बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 14 - हिन्दी का लोक साहित्य एवं बोलियाँ
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
किसी भी जनपदीय या आंचलिक विशेष के परंपरित मौखिक साहित्य को किस संज्ञा से अभिहित किया जाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक कथा
(c) लोक गीत
(d) कहानियाँ -
लोककथा की सतत धारा की निरंतरता स्थानीय बोलियों के सहज प्रवाह व प्रयोग में निहित है जो लोक के किस व्यवहार से विकसित तथा सुरक्षित संबंधित होता रहता है।
(a) सामाजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) राजनीतिक
(d) (a) और (b) दोनों -
बोलियों की शब्द संपदा तथा वाचन-श्रवण परंपरा ही लोक साहित्य को कैसा बनाती है।
(a) विकासशील
(b) सनातन
(c) जीवंत
(d) उपर्युक्त सभी -
हिमाचल प्रदेश में बोलियों की संख्या अधिक है। इसका कारण क्या है?
(a) उस प्रदेश
(b) भौगोलिक स्थिति
(c) वातावरण
(d) (a) और (b) दोनों -
जिस किसी प्रदेश का भूगोल जितना विस्तृत व पहाड़, नदी, घाटियों से भरा, घिरा होगा, उसमें उतने ही क्या मिलते हैं।
(a) भाषाभाषी
(b) पहाड़
(c) नदियां
(d) घाटियां -
अवधी पूर्वी हिन्दी की प्रमुख बोली है। जो अवध प्रदेश में अनवरत बोली जाती है। अवध शब्द कहां से विकसित हुआ जिसके आधार पर इस बोली को अवधी कहा जाता है।
(a) मथुरा
(b) अयोध्या
(c) चित्रकूट
(d) प्रयाग -
बोलियाँ गाँवों की उर्वर भूमि में जन्मती, विकसित होती और लोक व्यवहार के व्यापक आयाम पाती, विविध रूपों और माध्यमों द्वारा एक-स्थान से दूसरे-स्थान पर किसमें आ जाती है।
(a) प्रयोग
(b) प्रचलन
(c) चलन
(d) उपर्युक्त सभी -
गाँवों की लड़कियाँ जब विवाहिता रूप में विदा होती है तो दहेज में अन्य वस्तुओं के साथ क्या लेकर जाती है।
(a) अपनी बोली
(b) लोकगीत
(c) गायन
(d) उपर्युक्त सभी -
इसी प्रकार की भूमिका अन्य कौन-कौन निभाते है।
(a) श्रमिक
(b) व्यापारी
(c) सैनिक व विद्यार्थी
(d) उपर्युक्त सभी -
वर्तमान पीढ़ी किन-किन बातों से कट रही है।
(a) अपने परिवेश
(b) परंपराओं
(c) रीतियों
(d) (a) और (b) दोनों -
वर्तमान पीढ़ी तथा कथित आधुनिक होने के मोह से ग्रस्त है। विद्यालयों में किस बात की मनाही होती है।
(a) अपनी बोली
(b) भाषा में
(c) ज्ञान के
(d) (a) और (b) दोनों -
लोकवाणी की धारक जननी की अभिव्यक्तियां बदल गई है। अतः वे सारी स्थितियाँ जिनमें हमारी बोलियाँ विकास पाती हैं, धीरे-धीरे कहाँ जा रही है।
(a) लुप्त होती जा रही
(b) नष्ट हो गई
(c) छिपाई
(d) (a) और (b) दोनों -
इस सत्य को नकारा नहीं जा सकता है कि बोलियों का स्वरूप किस प्रकार का है।
(a) शाश्वत
(b) नित्य
(c) अनित्य
(d) अशाश्वत -
बोलियों की शब्द संपदा का विकास और वृद्धि कैसी है।
(a) स्थिति जन्य
(b) विकसित
(c) अपरिवर्तित
(d) प्रसारित -
यही स्थितियां हमारी बोलियों के विकास मार्ग रहे हैं, जो समय के प्रभाव के कारण हो रही है।
(a) बदल रही है
(b) परिवर्तनशील
(c) लुप्त
(d) सामान्य -
आज हमारी बोलियाँ के दरवाजे बंद होते जा रहे हैं। यह चिंता का विषय है। दरवाजा किसका प्रतीक होता है।
(a) प्रश्न
(b) निकास
(c) प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी -
बोलियों का मार्ग अवरुद्ध होने से अभिप्राय उन स्थितियों का विलुप्त या कम होना है जिनमें इनका होता है।
(a) सृजन
(b) विकास
(c) प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी -
