लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2823
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

अध्याय 1 -गाँधी जी एवं असहयोग आन्दोलन

(Gandhi Ji and Non-Cooperation Movement)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था?
    (a) 1 नवम्बर, 1869 ई. में
    (b) 4 जून, 1869 ई. में
    (c) 2 अक्टूबर, 1869 ई. में
    (d) 5 मई, 1869 ई. में

  2. महात्मा गाँधी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैण्ड कब गये?
    (a) 1887 ई. में
    (b) 1884 ई. में
    (c) 1888 ई. में
    (d) 1880 ई. में

  3. महात्मा गाँधी बैरिस्ट्री की परीक्षा पास कर भारत कब लौटे?
    (a) 1891 में
    (b) 1893 में
    (c) 1892 में
    (d) 1896 में

  4. मुकदमे की पैरवी करने हेतु महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका कब गये?
    (a) 1892 में
    (b) 1893 में
    (c) 1890 में
    (d) 1894 में

  5. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी एक पुस्तक महात्मा गाँधी की लिखी हुई है?
    (a) गीता रहस्य
    (b) सोने की चिड़िया
    (c) भारत की एक खोज
    (d) हिन्द स्वराज

  6. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे? [कानपुर 2020, 22]
    (a) 1916 में
    (b) 1917 में
    (c) 1915 में
    (d) 1918 में

  7. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग 1917 ई. में किस स्थान पर किया?
    (a) मधुबनी
    (b) गया
    (c) सिरसा
    (d) चम्पारण
    [कानपुर 2019, 20]

  8. महात्मा गाँधी ने अपना राजनीतिक गुरु किसे बनाया?
    (a) गोपाल कृष्ण गोखले
    (b) फिरोजशाह मेहता
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) दादा भाई नौरोजी

  9. गाँधी जी ने कपड़ा मिल मजदूरों का समर्थन किया—
    (a) ईट नगर में
    (b) लखनऊ में
    (c) अहमदाबाद में
    (d) कलकत्ता में

  10. गाँधी जी ने तीन सत्याग्रह का व्रत कब रखा?
    (a) 1942 में
    (b) 1943 में
    (c) 1946 में
    (d) 1948 में

  11. महात्मा गाँधी ने प्रसिद्ध डांडी मार्च कितने दिनों तक चला?
    (a) 21 दिन
    (b) 30 दिन
    (c) 24 दिन
    (d) 25 दिन

  12. गाँधी जी निम्नलिखित में किससे प्रभावित हुए?
    (a) हेनरी डेविड थॉरो
    (b) रस्किन
    (c) टॉल्सटॉय
    (d) उपर्युक्त सभी

  13. महात्मा गाँधी द्वारा डांडी मार्च कब प्रारम्भ किया गया? [कानपुर 2018]
    (a) 12 मार्च, 1930 को
    (b) 16 अप्रैल, 1931 को
    (c) 16 मार्च, 1930 को
    (d) 17 अप्रैल, 1930 को

  14. 'इंडियन ओपीनियन' नामक अख़बार 1903 में दक्षिण-अफ्रीका में किस भारतीय नेता ने निकाला?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) सरदार पटेल
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) राजेन्द्र प्रसाद

  15. महात्मा गाँधी को 'अर्धनंग फकीर' इंग्लैंड के किस राजनेता ने कहा?
    (a) चर्चिल
    (b) रस्किन
    (c) एटली
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. महात्मा गाँधी द्वारा निकाले गए भारत में दो प्रमुख समाचार-पत्रों के नाम हैं—
    (a) 'कौम बंधु' और 'न्यू इंडिया'
    (b) 'केसरी' और 'मराठा'
    (c) 'हरिजन' और 'यंग इंडिया'
    (d) उपर्युक्त सभी

  17. गाँधी जी अपना राजनीतिक जीवन किस देश से शुरू किया?
    (a) दक्षिण अफ्रीका
    (b) अमेरिका
    (c) भारत
    (d) इंग्लैंड

  18. भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन के 1920 से 1947 तक के काल को किस युग के नाम से जाना जाता है?
    (a) गुलामी का युग
    (b) गाँधी युग
    (c) स्वतंत्रता का युग
    (d) इनमें से कोई नहीं

  19. "एक वर्ष में स्वराज" का नारा गाँधी जी ने कब दिया?
    (a) डांडी मार्च के समय
    (b) असहयोग आन्दोलन के समय
    (c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
    (d) गोलमेज सम्मेलन के समय

  20. महात्मा गाँधी ने भारत के लोगों के लिए प्रथम आन्दोलन का शुभारम्भ किस स्थान से किया?
    (a) सूरत
    (b) डांडी
    (c) चम्पारण
    (d) अमृतसर

  21. डांडी यात्रा के पीछे महात्मा गाँधी का उद्देश्य था?
    (a) जेल से लोगों को मुक्त करना
    (b) नमक क़ानून तोड़ना
    (c) अंग्रेजों के दवाब को आर्थिक करना
    (d) इनमें से कोई नहीं

  22. 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य परिणाम था—
    (a) हिन्दू-मुस्लिम एकता
    (b) सूबों को अधिक शक्तियाँ
    (c) केन्द्रीय विधान सभा में सदस्यों की संख्या में वृद्धि
    (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन

  23. निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था?
    (a) भारत छोड़ो आन्दोलन
    (b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
    (c) बारदोली
    (d) खेड़ा

  24. महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था—
    (a) असहयोग आन्दोलन
    (b) नमक आन्दोलन
    (c) भारत छोड़ो आन्दोलन
    (d) नील आन्दोलन

  25. महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) सरदार पटेल
    (c) सरोजिनी नायडू
    (d) विनोबा भावे

  26. महात्मा गाँधी को 'राष्ट्रपिता' सर्वप्रथम किसने कहा था?
    (a) सरोजिनी नायडू
    (b) सरदार पटेल
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) सुभाषचन्द्र बोस

  27. महात्मा गाँधी के साथ चम्पारण सत्याग्रह में भाग लेने वालों में सम्मिलित थे?
    (a) सरदार पटेल और विनोबा भावे
    (b) जवाहरलाल नेहरू और राजेन्द्र प्रसाद
    (c) राजेन्द्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिंह
    (d) महादेव देसाई और मणी लाल पटेल

  28. एक साप्ताहिक के रूप में 'यंग इंडिया' का आरम्भ किया था?
    (a) होम रूल पार्टी ने
    (b) उपबादी पार्टी ने
    (c) गदर पार्टी ने
    (d) स्वराज पार्टी ने

  29. कस्तूरबा गाँधी दीवानी थे—
    (a) पोरबंदर के
    (b) राजकोट के
    (c) वडोदरा के
    (d) उपर्युक्त सभी राज्यों के

  30. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने इर्विन समझौता गाँधी को 'महात्मा' कहा था?
    (a) मीरा बेन
    (b) सरोजिनी नायडू
    (c) महामान मालवीय
    (d) जवाहर लाल नेहरू

  31. गाँधी जी के नाम के पहले 'महात्मा' जोड़ा गया—
    (a) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
    (b) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान
    (c) 1919 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में
    (d) खिलाफत आन्दोलन के प्रारम्भ में

  32. स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था—
    (a) स्वराज पार्टी 1935 में
    (b) कांग्रेस पार्टी 1936 में
    (c) मुस्लिम लीग ने 1942 में
    (d) सर्वदलीय सम्मेलन 1946 में

  33. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किये थे—
    (a) गाँधी जी एवं सरदार पटेल
    (b) गाँधी जी एवं इर्विन
    (c) गाँधी जी एवं आंबेडकर
    (d) गाँधी जी एवं जिन्ना

  34. गाँधी जी ने खेड़ा सत्याग्रह कब चलाया था?
    (a) 1919 में
    (b) 1920 में
    (c) 1918 में
    (d) 1921 में

