
(c) समाज विशेष
(d) संस्कृति विशेष -
लोक साहित्य के आर्थिक पक्ष के बारे में ये किसके द्वारा कहा गया है - "गीत-कथा और गाथा में खाद्य-व्यंजनों, आभूषणों, परिधानों का वर्णन उपलब्ध होता है। सोने की थाली, बहुमूल्य आभूषण, चावल, दूध, दही, घी, सुगंध आदि से लोगों की आर्थिक स्थिति की पहचान होती है।
(a) डॉ. श्रीराम शर्मा
(b) डॉ. कृष्णदेव उपाध्याय
(c) डॉ. सत्येन्द्र
(d) रामनरेश त्रिपाठी -
किस विज्ञान के दृष्टि से लोक साहित्य में प्रयुक्त अनेक शब्दों, अनेक अर्थों का परिचय प्राप्त किया जा सकता है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) सामाजिक विज्ञान
(c) साहित्य विकास
(d) आर्थिक विज्ञान -
लोक साहित्य में किस की महत्ता है, जो समय के प्रभाव में लुप्त हो रहे हैं।
(a) छोटे-छोटे
(b) गाँव
(c) शहर
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य में हम किस प्रकार के समाज की तस्वीर पेश करते हैं।
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) धार्मिक -
लोक साहित्य लोक चित्त कैसे प्रस्तुत होने के साथ ही किन गुणों से युक्त होता है।
(a) स्वाभाविकता
(b) सरलता
(c) स्वच्छता
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य विभिन्न जातियों व वर्गों के और समाज के किस पक्ष की कहानी को प्रस्तुत करता है।
(a) उत्थान
(b) पतन
(c) अच्छाई
(d) (a) और (b) दोनों -
विभिन्न प्रकार के और किन-किन परम्पराओं व प्रथाओं का सजीव चित्रण भी इसमें उपलब्ध होता है।
(a) रीति-रिवाज
(b) रूढ़ियाँ
(c) संस्कृति
(d) संगीत -
लोक साहित्य में लोक रंजन तो होता ही है साथ ही शिक्षा भी मिलती है और इसके अतिरिक्त किन बातों की जानकारी भी मिलती है।
(a) नीति
(b) उपदेशों
(c) रीति-रिवाजों
(d) (a) और (b) दोनों -
सम्पूर्ण रूप से लोक साहित्य में किसकी पर्यटक पुस्तकभूमि है।
(a) लोक समाज
(b) ज्ञान
(c) धर्म
(d) संस्कार -
लोक साहित्य दादी से पोती तक और नानी से दोहती तक किस मार्ग से आया है।
(a) श्रुति मार्ग
(b) साहित्य मार्ग
(c) रचना मार्ग
(d) ज्ञान मार्ग -
लोक साहित्य की धारा को प्रवाहित करने के लिए किस का हाथ नहीं होता है।
(a) व्यक्ति
(b) विशेष
(c) स्थान विशेष
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक का प्राणी जो कुछ कहता सुनता है, उसे समूह की वाणी बनाकर और समूह में खुला-मिलाकर कौन कहता है।
(a) लोक-साहित्य
(b) लोक कथा
(c) समाज
(d) संस्कृति -
लोक साहित्य राष्ट्र में अपनी किस आभा से दीप्तिवान बना रहता है।
(a) बनावटी
(b) प्राकृतिक
(c) विशालता
(d) माधुर्य -
लोक साहित्य का राष्ट्र में ऐसा कौन-सा स्थान है जिसके लिए साहित्य में कोई स्थान नहीं है।
(a) बनावट
(b) कृत्रिमता
(c) अलंकरण प्रियता
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य में कौन-कौन से विशेष गुण होते हैं।
(a) संगीत माधुर्य
(b) स्वाभाविकता
(c) सौंदर्य
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य में आदिमानव के हृदय की कौन-सी अनुभूति अंकित रहती है।
(a) सत्य
(b) प्रत्यक्ष
(c) अप्रत्यक्ष
(d) (a) और (b) दोनों -
किसका अज्ञात होना लोक साहित्य की प्रमुख विशेषता मानी जाती है।
(a) रचयिता
(b) रचनाकार
(c) सुंदरता
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य में मानव किसी प्रकार के बंधनों में जकड़ा नहीं रहता है। वह किस वातावरण में उन्मुक्त गगन की उड़ान भरता है।
(a) मस्ती के
(b) वातावरण में
(c) खुले रूप से
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य लोक मानव में सनातन रीति-नीतियों के अंतर मुख नियमों से सम्मन्वित और धरती की रौंदी हुई मिट्टी की महिमा से मोहित संसार के लिए क्या है?
