बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2
अध्याय 4 - लोक साहित्य में लोक संस्कृति का चित्रण
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
लोक संस्कृति को कितने भागों में विभक्त किया गया है।
(a) अंधविश्वास
(b) रीति-रिवाज और प्रथाएँ
(c) लोक-साहित्य
(d) उपर्युक्त सभी। -
लोक संस्कृति अगर शरीर है तो लोक साहित्य क्या है।
(a) अंग
(b) जीवन
(c) प्राण
(d) इनमें से कोई नहीं -
लोक साहित्य का क्षेत्र-विस्तार कैसा है।
(a) संकुचित
(b) व्यापक
(c) घना
(d) छोटा -
लोक संस्कृति का क्षेत्र विस्तार लोक साहित्य की अपेक्षा किस प्रकार का है।
(a) व्यापक
(b) घना
(c) पिछड़ा
(d) संकुचित -
लोक संस्कृति की व्यापकता किन समस्त व्यापारों में उपलब्ध होती है।
(a) जन-समूह
(b) जन-जीवन
(c) रीति-रिवाज
(d) धर्म -
जनता के गीतों, कथाओं, गाथाओं व मुहावरों तक कौन-सा साहित्य सीमित होता है।
(a) धर्म साहित्य
(b) संस्कृति
(c) लोक-साहित्य
(d) प्रथाएँ -
लोक-संस्कृति को अंग माना है तो लोक संस्कृति को क्या नाम देंगे।
(a) अंगी
(b) साथी
(c) सहारा
(d) इनमें से कोई नहीं -
क्या लोक साहित्य में लोक संस्कृति का समावेश होना संभव है।
(a) कभी-कभी
(b) कभी नहीं
(c) समय-समय पर
(d) सीमित समय पर -
लोक संस्कृति में लोक साहित्य किस रूप में पाया जाता है।
(a) अर्वाचीन रूप में
(b) विशेष रूप में
(c) महत्वपूर्ण रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं -
"लोक संस्कृति वह जीती-जागती चीज है जिसके द्वारा लोक की आत्मा बोलती है" यह किसके द्वारा कहा गया है।
(a) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(b) डॉ. भीमराव शर्मा
(c) डॉ. सत्येन्द्र शर्मा
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी -
सीधी-सादी एवं प्राकृतिक धारा के सदृश्य बनाई एवं संज सज्जा से दूर रहने वाली संस्कृति की परिभाषा किस संस्कृति को कहा जाता है।
(a) लोक संस्कृति
(b) ग्रामीण संस्कृति
(c) नागरी संस्कृति
(d) प्राचीन संस्कृति -
एक समाज के रूप को परिष्कृत करना या उसका रूप बदलना क्या कहलाता है।
(a) विकास
(b) स्वच्छ करना
(c) बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्त सभी -
जनता के द्वारा जनता के लिए जो रचना गया हो वह क्या कहलाता है।
(a) लोक साहित्य
(b) संस्कृति
(c) रीति-रिवाज
(d) संस्कार -
सम्पूर्ण लोक साहित्य का एक सर्वोन्मुख रूप तो होता है। किंतु साथ ही विभिन्न जातियों के ......... पर आधारित साहित्य भी होता है।
(a) आदर्शभूत
(b) परंपरागत साहित्य
(c) रचनात्मक
(d) विवेचनात्मक -
सम्पूर्ण लोक साहित्य वहाँ की विभिन्न जातियों की .......... का प्रतीक होता है।
(a) सामूहिक
(b) संस्कृति
(c) धार्मिकता
(d) (a) और (b) दोनों -
जातीय साहित्य को निकाल देने पर लोकसाहित्य का जो रूप बच जायेगा वह उसका कैसा प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।
(a) सच्चा
(b) खरा
(c) धार्मिक
(d) इनमें से कोई नहीं -
संस्कृति में किस प्रकार का संतुलित संगठन होता है।
(a) विधियों
(b) तरीकों
(c) विचारों
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य में संस्कृति का स्वभाव कैसा होता है।
(a) निरंतर
(b) विकसित
(c) संचालित
(d) (a) और (b) दोनों -
जन संस्कृति ही होती है।
(a) लोक संस्कृति
(b) प्रस्तुति
(c) विकसित
(d) नैसर्गिक -