  35. "जिन महापुरुषों ने हिंसा के बीच अहिंसा के सिद्धांत की खोज निकाली, वे न्यूटन से अधिक वीर योद्धा थे। स्वयं हथियारों का प्रयोग जानते हुए भी उन्होंने इसकी व्यर्थता का अनुभव किया और उन्होंने युद्ध से दुखी संसार को बतलाया कि इसकी मुक्ति हिंसा द्वारा नहीं अपितु अहिंसा द्वारा है।" यह किसने लिखा?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) सरदार पटेल
    (c) सुभाषचन्द्र बोस
    (d) राजेन्द्र प्रसाद

  36. "गाँधी जी की महत्ता इसी में है कि उन्होंने कुटिल राजनीति को शुद्ध किया तथा उसे वर्तमान युग की कूटनीति से ऊँचा उठाकर धर्म नीति के उच्च स्तर पर पहुँचा दिया।" यह कथन किसका है?
    (a) लॉर्ड इर्विन
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डॉ. धर्मानंदन
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  37. महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश लोक नेता की आलोचना की थी?
    (a) हिन्द स्वराज में
    (b) यंग इंडिया में
    (c) (a) और (b) दोनों में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  38. महात्मा गाँधी के बारे में यह वक्तव्य किसका है— "उनका भारतीय इतिहास में वही स्थान है जो अमेरिका में वॉशिंगटन और जेफरसन का है। वे लाओसी युद्ध, जोरास्टर तथा सेण्ट्रल की तरह पैगम्बर थे"?
    (a) डा. परमात्मा शरण
    (b) डा. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) डा. विष्णवनाथ प्रसाद
    (d) इनमें से कोई नहीं

  39. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी था?
    (a) लॉर्ड क्लाइव
    (b) जनरल हैनियमन
    (c) लॉर्ड कर्जन
    (d) जनरल डायर

  40. निम्न में से कौन-सा नेता असहयोग आन्दोलन में शामिल नहीं हुआ था?
    (a) एम. ए. अंसारी
    (b) एम. ए. जिन्ना
    (c) अबुल कलाम आजाद
    (d) हकीम अजमल खाँ

  41. किस वायसराय के समय असहयोग आन्दोलन चलाया गया?
    (a) चेम्स फोर्ड
    (b) लॉर्ड इर्विन
    (c) लॉर्ड लिनलिथगो
    (d) लॉर्ड मिंटो द्वितीय

  42. चम्पारण कहाँ स्थित था?
    (a) बिहार
    (b) ओडिशा
    (c) राजस्थान
    (d) यू. पी.
    [कानपुर 2019]

  43. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गाँधी को पहली बार 'महात्मा' कहा?
    (a) मोतीलाल नेहरू
    (b) मदन मोहन मालवीय
    (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (d) एस. सी. बोस
    [कानपुर 2020]

  44. असहयोग आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था?
    (a) गाँधी जी द्वारा
    (b) तिलक द्वारा
    (c) गोखले द्वारा
    (d) जिन्ना द्वारा

  45. असहयोग आन्दोलन स्थगित होने का क्या कारण था?
    (a) मुसलमानों का असहयोग
    (b) ब्रिटिश सरकार की दमन नीति
    (c) कांग्रेस में फूट
    (d) चौरी-चौरा काण्ड

  46. रौलेट एक्ट किस सन् में पास हुआ?
    (a) सन् 1916 ई. में
    (b) सन् 1919 ई. में
    (c) सन् 1921 ई. में
    (d) सन् 1935 ई. में

  47. गाँधी जी द्वारा 'नमक सत्याग्रह' प्रारम्भ किया गया -
    (a) 12 मार्च, 1930 ई. को
    (b) 6 अप्रैल, 1930 ई. को
    (c) 13 अप्रैल, 1930 ई. को
    (d) इनमें से कोई नहीं
    [कानपुर 2018]

  48. निम्नलिखित में से किस नेता ने असहयोग आन्दोलन में भाग नहीं लिया?
    (a) सी. आर. दास
    (b) सुभाषचन्द्र बोस
    (c) मुहम्मद अली जिन्ना
    (d) मौलाना शौकत अली

  49. गाँधी जी के द्वारा असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
    (a) सन् 1920 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में
    (b) सन् 1929 ई. के लाहौर अधिवेशन में
    (c) सन् 1888 ई. के इलाहाबाद अधिवेशन में
    (d) इनमें से कोई नहीं
    [कानपुर 2018]

  50. चौरी-चौरा काण्ड कब हुआ?
    (a) 5 फरवरी, 1922 ई. को
    (b) 3 अप्रैल, 1922 ई. को
    (c) 6 मार्च, 1922 ई. को
    (d) 12 फरवरी, 1922 ई. को

  51. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की घटना कब घटित हुई?
    (a) 13 अप्रैल, 1919 ई. में
    (b) 11 अप्रैल, 1919 ई. में
    (c) 13 मई, 1919 ई. में
    (d) 12 अप्रैल, 1919 ई. में
    [कानपुर 2020]

  52. "स्वराज की गंध से मेरे नथुने फटने लगे हैं।" ये शब्द निम्न में से किसने कहे—
    (a) जवाहरलाल नेहरू ने
    (b) महात्मा गाँधी ने
    (c) लाला लाजपत राय ने
    (d) गोपाल कृष्ण गोखले ने

  53. गाँधी जी का प्रसिद्ध डांडी मार्च कितने दिनों तक चला?
    (a) 21 दिन
    (b) 24 दिन
    (c) 30 दिन
    (d) 18 दिन

  54. "कानून तोड़ने वाले तुम्हारा स्वागत है।" ये शब्द किसने, किसके लिए कहे?
    (a) सरोजिनी नायडू ने गाँधी जी के लिए
    (b) लॉर्ड इर्विन ने गाँधी जी के लिए
    (c) नेहरू ने जनरल डायर के लिए
    (d) इनमें से कोई नहीं

  55. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड किया गया—
    (a) जनरल डायर द्वारा
    (b) हार्डिंग द्वारा
    (c) आर्कलैण्ड द्वारा
    (d) कर्जन द्वारा

  56. गाँधी जी के द्वारा असहयोग आन्दोलन समाप्त करने के कारण असन्तुष्ट कांग्रेसियों ने कौन-सा संगठन बनाया—
    (a) साम्यवादी दल
    (b) स्वराज्य दल
    (c) कांग्रेस समाजवादी दल
    (d) उदारवादी दल

  57. जनरल डायर को उपाधि दी गई—
    (a) ब्रिटिश राज्य को मजबूत करने वाला
    (b) देशद्रोही
    (c) ब्रिटिश राज्य का रक्षक
    (d) उपर्युक्त सभी

  58. तुर्की के खलीफा के अधिकारों के प्राप्त करने हेतु कौन-सा आन्दोलन चलाया गया?
    (a) खिलाफत आन्दोलन
    (b) असहयोग आन्दोलन
    (c) होम रूल आन्दोलन
    (d) उपर्युक्त सभी

  59. "भारत लौटने पर गाँधी जी पहले की तरह भारतीय थे। उन पर अंग्रेजी सभ्यता का तनिक भी प्रभाव नहीं पड़ा।" यह कथन किसका है?
    (a) टिलक
    (b) टाई बैवल
    (c) माइकल ब्रेचर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  60. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका कब गये?
    (a) 1893 ई. में
    (b) 1891 ई. में
    (c) 1892 ई. में
    (d) 1894 ई. में

  61. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब वापस आये थे?
    (a) 1916 ई. में
    (b) 1917 ई. में
    (c) 1915 ई. में
    (d) 1920 ई. में

  62. गाँधी जी ने अपना राजनीतिक जीवन कहाँ से प्रारम्भ किया?
    (a) दक्षिण अफ्रीका
    (b) इंग्लैण्ड
    (c) भारत
    (d) कनाडा

  63. भारत में गाँधी जी ने पहला सत्याग्रह कब और कहाँ किया?
    (a) 1918 में चम्पारण में
    (b) 1918 में खेड़ा में
    (c) 1917 में चम्पारण में
    (d) 1920 में चौरी-चौरा में

  64. 'इंडियन ओपीनियन' नामक अखबार 1903 में दक्षिण अफ्रीका में किस भारतीय नेता ने निकाला?

