लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2823
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1

अध्याय 7 - सुभाष चन्द्र बोस तथा भारतीय राष्ट्रीय सेना

(Subhas Chandra Bose and Indian National Army)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. ‘आल इंडिया ट्रेड यूनियन’ का 1931 में अध्यक्ष कौन था?
    (a) सरदार पटेल
    (b) जवाहर लाल नेहरू
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  2. किस नेता जी के नाम से जाना जाता था।
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
    (d) इनमें से कोई नहीं

  3. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कब हुआ था?
    (a) 23 जनवरी, 1897 में
    (b) 20 फरवरी, 1896 में
    (c) 24 फरवरी, 1897 में
    (d) 23 जून, 1899 में

  4. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
    (a) पूना
    (b) नागपुर
    (c) कटक
    (d) दिल्ली

  5. किस वर्ष में सुभाष चन्द्र बोस का चयन ‘भारतीय जनपद सेवा’ (I.C.S.) में हो गया था?
    (a) 1920 में
    (b) 1919 में
    (c) 1921 में
    (d) 1922 में

  6. सुभाष चन्द्र बोस को पहली बार कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?
    (a) सन् 1938 में
    (b) सन् 1937 में
    (c) सन् 1939 में
    (d) सन् 1940 में

  7. सुभाष चन्द्र बोस के पिता का क्या नाम था?
    (a) अजीत सिंह
    (b) सी.आर. दास
    (c) जानकी नाथ बोस
    (d) इनमें से कोई नहीं

  8. “मैंने आपको अपना कीमती रत्न सुभाष दे दिया है।” किसने कहा?
    (a) सी. आर. दास ने
    (b) मोतीलाल नेहरू ने
    (c) जवाहर लाल नेहरू ने
    (d) महात्मा गांधी ने

  9. सुभाष चन्द्र बोस की माता का क्या नाम था?
    (a) मीरा देवी
    (b) गीता देवी
    (c) सरोज देवी
    (d) प्रभावती देवी

  10. सुभाष चन्द्र बोस ने आई.सी.एस. से त्यागपत्र दिया?
    (a) 1921 में
    (b) 1923 में
    (c) 1922 में
    (d) 1924 में

  11. 1938 ई. में हरिपुरा अधिवेशन में कांग्रेस के प्रधान चुने गए—
    (a) मोती लाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) सरदार पटेल
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सुभाष चन्द्र बोस ने कहा—
    (a) करो या मरो
    (b) जियो और जीने दो
    (c) तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
    (d) स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा

  13. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की?
    (a) गांधी जी ने
    (b) सी. आर. दास
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) जवाहर लाल नेहरू

  14. निम्नलिखित में से कौन-सा नाम सुभाष चन्द्र बोस ने दिया?
    (a) जय जवान, जय किसान
    (b) जय हिन्द
    (c) जय भारत
    (d) जय माता

  15. 'दिल्ली चलो' का नाम किसने दिया?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) जवाहर लाल नेहरू
    (c) अजीत सिंह
    (d) सरदार पटेल

  16. सुभाष चन्द्र बोस ने युद्ध की घोषणा की—
    (a) 23 अक्टूबर, 1943 को
    (b) 24 जुलाई, 1944 को
    (c) 26 अगस्त, 1947 को
    (d) 27 नवम्बर, 1933 को

  17. अंडमान द्वीप का नाम सुभाष चन्द्र बोस ने रखा—
    (a) शहीद द्वीप
    (b) स्वराज्य द्वीप
    (c) कृष्ण द्वीप
    (d) आजाद द्वीप

  18. निकोबार द्वीप का नाम सुभाष चन्द्र बोस ने रखा—
    (a) स्वराज्य द्वीप
    (b) शहीद द्वीप
    (c) कृष्ण द्वीप
    (d) हरी सागर

  19. आजाद हिन्द फौज के तीन अधिकारियों पर मुकदमा निम्नलिखित स्थान पर चलाया गया—
    (a) फोर्ट विलियम, कोलकाता में
    (b) आगरा के किले में
    (c) दिल्ली के लाल किले में
    (d) ग्वालियर के किले में

  20. महात्मा गांधी को सर्वोप्रिय राष्ट्रपिता किसने कहा था?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) जवाहर लाल नेहरू
    (c) करतार सिंह
    (d) मोहन सिंह

  21. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म हुआ था?
    (a) इलाहाबाद
    (b) कटक
    (c) बम्बई
    (d) दिल्ली

  22. सुभाष चन्द्र बोस सिंगापुर कब पहुंचे?
    (a) 4 जुलाई, 1943 को
    (b) 2 मई, 1943 को
    (c) 7 जून, 1944 को
    (d) 2 जुलाई, 1943 को

  23. "अंग्रेजों से यह आशा करना कि वह अपने साम्राज्य को स्वयं नष्ट कर देंगे, मूर्खता है।" किसने कहा?
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) सरदार पटेल
    (d) भगत सिंह

  24. सुभाष चन्द्र बोस ने किस वर्ष I.N.A. का नेतृत्व किया?
    (a) 1943
    (b) 1941
    (c) 1942
    (d) 1944

