बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1
अध्याय 4 - साइमन कमीशन, नेहरू रिपोर्ट तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन
(Simon Commission, Nehru Report and Civil Disobedience Movement)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
सविनय अवज्ञा आंदोलन का नेतृत्व किसने किया—
(a) सरदार पटेल
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) महात्मा गांधी -
सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ? (कानपुर 2018)
(a) 6 अप्रैल, 1930 ई. को
(b) 20 सितम्बर, 1920 ई. को
(c) 8 अगस्त, 1942 ई. को
(d) 1 जनवरी, 1932 ई. को -
गांधी-इरविन समझौता कब हुआ? (कानपुर 2018, 20)
(a) 10 अप्रैल, 1932 ई. को
(b) 28 मार्च, 1939 ई. को
(c) 5 मार्च, 1931 ई. को
(d) 8 अगस्त, 1942 ई. को -
प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ?
(a) 12 नवम्बर, 1930 ई. को
(b) 6 अप्रैल, 1930 ई. को
(c) 5 मार्च, 1931 ई. को
(d) 7 मई, 1930 ई. को -
कांग्रेस ने कौन-से गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(d) किसी भी सम्मेलन में नहीं -
अखिल भारतीय कांग्रेस के 1929 ई. में हुए लाहौर अधिवेशन का सभापतित्व किसने किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) महात्मा गांधी -
"ब्रिटिश साम्राज्य एक अभिशाप है, मैं इसे समाप्त करके रहूँगा।" यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल -
'खुदाई खिदमतगार सेना' का गठन किया था—
(a) महात्मा गांधी ने
(b) अब्दुल गफ्फार खां ने
(c) सय्यद अहमद खां ने
(d) दादा भाई नौरोजी ने -
गांधी जी ने कपड़ा मिल मजदूरों का समर्थन किया—
(a) श्रीनगर में
(b) लखनऊ में
(c) अहमदाबाद में
(d) कलकत्ता में -
गांधी जी ने तीन सप्ताह का ब्रत कब रखा?
(a) 1942 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1946 ई. में
(d) 1943 ई. में -
महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे प्रभावित हुए— (कानपुर 2018)
(a) हेनरी डेविड थोरो
(b) रस्किन
(c) टॉलस्टॉय
(d) उपर्युक्त सभी -
साइमन कमीशन के सदस्य थे—
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 11 -
साइमन कमीशन के अध्यक्ष थे—
(a) महात्मा गांधी
(b) फ्रांसिस
(c) सुभाषचन्द्र
(d) सर जॉन साइमन -
पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव पारित हुआ—
(a) लाहौर अधिवेशन में
(b) बम्बई अधिवेशन में
(c) पूना अधिवेशन में
(d) रांची अधिवेशन में -
1929 ई. के कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्षता की—
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) लोकमान्य तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गांधी -
साइमन कमीशन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई—
(a) 1930 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1931 ई. में
(d) 1928 ई. में -
साइमन कमीशन दो वर्ष पूर्व भेजा गया क्योंकि—
(a) 1929 ई. में आम चुनाव होने वाले थे
(b) सरकार द्वारा दिखावे के लिए भारतीयों की मांगों की जांच के लिए
(c) हिन्दू-मुस्लिम झगड़ों का सरकार लाभ उठाना चाहती थी
(d) उपर्युक्त सभी -
दूसरा गोलमेज सम्मेलन हुआ—
(a) 7 सितम्बर, 1931
(b) 8 दिसम्बर, 1933
(c) 4 मई, 1934
(d) 7 सितम्बर, 1930 -
सविनय अवज्ञा आंदोलन की पुनरावृत्ति हुई—
(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1936 ई. में
(d) 1940 ई. में -
तीसरा गोलमेज सम्मेलन प्रारम्भ हुआ—
(a) 17 नवम्बर, 1932
(b) 24 दिसम्बर, 1932
(c) 26 अगस्त, 1932
(d) 16 अगस्त, 1932 -
सर्वदलीय सम्मेलन (1928) के अध्यक्ष थे—
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) मुहम्मद अली जिना
(d) महात्मा गांधी -
'करो या मरो' का नारा दिया—
(a) जवाहर लाल नेहरू ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) सी.आर. दास ने (कानपुर 2020) -
"महिलाओं को कमजोर कहना उनका अपमान है? यह पुरुषों का महिलाओं के प्रति अन्याय है।" ये शब्द किस महान राष्ट्रवादी नेता के हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) भगत सिंह
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) चन्द्रशेखर आज़ाद -
गांधी जी को 'अर्ध नंगा फकीर' इंग्लैंड के किस राजनीतिज्ञ ने कहा?
