लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 9 - लोकनाट्य एवं लोकनृत्य

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. समाज से जुड़े मुद्दों की बृजशीलता जब नाट्य रूप में किसी कथा या किसी घटना का प्रदर्शन करे तो उसे किस नाम की संज्ञा दी जा सकती है?
    (a) लोकनाट्य
    (b) लोकनृत्य
    (c) लोकगीत
    (d) लोक संगीत

  2. उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, गोकुल वृन्दावन, मथुरा में झाँझ करताल के साथ किया जाने वाला प्रमुख नृत्य क्या है?
    (a) रासलीला
    (b) कोली नृत्य
    (c) कोली नृत्य
    (d) घुमर

  3. गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से किसी स्थान विशेष के जनमानस की मनोभावों की अभिव्यक्ति होती है वह क्या कहलाता है?
    (a) लोकनाट्य
    (b) लोकगीत
    (c) लोकनृत्य
    (d) लोककथा

  4. लोकनाट्यों का क्षेत्र कहाँ तक सीमित रहता है?
    (a) अपने क्षेत्र
    (b) विशेष क्षेत्र
    (c) जनपद
    (d) उपर्युक्त सभी

  5. लोकनाट्यों में क्या अपने क्षेत्र में प्रचलित विशिष्ट रूप लिये होते हैं?
    (a) भौगोलिक स्थिति
    (b) नृत्य, संगीत
    (c) काव्यबीज
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. जनसंस्कृति और जनमंगल के समस्त क्रिया कला कौन से अथवा उनका क्या नाम है जो अपने जनपदीय आंदोलनों का खुलकर प्रदर्शन करती हैं?
    (a) मान्यताएँ
    (b) विश्वास
    (c) धर्म व श्रद्धाएँ
    (d) उपर्युक्त सभी

  7. लोकनाट्य किन प्रभावों को अपने अनुकूल ढालता हुआ उसे अपने में सहज पचा लेता है?
    (a) बाह्य
    (b) आन्तरिक
    (c) सीमित
    (d) असीमित

  8. लोकनाट्य के सृजन, प्रणयन, प्रयोग तथा प्रबन्धन में किस समाज का कोई योग नहीं रहता?
    (a) उच्च श्रेणी
    (b) विशिष्ट
    (c) निम्नश्रेणी
    (d) मध्यम श्रेणी

  9. नित्यती-नृत्य के समग्र (सम्पूर्ण) क्रिया-कलाओं में किस तत्त्व के अंकुर दृष्टिगोचर होते हैं?
    (a) नाट्यतत्व
    (b) गायन
    (c) नृत्य
    (d) संवाद

  10. लोकनाट्य में बादलों का उमड़ना-घुमड़ना, बिजली का चमकना, पवन का सरसराना, रिमझिम-रिमझिम बरसात होना, मधुर-मधुर मोर का नाचना इसके अतिरिक्त और कितनी क्रियाएँ हैं जो सरज अभिव्यक्ति पाती है।
    (a) पतझड़
    (b) बसंत
    (c) हेमन्त
    (d) उपर्युक्त सभी

  11. लोकनाट्य में किसके लिए उनकी पसंद के अनुसार लोक नाटकों का निर्माण किया जाता है?
    (a) लोकानुरंजन
    (b) मनोरंजन
    (c) अनुकूलन
    (d) विकास

  12. लोकनाटकों में जो भी पात्र होते हैं वह, किस प्रकार की वेशभूषा व बोली का प्रयोग करते हैं?
    (a) स्थानीय
    (b) सीधी-सरल
    (c) पाश्चात्य
    (d) विदेशी

  13. लोकनाट्य की कथा अधिकतर कैसी होती है?
    (a) पौराणिक
    (b) ऐतिहासिक
    (c) सामाजिक व धार्मिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. जीवन के कैसे संस्कार ही लोकनाट्यों के सहज स्रोत होकर होते हैं?
    (a) सहज
    (b) धार्मिक
    (c) पारिवारिक
    (d) स्थानीय

  15. लोकनाट्य का घनिष्ठ सम्बन्ध किससे रहा है?
    (a) मानव जीवन
    (b) लोक जीवन
    (c) रीतियाँ
    (d) जाति विशेष

