लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 3 - लोक साहित्य और शिष्ट साहित्य का पारस्परिक सम्बन्ध

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. लोक द्वारा रचित साहित्य (लोक साहित्य) मौखिक परंपरा में किस प्रकार परंपरित रहता है।
    (a) मुख दर मुख
    (b) सुनकर
    (c) बोलकर
    (d) उपर्युक्त सभी।

  2. शिष्ट साहित्य की रचना किस प्रकार होती है।
    (a) लिपिबद्ध
    (b) कलमबद्ध
    (c) सुनकर
    (d) (a) और (b) दोनों

  3. जहाँ शिष्ट भाषा असमर्थ हो जाती है, वहाँ लोकभाषा ही अभिव्यक्ति निरंतरता में क्या करती है।
    (a) सहायता
    (b) सृजन
    (c) रचना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  4. शिष्ट साहित्य किस प्रकार अवचेतन मानस की अभिव्यक्ति है।
    (a) गंभीरता
    (b) उपार्जित
    (c) मौखिक
    (d) मर्यादित

  5. लोक साहित्य किस प्रकार अवचेतन मानस की अभिव्यक्ति है।
    (a) सहज
    (b) मौखिक
    (c) हृदयगामी
    (d) पारस्परिक

6. जिस साहित्य में लोक तत्व कम या बिल्कुल नहीं होता है वह कौन-सा साहित्य है।
(a) लोक साहित्य
(b) धर्म साहित्य
(c) शिष्ट साहित्य
(d) देव साहित्य

7. लोक की मर्यादा किस को नाम से पुकारा जाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) शिष्ट साहित्य
(c) धर्म साहित्य
(d) भाषा साहित्य

8. किस दृष्टि से लोक साहित्य शिष्ट या कलात्मक साहित्य से भिन्न होता है।
(a) काव्य
(b) शिल्प
(c) मौखिक
(d) (a) और (b) दोनों

9. शिष्ट साहित्य किस प्रकार के वातावरण में और किस परम्परा से गुरुत्व है।
(a) विशेष
(b) ज्ञानजन
(c) ऐतिहासिक
(d) (a) और (b) दोनों

10. शिष्ट साहित्य अनेक भाषा साहित्य के साथ-साथ किस प्रकार की शैली से परिचित होता है।
(a) भाषा
(b) जीवन
(c) साहित्यिक
(d) धार्मिक

11. शिष्ट साहित्य अपने किस कौशल से नए आयाम देता है।
(a) काव्य
(b) शिल्प
(c) अध्ययन
(d) (a) और (b) दोनों

12. हिन्दी साहित्य का आदिकाल जिसे वीरकाल, चारणकाल भी कहा है, तत्कालीन ऐतिहासिक प्रभावीत होने पर भी किस तत्व से पूर्ण होता है।
(a) लोक तत्व
(b) कथा तत्व
(c) कहानी तत्व
(d) कविता तत्व

13. शिष्ट साहित्य किस प्रकार का संरचित रूप है।
(a) अध्ययन
(b) अनुभूति
(c) मौखिक
(d) (a) और (b) दोनों

14. लोक साहित्य किस प्रकार का संरचित रूप है।
(a) नैसर्गिक
(b) मौखिक
(c) परम्परागत
(d) उपर्युक्त सभी।

15. रासो साहित्य में प्रयुक्त छंद किस से ग्रहण (लिए गए) हैं।
(a) लोक
(b) शिष्ट
(c) धर्म
(d) कथा

16. आधुनिक काल का कथा साहित्य किस तत्व से पूर्ण है।
(a) संगीत
(b) कथा
(c) लोक
(d) प्राच्य भाषा

17. लोक साहित्य ने शिष्ट साहित्य को किस अभिव्यक्ति से समृद्ध किया है।
(a) भाव
(b) छंद
(c) संगीत
(d) (a) और (b) दोनों

18. आचार्य मम्मट की दृष्टि में शिष्ट साहित्य का क्या उद्देश्य है।
(a) काव्य यश से
(b) अर्थकृते व्यवहारविदे
(c) शिवेतरक्षतये
(d) उपर्युक्त सभी।

19. जीवन की आवश्यकताओं की अनुरूपता किसका एक प्रमुख तत्व है।
(a) लोक साहित्य
(b) शिष्ट साहित्य
(c) नाट्य साहित्य
(d) ग्रामीण साहित्य

