लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 15 - नौटंकी (अवधी एवं कन्नौजी)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. नौटंकी का विकास चारणों और उत्तर-कथाकारों के गाथा गायन तथा उत्तर भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश में प्रचलित ........ हुआ है।
    (a) संगीत
    (b) नृत्य
    (c) नाट्य रूपों
    (d) उपर्युक्त सभी

  2. नौटंकी का जनक किसको माना जाता है।
    (a) संस्कृत
    (b) परंपरा का
    (c) संगीतिक रूप
    (d) उपर्युक्त सभी

  3. नौटंकी की प्रस्तुति किस प्रकार के मंच पर की जाती है।
    (a) चार-पांच
    (b) फुट
    (c) ऊँचे
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. इसमें छज्जा या निचला छोटा रंगमंच ........ होता है।
    (a) नहीं
    (b) होता है
    (c) कभी-कभी
    (d) कभी नहीं

  5. घटना स्थलों का संकेत देने के लिए गाँव के चौक या बाजार के घरों की छतों के साथ-साथ और किसका उपयोग प्रचलित नौटंकी में किया जाता है।
    (a) छज्जों
    (b) खिड़कियों
    (c) दरवाजे
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. नौटंकी के प्रारंभ में कौन मंच पर प्रवेश करते हैं।
    (a) पात्र
    (b) गीतकार
    (c) संगीतकार
    (d) नर्तक

  7. नौटंकी में किस प्रकार के वाद्ययंत्र रहते हैं।
    (a) ताल वाद्य
    (b) सुषिर
    (c) तंतिवाद्य
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. नगाड़ा, ढोलक सारंगी और शहनाई के साथ-साथ और किसका वादन अनिवार्य रूप से होता है।
    (a) हारमोनियम
    (b) ढोल
    (c) सितार
    (d) चिमटा

  9. नौटंकी में सर्वप्रथम किसकी वंदना की जाती है।
    (a) कृष्ण
    (b) सरस्वती
    (c) शिव या गुरु
    (d) उपर्युक्त सभी

  10. सर्वधर्म की जाने वाली वंदना को क्या कहा जाता है।
    (a) भेंट
    (b) गीत
    (c) रचना
    (d) भजन

  11. नौटंकी में भेंट के बाद किसका प्रवेश होता है।
    (a) सूझबूझ रंग
    (b) व्यास और
    (c) स्वामी का समुदाय
    (d) उपर्युक्त सभी

  12. ऐसा नहीं है कि नौटंकी ने आधुनिक प्रभाव ग्रहण नहीं किये। नौटंकी के जो प्रयोग किये जाते रहे हैं उनमें अक्सर कौन-से संगीत का ही प्रयोग अधिक होता है।
    (a) नौटंकी का
    (b) संगीत का
    (c) पारंपरिक संगीत
    (d) (a) और (b) दोनों

  13. नौटंकी में परिचय के पश्चात किसका गायन होता है।
    (a) चौबोला
    (b) चारों द्वारा गान
    (c) वाद्य वादन
    (d) तंत्री वाद्य

  14. "चौबोला" का गायन में कितनी पंक्तियाँ होती हैं और प्रत्येक पंक्ति में कितनी मात्राएँ होती हैं।
    (a) चार पंक्तियाँ
    (b) 28 मात्राएँ
    (c) 24 मात्राएँ
    (d) (a) और (b) दोनों

  15. चौबोला गायन के पश्चात कौन-सा गायन होता है।
    (a) दोहा
    (b) गायन
    (c) वादन
    (d) प्रार्थना

  16. नौटंकी किन पंक्तियों का और किस शैली में होता है।
    (a) चौपाइयों
    (b) टुकान
    (c) प्रहसन
    (d) (a) और (b) दोनों

  17. इस समस्त गायन के दौरान लयात्मक विन्यास में कौन ........ देता है।
    (a) नगाड़ा
    (b) ढोलक
    (c) सितार
    (d) शहनाई

  18. पात्रों के मंच पर प्रवेश करने के पश्चात, पात्र क्या करते हैं।
    (a) अपनी-अपनी
    (b) भूमिका
    (c) गायक बताते
    (d) उपर्युक्त सभी

