लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 2 - लोक साहित्य का क्षेत्र एवं वर्गीकरण

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. लोक साहित्य के विषय क्षेत्र में लोक का संपूर्ण जीवन, उसकी लोक संस्कृति तथा लोक परंपराओं के साथ ही उसका और कौन सा रूप समाहित रहता है।
    (a) आर्थिक सामाजिक
    (b) धार्मिक-पौषणिक
    (c) नैतिक भाषाशास्त्रीय
    (d) उपर्युक्त सभी

  2. लोक की तरह ही लोक साहित्य का क्षेत्र विकास कैसा है।
    (a) व्यापक
    (b) गहरा
    (c) दुर्लभ
    (d) कठिन

  3. अगर लोक-संस्कृति शरीर है तो लोक-साहित्य उसका क्या माना जाता है।
    (a) अंग
    (b) अवयव
    (c) कला
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. लोक साहित्य कहाँ तक सीमित है।
    (a) जनता के गीतों
    (b) कथाओं
    (c) गाथाओं व मुहावरों
    (d) उपर्युक्त सभी

  5. लोक साहित्य की कितनी श्रेणियाँ हैं।
    (a) गद्य रूप
    (b) पद्य रूप
    (c) गीत
    (d) (a) और (b) दोनों

  6. आदिम जीवन का किससे यथिष्ट सम्बन्ध रहा है।
    (a) लोक साहित्य
    (b) लोक कथा
    (c) लोक गीत
    (d) लोक संगीत

  7. साधारण जनता जिन शब्दों में गाती है, रोती है, हँसती है, खेलती है, उस सभी को किस साहित्य के अन्तर्गत रखा जा सकता है।
    (a) लोक साहित्य
    (b) लोकगाथा
    (c) संस्कार
    (d) रीति-रिवाज

8. आदिम जीवन लोक साहित्य का संस्कार विधाता कहा जाये तो क्या नहीं होगा।
(a) अतिशयोक्तिपूर्ण
(b) अभिनवता
(c) विशिष्टता
(d) इनमें से कोई नहीं

9. लोक जीवन का प्रत्येक क्षण लोक साहित्य से किसी न किसी प्रकार से होता है।
(a) जुड़ा
(b) सम्बद्ध
(c) प्रभावित
(d) सम्बन्धित

10. जिस प्रकार मनुष्य का जीवन बहुआयामी है, उसी प्रकार लोक साहित्य का क्षेत्र किस प्रकार का है।
(a) संकुचित
(b) नवीन
(c) विस्तृत
(d) प्राचीन

11. लोक साहित्य का क्षेत्र कहाँ तक सीमित है।
(a) गीतों
(b) कथाओं
(c) गाथाओं, मुहावरों
(d) उपर्युक्त सभी।

12. लोक साहित्य का क्षेत्र किस बातों से कोसों दूर पाया जाता है।
(a) कृत्रिमता
(b) आडंबर
(c) झूठ
(d) उपर्युक्त सभी।

13. लोक साहित्य और सामाजिक क्षेत्र का सम्बन्ध कैसा पाया जाता है।
(a) घनिष्ठ
(b) गहरा
(c) मिला-जुला
(d) (a) और (b) दोनों।

14. जन्मोत्सव से लेकर मरणोत्सव तक माने हुए सोलह संस्कारों के अवसरों पर गाए जाने वाले गीत लोक साहित्य को क्या कहा जाता है।
(a) मित्त
(b) सम्मान
(c) संसार
(d) इनमें से कोई नहीं।

15. लोक साहित्य को लोक संस्कृति का कौन-सा अंग माना जाता है।
(a) श्रेष्ठ
(b) महत्वपूर्ण अंग
(c) विशेष अंग
(d) समान अंग

16. किसी भी समाज की मान्यताएँ, जैसे - अंधविश्वास, त्यौहार, रीति-रिवाज, गीत, गाथा, किस्से-कहानियाँ, कहावतें, मुहावरे आदि का परिचय हमें किसके द्वारा मिल सकता है।
(a) लोक कथा
(b) कहानी
(c) लोक साहित्य
(d) रीति-रिवाज

17. सर्व-साधारण लोग जो कुछ सोचते हैं और जिस विषय की अनुभूति करते हैं उसी का प्रकाश किस साहित्य में पाया जाता है।
(a) लोक-साहित्य
(b) धार्मिक साहित्य
(c) किस्से कहानी
(d) गद्य साहित्य

18. लोक साहित्य को कितने भागों में बाँटा जा सकता है।
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच

19. लोक-साहित्य किस प्रकार की विकासशील प्रक्रिया में रहता है।
(a) मौखिक परम्परा
(b) अनिवार्य परम्परा
(c) साहित्यिक परम्परा
(d) कहानी परम्परा

