लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 13 - हिन्दी लोक साहित्य का इतिहास

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. लोक शब्द अत्यंत प्राचीन काल से हमारे वाङ्मय में प्रचुर होता रहा है। वे दो, उपनिषदों सहित और किनमें 'लोक' का प्रयोग मिलता है।
    (a) पाणिनी की अष्टाध्यायी
    (b) भरतमुनि के नाट्यशास्त्र
    (c) महर्षि व्यास की शतसाहस्त्री संहिता
    (d) उपर्युक्त सभी

  2. हिन्दी साहित्य के विस्तृत इतिहास में बताया है कि लोक में .......... दोनों संस्कृतियाँ विद्यमान हैं।
    (a) नागरिक
    (b) ग्रामीण
    (c) शहरी
    (d) (a) और (b) दोनों

  3. 'लोक' शब्द संस्कृत धातु 'लोक' से निष्पन्न हुआ है जिसका अर्थ संस्कृत शब्दार्थ कोशप में .......... क्या दिया गया है।
    (a) देखना
    (b) दर्शक
    (c) स्पष्ट
    (d) सामने

  4. भारतीय साहित्य के लिए, कृष्ण और राम के चरित्र उत्तर भारतीय पंथों की किस भाषाओं में पहले निशान थे।
    (a) शास्त्रिक भाषाओं
    (b) साहित्यिक भाषा
    (c) धार्मिक भाषा
    (d) वैज्ञानिक भाषा

  5. मध्ययुगीन भारतीय साहित्य में कई भाषाओं में शुरुआती रचनाएँ कैसी थी।
    (a) धार्मिक
    (b) सांप्रदायिक
    (c) सामाजिक
    (d) संस्कृतिक

  6. भारतीय संस्कृति और सभ्यता की एक विशेष विशेषता दुनिया की कुछ प्राचीनतम किन परंपराओं की निरंतरता रही है।
    (a) मौखिक
    (b) लिखित
    (c) प्राचीन
    (d) (a) और (b) दोनों

  7. वेद, रामायण, और महाभारत, उपनिषद और पुराण जैसे महान महाकाव्य और हितोपदेश जैसे लोक कथाओं ने इस .......... प्रतिस्थापित किया है।
    (a) महत्ता
    (b) योग्यता
    (c) उपयोगिता
    (d) सुंदरता

  8. मानक हिन्दी कोश में 'लोक' शब्द का अर्थ लोक की विभिन्न .......... से दिया है।
    (a) विशेषताओं
    (b) जातियों
    (c) धर्मों
    (d) स्थानों

  9. लोक शब्द का अर्थ कोई ऐसा स्थान देखने से होता है अर्थात विश्व का कोई विशिष्ट भाग या स्थान जिसमें कुछ अलग प्रकार के जीव या प्राणी रहते हैं अर्थात-
    (a) जीव-लोक
    (b) देव-लोक
    (c) ब्रह्म-लोक, मनुष्य-लोक
    (d) उपर्युक्त सभी

  10. वृहद हिन्दी कोश में लोक को क्या नाम दिया गया है।
    (a) त्रिलोक
    (b) पाताल लोक
    (c) सुतल
    (d) अतल

  11. लोक का अर्थ तीन लोक से है वो तीन लोक कौन-से हैं। तीन लोक भुवन।
    (a) स्वर्ग
    (b) धरती
    (c) पाताल
    (d) उपर्युक्त सभी

  12. हीरालाल तिवारी ने 'लोक' शब्द के दो अर्थ बताएं हैं। "आज लोक दो अर्थों में प्रचलित है एक स्पष्ट मनुष्य जाति के अर्थ में यथा-
    (a) लोक सभा, लोकतंत्र
    (b) लोकप्रिय
    (c) सामान्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  13. नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी द्वारा प्रकाशन क्षेत्र में पूर्ण की गयी तीन सबसे बड़ी परियोजनाओं में किनके साथ हिन्दी साहित्य का वृहद इतिहास प्रस्तुत करने की परियोजना भी थी।
    (a) हिन्दी शब्द सागर
    (b) हिन्दी विषय कोश
    (c) हिन्दी साहित्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  14. हिन्दी साहित्य का आधुनिक काल, विशेषतः पथ हिन्दी साहित्य का केन्द्र बिन्दु रहा है। प्रायः एक किसके नामकरण पर ही रहे हैं।
    (a) कविता
    (b) गद्यांश
    (c) पध्यांश
    (d) व्याख्या