  19. पात्र, प्रत्येक पंक्ति को रंगमंच के चारों कोणों पर जाकर क्यों गाता है।
    (a) ताकि
    (b) सभी दर्शन
    (c) सुन सके
    (d) उपर्युक्त सभी

  20. गायक के साथ-साथ या पृथक रूप में अभिनेता की स्थिति या पात्र की मनोदशा के अनुरूप किस प्रकार की प्रस्तुति भी करता रहता है।
    (a) नृत्य
    (b) गीत गायन
    (c) वादन
    (d) सुनना

  21. नौटंकी में अभिनयता को किस कार्य का पर्याप्त अवसर मिलता है।
    (a) कौशल
    (b) प्रदर्शन
    (c) दिखावा
    (d) (a) और (b) दोनों

22. संगीत का वेग प्रायः तीव्रित किया जाता है साथ ही साथ कितनी सरगमों को एक ही सुर में बजाया जाता है।
(a) दो या चार
(b) विभिन्न
(c) एक
(d) (a) और (b) दोनों

23. नौटंकी में गीत किस-किस भाषा में होते हैं।
(a) अवधी, राजस्थानी
(b) राजस्थानी, ब्रजभाषा
(c) उर्दू-हिन्दुस्तानी
(d) उपर्युक्त सभी

24. नौटंकी के गीतों में कौन-से छंद प्रमुख होते हैं।
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) चौपाई
(d) (a) और (b) दोनों

25. विभिन्न रागों में खड़ी बोली हिन्दी के शब्दों के प्रयोग के साथ-साथ और किसका प्रयोग होता है।
(a) फारसी मिश्र
(b) उर्दू
(c) वाणी
(d) (a) और (b) दोनों

26. नौटंकी के मंगलाचरण में ध्रुपद का प्रयोग होता है किन्तु अन्य प्रसंगों में किसका प्रयोग होता है।
(a) दादरा
(b) लावणी
(c) कव्वाली
(d) उपर्युक्त सभी

27. नौटंकी में कुछ राग हिन्दुस्तानी शैली से लिए गए हैं इसके अतिरिक्त कुछ कहाँ के लोक संगीत से लिए गए हैं।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

28. नौटंकी में कहानी किस प्रकार की आगे बढ़ती जाती है।
(a) अतिनाटकीयता
(b) भाषण
(c) नृत्य के साथ
(d) उपर्युक्त सभी

29. नौटंकी में शैलीगत अंग ........ नहीं रहता है।
(a) अभिनय
(b) संवाद
(c) पात्र
(d) चरित्र

30. नौटंकी में मुंशी जी को वही भूमिका रहती है जो ........ आदि में विदूषक की रहती है।
(a) ख्याल
(b) यात्रा
(c) यक्षगान
(d) उपर्युक्त सभी

31. नौटंकी में अन्य रूपों की भांति यहाँ भी ........ एकता का निवार्ह नहीं किया जाता।
(a) समय
(b) स्थान
(c) महत्व
(d) (a) और (b) दोनों

  1. नौटंकी में पौराणिक प्रसंगों, दंत कथाओं ऐतिहासिक घटनाओं के साथ-साथ किस प्रकार के जीवन की प्रस्तुति की जाती है।
    (a) सामाजिक
    (b) आर्थिक
    (c) राजनीतिक
    (d) धार्मिक

  2. आधुनिक नाटकों में नौटंकी के प्रयोग करने के इरादे सभी के लिए स्पष्ट है। और यह सब किस समाज में अपनी समानता के लिए किया जाता है।
    (a) आधुनिक
    (b) नवीन
    (c) नये युग में
    (d) नयी विचारधारा

  3. अभिनेताओं के वहाँ किस प्रकार की शिक्षा दी जाती है।
    (a) गायन
    (b) अभिनय
    (c) नृत्य व कुश्ती
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. अन्य नाट्य रूपों की भांति नौटंकी में स्त्री पात्रों की भूमिका कौन निभाते हैं।
    (a) पुरुष पात्र
    (b) स्त्री स्वयं
    (c) कोई भी
    (d) पात्रमुखार

