बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1
अध्याय 8 - माउंटबेटन योजना, विभाजन एवं स्वतंत्रता
(Mountbatten Plan, Partition and Independence)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
"मैं सोचता हूँ कि यदि हमने विभाजन स्वीकार नहीं किया तो भारतवर्ष टुकड़ों में बँटकर पूर्णतः नष्ट हो जायेगा।" यह किसने कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(d) महात्मा गांधी -
भारत का अन्तरिम प्रधानमंत्री था -
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) सरदार पटेल
(d) राजगोपालाचारी -
भारत के अन्तिम अंग्रेज वायसराय थे -
(a) राधाकृष्णन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) एटली -
भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) लॉर्ड वेवल
(c) राजगोपालाचारी
(d) जवाहरलाल नेहरू -
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सरदार पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू -
शिमला सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 6 जून, 1946 को
(b) 7 मई, 1945 को
(c) 29 जून, 1945 को
(d) 8 जुलाई, 1945 को -
"दीप हुए चमन शीघ्र ही पूरे कर दिये जायेंगे।" किसने कहा?
(a) चर्चिल ने
(b) माउंटबेटन ने
(c) वेवल ने
(d) एटली ने -
भारत कब स्वतंत्र हुआ?
(a) 15 अगस्त, 1946 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d) 15 जून, 1997 को -
द्वितीय महायुद्ध के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
(a) चर्चिल
(b) वेवल
(c) एटली
(d) हार्डिंग -
लॉर्ड एटली निम्नलिखित राजनीतिक पार्टी से सम्बन्ध रखता था-
(a) मजदूर दल
(b) कंजरवेटिव पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) कांग्रेस पार्टी -
1946 में अन्तरिम सरकार के कुल सदस्य होंगे -
(a) 14
(b) 17
(c) 13
(d) 15 -
संविधान सभा के लिए कब चुनाव हुए थे?
(a) जुलाई, 1946
(b) जुलाई, 1947
(c) अगस्त, 1946
(d) अगस्त, 1948 -
बम्बई में नौ-सेनिक विद्रोह कब हुआ?
(a) 25 जून, 1946 को
(b) 18 फरवरी, 1946 को
(c) 26 जून, 1945 को
(d) 16 अगस्त, 1946 को -
"पाकिस्तान मेरे शव पर बनेगा" किसने कहा?
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) एनी बेसेंट -
"हमें कांग्रेस से न्याय मिलने की कोई आशा नहीं। कांग्रेस एक हिन्दू पार्टी है, जो मुस्लिम लीग को समाप्त करना चाहती है।" यह किसने कहा?
(a) अबुल कलाम आज़ाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) आगा खाँ -
मोहम्मद अली जिन्ना को "कायदे आज़म" किसने कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) भगत सिंह
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल -
माउंटबेटन भारत का वायसराय बनकर कब आया?
(a) 22 मार्च, 1947 को
(b) 22 फरवरी, 1947 को
(c) 23 जून, 1947 को
(d) उपरोक्त कोई नहीं -
देश का विभाजन कब स्वीकार कर लिया गया?
(a) 6 जून, 1947 को
(b) 6 जून, 1947 को
(c) 3 जून, 1947 को
(d) 5 जुलाई, 1947 को -
कांग्रेस का स्वतंत्रता के समय अध्यक्ष कौन था?
(a) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(b) सरदार पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं -
"निरंकुशता की हत्या से विभाजन अच्छा था।" किसने कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) वेवल
(d) माउंटबेटन -
"यदि शरीर के एक अंग में विष फैल जाये तो उसे शीघ्र ही काट देना चाहिए, ताकि सारा शरीर खराब न हो जाये।" किसने कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) महात्मा गांधी -
"भारत की स्वतंत्रता का अंतिम युद्ध शुरू हो चुका है। राष्ट्रपिता! भारत की मुक्ति के इस पवित्र युद्ध में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) सरदार पटेल
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) महात्मा गांधी
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
'वन मैन बाउण्ड्री फोर्स' माउंटबेटन ने किसके लिए कहा है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) नेविल चेम्बरलेन
(c) क्लेमेंट एटली
(d) हेरोल्ड मैकमिलन -
"मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र देना ही चाहिए। हमारी सभ्यता व संस्कृति का विकास भारतीयता के आधार पर होगा। हमारा हिन्दू समाज मुसलमानों को परमपुरुष अलग-अलग दे। अतः भारत में मुसलमानों के लिए अलग राष्ट्र होना चाहिए।" यह किसने कहा?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) मोहम्मद अली जिन्ना
(c) अबुल कलाम आज़ाद
(d) उपरोक्त में कोई नहीं -
"बँटवारे के बाद भी कम-से-कम 75 या 80% भाग को ही शक्तिशाली बनाया जा सकता है। अगर शेष भाग को मुस्लिम लीग को सौंप देता लाभदायक है।" यह कथन किसका है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) सियाकत अली
(d) अबुल कलाम आज़ाद -
"मैं सोचता हूँ कि हजारों मासूम बेकसूरों का रक्त बहाने से क्या यह ज्यादा अच्छा नहीं कि मुस्लिम लीग को अलग माल दे जाया" जवाहर लाल नेहरू से यह बात किसने कही?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) चन्द्रशेखर प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) सरोजिनी नायडू -
मुस्लिम लीग ने "पाकिस्तान दिवस" कब मनाया था?
