लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 8 - लोकगाथा एवं लोककथा

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. लोकगाथा कथात्मक गीत होने के कारण किसका अभिन्न अंग है?
    (a) लोक साहित्य
    (b) शिवट साहित्य
    (c) धर्म साहित्य
    (d) लोककथा

  2. गायनात्मक होने के कारण इन्हें किन अवसरों पर गाया जाता है।
    (a) शादी-विवाह
    (b) जन्म के अवसर
    (c) विशेष
    (d) मुण्डन संस्कार

  3. लोकगाथाएँ कहाँ से उपजती हैं?
    (a) लोकमानस
    (b) इतिहास
    (c) अध्यात्मवाद
    (d) मानसिक

  4. लोकगाथाएँ किस प्रकार की होती हैं?
    (a) लोकप्रिय
    (b) अंतरंग
    (c) बाह्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  5. लोकगाथाओं में लोक का क्या-क्या अभिव्यक्त होता रहता है?
    (a) दुःख-दर्द
    (b) लालसाएँ
    (c) आकांक्षाएँ, सपने
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. लोकगाथाओं का रूप किस दौरान बनता-संवरता है?
    (a) पीढ़ी दर पीढ़ी
    (b) एक मुँह से दूसरे मुँह तक
    (c) बातों के द्वारा
    (d) उपर्युक्त सभी

  7. लोकगाथा गानों के संगीतमय पद्धति की अपनी किस परम्परा व किस काल से विद्यमान है?
    (a) मौखिक-परम्परा
    (b) दीर्घकाल
    (c) सीमित
    (d) (a) और (b) दोनों

  8. लोकगाथाओं को कोई प्रतिबंधित या ........ नहीं कर सकता है।
    (a) निवासित
    (b) सम्मिलित
    (c) मिश्रित
    (d) विचलित

  9. लोकगाथा लोक साहित्य का कौन-सा रूप है?
    (a) गेयात्मक
    (b) प्रचारात्मक
    (c) गीतात्क
    (d) (a) और (b) दोनों

  10. लोकगाथा की रंगत किसमें होती है और किसमें नहीं होती है?
    (a) गाने में होती
    (b) कहने में नहीं
    (c) सुनाने में
    (d) (a) और (b) दोनों

  11. लोकगाथा गीत का रचयिता कौन है? किसने यह कब गाया? यह कोई ........ नहीं बता सकता।
    (a) निश्चित
    (b) रूप से
    (c) अप्रश्चित
    (d) (a) और (b) दोनों

  12. सामान्यतः किनमें अधिक अंतर नहीं मिलता है?
    (a) लोकगाथा
    (b) लोककथा
    (c) धर्मगाथा
    (d) (a) और (b) दोनों

  13. लोकगाथा किस रूप में मिलती है और इसके विपरीत लोककथा किस रूप में?
    (a) पद्य रूप में
    (b) गद्य रूप में
    (c) कविता रूप में
    (d) (a) और (b) दोनों

  14. "लोकगाथा वस्तु व्यंजक होती है, आत्म व्यंजक नहीं। यह लोककंठ से ही उत्पन्न होती है। लोकगाथा में यथार्थ की अभिव्यक्तिन, भावाकुलता और साथ ही साथ गेयता की भी प्रधानता होती है।" ये किसके अनुसार बताया गया है?
    (a) डॉ0 श्री राम शर्मा
    (b) परमार्श्याम
    (c) डॉ0 सत्येन्द्र
    (d) विद्या चौहान

  15. "बैलेड" शब्द किस प्रकार का काव्य है जो लोक में विकसित होता है या लोकगाथा के सामान्य रूप विधान को लेकर किसी विशेष कवि द्वारा रचा जाता है जिसमें गेयात्मकता तथा कथात्मकता दोनों होती है?
    (a) गेयात्मक काव्य
    (b) मौखिक
    (c) श्रुति
    (d) वाचिक

  16. हिन्दी में गाथा शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
    (a) वृत्तान्त
    (b) जीवन्त
    (c) कहानी
    (d) (a) और (b) दोनों

  17. लोकगाथा वह प्रवंशात्मक गीत है, जिसमें गेयता के साथ-साथ ही और किसकी प्रधानता होती है?
    (a) कथानक
    (b) कथोपकथन
    (c) वातावरण
    (d) कहानी