  15. आधुनिक हिन्दी कविता का विकास क्रमशः हुआ लेकिन वह अपने युग-समाज की सार्थक .......... सिद्ध हुई है।
    (a) रचना
    (b) अभिव्यक्ति
    (c) प्रसिद्धि
    (d) साहित्यिक

  16. आधुनिक हिन्दी साहित्य का खासतौर से पथ का स्वरूप स्पष्ट हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि हम आधुनिक हिन्दी कविता के किस विशेषण को जाल लें।
    (a) नामकरण
    (b) काल
    (c) समय
    (d) (a) और (b) दोनों

  17. पूर्व मध्यकाल को 'भक्तिकाल' तथा उत्तर मध्यकाल को क्या कहा गया है।
    (a) रीतिकाल
    (b) गीतिकाल
    (c) छायावाद
    (d) नीतिकाल

  18. भक्तिकाल के केन्द्र में ईश्वर भक्ति है तथा रीतिकाल के केन्द्र में-
    (a) राजा
    (b) श्रृंगार
    (c) नीति
    (d) (a) और (b) दोनों

  19. रीतिकाल ऐन्द्रिय सुखों के प्रति आग्रही था किन्तु भक्तिकाल किस बोध से युक्त था।
    (a) सामाजिक
    (b) ऐतिहासिक
    (c) धार्मिक
    (d) (a) और (b) दोनों

  20. दोनों वर्गों की सामूहिक प्रवृत्ति को हम केन्द्रित करें तो पूरे मध्यकाल की केन्द्रीय विशेषता किस पर आधारित होती है।
    (a) भक्ति
    (b) नीति-श्रृंगार
    (c) धर्म
    (d) (a) और (b) दोनों

  21. आधुनिक पथ के केन्द्र में ईश्वर की जगह मनुष्य, भावना, भक्ति की जगह विचार एवं तर्क, नीति की जगह कार्य-कारण भाव संबंध तो अलंकार की जगह क्या ले लेते हैं।
    (a) विषय
    (b) भावना
    (c) विचार
    (d) धर्म

  22. अलंकरण की प्रवृत्ति किस संदर्भ में ज्यादा होती है।
    (a) भक्ति
    (b) नीति
    (c) राति
    (d) अनीति

  23. श्रेष्ठ पुरुष या ईश्वर की हम अतिशयोक्तिपूर्ण प्रशंसा या स्तुति करते हैं। अतः स्तुति-प्रशंसा में किसका प्रयोग सहज एवं स्वाभाविक होता है।
    (a) छंदों
    (b) अलंकारों
    (c) रसों
    (d) वाक्यों

  24. आधुनिक काल की कविताओं में ईश्वर के स्थान पर कौन है और भाव की जगह किसने ले ली है।
    (a) मानव
    (b) विचार
    (c) सपने
    (d) (a) और (b) दोनों

  25. आधुनिक पथ में ईश्वर के स्थान पर 'मनुष्य' स्थापित होता है। पुराना .......... अब .......... के रूप में रूपांतरित हो जाता है।
    (a) मानवतावाद
    (b) मानववाद
    (c) नीतिवाद
    (d) (a) और (b) दोनों

  26. 'मानवतावाद' में ईश्वर, मनुष्य, पशु-पक्षी प्रकृति सबके लिए जगह है। सबके लिए किस प्रकार का भाव होता है।
    (a) सम्मान, स्नेह
    (b) प्रेम
    (c) आदर
    (d) उपर्युक्त सभी

