लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2822
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 हिन्दी पेपर 2

अध्याय 5 - लोक संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. हमारी सांस्कृतिक धरोहर हमें किस बात का संदेश देती है।
    (a) रक्षा
    (b) एकता
    (c) समानता
    (d) भिन्नता

  2. हमारी प्राचीन परम्पराओं का कौन-सा गुण हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करते हैं।
    (a) अविच्छिन्न रूप
    (b) भिन्न रूप
    (c) तिला-जुला रूप
    (d) परिवर्तनशीलता

  3. व्यक्ति के जीवन पद्धति व उनके सीखे हुए व्यवहार का सम्बन्ध किससे होता है।
    (a) सभ्यता
    (b) संस्कृति
    (c) परम्परा
    (d) व्यापार

  4. संस्कृति के मुख्य रूप से कितने प्रकार होते हैं।
    (a) भौतिकात्मक
    (b) आध्यात्मिक
    (c) ऐतिहासिक
    (d) (a) और (b) दोनों

  5. राष्ट्रीय एकता स्थापित करने निर्विवाद रूप से किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
    (a) भाषा
    (b) समाज
    (c) संस्कृति
    (d) उपर्युक्त सभी

  6. किस भावना से देशवासी अपनी संस्कृति की समन्वयात्मकता और विशेषताओं की छाप अन्य देशों पर भी छोड़ सकेंगे।
    (a) राष्ट्रीय एकता
    (b) भाषा
    (c) विचारधारा
    (d) नागरिकता

  7. भारत में विभिन्न धर्मों, जातियों, भाषा, सभ्यता व संस्कृति के अनुयायियों को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली भावना क्या है।
    (a) राष्ट्रीय एकता
    (b) सामाजिकता
    (c) धार्मिकता
    (d) ऐतिहासिकता

  8. जब कोई समाज एक ही रीत से कुछ कार्य करता है तो किस का जन्म होता है।

    (a) लोकरीति
    (b) लोक संस्कृति
    (c) प्रकृति
    (d) (a) और (b) दोनों

  9. राष्ट्रीय एकता प्रत्येक भारतवासी के लिए क्या है।
    (a) सबसे बड़ा
    (b) धर्म
    (c) पूजा
    (d) (a) और (b) दोनों

  10. देश के विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों की आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक तथा भाषा विषयक भिन्नताओं को वांछनीय सीमा के अंतर्गत रखना और उनमें भारत की एकता का समावेश करना क्या कहलाता है।
    (a) राष्ट्रीय एकता
    (b) राष्ट्रीय भावना
    (c) विचारधारा
    (d) मिष्ठा

  11. राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए किस व्यापक दृष्टिकोण का विकास करना परम आवश्यक है।
    (a) धार्मिकतावादी
    (b) राष्ट्रवादी
    (c) भाषावादी
    (d) मानवतावादी

  12. राष्ट्रीय एकता को उत्पन्न करने में किसका महत्वपूर्ण कार्य होता है।
    (a) शिक्षा
    (b) समाज
    (c) भाषा
    (d) वेशभूषा

  13. अपनी संस्कृति के संरक्षण व राष्ट्रीय एकता हेतु-हमारे लिए किस का अस्तित्व बनाए रखना आवश्यक होता है।
    (a) भाषा
    (b) रीति-रिवाज
    (c) प्रथा
    (d) धर्म

  14. भारत की संस्कृति एवं परंपरा किसका आधार है।
    (a) राष्ट्रीय एकता
    (b) अखंडता
    (c) भाषा
    (d) (a) और (b) दोनों

  15. अपनी संस्कृति के संरक्षण हेतु किसके हेतु अपनी भाषाओं का अस्तित्व बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
    (a) सभ्यता
    (b) राष्ट्रीय एकता
    (c) अखंडता
    (d) विविधता

  16. मनुष्य के अपनी आंतरिक प्रकृति पर नियंत्रण क्या कहलाता है।
    (a) संस्कृति
    (b) प्रकृति
    (c) समाज
    (d) नियंत्रण

  17. “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” की भावना में संस्कृति की भावना के साथ ही साथ दूसरा क्या देखने को मिलता है।
    (a) समानता
    (b) राष्ट्रीय एकता
    (c) भिन्नता
    (d) प्रभुसत्ता

  18. राष्ट्रीय एकता किसका सबसे बड़ा धर्म कहा गया है।
    (a) भारतीयता
    (b) निष्ठावादी
    (c) नागरिकता
    (d) मानवता

  19. संस्कृति की गोद में समाज की कौन-सी इच्छाभाव आकांक्षाएँ खेलती है।
    (a) आशा
    (b) निराशा
    (c) इच्छा
    (d) उपर्युक्त सभी

