लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 12 - मुकरियाँ एवं पहेलियाँ

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. अमीर खुसरो की रचनाओं को क्या कहा जाता है।
    (a) पहेलियाँ
    (b) मुकरियाँ
    (c) विशेष बातें
    (d) (a) और (b) दोनों

  2. आदिकाल के किस कवि ने पहेलियाँ और मुकरियाँ लिखी हैं।
    (a) चन्दबरदाई
    (b) विद्यापति
    (c) जायसी चन्द्र
    (d) अमीर खुसरो

  3. किसी वस्तु या विषय का ऐसा गूढ़ वर्णन जिसके आधार पर उत्तर देने या उस वस्तु का नाम बताने में बहुत सोच-विचार करना पड़े उसे क्या कहा जाता है।
    (a) पहली
    (b) बुझौवल
    (c) सूझ-बूझ
    (d) (a) और (b) दोनों

  4. मुकरी लोक प्रचलित पहेलियों का ही एक रूप होता है, जिसका लक्ष्य मनोरंजन के साथ-साथ .......... की परीक्षा लेना होता है।
    (a) बुद्धि चातुर्य
    (b) चतुराई
    (c) समझ-बूझ
    (d) ज्ञान

  5. मुकरीयों में जो बातें कही जाती हैं वे कैसी होती हैं।
    (a) इधर-उधर
    (b) स्पष्ट
    (c) ज्ञानवर्धक
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. ऐसी कौन-सी सजीव है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं।
    (a) लॉक + की
    (b) लोकी
    (c) धीमा
    (d) लॉक

  7. मुकरीयों में कही हुई इस बात से मुक्कर कर उसकी जगह कोई दूसरी उपयुक्त बात बनाकर कही जाती है। जिससे सुनने वाला .......... समझने लगता है।
    (a) कुछ का कुछ
    (b) वहाँ का वहाँ
    (c) हाँ या नहीं
    (d) कुछ भी नहीं

  8. हिन्दी में अमीर खुसरो ने इस लोककाव्य-रूप को कौन सा रूप दिया है।
    (a) साहित्यिक रूप
    (b) धार्मिक
    (c) आर्थिक
    (d) सामाजिक

  9. अलंकार की दृष्टि से इसे छेकापद्धति कर सकते हैं, क्योंकि इसमें प्रस्तुत अर्थ को अस्वीकार करके .......... को स्थापित किया जाता है।
    (a) विशेष
    (b) अप्रस्तुत
    (c) सामान्य
    (d) असामान्य

  10. हिन्दी में अमीर खुसरो की मुकरियाँ प्रसिद्ध है। इसी को .......... कहते हैं।
    (a) कह-मुकरी
    (b) पहेलियाँ
    (c) कहावतें
    (d) सामान्य बातें

  11. अमीर खुसरो के द्वारा मुकरी का एक जीवंत उदाहरण है-
    सगरी रात बत्तीसों जागा।
    भोर भई तब बिछुन लागा।
    बांके बिछरत फाटे हिया।
    क्यों सखि साजन ना सखि दिया

इसका क्या उत्तर होगा-
(a) दीया
(b) दीपक
(c) दिवाला
(d) उपर्युक्त सभी।

  1. एक बहुत ही पुरातन और लुप्त प्रायः काव्य विधा है "कह मुकरी" इसका अर्थ क्या होता है।
    (a) कहकर
    (b) मुक्कर जाना
    (c) बात से हट जाना
    (d) (a) और (b) दोनों

  2. अमीर खुसरो ने हिन्दी साहित्य को क्या दिया है और जो उसने पूर्व वह किस विषय में गद्य रूप में श्री।
    (a) संस्कृत
    (b) हिन्दी
    (c) अंग्रेजी
    (d) सामाजिक

  3. भारत में पहेलियों की परम्परा कब से चली आ रही है।
    (a) बहुत पुरानी
    (b) नवीन
    (c) कुछ पुरानी
    (d) सदियों पुरानी

  4. पहली सामान्य रूप से केवल बुझने के लिए होती है, जबकि मुकरी में एक सखी दूसरी सखी से कुछ बुझने के लिए कहती है और अंतिम पंक्ति में क्या होता है।
    (a) उत्तर
    (b) दिया जाता है
    (c) बताया जाता है
    (d) (a) और (b) दोनों