  25. किसने 'फॉरवर्ड ब्लॉक' बनाई?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) भगत सिंह
    (c) बी.आर. अम्बेडकर
    (d) जे.बी. कृपलानी
  1. भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) के संस्थापक थे—
    (a) मोहन सिंह
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) चन्द्रशेखर आजाद

  2. किसने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना की थी?
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) जवाहर लाल नेहरू ने
    (c) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (d) अबुल कलाम आजाद ने

  3. भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन किस देश में हुआ था?
    (a) जर्मनी में
    (b) जापान में
    (c) मलेशिया में
    (d) सिंगापुर में

  4. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"— यह नारा किसने दिया था?
    (a) चन्द्रशेखर आजाद ने
    (b) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (c) भगत सिंह ने
    (d) बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय

  5. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) राजस्थान
    (c) उड़ीसा
    (d) उत्तर प्रदेश

  6. सुभाष चन्द्र बोस ने राष्ट्रपिता की उपाधि किसे दी थी?
    (a) राजेन्द्र प्रसाद को
    (b) पं. जवाहरलाल नेहरू को
    (c) महात्मा गांधी को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  7. सुभाष चन्द्र बोस ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने के लिये किस फौज का गठन किया था?
    (a) आजाद हिन्द फौज
    (b) गदर फौज
    (c) हिन्द फौज
    (d) आजाद हिन्द फौज

  8. भारतीय राष्ट्रीय अकादमी का गठन किसने किया था?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (b) मोहन सिंह ने
    (c) रास बिहारी बोस ने
    (d) चन्द्रशेखर आजाद ने

  9. मातृभूमि की सेवा का पहला मंत्र सुभाष चन्द्र बोस को किससे प्राप्त हुआ?
    (a) स्वामी विवेकानंद से
    (b) स्वामी दयानन्द सरस्वती से
    (c) रामकृष्ण परमहंस से
    (d) उपर्युक्त सभी

  10. सुभाष चन्द्र बोस ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी -
    (a) सन् 1913 में
    (b) सन् 1915 में
    (c) सन् 1916 में
    (d) सन् 1917 में

  11. 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज अस्तित्व में आयी -
    (a) जापान में
    (b) तत्कालीन बर्मा में
    (c) सिंगापुर में
    (d) मलेशिया में

  12. आजाद हिन्द फौज के अधिकारियों को उनके लाल किले में चल रहे मुकदमों में उनके पक्ष से निम्नलिखित में से किसने वकालत की थी?
    (a) सी.आर. दास ने
    (b) मोतीलाल नेहरू ने
    (c) एम.ए. जिन्ना ने
    (d) सर टी.बी. सप्रू ने

  13. आई.एन.ए. का मुकदमा किसके काल में चलाया गया था?
    (a) लॉर्ड वेवल
    (b) लॉर्ड माउंटबेटन
    (c) लॉर्ड कैनिंग
    (d) लॉर्ड कार्नवालिस

  14. सुभाष चन्द्र बोस को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
    (a) बापू जी
    (b) चाचा जी
    (c) पंडित जी
    (d) नेता जी

  15. सुभाष चन्द्र बोस के राजनीतिक गुरु थे -
    (a) बी. जी. तिलक
    (b) बी. सी. पाल
    (c) सी. आर. दास
    (d) जी. के. गोखले

  16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी?
    (a) क्रांतिकारी पार्टी की
    (b) आजाद हिन्द दल
    (c) रिपब्लिकन दल की
    (d) फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की

  17. 21 अक्टूबर, 1943 ई. को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने ऐसा क्या किया था, जिसका जश्न आज तक मनाया जाता है?
    (a) स्वयं को भारत का स्वतंत्र नागरिक घोषित करना।
    (b) आरजी हुकूमत-ए-आज़ाद-हिंद के गठन की घोषणा करना।
    (c) भारत सरकार को ब्रिटिश शासन से मुक्त होना।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

  18. रानी झांसी रेजीमेंट सम्बंधित है -
    (a) आजाद हिन्द फौज से
    (b) गांधी ब्रिगेड से
    (c) नेहरू ब्रिगेड से
    (d) आजाद ब्रिगेड से

  19. निम्नलिखित में से किसने सुभाष चन्द्र बोस को देश नायक कहा था?
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) राम मनोहर लोहिया ने
    (c) रविन्द्रनाथ टैगोर ने
    (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

  20. सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस के किस अधिवेशन के बाद इसके अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था?
    (a) फैजपुर अधिवेशन
    (b) त्रिपुरी अधिवेशन
    (c) लखनऊ अधिवेशन
    (d) कराची अधिवेशन

  21. भारतीय राष्ट्रीय सेना ने वर्ष ............ में इंफाल और कोहिमा के माध्यम से भारत पर आक्रमण करने की कोशिश की -
    (a) 1943 ई.
    (b) 1945 ई.
    (c) 1944 ई.
    (d) 1946 ई.