20. लोकमानस की किस स्थिति के किस रूप के कारण लोक साहित्य शिष्ट साहित्य से अलग हो जाता है।
(a) युगीन स्थिति
(b) अज्ञात रूप
(c) घनिष्ठता
(d) (a) और (b) दोनों

21. संत साहित्य की लोकप्रियता का मुख्य कारण किस तत्व की प्रधानता है।
(a) लोकतत्व
(b) लोकसंगीत
(c) संत साहित्य
(d) लोकगीत

22. सूरदास, तुलसीदास, मीरा, कबीर, विद्यापति आदि संतों द्वारा रचित साहित्य किस तत्व से भरपूर हैं।
(a) लोकतत्व
(b) ज्ञानतत्व
(c) धर्मतत्व
(d) साहित्य तत्व

23. आम आदमी (लोक) के जीवन की विविधता, उसके अभाव और संत्रास को वाणी देने हेतु कौन लालायित है।
(a) लोक साहित्य
(b) शिष्ट साहित्य
(c) काव्य
(d) कहानी

24. सिनेमा पटकथाओं में किस तत्व से युक्त कथा-कहानियों, दृश्यों का भरपूर प्रयोग हो रहा है।
(a) लोक तत्व
(b) कथा तत्व
(c) गीत तत्व
(d) संगीत तत्व

25. आज किस प्रकार की धुनों पर आधारित गीत लोकप्रिय हो रहे हैं।
(a) विदेशी धुन
(b) लोक धुन
(c) कविता
(d) इनमें से कोई नहीं

26. लोक साहित्य को जीवन के किन संदर्भों से प्रेरणा मिलती है।
(a) यथार्थ
(b) सत्य
(c) वास्तविक
(d) इनमें से कोई नहीं

27. शिष्ट-भाषा को शब्द भंडार के लिए किस भाषा की सहायता लेनी पड़ती है।
(a) छंदों की
(b) लोक साहित्य
(c) अलंकारों की
(d) कविता

28. लोक साहित्य ने किस साहित्य को पृष्ठभूमि दी है।
(a) शिष्ट साहित्य
(b) गीतों ने
(c) कविता ने
(d) अन्य साहित्य ने

29. आज जो शिष्ट साहित्य है उसे लोक साहित्य से क्या प्राप्त हुआ है।
(a) ज्ञान
(b) शिक्षा
(c) ऊर्जा
(d) स्वरूप

30. शिष्ट साहित्य का निर्माण किसके मूल पर होता है।
(a) लोक साहित्य
(b) मध्यकालीन
(c) वर्तमान
(d) आदिकाल

31. लोक साहित्य के अनेक कथानक किस साहित्य की श्रेणी में आ चुके हैं।
(a) लोक साहित्य
(b) धर्म साहित्य
(c) मध्यकालीन
(d) वर्तमान

32. शिष्ट साहित्य में कौन व्यक्ति प्रमुख होता है।
(a) पात्र
(b) लेखक
(c) सहयोगी
(d) इनमें से कोई नहीं

33. लोक साहित्य में कौन-सा समूह लेखक कार्य करता है।
(a) व्यापक समूह
(b) अतिरिक्त समूह
(c) देशकाल
(d) वातावरण

34. शिष्ट साहित्य की अनेक प्रवृत्तियों का परिचय में किस साहित्य की प्रवृत्तियों के संदर्भ में प्राप्त हो सकता है।
(a) प्राचीन साहित्य
(b) धर्म साहित्य
(c) लोक साहित्य
(d) मध्यकालीन साहित्य

35. शिष्ट साहित्य का गंभीरता से अध्ययन-मनन करने पर उसमें सर्वत्र क्या देखने को मिलता है।
(a) लोक तत्व
(b) कहानी तत्व
(c) साहित्य तत्व
(d) पारंपरिक तत्व

36. शिष्ट साहित्य किस वातावरण में ज्ञानजन की परम्परा से गुजरता है।
(a) सामान्य
(b) विशेष
(c) नैसर्गिक
(d) अध्यात्म

37. आज शिष्ट साहित्य आम आदमी (लोक) के जीवन के किस पक्ष को वाणी देने हेतु लालायित है।
(a) विविधता
(b) अभाव
(c) संत्रास
(d) उपर्युक्त सभी।

38. आधुनिक काल का कथा साहित्य किस तत्व से पूर्ण पाया जाता है।
(a) लोकतत्व
(b) साहित्य तत्व
(c) कथा तत्व
(d) गीत तत्व