  27. प्रकृति के सारे मूल्य-नीति मानव की उपयोगिता से संचालित होते हैं, यानि मानव ही सारी चीजों का .......... है।
    (a) नियंता
    (b) विधाता
    (c) चलाने वाला
    (d) सब कुछ

  28. अंग्रेजों के भारत आगमन से पूर्व भारतीय समाज किस प्रकार का समाज था?
    (a) जड़
    (b) एकरस
    (c) बंद
    (d) उपर्युक्त सभी

  29. अंग्रेजों के भारत आगमन से भारतीयों के जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ।
    (a) रहन-सहन, जीवन-यापन
    (b) आचार-विचार
    (c) साहित्य-संस्कृति
    (d) उपर्युक्त सभी

  30. अंग्रेजों के आने के पश्चात सारे परिवर्तनों पर पश्चिमीकरण की छाप लगती गई। शिक्षा पद्धति, धर्म के साथ-साथ किस पर दूरगामी प्रभाव पड़ा।
    (a) प्रेस तथा कानून
    (b) प्रशासन
    (c) राजनीति
    (d) उपर्युक्त सभी

  31. 1498 में वास्कोडिगामा के समुद्र मार्ग से भारत आने की घटना के पश्चात किसको बढ़ावा मिला।
    (a) व्यापार को
    (b) खेती को
    (c) शिक्षा को
    (d) न्याय को

  32. अंग्रेजों के आगमन से पूर्व भारतीय समाज परंपरागत रूप का समाज था। भारतीय रहन-सहन, खान-पान का स्वर एवं जीविकोपार्जन का साधन कैसा था?
    (a) परंपरागत
    (b) प्राचीन
    (c) निम्न
    (d) निम्नतर

  33. अंग्रेजों के माध्यम से किस प्रकार के यातायात के वाहन भारत में आये।
    (a) रेल, यातायात के साधन
    (b) सड़क, तार
    (c) डाक व्यवस्था
    (d) उपर्युक्त सभी

  34. भारत में कई स्तरीय और भाषाई सांस्कृतिक परंपराओं ने किन का ध्यान आकर्षित किया।
    (a) मानव वैज्ञानिक
    (b) लोक-कलाकारों
    (c) काव्यों
    (d) (a) और (b) दोनों

  35. अंग्रेजों के आगमन से पूर्व संपूर्ण अर्थव्यवस्था में भारतीय हिस्सेदारी कैसी थी।
    (a) कई सम्मन
    (b) देशों में
    (c) ज्यादा
    (d) उपर्युक्त सभी

  36. लोक साहित्य किसी भी समाज और लोक व्यवहार का सजीव तथा किस प्रकार का इतिहास होता है।
    (a) इतिहास
    (b) समाज
    (c) संस्कृति
    (d) आर्थिक

  37. लोक साहित्य में संसार के इतिहास-वेत्ताओं को किसके माध्यम से अतीत से संबंधित अमूल्य सामग्री होती है।
    (a) धर्म साहित्य
    (b) लोक साहित्य
    (c) सामाजिक साहित्य
    (d) राजनीतिक

  38. लोक साहित्य लोक जीवन की .......... झलक है।
    (a) सच्ची
    (b) विशेष
    (c) प्रचलित
    (d) निर्मल

  39. संस्कृति के लोक साहित्य की अमूल्य निधि कहा जाए तो कोई .......... नहीं होगी।
    (a) अतिशयोक्ति
    (b) बढ़ाई
    (c) सस्त्ता
    (d) संगीतमयता

  40. भारतीय साहित्य के लिए, कृष्ण और राम के चरित्र उत्तर भारतीय पंथों की शास्त्रिक भाषाओं में कौन-से निशान थे।
    (a) दूसरे
    (b) पहले
    (c) तीसरे
    (d) चौथे

  41. जयदेव द्वारा कौन-सी शताब्दी में गीत गोविंद लिखा गया।
    (a) 12वीं
    (b) 10वीं
    (c) 9वीं
    (d) 11वीं