  22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर आजाद हिन्द फौज का गठन हुआ?
    (a) भारत में
    (b) पाकिस्तान में
    (c) अफगानिस्तान में
    (d) अरब में

  23. 23 जनवरी को किस दिवस के रूप में मनाते हैं?
    (a) झंडा दिवस
    (b) बाल दिवस
    (c) पराक्रम दिवस
    (d) इनमें से कोई नहीं

  24. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्थापित प्रांतीय सरकार के तहत किसे कौन-सा पोर्टफोलियो दिया गया?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस - वित्त प्रमुख
    (b) कैप्टन लक्ष्मी - महिला संगठन नेत्रत्वकर्ता
    (c) एस. ए. अय्यर - युद्ध मंत्रालय
    (d) रास बिहारी बोस - सार्वजनिक प्रचार के प्रमुख

  25. इंडियन इंडिपेंडेंस लीग का प्रथम सम्मेलन हुआ -
    (a) जून 1948 ई. में
    (b) जून 1946 ई. में
    (c) जून 1944 ई. में
    (d) जून 1942 ई. में

  26. आज़ाद हिन्द फौज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक असत्य है?
    (a) आज़ाद हिन्द फौज के गठन में कैप्टन मोहन सिंह, रास बिहारी बोस तथा नीरंजन सिंह गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    (b) आसाम में आज़ाद हिन्द फौज में जापान द्वारा युद्धबंदी बनाये गये भारतीय सैनिकों को लिया गया।
    (c) रास बिहारी बोस ने 4 जुलाई, 1940 ई. में आज़ाद हिन्द फौज की कमान सुभाष चन्द्र बोस को सौंपी।
    (d) नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिन्द सेना को सम्बोधित करते हुए 'दिल्ली चलो' का नारा दिया।

  27. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने अंडमान व निकोबार द्वीप पर स्वतंत्र भारत का ध्वज फहराया -
    (a) 30 दिसम्बर, 1943
    (b) 15 अगस्त, 1943
    (c) 26 जनवरी, 1945
    (d) 27 नवम्बर, 1945

  28. सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित भारतीय राष्ट्रीय सेना में महिला रेजीमेंट का नाम क्या था?
    (a) रानी पद्मावती रेजीमेंट
    (b) झांसी की रानी रेजीमेंट
    (c) झांसी की रानी रेजीमेंट
    (d) रानी अहिल्या बाई रेजीमेंट

  29. निम्नलिखित में से किस वर्ष में इण्डियन नेशनल आर्मी का गठन किया गया था?
    (a) वर्ष 1941 ई. में
    (b) वर्ष 1942 ई. में
    (c) वर्ष 1943 ई. में
    (d) वर्ष 1944 ई. में

  30. सुभाष चन्द्र बोस के पिता थे -
    (a) डॉक्टर
    (b) वकील
    (c) अधिकारी
    (d) कवि

  31. सुभाष बाबू की अन्य विद्यार्थियों के विरुद्ध प्रतिनिधित्व किस कुटुम्बी ने दिया?
    (a) सुरेश चन्द्र बनर्जी ने
    (b) आशुतोष मुखर्जी ने
    (c) उमेश चन्द्र बनर्जी ने
    (d) रामकृष्ण मुखर्जी ने

  32. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने इण्डियन नेशनल आर्मी का गठन निम्नलिखित स्थान पर किया था -
    (a) कोलालम्पुर
    (b) रन्गून
    (c) टोकियो में
    (d) सिंगापुर में

  33. वर्ष 1946 ई. में आज़ाद हिन्द फौज के लॉग केस में दिल्ली के मुकदमों की पहली निम्नलिखित में से किसने नहीं की थी?
    (a) भुलाभाई देसाई
    (b) पं. जवाहरलाल नेहरू
    (c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
    (d) डॉ. कैलाश नाथ काटजू

  34. सुभाष चन्द्र बोस ब्रिगेड के सेनापति कौन थे?
    (a) अब्दुल कलाम आज़ाद
    (b) आशुतोष मुखर्जी
    (c) हबीबुर्र रहमान
    (d) मेजर शाहनवाज खाँ

  35. किस देश में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है?
    (a) ऑस्ट्रेलिया
    (b) अमेरिका
    (c) जापान
    (d) भारत

  36. आज़ाद हिन्द रेडियो सेवा किस वर्ष शुरू की गई थी?
    (a) 1942 ई. में
    (b) 1945 ई. में
    (c) 1936 ई. में
    (d) 1940 ई. में

  37. निम्नलिखित में से किस देश ने सुभाष चन्द्र बोस को सैन्य सहायता दी?
    (a) जर्मनी
    (b) अफगानिस्तान
    (c) रूस
    (d) इटली

  38. स्वतंत्र भारत की अन्तरिम सरकार का गठन हुआ -
    (a) सिंगापुर में
    (b) टोक्यो में
    (c) बर्लिन में
    (d) रोम में

  39. उस नौसैनिक जहाज का नाम बताइए, जिस पर 1946 ई. का जल-सेना विद्रोह हुआ था?
    (a) HMIS तिरूछा
    (b) HMIS सरहद
    (c) HMIS जमागर
    (d) HMIS तलवार

  40. 3 मई, 1939 ई. को सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस के अन्दर ही ........ नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की?
    (a) फारवर्ड ब्लॉक
    (b) वॉलेन्टियर ब्लॉक
    (c) माय ब्लॉक
    (d) सुभाष ब्लॉक

