बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 10 - लोक संगीत
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
भारतीय संगीत अपनी किस विविधता के लिए जाना जाता है?
(a) मधुरता
(b) लयबद्धता
(c) भारतीयता
(d) (a) और (b) दोनों -
गीत वाद्य तथा नृत्य तंत्र संगीतमुच्यते-अर्थात् गीत, वाद्य और नृत्य इन तीनों का संयुक्त रूप संगीत है। ये किस के अनुसार कहा गया है।
(a) कालिदास
(b) रविशंकर
(c) पन्नालाल घोष
(d) राजेन्द्र कुलकर्णी -
स्वर, ताल, शुद्ध, आचरण, हाव-भाव और शुद्ध मुद्रा का गेय विषय क्या होता है।
(a) गीत
(b) संगीत
(c) नृत्य
(d) नाट्य -
जिसमें स्वर और लय के द्वारा हम अपने भावों को प्रकट करते हैं। वह संगीत की कौन-सी कला है।
(a) ललित कला
(b) गीत
(c) वाद्य
(d) नृत्य -
ललित कला की श्रेणी में कौन-कौन सी कला है।
(a) संगीत, कविता
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला, वास्तुकला
(d) उपर्युक्त सभी। -
अगर रंग, पेंसिल, कागज आदि के द्वारा भावों के व्यपक्त करते हैं तो किसकी रचना होती है।
(a) चित्रकला
(b) नृत्य
(c) संगीत
(d) नाट्य -
ललित कलाओं में किसको सर्वोत्तम माना गया है।
(a) गीत
(b) संगीत
(c) नृत्य
(d) वाद्य -
सर्वप्रथम ब्रह्मा ने सरस्वती देवी को और सरस्वती ने संगीत की शिक्षा किसको दी।
(a) नारद
(b) लक्ष्मी
(c) राधा
(d) रुक्मणी -
हिन्दी में लोक कथाओं के विकास का अध्ययन अभी अपनी यात्रा के किस अवस्था में है।
(a) विकास
(b) अवस्था
(c) युवा
(d) (a) और (b) दोनों -
समय के साथ संगीत की कौन-कौन सी विभिन्न धाराएँ विकसित होती गयी है।
(a) नये-नये राग
(b) नये-नये वाद्य यंत्र
(c) नये-नये कलाकार
(d) उपर्युक्त सभी -
प्राचीन काल में भारतीय संगीत के कौन-से दो रूप प्रचलित हुए।
(a) गार्गी
(b) देशी
(c) विदेशी
(d) (a) और (b) दोनों -
कालान्तर में गार्गी संगीत के लुप्त होने पर देशी संगीत किन दो रूपों में विकसित हुआ।
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) लोक संगीत
(c) नाट्य संगीत
(d) (a) और (b) दोनों -
शास्त्रीय संगीत शास्त्रों पर आधारित किनके अध्ययन व साधना का प्रतिफल है।
(a) वैज्ञानिकों
(b) कलाकारों
(c) गायकों
(d) (a) और (b) दोनों -
काल और स्थान के अनुसार प्रकृति के स्वच्छन्द वातावरण में स्वाभाविक रूप से पल्लवित हुआ विकसित होता रहा, और अधिक विविधतापूर्ण जो हल्का-फुल्का व चित्ताकर्षक है। वो क्या है।
(a) लोक संगीत
(b) नृत्य
(c) नाट्य
(d) गीत -
भारतीय संगीत की उत्पत्ति कहाँ से मानी जाती है।
(a) शास्त्रों से
(b) पुराणों से
(c) वेदों से
(d) यज्ञों से -
'ॐ' शब्द के तीनों अक्षरों को कहाँ से लिया गया है।
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) उपर्युक्त सभी। -
संगीत के सात स्वर षड्ज़ (सा), ऋषभ (र), गांधार (गा) आदि वास्तव में किसके अंतर्विभाग है।
(a) ॐ (ओम) या
(b) ओंकार
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों -
स्वर तथा शब्द की उत्पत्ति किसके गर्भ से हुई है।
(a) ॐ