  42. हमारे प्राचीन साहित्य यथा जातक के अतिविस्तृत और किनमें लोक-संस्कृति और परम्परा के कई सूत्र बिखरे हुए हैं।
    (a) दीघ निकाय
    (b) मज्झिम निकाय
    (c) खुद्दक निकाय
    (d) उपर्युक्त सभी

  43. लोक साहित्य एक ऐसा विज्ञान है, जिसमें किस प्रकार की सामग्रियों का अध्ययन किया जाता है।
    (a) मौखिक
    (b) भौतिक
    (c) साहित्यिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  44. भारतीय के लोग और लोक कलाएँ बहुत ही जातीय और सरल है, अभी तक कैसी है।
    (a) रंगीन
    (b) जीवंत
    (c) विविधता
    (d) उपर्युक्त सभी

  45. लोक साहित्य का उपयोग एक .......... उपकरण के रूप में कर सकते हैं।
    (a) शक्तिशाली
    (b) शैक्षिक
    (c) साहित्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  46. संस्कृति के दो विशिष्ट घटक किया जाता है।
    (a) भौतिक
    (b) गैर-भौतिक
    (c) शैक्षिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  47. लोक साहित्य का अध्ययन किस आधार पर किया जाता है।
    (a) सांस्कृतिक
    (b) सामाजिक
    (c) आर्थिक
    (d) राजनीतिक

  48. लोक साहित्य का गायन, श्रवण-कथन मौसम .......... के अनुसार भी होता है।
    (a) ऋतु
    (b) समय
    (c) विशेष
    (d) उपर्युक्त सभी

  49. लोक साहित्य का प्रकाशन करना भी एक बड़ी .......... है।
    (a) समस्या
    (b) रचना
    (c) विषय
    (d) संस्कार

  50. लोक-साहित्य के जानने और उसे गाने वालों का प्रायः क्या होता जा रहा है।
    (a) अभाव
    (b) प्रवाह
    (c) प्रभाव
    (d) निभाव

  51. लोक साहित्य का गायन, श्रवण-कथन, मौसम, ऋतु और किसके अनुसार होता है।
    (a) समय
    (b) विशेष
    (c) अनुकूल
    (d) (a) और (b) दोनों

  52. लोक-साहित्य के संकलनकर्ताओं के सामने समूह किस प्रकार का काम करता है।
    (a) चुनौती
    (b) नियंत्रण
    (c) साक्षात्कार
    (d) समाज

  53. सरकारी विभागों की ओर से भी प्रायः किनको उपेक्षा ही मिलती आई है।
    (a) लोक साहित्य
    (b) साहित्यकारों
    (c) लोक कथाओं
    (d) उपर्युक्त सभी

  54. वास्तव में लोक-साहित्य हमारे आस-पास से लेकर कहाँ तक मौजूद है।
    (a) दूर-दराज
    (b) विदेश
    (c) समाज
    (d) साहित्य

  55. लोक साहित्य लोकिन्तता से प्रस्तुत होने के साथ ही किन गुणों से युक्त होता है।
    (a) स्वाभाविकता
    (b) सरलता
    (c) स्वच्छंदता
    (d) उपर्युक्त सभी

  56. उपर्युक्त सभी अनेक मानव पीढ़ियों के सुख-दुख की गाथा, जिसमें जीवन की हरी-भरी लिपि है।
    (a) अमरबेल
    (b) अनमोल
    (c) निधि
    (d) भंडार

  57. मौलिकता ने ही लोक साहित्य को क्या प्रदान की है।
    (a) व्यापकता
    (b) गतिशीलता
    (c) विशेषता
    (d) (a) और (b) दोनों

  58. लोक साहित्य कंठ-कंठ में से होकर कहाँ तक व्याप्त हो जाता है।
    (a) समस्त
    (b) समाज
    (c) संस्कार
    (d) (a) और (b) दोनों

  59. लोक साहित्य विभिन्न जातियों वर्गों के और समाज के किस रूप की कहानी भी प्रस्तुत करता है।
    (a) उत्थान
    (b) पतन
    (c) रीति-रिवाज
    (d) उपर्युक्त सभी