(a) 27 जनवरी, 1947 को
(b) 22 जून, 1947 को
(c) 27 मार्च, 1947 को
(d) 6 मार्च, 1947 को -
"बहुसंख्यकों के निर्णय पर अल्पसंख्यकों को वोट लगाने का अधिकार नहीं दिया जायेगा।" यह किसने कहा?
(a) क्लेमेंट एटली
(b) लार्ड नार्थ वर्क
(c) चर्चिल
(d) विल्सन -
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
(a) क्रिप्स योजना
(b) वेवल योजना
(c) माउंटबेटन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं -
"गुलाम-ए-ख़ालिक़" के लेखक हैं-
(a) मिर्जा गालिब
(b) अल्लाह हुसैन अली
(c) शिब्ली नोमानी
(d) अबुल कलाम आज़ाद -
भारतीयों द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था -
(a) हिन्दू पेट्रियट
(b) द हिन्दू
(c) हिन्दुस्तान
(d) उपरोक्त कोई नहीं -
"बंगाल ब्रिटिश साम्राज्य" की स्थापना किसने की थी?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) लाल लाजपत राय
(c) लोकमान्य तिलक
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी -
निम्नलिखित में से किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
(a) अरुणा आसफ अली ने
(b) भीकाजी कामा ने
(c) दुर्गा भाभी ने
(d) कमला देवी ने -
"डिस्कवरी ऑफ इंडिया" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) सरदार पटेल
(d) लाला लाजपत राय -
हिन्द स्वराज के लेखक थे-
(a) बी.जी. तिलक
(b) महात्मा गांधी
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
प्रसिद्ध गीत "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा" की रचना किसने की?
(a) साहिर लुधियानवी
(b) सर सैय्यद अहमद खाँ
(c) सर मुहम्मद इकबाल
(d) बहादुरशाह जफर -
जवाहरलाल नेहरू ने "डिस्कवरी ऑफ इंडिया" लिखी थी-
(a) अहमदनगर फोर्ट जेल में
(b) अलीपुर केंद्रीय जेल में
(c) माण्डले जेल में
(d) यरवदा जेल में -
"मैं अनीश्वरवादी क्यों हूँ?" नामक पुस्तक किसने लिखा?
(a) बी.के. सत द्वारा
(b) भगत सिंह द्वारा
(c) यशपाल द्वारा
(d) राजगुरु द्वारा -
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी तब ब्रिटेन में निम्न में से किस एक पार्टी की सत्ता थी?
(a) कंजरवेटिव पार्टी
(b) लेबर पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी -
मुस्लिम लीग ने पुस्तक पाकिस्तान की माँग सर्वप्रथम कब की थी?
(a) वर्ष 1939 में
(b) वर्ष 1940 में
(c) वर्ष 1941 में
(d) वर्ष 1942 में -
"एनालिसिस ऑफ कास्ट" के लेखक कौन है?
(a) ज्योतिबा फुले
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) राजा राममोहन राय
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) जवाहर लाल - हिन्द स्वराज
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद - इंडिया विन्स फ्रीडम
(c) सुभाषचन्द्र बोस - इंडियन स्ट्रगल
(d) लाला लाजपत राय - अनहैपी इंडिया -
1947 में हैदराबाद का 'निजाम' कौन था?
(a) उस्मान अली मुल्क
(b) उस्मान अली द्वितीय
(c) यावर जंग
(d) सालार जंग -
जिन्ना ने कांग्रेस कब छोड़ी?
(a) 1920
(b) 1928
(c) 1931
(d) 1935 -
भारत के विभाजन से सम्बन्धित 'माउंटबेटन योजना' की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
(a) 4 जून, 1947 ई. में
(b) 10 जून, 1947 ई. में
(c) 3 जुलाई, 1947 ई. में
(d) 3 जून, 1947 ई. में -
ब्रिटिश सरकार ने किस तिथि को भारत को पूर्ण स्वराज्य देने की घोषणा की थी?
(a) 26 जनवरी, 1946 ई. को
(b) 15 अगस्त, 1947 ई. को
(c) 31 दिसम्बर, 1947 ई. को
(d) 30 जून, 1948 ई. को -
भारत की स्वतंत्रता के समय महात्मा गांधी -
(a) कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य थे
(b) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
(c) कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(d) कांग्रेस के महासचिव थे -
निम्नलिखित घटनाओं को उनके सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए -
1. सी.आर. फार्मूला
2. कैबिनेट मिशन
3. गांधी - जिन्ना वार्तालाप
4. वेवल प्लान
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 1
(d) 1, 3, 4, 2 -
माउंटबेटन योजना को एक अन्य नाम से जाना जाता है, वह है-
(a) सर हस्तांतरण योजना
(b) 3 जून की योजना
(c) नये युग की योजना
(d) सी.आर. फार्मूला योजना -
यह किसने कहा था - "माउंटबेटन योजना के बाद भारत की एकता को बनाए रखने की आशा हर तरह से खत्म हो गई"?