(b) सा
(c) र
(d) गा -
संगीत में नाद का रूप कौन धारण करता है।
(a) मुख से
(b) उच्चारित
(c) शब्द
(d) उपर्युक्त सभी। -
संगीत के यथार्थ रूप में ग्रहण कौन कर सकता है। उस साधक को किसकी साधना करने में समर्थ होना होता है।
(a) ष
(b) सा
(c) र
(d) गा -
सम्पूर्ण सृष्टि का एक अंश हमारी आत्मा में निहित है और संगीत उसी आत्मा की आवाज़ है, अतः संगीत की उत्पत्ति किन भावों से मानी जाती है।
(a) हृदयगत
(b) भावों से
(c) अन्तर्मन
(d) (a) और (b) दोनों -
कला के मुख्य दो रूप कौन से होते हैं।
(a) क्रिया
(b) शास्त्र
(c) विधि
(d) (a) और (b) दोनों -
जिसे हम कानों द्वारा सुनते हैं अथवा नेत्रों द्वारा देखते हैं वह संगीत का कौन-सा रूप है।
(a) क्रियात्मक रूप
(b) विशिष्टात्मक
(c) संगीतात्मक
(d) शास्त्रीय -
राग, गीत के प्रकार, आलाप-तान, सरगम, झाला, रेळा, टुकड़ा, आमद, गम, भीड़ आदि के साधना किस रूप में की जाती है।
(a) क्रियात्मक रूप में
(b) दार्शनिक
(c) उत्पत्ति
(d) शास्त्रीय -
संगीत, नाद, जाति, आरोह-अवरोह, स्वर, लय, मात्रा, ताल, खाली आदि की परिभाषा, संगीत का इतिहास आदि का अध्ययन किस शास्त्र में आता है।
(a) शुद्ध
(b) शास्त्र
(c) संगीत
(d) (a) और (b) दोनों -
भारतवर्ष में मुख्य रूप से दो प्रकार का संगीत प्रचलन में है, जिन्हें संगीत की पद्धति कहते हैं उनके क्या नाम है।
(a) उत्तरी अथवा हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति
(b) दक्षिणी अथवा कर्नाटक संगीत पद्धति
(c) भारतीय संगीत
(d) (a) और (b) दोनों -
बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर तथा महाराष्ट्र प्रांतों में कौन-सी संगीत पद्धति का प्रचलन है।
(a) हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति
(b) उत्तरी संगीत पद्धति
(c) पश्चिमी पद्धति
(d) (a) और (b) दोनों -
दक्षिणी संगीत पद्धति को कर्नाटक संगीत पद्धति भी कहते हैं। ये पद्धति किन देशों में प्रचलित है।
(a) तमिलनाडु
(b) मैसूर
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उपर्युक्त सभी। -
भारतीय संगीत के मुख्य दो प्रकार कौन से हैं।
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) भाव संगीत
(c) लोक संगीत
(d) (a) और (b) दोनों -
लोकगीतों में सैकड़ों वर्षों से चले आए किन कार्यों की झांकी देखने को मिलती है।
(a) लोकनृत्य
(b) संगीत
(c) नाट्य
(d) रीति-रिवाज -
लोक गीतों के साथ क्या वाद्य बजाया जाता है।
(a) ढोलक
(b) मंजीरा
(c) घुंघरू
(d) चिमटा -
भारतीय कथाएँ विश्व की सबसे प्राचीन ही नहीं बल्कि उन्हें कथा साहित्य का मूल स्त्रोत होने का ........ भी प्राप्त है।
(a) गौरव
(b) उच्च स्थान
(c) मौलिक स्थान
(d) सुरक्षित -
भारतीय लोक साहित्य में लोक कथा की संख्या कितनी है और लोककथा साहित्य का रूप क्या है।
(a) अनंत
(b) अत्यन्त विशाल
(c) अथाह
(d) उपर्युक्त सभी। -
पारंपरिक लोक संगीत-जिसे कभी-कभी ...... कहा जाता है।
(a) विश्व-संगीत
(b) शास्त्रीय संगीत
(c) भाव संगीत
(d) पश्चिमी संगीत -