  5. कोई बात जिसका अर्थ न खुलता हो। कोई घटना या कार्य जिसका कारण, उद्देश्य आदि समझ में न आते हो। गूढ़ा फिजूल की बात को क्या कहते हैं।
    (a) पहली
    (b) बुझौवल
    (c) मन की बात
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. पहली एक खेल, समस्या या खिलौना है जो किसी व्यक्ति का किस प्रकार परीक्षण करता है।
    (a) कल्पना का
    (b) ज्ञान का
    (c) दिमाग का
    (d) (a) और (b) दोनों

  7. किस पहली में खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है कि वह पहली के सही या मजेदार समाधान तक पहुँचने के लिए तार्किक तरीके से .......... एक साथ रखे।
    (a) टुकड़ों को
    (b) अलग रखे
    (c) संयोजन
    (d) (a) और (b) दोनों

  8. पहली की विभिन्न शैलियाँ है जैसे-
    (a) क्रॉसवर्ड, शब्द खोज
    (b) संख्या, संबंधपरक
    (c) तर्क पहेलियाँ
    (d) उपर्युक्त सभी

  9. पहेलियों के अकादमिक अध्ययन को क्या कहा जाता है।
    (a) गूढ़ विद्या
    (b) गहन विद्या
    (c) रचनात्मक विद्या
    (d) रहस्यमयी विद्या

  10. पहेलियाँ अक्सर मनोरंजन के रूप में बनाई जाती है। लेकिन वे गंभीर .......... समस्याओं से भी उत्पन्न हो सकती है।
    (a) गणितीय
    (b) तार्किक
    (c) तकनीकी
    (d) (a) और (b) दोनों

  11. इस प्रकार से पहेलियों का समाधान गणितीय अनुसंधान में क्या-हो सकता है।
    (a) महत्वपूर्ण
    (b) योगदान
    (c) सहयोगी
    (d) (a) और (b) दोनों

  12. पहली को भारत में एक महत्वपूर्ण .......... माना जाता है। जिसमें पहली को बूझना होता है।
    (a) मनोरंजन
    (b) प्रसन्नता
    (c) खुशी
    (d) प्रेमपूर्ण

  13. भारत में खाली समय को व्यतीत करने या मनोरंजन के लिए एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति से .......... पूछते हैं।
    (a) बुझौवल
    (b) हिन्दी पहली
    (c) मुकरी
    (d) (a) और (b) दोनों

  14. पहली का एक छोटा सा जवाब होता है, जिसे लोग सोच समझकर देते हैं। अतः इसको .......... कहते हैं।
    (a) दिमाग का
    (b) खेल
    (c) रचना
    (d) (a) और (b) दोनों

  15. खुसरो की मुकरीयों से काव्यात्मक प्रेरणा ग्रहण करके भारतीयों ने भी कुछ नये जमाने की मुकरियाँ लिखी थी। उसमें किसकी मात्रा पायी गयी है।
    (a) व्यंग्य
    (b) विनोद
    (c) हँसी-मजाक
    (d) उपर्युक्त सभी

  16. सब गुरुजन को बुरा बतावै,
    अपनी खिचड़ी अलग पकावै,
    भीतर तल ए झूठी चीजी
    क्यों सखी साजन, नहीं अग्रेज।।

    इसका अर्थ क्या है-
    (a) गुरु
    (b) पति
    (c) अंग्रेज
    (d) बच्चा

  17. लोकमानस की बुद्धि, कल्पना, संस्कृति और मनोरंजन की परिचायिका ये पहेलियाँ प्रायः अपने पूर्ण वैभव के साथ कहाँ-कहाँ फैली है।
    (a) समस्त प्रदेशों में
    (b) प्रायः चालों में
    (c) कस्बों में
    (d) (a) और (b) दोनों

  18. प्रत्येक बेला से लेकर रात्रि के प्रथम प्रहर तक जी तोड़ मेहनत करने वाला कृषक, मजदूर एवं ग्रामीण समाज आज भी थकान दूर करने और मनोरंजन के साधन के रूप में और वास्तव में जीवन जीने की कोशिश में या अवकाश के कुछ क्षणों का सदुपयोग करने के लिए किसका आश्रय ग्रहण करता है।
    (a) पहेलियों का
    (b) मुकरीयों
    (c) बुझौवल
    (d) (a) और (c) दोनों