  18. ग्रामीण जीवन के साथ-साथ लोकगाथाएँ भी हिलोरें लेती हैं लेकिन किन शब्दों में उन्हें अभिव्यक्ति मिलती है?
    (a) सरल
    (b) टेढ़े
    (c) सुलझे
    (d) साधारण

  19. लोकगाथाएँ अधिक लंबी होने के कारण लोकजीवन की भीति जन समुदाय की क्या बनकर कुछ जातियों व व्यक्तियों के दायरे में सीमित रहकर लोकगाथाएँ किस प्रकार का साधन बन गई है?
    (a) कंठमाला
    (b) जीविकोपार्जन
    (c) संगीति
    (d) (a) और (b) दोनों

  20. लोकगाथा किस प्रकार का कथा गीत है तथा किस से मुक्त होती है?
    (a) स्वतंत्र
    (b) छंदों
    (c) अंकगणों से
    (d) उपर्युक्त सभी

  21. वह गीत जो कथा कहता है या कथा की अभिव्यक्ति जिसके द्वारा होती है उसे लोकगाथा कहा जा सकता है। ये वाक्य किसके द्वारा लिखे गये हैं?
    (a) जे. एफ. किटरेज
    (b) रवींद्रभरत
    (c) श्रीराम शर्मा
    (d) भरतमुनि

  22. "कुछ लोकगाथाएँ समुदाय विशेष की सृष्टि होती है तथा कुछ व्यक्ति विशेष की कुछ जाति विशेष द्वारा रची जाती है तथा कुछ चारणों द्वारा" इस सिद्धांत को किसके द्वारा बताया गया है?
    (a) डॉ. कृष्ण देव उपाध्याय
    (b) डॉ. श्री राम शर्मा
    (c) नरेंद्र मोहन
    (d) सत्येन्द्र

  23. लोकगाथाओं की रचना में कई वर्ष और किनके दिमाग की उपज शामिल है?
    (a) मन की
    (b) जनमानस
    (c) धर्मग्रंथों
    (d) स्पष्ट विशेष

  24. लोकगाथाओं के अन्तर्गत किसका होना आवश्यक माना जाता है?
    (a) एक कथा
    (b) कविता
    (c) गीत
    (d) गद्य

  25. लोकगाथा की कथा चरित्रों के जीवन का सांगोपांग वर्णन करती है जिसके कारण लोकगाथा कैसी बन जाती है?
    (a) वृहत
    (b) लघु
    (c) सीधी
    (d) सरल

  26. लोकगाथा में किस से संबंधित कथानक को ग्रहण किया जाता है?
    (a) प्रेम
    (b) वीरता
    (c) इतिहास
    (d) उपर्युक्त सभी

  27. लोकगाथा के रचियता का नाम ज्ञात करने के बारे में इतिहास क्या करता है?
    (a) मौन
    (b) शांत
    (c) खोजता है
    (d) कुछ नहीं करता है

  28. कृष्ण देव उपाध्याय "लोकगाथा को जातीय रचना मानते हैं" इसका रचियता दल के मुखिया का कार्य करता है और जब गाथा की रचना समाप्त तब उसके लेखक होने का नहीं करता है?
    (a) गुमान
    (b) अभिमान
    (c) अहंकार
    (d) उपर्युक्त सभी

  29. आज के युग में किसी स्वाधीनता का अज्ञात रहना इस बात का चोतक होता है की वह स्वतः की कृति (रचना) को ........ समझता है।
    (a) लज्जास्पद
    (b) बेकार
    (c) छोटी
    (d) अवर्णनीय

  30. लोकगाथाओं को यदि सुनने के स्थान पर पढ़ें तो उसमें तनिक भी आनंद नहीं आएगा। वास्तव में लोकगाथाओं को क्या करना चाहिए जो उसकी महत्ता को जाना जा सके?
    (a) बोलना
    (b) गाना
    (c) श्रवण
    (d) मनन

  31. स्वर संगीत के परम्परा लोकगाथाओं में किसका प्रधान स्थान है?
    (a) वाद्य संगीत
    (b) स्वर संगीत
    (c) नृत्य
    (d) श्रव्य संगीत