पारंपरिक लोक संगीत को आमतौर पर किन संगीतकारों द्वारा पुराने संगीत के रूप में माना जा सकता है जोकि गरीब, श्रमिक वर्ग द्वारा पीढ़ियों से किस रूप में परितर किया गया।
(a) अज्ञात
(b) संगीतकारों
(c) मौखिक रूप
(d) उपर्युक्त सभी। -
लोक संगीत की मुख्य विशेषताओं में से एक यह है कि यह मानवीय हितों और इसके अतितत्त्व किससे उभरते हैं।
(a) जरूरतों से
(b) इच्छाओं से
(c) गीतों से
(d) धारणाओं से -
हरियाणा में लोक संगीत का एक समृद्ध परंपरा है जो मुख्य रूप से किस पशुभूमि वाले हमारे समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करती है।
(a) कृषि
(b) मार्शल
(c) फसल
(d) (a) और (b) दोनों -
हर महीने, मौसम और हर अवसर के लिए एक गाना है। बारह महीनों के गीत उत्तर भारत में लगभग हर जगह गाए जाते हैं। उन्हें क्या नाम दिया गया है।
(a) बारहमासा
(b) पटमासा
(c) नवमासा
(d) त्रयमासा -
आमोद-प्रमोदों का, श्रावण की वर्षा, कार्तिक के दीपों का प्रकाश, माघ की बसंत की कलियों और फलन... का वर्णन मिलता है।
(a) रंगों के
(b) त्योहार
(c) विधियों
(d) (a) और (b) दोनों -
जहाँ बच्चों के साथ खेलने के गाने और प्ले में बजने वाले गाने बहुत है, वहीं... हमारे समाज में बेटियों क्या है और विवाह की रस्मों से जुड़े गीतों में उनके बारे में किस प्रकार के गुण होते हैं।
(a) लोरी
(b) मधुर
(c) सुंदर
(d) (a) और (b) दोनों -
हरियाणा में लोकगीतों को 'रागनी' कहा जाता है, हालाँकि इस शैली का राग-रागिनी प्रणाली की किन परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है।
(a) शास्त्रीय
(b) चित्रपट संगीत
(c) भजन-गीत
(d) दक्षिणी संगीत -
हरियाणा में अलग-अलग कौन सी लोक गायन शैलीया प्रचलित है।
(a) श्रंगार गायन
(b) झूलाना, पटक़ा
(c) सिहरया
(d) उपर्युक्त सभी। -
ये शैलियाँ उस तरह से एक-दूसरे से भिन्न हैं जिस तरह से वे ...... गाए या प्रस्तुत किए जाते हैं।
(a) लोक गायकों
(b) संगीतकारों
(c) नृत्यकारों
(d) अन्य कोई नहीं -
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार से किस संगीत का बहुत महत्वपूर्ण खंड है।
(a) गाथा गीत
(b) लोकगीत
(c) धार्मिक नृत्य
(d) (a) और (b) दोनों -
हरियाणा के लोकगायक अपने गीतों में क्या गाते हैं।
(a) अपनी
(b) सफलता के
(c) गीत
(d) उपर्युक्त सभी। -
अपनी सफलता के गीतों का सबसे बेहतरीन उदाहरण हरियाणा के युद्ध गीत हैं। इन कविताओं को क्या कहा जाता है। और इन्हें किनके द्वारा गाया जाता है। जिन्हें 'जोगियों' के नाम से जाना जाता है।
(a) दोहा
(b) बाई
(c) रागनी
(d) (a) और (b) दोनों -
गीतों के एक बड़े हिस्से को किस उत्सव के रूप में वार्षिकृत किया जा सकता है और इन गीतों को गाने वाले गायकों को क्या कहा जाता है।
(a) धार्मिक
(b) भजन गायक
(c) गायक
(d) (a) और (b) दोनों -
धार्मिक गीत किस संगत में गाए जाने वाले साधारण धुनों पर आधारित होते हैं।
(a) खालत (ताली) ढोलक
(b) सारंगी, ढोल
(c) हारमोनियम
(d) उपर्युक्त सभी -