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों में आज भी किस प्रकार की जागरूकता आज भी मिलती है।
(a) सृजन
(b) विकास
(c) प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी -
जीवन के आदर्श, व्यवहार और मूल्य बदलते हैं क्योंकि इतिहास समय को अपने अनुकूल बनाने और ढालने की होड़ में रहता है तो कभी समय किसे को बदलने में प्रयत्नशील रहता है।
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(c) जलवायु
(d) समय -
इतिहास के बदलने की क्रियाशीलता में लोकजीवन अपने अस्तित्व को कायम रखने में किस प्रकार सफल रहता है।
(a) सहज रूप
(b) साधारण रूप
(c) पारंपरिक
(d) सांस्कृतिक -
लोक में बोलियाँ ही लोकजीवन का व्यावहारिक तथा सांस्कृतिक सौंदर्य है। इन दोनों का संबंध कैसा है।
(a) नाज़ुक
(b) अटूट
(c) विशेष
(d) मजबूत -
लोक में बोलियों को श्रवण और वाचिक परंपरा में किस रूप में ग्रहण किया जाता है।
(a) अनायासिक
(b) अचेतन
(c) चेतन
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक में बोलियों को सीखने-सिखाने के मार्ग, दरवाजे, खिड़कियाँ सदैव खुल रहते हैं। अतः ऐसा सोचना क्या होगा कि बोलियों के दरवाजे बंद हो रहे हैं।
(a) निराधार
(b) पारंपरिक
(c) ऐतिहासिक
(d) ऐतिहासिक -
मैथिली की उपबोली सिराजपुरी कहाँ बोली जाती है।
(a) पूर्णिमा
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात -
मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के आसपास कौन-सी बोली मूल रूप में बोली जाती है।
(a) खड़ी बोली
(b) पूर्वी बोली
(c) बुंदेलखंडी
(d) कन्नौजी -
कुछ विद्वानों के अनुसार बांगड़ किस बोली का रूप है।
(a) खड़ी बोली
(b) कन्नौजी भाषा
(c) उर्दू
(d) ब्रजभाषा -
पूर्वी हिंदी की तीन शाखाएँ कौन-सी हैं?
(a) अवधी
(b) बघेली
(c) छत्तीसगढ़ी
(d) उपर्युक्त सभी -
अवधी अर्धमागधी प्राकृत की परंपरा में है। यह कहाँ बोली जाती है।
(a) अवध
(b) मगध
(c) झारखंड
(d) बोली -
तुलसी के रामचरितमानस में अधिकांशतः कौन-सी भाषा मिलती है।
(a) पश्चिमी
(b) अवधी
(c) बघेली
(d) (a) और (b) दोनों -
जायसी के पद्मावत में किस भाषा का प्रयोग हुआ है।
(a) पूर्वी अवधी
(b) पश्चिम अवधी
(c) ब्रजभाषा
(d) दक्षिण भाषा -
बघेली भाषा कहाँ प्रचलित है और यह किस भाषा का दक्षिणी रूप है।
(a) बघेली
(b) अवधी
(c) छत्तीसगढ़ी
(d) (a) और (b) दोनों -
हिंदी साहित्य के किस युग में ब्रजभाषा में उच्च कोटि का काव्य निर्मित हुआ।
(a) मध्य युग
(b) साहित्यिक युग
(c) आधुनिक युग
(d) आदिकाल युग -
बुंदेलखंड में जो ब्रजभाषा के अच्छे कवि हुए है उनकी काव्यभाषा में किस भाषा का प्रभाव मिलता है।
(a) बुंदेली
(b) कन्नौजी
(c) मगध
(d) अवधी -
"बुंदेलखंड भारतवर्ष का हृदय स्थल है। किन-किन क्षेत्रों में इस अंचल की अपनी विशेष पहचान है।
(a) भाषा, वस्त्राभूषण
(b) रीति-रिवाज, व्रत-उपवास
(c) तीज त्यौहार, व्यंजन, खेलकूद
(d) उपर्युक्त सभी -
हिन्दी साहित्य के प्रादुर्भाव से बुंदेली में किसका प्रारम्भ हुआ?
(a) साहित्य
(b) लेखन
(c) पाठ-पाठन
(d) (a) और (b) दोनों -
साहित्य की प्रत्येक भाषा किसके उत्पन्न होती है।
(a) अपने समय
(b) की लोकभाषा से
(c) साहित्य से
(d) उपर्युक्त सभी -
लोकभाषा जब मृत भाषा में परिवर्तित होती है तब वह बोलचाल की भाषा से फिर किस नयी भाषा की सृष्टि होती है।
(a) साहित्यिक भाषा
(b) साधारण भाषा
(c) ब्रजभाषा
(d) संस्कृत भाषा -
एक समय की लोकभाषा से ही किस प्रकार की संस्कृत का जन्म हुआ?