  65. स्वराज पार्टी का गठन कब हुआ?
    (a) 1 जनवरी, 1923 को
    (b) 1 फरवरी, 1923 को
    (c) 1 मार्च, 1923 को
    (d) 1 जून, 1923 को

  66. असहयोग आन्दोलन के दौरान नेशनल कॉलेज कलकत्ता का प्रधानाचार्य किसको बनाया गया?
    (a) सुभाषचन्द्र बोस को
    (b) आर.सी. दत्त को
    (c) राधाकान्त देव को
    (d) महात्मा गाँधी को

  67. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के पश्चात् इंग्लैण्ड ने जनरल डायर की पैरवी के लिए 30 हजार पाउंड किस समाचार पत्र ने इकट्ठा किया था?
    (a) स्टार इंडियन ने
    (b) मॉर्निंग पोस्ट ने
    (c) इंडियन ओपीनियन ने
    (d) इनमें से कोई नहीं

  68. व्यक्तिगत सत्याग्रह कब आरम्भ किया गया?
    (a) 1940 ई. में
    (b) 1941 ई. में
    (c) 1939 ई. में
    (d) 1942 ई. में

  69. गाँधी जी ने अपना राजनीतिक गुरु किसे माना?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) फिरोजशाह मेहता
    (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  70. "रोलट अधिनियम असहयोग आन्दोलन की जन्मभूमि थी।" किसने कहा?
    (a) लाला लाजपत राय
    (b) विपिनचन्द्र पाल
    (c) सुरेन्द्र बनर्जी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  71. "मुझे पहला धक्का रौलेट एक्ट से लगा, जो जनता को स्वतंत्रता छीनने के उद्देश्य से बनाया गया था। मुझे मरे अंतःकरण से प्रेरणा मिली कि इसके विरुद्ध तीव्र आन्दोलन करना चाहिए।" यह वक्तव्य किसका है—
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) सरदार पटेल
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) जवाहरलाल नेहरू

  72. किस अधिवेशन में युवाओं ने गाँधी जी को काले झण्डे दिखाए गये थे—
    (a) बेलगाम अधिवेशन-1924
    (b) कराची अधिवेशन-1931
    (c) बनारस अधिवेशन-1905
    (d) लाहौर अधिवेशन-1929

  73. दिल्ली समझौता कब हुआ?
    (a) 10 अप्रैल, 1931 ई.
    (b) 6 मार्च, 1931 ई.
    (c) 5 मार्च, 1931 ई.
    (d) 7 अप्रैल, 1931 ई.

  74. "महात्मा गाँधी जी के डांडी मार्च की तुलना इटली से लौटने पर नेपोलियन के पेरिस मार्च और राजनीतिक सत्ता प्राप्त करने के लिए मुसोलिनी के रोम मार्च से की जा सकती है।" यह किसने लिखा—
    (a) सुभाषचन्द्र बोस
    (b) बलदेव सिंह
    (c) मदन मोहन मालवीय
    (d) के. टी. पाल

  75. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का जलाया जाना एक निंदनीय बर्बादी बताया था—
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) मोतीलाल नेहरू
    (c) मोहम्मद अली
    (d) लॉर्ड रीडिंग

  76. निम्नलिखित में से किसने कहा था "विदेशी वस्त्रों की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है।"
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) चितरंजन दास

  77. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन का समर्थन दिया परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?
    (a) बाल गंगाधर तिलक
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) मोतीलाल नेहरू
    (d) चितरंजन दास

  78. गाँधी जी ने खेड़ा सत्याग्रह में कब भाग लिया था?
    (a) 1917 में
    (b) 1920 में
    (c) 1918 में
    (d) 1919 में

  79. गाँधी जी के नाम के पहले 'महात्मा' जोड़ा गया—
    (a) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
    (b) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह के दौरान
    (c) खिलाफत आन्दोलन के प्रारम्भ में
    (d) राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में

  80. "जिस तरह सैनिक विवाद के लिए सैनिक शिक्षा जरूरी है, उसी तरह असहयोग आन्दोलन के लिए सत्याग्रह-प्रशिक्षण की शिक्षा जरूरी है।" यह कथन किसका है?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) सुभाषचन्द्र बोस
    (d) विपिनचन्द्र पाल

  81. रौलेट अधिनियम असहयोग आन्दोलन की जन्मी थी। किसने कहा?
    (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
    (b) रोयाला रोलट
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) कुपलैंड

  82. वन सत्याग्रह कहाँ शुरू हुआ?
    (a) मद्रास
    (b) बम्बई
    (c) कटक
    (d) पूना

  83. प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही कौन था?
    (a) विनोबाभावे
    (b) ऊषा मेहता
    (c) जनरल डायर
    (d) राजकुमार शुक्ल

  84. असहयोग आन्दोलन चलाने के लिए 1921 ई. में किस फण्ड की स्थापना की गई थी?
    (a) तिलक स्वराज फण्ड
    (b) स्वतंत्रता फण्ड
    (c) 'गाँधी फण्ड'
    (d) इनमें से कोई नहीं

  85. असहयोग आन्दोलन में गिरफ्तार होने वाले पहले प्रमुख मुस्लिम नेता कौन थे?
    (a) मोहम्मद अली जिन्ना
    (b) शौकत अली
    (c) मुहम्मद अली
    (d) डॉ. अंसारी

  86. "माई एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ" का लेखक कौन था?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) महात्मा गाँधी
    (c) बाल गंगाधर तिलक
    (d) स्वामी विवेकानन्द
    [कानपुर 2022]

  87. महात्मा गाँधी ने 'वर्धा मार्च' प्रारम्भ किया—
    (a) पूर्ण स्वराज की प्राप्ति के लिए
    (b) निजी शासन के लिए
    (c) नमक कानून के लिए
    (d) इनमें से कोई नहीं

  88. कांग्रेस द्वारा असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को सर्वप्रथम 1920 ई. में किस स्थान पर स्वीकार किया गया था?
    (a) कलकत्ता
    (b) नागपुर
    (c) बनारस
    (d) गया

  89. गाँधी जी ने 1920 ई. में अंग्रेजों द्वारा प्रदान की गई उपाधि का परित्याग कर दिया था, वह उपाधि है—
    (a) कैसर-ए-हिन्द
    (b) शेर-ए-वतन
    (c) कैसर-ए-वतन
    (d) सभी

  90. कलकत्ता अधिवेशन में असहयोग प्रस्ताव का विरोध किसने किया?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) सी.आर. दास
    (c) मोतीलाल नेहरू
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  91. वाण्डी, जहाँ महात्मा गाँधी ने अपनी 241 मील की पैदल-यात्रा को समाप्त किया, किस जनपद में स्थित है?
    (a) मेहसाणा
    (b) भुज
    (c) नौसारी
    (d) द्वारिका

  92. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 1920 ई. से 1947 ई. तक के काल को किस नाम से जाना जाता है?
    (a) गाँधी युग
    (b) नेहरू युग
    (c) स्वतंत्रता का युग
    (d) इनमें से कोई नहीं