39. शिष्ट साहित्य में किसके प्रति विशेष आग्रह होता है।
(a) सजीवता
(b) आधुनिकता
(c) धार्मिकता
(d) सामान्यता

40. लोक साहित्य का किस प्रकार का अभिप्राय उसे शिष्ट साहित्य से पृथक करता है।
(a) साहित्यिक
(b) धार्मिक
(c) लोक
(d) तात्त्विक

41. शिष्ट साहित्य में परम्परा किस प्रकार आरोपित होती है।
(a) कृत्रिम
(b) अभ्यस्त
(c) आरोपित
(d) उपर्युक्त सभी।

42. लोक साहित्य का प्राण किसको कहा जाता है।
(a) परम्परा
(b) रीतियाँ
(c) धर्म
(d) व्यवहार

43. शिष्ट साहित्य की अपेक्षा लोक साहित्य में कवि का श्रेय एक व्यक्ति न लेकर सभी ग्रहण करते हैं।
(a) वेद
(b) लोकगायक
(c) राजा
(d) प्रधान

44. शिष्ट काव्य में पीड़ा को मधुकर संस्कार देने की कैसी लोकोपयोगी शिक्षा उपलब्ध है।
(a) माने
(b) मर्यादा
(c) संयम
(d) (a) और (b) दोनों

45. लोक साहित्य ऐसी संगलित रचना है जिसमें शिष्ट साहित्य-सहस्त्र समय विधाओं को परिभाषित कर निरखना-परखना बाह्य दृष्टि से भले उचित हो किंतु आंतरिक दृष्टि से ....... नहीं।
(a) कल्पना संभव
(b) कुछ भी
(c) कैसा भी
(d) दूसरे प्रकार

46. लोक साहित्य की आत्मा को अक्षुण्ण रखकर यदि प्रयोग किए गए तो वे ........ और ........ हो सकते हैं।
(a) लोक-स्वीकृत
(b) शिष्ट सम्माहित
(c) प्रयोग
(d) (a) और (b) दोनों

47. लोक साहित्य का लोक अभिप्राय ही उसे किस साहित्य से पृथक करता है।
(a) शिष्ट साहित्य
(b) धार्मिक
(c) राजनीतिक
(d) सामान्य

48. लोक संस्कृति ही अन्य किस संस्कृति की सहायक होती है।
(a) आधुनिक
(b) शिष्ट संस्कृति
(c) धार्मिक
(d) अन्य किसी

49. ऐतिहासिक रूप से लोक-संस्कृति तथा शिष्ट संस्कृति का वर्णन कहाँ मिलता है।
(a) उपनिषद
(b) बौद्ध
(c) जैन धर्म
(d) उपर्युक्त सभी में

50. लोक साहित्य के द्वारा साहित्यिक अभिव्यंजना किस साहित्य में मिश्रित अभिव्यंजना का रूप लेती है।
(a) शिष्ट
(b) धर्म
(c) वैज्ञानिक
(d) राजनीतिक

51. शिष्ट साहित्य किस वातावरण में ज्ञानार्जन की परंपरा से होकर गुजरता है।
(a) आधुनिक
(b) प्राचीन
(c) विशेष
(d) ग्रामीण

52. शिष्ट साहित्य जीवन में किसकी तलाश करता है।
(a) व्यक्ति के
(b) सरोकारों की
(c) व्यवहार की
(d) (a) और (b) दोनों

53. शिष्ट साहित्य व्यक्ति के सरोकारों को किसका आधार बनाता है।
(a) साहित्य का
(b) समाज का
(c) परिवार का
(d) धर्म का

54. लोक साहित्य किन दृष्टियों से शिष्ट साहित्य से भिन्न होता है।
(a) काव्य
(b) शिल्प
(c) हास्य
(d) (a) और (b) दोनों

55. शिष्ट साहित्य किसके प्रति विशेष आग्रह करता है।
(a) सजीवता
(b) मौलिकता
(c) गुणवत्ता
(d) सुंदरता

56. लोक साहित्य की अन्य विशेषता क्या पाई जाती है। और वह किन प्रवृत्तियों से अछूता है।
(a) प्रचार
(b) उपदेशात्मक
(c) समन्वय
(d) (a) और (b) दोनों

57. विशुद्ध लोक साहित्य में किसका अभाव रहता है।
(a) प्रचार
(b) प्रोपेगंडा
(c) उपदेश
(d) उपर्युक्त सभी।