(a) चर्चिल
(b) मैकडोनाल्ड
(c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांधी जी द्वारा निकाले गए भारत में दो प्रमुख समाचार-पत्रों के नाम हैं?
(a) हरिजन और यंग इंडिया
(b) कॉमनवील और न्यू इंडिया
(c) केसरी और मराठा
(d) उपयुक्त में कोई नहीं -
पूना समझौता गांधी व अम्बेडकर के मध्य कब हुआ?
(a) 1932 ई. में
(b) 1940 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1933 ई. में -
"ब्रिटेन के विनाश में हम अपनी स्वतंत्रता प्राप्त नहीं करना चाहते।" किसने कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
"वह सरकार सर्वोत्तम होती है जो कम से कम शासन करें।" यह कथन किसका है?
(a) एनी बेसेंट
(b) महात्मा गांधी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादा भाई नौरोजी -
"अधिकारों का वास्तविक स्रोत कर्तव्य ही है। यदि हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें तो अधिकार हमसे दूर नहीं रह जायेंगे।" ये शब्द किसके हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
"गांधी मर सकते हैं, परन्तु गांधीवाद नहीं।" यह किसका कथन है—
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
प्रथम गोलमेज सम्मेलन में प्रतिनिधियों की संख्या कितनी थी?
(a) 89
(b) 93
(c) 90
(d) 97 -
प्रथम गोलमेज सम्मेलन में सिखों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) सरदार अजित सिंह
(b) बलदेव सिंह
(c) के.टी. पाल
(d) सरदार सम्पूर्ण सिंह -
कौन-सा नेता था जो लगातार छः वर्षों तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहा है?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आज़ाद
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
गांधी जी को किसने सावधान किया था कि वे मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्टरपन को प्रोत्साहित न करें—
(a) आगा खां
(b) अजमल खां
(c) हसन इमाम
(d) मोहम्मद अली जिना -
आचार्य विनोबा भावे को किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
(a) बारदोली आंदोलन
(b) व्याप्तन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन -
महात्मा गांधी भूसरा नामक गांव पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झांक के समय कहां थे?
(a) यरवदा जेल में
(b) साबरमती जेल में
(c) आगा खां पैलेस पूना में
(d) अहमद फोर्ट जेल में -
कम्युनल अवार्ड के बाद किस समझौते के तहत गांधी जी ने अपना आमरण अनशन तोड़ा—
(a) पूना पैक्ट
(b) लखनऊ समझौता
(c) शिमला समझौता
(d) ताशकंद समझौता -
कांग्रेस के किस अधिवेशन से असहयोग प्रस्ताव पारित हुआ?
(a) कलकत्ता
(b) मुम्बई
(c) इलाहाबाद
(d) नागपुर -
"महात्मा गांधी क्षणिक भूख की तरह धूल उड़ाते हैं, स्तर नहीं उठाते" यह कथन किससे सम्बंधित है?
(a) भीमराव अम्बेडकर
(b) मोहम्मद अली जिना
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) वी.डी. सावरकर -
ये शब्द किसने कहे - "भारत भूख से मर रहा है क्योंकि वह उस रोज़ी-रोज़गार से वंचित समा है जो उसे रोटी दे सकता है। उन लाखों लोगों के लिए जो मृत्यु के मुंह में समा रहे हैं स्वर्गीय जीवन का एक साधन है। भूख ही भारत को खड्डे की ओर धकेल रही है।"
(a) चन्द्रशेखर आज़ाद
(b) भगत सिंह
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस -
"गांधी जी द्वारा हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए चुना गया आधार बहुत ही कमजोर था" यह वक्तव्य किसका है—
(a) मजूमदार
(b) मोहम्मद अली जिना
(c) कूपलैंड
(d) विपिन चन्द्र पाल -
निम्नलिखित में से किसने ऐतिहासिक 1932 ई. के पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये थे—
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) सी.राजगोपालाचारी
(d) एम.के. गांधी -
"गांधी जी ने भारत के इतिहास का स्वरूप बदल दिया। उन्होंने वह काम कर दिखाया जो तिलक नहीं कर सके थे। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन को क्रांतिकारी बनाया, स्वतंत्रता के लक्ष्य की ओर बढ़ना सिखाया।" यह वक्तव्य किसका है?