  32. समाज का हृदय और समाज की वाणी किसका आवास माना जाता है?
    (a) लोकगाथा
    (b) लोक साहित्य
    (c) कविता
    (d) (a) और (b) दोनों

  33. प्राचीन काल में वेद मौखिक रूप में गुरु-शिष्य की परम्परा से चले आते थे। इसी प्रकार लोकगाथाओं को भी समझना चाहिए।
    (a) परम्परा
    (b) रीति-रिवाज
    (c) कहावतें
    (d) व्यवहार

  34. प्रत्येक लोकगाथा में स्थानिय रंग का प्रमुख पुट मिलता है। धार्मिक एवं पैत्रिक आस्थाओं को छोड़कर अधिक लोकगाथाओं में किस गंध का समावेश मिलता है?
    (a) आंचलिकता
    (b) स्थानियता
    (c) मानवता
    (d) (a) और (b) दोनों

  35. स्थान विशेष के लोगों का रहन-सहन, रीति-रिवाज, खान-पान, पूजा-पाठ, प्रचलित शब्दों एवं लोकशिक्षाओं की प्रमुख झलक कहाँ मिलती है?
    (a) लोकगाथाओं
    (b) लोककथा
    (c) धर्मकथा
    (d) धर्म साहित्य

  36. लोकगाथाएँ सीधे सदाचार या नीति की शिक्षा न देकर किस का विस्तृत वर्णन करती है?
    (a) गुण
    (b) दोषों
    (c) बातें
    (d) (a) और (b) दोनों

  37. लोकगाथा का रचनाकार अपने दृष्टिकोण का न तो मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करता है और न उसके विपरीत ही कुछ कहता है। वह किसमें वर्णित-चरित्रों का भी पक्ष नहीं लेता?
    (a) लोकगाथा
    (b) लोककथा
    (c) साहित्यकथा
    (d) लोक साहित्य

  38. लोकगाथाओं में पूराण्या किस शैली का अभाव देखने को मिलता है?
    (a) अलंकारों
    (b) छंदों
    (c) रसों
    (d) भाव, अनुभव

  39. लोकगाथाओं में टेक पदों की पुनरावृत्ति होती है। गाते समय टेक-पदों को जितना अधिक गाया जाये, उतना ही आनन्द मिलता है। इस पुनरावृत्ति किसमें वृद्धि हो जाती है?
    (a) गाथात्मकता
    (b) संगीतात्मकता
    (c) गेयात्मकता
    (d) अन्य कोई

  40. किटरेज के द्वारा लोकगाथाओं को कितने भागों में विभक्त किया गया है और उनके नाम क्या हैं?
    (a) दो
    (b) चारण गाथाएँ
    (c) परम्परागत गाथाएँ
    (d) उपर्युक्त सभी

  41. "लोक मानस की मूल भावना के रूप के जो कथा स्थूल प्रतीक के साथ अभिव्यक्त करती है उसे लोक कथा कहा जाता है।" यह किस रचनाकार का कथन है?
    (a) डॉ0 सत्येन्द्र
    (b) वासुदेवशरण अग्रवाल
    (c) रामनरेश त्रिपाठी
    (d) डॉ0 कृष्णदेव उपाध्याय

  42. लोकनीति के समान ही और किस साहित्य ने भी जनजीव की गोद में सैकड़ों वर्षों का सहयोेगी जीवन व्यतीत किया है?
    (a) लोक साहित्य
    (b) लोककथा
    (c) धर्म साहित्य
    (d) लोकमानस

  43. लोककथा लोक साहित्य की लोकप्रिय एवं सम्मिश्रण की कैसी विधा मानी जाती है?
    (a) स्वाधीन
    (b) शासन
    (c) विशाल
    (d) (a) और (b) दोनों

  44. "किसी जाति या वर्ग में प्रचलित लोक कथाएँ उस जाति का इतिहास का इतिहास होती है। यदि आप किसी जाति को समझना चाहते हैं तो उसके बारे में क्या जानना आवश्यक होगा?
    (a) इतिहास
    (b) आर्थिक स्थिति
    (c) धर्म
    (d) जलवायु