(a) वैदिक
(b) लौकिक
(c) पालीलोकिक
(d) (a) और (b) दोनों -
हिन्दी क्षेत्र में हिन्दी की प्रमुख: कितनी बोलियाँ बोली जाती हैं।
(a) सत्रह
(b) पन्द्रह
(c) बारह
(d) तेरह -
हिन्दी की सत्रह बोलियों को पाँच बोली वर्गों में किस प्रकार विभक्त करके रखा जा सकता है।
(a) पश्चिमी हिन्दी
(b) पूर्वी हिन्दी, राजस्थानी
(c) पहाड़ी हिन्दी, बिहारी हिन्दी
(d) उपर्युक्त सभी -
भारत के बाहर हिन्दी की प्रमुख बोलियाँ कौन-सी है।
(a) ताजुर्बकी हिन्दी
(b) मारीशस, फीजी हिन्दी
(c) सूरिनामी हिन्दी
(d) उपर्युक्त सभी -
राजस्थानी में गद्य साहित्य की भी पुरानी परंपरा है। राजस्थानी की कौन-सी मुख्य बोलियाँ या भाषाएँ हैं।
(a) मेवाती
(b) मालवी
(c) जयपुरी व मारवाड़ी
(d) उपर्युक्त सभी -
पहाड़ी उपभाषा राजस्थानी से मिलती-जुलती है। इसका प्रसार हिन्दी प्रदेश के उत्तर हिमालय के दक्षिणी भाग में नेपाल से शिमला तक है। इसकी तीन शाखाएँ कौन-सी हैं।
(a) पूर्वी
(b) मध्यवर्ती
(c) पश्चिमी
(d) उपर्युक्त सभी -
पूर्वी जो पहाड़ी नेपाल की प्रधान भाषा है जिसे कहा जाता है।
(a) नेपाल
(b) परबतिया
(c) कुल्लवी
(d) (a) और (b) दोनों -
मध्यवर्ती पहाड़ी कहाँ प्रचलित है।
(a) कुमाऊँ
(b) गढ़वाल
(c) पोंगड़ी
(d) (a) और (b) दोनों -
पश्चिमी पहाड़ी भाषा किस प्रदेश में बोली जाती है।
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिलासपुरी
(c) सिरमौरी
(d) घाटी -
बिहार के शाहाबाद, चंपारण, और सारन जिले से लेकर गोरखपुर तथा बनारस तक का क्षेत्र किस भाषा का है।
(a) बिहारी
(b) राजस्थानी
(c) भोजपुरी
(d) मगही -
बिहारी भाषा की तीन शाखाएँ मानी गई हैं।
(a) भोजपुरी
(b) मगही
(c) मैथिली
(d) उपर्युक्त सभी -
हिन्दी प्रदेश की बोलियों में कौन-सी बिहारी भाषा बोलने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
(a) भोजपुरी
(b) मगही
(c) मैथिली
(d) अवधी -
भोजपुरी भाषा का भाषा का प्रसार बिहार से अधिक कहाँ पाया जाता है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा -
राजस्थानी का प्रसार पंजाब के दक्षिण के साथ-साथ किस देश में बोली जाती है।
(a) पूरे राजपूताना
(b) मध्य प्रदेश के
(c) मालवा
(d) उपर्युक्त सभी -
राजस्थानी बोली का संबंध दूसरे किन स्थानों की भाषा से है।
(a) ब्रजभाषा
(b) गुजराती
(c) पंजाबी
(d) (a) और (b) दोनों -
पुरानी राजस्थानी को किस नाम से जाना जाता है, जिसमें 'चारणों' का लिखा हिन्दी का आरम्भिक साहित्य उपलब्ध है।
(a) डिंगल
(b) मेवाती
(c) मालवी
(d) जयपुरी -
राजस्थानी की चार मुख्य बोलियाँ या विभाषाएँ कौन-सी हैं?