(a) अनमोल
(b) निधि
(c) खजाना
(d) (a) और (b) दोनों -
सर्वसाधारण जनता जो कुछ सोचती है, जिन भावों की अनुभूति करती है उसी का प्रकाशन किस साहित्य में उपलब्ध हो पाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक कथा
(c) शिष्ट साहित्य
(d) अन्य किसी में -
लोक साहित्य में प्राकृतिकता और स्वाभाविकता किस प्रकार या किस रूप में मिलती है।
(a) सरलता
(b) स्वच्छता
(c) विशेषता
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य किस परंपरा से आगे बढ़ता है।
(a) कर्ण परंपरा
(b) मौखिक
(c) वाचिक
(d) विचारात्मक -
लोक साहित्य और समाज का संबंध इसलिए निर्विवाद है कि लोक और समाज की परंपरा .......... होती है।
(a) छोटी
(b) सीधी
(c) लंबी
(d) उलटी -
किसी भी युग में लोक बिना समाज और समाज के बिना नहीं हो सकता है।
(a) लोक
(b) संस्कृति
(c) समाज
(d) विचार -
लोक साहित्य से लोक रंजन तो होता ही है साथ ही साथ शिक्षा भी मिलती है इसके अतिरिक्त लोक साहित्य हमें किन बातों की जानकारी भी देता है।
(a) नीति
(b) उपदेशों
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य की स्थिति ज्यों-ज्यों परिवर्तित होती है, लोक साहित्य में किनके साथ होने पर उसी रूप में अभिव्यक्त हो जाती है।
(a) नए रूप
(b) नए रंगों
(c) नई बातों
(d) (a) और (b) दोनों -
"मेरा तो विश्वास है कि हिंदी बिना जनपदों की बोलियों को साथ लिए उन्नति कर ही नहीं सकती भाषा के दृष्टि से जनपदों में गाँवों में बेहिसाब मसाला भरा पड़ा है।" ये किस साहित्यकार ने बताया है।
(a) डॉ. वासुदेवशरण अग्रवाल
(b) डॉ. कृष्णदेव उपाध्याय
(c) डॉ. सत्येन्द्र
(d) रामनरेश त्रिपाठी -
लोक साहित्य प्रचार या उपदेशात्मक प्रवृत्तियों से अछूता है। उसमें .......... के लिए कोई स्थान नहीं होता है।
(a) धर्म
(b) सांप्रदायिकता
(c) ज्ञान
(d) झगड़ा -
लोक साहित्य की अर्थगत व्याप्ति कैसी होती है।
(a) बड़ी विशाल
(b) सामूहिक
(c) आंतरिक
(d) बाधा -
वह सारी मौखिक अभिव्यक्तियाँ जो व्यक्ति के व्यक्तित्व के कटघरे से बाहर की है तथा समाज रूप से समाज की आस्था को व्यक्त करने की क्षमता रखती है, किस श्रेणी में आती है।
(a) लोक कथा
(b) लोक साहित्य
(c) संस्कृति
(d) रीति-रिवाज -
लोक साहित्य एक अछूते भावुक हृदय का कैसा उद्गार है।
(a) सरल
(b) तरल
(c) मधुर
(d) (a) और (b) दोनों -
राष्ट्र में किसकी भाषा फूल के समान कोमल सुंदर और शिनी-भिनी होती है।
(a) लोक साहित्य
(b) शिष्ट साहित्य
(c) संस्कृति
(d) कविता -
लोक साहित्य में परंपरागत मौखिक क्रम उपलब्ध भाषागत अभिव्यक्ति का कैसा किस प्रकार का चित्रण रहता है।
(a) मौखिक
(b) सजीव
(c) आंतरिक
(d) बाह्य -
अभिजात परिष्कृत व लिखित साहित्य के प्रतिकूल लोक साहित्य परिमार्जित भाषा शास्त्रीय रचना पद्धति किन नियमों से मुक्त रहता है।
(a) व्याकरणिक
(b) सामासिक
(c) सामाजिक
(d) धार्मिक -
लोक साहित्य के द्वारा रचित जीवन की शाश्वत समस्याएँ अपने किस रूप में पायी जाती है।
(a) प्राकृतिक रूप में
(b) सामाजिक
(c) धार्मिक
(d) सांस्कृतिक -
लोक साहित्य के माध्यम से उस समाज की किस स्थिति का ध्यान हो जाता है।
(a) भली-भाँति
(b) सही प्रकार से
(c) रचनात्मक
(d) साहित्यिक -
लोक साहित्य को किसकी आलोचना से कुछ लेने-देना नहीं होता है।
(a) शाक्त
(b) वैष्णव
(c) शैव
(d) (a) और (b) दोनों -
चिंता और चर्चा को भारतीय समाज में किस साहित्य की उपज कहा जा सकता है।
(a) आधुनिक
(b) लोक साहित्य
(c) धर्म साहित्य
(d) (a) और (b) दोनों -
भारतीय समाज में यह मान्यता है कि किये का फल इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में मिलता है। इस विश्वास का प्रभाव किस समाज व साहित्य पर पड़ा है।
(a) भारतीय समाज
(b) लोक साहित्य
(c) लोक प्रचार
(d) (a) और (b) दोनों -
जब लिखित रूप में इन्हें अभिलिखित और प्रचारित किया जाता है तो ये लोक साहित्य किसके प्रिय या लोकप्रिय हो जाते हैं।
(a) जनता के
(b) समाज के
(c) परिवार के
(d) मानव विशेष के -
लोक साहित्य जीवन की अनुभूतियों का .......... बयां होता है।
(a) सहज
(b) साधारण
(c) निम्न
(d) उच्च -
धर्मभाव स्पष्टः तो होती है एक कहानी पर उसके द्वारा अभिव्यक्त होता है किसी ऐसे प्राकृतिक व्यापार का वर्णन जो उसके सृष्टा ने आदिम काल में देखा था और जिसमें धार्मिक भावना का पुट होता है। ये धर्म गाथाएँ है तो लोक साहित्य है। ये किस रचनाकार ने लिखा है।
(a) डॉ. सत्येन्द्र
(b) डॉ. उर्सेमलता
(c) डॉ. गौतम शर्मा
(d) रामनरेश त्रिपाठी
|