20. लोक साहित्य सामान्यतः किस प्रवृत्ति से दूर रहता है।
(a) प्रचार
(b) उपदेश
(c) सेवा
(d) (a) और (b) दोनों से

21. लोक साहित्य में किसके प्रति सहिष्णुता मिलती है।
(a) सभी धर्मों
(b) सभी मतों
(c) सभी सम्प्रदायों
(d) उपर्युक्त सभी।

22. लोक साहित्य की शैली किस अनिवार्यता से रहित होती है।
(a) भाषा
(b) अलंकार
(c) छन्द
(d) दोहे

23. लोक साहित्य के संरक्षण एवं अनुशीलन के द्वारा किस प्रकार का विकास किया जा सकता है।
(a) भाषा का
(b) धर्म का
(c) साहित्य का
(d) समाज का

24. लोक साहित्य किन कारणों से अपना विशेष महत्व रखता है।
(a) सरलता
(b) स्वाभाविकता
(c) सरसता
(d) उपर्युक्त सभी।

25. लोक साहित्य व्याकरण के किन नियमों से मुक्त रहता है।
(a) भाषा-साहित्य
(b) रचना पद्धति
(c) परिमार्जित भाषा
(d) उपर्युक्त सभी।

26. साधारण जनता को समझने के लिए किस प्रकार का ज्ञान होना चाहिए।
(a) लोक साहित्य
(b) भाषा साहित्य
(c) धर्म साहित्य
(d) सामाजिक ज्ञान

27. "डॉ. सत्येन्द्र ने लोक साहित्य को किस की और किस प्रकार की प्रवृत्तियों का कोश कहा है।"
(a) आदिम मानव की
(b) आदिम प्रवृत्तियों का
(c) सामान्य प्रवृत्ति
(d) (a) और (b) दोनों प्रकार की

28. पाणिनि ने वेद से पृथक किस सत्ता को स्वीकार किया है।
(a) लोकसत्ता
(b) राजसत्ता
(c) धर्मसत्ता
(d) जाति सत्ता

29. लोक साहित्य किस प्रकार की भाषा, संस्कृति और रीति-रिवाज के समग्रता से समझने के लिए एक सशक्त माध्यम है।
(a) लिखित
(b) आलिखित
(c) मौखिक
(d) विस्तृत

30. लोक साहित्य में किस प्रकार की आभा दिखाई देती है।
(a) रीति-रिवाज
(b) भाषा
(c) जातीय संस्कृति
(d) धर्म

31. जो भी चीजें लोक चित्र से आंदोलित करती हैं वे सभी किस नाम से पुकारी जाती हैं।
(a) लोक साहित्य
(b) जातीय भाषा
(c) संस्कृति
(d) धर्म विशेष

32. लोक साहित्य व्यक्तिगत सत्ता से ऊपर उठकर किस सत्ता का प्रतिनिधित्व करता है।
(a) प्रभुसत्ता
(b) सामाजिक सत्ता
(c) जातीय सत्ता
(d) वास्तविक सत्ता

33. लोक साहित्य का किस विकास में अमूल्य योगदान रहा है।
(a) हिन्दी साहित्य
(b) संस्कृति
(c) धर्म साहित्य
(d) मौखिक साहित्य

34. लोक साहित्य का इतिहास किस इतिहास को प्रतिबिंबित करता है।
(a) लोकभाषा
(b) लोकमन
(c) लोकजीवन
(d) यथार्थ

35. लोक साहित्य किस सिद्धांतों के बंधन से पूर्णतः मुक्त होता है।
(a) शास्त्रीय
(b) धार्मिक
(c) छंद
(d) धर्म

36. लोक साहित्य की अभिव्यक्ति किस बोली के माध्यम से होता है।
(a) जनपद
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) साहित्यिक

37. लोक साहित्य को किस संस्कृति के अंतर्गत समाविष्ट किया जाता है।
(a) धार्मिक
(b) लोक
(c) प्रेम
(d) साहित्य

38. लोक साहित्य के अध्ययन से किस प्रकार के वैज्ञानिकों को मदद मिलती है।
(a) भाषा वैज्ञानिक
(b) साइंस वैज्ञानिक
(c) इंजीनियर
(d) इनमें से कोई नहीं

39. लोक साहित्य में किन बातों का समावेश होता है।
(a) धर्म
(b) समाज
(c) सदाचार
(d) उपर्युक्त सभी।

40. डॉ. सत्येन्द्र ने लोक साहित्य को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया है।
(a) कहानियाँ
(b) गीत, कहावतें
(c) पहेलियाँ
(d) उपर्युक्त सभी