(a) नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) नवाज अब्दुल अहमद -
भारतीय स्वतंत्रता के समय ब्रिटिश सम्राट थे -
(a) जॉर्ज पंचम
(b) जॉर्ज षष्ठम
(c) किंग एडवर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय स्वतंत्रता के समय निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी ब्रिटेन में सत्ता में थी?
(a) कंजरवेटिव पार्टी
(b) लेबर पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) सोशलिस्ट पार्टी -
माउंटबेटन योजना का प्रमुख आधार था -
(a) ब्रिटिश शासन की निरस्तता
(b) सत्ता का हस्तांतरण
(c) देश का विभाजन
(d) साम्प्रदायिक समस्याओं का समाधान -
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 लागू हुआ -
(a) 4 जुलाई, 1947 को
(b) 10 जुलाई, 1947 को
(c) 18 जुलाई, 1947 को
(d) 14 अगस्त, 1947 को -
भारत के विभाजन की बालकन योजना किसके दिमाग की उपज थी?
(a) डब्ल्यू चर्चिल की
(b) एम.ए. जिन्ना की
(c) लॉर्ड माउंटबेटन की
(d) वी.पी. मेनन -
1946 ई. में नौसेना विद्रोह किस पोत पर आरम्भ किया गया था?
(a) आई.एन.एस. शिवाजी
(b) आई.एन.एस. तलवार
(c) आई.एन.एस. क्रान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं -
भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था -
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वेवल योजना को अस्वीकार करने के साथ ही -
भारत को अधिकृत क्षेत्र का दर्जा (डोमिनियन स्टेटस) किस तारीख को मिला?
(a) 15 जनवरी, 1947 ई. को
(b) 15 अगस्त, 1947 ई. को
(c) 15 अगस्त, 1948 ई. को
(d) 15 अक्टूबर, 1948 ई. को -
भारत में 15 अगस्त, 1947 के पश्चात भी किस औपनिवेशिक शक्ति के विरुद्ध स्वतंत्रता संघर्ष जारी रखना पड़ा?
(a) फ्रांस
(b) डच
(c) ब्रिटिश
(d) पुर्तगाल -
सत्ता हस्तांतरण और भारत-वर्ष का विभाजन दोनों कुल मिलाकर, कितने दिनों में पूर्ण किये गये?
(a) 68 दिनों में
(b) 72 दिनों में
(c) 86 दिनों में
(d) 91 दिनों में -
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उस समय किस स्थान पर थे जब क्लेमेंट एटली ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सत्ता हस्तांतरण की घोषणा की थी?
(a) कोलकाता में
(b) नई दिल्ली में
(c) लाहौर में
(d) नोआखाली में -
भारत के विभाजन से सम्बंधित 'माउंटबेटन योजना' की आधिकारिक घोषणा कब की गई?
(a) 4 जून 1947 ई. को
(b) 10 जून, 1947 ई. को
(c) 3 जुलाई, 1947 ई. को
(d) 3 जून, 1947 ई. को -
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (द इंडियन इंडीपेंडेंस एक्ट) ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया -
(a) जनवरी, 1947 ई. में
(b) जुलाई, 1947 ई. में
(c) अगस्त, 1947 ई. में
(d) अगस्त, 1946 ई. में -
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1947 ई. में देश के विभाजन के लिए मुख्यतः इसलिए सहमत हुई क्योंकि -
(a) द्वि राष्ट्र का सिद्धांत उसे स्वीकार्य था।
(b) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा लागू किया गया था और कांग्रेस इससे सहमत थी।
(c) देश में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे से बचाना चाहते थे।
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर किसकी अस्वीकृति के साथ समाप्त हो गया -
(a) क्रिप्स मिशन
(b) राजगोपालाचारी फार्मूला
(c) कैबिनेट मिशन
(d) वेवल योजना -
माउंटबेटन योजना का अंतिम अधिनियम पारित किया गया -
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 ई.
(b) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1945 ई.
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ई.