  16. गेय एवं अभिनय गुणों से युक्त लोकनाट्य किस प्रतिमा की उपज माने जाते हैं?
    (a) सामाजिक
    (b) सांस्कृतिक
    (c) धार्मिक
    (d) (a) और (b) दोनों

  17. लोकमानस की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ किसका स्रोत रही हैं?
    (a) लोकनाटकों
    (b) लोकनीतियाँ
    (c) संगीत
    (d) लोकमंगल

  18. ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सामाजिक, सांस्कृतिक कथानकों के ऊपर आधारित लोक नाटकों में गद्य के साथ ही बीच-बीच में नृत्य के साथ क्या रखा जाता है?
    (a) गीत
    (b) संगीत
    (c) हास्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  19. लोकनाट्य सदैव किस भाषा से अभिनीत किये जाते हैं?
    (a) लोकभाषा
    (b) संस्कृत
    (c) पाश्चात्य
    (d) विदेशी

  20. जो शास्त्र, जो धर्म, जो शिल्प और जो क्रियाएँ लोक धर्म में प्रवृत्त होती हैं वे क्या कही जा सकती हैं?
    (a) नाट्य
    (b) संगीत
    (c) लोककथा
    (d) लोक साहित्य

  21. फसलों को लेकर मानव का उल्लास एवं सुख किसकी उत्पत्ति का कारण रहा है?
    (a) लोकनीति
    (b) लोकनाट्य
    (c) लोक संगीत
    (d) लोक साहित्य

  22. लोकनाट्य में प्रकृति का योगदान कैसा रहता है?
    (a) अस्थि
    (b) सीमित
    (c) अधिक
    (d) कम

  23. लोक साहित्य की अन्य विधाओं की तरह लोकनाट्य को कितने प्रकार से वर्गीकृत किया गया है?
    (a) प्रधान लोकनाट्य
    (b) संगीत प्रधान लोकनाट्य
    (c) स्वांग प्रधान लोकनाट्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  24. लोक नाटकों के मूल में जन समाज की कैसी भावना निहित होती है?
    (a) धार्मिक
    (b) सामाजिक
    (c) आर्थिक
    (d) साहित्यिक

  25. लोक समाज में आपसी मेल-जोल के अतिरिक्त क्या लोकनाट्य के मूल स्रोत कहे जा सकते हैं?
    (a) धार्मिक अनुष्ठान
    (b) मेले-त्योहार
    (c) सुख-दुःख
    (d) उपर्युक्त सभी

  26. लोकनाट्यों में किस-किस का पूर्ण समावेश रहता है?
    (a) लोकनीति
    (b) लोक वेशभूषा
    (c) लोक वाद्य यंत्र
    (d) उपर्युक्त सभी का

  27. जिसमें किसी प्रसिद्ध लोक-नायक के जीवन की प्रेम, वीरता या देश भक्ति से ओतप्रोत कथा को नृत्य, गीत और अभिनय के द्वारा लोगों के मनोरंजन हेतु प्रस्तुत किया जाता है। वह किस नाम से प्रसिद्ध है?
    (a) लोकनाट्य स्वांग
    (b) सांग
    (c) रंगमंच
    (d) (a) और (b) दोनों

  28. "हिमाचल प्रदेश में स्वांग के अनेक रूप हैं। यह ठेठ ग्रामीण मनोरंजन है। इस स्वांग में
    (a) हास्य
    (b) श्रृंगार
    (c) रस
    (d) (a) और (b) दोनों

  29. कुल्लवी जनपद के लोक नाट्यों में स्वांग लोक नाट्य के विभिन्न रूप हैं। उनमें से किस किस प्रकार के स्वांग प्रमुख हैं?
    (a) बिसू
    (b) फुहार का भेड़
    (c) मुम्मी एवं होल्थ
    (d) उपर्युक्त सभी

  30. स्वांग का अर्थ होता है - नक़ल उतारना, नक़ल करना, नाटक करना, ढोंग करना इत्याादि। रूपांकृति, वेशभूषा तथा कायक-वाचिक अभिनय के माध्यम से जब दूसरे के रूप का आभास अपने पर किया जाए, तो उसे स्वांग कहते हैं। ये कथन किसके अनुसार है
    (a) श्री राम शर्मा
    (b) पं. रामनरेश त्रिपाठी
    (c) शौष राम शर्मा
    (d) धीरेन्द्र वर्मा