  41. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में, सेना को सम्बोधित करते हुए 'दिल्ली चलो' का नारा कब दिया?
    (a) 5 अप्रैल, 1942 ई. को
    (b) 5 जुलाई, 1943 ई. को
    (c) 5 सितम्बर, 1945 ई. को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  42. "हमारी मातृभूमि स्वतन्त्रता की खोज में है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा। यह स्वतन्त्रता की देवी की माँग है।" यह कथन है -
    (a) चन्द्रशेखर आजाद का
    (b) रास बिहारी बोस का
    (c) सुभाष चन्द्र बोस का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  43. किस आयोग ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जाँच की?
    (a) शाहनवाज आयोग ने
    (b) मुखर्जी आयोग ने
    (c) अनुशासन आयोग ने
    (d) असमानी आयोग ने

  44. भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
    (a) भगत सिंह
    (b) रास बिहारी बोस
    (c) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  45. कटक पहुँचकर सुभाष जी ने किन लोगों की सेवा की?
    (a) मलेरिया पीड़ित
    (b) हैजा पीड़ित
    (c) कुष्ठ रोग पीड़ित
    (d) उपर्युक्त सभी

  46. भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) का आदर्श वाक्य था -
    (a) एकता और अनुशासन
    (b) करो या मरो
    (c) इत्तेहाद, एतमाद और कुर्बानी
    (d) स्वयं से पहले सेवा

  47. भारतीय राष्ट्रीय सेना के जुड़ें भारतीय स्वतंत्र लोगों में श्री जिसका गठन कैप्टन मोहन सिंह जैसे प्रतिष्ठित सैनिक द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया में किया जा रहा था -
    (a) वर्ष 1941 ई. में
    (b) वर्ष 1942 ई. में
    (c) वर्ष 1940 ई. में
    (d) वर्ष 1943 ई. में

  48. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सुभाष चन्द्र बोस के विषय में सत्य है?
    1. बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 ई. को कटक में हुआ था।
    2. बोस ने सिविल सेवा के लिये अर्हता प्राप्त की लेकिन नौकरी छोड़ दी।
    3. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य नहीं थे।

    (a) 1 तथा 2
    (b) 2 तथा 3
    (c) 1 तथा 3
    (d) सभी 1, 2 तथा 3

  49. आज़ाद हिन्द फौज के अधिकारियों के लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष से निम्नलिखित में से किसने वकालत की थी?
    (a) मोतीलाल नेहरू ने
    (b) जवाहर लाल नेहरू ने
    (c) सर टी. बी. सप्रू ने
    (d) एम. ए. जिन्ना ने

  50. बर्लिन पहुँचने के लिये सुभाष चन्द्र बोस ने काबुल में किस नाम से पासपोर्ट प्राप्त किया था?
    (a) मत्सuda
    (b) हामिद
    (c) आबिद हुसैन
    (d) ऑर्लेण्डो मैसोटा

  51. सुभाष चन्द्र बोस पुलिस की नजरों में धूल झोंककर एक पठान जियाउद्दीन के वेश में अफगानिस्तान व पेशावर तक पहुँचे?
    (a) 26 अगस्त, 1940 ई. को
    (b) 15 सितम्बर, 1942 ई. को
    (c) 26 जनवरी, 1941 ई. को
    (d) 15 मार्च, 1943 ई. को

  52. वियना में कौन सुभाष बाबू के विचारों से बहुत प्रभावित हुए?
    (a) बल्लभ भाई पटेल
    (b) विडल भाई पटेल
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  53. भारत को ब्रिटिश नियन्त्रण से मुक्त करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) का गठन किसने किया?
    (a) रास बिहारी बोस ने
    (b) भगत सिंह ने
    (c) मोहन सिंह ने
    (d) सुभाष चन्द्र बोस ने

  54. निम्नलिखित में से कौन फारवर्ड ब्लाक की स्थापना के लिये नेताजी बोस के साथ शामिल हुआ?
    (a) शील भद्र याजी
    (b) मोहन लाल
    (c) महात्मा गांधी
    (d) मोतीलाल नेहरू

  55. 1939 ई. के त्रिपुरी अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में पुनः चुनाव के दौरान सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध किसे चुना गया था?
    (a) जे.बी. कृपलानी को
    (b) पट्टाभि सीतारमैया को
    (c) राजेन्द्र प्रसाद को
    (d) अब्दुल कलाम आजाद को

  56. सुभाष चन्द्र बोस जीवन में कितनी बार जेल गये थे?
    (a) 6 बार
    (b) 8 बार
    (c) 15 बार
    (d) 11 बार

  57. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में 'स्वाधीन भारत की सरकार' गठित की?
    (a) 22 सितम्बर, 1943 ई. को
    (b) 20 अक्टूबर, 1943 ई. को
    (c) 21 अक्टूबर, 1943 ई. को
    (d) 22 अक्टूबर, 1943 ई. को