(a) कूपलैंड
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) एनी बेसेंट
(d) दुर्गादास -
"ईसा मसीह के बाद गांधी जी विश्व के सबसे महान व्यक्ति थे।" किसने कहा?
(a) डा. होम्स
(b) कूपलैंड
(c) दुर्गादास
(d) रोया रोलां -
"गांधी जी ही केवल भारत के राष्ट्रीय इतिहास के ऐसे नायक हैं, जिनकी किंवदंतियां युगों तक प्रसिद्ध रहेंगी।" ये किसने कहा?
(a) दुर्गादास
(b) रोया रोलां
(c) कूपलैंड
(d) रफी अहमद किदवई -
"यह एक डूबते हुए बैंक पर अधिम रेखि का चेक था।" क्रिप्स प्रस्ताव के सम्बन्ध में यह कथन था—
(a) अबुल कलाम आज़ाद का
(b) जवाहरलाल नेहरू का
(c) एम.ए. जिना का
(d) एम.के. गांधी का -
कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि की हैसियत से गांधी जी निम्न में से किस एक में उपस्थित हुए थे?
(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(d) वर्मा गोलमेज परिषद -
1930 ई. में सविनय अवज्ञा आंदोलन किस उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया?
(a) निजी शासन
(b) पूर्ण स्वराज
(c) ब्रिटिश सरकार के प्रति असहयोग
(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता -
"भारतीय संघ" की बात किस एक्ट में कही गई?
(a) 1909 ई. के एक्ट में
(b) 1919 ई. के एक्ट में
(c) 1935 ई. के एक्ट में
(d) 1945 ई. के एक्ट में -
यंग इंडिया समाचार-पत्र किसने निकाला?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं -
1919 के संवैधानिक सुधारों की प्रवृत्ति का अवलोकन करने के लिए किस आयोग का गठन किया गया?
(a) साइमन कमीशन
(b) वुड डिस्पैच कमीशन
(c) हंटर कमीशन
(d) उपयुक्त सभी -
तृतीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था—
(a) 17 नवम्बर, 1932 ई. में
(b) 12 नवम्बर, 1934 ई. में
(c) 11 नवम्बर, 1932 ई. में
(d) 12 दिसम्बर, 1933 ई. में -
"मैं स्वीकार करता हूं कि मैं खाली हाथ लौटा हूं, परन्तु मुझे खुशी है कि जिस झण्डे के सम्मान के लिए मुझे भेजा गया था मैंने उसे नीचे की ओर नहीं गिरने दिया।" यह कथन किसका है—
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) अबुल कलाम आज़ाद
(c) महात्मा गांधी
(d) उपयुक्त कोई नहीं -
सविनय अवज्ञा आंदोलन का तीसरा और अंतिम चरण कब प्रारम्भ हुआ—
(a) 1 अगस्त, 1934 ई.
(b) 1 अगस्त, 1931 ई.
(c) 1 अगस्त, 1932 ई.
(d) 1 अगस्त, 1933 ई. -
"एक राजनीतिक नेता के रूप में गांधी जी असफल हो गये हैं और अब कांग्रेस को एक नए नेता की आवश्यकता है।" किसने कहा—
(a) विट्टल भाई पटेल तथा सुभाषचन्द्र बोस ने
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) डा. भीमराव अम्बेडकर ने
(d) जवाहरलाल नेहरू ने -
"सविनय अवज्ञा आंदोलन के वास्तविक परिणाम और वास्तविक प्रभाव का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि राजनीतिक बन्दी जब 1934 ई. में रिहा हुए तो जनता ने उनका वीरों के रूप में स्वागत किया।" यह किसने लिखा?
(a) क्रिप्स
(b) एम.एन. ब्रेल फोर्ड
(c) मैक्डोनाल्ड
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं -
सविनय अवज्ञा आंदोलन का द्वितीय चरण कब प्रारंभ हुआ?