  19. अमीर खुसरो की हिन्दी में लिखी .......... उस काल की संस्कृति और जीवन मूल्यों, अनुभूतियों, संवेदनाओं, दैनिक कार्य, व्यापारों तथा तत्कालीन अन्य प्रवृत्तियों को व्यक्त करने में समर्थ हैं।
    (a) पहेलियाँ, मुकरियाँ
    (b) गीत, दोहे
    (c) गजल
    (d) उपर्युक्त सभी

  20. खुसरों के हिन्दी छंद भगवान एवं निजामुद्दीन औलिया से लेकर .......... अनेकानेक विषयों से संबंधित है।
    (a) चम्पा बटियारिन
    (b) मक्खी
    (c) मच्छर
    (d) उपर्युक्त सभी

  21. खुसरो ने (प्रकृति) आँगन, बादल, बिजली, चाँद, तारा, हवा, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, फूल, बुद्धि, ज्ञान .......... आदि विषयों पर मुकरियाँ लिखी।
    (a) भारतीय मौसम
    (b) इतिहास, भूगोल
    (c) पृथ्वी
    (d) उपर्युक्त सभी

  22. एक पहली में खुसरो ने कितनी भाषाओं में आईने का दर्पण नाम लिखा है।
    (a) तीन
    (b) दो
    (c) चार
    (d) एक

  23. ब्राह्मण, उपनिषदों और कहीं-कहीं काव्यों में किस रूप में पहेलियों के दर्शन हो जाते हैं।
    (a) प्रत्यक्ष
    (b) अप्रत्यक्ष
    (c) परीक्षा
    (d) (a) और (b) दोनों

  24. साहित्यिक पहेलियाँ लौकिक अलौकिक पहेलियों की है क्या होती है।
    (a) अनुकरण
    (b) अनुगमन
    (c) अनुसरण
    (d) कुछ भी नहीं

  25. खुसरो ने भी कल्पना किस के प्रभाव से पहेलियों की रचना की।
    (a) संसार
    (b) लोक
    (c) जगत
    (d) उपर्युक्त सभी

  26. खुसरो की लोक प्रचलित और अन्य प्रकार की पहेलियों में कुछ किस रूप में मिलती है।
    (a) बिल्कुल
    (b) एक रूप में
    (c) सामान्य रूप में
    (d) उपर्युक्त सभी

  27. खुसरों की पहली के भी दो वर्ग है- प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष-उदाहरणार्थ
    श्याम वरण और दाँत अनेक
    लचकत जैसे नारी।
    दोनों हाथ से खुसरो खींचे,
    और कहे तू आ री

ये किस प्रकार की पहली है-
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) अन्तर्लिपिका
(d) (b) और (c) दोनों

  1. जिन पहेलियों को बिना बूझ (जो बूझी नहीं गयी है) या जिसका उत्तर पहली के बाहर होता है। क्या कहते हैं।
    (a) बाह्यलिपिका
    (b) अन्तर्लिपिका
    (c) हस्तलिखित
    (d) अलिखित

  2. खुसरों की पहेलियाँ मुकरियाँ इस बात की साक्षी (गवाह) है कि अहंभाव की समाप्ति ही साधना की .......... है।
    (a) सफलता की
    (b) कुँजी हो
    (c) आराधना
    (d) (a) और (b) दोनों

  3. अमीर खुसरो के अनुसार परमात्मा एक अनुप .......... है।
    (a) परम सत्य
    (b) अपर, अनन्त
    (c) आगम
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. आत्म समर्पण से ईश्वर का साक्षात्कार संभव है। जब मानव की इच्छाएँ लुप्त होती हैं। तभी वह ब्रह्म (अल्लाह) में अन्तर्लीन हो जाता है। यही .......... की अवस्था है।
    (a) अहम् ब्रह्मस्मि
    (b) अनलहक
    (c) अहंभाव
    (d) (a) और (b) दोनों

  5. खुसरों ने अपनी विचारधारा को पहेलियों, मुकरीयों में किन गुणों के उभारने का प्रयत्न किया है।
    (a) मानवीयतंत्र
    (b) श्रेष्ठ
    (c) उचित
    (d) अनुचित