  5. नौटंकी के कलाकार किन वर्गों से किस जाति से और वे सब कौन होते हैं।
    (a) विभिन्न वर्गों
    (b) विशिष्ट जाति से नहीं
    (c) व्यवसायी
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. नौटंकी के विषय स्वयं में क्या लिए रहते हैं।
    (a) विविधता
    (b) भिन्नता
    (c) अपनापन
    (d) विशेषता

  7. नौटंकी में किस प्रकार की ऐतिहासिक कथाओं की प्रस्तुति की जाती है।
    (a) अमर सिंह राठौर
    (b) पृथ्वीराज चौहान
    (c) पन्नाधाय
    (d) उपर्युक्त सभी

  8. दुर्गा देवी, टीपू सुल्तान आदि के प्रस्तुति के साथ-साथ और किस प्रकार की नौटंकी प्रस्तुत की जाती है।
    (a) रूमानी पोश
    (b) नौटंकी
    (c) अन्य चरित्र
    (d) (a) और (b) दोनों

  9. नौटंकी के अभिनेताओं में उच्चकोटि के कलाकार भी हुए है और ........ तथा ........ कोटि के नाट्यकर्मी भी हुए है।
    (a) फूहड़
    (b) निकृष्ट
    (c) निम्न
    (d) (a) और (b) दोनों

  10. नौटंकी की प्राणवत्ता ने हबीब तनवीर जैसे नाटककारों को भी आकर्षित किया है जिन्होंने संस्कृत नाटक ........ को नौटंकी शैली में खेला था।
    (a) मृच्छकटिकम्
    (b) शाकुन्तलम्
    (c) रघुवंशम्
    (d) दिलीप की गौ सेवा

  11. नौटंकी के संवाद किस प्रकार बोले जाते हैं।
    (a) गद्य
    (b) पद्य
    (c) गीत
    (d) (a) और (b) दोनों

  12. पात्रों के अनुसार भाषा का रूप कैसा होता है?
    (a) भिन्न
    (b) नहीं होता
    (c) एकस्व
    (d) उपर्युक्त सभी

  13. प्रायः नौटंकी साल के किन महीनों में हुआ करती है।
    (a) कार्तिक
    (b) मार्गशीर्ष चैत्र
    (c) बैशाख
    (d) उपर्युक्त सभी

  14. नौटंकी का विशेष आयोजन किन अवसरों पर होता है।
    (a) मेलों के
    (b) विवाह के
    (c) समारोह के
    (d) पार्टियों के

  15. उत्तर-प्रदेश के मेलों का अभिन अंग क्या होता है।
    (a) नौटंकी
    (b) सर्कस
    (c) भुल-भुलैया
    (d) झूले

  16. मेलों के अतिरिक्त नौटंकी और किन स्थानों पर होती है।
    (a) साप्ताहिक बाजारों
    (b) मासिक बाजारों
    (c) प्रतिष्ठित के बाजार में
    (d) मोहल्लों में

  17. नौटंकी की जन्मस्थली उत्तर-प्रदेश है। किन्तु इसके प्रधान केन्द्र कौन-कौन से शहर हैं।
    (a) हाथरस
    (b) कानपुर
    (c) अलीगढ़
    (d) (a) और (b) दोनों

  18. नौटंकी शब्द का पर्यायवाची क्या होता है?
    (a) स्वांग
    (b) भगत
    (c) नाट्य
    (d) (a) और (b) दोनों

  19. पंजाब में कौन-सा संगीत अत्यधिक लोकप्रिय है।
    (a) गोपीचन्द
    (b) पूरन भक्त
    (c) हकीकत राय
    (d) उपर्युक्त सभी

  20. भरत मुनि ने नाट्यशास्त्र में जिस सट्टक को नाटक का एक भेद माना है, इसके विषय में जयशंकर प्रसाद और हजारी प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि सट्टक ........ एक तमाशे का नाम है।
    (a) नौटंकी के
    (b) ढंग के ही
    (c) रूप का
    (d) (a) और (b) दोनों