  20. प्रत्येक वस्तु में परमात्मा को देखना किस का महत्वपूर्ण पहलू माना गया है।
    (a) भारतीय
    (b) संस्कृति
    (c) संहिता
    (d) (a) और (b) दोनों

  21. गरीब से गरीब और अनपढ़ भारतीय भी किस प्रकार की धारणा पर विश्वास करता है।
    (a) ईश्वरअंश
    (b) जीव
    (c) अविनाशी
    (d) उपर्युक्त सभी

  22. आज हमारे सामने किस प्रकार की संस्कृति है।
    (a) अविच्छिन्न
    (b) अविनश्वर
    (c) अभिनव
    (d) (a) और (b) दोनों

  23. भारतीय संस्कृति में त्याग के साथ मूल में अन्य कौन सा भाव विद्यमान रहता है।
    (a) दया
    (b) प्रेम
    (c) मित्रता
    (d) भाईचारा

  24. आदिकाल से ही भारत की संस्कृति में किस प्रकार की धारणा चली आ रही है।
    (a) अभिनवता
    (b) भिन्नता
    (c) एकता
    (d) धार्मिकता

  25. "कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो जस करई, सो तस फल चाखा", यह बात कहाँ पायी जाती है।
    (a) भारतीय
    (b) संस्कृति
    (c) रीतियाँ
    (d) (a) और (b) दोनों

  26. 'अथर्ववेद' का प्राचीन सूक्त जो भारतीय संस्कृति के सम्बन्ध में कहा गया है।
    (a) नाना
    (b) धर्माणी
    (c) विचारः
    (d) उपर्युक्त सभी।

  27. लोक संस्कृति वह जीती जागती वस्तु है, जिसके द्वारा ........ बोलती है।
    (a) लोक की
    (b) आत्मा
    (c) पवित्रता
    (d) (a) और (b) दोनों

  28. ऐसे कौन से कारण है जिनके कारण वह परिस्थितियाँ बदल जाती है जिनमें पहली संस्कृति पनपती थी।
    (a) आर्थिक
    (b) सामाजिक
    (c) राजनीतिक परिवर्तन
    (d) उपर्युक्त सभी

  29. लोक संस्कृति में हमारे कितने वर्षों की अनुभूतियाँ सुरक्षित है।
    (a) सहस्रों
    (b) पचासों
    (c) तीस
    (d) सौ

  30. अपनी संस्कृति से दूर होने पर मनुष्य की गति किस प्रकार की हो जाती है।
    (a) डोर से अलग
    (b) पंगु
    (c) गिरी हुई
    (d) (a) और (b) दोनों

  31. सामूहिकता का तत्व कहाँ विशेष महत्व रखता है।
    (a) लोक-संस्कृति
    (b) लोकरीति
    (c) लोककथा
    (d) कविता

  32. सामूहिकता से लोकजीवन में किस प्रकार का भाव पैदा हो जाता है।
    (a) प्रेम का
    (b) श्रद्धाभाव
    (c) प्रभुसत्ता
    (d) धार्मिकता

  33. लोक संस्कृति लोक जीवन का कैसा कोश माना जाता है।
    (a) विशाल
    (b) प्रमुख
    (c) महत्वपूर्ण
    (d) अभिनव

  34. लोक संस्कृति समस्त भूखंड पर बसने वाले मानव की विविधता में किस प्रकार का मूल तत्व है।
    (a) भिन्नता
    (b) अखंडता
    (c) एकता
    (d) अनेकता

  35. संस्कृति की दो धाराएँ जो समानांतर प्रवाहित होती रही है वह कौन-कौन सी है।
    (a) वेदशास्त्र
    (b) अनुश्रुति
    (c) शिष्ट संस्कृति
    (d) उपर्युक्त सभी

  36. लोक संस्कृति के माध्यम से किस-किस का जीवन यापन करने का ढंग और मानवीय मनोभावों का चित्रण होता है।
    (a) देश
    (b) समाज
    (c) क्षेत्र व जाति
    (d) उपर्युक्त सभी

  37. लोक संस्कृति का संपूर्ण भाग कहाँ निहित होता है।
    (a) लोक में
    (b) समाज में
    (c) क्षेत्र विशेष
    (d) धर्म में

  38. लोक संस्कृति में जीवन से संबंधित जितने आचार-विचार, विधि, निषेध आदि के अतिरिक्त और कौन से नियम आते हैं।
    (a) विश्वास
    (b) प्रथा, परम्परा
    (c) धर्म, अनुष्ठान
    (d) उपर्युक्त सभी

  39. जब समाज विकास की ओर अभिमुख होता है तो उसमें किस प्रकार के स्तर उठते हैं।
    (a) सांस्कृतिक
    (b) सामाजिक
    (c) धार्मिक
    (d) नैतिक