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919 ई. -
"ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है।" यह कथन है -
(a) अबुल कलाम आज़ाद का
(b) लॉर्ड एटली का
(c) लॉर्ड माउंटबेटन का
(d) महात्मा गांधी का -
3 जुलाई, 1947 ई. को भारत विभाजन के विरोध में निम्नलिखित में से किस पार्टी ने 'काला दिवस' मनाया था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने
(b) फारवर्ड ब्लॉक ने
(c) हिंदू महासभा ने
(d) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने -
जब भारत को आज़ादी मिली तब इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) क्लेमेंट एटली
(c) हेरोल्ड मैकमिलन
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत विभाजन के संदर्भ में 1947 ई. नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) माउंटबेटन ने
(b) रेडक्लिफ ने
(c) जेम्स बौल्ट ने
(d) रिचर्डसन ने -
कथन (A): कांग्रेस कार्य समिति तथा ए.आई.सी.सी. ने माउंटबेटन प्लान के विरोध में प्रस्ताव पारित किया।
कारण (R): माउंटबेटन प्लान के अनुसार डोमिनियन स्टेट के आधार पर दोनों उत्तराधिकार राज्यों, भारत व पाकिस्तान को शीघ्र सत्ता हस्तांतरण होना था।
कूट:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है। -
निम्नलिखित में से कौन-सा बिंदु भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का भाग नहीं था?
(a) भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र डोमिनियन (राज्य) होंगे।
(b) भारत सम्राट शब्द शासन शैली और उपाधियों से हटा दिया जायेगा।
(c) भारत सचिव और भारत कार्यालय के कार्य समाप्त कर दिये जायेंगे।
(d) देसी रियासतों में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लागू किया जायेगा। -
15 अगस्त, 1947 ई. के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
(a) गोवा
(b) सिक्किम
(c) पांडिचेरी
(d) अंडमान व निकोबार -
1945 ई. में .............. ब्रिटेन सरकार में सत्ता में आई और भारत को स्वतंत्रता की पेशकश करने के लिए स्वयं को सत्य बना लिया।
(a) रूढ़िवादी समुदाय
(b) श्रमिक पार्टी
(c) ग्रीन पार्टी
(d) उत्तर प्रजातंत्रवादी -
14 जून, 1947 ई. को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकार हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष थे -
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) आचार्य जे. बी. कृपलानी
(d) पं. जवाहर लाल नेहरू -
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) वी.वी. गिरि
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) लॉर्ड डलहौजी -
भारत और पाकिस्तान के बीच 1950 ई. में नेहरू-लियाकत पैक्ट पर हस्ताक्षर निम्नलिखित में से किस मुद्दे के समाधान के लिए किये गये?
(a) अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने के लिये
(b) देसी रियासतों के विलय के लिये
(c) सीमा विवाद के समाधान के लिये
(d) शरणार्थियों की समस्या के समाधान के लिये -
अगस्त, 1947 ई. में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में निम्नलिखित में से कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद -
'पाकिस्तान' की अवधारणा प्रस्तुत करने वाले चौधरी रहमत अली किस विश्वविद्यालय के छात्र थे?
(a) ऑक्सफोर्ड
(b) लंदन
(c) वेल्स
(d) कैम्ब्रिज -
'डिक्सी बैंड योजना' के विषय में पता चलने पर निम्नलिखित में से किसने इसका कड़ा विरोध किया था?
(a) सी. राजगोपालाचारी ने
(b) लाल बहादुर शास्त्री ने
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(d) उपयुक्त सभी -
14-15 अगस्त, 1947 की आधी रात को केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का 'हिन्दुस्तान हमारा' और जनगण मन किसने गाया था?
(a) रामेश्वरी नेहरू
(b) मीरा बेन
(c) सुचेता कृपलानी
(d) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी -
30 जनवरी, 1948 ई. को रेडियो पर किसने कहा था, "राष्ट्रपिता अब नहीं रहे"?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) सी. राजगोपालाचारी ने -
गांधी जी की मृत्यु पर किसने कहा था कि "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है"?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(d) जे. बी. कृपलानी ने -
निम्नलिखित में से भारत की स्वतंत्रता तथा विभाजन से संबंधित कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
(a) ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा फरवरी, 1947 ई. में यह घोषणा की गई कि ब्रिटेन किसी भी परिस्थिति में भारतीयों को सत्ता हस्तांतरित नहीं करेगा।
(b) लॉर्ड वेवल द्वारा 31 मार्च, 1948 ई. तक भारत से ब्रिटिश की पूर्ण वापसी की वकालत की गई।
(c) लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा सत्ता हस्तांतरण के कार्य में तीव्रता लाई गई।
(d) नेहरू के विरोध के कारण बाल्कन योजना (प्लान बाल्कन) का परित्याग कर दिया गया। -
लॉर्ड माउंटबेटन की प्रथम मुलाकात हुई -
(a) महात्मा गांधी से
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू से
(c) अबुल कलाम आज़ाद से
(d) जे. बी. कृपलानी से -
पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट किसने आरंभ किया?
(a) चौधरी रहमत अली ने
(b) फजल हुसैन ने
(c) मोहम्मद इकबाल ने
(d) सिकंदर हयात खां ने -
माउंटबेटन द्वारा मई, 1947 ई. में प्रस्तावित एक योजना के तहत यह सुझाव दिया गया कि प्रांतों को स्वतंत्र उत्तराधिकारी राज्यों के रूप में मान्यता दी जायेगी और उन्हें संविधान सभा में शामिल होने या शामिल न होने का विकल्प दिया जायेगा। इस रणनीति को किस योजना के नाम से जाना गया?