  6. खुसरों की पहेलियाँ मुकरीया किस प्रकार की है।
    (a) भावप्रवक
    (b) उपदेशात्मक
    (c) परिचयात्मक
    (d) (a) और (b) दोनों

  7. खुसरों ने अपनी पहली में जिन शब्दों का प्रयोग किया है वे शब्द विशेष परिस्थितियों में विशेष अर्थ को प्रकट करने के लिए किस संदर्भ में प्रमुखता हुए हैं।
    (a) विशेष
    (b) प्रमुख
    (c) महत्वपूर्ण
    (d) अप्रसिद्ध

  8. खुसरों ने शब्दों के माध्यम से मानव को .......... मानव बनने की प्रेरणा दी है।
    (a) नैतिक
    (b) स्वास्थ्यपूर्ण
    (c) महत्वपूर्ण
    (d) (a) और (b) दोनों

  9. अंग्रेजी तथा अन्य विदेशी भाषाओं में भी किसकी रचना परम्परा रही है।
    (a) पहेली
    (b) मुकरियाँ
    (c) बुझौवल
    (d) कहावतें

  10. अंग्रेजी में पहली को रिडल कहते हैं। इसी प्रकार ग्रीस में, जर्मन में, और फारसी में क्या कहा जाता है।
    (a) एनिग्मा
    (b) रायसेल
    (c) चीस्ता
    (d) उपर्युक्त सभी।

  11. पहेलियों में किसके माध्यम से वास्तविक अर्थ को छिपाया जाता है।
    (a) अलंकारों
    (b) छंदों
    (c) समास
    (d) रस

  12. सेल्स, बासिलस, मेगोलिमिटस आदि यूनानी कवियों ने ग्यारहवीं शताब्दी में केवल क्या लिखा था।
    (a) पहेलियाँ
    (b) मुकरियाँ
    (c) बुझौवल
    (d) कहावतें

  13. ऐसी कौन सी चीज होती है जो सारे बच्चे खाते रहते हैं लेकिन किसी को भी वह अच्छी नहीं लगती है।
    (a) मिर्ची
    (b) डॉट-फटकार
    (c) चॉकलेट
    (d) टॉफी

  14. मध्य एशिया में अरब में पहेलियों का विकास परंपरा प्राचीन थी व लोथिको के सिंफोलियस की पहेलियाँ पूरे .......... करती रही।
    (a) यूरोप को
    (b) प्रभावित
    (c) जापान
    (d) (a) और (b) दोनों

  15. विश्व में जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है कि जहाँ .......... विद्यमान न हो।
    (a) पहेली
    (b) मुकरियाँ
    (c) बुझौवल
    (d) कहावतें।

  16. ऐसा कौन-सा गेट है जिसमें से कोई निकल नहीं सकता है।
    (a) स्वर्ग का गेट
    (b) कोल्गेट
    (c) इण्डिया गेट
    (d) फॉरेस्ट

  17. रात समय व मेरे आवे
    भोर भये वह घर उठ जावे
    यह अजरस है सबसे न्यारा
    ऐ सखि साजन! ना सखि तारा

(a) तारा
(b) चमक
(c) सितारा
(d) नक्षत्र

  1. जब भीग तब जल भरि लावे
    मेरे मन की तपन बुझावे
    मन का भारी तन का छोटा
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) लोटा
(b) गागर
(c) गिलास
(d) बाल्टी

  1. बेर-बेर सोतावहीं जगावे
    ना जाओ तो काटे खावे
    व्याकुल हुई मैं हकी बककी
    ऐ सखि साजन! ना सखि

    (a) तितली
    (b) मक्खी
    (c) मच्छर
    (d) मकड़ी
  2. वखत वखत मोए वा की आस
    रात दिना, उ रहत मो पास
    मेरे मन को सब करत है काम
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) राम
(b) कृष्ण
(c) रहीम
(d) ईश्वर

  1. सरब सगलो सब गुन नीका
    वा बिन सब जग लागे फीका
    वा के सर पर होवे कौन
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) लौन
(b) नोन
(c) नमक
(d) स्वाद

  1. राह चलत मोरा अंचरा गहे
    मेरी सुने ना अपनी कहे
    ना कुछ मोसे, झगड़ा टंटा
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) काँटा
(b) तीखा
(c) चुप्पन
(d) जख्म