  45. "कथाओं में लोक जीवन की साधारण असाधारण घटनाओं का अपनी भाषा में वैसा का वैसा वर्णन मिलता है। इसी से हम मानव जाति के आचार-विचार, रीति-रिवाज, धार्मिक विश्वास, रहन-सहन व अन्य क्या है। उन की सुन्दर झांकी ले झांक सकते हैं?
    (a) आशा-निराशा
    (b) सुख-दुख
    (c) लाभ-हानि
    (d) (a) और (b) दोनों

  46. लोकगाथाओं में सजीवता व नवीनता रहती है, तभी तो ये ........ होती है।
    (a) संरचनशील
    (b) विचारशील
    (c) गम्भीर
    (d) खुली विचारों वाली

  47. परिवार, समाज, देश तथा विश्व स्तर पर अपना सकारात्मक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली प्रभाव कौन रखने में सक्षम होती है?
    (a) लोकगाथाएँ
    (b) लोककथाएँ
    (c) लोक साहित्य
    (d) लोक जीवन

  48. "किसी भी जाति की प्रचलित लोककथाएँ उस जाति का इतिहास होती है। यदि आप किसी जाति को समझना चाहते हैं तो हमें क्या जानना आवश्यक होगा?
    (a) इतिहास
    (b) क्षेत्र
    (c) आर्थिक स्थिति
    (d) धर्म

  49. जो कथा बुजुर्गों द्वारा बच्चों को मौखिक रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई जाती है उसे किस नाम से जाना जाता है?
    (a) लोकगाथा
    (b) लोककथा
    (c) इतिहास
    (d) धर्मकथा

  50. लोककथा के उद्भव के बीच संस्कृत साहित्य के साथ और किन ग्रंथों में उपलब्ध है?
    (a) वेदों ब्राह्मण ग्रंथों
    (b) उपनिषदों
    (c) पुराणों
    (d) उपर्युक्त सभी

  51. लोककथाओं में जीवन के किन-किन भागों की अधिकता रहती है?
    (a) नीति
    (b) भाग्य
    (c) विश्वास, अंधविश्वास
    (d) उपर्युक्त सभी

  52. मानव जीवन से संबंधित होने के कारण लोककथाओं में प्रेम का वर्णन रहना कैसी बात है?
    (a) स्वाभाविक
    (b) वास्तविक
    (c) परिचित
    (d) अपरिचित

  53. लोकगाथाएँ लोक जीवन से अधिक जुड़ी होने के कारण मर्यादाओं से अधिक जुड़ी होती है। वे कथाएँ किस कामना से परिपूर्ण होती हैं?
    (a) शुभ
    (b) मंगल भावना
    (c) कल्याण भावना
    (d) विश्वास

  54. लोककथाओं में अक्सर अश्लीलता का अभाव देखा गया है क्योंकि लोककथाएँ लोक जीवन से अधिक जुड़ी होने के कारण किस से अधिक बंधी होती हैं?
    (a) मर्यादाओं से
    (b) नैतिकता से
    (c) अलौकिकता से
    (d) विश्वास से

  55. लोककथा में रहस्य के साथ और क्या एक समान रूप में झलकता है?
    (a) रोमांच
    (b) लोचिकता
    (c) अलौकिकता
    (d) (a) और (b) दोनों

  56. लोककथा को सुनने के बाद किस प्रकार की अनुभूति होती है?
    (a) सुखांत
    (b) कौतूहल
    (c) ज्ञान
    (d) दुःखांत

  57. लोककथा किन भावनाओं से परिपूर्ण होती है?
    (a) प्रसन्नता
    (b) उत्सुकता
    (c) जिज्ञासा
    (d) कौतूहल

  58. विश्व की सृष्टि जितनी पुरानी है, उतनी ही पुरानी परम्परा किसकी मानी जाती है?
    (a) लोककथा
    (b) लोकगाथा
    (c) लोकरचना
    (d) लोकगीत

  59. बोलियों का साहित्य लोककथा के किस कारण से आज तक जीवित है?
    (a) परम्परा
    (b) रोचकता
    (c) सुंदरता
    (d) नवीनता

  60. किस प्रकार की आस्था को बनाए रखना लोककथा का मुख्य उद्देश्य है?
    (a) मनोरंजन
    (b) नैतिक शिक्षा
    (c) धार्मिक आस्था
    (d) उपर्युक्त सभी

  61. लोककथाओं में जिन घटनाओं का वर्णन रहता है, वे किसकी प्रतीक होती हैं?
    (a) शाश्वत
    (b) सत्य
    (c) प्रेम
    (d) (a) और (b) दोनों