  93. गाँधी जी किस कम्पनी के कानूनी सलाहकार के रूप में दक्षिणी अफ्रीका गये?
    (a) अब्दुला एण्ड कम्पनी
    (b) ब्रिटिश एण्ड कम्पनी
    (c) अफ्रीका एण्ड कम्पनी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  94. दक्षिण अफ्रीका के किस कानून को गाँधी जी ने 'कफन की पहली कील' कहा?
    (a) भारतीयों को मताधिकार से वंचित करने सम्बन्धी विधेयक को
    (b) भारतीयों को व्यापार न करने वाले विधेयक को
    (c) रंगीन कानून को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  95. असहयोग आन्दोलन कब शुरू हुआ?
    (a) 1 अगस्त, 1920 को
    (b) 1 सितम्बर, 1920 को
    (c) 2 अगस्त, 1920 को
    (d) 3 नवम्बर, 1920 को
    [कानपुर 2020]

  96. 5 फरवरी, 1922 को चौरी-चौरा काण्ड उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
    (a) महोबा
    (b) लखनऊ
    (c) गोरखपुर
    (d) कानपुर

  97. रौलेट एक्ट के बारे में यह किसने कहा— "अधिनियम ने अपील, वकील और दलील की व्यवस्था का अन्त कर दिया।"
    (a) मोतीलाल नेहरू
    (b) सुभाषचन्द्र बोस
    (c) जवाहरलाल नेहरू
    (d) लाला लाजपत राय

  98. "आन्दोलन न केवल चौरी-चौरा की घटना के कारण स्थगित किया गया वरन् वास्तविकता तो यह थी कि बाहर से शक्तिशाली दिखने वाला यह आन्दोलन भीतर से छिन्न-भिन्न हो रहा था।" यह कथन राष्ट्रवादी नेता का है?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) सरदार पटेल
    (c) सुभाषचन्द्र बोस
    (d) आर.सी. दत्त

  99. "एक वर्ष में स्वराज प्राप्ति का वचन न केवल अविवेकपूर्ण था वरन् बचकाना भी था।" यह कथन किसका है?
    (a) सुभाषचन्द्र बोस
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) सी.आर. दास
    (d) सरदार पटेल

  100. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए किस कमेटी का गठन हुआ था?
    (a) हंटर कमेटी
    (b) हंटर आयोग
    (c) साइमन कमेटी
    (d) उपर्युक्त कोई नहीं

  101. महात्मा गाँधी जी का जन्म कब हुआ था?
    (a) 3 नवम्बर, 1870 को
    (b) 1 जून, 1869 को
    (c) 2 अक्टूबर, 1869 को
    (d) 1 मई, 1875 को

  102. गाँधीजी द्वारा 'नमक सत्याग्रह' प्रारम्भ किया गया।
    (a) 1931 ई.
    (b) 1930 ई.
    (c) 1932 ई.
    (d) 1929 ई.
    [कानपुर 2018]

  103. चौरी-चौरा किस राज्य में स्थित है?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) पंजाब
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) बिहार
    [कानपुर 2018]

  104. वाण्डी समुद्र के किनारे स्थित है—
    (a) बम्बई के
    (b) गुजरात के
    (c) उड़ीसा के
    (d) बंगाल के
    [कानपुर 2018]

  105. गलत जोड़े को बताइए :
    (a) चौरी-चौरा - 1922
    (b) दांडी यात्रा - 1930
    (c) तिलक की मृत्यु - 1922
    (d) जलियांवाला बाग - 1919
    [कानपुर 2018]

  106. कलकत्ता अधिवेशन 1920 में किस प्रस्ताव को पारित किया गया था?
    (a) भारतीय आन्दोलन
    (b) असहयोग आन्दोलन
    (c) भारत छोड़ो आन्दोलन
    (d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

  107. किस तिथि को लाहौर में पूर्ण स्वराज्य की घोषणा की गई?
    (a) 10 अगस्त, 1942
    (b) 31 दिसम्बर, 1929
    (c) 31 अप्रैल, 1929
    (d) 10 दिसम्बर, 1930
    [कानपुर 2018]

  108. गाँधीजी की दांडी यात्रा के लिए कितने अनुयायियों को चुना गया था?
    (a) 107
    (b) 78
    (c) 150
    (d) 97
    [कानपुर 2018]

  109. स्वतंत्रता का प्रतीक चिन्ह था :
    (a) गाँधी टोपी
    (b) हिन्दी भाषा
    (c) खादी
    (d) चरखा

  110. स्वराज्य पार्टी का उद्घाटन किनके द्वारा हुआ?
    (a) सी.आर. दास
    (b) मोतीलाल नेहरू
    (c) एस.एस. केलकर
    (d) उपर्युक्त सभी
    [कानपुर 2018]

  111. किसने गाँधी को चम्पारण आन्दोलन के नेतृत्व के लिये आमंत्रित किया?
    (a) मृणाल भाई देसाई
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) मीराबेन
    (d) राजकुमार शुक्ला

  112. जलियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में किसने वायसराय की कार्यकारी परिषद से इस्तीफा दिया?
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) मदन मोहन मालवीय
    (c) सर शंकरन नायर
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    [कानपुर 2019]

  113. जलियांवाला बाग नरसंहार (1919) के समय भारत का वायसराय कौन था?
    (a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
    (b) लॉर्ड मिंटो
    (c) लॉर्ड डलहौजी
    (d) लॉर्ड कैनिंग
    [कानपुर 2020]

  114. कौन-सी घटना पहले घटित हुई?
    (a) खेड़ा सत्याग्रह
    (b) चम्पारण सत्याग्रह
    (c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
    (d) असहयोग आन्दोलन
    [कानपुर 2020]

  115. गाँधीजी द्वारा 'एक वर्ष में स्वराज' नारा दिया गया था -
    (a) दांडी मार्च आन्दोलन के समय
    (b) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
    (c) असहयोग आन्दोलन के समय
    (d) गोलमेज कॉन्फ्रेंस के समय
    [कानपुर 2020]

  116. 'दांडी मार्च' कब प्रारम्भ हुआ?
    (a) 31 दिसम्बर, 1929
    (b) 26 जनवरी, 1930
    (c) 12 मार्च, 1930
    (d) 6 अप्रैल, 1931
    [कानपुर 2020]

  117. किसकी अध्यक्षता में सितम्बर 1920 ई. में कांग्रेस का वह विशेष अधिवेशन हुआ था जिसमें 'असहयोग' का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ था?
    (a) एस. सी. बोस
    (b) सी. आर. दास
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) मोतीलाल नेहरू

  118. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के प्रस्ताव को लिखा था?
    (a) चितरंजन दास
    (b) महात्मा गाँधी
    (c) मोतीलाल नेहरू
    (d) मदन मोहन मालवीय

  119. निम्नलिखित में से कौन-सी एक योजना वस्तुतः असहयोग आन्दोलन की मूल योजना का भाग नहीं थी, किन्तु आन्दोलन के दौरान देश के विभिन्न भागों में बहुत लोकप्रिय हुई -
    (a) विदेशी वस्त्रों का विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना
    (b) सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का बहिष्कार
    (c) ताड़ी विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना
    (d) लोक परिषद् तथा संचार प्रणाली का बहिष्कार

  120. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असहयोग आन्दोलन के सम्बन्ध में सही नहीं है -
    (a) यह आन्दोलन की अवधि 1920 से 1922 ई. तक रही।
    (b) एक वर्ष के भीतर स्वराज्य की प्राप्ति इसका प्रमुख लक्ष्य था।
    (c) इसमें बहिष्कार की योजना रखी गई थी।
    (d) एम. ए. जिन्ना ने इस आन्दोलन का समर्थन किया था।

  121. असहयोग आन्दोलन के प्रभाव से कौन-सी एक घटना घटित नहीं हुई थी?
    (a) भारतीय शिक्षा संस्थाओं की स्थापना
    (b) स्वदेशी वस्त्रों को प्रोत्साहन
    (c) ब्रिटिश अदालतों का बहिष्कार
    (d) महिलाओं को मताधिकार