  58. निम्नलिखित में से कौन आई. एन. ए. अधिकारी कैप्टन पी. के. सहगल, कैप्टन शाहनवाज खां तथा कैप्टन जी.एस. ढिल्लो के मुकदमे में उनके बचाव पक्ष में आये?
    (a) भुलाभाई देसाई
    (b) मदन मोहन मालवीय
    (c) डॉ. सैफुद्दीन किचलू
    (d) गणेश वासुदेव मावलंकर

  59. 'आज़ाद हिन्द फौज दिवस' किस तिथि को मनाया गया था?
    (a) 12 नवम्बर, 1945 ई. को
    (b) 11 नवम्बर, 1945 ई. को
    (c) 5 नवम्बर, 1945 ई. को
    (d) 10 नवम्बर, 1945 ई. को

  60. स्वाधीनता आन्दोलन के प्रचार-प्रसार के लिये एक लाख रुपये का ट्रस्ट किसने स्थापित किया था?
    (a) विडल भाई पटेल ने
    (b) पं. जवाहरलाल नेहरू
    (c) चितरंजन दास ने
    (d) अरविन्द घोष ने

  61. रानी झांसी रेजीमेंट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

    1. यह भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) की एकमात्र महिला रेजीमेंट थी।
    2. कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन को कैप्टन लक्ष्मी सहगल के नाम से भी जाना जाता था, जो इस यूनिट की लीडर थीं।

    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 व 2 दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  62. सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिन्द फौज का निर्माण किया -
    (a) मास्को में
    (b) इटली में
    (c) आरलैंड में
    (d) बर्लिन में

  63. नेशनल डिफेंस अकादमी कहाँ स्थित है?
    (a) कोलकाता में
    (b) खड़कवासला, महाराष्ट्र में
    (c) रूपनगरायणपुर में
    (d) मैसूर में

  64. इंडियन इंडिपेंडेंस लीग का प्रथम सम्मेलन किस स्थान पर हुआ?
    (a) अमेरिका में
    (b) बैंकाक में
    (c) फ्रांस में
    (d) इनमें से कोई नहीं

  65. 'देश नायक' के नाम से किसे जाना जाता है?
    (a) चितरंजन दास को
    (b) रास बिहारी बोस को
    (c) चन्द्रशेखर आजाद को
    (d) सुभाष चन्द्र बोस को

  66. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ाद हिन्द सरकार के 75 वर्ष पूर्ण होने पर लाल किले पर तिरंगा कब फहराया था?
    (a) 2017 में
    (b) 2018 में
    (c) 2019 में
    (d) 2020 में

  67. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध 'आई.एन.ए.' मुकदमे के वकील थे?
    (a) सी. राजगोपालाचारी
    (b) चन्द्रशेखर आजाद
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) भुलाभाई देसाई

  68. "आज हमारे चारों ओर बाघ सन्नास में अन्तकरण है और हृदय में शून्यता।" यह कथन सुभाष चन्द्र बाबू ने किस नेता के स्वर्गवास पर कहा था?
    (a) अरविन्द घोष
    (b) बिपिनचन्द्र दास
    (c) चितरंजन दास
    (d) विडल भाई पटेल

  69. सुभाष चन्द्र बोस ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम क्या रखा?
    (a) शहीद स्वराज द्वीप
    (b) स्वराज द्वीप
    (c) सुभाष द्वीप
    (d) काला पानी

  70. आज़ाद हिन्द फौज का प्रथम सेनापति था -
    (a) मोहन सिंह
    (b) प्रीतम सिंह
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) शाहनवाज खाँ

  71. सुभाष चन्द्र बोस के पूर्व आई.एन.ए. का कमाण्डर कौन था?
    (a) ज्ञानी प्रीतम सिंह
    (b) कैप्टन मोहन सिंह
    (c) मेजर फुजीहारा
    (d) कैप्टन सूरजमल

  72. निम्नलिखित में से कौन-सी रॉयल इंडियन नेवी विद्रोह (1946) में भाग लेने वालों की माँग नहीं थी?
    (a) भारतीय और गोरे नाविकों दोनों के लिये समान वेतन
    (b) आई.एन.ए. तथा अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई
    (c) ब्रिटिश प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी
    (d) नौसेना का भारतीयकरण

  73. नेता जी ने जापान द्वारा दिये गये अंडमान द्वीप का नया नाम क्या रखा?
    (a) स्वराज द्वीप
    (b) शहीद द्वीप
    (c) आज़ाद द्वीप
    (d) हिन्द द्वीप

  74. सुभाष चन्द्र बोस को "देशभक्तों का देशभक्त" कहने वाले प्रथम व्यक्ति थे -
    (a) जवाहर लाल नेहरू
    (b) इन्दिरा गांधी
    (c) महात्मा गांधी
    (d) लाल बहादुर शास्त्री

  75. भारतीय सैनिक अकादमी कहाँ स्थित है?
    (a) मैसूर में
    (b) बैंगलुरू में
    (c) देहरादून में
    (d) हैदराबाद में

  76. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्मारालय किस शहर में है?
    (a) रामेश्वरम में
    (b) नई दिल्ली में
    (c) पोर्ट ब्लेयर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  77. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने 5 जुलाई, 1943 ई. को सिंगापुर के टाउन हाल में कौन-सा नारा दिया था?
    (a) जय हिन्द
    (b) दिल्ली चलो
    (c) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा
    (d) करो या मरो