(a) ग्रेट इंडिपेंडेंस योजना
(b) डिक्सी बर्ड योजना
(c) माउंटबेटन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का मंच बनी?
(a) क्रिप्स योजना
(b) वेवल योजना
(c) माउंटबेटन योजना
(d) इनमें से कोई नहीं -
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था
अबुल कलाम आज़ाद
पं. जवाहर लाल नेहरू
सरदार वल्लभ भाई पटेल
राजेन्द्र प्रसाद -
भारत के पहले और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे -
(a) आर. एम. गोपाल
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) रामानुजाचार्य
(d) बाल गंगाधर तिलक -
निम्नलिखित में से कौन भारत के पहले कानून मंत्री थे?
(a) एम.सी. सीतलवाड़
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) कैलाश नाथ काटजू
(d) रफी अहमद किदवई -
स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में गृहमंत्री कौन थे?
(a) जगजीवन राम
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(d) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी -
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह जून, 1947 ई. की माउंटबेटन योजना पर आधारित था और 5 जुलाई, 1947 ई. को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया था।
(b) इसे 18 जुलाई, 1947 ई. को शाही स्वीकृति प्राप्त हुई थी।
(c) इसमें दो प्रमुख राष्ट्रों का प्रावधान किया था भारत और पाकिस्तान थे।
(d) रियासतों का ब्रिटिश राज का अधिकार समाप्त हो गया और वे भारत या पाकिस्तान में शामिल होने या स्वतंत्र रहने के लिए स्वतंत्र नहीं थे। -
बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था -
(a) पश्चिम बंगाल से
(b) तकलीफ मध्य भारत से
(c) मुंबई प्रेसिडेंसी से
(d) पंजाब से -
लॉर्ड माउंटबेटन इनमें से कौन से विशेष निर्देश के साथ वायसराय के रूप में भारत आये थे?
(a) भारतीय उपमहाद्वीप को खंडित करने के लिये
(b) भारत को एकजुट रखने के लिये
(c) जिन्ना की पाकिस्तान की मांग स्वीकार करने के लिये
(d) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु राजी करने के लिये -
माउंटबेटन का पूरा नाम था -
(a) मैकडोनाल्ड माउंटबेटन
(b) लॉर्ड लुई माउंटबेटन
(c) लुई लेंड माउंटबेटन
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात, इसका शासन किसके अंतर्गत चलाया गया?
(a) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार
(b) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा
(c) 1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं -
'भारत के स्वतंत्रता संग्राम के विभाजन के चरणों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. वर्ष 1947 की माउंटबेटन योजना ने ब्रिटिश भारत को दो अधिराज्यों भारत और पाकिस्तान में विभाजित करने की मांग की।
2. इस योजना ने सीमाओं के सीमांकन हेतु एक परिसीमन आयोग की स्थापना का प्रावधान किया था।
3, देश के विभाजन के समय जवाहर लाल नेहरू कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा बिल्कुल सत्य है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2 व 3 -
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) महात्मा गांधी -
भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधी जी ने माउंटबेटन को सुझाव दिया था कि वे -
(a) स्वतंत्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें।
(b) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
(c) जिन्ना को सरकार के साथ-साथ शासन करने के लिए आमंत्रित करें।
(d) सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करें। -
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 ई. तक भारत छोड़ने की घोषणा की थी?
(a) अगस्त, 1946 ई. में
(b) फरवरी, 1947 ई. में
(c) अप्रैल, 1947 ई. में
(d) जून, 1946 ई. में -
निम्नलिखित में से किसने भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को ब्रिटिश संसद में एक 'बिना युद्ध के शांति समझौता' कहा था?
(a) विंस्टन चर्चिल ने
(b) लॉर्ड रैंकिन्लूर ने
(c) हेरल्ड सेमुअल ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
यह किसने कहा था कि "एक ध्वज न सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है।"
(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने
(b) जवाहर लाल नेहरू ने
(c) पिंगली वैकैय्या ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने -
निम्नलिखित में से किसने भारतीय स्वतंत्रता के लिए 'डिकी बर्ड प्लान' तैयार किया था?
(a) लॉर्ड वेवल ने
(b) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(c) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू ने -
माउंटबेटन ने सबसे पहले किस देश के बंटवारे के पक्ष में किया?
(a) महात्मा गांधी को
(b) सी. राजगोपालाचारी को
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(d) इनमें से कोई नहीं -
माउंटबेटन योजना (जून, 1947) में निम्नलिखित में से किस प्रांत में जनमत संग्रह का प्रावधान किया गया था?
(a) सिंध
(b) बलूचिस्तान
(c) उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत
(d) उपयुक्त सभी -
भारतीय इतिहास में किस दिन को 'काला दिवस' कहा गया?