  122. असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही शेष थे?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद
    (b) ब्रजकिशोर ने
    (c) जयप्रकाश नारायण
    (d) श्रीकृष्ण सिंह ने

  123. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन को असहयोग आन्दोलन के साथ जोड़ा गया था जिससे मुस्लिम भी इस आन्दोलन के हिस्सा बन गए थे?
    (a) नमक आन्दोलन
    (b) स्वदेशी आन्दोलन
    (c) सत्याग्रह आन्दोलन
    (d) खिलाफत आन्दोलन

  124. मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति कठोर द्वेष पैदा होने का कारण बनी घटना निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित थी जिसने भारतीय मुसलमानों द्वारा ब्रिटिशों के विरुद्ध चलाये गये खिलाफत आन्दोलन को जन्म दिया -
    (a) अफगानिस्तान
    (b) सऊदी अरब
    (c) मलेशिया
    (d) तुर्की

  125. खिलाफत आन्दोलन का असहयोग आन्दोलन के वापस लिये जाने के बाद क्या हुआ ?
    (a) यह ठण्डा होकर समाप्त हो गया
    (b) यह 1947 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम तक चला
    (c) यह असहयोग आन्दोलन के नाम से चलता रहा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  126. रोलट ऐक्ट सत्याग्रह के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है -
    (a) गाँधी जी ने रोलट ऐक्ट के विरोध में बम्बई में सत्याग्रह सभा का गठन किया।
    (b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी एवं टी.बी. सप्रु जैसे उदारवादी समूह ने गाँधी जी के सत्याग्रह का विरोध किया।
    (c) गाँधी जी ने रोलट सत्याग्रह के दौरान खिलाफत आन्दोलन का मुद्दा उठाया।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  127. गाँधीवादी चरण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में महिलाओं की भागीदारी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    यह असहयोग आन्दोलन था जिसमें गाँधी जी ने किसी भी जन आन्दोलन में पहली बार महिलाओं को आमन्त्रित किया था।
    गाँधी जी ने दाण्डी मार्च में अपने मूल स्वयंसेवकों के समूह में चुनिन्दा महिलाओं को शामिल किया था।

ऊपर दिये गये कथनों में कौन-सा कथन गलत है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. जिन्स ऑफ वेल्स ने निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के दौरान पटना का दौरा किया था ?
    (a) असहयोग आन्दोलन
    (b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
    (c) स्वदेशी आन्दोलन
    (d) इनमें से कोई नहीं

  2. अली बन्धु शौकत अली और मोहम्मद अली द्वारा भारत में किस आन्दोलन का नेतृत्व किया गया था ?
    (a) भारत छोड़ो आन्दोलन
    (b) दिल्ली चलो आन्दोलन
    (c) खिलाफत आन्दोलन
    (d) बाहिष्कार आन्दोलन

  3. निम्नलिखित में से किस कारण गाँधी जी को फरवरी, 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा -
    (a) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटनाओं के कारण
    (b) आन्दोलन में भाग लेने वाले व्यक्तियों के आपसी मतभेद के कारण
    (c) हिन्दू मुस्लिम विवाद के कारण
    (d) उपर्युक्त सभी

  4. असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप -
    (a) कांग्रेस सर्वप्रथम जन-आन्दोलन बनी।
    (b)  हिन्दू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई।
    (c) जनता के मन से ब्रिटिश शक्ति का भय हट गया।
    (d) ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी हुई।
    उपर्युक्त कथनों में से -
    (a) 2 और 3 सही हैं
    (b) 1, 2 और 3 सही हैं
    (c) 3 और 4 सही हैं
    (d) उपर्युक्त सभी

  5. दक्षिण भारत के चार प्रमुख क्षेत्रों में से कौन-सा असहयोग आन्दोलन (1921-22) से प्रभावित रहा ?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) आन्ध्र प्रदेश
    (d) कर्नाटक

  6. असहयोग आन्दोलन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
    यह आन्दोलन राष्ट्रवाद, मध्यम वर्ग, राजनीति, धर्म, साम्यवाद, कृषक असन्तोष और श्रमिक वर्ग आन्दोलन का मिश्रण था
    यह आन्दोलन इससे पहले हुए किसी भी अन्य राजनीतिक आन्दोलन की अपेक्षा काफी बड़ी प्रवृत्ति का था।
    यह आन्दोलन हिन्दू - मुस्लिम एकता को प्रोत्साहित करने में सहायक हुआ।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही कथन है ?
    (a) केवल 2
    (b) 2 और 3
    (c) केवल 3
    (d) 1 और 3

  7. निम्नलिखित में से कौन चौरी - चौरा काण्ड की वास्तविक तिथि है ?
    (a) 5 फरवरी, 1922
    (b) 2 फरवरी, 1922
    (c) 6 फरवरी, 1922
    (d) 4 फरवरी, 1922

  8. दिल्ली में 24 फरवरी, 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आन्दोलन वापस लेने के लिये गाँधी जी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?
    (a) के.टी. शाह
    (b) बिपिन चन्द्र पाल
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) डॉ. मुन्जे

  9. असहयोग आन्दोलन के प्रभाव से कौन-सी एक घटना घटित नहीं हुई थी ?
    (a) भारतीय शिक्षा संस्थाओं की स्थापना
    (b) स्वदेशी को प्रोत्साहन
    (c) ब्रिटिश अदालतों का बहिष्कार
    (d) महिलाओं को मताधिकार

  10. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिये क्यों लोग जमा हुए थे ?
    (a) गाँधी जी और लाला लाजपत राय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने के लिये
    (b) क्रान्ति और सत्याग्रह के बन्दी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिये
    (c) बैसाखी की प्रार्थना के लिये
    (d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने के लिये

  11. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड में कितने व्यक्तियों को जान से मार दिया गया था ?
    (a) लगभग 50 लोगों को
    (b) लगभग 400 लोगों को
    (c) लगभग 1000 लोगों को
    (d) लगभग 2000 लोगों को

  12. “मन्दिर तथा मस्जिद, जहाँ पण्डित मन्त्र पढ़ते हैं तथा मुल्ला अजान देते हैं, हमें आकर्षित नहीं करते हैं। मैं अपना ईश्वर अपने देश की मिट्टी में देखता हूँ।”
    किसका कथन है
    (a) बाल गंगाधर तिलक
    (b) महात्मा गाँधी
    (c) मुहम्मद इकबाल
    (d) अबुल कलाम आज़ाद

  13. निम्नलिखित में से कौन-सी महात्मा गाँधी की असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करने से पूर्व समझौते की शर्त के रूप में सरकार से की गई माँग नहीं थी -
    (a) सरकार रोलट एक्ट वापस ले।
    (b) सरकार 1919 के एक्ट के सुधारों की अपेक्षा बेहतर सुधार की योजना प्रस्तुत करे।
    (c) ब्रिटिश सरकार तुर्की के साथ उदारतापूर्वक व्यवहार करे।
    (d) सरकार जलियांवाला हत्याकाण्ड बाग के लिये दोषी व्यक्तियों को दण्डित करे।

  14.  खिलाफत आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य था -
    (a) भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना
    (b) मुस्लिम समाज का सुधार करना ताकि वे हिंसा फैलाने में असर हो
    (c) पृथक निर्वाचक मण्डल की माँग करना
    (d) ओटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत की रक्षा करना

  15. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आन्दोलन के दौरान हज़िबक-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी -
    (a) हकीम अजमल खाँ ने
    (b) अबुल कलाम आज़ाद ने
    (c) मोहम्मद अली ने
    (d) शौकत अहमद ने
  16. सन् 1920 ई. की खिलाफत कमेटी की सभा जिसमें गाँधी जी को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व का समर्थन करने का अनुरोध किया गया, वह किस शहर में हुई थी ?
    (a) काशी में
    (b) इलाहाबाद में
    (c) लखनऊ में
    (d) लाहौर में