लोक साहित्य (फोक लिटरेचर) लोक संस्कृति की .......... स्पष्ट प्रस्तुति है।
(a) विकसित
(b) सार्वभौमिक
(c) महत्वपूर्ण
(d) व्यावहारिक -
लोक साहित्य में भारतीय संस्कृति का रूप किस प्रकार का होता है। (पाया जाता है)
(a) सर्वसम्मताशी
(b) संक्रामक
(c) बहुलतावादी, उदार
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक संस्कृति में लोक अपनी इच्छाओं या मनोभावों को सहजता से किस प्रकार रखता है।
(a) निजी स्वर
(b) लय
(c) लहजे
(d) उपर्युक्त सभी -
संस्कृति में अर्जित योग्यता और व्यक्तिगत ज्ञान होता है।
(a) हस्तांतरित
(b) छिपा
(c) भूला
(d) साधारण -
किसी देश की संस्कृति किस माध्यम से व्यक्त होती है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक कलाओं
(c) लोक व्यवहार
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संस्कृति लोक कला के किन-किन रूपों में मौजूद रहती है।
(a) नृत्य, गीत
(b) शिल्प, संगीत
(c) चित्रकला
(d) उपर्युक्त सभी -
संस्कृति की परिधि में केवल धार्मिक रीति-रिवाज नहीं होते हैं बल्कि उनमें मूल्य जुड़े हुए होते हैं।
(a) सामाजिक
(b) सांस्कृतिक
(c) मानवीय
(d) उपर्युक्त सभी -
किसी संस्कृति की सांस्कृतिक ऊँचाइयों का पता वहाँ के निवासियों की साहित्यिक और कलात्मक अभिव्यक्तियों के साथ-साथ किस प्रकार की प्रवृत्ति से पता चलता है।
(a) नैतिक
(b) बौद्धिक
(c) आध्यात्मिक
(d) उपर्युक्त सभी -
किसी देश की संस्कृति किस माध्यम से व्यक्त होती है।
(a) लोक साहित्य
(b) विचारों
(c) लोक कलाओं
(d) (a) और (c) दोनों -
किसी भी देश की संस्कृति वहाँ के साधारण मनुष्य से लेकर असाधारण मेधावी मनुष्य तक को क्या करती रहती है।
(a) प्रभावित
(b) मोहित
(c) पोषित
(d) इनमें से कोई नहीं -
"संस्कृति वह जटिल सम्प्रदा है जिसमें ज्ञान, विश्वास, कला, आचार-विचार कानून तथा ऐसी ही अन्य क्षमताओं और आदतों का समावेश रहता है जिन्हें मनुष्य समाज के सदस्य होने के नाते प्राप्त करता है। यानि समाज के नियम व्यक्तिव के व्यक्तित्व में समा जाते हैं।" यह किस मानव शास्त्री के द्वारा कहा गया है।
(a) टायलर
(b) डॉ. लिड.
(c) गुप्त जी
(d) मैक्लवर एण्ड पेज -
संस्कृति एक ऐसी अवधारणा है जिसके अर्थ के संदर्भ सीमित है।
(a) अनंत
(b) सीमित
(c) असामान्य
(d) असाधारण -
नृत्य, नाटक, गीत, संगीत, स्थापत्य चित्रकला और साहित्य से जुड़े रचनाकारों और कलाकारों को संस्कृति किस तरह रास्ता दिखाती है।
(a) आलोक स्तंभ
(b) बौद्धिक
(c) धार्मिक
(d) नैतिक -
लोक साहित्य का संबंध सीधे रूप में किससे जुड़ा होता है।
(a) लोककथा
(b) लोकभाव
(c) लोकनीति
(d) प्रथा -
लोक-संस्कृति जन-जन की चेतना के द्वारा अर्जित श्रम से सिंचित होकर प्रकृति की गोद में किस प्रकार रहती है।
(a) पतली-पतली
(b) विचरती
(c) तरंगित
(d) प्रकाशित -
लोक-साहित्य में लोक-जन चेतना की कैसी सत्ता विद्यमान थी।
(a) साहित्यिक
(b) राजनीतिक
(c) स्वतंत्र
(d) आध्यात्मिक -
लोक साहित्य के बहाने ही हमें परंपरा और आधुनिकता के बीच संघर्ष में से एक ऐसी भावधारा प्रभावित होती है जिसमें कौन-कौन पुनः तिरोहित हो जाते हैं।
(a) जन
(b) अभिजन
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक संस्कृति का संबंध जन-साधारण की उस संस्कृति से होता है जो अपनी ......... से प्राप्त करती थी।
(a) प्रेरणा लोक
(b) लोक आधार
(c) शास्त्र
(d) परम्परा -