(a) 14 अगस्त को
(b) 15 अगस्त को
(c) 16 अगस्त को
(d) 17 अगस्त को -
"प्रभात होने के ठीक पहले, जब संसार सोता है, भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिये जाग उठेगा।" यह कथन है -
(a) राजेन्द्र प्रसाद का
(b) जवाहर लाल नेहरू का
(c) महात्मा गांधी का
(d) सी. राजगोपालाचारी का -
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) वी. वी. गिरी
(d) इनमें से कोई नहीं -
कथन (A): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने माउंटबेटन योजना को स्वीकार कर लिया।
कारण (R): यह द्वि-राष्ट्र सिद्धांत में विश्वास करता था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सत्य हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है। -
किस रियासत का शासक पाकिस्तान भाग गया था?
(a) जुनागढ़ का
(b) हैदराबाद का
(c) जम्मू-कश्मीर का
(d) श्रावणकोर -
माउंटबेटन द्वारा सर्वप्रथम विभाजन के लिये तैयार किया गया -
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल को
(b) महात्मा गांधी को
(c) लाला लाजपत राय को
(d) लाल बहादुर शास्त्री को -
"मेरा अंतिम उद्देश्य प्रति व्यक्ति के आंख से आंसू पोछना होगा।" यह कथन निम्नलिखित में से किसका है?
(a) बाल गंगाधर तिलक का
(b) जवाहर लाल नेहरू का
(c) महात्मा गांधी का
(d) लाल बहादुर शास्त्री का -
स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान रहा?
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरोजिनी नायडू
(d) पं. जवाहर लाल नेहरू -
ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली द्वारा भारत में एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भेजने की घोषणा की गयी -
(a) मार्च, 1944 ई. में
(b) जनवरी, 1945 ई. में
(c) फरवरी, 1946 ई. में
(d) अप्रैल, 1947 ई. में -
"भारत के विभाजन के लिये ब्रिटिश सरकार जिम्मेदार नहीं है।" यह किसने कहा?
(a) अबुल कलाम आजाद ने
(b) लॉर्ड एटली ने
(c) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(d) महात्मा गांधी ने -
किन तीन रियासतों ने भारत में विलय होने से इंकार कर दिया था?
(a) हैदराबाद, मैसूर, सिक्किम
(b) भोपाल, त्रावणकोर, अवध
(c) हैदराबाद, जूनागढ़, जम्मू-कश्मीर
(d) असम, मणिपुर, त्रिपुरा -
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता वाली विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया?
1. अबुल कलाम आज़ाद
2. पं. जवाहर लाल नेहरू
3. सरदार वल्लभ भाई पटेल
4. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :-
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4 -
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. भारत के विभाजन के समय पार्टीशन काउंसिल के अध्यक्ष भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश सर पैट्रिक स्पेन्स थे।
2. लगभग उसी समय एक विभाजन ट्रिब्यूनल भी सर सिरिल रेडक्लिफ की अध्यक्षता में स्थापित किया गया था।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया -
(a) जुलाई, 1947 ई. में
(b) जनवरी, 1947 ई. में
(c) अगस्त, 1946 ई. में
(d) अगस्त, 1947 ई. में -
भारत विभाजन के समय विभाजन कोष्ठी की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) वी.पी. मेनन ने
(c) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(d) क्लेमेंट एटली ने -
माउंटबेटन ने गांधी जी से मुलाकात कब की?
(a) 5 फरवरी, 1946 ई. में
(b) 15 मई, 1947 ई. में
(c) 31 मार्च, 1947 ई. में
(d) 22 अगस्त, 1946 ई. में -
1951 ई. में आचार्य कृपलानी ने कांग्रेस से अलग होकर किस पार्टी की स्थापना की?
(a) समाजवादी पार्टी की
(b) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी की
(c) जनता पार्टी की
(d) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की -
स्वतंत्रता के समय भारत में छोटी-बड़ी मिलाकर कुल रियासतें थीं -
(a) 463 रियासतें
(b) 511 रियासतें
(c) 565 रियासतें
(d) 689 रियासतें -
जूनागढ़ को भारत में किस आधार पर मिलाया गया?
(a) पुलिस कार्रवाई के
(b) जनमत संग्रह के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं -
प्रारंभ से ही भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहने वाले व्यक्तियों का निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?
(a) सी. राजगोपालाचारी, राजेन्द्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरी
(b) राजेन्द्र प्रसाद, एस. राधाकृष्णन, वी.वी. गिरी, जाकिर हुसैन
(c) सी. राजगोपालाचारी, राजेन्द्र प्रसाद, एस. राधाकृष्णन, फखरुद्दीन अली अहमद
(d) राजेन्द्र प्रसाद, एस. राधाकृष्णन, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरी -
भारत में गवर्नर-जनरल का शासन कब समाप्त हुआ था?
(a) 3 अगस्त, 1948 ई. में
(b) 26 जनवरी, 1950 ई. में
(c) 2 अक्टूबर, 1950 ई. में
(d) 15 अगस्त, 1947 ई. में -
14 जून, 1947 ई. को अखिल भारतीय समिति की बैठक में इनमें से किसने भारत के विभाजन के विरुद्ध मतदान किया?