58. लोक साहित्य का आदर्श किस साहित्य से पृथक होता है।
(a) विशिष्ट साहित्य
(b) धार्मिक साहित्य
(c) प्राचीन
(d) सामाजिक साहित्य

59. भारतीय लोक साहित्य विश्व के अन्य भागों, जहाँ ये कला रूप तीव्र औद्योगीकरण और वैश्वीकरण के अनुसार तेजी से विद्रूप हो रहे हैं, उसके लिए क्या संदेश देता है।
(a) मजबूत
(b) स्पष्ट
(c) अदृश्य
(d) (a) और (b) दोनों

60. लोक साहित्य परिवर्तन के अत्यान्ह के साथ-साथ अन्य किस को जोड़ता है।
(a) मानवजाति
(b) उद्देश्यों
(c) शाश्वत मूल्यों
(d) इनमें से कोई नहीं

61. लोक साहित्य में लोकगीतों में संस्कार रचे-बसे हैं, जबकि शिष्ट साहित्य से संस्कृति से जुड़कर ये क्या प्राप्त करते हैं।
(a) सुंदरता
(b) स्थायित्व
(c) समानता
(d) संस्कारित

62. शिष्ट साहित्य सर्जक और रचनाधृत समीक्षक होकर भी संस्कार किस भ्रम के भंवर में फंसे हैं।
(a) विपन्न
(b) संपन्न
(c) भ्रमित
(d) इनमें से कोई नहीं

63. लोकगीत की विकासमान स्थिति किस प्रकार के गीतों के रूप में दिखाई देती है।
(a) मौखिक
(b) शिष्ट
(c) साहित्यिक
(d) परिष्कृत

64. लोक साहित्य का प्रचार-प्रसार किन लोगों के द्वारा किया गया है।
(a) अशिक्षित
(b) अर्धशिक्षित
(c) अल्पशिक्षित
(d) उपर्युक्त सभी।

65. शिष्ट साहित्य अधिकांशतः किन लोगों के द्वारा लिखा गया है।
(a) सुसंस्कृत
(b) अशिक्षित
(c) अर्धशिक्षित
(d) संस्कारित

66. शिष्ट साहित्य का विकास लोक साहित्य के किन-किन रूपों से होता है।
(a) विधाओं
(b) कहानी, कविता
(c) नाटक
(d) उपर्युक्त सभी।

67. शिष्ट साहित्य की प्रवृत्ति किस प्रकार की होती है।
(a) संस्कार
(b) परिष्कार
(c) धार्मिक
(d) (a) और (b) दोनों

68. शिष्ट साहित्यकार लोक वार्ता अथवा लोक साहित्य के ढेर में से किसको अलग कर देता है।
(a) शाश्वत
(b) मौलिकता
(c) सामयिक
(d) (a) और (c) दोनों

69. संस्कार और परिष्कार की प्रवृत्ति से शिष्ट साहित्य में क्या आ जाता है।
(a) वैशिष्ट्य
(b) प्रभुता
(c) वैचारिकता
(d) अलंकारिता

70. लोक साहित्य में लोक मानस की संवेदना को किस रूप में अभिव्यक्ति मिलती है।
(a) सामाजिक
(b) विशेष रूप में
(c) भावात्मक
(d) सूक्ष्मतम

71. साहित्य के अंतर्गत कही गई एक कविता दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को क्या कर सकती है अर्थात् क्या पहुंचाती है।
(a) आहात
(b) प्रेरणा
(c) सहानुभूति
(d) इनमें से कोई नहीं

72. लोक साहित्य और शिष्ट साहित्य में अंतर होने हुए भी उनका आपस में संबंध कैसा है।
(a) अभिन्न
(b) घनिष्ठ
(c) समाहित
(d) परिसीमित

73. यदि लोक साहित्य का सम्पूर्ण अनुशीलन एवं अभिवर्धन किया जाए तो शिष्ट साहित्य में क्या होगा।
(a) वृद्धि
(b) भावात्मकता
(c) घनिष्ठता
(d) अभिनवता

74. शिष्ट साहित्य में प्राप्त अभिप्रायों के मूल आगम स्रोतों को खोजें तो हमें किस साहित्य तक जाना पड़ेगा।
(a) धार्मिक
(b) मौलिक
(c) लोक
(d) लोककथा

75. अंत में कहा जा सकता है कि लोक साहित्य शिष्ट साहित्य का कैसा अंग है।
(a) अभिन्न
(b) विशेष
(c) सुंदर
(d) अन्य

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book