  40. लोक संस्कृति सामाजिक जीवन के किस रूप को क्रियान्वित करती है।
    (a) सुधार
    (b) संचालन
    (c) समन्वय
    (d) (a) और (b) दोनों

  41. लोक संस्कृति लोक जीवन के किन संस्कारों के क्रम का नाम है।
    (a) बाह्य
    (b) आंतरिक
    (c) बाहरी
    (d) (a) और (b) दोनों

  42. तार्किक दृष्टि से लोक संस्कृति किससे प्रभावित रहती है।
    (a) लोक विश्वास
    (b) संस्कार
    (c) धर्म
    (d) रीति-रिवाज

  43. लोक संस्कृति के मूल में किसको स्वीकृति मिली है।
    (a) रूढ़िवादिता
    (b) निरपेक्षवादिता
    (c) सांप्रदायिकता
    (d) धार्मिकता

  44. लोक संस्कृति के द्वारा ही बिखरे पड़े किन कथाओं की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है।
    (a) पौराणिक
    (b) आख्यानों
    (c) पुराणों
    (d) (a) और (b) दोनों

  45. लोक संस्कृति अनेकता में एकता के बीच ........ पिरोने में सहायक है।
    (a) मोती
    (b) फूल
    (c) धागा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  46. लोक संस्कृति किससे सम्बन्धित होती है।
    (a) लोक संस्कारों
    (b) रीति-रिवाजों
    (c) रूढ़ियों
    (d) परम्पराओं

  47. लोक संस्कृति में निहित लोक संस्कार, लोक जीवन के सुधार-संचालन के क्या कहलाते हैं।
    (a) आध्यात्मिक
    (b) स्तंभ
    (c) विचार
    (d) इनमें से कोई नहीं

  48. लोक मानस के उत्सर्ग किस रूप से लोक संस्कृति में अभिव्यक्त होते हैं।
    (a) चेतन
    (b) अवेचन
    (c) मानसिक
    (d) (a) और (b) दोनों

  49. लोक संस्कृति में वर्णित लोक संस्कार जन मानस के किस-किस अंग से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं।
    (a) मन
    (b) हृदय
    (c) मस्तिष्क
    (d) उपर्युक्त सभी

  50. लोक संस्कृति के द्वारा मानव जीवन में किन-किन पहलुओं का विकास होता है।
    (a) वास्तुकला, चित्रकला
    (b) मूर्तिकला
    (c) नृत्यकला, संगीतकला
    (d) उपर्युक्त सभी

  51. लोक संस्कृति किसकी जड़ है जिसके रस से भारतीयता का पौधा हरा-भरा रहता है और फलता-फूलता है।
    (a) भारतीय संस्कृति
    (b) लोकरीति
    (c) सच्चाई
    (d) मानसिकता

  52. लोक संस्कृति जनमानस को किन कर्तव्यों का बोध कराती है।
    (a) अच्छे-बुरे
    (b) नैतिक
    (c) अनैतिक
    (d) उपर्युक्त सभी

  53. लोक संस्कृति में किस प्रकार की अभिव्यक्ति होती है।
    (a) उपदेशात्मक
    (b) भावात्मक
    (c) विचारात्मक
    (d) सृजनात्मक

  54. आजकल लोक संस्कृति का प्रदर्शन लज्जा की बात नहीं समझी जाती, किन्तु कुछ ही समय पहले, इसको किस प्रकार का विषय माना जाता था।
    (a) असभ्यता, पिछड़ापन
    (b) गँवारपन
    (c) फूहड़पन
    (d) उपर्युक्त सभी

  55. कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किसके अभाव में सफल नहीं समझा जाता है।
    (a) लोक-संस्कृति
    (b) धर्म
    (c) नैतिकता
    (d) भावनात्मकता

  56. हमारे सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’ के समारोह का मुख्य आकर्षण उसमें प्रदर्शित कौन सी अनुपम झांकियाँ होती है।
    (a) धार्मिक
    (b) राजनीतिक
    (c) लोक-संस्कृतियों की
    (d) नृत्य आदि

  57. ऊँची संस्कृति भी नीची कही जाने वाली संस्कृति से पैदा होती है। सच्चाई यह है कि एक ही समाज के उच्च तथा निम्न वर्ग नागरिक और ग्रामीण संस्कृति के विभिन्न स्तर पर एक दूसरे के पूरक हैं और एक दूसरे को बल प्रदान करते हैं। यह किस साहित्यकार के वचन हैं
    (a) गोविंद चातक
    (b) बंशीधर शर्मा
    (c) मन्दसिद शर्मा
    (d) श्याम परमार