(a) अबुल कलाम आज़ाद ने
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान ने
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
(d) गोविंद बल्लभ पंत ने -
किसने यह घोषणा की थी कि "ब्रिटिश साम्राज्य के सम्मान की अध्यक्षता करने के लिये समाज प्रथम मंत्री नहीं बने हैं।"
(a) बाल्डविन
(b) चैम्बरलैन
(c) चर्चिल
(d) एटली -
भारत के पहले प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की?
(a) गवर्नर जनरल ने
(b) ब्रिटिश सम्राट ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) वायसराय ने -
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी?
(a) 1940 ई. में
(b) 1942 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1946 ई. में -
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश शासन की संतान थी।" यह किसने कहा?
(a) बिपिन चन्द्र ने
(b) आर. कलेन्ड ने
(c) आर.सी. मजूमदार ने
(d) पी. ई. रॉबर्ट्स ने -
भारत और पाकिस्तान के मध्य 1950 ई. में नेहरू-लियाकत समझौते के मुद्दे के समाधान पर हस्ताक्षर हुआ -
(a) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु
(b) रियासतों के विलिनीकरण हेतु
(c) सीमा विवाद के समाधान हेतु
(d) आर्थिक विकास हेतु -
रेडक्लिफ समिति की नियुक्ति की गई -
(a) भारत में अल्पसंख्यकों की समस्या का समाधान करने के लिये
(b) स्वतंत्र विधेयक को प्रभावी बनाने के लिये
(c) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिये
(d) पूर्वी बंगाल में दंगों की जाँच करने के लिये -
भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को शाही स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(a) 18 जुलाई, 1947 ई. को
(b) 19 जुलाई, 1947 ई. को
(c) 20 जुलाई, 1947 ई. को
(d) 21 जुलाई, 1947 ई. को -
निम्नलिखित में से कौन दिल्ली के कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष था जिसमें 14 जून, 1947 ई. को विभाजित भारत का प्रस्ताव पारित किया गया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जवाहर लाल नेहरू -
1947 ई. में भारत के समर्पण हस्तांतरण करने को फॉर्मूला कहा जाता था
(a) ढूंड योजना को
(b) मॉली-मिन्टो सुधार को
(c) माउंटबेटन योजना को
(d) वेवेल योजना को -
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का सीमांकन ............... के द्वारा किया गया था।
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) सर सिरिल रेडक्लिफ
(c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स
(d) सर पैथिक लॉरेंस -
इनमें से कौन-सा अधिनियम भारत को राष्ट्रमंडल देशों का सदस्य बनने का अधिकार देता है?
(a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 ई.
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ई.
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 ई.
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1858 ई. -
भारत की आज़ादी के समय महात्मा गांधी -
(a) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य थे
(b) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
(c) कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(d) कांग्रेस के महासचिव थे -
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की राजकीय समाप्ति कब हुआ था -
(a) 18 जुलाई, 1947 ई.
(b) 19 जुलाई, 1947 ई.
(c) 20 जुलाई, 1947 ई.
(d) 21 जुलाई, 1947 ई. -
भारत के विभाजन के सन्दर्भ में 1947 ई. में नियुक्त सीमा आयोग का नेतृत्व किसने किया?
(a) माउंटबेटन ने
(b) रेडक्लिफ ने
(c) जोस बोल्ट ने
(d) रिचर्डसन -
निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस कमेटी की बैठक (1947) में विभाजन पर प्रस्ताव पारित होने को साम्प्रदायिकता के पक्ष में राष्ट्रवाद का आत्मसमर्पण माना?
(a) डॉ. किचलू
(b) पुरुषोत्तम दास टंडन
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू
(d) जी. बी. पंत -
लेडी माउंटबेटन द्वारा निम्नलिखित में से किसे भारत विभाजन के लिये तैयार किया गया -
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू को
(b) जी. बी. पंत को
(c) महात्मा गांधी को
(d) इनमें से कोई नहीं -
मुस्लिम लीग ने माउंटबेटन योजना को स्वीकार कर लिया था क्योंकि -
(a) मुसलमानों को एक पृथक निर्वाचक मंडल दिया गया
(b) इसे कांग्रेस ने स्वीकार नहीं किया
(c) इससे पाकिस्तान के निर्माण का प्रावधान था
(d) इससे मुस्लिम लीग को मान्यता दी -
1947 ई. में भारत और पाकिस्तान को सत्ता सौंपने के लिये कौन-सी तारीख तय की गयी?
(a) 14 अगस्त
(b) 15 अगस्त
(c) 16 जून
(d) 13 सितम्बर -
लॉर्ड माउंटबेटन की राजधानी में बनाई गई डिवीजन काउंसिल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) अब्दुल कलाम आज़ाद ने
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से किसने 14/15 अगस्त, 1947 ई. की आधी रात को अस्थायी रूप से संगठित सत्ता ग्रहण की?