(a) मेवाती
(b) मालवी
(c) जयपुरी व मारवाड़ी
(d) उपर्युक्त सभी -
ब्रजभाषा किस नगर के आस-पास किस मंडल में बोली जाती है।
(a) मथुरा
(b) ब्रजमंडल
(c) आगरा
(d) (a) और (b) दोनों -
हिन्दी साहित्य के मध्य युग में ब्रजभाषा में उच्चकोटि का काव्य निर्मित होने के कारण इसे बोली न कहकर क्या कहा गया।
(a) आदरणीय
(b) भाषा
(c) साहित्य
(d) (a) और (b) दोनों -
कन्नौजी गंगा के मध्य दोआब की बोली है। इसके दोनों ओर कौन से क्षेत्र पाये जाते हैं।
(a) एक और
(b) ब्रज मंडल
(c) अवधी का क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी -
ब्रजभाषा और अवधी हिन्दी की विविधता है और उसकी शक्ति भी। वे हिन्दी की जड़ों को कैसा बनाती है।
(a) गहरा
(b) पक्का
(c) मजबूत
(d) घना -
हिन्दी की बोलियाँ और उन बोलियों की उप-बोलियाँ वह अपने में क्या सब समेटे है।
(a) बड़ी परंपरा
(b) इतिहास
(c) सभ्यता
(d) उपर्युक्त सभी -
वर्तमान काल में हिन्दी का व्यवहार उस विस्तृत भूखंड की भाषा के लिए होता है। जो पश्चिम में जैसलमेर, उत्तर पश्चिम में अंबाला, उत्तर में शिमला इसके अतिरिक्त कहाँ तक फैली है।
(a) पूर्व में नवाडा
(b) दक्षिण पूर्व में रायपुर
(c) दक्षिण पश्चिम में खंडवा
(d) उपर्युक्त सभी -
हिन्दी बेल्ट का उपयोग कितने भारतीय राज्यों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।
(a) नौ
(b) पाँच
(c) सात
(d) छह -
इन सभी नौ राज्यों की भाषा पर किसका अधिकार है।
(a) हिन्दी
(b) मैथिली
(c) पंजाबी
(d) उर्दू -
अवधी किस दृष्टि से बेहद समृद्ध मानी जाती है।
(a) कविता
(b) साहित्य
(c) लोक साहित्य
(d) भक्तिकाव्य -
हमारी लोक संस्कृति के हर रूप में सौंदर्य, नाद, संगीत, वेशभूषा, रीति-रिवाजों के साथ और किसके दर्शन होते हैं जो किसी अन्य प्रदेश में नहीं मिलते।
(a) विविधता
(b) अनेकता
(c) एकता
(d) भिन्नता -
भारत में विविधता का कारण क्या होता है?
(a) भूगोल
(b) जलवायु
(c) भूमि
(d) वातावरण -
"कोस-कोस पर बदले पानी सात कोस पर वाणी" ये किस देश के लिए कहा जाता है और क्यों?
(a) भारतवर्ष
(b) अनेकता में
(c) एकता के कारण
(d) उपर्युक्त सभी -
भारतवर्ष की भूगोल (भौगोलिक परिस्थिती) के कारण नदी, नाले, पहाड़, घाटी से घिरे गाँवों में संस्कृति, भाषा, बोली तथा वहाँ की लोककला में क्या दिखाई देता है।
(a) अनेकता
(b) एकरूपता
(c) भिन्नता
(d) विविधता -
एक जनगणना के विश्लेषण के अनुसार भारत में कितनी भाषाएँ या बोलियाँ मातृभाषा के रूप में बोली जाती है।
(a) 19,500
(b) 18,000
(c) 15,000
(d) 13,000 -
हमारे भारतवर्ष में सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी है जिसे सब भाषाओं की जननी भी कहा जाता है।
(a) संस्कृत
(b) देवनागरी
(c) हिन्दी
(d) (a) और (b) दोनों -
भारत में 121 भाषाएँ है जो भारत में 10,000 या अधिक लोगों द्वारा बोली जाती है। जिनकी जनसंख्या कितने करोड़ है।
(a) 141 करोड़
(b) 140 करोड़
(c) 120 करोड़
(d) 110 करोड़ -
हिन्दी को आधिकारिक तौर पर भारत संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में कब अपनाया गया था
(a) 14 सितम्बर, 1950
(b) 14 सितम्बर, 1949
(c) 14 सितम्बर, 1948
(d) 14 सितम्बर, 1951 -
देवनागरी लिपि में हिन्दी को भारत की आधिकारिक भाषा कब घोषित किया गया था।
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1948
(d) 1947 -
विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली सरल व मधुर दूसरी भाषा कौन-सी है।
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) मैथिली -
विश्व की दूसरी सबसे पुरानी भाषा कौन-सी है जिसका प्रयोग आज भी किया जाता है।
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) अवधी
(d) ब्रजभाषा -
संस्कृत किन-किन धर्मों को मानने वालों की भाषा है।
(a) जैन
(b) हिन्दू
(c) बौद्ध
(d) उपर्युक्त सभी -
देश में कितने लोग संस्कृत भाषा मानते जाते है।
(a) सात हजार
(b) पाँच हजार
(c) तीन हजार
(d) दस हजार -
हिन्दी कितने देशों की राष्ट्रभाषा है, जहाँ हिन्दी राष्ट्र की प्रमुख भाषा के रूप में प्रचलित है।
(a) मॉरिशस, मालदीव
(b) नेपाल, फिजी
(c) मिरिडाड, टोबैगो
(d) उपर्युक्त सभी -
हिन्दी भारत की 'राजभाषा' यानि जिनका की भाषा मात्र है, भारत के किस नियम में राष्ट्रभाषा का कोई उल्लेख नहीं है।
(a) संविधान
(b) समाजशास्त्र
(c) राजनीति शास्त्र
(d) नागरिकशास्त्र
|