(a) 5 मई, 1931 को
(b) 7 अगस्त, 1931 को
(c) 6 जून, 1931 को
(d) 4 अप्रैल, 1931 को -
1932 ई. के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था?
(a) भारतीय महिलाएं
(b) भारतीय मजदूर वर्ग
(c) भारतीय कृषक वर्ग
(d) भारतीय दलित वर्ग -
"सविनय अवज्ञा आंदोलन" का अंतिम रूप से कब वापस लिया गया—
(a) 15 अगस्त, 1933
(b) 31 जुलाई, 1934
(c) 5 मार्च, 1934
(d) 7 अप्रैल, 1934 -
"हम तुर्की के एशियाई माइनर और ग्रीस की उस समृद्ध और प्रसिद्ध भूमि से वंचित करने के लिए युद्ध नहीं कर रहे हैं जो नस्ली दृष्टि से मुख्य रूप से तुर्क हैं।" यह कथन किसका है?
(a) लार्ड जार्ज
(b) लार्ड विलियम
(c) लार्ड मिंटो
(d) लार्ड मुनरो -
भारतीय प्रतिनिधि के रूप में लन्दन में आयोजित प्रथम गोलमेज सम्मेलन के प्रथम सत्र में किसने भाग लिया? (कानपुर 2018)
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) मोतीलाल नेहरू -
गांधीजी ने सर्वप्रथम सविनय अवज्ञा की लड़ाई कहां जीती? (कानपुर 2018)
(a) गोरखपुर
(b) दिल्ली
(c) इलाहाबाद
(d) चम्पारण -
गांधी-इरविन पैक्ट में मध्यस्थता किसने की?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) जयकर
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सरदार पटेल -
साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया? (कानपुर 2018)
(a) 1929 ई.
(b) 1939 ई.
(c) 1930 ई.
(d) 1925 ई. -
नेहरू रिपोर्ट किस वर्ष लाई गई? (कानपुर 2018)
(a) फरवरी, 1929
(b) जनवरी, 1930
(c) फरवरी, 1928
(d) दिसम्बर, 1929 -
किसने कहा "नेहरू रिपोर्ट एक मार्ट्समैन एवं स्टेट्समैन की तरह थी?" (कानपुर 2018)
(a) डॉ. जेड. ए. जुलकारनी
(b) सी.आर. दास
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) एनी बेसेंट -
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता गांधी ने की? (कानपुर 2019)
(a) काकीनाडा
(b) लाहौर
(c) बेलगाम
(d) सूरत -
"पाकिस्तान" का विचार किसने प्रस्तुत किया ?
(a) इकबाल
(b) शहीद सुहरावर्दी
(c) चौधरी रहमत अली
(d) सर सिफरकर हयात (कानपुर 2019) -
किसने गांधीजी को 'वन-मैन बॉउंड्री फोर्स' कहकर संबोधित किया ?
(a) चर्चिल
(b) एटली
(c) साइमन
(d) माउंटबेटन -
पूना पैक्ट किससे सम्बन्धित था ?
(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(b) संवैधानिक प्रगति
(c) शैक्षिक सुधार
(d) दलित वर्ग (कानपुर 2020) -
साइमन आयोग को भारत कब भेजा गया था ?
(a) 1937 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1958 ई. में -
ब्रिटिश सरकार ने भारत का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये एक भारतीय वैज्ञानिक आयोग नियुक्त किया, जिसका नाम था—
(a) क्रिप्स मिशन
(b) एल्वर्ड आयोग
(c) हंटर आयोग
(d) साइमन कमीशन -
बिहार में किसके नेतृत्व में सर्व दलित दल ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था ?
(a) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(c) फणीश्वर नाथ रेणु
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
साइमन कमीशन की सिफारिश के बारे में क्या सत्य है ?
(a) स्त्री शिक्षा का उन्मूलन
(b) केंद्र में विधायिका का उन्मूलन
(c) बाल विवाह का समाधान
(d) द्वैध शासन का उन्मूलन -
साइमन कमीशन के विरोध में किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई ?