41. लोक साहित्य का काव्य शिल्प किस प्रकार का विषय रहा है।
(a) उपेक्षा
(b) अपेक्षा
(c) ज्ञान
(d) विज्ञान

42. लोक साहित्य के लोक जीवन में किस प्रकार की दीर्घ परम्परा उसकी प्रेरणा के प्राण की भांति व्याप्त होती है।
(a) संस्कार
(b) लोकजीवन की भावभूमि
(c) प्रेरणा
(d) (a) और (b) दोनों

43. लोक साहित्य का दूसरा मनोवैज्ञानिक स्तर किस बौद्धिक उमंग की झांकी है।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

44. लोक साहित्य का तीसरा स्तर किस प्रकार की अभिव्यक्ति है।
(a) भावमय
(b) प्रभावमय
(c) उद्देश्यमूलक
(d) मनोवेग

45. भावमय अभिव्यक्ति का विशेष लक्षण क्या है।
(a) भाव-प्रबलता
(b) गति
(c) प्रकृति
(d) (a) और (b) दोनों

46. लोक साहित्य के वर्गीकरण के आधार पर लोकनीति किस प्रकार के मूल्यों का समावेश अपनी सम्पूर्णता से होता है।
(a) मानवीय मूल्यों का
(b) जीवन मूल्यों
(c) तत्वों
(d) अन्य किसी पक्ष का

47. लोक साहित्य में लोकनीतियों के माध्यम से जीवन के किस रूप को प्रकट किया जाता है।
(a) धर्म
(b) पुरुषार्थ
(c) अर्थ
(d) काम

48. समय-समय पर चुंबित हुई लोकक्तियाँ और भाव-भरे मुहावरों का प्रयोग कर ग्रामीण-जन अपने किन विचारों का प्रकाशन करते हैं।
(a) अनुभूत
(b) विचारों द्वारा
(c) हृदयगत
(d) बातों द्वारा

49. लोक साहित्य के वर्गीकरण के प्रमुख स्थान पाने वाली लोककथा किस कारण लोक-साहित्य में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
(a) सरसता
(b) लोकप्रियता
(c) मधुरता
(d) उपर्युक्त सभी।

50. लोक साहित्य के वर्गीकरण में लोकनाट्य में किस प्रकार की त्रिवेणी प्रवाहित होती है।
(a) गीत
(b) नृत्य
(c) संगीत
(d) उपर्युक्त सभी

51. बालिकाओं के दृष्टि से देखा जाये तो लोकसाहित्य कैसा मिलेगा।
(a) उपयोगी
(b) अनुपयोगी
(c) विचारक
(d) ्प्रमाणित

52. लोक साहित्य के वर्गीकरण के आधार पर उसके भाषा विज्ञान के लिए किस प्रकार का भंडार उपलब्ध है।
(a) अक्षय
(b) पूर्ण
(c) अपूर्ण
(d) वैज्ञानिक

53. वर्गीकरण के आधार पर सामाजिक व्यवस्था और लोक साहित्य में किस प्रकार का संबंध पाया जाता है।
(a) निकट का
(b) दूर का
(c) गहरा
(d) इनमें से कोई नहीं

54. लोक साहित्य इतिहास को किस भाँति प्रस्तुत करता है।
(a) प्रतिबिंब
(b) घटनाक्रम
(c) निरीक्षक
(d) अन्य किसी रूप में

55. वर्गीकरण के आधार पर लोक-साहित्य में असंख्य रूप में क्या-क्या मिलता है।
(a) लोकगीत
(b) मुहावरे
(c) पहेलियाँ
(d) उपर्युक्त सभी

56. लोक साहित्य के अंतर्गत किस से संबंधित साहित्य आता है।
(a) ऋतु विद्या
(b) स्वास्थ्य विज्ञान
(c) कृषि विज्ञान व शकुन
(d) उपर्युक्त सभी

57. लोक साहित्य के वर्गीकरण के आधार पर यह किस आधार के लिए माना गया है।
(a) लोकाचार
(b) व्यावहारिकता
(c) लोकमान्यता
(d) उपर्युक्त सभी

58. भारतीय लोक साहित्य में किस प्रकार की झलक देखने को मिलती है।
(a) परम्पराओं
(b) धर्म
(c) समाज
(d) इनमें से कोई नहीं

59. लोक साहित्य के वर्गीकरण के आधार पर लोक कविता अपने किस रूप में (रंग में) मानव के ऊषा काल से जीवित है और जीवित रहेगी।
(a) नैसर्गिक
(b) पुरातन
(c) नवीन
(d) अन्य किसी रूप में

60. लोक साहित्य किस-किस के सदृश स्वच्छंद है।
(a) पक्षी
(b) पवन
(c) विद्युत
(d) (a) और (b) दोनों के