  17. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम है -
    (a) लखनऊ समझौता, स्वराज्य दल की स्थापना, जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड, बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु
    (b) लखनऊ समझौता, जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड, बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु, स्वराज्य दल की स्थापना
    (c) लखनऊ समझौता, बालगंगाधर तिलक की मृत्यु, स्वराज्य दल की स्थापना
    (d) लखनऊ समझौता, बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु, स्वराज्य दल की स्थापना, जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड

  18. खिलाफत आन्दोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिये प्रारम्भ किया गया था ?
    (a) टर्किश खलीफा को
    (b) आगा खाँ को
    (c) मुहम्मद अली जिन्ना को
    (d) अबुल कलाम आज़ाद को

  19. "इस मिसाल से हम मुसलमानों के हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाया।" एक्सन के इस कथन का सन्दर्भ निम्नलिखित में से किस घटना से है ?
    (a) चम्पारण सत्याग्रह (1917)
    (b) 1857 का विप्लव
    (c) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन (1919 - 1922)
    (d) 1942 अगस्त क्रान्ति

147. खिलाफत आन्दोलन को किसने हिन्दुओं और मुसलमानों को एकीकृत करने के एक अवसर के रूप में देखा जो आने वाले 100 वर्षों के भीतर प्रकट नहीं होगा ?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) महात्मा गाँधी
(c) अबुल कलाम आज़ाद
(d) अली बन्धु

148. वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली में जामा मस्जिद के प्रांगण से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया था, थे -
(a) स्वामी श्रद्धानन्द
(b) लाला लाजपत राय
(c) महात्मा मालवीय
(d) महात्मा गाँधी

149. सन् 1921 में मोपला विद्रोह ..... की एक शाखा थी।
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) स्वदेशी आन्दोलन
(c) 1857 ई० का विद्रोह
(d) खिलाफत आन्दोलन

150. खिलाफत के अग्रणी नेता थे -
(a) सर सैयद अहमद खाँ और सर आगा खाँ
(b) मौलाना मुहम्मद अली और मौलाना शौकत अली
(c) मुहम्मद इकबाल और समीमुल्ला खाँ
(d) मुहम्मद अली जिन्ना और सर सिकन्दर हयात खाँ

151. कलकत्ता के एक विशेष सत्र में कांग्रेस ने पंजाब और खिलाफत के गलत होने तक असहयोग कार्यक्रम को मंजूरी दे दी और स्वराज्य की स्थापना की गई। कार्यक्रम में शामिल होना था -

  1. सरकारी स्कूलों और कॉलेजों का बहिष्कार
  2. कानूनी अदालतों और पंचायतों का बहिष्कार
  3. विधान परिषदों का बहिष्कार
    उपर्युक्त में कौन-सा कथन सत्य है ?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) इनमें से कोई नहीं

152. असहयोग आन्दोलन कितने समय तक चला ?
(a) 6 माह
(b) डेढ़ वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष

153. बिहार के एक वकील ने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी थी, वह थे -
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सहजानन्द सरस्वती
(d) राजकुमार शुक्ला

154. किस घटना के बाद महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन को अपना हिमालयन ब्लंडर कहा था ?
(a) चौरी-चौरा
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) नागपुर सत्याग्रह
(d) राजकोट सत्याग्रह

155. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है -
(a) 1885 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(b) 1905 - बंगाल का विभाजन
(c) 1909 - मोर्ले - मिंटो सुधार
(d) 1930 - असहयोग आन्दोलन

156. निम्नलिखित में से किस संस्था की स्थापना असहयोग आन्दोलन (1919-20) के दौरान की गई ?

  1. काशी विद्यापीठ
  2. गुजरात विद्यापीठ
  3. जामिया मिलिया
  4. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
    नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर चुने -
    कोड -
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 1, 2 और 3

157. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान रोलट एक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया?
(a) इससे धर्म की स्वतंत्रता को कम कर दिया।
(b) इससे परम्परागत भारतीय शिक्षा को दबा दिया।
(c) इससे लोगों को बिना मुकदमा चलाये जेल भेजने के लिये अधिकृत किया।
(d) इससे श्रमिक संघ (ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियंत्रित किया।

158. रोलट एक्ट लाने का प्रमुख प्रयोजन था -
(a) भूमि सुधार
(b) राष्ट्रीय क्रान्तिकारी गतिविधियों पर रोक
(c) बैलेंस ऑफ ट्रेड को ठीक करना
(d) द्वितीय विश्व युद्ध के नवसैन्य पर मुकदमा चलाना

159. रोलट सत्याग्रह के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) यह अधिकतर शहरों तक ही सीमित था।
(b) मद्रास सभा ने रोलट सत्याग्रह के विरुद्ध आन्दोलन आरम्भ करने के लिये स्थापना की गई थी।
(c) रोलट सत्याग्रह ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध होने वाला प्रथम अखिल भारतीय संघर्ष बन गया था।
(d) उपर्युक्त सभी

160. गाँधी जी के असहयोग आन्दोलन में लोगों को शराब से परहेज करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप भूतकाल के राजस्व में भारी कमी आई। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से शराब पीने के लिये प्रेरित करने को प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) बम्बई
(d) उपर्युक्त सभी

161. निम्नलिखित में से यह किसने कहा था कि खिलाफत आन्दोलन हिन्दुओं और मुसलमानों में एकता स्थापित करने का ऐसा अवसर आगे सौ वर्षों तक नहीं मिलेगा ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) चितरंजन दास
(c) महात्मा गाँधी
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

162. असहयोग आन्दोलन के दौरान पंजाब में शिक्षा का सार्वाधिक बहिष्कार किसके नेतृत्व में किया गया ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) माउण्टबेटन

163. असहयोग आन्दोलन के लिए में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  1. कर्नाटक के किसानों की सार्थक भागीदारी इसकी विशेषता रही।
  2. महाराष्ट्र और मद्रास में गैर-ब्राह्मण निम्न जातियों की भागीदारी इसकी विशेषता रही।
  3. असम, बंगाल और मद्रास जैसे स्थानों में श्रमिक असंतोष की कमी के रूप में इसे निश्चित किया गया था।
  4. 1922 ई. में झकझोर देने वाली चौरी-चौरा की घटना का इस आन्दोलन पर बुरा प्रभाव पड़ा, जिसके बाद गाँधी जी द्वारा इस आन्दोलन को अत्यन्त सूझ-बूझ में जारी रखने का निर्णय लिया गया।
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए -
    (a) केवल 1
    (b) 1, 2 और 4
    (c) 2 और 3
    (d) केवल 2

164. असहयोग एवं खिलाफत आन्दोलन के दौरान सिखों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की चाबियाँ किस मुस्लिम नेता को सौंपी थीं ?
(a) सर सैयद अहमद खाँ
(b) मुहम्मद अली
(c) सैफुद्दीन किचलू
(d) इनमें से कोई नहीं

165. बिहार के छपरा में असहयोग आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले राहुल सांस्कृतायन को कितने समय के लिये जेल हुई थी ?
(a) 2 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 6 माह
(d) 3 माह

166. चौरी-चौरा काण्ड में हिंसक भीड़ द्वारा कितने पुलिस कर्मी मारे गये थे?
(a) लगभग 50
(b) लगभग 20
(c) लगभग 10
(d) लगभग 5

167. "जब जन-भावना एवं उत्साह अपने महान ऊँचाई पर हैं ऐसे में यह आन्दोलन को वापस लेना किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं है।" गाँधी जी द्वारा एकपक्षीय ढंग से फरवरी, 1922 में असहयोग आन्दोलन को वापस लेने पर यह कथन किसने कहा था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) सी. आर. दास
(d) सुभाष चन्द्र बोस