(a) केंद्रीय विधाय सभा ने
(b) संविधान सभा ने
(c) अंतरिम सरकार ने
(d) चेयर ऑफ प्रेसीडेंसी ने -
ब्रिटिश योजना आधार बनी -
(a) ब्रिटिश शासन की मोनोलिथता की
(b) सत्ता के स्थानांतरण की
(c) देश के विभाजन की
(d) साम्प्रदायिक समस्याओं के समाधान की -
निम्नलिखित में से किसने 1947 ई. में नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
(a) गोविन्द बल्लभ पंत ने
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
(c) जे. बी. कृपलानी ने
(d) अब्दुल कलाम आज़ाद ने -
कांग्रेस समिति के कितने सदस्यों ने माउंटबेटन योजना का विरोध किया था?
(a) 129 सदस्यों ने
(b) 161 सदस्यों ने
(c) 179 सदस्यों ने
(d) 153 सदस्यों ने -
माउंटबेटन योजना से सम्बन्धित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) भारत को भारत और पाकिस्तान दो भागों में विभाजित किया जायेगा।
(b) बंगाल और पंजाब का विभाजन किया जायेगा और उत्तर-पूर्वी सीमा प्रान्त तथा असम के सिलहट जिले में जनमत संग्रह कराया जायेगा।
(c) पाकिस्तान के लिये संविधान निर्माण हेतु कोई पृथक सभा का गठन नहीं किया जायेगा।
(d) भारत और पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरण के लिये 15 अगस्त 1947 का दिन निश्चित किया जायेगा। -
लॉर्ड पैथिक लॉरेंस, सर स्टैफर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर निम्नलिखित में से किससे सम्बद्धित हैं?
(a) वेवेल योजना
(b) माउंटबेटन योजना
(c) कैबिनेट मिशन योजना
(d) क्रिप्स मिशन योजना -
निम्नलिखित में से किसे सीमांत गांधी कहा जाता है -
(a) अब्दुल कलाम आज़ाद को
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान को
(c) सर सैय्यद अहमद खान को
(d) इनमें से कोई नहीं -
रियासतों को भारतीय संघ में सम्मिलित कराने में किसने पर्याप्त सहयोग दिया?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(b) लॉर्ड वेवेल ने
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(d) उपयुक्त सभी -
26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू करने के लिये इसलिए चुना गया था, क्योंकि -
(a) यह एक शुभ दिन था।
(b) इसी दिन 1942 में 'भारत छोड़ो आंदोलन' आरम्भ हुआ था।
(c) कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 को प्रथम स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाया था
(d) इनमें से कोई नहीं -
मुस्लिम लीग ने किस दिन को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) अथवा सीधी कार्यवाही दिवस के रूप में घोषित किया था?
(a) 3 सितम्बर, 1947 ई.
(b) 16 मई, 1946 ई.
(c) 16 अगस्त, 1946 ई.
(d) 4 दिसम्बर, 1946 ई. -
निम्नलिखित में से किसने यह टिप्पणी की, “नेहरू एक देशभक्त है जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ है”?
(a) मौलाना आज़ाद ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) सर मुहम्मद इकबाल ने
(d) अब्दुल गफ्फार खान ने -
किस देश से अलग होकर बांग्लादेश का निर्माण किया गया?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान -
संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
(a) डॉ. बी.एन. राव को
(b) डॉ. भीम राव अम्बेडकर को
(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को -
निम्नलिखित में से यह किसने कहा कि “ब्रिटिश शासन की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की एकीकरण था।”
(a) के.एम. पणिक्कर
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) रजनी कोठारी
(d) योगेन्द्र सिंह -
लॉर्ड माउंटबेटन की मृत्यु कब हुई?
(a) 24 मार्च, 1968 ई.
(b) 27 अगस्त, 1979 ई.
(c) 13 अक्टूबर, 1971 ई.
(d) 9 दिसम्बर, 1979 ई. -
स्वतंत्र पाकिस्तान के लिये सीमाओं का निर्धारण किसने किया था?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने
(b) सर सिरिल रेडक्लिफ ने
(c) क्लेमेट एटली ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
“पाकिस्तान का निर्माण जिन्ना या मुहम्मद इकबाल नहीं, वरन् लॉर्ड पिट्टीट ने।” यह कथन किसका है?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल का
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू का
(d) महात्मा गांधी का -
15 अगस्त, 1947 के दिन किसने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने -
भारत के राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया था?
(a) 15 अगस्त, 1945 ई. को
(b) 26 जनवरी, 1950 ई. को
(c) 22 जुलाई, 1947 ई. को
(d) 26 नवम्बर, 1950 ई. को -
निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस कमेटी की बैठक (1947) में विभाजन पर प्रस्ताव पारित होने को ‘साम्प्रदायिकता के पक्ष में राष्ट्रवाद का आत्मसमर्पण’ माना?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू
(b) गोविन्द वल्लभ पन्त ने
(c) पुरुषोत्तम दास टंडन ने
(d) डॉ. किचलू ने - स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे?
(a) लॉर्ड एटली
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
|