लोक संस्कृति के अनुयायी किस भावभूमि के निम्न धरातल पर अवस्थित थे।
(a) धार्मिक
(b) बौद्धिक
(c) ऐतिहासिक
(d) सांस्कृतिक -
लोक साहित्य कहाँ तक फैला अनंत आकार है।
(a) अथाह
(b) क्षितिज
(c) निश्चित
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य में किस प्रकार की गहराई पाई जाती है।
(a) अटल
(b) सागर
(c) विस्तृत
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य किस प्रकार के चक्रव्यूह से दूर होता है।
(a) भाषा-बोली
(b) व्यवहार
(c) धर्म
(d) व्यक्तित्व -
लोक संस्कृति के बीच हमारे कौन-से प्राचीन ग्रंथ में पाए जाते हैं।
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद -
लोक साहित्य व लोक संस्कृति की परंपरा भारत में कब से रही है।
(a) अत्यंत
(b) प्राचीन
(c) नवीन
(d) (a) और (b) दोनों -
ऋग्वेद में 'लोक' किस अर्थ में प्रयोग हुआ है।
(a) जीवन
(b) स्थान
(c) संसार
(d) (a) और (b) दोनों -
'लोक' किस प्रकार की संस्कृतियों में विद्यमान है।
(a) नगर
(b) उद्यान
(c) ग्राम
(d) (a) और (c) दोनों -
विभिन्न सामाजिक विज्ञानों जैसे- मानव विज्ञान (नृ-विज्ञान), मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, धर्मशास्त्र, भूगोल, भाषाशास्त्र, इतिहास तथा पुरातत्व इत्यादि का पारस्परिक संबंध किस साहित्य से रहे हैं।
(a) धार्मिक
(b) लोक साहित्य
(c) ज्ञान साहित्य
(d) सामान्य -
किसी भी देश की सभ्यता एवं संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज, कला साहित्य एवं सामाजिक आकांक्षाओं का सूक्ष्म अवलोकन किस के माध्यम से अभिव्यक्त होता है।
(a) लोक साहित्य
(b) संस्कृति
(c) प्रथा
(d) लोकगीत -
लोक साहित्य में किसका वास्तविक प्रतिबिंब पाया जाता है।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोककथा
(c) प्रथा
(d) लोकगीत -
साधारण जनता का हंसना, गाना, खेलना, रोना, जिन शब्दों में अभिव्यक्त हो सकता है वह शब्दकक्ष किस परिधि में आता है।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोक साहित्य
(c) लोककथा
(d) कविता -
लोक संस्कृति और लोकगीतों के माध्यम से किसकी सहज अभिव्यक्ति होती है।
(a) मानव मन
(b) समाज
(c) धर्म
(d) वर्तमान -
लोक संस्कृति लोक की संस्कृति है। किसी खास .......... की नहीं है।
(a) वर्ग
(b) जाति
(c) सम्प्रदाय
(d) उपर्युक्त सभी -
जब पारिवारिक जीवन में भोग, छीना-झपटी, एक दूसरे को अवर (निम्न) कोटि का सिद्ध करने की होड़ लगी है उसको शांत करने के लिए कौन-सा सर्वश्रेष्ठ स्रोत है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक संस्कृति
(c) लोककथा
(d) (a) और (b) दोनों -
भारतीय संस्कृति का पौधा जिससे पल्लवित, पुष्पित और सुफलित है वह जड़ क्या है (कौन-सी है)।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक संस्कृति
(c) लोकगीत
(d) धर्म -
बदलते समाज के कुछ अहम मुद्दे जिनके लिए ऐसा क्या है जिसका फैलाव अति आवश्यक है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक संस्कृति
(c) लोककथा
(d) (a) और (b) दोनों -
जो छोटे-बड़े, गोरे-काले, अमीर-गरीब सभी के पास रहता है और सभी के पास रहता है और सभी के उपयोग का है ऐसा कीमती रत्न किसको माना है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक संस्कृति
(c) धर्म
(d) प्रथा -