168. काला कानून किसे कहा गया ?
(a) रोलट एक्ट को
(b) इल्बर्ट बिल को
(c) जूड डिस्पेच को
(d) बंगाल प्रस्ताव को

169. निम्नलिखित में किसका प्रकाशन अबुल कलाम आज़ाद ने किया ?
(a) न्यू इंडिया
(b) अलहिलाल
(c) यंग इंडिया
(d) कॉमरेड

170. गाँधी जी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक को
(b) दादा भाई नौरोजी को
(c) गोपाल कृष्ण गोखले को
(d) लाला लाजपत राय को

171. सन् 1917 ई. में चम्पारण गाँधी जी किसके अनुरोध पर गये थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अरविन्द घोष
(c) गोपाल कृष्ण गोखले के
(d) राज कुमार शुक्ल

172. असहयोग आन्दोलन को किसान आन्दोलन का समर्थन प्राप्त था?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) उपर्युक्त सभी

173. निम्नलिखित में से असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले एक प्रमुख व्यक्ति थे -
(a) बिपिन चन्द्र चटर्जी
(b) अशोक मेहता
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) दादा भाई नौरोजी

174. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की थी ?
(a) 1895 ई. में
(b) 1900 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1916 ई. में

175. किस वर्ष 'इण्डियन प्रेस एक्ट' उत्तेजित लेख छापने वाले को दण्डित करने के लिये पारित किया ?
(a) 1981
(b) 1912
(c) 1910
(d) 1905

176. गाँधी जी द्वारा ब्रिटिश भारत में सत्याग्रह के लिये उपवास को एक प्रमुख साधन बनाया गया था। उसने इनमें से किन कारणों से आहारण अनरण किया?
(a) अहमदाबाद मिल मजदूरों की हड़ताल
(b) साम्प्रदायिक पुरस्कार, जिसमें अल्पसंख्यकों को अलग निर्वाचक मण्डल दिया
(c) 1947 ई. में साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये
(d) उपर्युक्त सभी

177. चम्पारण आन्दोलन की समाप्ति के बाद, गाँधी जी अपने मोतिहारी कार्यालय का कार्यभार किसे दे गये थे?
(a) रामनन्दन प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) श्याम नन्दन सहाय
(d) जनकधारी प्रसाद

178. "माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ" किसकी आत्मकथा है?
(a) बिपिन चन्द्र चटर्जी
(b) महात्मा गाँधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) जवाहर लाल नेहरू

179. गाँधी जी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सत्याग्रह का एक आवश्यक सिद्धान्त है ?
(a) कष्ट सहने की अनन्त क्षमता
(b) अहिंसा का पालन करना
(c) सत्य धारण करना
(d) उपर्युक्त सभी

180. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में गाँधी जी का दूसरा सत्याग्रह था?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद मिल हड़ताल
(c) चम्पारण सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं

181. महात्मा गाँधी ने किस वर्ष प्रसिद्ध नमक मार्च का नेतृत्व किया था?
(a) 1919 ई. में
(b) 1930 ई. में
(c) 1942 ई. में
(d) 1947 ई. में

182. महात्मा गाँधी के साथ बिहार के किस नेता ने कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किया था?
(a) बाबा रामचन्द्र ने
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) राजकुमार शुक्ल ने
(d) रफी अहमद किदवई ने

183. 'द अनलॉफुल एण्ड क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट, 1919 ई.' को सामान्यत: बोलााल में कहा जाता था-
(a) रोलट एक्ट
(b) पिट्स इंडिया एक्ट
(c) इंडियन आर्मी एक्ट
(d) इल्बर्ट बिल

184. कौन-सी घटना महत्वपूर्ण घटना जलियांवाला बाग नरसंहार के तुरन्त पूर्व घटी थी?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) साइमन कमीशन
(c) रोलट एक्ट
(d) साम्प्रदायिक अवार्ड

185. काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 ई. को एकत्रित हुए थे, गिरफ्तारी के विरोध में -
(a) राम मनोहर लोहिया एवं लाला लाजपत राय
(b) मदन मोहन मालवीय एवं मोहम्मद अली जिन्ना
(c) महात्मा गाँधी एवं अबुल कलाम आज़ाद
(d) डॉ. सैफुद्दीन किचलू एवं सत्यपाल

186. 30 मई सन् 1919 ई. को अपनी अलंकरण सरकार को वापस लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे?
(a) जमनालाल बजाज
(b) महात्मा गाँधी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) तेज बहादुर सप्रू

187. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी -
(a) बंगाल विभाजन के बाद
(b) काल-कोठरी की घटना के बाद
(c) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद
(d) 1857 ई. के विद्रोह के बाद

188. निम्नलिखित में किसे 'न कोई दलील, न कोई वकील और न कोई अपील' वाला कानून कहा गया है।
(a) शारदा एक्ट को
(b) रोलट एक्ट को
(c) हंटर एक्ट को
(d) क्रिप्स एक्ट को

189. महात्मा गाँधी ने 'अहमदाबाद टेक्सटाइल्स लेबर एसोसिएशन' की स्थापना किस वर्ष की?
(a) सन् 1916 ई. में
(b) सन् 1917 ई. में
(c) सन् 1918 ई. में
(d) सन् 1919 ई. में

190. कांग्रेस द्वारा 'पूर्ण स्वराज्य' का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) सन् 1929 ई. में
(b) सन् 1940 ई. में
(c) सन् 1942 ई. में
(d) सन् 1945 ई. में

191. 2 अक्टूबर को गाँधी जी के अतिरिक्त किसकी जयंती मनाई जाती है?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

192. असहयोग आन्दोलन का क्या उद्देश्य था?
(a) मुस्लिम लीग का विरोध करना
(b) राष्ट्रीय भावना जागृत करना
(c) विधान सभाओं के चुनाव जीतना
(d) स्वराज्य प्राप्त करना

193. जलियांवाला बाग कहाँ स्थित है?
(a) लाहौर में
(b) जालंधर में
(c) पटियाला में
(d) अमृतसर में

194. "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।" यह नारा किसने लगाया था?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गाँधी जी

195. 'पूर्ण स्वराज्य दिवस' प्रथम बार कब आयोजित किया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1920 ई. में
(b) 26 जनवरी, 1930 ई. में
(c) 26 जनवरी, 1935 ई. में
(d) 26 जनवरी, 1950 ई. में

196. किसके आदेश पर जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर गोलियाँ बरसाई गई ?
(a) लॉर्ड कर्नावालिस
(b) लॉर्ड माउन्टबेटन
(c) जनरल डायर
(d) इनमें से कोई नहीं

197. यह घोषणा कि "31 दिसम्बर, 1921 ई. तक भारत को स्वराज्य प्राप्त हो जायेगा"- किसने की थी ?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू
(d) मोतीलाल नेहरू

198. महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय कब लिया ?
(a) 12 फरवरी, 1922 ई. को
(b) 12 फरवरी, 1924 ई. को
(c) 12 फरवरी, 1928 ई. को
(d) 12 फरवरी, 1930 ई. को

199. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन प्रस्ताव पारित हुआ?
(a) लाहौर अधिवेशन
(b) कलकत्ता अधिवेशन
(c) बंबई अधिवेशन
(d) गया अधिवेशन

200. असहयोग आन्दोलन में सर्वप्रथम किसे गिरफ्तार किया गया ?
(a) महात्मा गांधी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) मुहम्मद अली
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

201. सितम्बर 1919 में मुस्लिम लीग ने किस अधिवेशन में बकरीद के अवसर पर गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगाया ?
(a) लाहौर
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) अमृतसर

202. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किसकी अध्यक्षता में असहयोग आन्दोलन को पारित किया गया ?
(a) एनी बेसेंट
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) मुहम्मद अली जिन्ना

203. 1920 ई. में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में किसने असहयोग आन्दोलन प्रस्ताव प्रस्तुत किया?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आज़ाद
(d) सी. आर. दास

204. राजनीतिक शक्ति प्राप्त करने के लिये गांधी जी ने कौन-सा आन्दोलन प्रारम्भ किया?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) नील आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) नमक आन्दोलन

205. असहयोग आन्दोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने विदेशी वस्त्रों को जलाये जाने के कार्य को अवैधकी बर्बादी कहा -
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) बल्लभ भाई पटेल

206. राहुल सांस्कृतायन ने असहयोग आन्दोलन में कहाँ से सक्रिय होकर अपनी भूमिका निभाई?
(a) दिल्ली से
(b) लखनऊ से
(c) छपरा से
(d) पटना से

207. असहयोग आन्दोलन को किस दौर में गति मिली ?
(a) 1910 से 1912 ई. में
(b) 1915 से 1917 ई. में
(c) 1921 से 1922 ई. में
(d) 1930 से 1932 ई. में

208. किस आन्दोलन को हिन्दू तथा मुसलमान दोनों का समर्थन प्राप्त हुआ?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) किसान विरोधी आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन

209. गाँधी जी ने आशा की कि असहयोग आन्दोलन को ............... के साथ जोड़कर भारत के दो प्रमुख धार्मिक समुदाय हिन्दू और मुस्लिम, उपनिवेशी शासन को सामूहिक रूप से समाप्त कर सकते हैं।
(a) सिपाही विद्रोह
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन

210. निम्नलिखित में कौन से वे नेता थे, जिन्होंने खिलाफत के समर्थन में असहयोग आन्दोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में महात्मा गाँधी को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी -
(a) शौकत अली
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) अब्दुल गफ्फार खान

211. किस घटना के कारण गाँधी जी ने असहयोग-खिलाफत आन्दोलन को समाप्त किया?
(a) रोलट अधिनियम का पारित होना
(b) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
(c) चौरी-चौरा काण्ड
(d) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

212. निम्नलिखित में से क्या असहयोग आन्दोलन के मंद पड़ने का एक कारण नहीं था -
(a) राष्ट्रीय भारतीय संस्था के अभाव में ब्रिटिश संस्थाओं के बहिष्कार ने एक समस्या खड़ी कर दी
(b) कई वकीलों ने इस्तीफा दे दिया परन्तु लम्बे समय तक उन्हें आय न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई
(c) खादी का कपड़ा प्रायः बड़े पैमाने पर उत्पादित मिल की तुलना में अधिक महंगा होता था और गरीब लोग इसे खरीद नहीं सकते थे
(d) आन्दोलन के नेताओं ने अपना ध्यान अपने घरेलू कार्यों में लगा लिया जिससे आन्दोलन कमजोर पड़ गया

213. कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने अन्य नेताओं के खिलाफत के साथ-साथ स्वराज्य के समर्थन में असहयोग आन्दोलन चलाने के लिये राजी कर लिया था?
(a) नागपुर अधिवेशन
(b) बम्बई अधिवेशन
(c) कलकत्ता अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन

214. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए असहयोग आन्दोलन में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं था ?
(a) प्रशासनिक सेवाओं का बहिष्कार
(b) विदेशी वस्त्रों का बहिष्कार
(c) प्रसिद्ध हिंसा
(d) ब्रिटिश उपाधियों का परित्याग

215. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असहयोग आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(b) नागरिक सेवाओं का बहिष्कार
(c) नमक मार्च
(d) ब्रिटिश उपाधियों का बहिष्कार

216. असहयोग आन्दोलन के दौरान चौरी-चौरा की घटना उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुई ?
(a) गोरखपुर
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर

217. असहयोग आन्दोलन के बाद महात्मा गांधी के मुकदमे की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश थे-
(a) न्यायमूर्ति हेराल्ड ब्लेक
(b) न्यायमूर्ति एडम विल्सटन
(c) न्यायमूर्ति सी. एन. ब्रूमफील्ड
(d) न्यायमूर्ति अब्दुल रहीम

218. यह किसने कहा था कि "जब जनभावना, एवं उत्साह अपने महानतम उबाल पर हैं, ऐसे में इन आन्दोलनों को वापस लेना किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं है।"
(a) सुभाष चन्द्र बोस ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) मुहम्मद अली जिन्ना ने
(d) सी. आर. दास ने

219. सन् 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था -
(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(b) रूढ़ियों की अधिक शक्तियाँ
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन
(d) केन्द्रीय विधान सभा सदन में चुने गये सदस्यों की संख्या में वृद्धि

220. चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहाँ थे ?
(a) दिल्ली में
(b) कलकत्ता में
(c) चौरी-चौरा में
(d) बारदोली में

221. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आन्दोलन को अपनी "हिमालय जैसी भूल" बताई थी?
(a) चौरी-चौरा
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) नागपुर सत्याग्रह
(d) राजकोट सत्याग्रह

222. महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई कौन-सी उपाधि को असहयोग आन्दोलन में वापस कर लिया था ?
(a) हिन्द केसरी
(b) रायबहादुर
(c) कैसर-ए-हिन्द
(d) राइट ऑनरेबल

223. असहयोग आन्दोलन की एक प्रमुख उपलब्धि थी कि -
(a) ब्रिटिश शासन कमजोर पड़ गया
(b) राष्ट्रीय एकता में दृढ़ता आयी
(c) लोगों के मनोबल से अंग्रेजों का भय निकल गया
(d) इनमें से कोई नहीं

224. महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित मुस्लिमों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
(a) मौलाना ए. के. आजाद
(b) मोहम्मद अली
(c) शौकत अली
(d) एम. ए. अंसारी

225. निम्नलिखित में से किसने तार द्वारा महात्मा गांधी को चौरी-चौरा की घटना की सूचना दी थी?
(a) फिरोज गोरखपुरी ने
(b) बाबा राघव दास ने
(c) विष्णनाथ मुकर्जी ने
(d) दशरथ प्रसाद द्विवेदी ने

226. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम कांग्रेस के द्वारा असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करते समय नहीं अपनाया गया था?
(a) उपाधियों और मानद पदों का त्याग, स्थानीय निकायों में नामांकित स्थानों से इस्तीफा, सरकारी और असहकारी नगरपालिकाओं का बहिष्कार
(b) बच्चों को सरकारी पाठशालाओं औरมหविद्यालयों से हटा लेना
(c) चुनावों, विदेशी माल और सरकारी न्यायालयों का बहिष्कार
(d) सरकार को मालगुजारी देने से इंकार

227. दक्षिण भारत के चार प्रान्तीय क्षेत्रों में से कौन-सा असहयोग आन्दोलन (1921-22ई.) से अप्रभावित रहा?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक

228. निम्नलिखित में से कौन-सी महात्मा गांधी की असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ करने से पूर्व समझौते की शर्त के रूप में सरकार से की गई माँग नहीं थी?
(a) सरकार रोलट एक्ट वापस ले
(b) सरकार जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए दोषी व्यक्त करे
(c) ब्रिटिश सरकार तुर्की के साथ उदारतापूर्वक व्यवहार करे
(d) सरकार 1919 के एक्ट के सुधारों की अपेक्षा बेहतर सुधार की योजना प्रस्तुत करे

229. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
(a) मदन मोहन मालवीय ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) तेज बहादुर सप्रू ने
(d) चितरंजन दास ने

230. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) मोहम्मद अली जिन्ना ने
(c) लॉर्ड गीग्स ने
(d) मोतीलाल नेहरू ने

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book