  78. सुभाष चन्द्र बोस ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी?
    (a) मेरी जीवन यात्रा
    (b) एक भारतीय तीर्थयात्री
    (c) स्वतंत्रता के पथ
    (d) इनमें से कोई नहीं

  79. मातृभूमि की सेवा का मंत्र सुभाष बाबू को किससे मिला?
    (a) गांधी जी से
    (b) पं. जवाहरलाल नेहरू से
    (c) स्वामी विवेकानन्द से
    (d) बाल गंगाधर तिलक से

  80. आई.एन.ए. किसके मस्तिष्क की उपज थी और इसकी स्थापना किसने की थी?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) कैप्टन मोहन सिंह
    (c) चन्द्रशेखर आज़ाद
    (d) सरदार भगत सिंह

  81. आज़ाद हिन्द फौज का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित था?
    (a) टोकियो में
    (b) रंगून में
    (c) बर्लिन में
    (d) दिल्ली में

  82. सुभाष चन्द्र बोस ने 'आज़ाद हिन्द सरकार' के वित्त विभाग का कार्य किसे सौंपा?
    (a) एस.सी. चटर्जी को
    (b) एस.ए. अय्यर को
    (c) रास बिहारी बोस
    (d) उपर्युक्त सभी

  83. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक कौन-सा है?
    (a) भारत रत्न
    (b) परमवीर चक्र
    (c) पद्मभूषण
    (d) अशोक चक्र

  84. निम्नलिखित में से आज़ाद हिन्द फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाये गये मुकदमे का सामना नहीं किया?
    (a) गुरुदत्त सिंह
    (b) प्रेम सहगल
    (c) मोहन सिंह
    (d) शाहनवाज खाँ

  85. आज़ाद हिन्द सरकार के निर्माण की घोषणा की गई?
    (a) 26 जनवरी, 1930 ई. को
    (b) 8 अगस्त, 1942 ई. को
    (c) 21 अक्टूबर, 1943 ई. को
    (d) 18 फरवरी, 1946 ई. को

  86. आज़ाद हिन्द फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास के दण्ड की सजा सुनाई गई?
    (a) अर्शना आसफ अली
    (b) शाहनवाज
    (c) राशिद अली
    (d) रासबिहारी बोस

  87. किस भारतीय क्रान्तिकारी ने सुभाष चन्द्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी, के गठन में सक्रिय सहायता दिया था?
    (a) बटुकेश्वर दत्त ने
    (b) रास बिहारी बोस ने
    (c) प्रसाद बिस्मिल ने
    (d) सूर्य सेन ने

  88. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता आज़ाद हिन्द फौज से सम्बद्धित नहीं है?
    (a) मेजर जनरल शाहनवाज खान
    (b) कर्नल प्रेम कुमार सहगल
    (c) कर्नल शौकत अली मलिक
    (d) करतार सिंह

  89. सुभाष चन्द्र बोस कोलकाता के मेयर पद के लिये चुने गये -
    (a) 1920 ई. में
    (b) 1921 ई. में
    (c) 1922 ई. में
    (d) 1923 ई. में

  90. श्री इण्डिया सैंटर की स्थापना की गई -
    (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा
    (b) सुभाष चन्द्र बोस के द्वारा
    (c) रास बिहारी बोस के द्वारा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  91. बंगाल सरकार द्वारा सुभाष चन्द्र बोस को उनकी राजनीतिक गतिविधियों के चलते पुनः गिरफ्तार किया गया -
    (a) 25 अक्टूबर, 1924 ई. में
    (b) 22 नवम्बर, 1925 ई. में
    (c) 20 दिसम्बर, 1923 ई. में
    (d) 18 जनवरी, 1920 ई. में

  92. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की सेना में सैनिकों की संख्या थी
    (a) 72000 सैनिक
    (b) 85000 सैनिक
    (c) 35000 सैनिक
    (d) 98000 सैनिक

  93. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सुभाष जी की मृत्यु से सम्बन्धित है?
    (a) तपेदिक रोग
    (b) विमान दुर्घटना
    (c) फाँसी की सजा
    (d) इनमें से कोई नहीं

  94. सुभाष चन्द्र बोस को निम्नलिखित में से कौन-सा नाम नहीं दिया गया?
    (a) भारत का मजबूत आदमी
    (b) नेता जी
    (c) देशभक्तों का देशभक्त
    (d) एशिया के प्रकाश का बीकन

  95. निम्नलिखित में किस व्यक्ति को अण्डमान निकोबार द्वीप समूह का नाम शहीद स्वराज द्वीप समूह रखने के कारण याद किया जाता है?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (c) चन्द्रशेखर आज़ाद
    (d) सुभाष चन्द्र बोस

  96. आज़ाद हिन्द फौज का विचार किसने सुझाया ?
    (a) मोहन सिंह ने
    (b) नीरंजन सिंह गिल ने
    (c) शाहनवाज खाँ ने
    (d) सुभाष चन्द्र बोस ने