देश की अस्मिता की रक्षा के लिए देश में किसका प्रसार इसका हल होता है।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोक साहित्य
(c) धार्मिकता
(d) राजनीति -
जिस प्रकार से पितृधन पिता से अपनी संतानो को मिलता है और उसमें कुछ जोड़-घटाकर पीढ़ी-दर-पीढ़ी, इसका विस्तार होता रहता है; उसी प्रकार ऐसा कौन-सा धन है जो एक युग के लोक से दूसरे युग के लोक को मिलता है।
(a) लोक साहित्य का
(b) लोककथा
(c) धर्म
(d) (a) और (b) दोनों -
मशीनी यांत्रिकता और वैज्ञानिक बौद्धिकता के लगातार हमलों से निरंतर बचाने का काम किसके द्वारा होता रहता है।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोक साहित्य
(c) लोककथा
(d) समाज -
लोक-संस्कृति की रचनाओं का जन्म कहाँ से होता है।
(a) सामूहिकता
(b) सामुदायिक
(c) जीवन
(d) (b) और (c) दोनों -
लोक संस्कृति में किस प्रतिरोध के तत्व उच्चवर्गीय प्रभावों से घुले-मिले रहते हैं।
(a) जनता के
(b) धर्म के
(c) ज्ञान के
(d) विज्ञान के -
जनता को चेतना में व्यापक साहित्य किस रूप में प्राप्त होता है।
(a) आधार
(b) लोक-साहित्य
(c) धर्म-साहित्य
(d) लोक संस्कृति -
हमारी परम्परा को बचाने के लिए कि हमारे जीवन (मानव जीवन) में किसका बचना आवश्यक है।
(a) संस्कृति
(b) धर्म
(c) ज्ञान
(d) विज्ञान -
संस्कृति किन तथ्यों की उपज होती है।
(a) प्रावधिक
(b) सामाजिक
(c) मानसिक
(d) उपर्युक्त सभी -
संस्कृति में संतुलन के साथ क्या पाया जाता है।
(a) संगठन
(b) विश्वास
(c) रीति-रिवाज
(d) इनमें से कोई नहीं -
तहरीब, सलीका, रहन-सहन, वेशभूषा, खानपान, बोलचाल, आचार-व्यवहार, परंपरा, विरासत, धरोहर, धर्म-अध्यात्म से जुड़े आस्था-विश्वास इत्यादि किसमें समा जाते हैं (समा सकते हैं)।
(a) संस्कृति
(b) साहित्य
(c) धर्म
(d) विज्ञान -
देशकाल-वातावरण और पीढ़ियों बदलाओं के बावजूद यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक थोड़े-बहुत बदलाओं के साथ किस के मूल्य पर आगमन करते हैं।
(a) लोक-संस्कृति
(b) लोक गाथा
(c) लोक कथा
(d) लोक रीति -
लोक साहित्य में संस्कृति को हर विज्ञान किस आधार पर परिभाषित करता है।
(a) शिक्षा-दीक्षा
(b) देशकाल
(c) वातावरण
(d) उपर्युक्त सभी -
लोक साहित्य और लोकप्रिय साहित्य में कौन-से बिंदु कट होते हैं।
(a) समानता
(b) असमानता
(c) विविधता
(d) अभिनवता -
एक समय में गुलशन नंदा, सुरेंद्र मोहन पाठक, रानू, कुषवाहा, कांत, कर्नल रंजीत, काका हास्यकार जैसे लोकप्रिय साहित्यकार किन के समान हैसियत रखते थे।
(a) विज्ञानी
(b) सितारों
(c) वैज्ञानिकों
(d) साहित्यकार -
लोकप्रिय कला और साहित्य रूपों ने किसको प्रभावित करने की कोशिश की है।
(a) लोक संस्कृति
(b) लोक कथा
(c) धर्म
(d) लोकनीति -
जन संस्कृति ही होती है।
(a) लोक संस्कृति
(b) ग्राम्य साहित्य
(c) महाकाव्य
(d) धर्म साहित्य -
लोक साहित्य किस संस्कृति की सर्वोभाक स्पष्ट प्रस्तुति है।
(a) वैज्ञानिकता
(b) धार्मिकता
(c) लोक
(d) बौद्धिकता -
किसी देश की संस्कृति किस के माध्यम से व्यक्त होती है।
(a) लोक साहित्य
(b) लोक कलाओं
(c) रीति-रिवाजों
(d) (a) और (b) दोनों -
लोक साहित्य की विषय-वस्तु में किसका मिश्रण होता है।
(a) कला
(b) यथार्थ
(c) विचारों
(d) (a) और (b) दोनों -
संस्कृति की उपस्थिति भाषा और साहित्य में किस रूप में पायी जाती है।
(a) सार्वभौमिक प्रभावशाली
(b) प्रत्यक्ष
(c) परोक्ष
(d) (a) और (b) दोनों
|