  1. वो आवे तो शान होय
    उस बिन दूजा और न कोई
    मीठे लागे वा के बोल
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) ढोलक
(b) ढोल
(c) बाजा
(d) तुरही

  1. ऊँची अटारी पलंग बिछायो
    मैं सुई मेरे सिर पर आयो
    खुल गइ अंखियाँ भयो आनंद
    ऐ सखि साजन! ना सखि

(a) चंदा
(b) तारे
(c) उजाला
(d) प्रकाश

  1. ये एक बहुत ही पुरातन और लुप्त प्रायः काव्य विधा है-
    (a) कह मुकरी
    (b) बुझौवल
    (c) पहेली
    (d) कहावतें

  2. अमीर खुसरो की पहेलियों में खास बात क्या होती थी।
    (a) उलझाव
    (b) न होना
    (c) सीधी-सरल
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. कई बार खुसरो बात को बात में पहेलियाँ कह देते थे। किसी के घर पिंजरे में टंगा पक्षी देखा तो तुरंत मुकरी बना दी।
    राम भजन बिन कभी न सोता, क्यों सखि साजन! ना सखि

(a) तोता
(b) मैना
(c) पक्षी
(d) चिड़िया

  1. खुसरो ने घर के दरवाजे पर पड़े पशु को देखकर मुकरी कह दी-

    दोहल छोड़ कभी नहीं सूता
    क्यों सखि साजन! ना सखि

    (a) घोड़ा
    (b) कुत्ता
    (c) गधा
    (d) बैल

  2. श्याम वरण की है एक नारी, माथे ऊपर लगे प्यारी,
    जो मानस इस अर्थ को खोले, कुत्ते की वह बोली बोले।
    (a) भौंह
    (b) केला
    (c) चोटी
    (d) बाल

  3. दो दोस्तों में .......... पड़ जाये या घर के लोगों में लड़ाई हो जाए तो घर नष्ट हो जाता है। खुसरो ने एक ही पहली में दो बातों को बड़ी सफाई से बताया है-
    खेच में उपजे सब कोई खाय,
    घर में होय घर खा जाया।

(a) खीरा
(b) फूट
(c) अनार
(d) आम

  1. अमीर खुसरो की पहेलियों में पुराने जमाने के रहन-सहन तरीकों की जानकारी मिलती है। उनसे उस समय के खाने-पीने, सिंगार, सजावट की चीज तथा कपड़ों आदि का पता चलता है-
    एक गुनी ने ये गुन खोला, हरियल पिंजरे में दे दीना।
    देखो जाहूर का हाल, करे हरा निकाले ललाला।

(a) पान
(b) चूना
(c) पत्ता
(d) कत्था

  1. खुसरो एक प्रतिभाशाली संगीतकार और कवि थे। काव्य रचना के लिए उनकी पसंदीदा भाषा क्या थी।
    (a) फारसी
    (b) अरबी
    (c) हिन्दी
    (d) उर्दू

  2. खुसरो ने तुर्की, अरबी, ब्रज भाषा, हिन्दी और खड़ी बोली सहित अन्य भाषाओं में लगभग कितने छंद भी लिखे।
    (a) पाँच लाख
    (b) दो लाख
    (c) चार लाख
    (d) तीन लाख

  3. अमीर खुसरो की पहेलियाँ और मुकरीया किसका मुख्य स्रोत है।
    (a) हास
    (b) परिहास
    (c) व्यंग्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  4. वह कौन है जिसकी आपसे कोई दुश्मनी भी नहीं है, लेकिन फिर भी वह आपके खून की प्यासी है।
    (a) जूँ
    (b) मच्छर
    (c) तिलचट्टा
    (d) मधुमक्खी

  5. वह कौन सी चीज है जिसे अगर तोड़ दिया जाए तो तोड़ देने पर भी कोई आवाज नहीं आती है।
    (a) फल
    (b) वादा
    (c) साख
    (d) कोई वस्तु

  6. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है किंतु रहती घर में है।
    (a) मछली
    (b) नमक
    (c) मोती
    (d) रत्न

  7. ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगाते हैं।
    (a) बर्थ डे
    (b) केक
    (c) पेस्ट्री
    (d) (a) और (b) दोनों

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book