  97. सुभाष चन्द्र बोस अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये
    (a) 1925 ई. में
    (b) 1927 ई. में
    (c) 1929 ई. में
    (d) 1931 ई. में

  98. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने 'आज़ाद हिन्द सरकार' के महिला संगठन का कार्यभार किसे दिया?
    (a) एन. देसाई को
    (b) लक्ष्मी स्वामीनाथन को
    (c) सुमन लता बनर्जी को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  99. 'एन इंडियन पिलग्रिम : एन अनफिनिश्ड ऑटोबायोग्राफी' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
    (a) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (b) लाल बहादुर शास्त्री
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

  100. सुभाष जी को मरणोपरांत भारत रत्न से अलंकृत किया गया -
    (a) 1989 ई. में
    (b) 1990 ई. में
    (c) 1991 ई. में
    (d) 1992 ई. में

  101. सुभाष चन्द्र बोस के विषय में निम्नलिखित में से क्या सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
    (a) माता - प्रभावती बोस
    (b) जन्म - कोलकाता
    (c) पिता - वकील
    (d) फारवर्ड ब्लॉक का गठन 1939 ई.

  102. सुभाष जी ने धारा सभा व असेम्बली का चुनाव कब लड़ा?
    (a) 1922 ई. में
    (b) 1927 ई. में
    (c) 1919 ई. में
    (d) 1917 ई. में

  103. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता आज़ाद हिन्द फौज से सम्बद्धित नहीं है?
    (a) मेजर जनरल शाहनवाज खान
    (b) कर्नल प्रेम कुमार सहगल
    (c) कर्नल शौकत अली मलिक
    (d) करतार सिंह

  104. सुभाष चन्द्र बोस के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
    (a) वो सारे एशिया के प्रकाश का पुंज कहा जाता है।
    (b) वे वर्ष 1939 ई. में कांग्रेस के अध्यक्ष बने।
    (c) उन्होंने 'दिल्ली चलो' की घोषणा की।
    (d) उन्होंने कहा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।'

  105. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने रंगून में किसकी कब्र पर फूल अर्पित किये?
    (a) अरविन्द घोष की
    (b) बहादुर शाह जफर की
    (c) मुसोलिनी की
    (d) जनरल टोजो की

  106. आई.एन.ए. की स्थापना हुई -
    (a) बर्मा में
    (b) जापान में
    (c) सिंगापुर में
    (d) इंग्लैंड में

  107. आज़ाद हिन्द फौज का गठन कब किया गया?
    (a) 1941 ई. में
    (b) 1942 ई. में
    (c) 1943 ई. में
    (d) 1944 ई. में

  108. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिन्द सरकार के प्रचार विभाग का कार्य किसे सौंपा?
    (a) नीरंजन सिंह गिल को
    (b) कैप्टन मोहन सिंह को
    (c) एस.ए. अय्यर को
    (d) इनमें से कोई नहीं

  109. 1939 ई. में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सुभाष बोस ने किसे हराया था?
    (a) महात्मा गांधी को
    (b) जवाहरलाल नेहरू को
    (c) पट्टाभि सीतारमैया को
    (d) गोपाल कृष्ण गोखले को

  110. सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु हुई थी -
    (a) 18 अगस्त, 1943 ई. में
    (b) 18 अगस्त, 1948 ई. में
    (c) 18 अगस्त, 1941 ई. में
    (d) 18 अगस्त, 1945 ई. में

  111. सुभाष चन्द्र बोस पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गये?
    (a) 1935 ई. में
    (b) 1938 ई. में
    (c) 1941 ई. में
    (d) 1942 ई. में

  112. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद भारत की सरकार का उद्घाटन किया?
    (a) बर्मा
    (b) जापान
    (c) जर्मनी
    (d) सिंगापुर

  113. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध आई.एन.ए. मुकदमों के वकील थे?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) सी. राजगोपालाचारी
    (c) आसफ अली
    (d) भुलाभाई देसाई

  114. निम्नलिखित में से किसने यह कहा था कि "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?
    (a) एम.ए. जिन्ना ने
    (b) क्लेमेंट एटली ने
    (c) विंस्टन चर्चिल ने
    (d) सुभाष चन्द्र बोस ने

  115. निम्नलिखित में से किसने सुभाष चन्द्र बोस को "भारतीय देश भक्तों के ज्वलन्त तलवार" से सम्बोधित किया है?
    (a) गोविन्द बल्लभ पंत ने
    (b) सरोजिनी नायडू ने
    (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
    (d) पं. जवाहर लाल नेहरू ने

  116. निम्नलिखित में से कौन-सी रॉयल इंडियन नेवी विद्रोह (1946 ई.) में भाग लेने वालों की माँग नहीं थी?
    (a) भारतीय और गोरे नाविकों दोनों के लिये समान वेतन
    (b) INA तथा अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई
    (c) ब्रिटिश प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी
    (d) नौसेना का भारतीयकरण

  117. यह कथन किसने कहा- "आज़ादी मिलती नहीं बल्कि इसे छीनना पड़ता है"?
    (a) मदन लाल ढींगरा ने
    (b) चन्द्रशेखर आज़ाद ने
    (c) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (d) रास बिहारी बोस ने