लोकगीतों का एक गुण यह है कि हम यह नहीं जानते कि इसका परीक्षण किसने लिखा और इसका संगीत किसने तैयार किया, जिसका लयबद्ध रूपों का अधिकतर उपयोग किया जाता है।
(a) तीन ताल
(b) रुपक दादरा
(c) कहरवा
(d) उपर्युक्त सभी -
मेलों का संगीत रचनाओं के आधार पर कौन-कौन से राग होते हैं।
(a) बिलावल, पीलू
(b) काफी, भूपाली, भैरवी
(c) चंद्र कौनस व देश
(d) उपर्युक्त सभी -
शादी, जन्म, त्योहार और फसल का समय दुनिया भर में किस प्रकार के अवसर माने जाते हैं।
(a) मौज-मस्ती
(b) लोक नृत्य
(c) नाट्य
(d) (a) और (b) दोनों -
नृत्य के साथ आने वाले गीतों के बोल सीधे तौर पर कैसे होते हैं और आमतौर पर किन धुनों पर आधारित होते हैं।
(a) भटो
(b) हरियाणावी
(c) लोक धुनों पर
(d) उपर्युक्त सभी -
लोगों के सामान्यीक जीवन पर शहरीकरण का अपेक्षाकृत धीमा अतिक्रमण, हरियाणा ने हरियाणवी लोक नृत्य रूपों को किस कला से मुक्त रखा है।
(a) मुंबई
(b) फिल्मों से
(c) गानों से
(d) (a) और (b) दोनों -
नर्तकों की वेशभूषा लोगों का किस के प्रति प्रेम दर्शाती है।
(a) चटख रंगों
(b) फाइगरी
(c) ड्रेस
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत में किसके अनुसार अलग-अलग वाद्यों का प्रयोग होता है।
(a) क्षेत्रों का
(b) स्थानों
(c) नगरों
(d) शहरों -
लोक संगीत में किसकी निष्पत्ति होती है।
(a) छंदों की
(b) रसों की
(c) अलंकारों की
(d) भावों की -
लोक संगीत में किसके अनुसार लय तथा ताल निर्धारित किए जाते हैं।
(a) भाव
(b) समय
(c) शैली
(d) रूप -
लोक संगीत मानव की किस अवस्था पर प्रकाश डालते हैं।
(a) सभ्यता
(b) संस्कृति
(c) रीति-रिवाज
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत किसको सामने रखकर आगे बढ़ता है।
(a) प्रसंग
(b) स्थान
(c) देश
(d) मानव विशेष -
लोक संगीत की धुनें कितने स्वरों में ही साधारणता बनी होती हैं।
(a) तीन
(b) या चार
(c) दो
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत किनके बिलकुल निकट पाया जाता है।
(a) जनसंपरण
(b) स्थान विशेष
(c) ग्रामीण वातावरण
(d) शहरी वातावरण -
लोक संगीत का कोई जनक ना होने के कारण यह पता नहीं चलता कि अमुक शैली का ........ कौन है।
(a) जन्मदाता
(b) लिखने वाला
(c) पढ़ने वाला
(d) सुनने वाला -
लोक संगीत में साधारणता एक ही धुन पर ........ गाए जाते हैं। अर्थात धुन एक ही होती है। लेकिन गीत बदलते रहते हैं।
(a) कई
(b) गीत
(c) नृत्य
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत में क्या कम देखने को मिलता है और क्या अधिक मिलता है।
(a) लालित्य कम
(b) सौंदर्य अधिक
(c) मधुरता
(d) (a) और (b) दोनों -
शास्त्रीय संगीत में स्वर लय और ताल को समझने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ता है जबकि लोक संगीत में ये ........ द्वारा प्रकट हो जाते हैं, इनको समझने के लिए अलग से परिश्रम नहीं करना पड़ता है।
(a) भाव
(b) नृत्य
(c) गीत
(d) शब्दों -
शास्त्रीय संगीत में मूल स्वर 'सा' होता है। जबकि लोक संगीत में स्वरों की ........ धुन बदलती रहती है।
(a) ताल
(b) स्थिति
(c) लय