  31. लोक मानस का सही प्रदर्शन स्वांग में स्वांगियों द्वारा प्रस्तुत होता है। जिसमें धार्मिकता, अध्यात्मिकता एवं पौराणिकता के स्थान पर क्या अधिक होती है?
    (a) स्वाभाविकता
    (b) सामाजिकता
    (c) राजनीतिकता
    (d) योग्यता

  32. रामलीला में सभी लीलाएँ गोस्वामी तुलसीदास के किस ग्रंथ को आधार मानकर प्रदर्शित की जाती हैं?
    (a) रामचरितमानस
    (b) विनय पत्रिका
    (c) जानकी मंगल
    (d) कवितावली

  33. ये रामलीलाएँ किस संस्कृति व जीवन मूल्यों की सहजता का उत्कृष्ट कार्य करती हैं?
    (a) पाश्चात्य संस्कृति
    (b) देसी संस्कृति
    (c) भारतीय संस्कृति
    (d) दक्षिणी संस्कृति

  34. नाट्य कला के रूप में रामलीला, आज भारत के साथ-साथ कहाँ तक अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुकी है?
    (a) विश्वभर में
    (b) कुछ विशेष स्थानों पर
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) मध्य प्रदेश

  35. रामलीला के मूल में हिन्दुओं की धर्मपरायणता लोकनायक राम के प्रति लोगों की किस प्रकार की भावना निहित है?
    (a) प्रेम
    (b) न्याय
    (c) ईश्वर
    (d) (a) और (b) दोनों

  36. रामलीला का यह रूप प्राचीन काल से ही लोक मानस को आत्मसात करने के साथ ही किस प्रकार का साधन भी बना हुआ है?
    (a) मनोरंजन
    (b) ज्ञान
    (c) पूजा
    (d) प्रेम

  37. हिमाचल प्रदेश में कई लोकनाट्य किसके लिए आयोजित किए जाते हैं?
    (a) संगीत
    (b) लोकानुरंजन
    (c) मनोरंजन
    (d) ज्ञान

  38. लोक समाज में सामूहिक जीवन की सरलतम प्रवृत्ति क्या रही है?
    (a) गाना
    (b) बजाना
    (c) नाचना
    (d) उपर्युक्त सभी

  39. रामलीला के माध्यम से पूरे समाज क्या कुछ प्राप्त होता है?
    (a) आत्मबल
    (b) हिम्मत
    (c) ज्ञान
    (d) संदेश

  40. रामलीला के नाट्य रूप के माध्यम से लोक समाज के समूची भारतीय संस्कृति के अनुरूप किस प्रकार के जीवन के उच्चतर आदर्श प्रस्तुत किए जाते हैं?
    (a) पारिवारिक
    (b) सामाजिक
    (c) धार्मिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  41. भारतीय लोक नृत्यों का वर्गीकरण करना कठिन है, लेकिन सामान्य तौर पर इन्हें कितने वर्गों में रखा जा सकता है?
    (a) चार
    (b) तीन
    (c) पाँच
    (d) एक

  42. नृत्य किस प्रकार की कला है जो जीवन को आनंद से भर देता है?
    (a) खुशी से
    (b) आनंद से
    (c) प्रसन्नता से
    (d) मुम्बत्ता से

  43. कला का लक्षण बताते हुए शुक्राचार्य ने अपने किस ग्रंथ में लिखा है कि जिसका एक मूल (गूढ़) व्यक्तित्व भी वर्णनाचार्य नहीं कर सकता उसे वह निखार देता है?
    (a) नीतिसार
    (b) शुक्रनीति
    (c) संजीवनी मंत्र
    (d) राजनीति

  44. यह कला अनंत है इसके कई विभिन्न रूप हैं। वैसे तो भारतीय शास्त्र में कला चौसठ हैं किंतु उनमें कौन सी कला प्रमुख है?
    (a) नृत्य
    (b) संगीत
    (c) गीत
    (d) कहानी