  60. संपूर्ण लोक साहित्य में लोक समाज की किस प्रकार की पृष्ठभूमि है।
    (a) पर्यावरण
    (b) सम्पूर्ण
    (c) उपदेश
    (d) सनातन

  61. लोक साहित्य के माध्यम से उस समाज की किस स्थिति का भली-भांति ध्यान हो जाता है।
    (a) आर्थिक स्थिति
    (b) सामाजिक स्थिति
    (c) धार्मिक स्थिति
    (d) राजनीतिक स्थिति

  62. लोक साहित्य के रचनाकार कैसे होते हैं।
    (a) साधारण
    (b) मौलिक
    (c) साहित्यिक
    (d) सामाजिक

  63. लोक साहित्य लोक जीवन की सच्ची झलक है। इसका संबंध किसी क्षेत्र विशेष की किस प्रकार से है।
    (a) धरती
    (b) मिट्टी
    (c) जनजीवन
    (d) उपर्युक्त सभी

  64. लोक साहित्य में लोकगीत, लोक गाथाएँ, लोक कथाएँ किससे भरपूर है
    (a) ऐतिहासिकता
    (b) राजनीतिकता
    (c) सामाजिकता
    (d) धार्मिकता

  65. भारत से लोकजीवी अध्ययन के सबसे अग्रणी विद्वानों में से एक, जवाहरलाल नेहरू ने भारत में लोककथाओं के अध्ययन को किन तीन श्रेणियों में विभाजित किया है।
    (a) मिश्रणीय
    (b) राष्ट्रीय
    (c) शैक्षिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  66. लोक साहित्य का परिचय सर्वप्रथम शिशु किससे प्राप्त करता है।
    (a) अपने जन्म के
    (b) समय गाये
    (c) जाने वाले सोहर
    (d) उपर्युक्त सभी

  67. भारत में कई स्तरीय और भाषाई सांस्कृतिक परंपराओं ने किनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
    (a) कई मानव वैज्ञानिक
    (b) लोक कलाकारों
    (c) कथाओं
    (d) (a) और (b) दोनों

  68. वैज्ञानिक युग की बौद्धिकता का दबाव जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ने लगा था दो स्थितियाँ साफ-साफ दिखाई पड़ी, वो क्या थी।
    (a) लोक संस्कृति की उपेक्षा
    (b) बौद्धिकता के खिलाफ
    (c) प्रक्रिया
    (d) उपर्युक्त सभी

  69. लोक संस्कृति परंपरा या यांत्रिकी पालन मात्र होकर छोटे से दायरे में और खासतौर से कहाँ तक सीमित होने लगी।
    (a) नारियों तक
    (b) बच्चों तक
    (c) युवाओं तक
    (d) नेताओं तक

  70. नगरों ने गाँवों के अपने शिकंजे में जकड़ने का ऐसा आकर्षक इंतजाम किया था कि लोक संस्कृति के संरक्षक ही .......... करने लगे थे।
    (a) उपेक्षा
    (b) अवक्षय
    (c) प्रतीक्षा
    (d) प्रक्रिया

  71. वेद, रामायण और महाभारत, उपनिषद और पुराण जैसे महाकाव्यों और हितोपदेश जैसे किसने इस महत्ता को प्रतिबिंबित किया है।
    (a) लोकगाथा
    (b) लोककथा
    (c) लोकगीत
    (d) कहानी

  72. वृहत्कथा, कथा सरित्सागर, बेताल-पच्चीसी, जातक कथाएँ आदि प्राचीन काल से भारत में किस प्रकार की पारंपरिक रचनात्मकता की जीवंतता का प्रतीक है।
    (a) मौखिक
    (b) लिखित
    (c) पंडित
    (d) (a) और (b) दोनों

  73. भारतीय धरती पर लोकगीतों का अध्ययन आधुनिक व्यवस्थित तरीकों से, किसके आने के बाद शुरू हुआ।
    (a) अंग्रेजों के
    (b) मुगलों के
    (c) देशभक्तों के
    (d) राम-कृष्ण के

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book