(d) संगीत -
शास्त्रीय संगीत में किन वाद्यों की अधिक आवश्यकता होती है और लोक संगीत में अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह के ........ प्रयोग में लाए जाते हैं।
(a) तबला
(b) तानपुरा
(c) वाद्य
(d) उपर्युक्त सभी। -
शास्त्रीय संगीत का साहित्यिक पक्ष किसकी अपेक्षा कम होता है।
(a) लोक संगीत
(b) भाव संगीत
(c) धार्मिक संगीत
(d) पश्चिमी संगीत -
शास्त्रीय संगीत में ध्रुपद आदि ........ और अन्य दो भाषाओं में होते हैं, जबकि लोक संगीत कई तरह की ........ में होता है।
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) बोलियों
(d) उपर्युक्त सभी। -
शास्त्रीय संगीत में एक गायक के साथ-साथ और कौन-कौन होते हैं।
(a) श्रुता
(b) वादक
(c) संगीत
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत में कितने गायक होते हैं, और इसे कहाँ गाया जा सकता है।
(a) एक से अधिक
(b) कभी भी
(c) कहीं भी
(d) उपर्युक्त सभी। -
लोक संगीत की अभिव्यक्त स्वर, ताल व नृत्य के साथ किनके जीवन में देखा जाता है।
(a) ग्रामीण जीवन
(b) जनजातीय जीवन
(c) शहरी जीवन
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत के माध्यम से आम लोग जीवन के अलग-अलग किन रसों को अभिव्यक्त कर रहे होते हैं।
(a) पाँच रस
(b) छः रस
(c) नौ रस
(d) सात रस -
महात्मा गांधी ने कहा था कि लोक गीतों में धरती गाती है, पर्वत गाते हैं, नदियाँ गाती हैं फसलें गाती हैं। उत्सव मेले और अन्य अवसरों पर किस ध्येय में कौन लोग गाते हैं।
(a) मधुर ध्येय
(b) आम लोग
(c) विशेष लोग
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संगीत में भागीदारी मुख्य रूप से किस प्रकार होती है, प्रायः किस प्रकार के गायन का प्रचलन कम होता है।
(a) सामूहिक
(b) एकल
(c) कहीं-कहीं
(d) (a) और (b) दोनों -
भारतीय कथा साहित्य ने संसार के विभिन्न देशों की कथाओं को जिस प्रकार प्रभावित किया है, इसका इतिहास किस साहित्य की अमर कहानी है।
(a) संस्कृत साहित्य
(b) हिन्दी साहित्य
(c) संगीत
(d) इतिहास -
प्रायः सभी देशों के लोक जीवन में विभिन्न प्रकार की कथाएँ प्रचलित होती हैं और वे किस प्रकार के समुदायों की परम्परागत मौलिक सम्पत्ति होती हैं।
(a) शिक्षित
(b) अशिक्षित
(c) अल्पशिक्षित
(d) (a) और (b) दोनों -
भारत को किस प्रकार का देश कहा गया है।
(a) कथा
(b) कहानियों
(c) गीतों
(d) (a) और (b) दोनों -
वर्णन की स्वाभाविकता लोक कथा की प्रमुख ........ है।
(a) विशेषता
(b) महत्ता
(c) स्वाभाविकता
(d) सामान्यता -
शतपथ ब्राह्मण में किनकी कथा इतिहास प्रसिद्ध है।
(a) पुरुरवा
(b) उर्वशी
(c) शकुन्तला
(d) (a) और (b) दोनों -
संस्कृत साहित्य का लौकिक एवं प्राचीन कथ ग्रंथ कौन-सा है।
(a) पंचतंत्र
(b) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(c) रघुवंश
(d) कुमार संभवम् -
किसके प्रभाव स्वरूप या टेलीविजन के कारण कथा सुनने वालों की संख्या में कमी आई है।
(a) पाश्चात्य
(b) संस्कृति
(c) शिक्षा
(d) (a) और (b) दोनों
|