  21. वक्त के थपेड़ों के बावजूद लोक काव्य, कथाओं, गीत और नाटक की बोली रही कन्नौजी की ......... से जुड़ी सुगंध आज भी कम नहीं हुई है।
    (a) सोंधी
    (b) मिट्टी
    (c) भूमि
    (d) (a) और (b) दोनों

  22. कौन-सी शौर्य गाथाओं और जनकवि घाघ की कहावतों का भाषायी सौंदर्य और प्रभाव इनके कन्नौजी बोली में होने की वजह से ही असरदार ढंग से उभरा है।
    (a) आल्हा
    (b) उदल
    (c) बीरों की
    (d) (a) और (b) दोनों

  23. समकालीन कई जिलों में अपनी पहचान रखने वाली कन्नौजी बोली का जन्म पांचाली प्राकृत से होने से ही कन्नौज का नाम क्या पड़ा?
    (a) पांचाल
    (b) प्रदेश
    (c) कानपुर
    (d) (a) और (b) दोनों

  24. रंगभूमि में एक और गायकों, वाच्य वादकों का समूह भी रहता है, जो अभिनय, संवाद, नृत्य की तीव्रता ......... बढ़ाता रहता है।
    (a) उत्कृष्टता
    (b) प्रसन्नता
    (c) ममता
    (d) खुशी

  25. तबले के तालों और नगाड़ों की चौकों की गूंज रात में मेलों सुनाई पड़ती है, जिसके आकर्षण से सोते हुए ......... भी नौटंकी देखने पहुंच जाते हैं।
    (a) ग्रामीण
    (b) नर, नारी
    (c) बच्चे
    (d) (a) और (b) दोनों

  26. नौटंकी रंग-कर्म की बेटी है, जिसे उत्तरी भारत ने अपनाया। इसमें उत्तरी भारत की ......... है।
    (a) माटी की
    (b) महक
    (c) खुशबू
    (d) उपर्युक्त सभी

  27. नौटंकी कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व जब नगाड़ों पर चोट पड़ती है तो रंगकर्म के शरीर में और रसिकों के मन में क्या होता है?
    (a) ह्रदय में
    (b) धड़कन
    (c) धीमी सिहरन
    (d) उपर्युक्त सभी

  28. नौटंकी के बारे में दुर्भाग्य की बात है। यह विधा अब कहाँ है।
    (a) धीरे-धीरे
    (b) समाप्ति की ओर
    (c) पूर्णता की ओर
    (d) (a) और (b) दोनों

  29. लोगों के मन में यह गलत धारणा है, यह भ्रम है कि नौटंकी ......... है।
    (a) निम्न
    (b) विधा
    (c) पुरानी
    (d) (a) और (b) दोनों

  30. किसी भी कलाकृति, साहित्य-कृति, अथवा नाट्यकृति की सफलता का मुकाम यह है कि ......... कितना अपनाया।
    (a) जनसाधारण ने
    (b) सभी मानवों ने
    (c) मानव विशेष ने
    (d) (a) और (b) दोनों

  31. तुलसी ने जब रामचरित मानस की रचना की तो ......... ने उस पर भी छींटाकशी की थी, किंतु रामचरितमानस क्या है ये हम और आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं।
    (a) प्रकाण्ड
    (b) पंडितों
    (c) विद्वानों
    (d) उपर्युक्त सभी

  32. समाधान के रूप में प्रथम सुझाव है कि नौटंकी के अनुकूल वातावरण बनाते हुए इसे ......... जीवन के साथ जोड़ा जाये।
    (a) समसामयिक
    (b) समान रूप से
    (c) कहीं-कहीं
    (d) हर जगह

  33. द्वितीय, नौटंकी-मण्डली को नियमित रूप से प्रदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जन-जीवन में स्थान पर अधिकाधिक स्थान दिया जाये।
    (a) मेलों, समारोहों
    (b) पर्व-प्रदर्शनियों
    (c) त्योहारों
    (d) उपर्युक्त सभी