  45. प्रमुखता के साथ उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में किया जाने वाला नृत्य कौन सा है?
    (a) ठाली नृत्य
    (b) गोरीचा
    (c) लावणी नृत्य
    (d) गरबा

  46. आज के समय में इस कला को पेशा करनेवाली एक जाति है वह किसके नाम से प्रसिद्ध है?
    (a) कथक
    (b) भरतनाट्यम
    (c) कथकली
    (d) मणिपुरी

  47. वर्षा ऋतु में बादल की गर्जना में आनंदित होकर किस पक्षी का नृत्य आनंददायक होता है?
    (a) कबूतर
    (b) चकवा
    (c) मोर
    (d) चकोर

  48. अर्जुन द्वारा अज्ञातवास काल में राजा विराट की कन्या उत्तरा को वृहन्नला रूप में इस नृत्य की शिक्षा देने की बात किसमें प्रसिद्ध है?
    (a) महाभारत
    (b) रामायण
    (c) गीता
    (d) शिवपुराण

  49. नृत्य दो प्रकार के होते हैं स्त्री नृत्य और स्त्री लोक नृत्य। स्त्री नृत्य व लोक नृत्य किस पद्धति से लिये गये हैं?
    (a) शास्त्रीय पद्धति
    (b) लोक नृत्य
    (c) प्राकृतिक नृत्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  50. लोक नृत्य का वाहनों का सहारा लेकर कौन नर-नारी करते हैं?
    (a) देहात के
    (b) अनपढ़
    (c) पढ़े-लिखे
    (d) (a) और (b) दोनों

  51. लोक जीवन नृत्यों में कला तो स्वाभाविक होती है पर कलात्मक होने की ........ नहीं होती।
    (a) चेतन्यता
    (b) अभिनत्ता
    (c) विविधता
    (d) निम्नता

  52. जीवन और प्रकृति से घनिष्ठ संबंध होने के कारण लोक नृत्य का रूप किसी वर्ग के अपने व्यवसाय के अनुकूल हो जाता है?
    (a) कथक
    (b) लोक नृत्य
    (c) कथकली
    (d) भरतनाट्यम

  53. लोकनृत्य के संबंध में वैज्ञानिकों का मत है कि लोक नृत्य का जन्म तीन तत्वों की प्रक्रिया से हुआ है उन तत्वों का क्या कार्य है?
    (a) आकर्षक को उपलब्ध कराने की चेष्टा
    (b) आकर्षक से बचने की चेष्टा
    (c) इन चेष्टाओं के लिए रोने के रूप में प्रत्येक नृत्य में किसी न किसी प्रकार के संकेत से
    (d) उपर्युक्त सभी

  54. सभी क्षेत्रों में विवाह के अवसर पर कौन सा नृत्य किया जाता है जो आनंद के प्रतीक में हर्षोल्लासक होता है?
    (a) लोक नृत्य
    (b) कथकली
    (c) कथक
    (d) भांगड़ा

  55. छत्तीसगढ़ के लोक नृत्यों में कौन से प्रमुख वाद्य होते हैं?
    (a) मांदर मंजीरा
    (b) झांझ
    (c) डंडा व बांसुरी
    (d) उपर्युक्त सभी

  56. घूमर कहाँ का सामाजिक लोक नृत्य है?
    (a) राजस्थान
    (b) पंजाब
    (c) सिंधी
    (d) उत्तर प्रदेश

  57. पंजाब क्षेत्र में सबसे अधिक जोशीला लोकनृत्य फसल कटाई के अवसर पर किया जाने वाला कौन-सा नृत्य है और वह किस देश की सीमा के दोनों ओर किया जाता है?
    (a) भांगड़ा
    (b) भारत
    (c) पाकिस्तान
    (d) उपर्युक्त सभी

  58. चटग नृत्य किस प्रदेश में मेलों एवं तमाशों में किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) पंजाब
    (d) राजस्थान

  59. महाराष्ट्र के किसानों का धार्मिक लोकनृत्य क्या है?
    (a) लावणी
    (b) गोरीचा
    (c) गरबा
    (d) कोली नृत्य

  60. महाराष्ट्र का आंचलिक नृत्य कौन-सा है?
    (a) लावणी
    (b) थापयम
    (c) गिद्दा
    (d) ठाली नृत्य