  62. लोकगाथाएँ मंगल भावना, अलौकिक, श्रृंगारपूर्ण लोककथाएँ जीवन से जुड़े किन-किन पहलुओं का भावना पूर्ण चित्रण करती हैं?
    (a) धर्म
    (b) सत्य
    (c) काम, अर्थ
    (d) उपर्युक्त सभी का

  63. लोककथा किस प्रकार की रचना होती है, जोकि लोक जीवन के प्रत्येक पहलू को चित्रित करती है?
    (a) गद्यात्मक
    (b) पद्यात्मक
    (c) संगीतात्क
    (d) विशेषात्मक

  64. किस प्रकार की घटनाएँ लोक कथाओं में बार-बार आती हैं?
    (a) भूत-प्रेत
    (b) जादू-टोना
    (c) दानव, परियों की कथा
    (d) उपर्युक्त सभी

  65. लोककथाएँ आज भी हर देश व हर समाज में उसी प्रकार से प्रवाहित हैं जैसे पहले ........ थी।
    (a) विद्यमान
    (b) रोचक
    (c) सरल
    (d) प्राचीन

  66. लोककथाओं का इतिहास मानव इतिहास के साथ जुड़ा है और यह किस का अभिन्न अंग है?
    (a) मानव
    (b) जीवन
    (c) सृष्टि
    (d) (a) और (b) दोनों

  67. लोककथा एवं लोकतवारी दोनों ही किसका समुच्चय करती है कि उनका उद्देश्य एक है?
    (a) लोक साहित्य
    (b) लोकगाथा
    (c) कहानी
    (d) काव्य

  68. सभी देश की बुजुर्गों ने किसके मनोरंजन के लिए लोककथाएँ कहीं हैं?
    (a) बाल
    (b) युवा
    (c) मित्र
    (d) सखी

  69. भारत में लोककथाओं का आदि स्रोत किस साहित्य में देखा जा सकता है?
    (a) धर्म साहित्य
    (b) वैदिक साहित्य
    (c) कथा साहित्य
    (d) मौखिक साहित्य

  70. लोककथाओं में जीवन के किस हिस्से की अधिकता रहती है?
    (a) नीति
    (b) भाग्य, विश्वास
    (c) अंधविश्वास
    (d) उपर्युक्त सभी

  71. लोककथा से लोकगाथा का कथानक कैसा होता है?
    (a) छोटा
    (b) लंबा
    (c) उद्देशात्मक
    (d) परिचयात्मक

  72. संगीत के बिना क्या सुनने में आनंद नहीं आता है?
    (a) लोकगाथा
    (b) लोककथा
    (c) कहानी
    (d) काव्य

  73. लोककथा एवं लोकगाथा में किसकी विधाएँ होती हैं?
    (a) लोकसाहित्य
    (b) लोकगीत
    (c) कहानी
    (d) कविता

  74. लोकगाथा को किस प्रकार से गाया जाता है?
    (a) बुक
    (b) लय
    (c) संगीत
    (d) उपर्युक्त सभी

  75. लोक कथाकार कथाओं को किस प्रकार से सुनाता है कि उस कथा का ........ सामने आये।
    (a) उद्देश्य
    (b) आकार
    (c) विचार
    (d) संदेश

  76. लोककथाओं किनके विविध पदों का समावेश प्राप्त होता है?
    (a) जीवन
    (b) जनसाधारण
    (c) जन्म-जीवन
    (d) विचारों का

  77. लोक साहित्यकारों ने लोक कथाओं का वर्गीकरण किस प्रकार किया है?
    (a) अपनी-अपनी
    (b) दृष्टि
    (c) विचारों से
    (d) (a) और (b) दोनों

  78. लोककथाओं की लोक प्रियता होने के कारण उनकी संख्या किस मात्रा में मिलती है?
    (a) विपुल
    (b) कमी से
    (c) बहुतता से
    (d) अधिकता से

  79. लोककथा लोक साहित्य की विधा है उसी प्रकार लोकगाथा भी दोनों विधाएँ किसको पोषित करती है?

    (a) लोकसाहित्य
    (b) लोकगीत
    (c) कहानी
    (d) कविता

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book