61. लोक साहित्य किस-किस के सदृश स्वच्छंद है।
(a) पक्षी
(b) पवन
(c) विद्युत
(d) (a) और (b) दोनों के

62. लोक साहित्य अगर सामाजिक और साहित्यिक चेतना का रूप है तो इसमें मूल रूप से जीवन और प्रकृति से जुड़े अनुभवों का सार होगा और वह किन भावों से भरा होगा।
(a) लोक मंगल
(b) लोक रक्षक
(c) लोक धर्म
(d) उपर्युक्त सभी।

63. वे कौन से माध्यम हैं जिनके सहारे लोक साहित्य की परम्परा जीवित रहती है और आगे बढ़ती है।
(a) श्रुति
(b) स्मृति
(c) रचना
(d) (a) और (b) दोनों।

64. ग्रामीण जनता विभिन्न संस्कारों और ऋतुओंं- क्या करके अपना मनोरंजन करती है।
(a) गीत
(b) गा-गा कर
(c) नाचकर
(d) (a) और (b) दोनों के

65. लोक साहित्य के वर्गीकरण में किसका प्रमुख स्थान है।
(a) लोककथा
(b) लोकगीत
(c) कहानी
(d) कविता

66. लोकजीवन किसके द्वारा पूर्ण रूप से अनुस्यूत होता है।
(a) कहानी
(b) लोककथा
(c) गीत
(d) धर्म

67. संस्कारों की दृष्टि से भारतीय जीवन में किसका प्रमुख स्थान पाया जाता है।
(a) धर्म
(b) जाति
(c) गुण
(d) व्यवहार

68. लोकगीतों में किन रसों की प्रधानता पायी जाती है।
(a) श्रृंगार रस
(b) करुण रस
(c) वीर रस, शांत रस
(d) उपर्युक्त सभी।

69. लोक संस्कृति में किस प्रकार की चेतना की स्वतंत्र सत्ता विद्यमान रहती थी।
(a) लोक-जन चेतना
(b) जनसंबंध
(c) जन प्रवृत्ति
(d) विषमता

70. लोक-साहित्य के बगिये में बहुत खूबसूरत फूल रहते हैं, जिसमें किन-किन को गिनाया जा सकता है।
(a) लोक गीत-संगीत
(b) लोकगाथा
(c) कहानी व लोक संस्कृति
(d) उपर्युक्त सभी।

71. लोक साहित्य को संरक्षित करने में सबसे अनोखी बात इस सम्बन्ध में निभाई गई भूमिका किनके द्वारा निभाई गई है।
(a) समाज
(b) महिलाओं
(c) धर्म
(d) राजनीतिक

72. लोक साहित्य की दृष्टि किस प्रकार की दृष्टि है।
(a) प्रकृति
(b) धर्म
(c) परिवर्तन
(d) समाज

73. लोक साहित्य में वर्गीकरण के माध्यम से लोक मानस की किस प्रकार की आस्थाओं के स्वर अभिव्यक्त हुए हैं।
(a) धार्मिक
(b) चिन्तन
(c) मनन
(d) उपर्युक्त सभी।

74. लोक साहित्य, पारंपरिक ज्ञान और संस्कृति के प्रति आस्था प्रायः किस भाषा के रूप में नहीं होते हैं।
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) वाचिक
(d) मनन

75. भारतीय साहित्य ने, विश्व में किसी अन्य साहित्य की तुलना में मौखिक परंपराओं और लोक-साहित्य में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।
(a) संरक्षण
(b) प्रचार
(c) प्रसार
(d) उपर्युक्त सभी।

76. ऋग्वेद के अनुसार लोक शब्द किस समाज की ओर संकेत करता है।
(a) विराट
(b) समाज
(c) रूप
(d) (a) और (b) दोनों

77. मनुष्य शिक्षित होकर अनेक रूप बदल लेता है, परंतु ऐसी कौन सी गति है जिसमें विशेष परिवर्तन नहीं होता।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोकरीति
(c) धर्म
(d) प्रथा

78. वर्गीकरण के आधार पर सामाजिक विज्ञानियों ने लोक साहित्य के छठे भाग के रूप में किन से सम्बंधित सामग्री को वर्गीकृत करने की चेष्टा की है।
(a) जादू-टोने
(b) तंत्र-मंत्र
(c) अंधविश्वास
(d) उपर्युक्त सभी।

79. लोक साहित्य में निहित सौंदर्य का मूल्यांकन अन्य किस शास्त्र का मोहताज नहीं है।
(a) सौंदर्य शास्त्र
(b) संस्कृति
(c) धर्म
(d) प्रथा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book