  61. महाराष्ट्र के पश्चिम घाट के मछुआरों में बहुत अधिक प्रचलित नृत्य कौन सा है?
    (a) गोरीचा
    (b) भांगड़ा
    (c) कोली नृत्य
    (d) होली नृत्य

  62. राजस्थान, पंजाब एवं महाराष्ट्र में प्रमुखता से किया जाने वाला नृत्य है?
    (a) होली नृत्य
    (b) गोंक नृत्य
    (c) थापयम नृत्य
    (d) पंडवानी नृत्य

  63. नागालैंड के आदिवासियों का प्रमुख लोकनृत्य को क्या कहते हैं?
    (a) छुपेली नृत्य
    (b) बैम्बू नृत्य
    (c) पायडानी
    (d) दीपक नृत्य

  64. जम्मू एवं कश्मीर की स्त्रियों द्वारा किए जाने वाला लोक नृत्य कौन सा है जो अधिक प्रचलित है?
    (a) राउफ नृत्य
    (b) काल्सारी पायट्टु
    (c) पंजिहारी नृत्य
    (d) बिहू नृत्य

  1. पायडानी नृत्य किस स्थान के ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में आयोजित किया जाने वाला नृत्य है?
    (a) गढ़वाल
    (b) पंजाब
    (c) केरल
    (d) गुजरात

  2. गोकुल अष्टमी के पर्व पर महाराष्ट्र का नृत्य किस नाम से जाना जाता है?
    (a) काला नृत्य
    (b) पंथि नृत्य
    (c) छप्पेली नृत्य
    (d) यक्षगान

  3. मध्य प्रदेश में मुड़िया जनजाति का गलव-सींगी (पहाड़ी भैंसा) नृत्य किनके द्वारा किया जाता है?
    (a) पुरुषों
    (b) महिलाओं
    (c) दोनों के द्वारा
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. नवरात्र के नौ दिन के वार्षिक उत्सव के दौरान पचास से सौ महिलाओं के समूह द्वारा देवी अंबा के सम्मान में कौन सा नृत्य किया जाता है?
    (a) गरबा
    (b) भांगड़ा
    (c) राजनृत्य
    (d) पंथि नृत्य

  5. विवाह के अवसर पर युवा कोली (मछुआरे) नववधू के स्वागत में क्या हाथ में लेकर (पकड़कर) गलियों में नृत्य करते हैं?
    (a) बांस
    (b) मंजीरे
    (c) घरेलू बर्तन
    (d) घुंघरू

  6. बैसाख के समय फसल कटाई का अनुष्ठान करते समय लोग परंपरागत रूप से कौन सा नृत्य करते हैं?
    (a) भांगड़ा
    (b) भरतलाल नृत्य
    (c) जराता
    (d) ऊंचा नृत्य

  7. विवाह-शादी तय हो जाने पर तथा वर-कन्या के घर-आंगन में रात में होने वाले नृत्य को किस नाम से जानते हैं?
    (a) डम्फक नृत्य
    (b) कली नृत्य
    (c) फगुआ
    (d) नट्टा

  8. कर्नाटक की नृत्य शक्ति एवं शौर्य का प्रतीक नृत्य किस नाम से जाना जाता है?
    (a) थय्यम
    (b) गोरीचा
    (c) वीरागास कुनिता
    (d) गोंक नृत्य

  9. श्रीमद्भागवत के प्रसिद्ध टीकाकार श्रीधर स्वामी ने श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध में कलाओं का उल्लेख किया है। उनमें एक विशेष कला कौन सी है?
    (a) नृत्यकला
    (b) संगीत कला
    (c) वाद्य कला
    (d) गान कला

  10. स्वर्ग या नरक या पृथ्वी के निवासियों की कृति का अनुकरण नाट्य कहा जाता है और अनुकरण विरहित नृत्य को क्या कहा जाता है?
    (a) गीत
    (b) अनाट्य
    (c) संगीत
    (d) नृत्य

  11. नृत्य वह कला है जो जीवन को आल्हादित कर देती है। हावभाव आदि के साथ जो शारीरिक गति दी जाती है उसे क्या कहा जाता है?
    (a) नृत्य
    (b) नाट्य
    (c) अनाट्य
    (d) संगीत

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book