  118. सुभाष चन्द्र बोस को "देशनायक" किसने कहा था?
    (a) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
    (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
    (c) रामकृष्ण परमहंस ने
    (d) दादा भाई नौरोजी ने

  119. निम्नलिखित में से यह किसका विचार था कि अंग्रेजों का विरोध भारतीय विधान परिषद के अन्दर भी होना चाहिए?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस
    (b) रास बिहारी बोस
    (c) चितरंजन दास
    (d) चन्द्रशेखर आज़ाद

  120. सुभाष चन्द्र बोस ने किस स्थान पर आज़ाद भारत की सरकार का उद्घाटन किया?
    (a) बर्मा
    (b) सिंगापुर
    (c) जापान
    (d) जर्मनी

  121. सुभाष चन्द्र बोस को निम्नलिखित में से कौन-सा नाम नहीं दिया गया है?
    (a) नेता जी
    (b) देशभक्तों का देशभक्त
    (c) भारत का मजबूत आदमी
    (d) एशिया के प्रकाश का बीकन

  122. सुभाष जी ने स्नातक की उपाधि कब और कहाँ से प्राप्त की?
    (a) 1916 ई. में रंगपुर से
    (b) 1919 ई. में कलकत्ता से
    (c) 1922 ई. में बंगाल से
    (d) इनमें से कोई नहीं

  123. त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाष जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित अवधि में स्वतंत्रता की माँग पूरी न करने पर निम्नलिखित में किन आंदोलनों को आरम्भ करने का सुझाव दिया?
    (a) भारत छोड़ो व खिलाफत आंदोलन
    (b) सविनय अवज्ञा व सत्याग्रह आंदोलन
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  124. आज़ाद हिन्द फ़ौज के गुमनाम शहीदों की याद में सिंगापुर के किस पार्क में आई.एन.ए. वार मेमोरियल बनाया गया?
    (a) रेसकोर्स पार्क में
    (b) जुरोंग बर्ड पार्क में
    (c) एस्प्लेनेड पार्क में
    (d) यूनिवर्सल पार्क में

  125. आज़ाद हिन्द फौज के प्रणय गीत (विवेक मार्च) "कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा," की रचना किसने की थी?
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) राम सिंह ठाकुर ने
    (c) सागरपुर राम सिंह
    (d) बंकिम चन्द्र चटर्जी

  126. आज़ाद हिन्द रेडियो सेवा किस वर्ष शुरू की गई थी?
    (a) 1940 ई. में
    (b) 1942 ई. में
    (c) 1944 ई. में
    (d) 1946 ई. में

  127. सुभाष चन्द्र बोस ने 1928 ई. में कलकत्ता में किस बैठक का आयोजन किया?
    (a) मुस्लिम लीग सत्र सभा की मासिक बैठक का
    (b) जुगांतर मंच की अस्वीकृत बैठक का
    (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वार्षिक बैठक का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  128. नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मोत्सव समिति की बैठक कहाँ हुई?
    (a) पटना, बिहार
    (b) धनबाद, छत्तीसगढ़
    (c) दुमका, झारखंड
    (d) गोंदिया, महाराष्ट्र

  129. सुभाष चन्द्र बोस ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी?
    (a) अनमोल हिंदुस्तान
    (b) आनंद मठ
    (c) भारत में गरीबी और अन-ब्रिटिश शासन
    (d) इंडियन स्ट्रगल

  130. "याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।" यह अनमोल विचार था -
    (a) पं. जवाहरलाल नेहरू का
    (b) सुभाष चन्द्र बोस का
    (c) महात्मा गांधी का
    (d) लाल बहादुर शास्त्री का

  131. 23 जनवरी, 1948 ई. को किसने सुभाष चन्द्र बोस के लिये कहा था, "हमें उनका अनुसरण करना चाहिए ......... सुभाष एक महान देश भक्त थे। उन्होंने अपना जीवन देश पर न्योछावर किया है। संकीर्णतावाद और जाति-भेदभाव की उनके लिये कोई उपयोगिता नहीं थी। वे सबसे एक समान व्यवहार करते थे।"
    (a) भुला भाई देसाई ने
    (b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
    (c) महात्मा गांधी ने
    (d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने

  132. 23 दिसम्बर, 1912 ई. को दिल्ली में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना किसने बनाई?
    (a) सुभाष चन्द्र बोस ने
    (b) रास बिहारी बोस ने
    (c) बारिन्द्र कुमार बोस ने
    (d) सरदार भगत सिंह ने

  133. सुभाष चन्द्र बोस ने 1920 में इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा में कौन-सा स्थान प्राप्त किया था?
    (a) प्रथम
    (b) द्वितीय
    (c) तृतीय
    (d) चतुर्थ

  134. 6 जुलाई, 1944 ई. को सुभाष चन्द्र बोस ने रंगून रेडियो स्टेशन से किसके नाम एक प्रसारण जारी किया जिससे उन्होंने आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगी?
    (a) पं. जवाहर लाल नेहरू
    (b) महात्मा गांधी
    (c) लाल बहादुर शास्त्री
    (d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book