  58. लोक संस्कृति की शिक्षा प्रणाली में किसकी प्राथमिकता रहती है।
    (a) श्रद्धा-भक्ति
    (b) उपमान
    (c) माधुर्य
    (d) धार्मिकता

  59. लोक संस्कृति लोक से छन-छन कर आती है, लोक से हटकर जब हम उसकी व्याख्या करने लगते हैं तो उसकी तमाम बातें हमें कैसी लगने लगती हैं।
    (a) सभ्य
    (b) असभ्य
    (c) अश्लील
    (d) तर्कहीन

  60. कुछ समय में लोक संस्कृति की चर्चा अधिक होने लगी है। इस विषय पर आए दिन पुस्तकें ढेरों की ढेरों ली जा रही है और कई स्थानों में ........ भी स्थापित हो गये हैं।
    (a) लोक-संस्कृति
    (b) शोध
    (c) संस्थान
    (d) उपर्युक्त सभी।

  61. भारतीय लोक संस्कृति किस समाज की संवेदनात्मक अनुभूतियों की अभिव्यक्ति रही है।
    (a) श्रमशील
    (b) कर्मशील
    (c) भावपूर्ण
    (d) श्रद्धायुक्त

  62. किसी देश की नागरिक संस्कृति केवल एक होती है, जबकि देश के विभिन्न भागों की कौन-सी संस्कृतियाँ भिन्न-भिन्न होती है।
    (a) लोक संस्कृतियाँ
    (b) समितियाँ
    (c) नीतियाँ
    (d) प्रथाएँ

  63. लोक संस्कृति पर किसका आवरण नहीं चढ़ा होता है।
    (a) श्रद्धाभाव
    (b) सभ्यता
    (c) विशिष्टता
    (d) उत्कृष्टता

  64. किसी देश की लोक-संस्कृति का महत्व उस देश के जीवन में ........ है।
    (a) निर्विवाद
    (b) सत्य
    (c) शिक्षित
    (d) असत्य

  65. अधिक शिक्षित वर्ग अपनी किस संस्कृति के नशे में शीघ्रता से आगे बढ़ता जाता है।
    (a) निम्न
    (b) उच्च
    (c) धार्मिक
    (d) राजनीतिक

  66. जन संस्कृति ही लोक संस्कृति होती है। इसका उदय और विकास अभिजनवादी संस्कृति के प्रतिपक्ष या अन्य किस में होता है।
    (a) विकल्प
    (b) विरोध
    (c) अनुरोध
    (d) (a) और (b) दोनों

  67. जब एक संस्कृति अपने मूल स्वरूप को पूरी तरह गँवा देती है और दूसरी संस्कृति में इस तरह समा जाती है की उसका अपना कोई निजी या ........ नहीं रहता है।
    (a) मौलिक
    (b) अस्तित्व
    (c) परिचय
    (d) (a) और (b) दोनों

  68. लोक साहित्य में लोक की बजा किस पर बल होता है।
    (a) लोकप्रियता
    (b) विशेषता
    (c) महत्ता
    (d) गुणावत्ता

  69. देशकाल वातावरण की भिन्नता के बावजूद भारतीय लोक साहित्य और संस्कृति के कुछ किस प्रकार के चिन्ह है।
    (a) बेहद
    (b) सामान्य
    (c) पहचान
    (d) उपर्युक्त सभी

  70. लोक साहित्य की विषय-वस्तु में किस प्रकार का मिश्रण होता है।
    (a) कला
    (b) यथार्थ
    (c) ज्ञान
    (d) (a) और (b) दोनों

  71. जन संस्कृति का सबसे प्रखर रूप कहाँ मिलता है।
    (a) लोक साहित्य
    (b) लोककथा
    (c) कविता
    (d) गानों में

  72. भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम लोक रूप किस वेद के संबंद सूत्रों में देखे जा सकते हैं।
    (a) सामवेद
    (b) यजुर्वेद
    (c) ऋग्वेद
    (d) अथर्ववेद

  73. बड़े जनसमुदाय के बीच सहज रूप से स्वीकृत कला और साहित्य के प्रारंभ और कला रूपों के अंतर्गत आते हैं।
    (a) लोक साहित्य
    (b) संस्कृति
    (c) समाज
    (d) लोककथा

  74. हमें लोक साहित्य के स्वरूप को आदर्श, प्रादेशी और प्रतिदर्श के रूप में स्वीकार किए जाने की संभावनाओं पर क्या करना चाहिए।
    (a) गंभीर
    (b) विचार
    (c) अध्ययन
    (d) (a) और (b) दोनों

  75. सभी लोक साहित्य की परम्पराएँ कैसी पाई जाती है।
    (a) मौखिक
    (b) लिखित
    (c) संक्षिप्त
    (d) विस्तृत

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book