  34. तृतीय, मांगलिक कार्यों-जैसे-मुंडन, छेदन विवाह आदि में नौटंकी ......... व्यय समझा जाये।
    (a) प्रदर्शन
    (b) आवश्यक
    (c) संस्कार
    (d) (a) और (b) दोनों

  35. चतुर्थ नौटंकी विधा के गुरुओं व उस्तादों को उचित आदर-सत्कार देकर उनमें व्याप्त हीन-भावना की ......... की जाये।
    (a) ग्रहण
    (b) समाप्त
    (c) पूर्ण
    (d) (a) और (b) दोनों

  36. पंचम नौटंकी विधा व कला केंद्रों जैसी अन्य संस्थाओं को ......... सहयोग किया जाये।
    (a) तन
    (b) मन
    (c) धन
    (d) उपर्युक्त सभी

  37. यह सब नौटंकी के रंगकर्मी, रंग प्रेमी, रसिक तथा ......... जो कला रंगकर्मी बनेंगे वे ही तो करेंगे।
    (a) प्रशिक्षणार्थीगण
    (b) प्रशिक्षक
    (c) प्रशिक्षु
    (d) शिष्य

  38. इस लोक कला की भी अपनी स्थिति है। यदि वह समाज रूपी बहाव, उतार-चढ़ाव आदि में निरंतर आगे बढ़ती न रही तो क्या होगा।
    (a) पूर्ण रूपेण
    (b) समाप्त हो जायेगी
    (c) नष्ट होगी
    (d) (a) और (b) दोनों

  39. नौटंकी के प्रभाव काल, कहाँ, किसने, कैसे लिए होंगे, इसका कोई स्पष्ट और यह सब इसका कारण से ही हमारे ......... इसका कभी महत्व नहीं समझा।
    (a) संरक्षककर्ताओं ने
    (b) जाँचकर्ताओं ने
    (c) पर्यवेक्षकों ने
    (d) दर्शकों ने

  40. आधुनिक नाटकों में नौटंकी के प्रयोग करने के इरादे सभी के लिए स्पष्ट है। ये सब किस समाज में किसके लिए किया जाता है।
    (a) आधुनिक समाज
    (b) अपनी
    (c) सम्पन्नता
    (d) उपर्युक्त सभी

  41. परिवर्तन ही यदि उन्नति है तो हम बढ़ते जाते हैं, किन्तु हमें तो सीधे-सादे पूर्वभाव ही भाते हैं। संस्कार और श्रृंगार की ये बात हमें किस कवि की याद दिलाती है।
    (a) राष्ट्रकवि
    (b) मैथिलीशरण गुप्त
    (c) दिनकर जी
    (d) (a) और (b) दोनों

  42. इस समय में जबके फैशन की ओर आकर्षित हमारा रंगमंच अपनी जमीन के ओर आ रहा है, तो अधिकतर प्रयोग क्या सिद्ध करते हैं।
    (a) आधुनिक नाटक
    (b) नौटंकी में
    (c) समानता नहीं
    (d) उपर्युक्त सभी

  43. नौटंकी का पिछले कुछ दशकों में कुछ अध्येता विद्वानों जैसे-जैसीओ माथुर, सुरेश अवस्थी आदि के कारण ......... शुरू हुआ।
    (a) पुनर्निरीक्षण
    (b) परीक्षण
    (c) जाँच
    (d) कुछ भी नहीं

  44. धीरे-धीरे नौटंकी को किस प्रकार की विधा का दर्जा मिला है।
    (a) सम्मानित
    (b) नाटकीय
    (c) विधा
    (d) उपर्युक्त सभी

  45. लोक नाट्य नौटंकी की ये स्थिति है की हाथरस का एक पहनावा तो कानपुर में दूसरा, लखनऊ द्वारा की गई प्रस्तुति को नौटंकी का क्या कहा गया है।
    (a) डिस्को कारण
    (b) परिवर्तन
    (c) फैशन
    (d) बदलता रूप

  46. नौटंकी प्रस्तुतियों को मात्र कुछ विशेष ग्रामों में रखना, उसके उपभोग और सँवारने के ......... होगा।
    (a) स्वरूप
    (b) के साथ
    (c) अन्याय होगा
    (d) उपर्युक्त सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book