(a) लाला हरदयाल
(b) मदन लाल ढींगरा
(c) लाला लाजपत राय
(d) शिवराम राजगुरु -
लाला लाजपत राय की मृत्यु निम्नलिखित में से किस घटना से सम्बंधित है ?
(a) चौरी-चौरा घटना
(b) साइमन कमीशन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं -
1927 ई. के ............ कांग्रेस अधिवेशन में साइमन कमीशन का बहिष्कार करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया गया था
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) लाहौर
(d) मद्रास -
सन् 1927 ई. में साइमन कमीशन के गठन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(a) भारत में रेलवे के विकास पर खर्च किये गये धन का अनुमान लगाना
(b) संवैधानिक सुधार के प्रश्न पर विचार करना
(c) न्याय व्यवस्था के नए स्रोतों का अध्ययन
(d) भारत की शिक्षा के प्रसार और सुधार का आंकलन करना -
ब्रिटिश सरकार द्वारा भेजे गये साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया था, क्योंकि—
(a) आयोग ने भारत को विनिष्ट स्वतंत्रता का अंशुरु लगाया
(b) आयोग के पास कोई भारतीय सदस्य नहीं था
(c) सदस्यों के बीच मतभेद थे
(d) इससे रियासतों को विशेष अधिकार दिये -
1927 ई. के साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया क्योंकि -
(a) आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(b) इसमें मुस्लिम लीग का समर्थन किया
(c) कांग्रेस को लगा कि भारत के लोग स्वराज के हकदार हैं
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन 1928 ई. में 'इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग' के गठन से सम्बंधित था ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) लाला लाजपत राय
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं -
1928 ई. के नेहरू संविधान रिपोर्ट के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
धर्म से राज्य का पूर्ण पृथक्करण।
केंद्र में मुसलमानों के लिये सीटों के आरक्षण के साथ संयुक्त निर्वाचक मण्डल।
केंद्रीय विधायमंडल में मुसलमानों का एक तिहाई प्रतिनिधित्व।
सिंह को बर्मा से अलग कर देना चाहिए यदि वह विशेष स्वतंत्रता का प्रदर्शन कर सकता है।
ऊपर दिये गये कथनों में कौन से कथन सत्य हैं -
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1, 3 व 4
(d) सभी 1, 2, 3 व 4
-
निम्नलिखित में से कौन नेहरू रिपोर्ट की सिफारिश थी ?
(a) डोमिनियन स्टेटस
(b) लोकतांत्रिक केंद्र
(c) वयस्क मताधिकार
(d) अस्पृश्यों के लिये सीटों के आरक्षण के लिये संयुक्त निर्वाचक मंडल -
निम्नलिखित में से कौन-सी सिफारिश नेहरू रिपोर्ट से सम्बंधित थी -
(a) अधिराज्य पद
(b) लोकतांत्रिक पद
(c) वयस्क मताधिकार
(d) उपयुक्त सभी -
किस वर्ष कांग्रेस पार्टी ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें घोषित किया गया कि भारत के भविष्य के संविधान का आधार मौलिक अधिकारों की घोषणा होनी चाहिए ?
(a) 1905 ई.
(b) 1915 ई.
(c) 1927 ई.
(d) 1911 ई. -
मोतीलाल नेहरू (अध्यक्ष) और आठ अन्य कांग्रेस नेताओं ने किस वर्ष भारत के लिये एक संविधान का प्रारूप तैयार किया ?
(a) 1928 ई.
(b) 1925 ई.
(c) 1930 ई.
(d) 1950 ई. -
सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली का प्रथम भारतीय अध्यक्ष था -
(a) पुरुषोत्तम दास टंडन
(b) विट्ठल भाई जे. पटेल
(c) एनी बेसेंट
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से किसकी समीक्षा हेतु 8 नवम्बर, 1927 को सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था ?
1919 ई.के भारत शासन अधिनियम
1858 ई.के भारत शासन अधिनियम
1935 ई.के भारत शासन अधिनियम
1909 के मारले-मिन्टो सुधार अधिनियम -
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ ?
(a) भारतीय, 1919 ई. के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे
(b) साइमन कमीशन ने प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति पर संतोष व्यक्त किया था
(c) साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(d) साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था -
साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया था ?
(a) प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिये
(b) भारत विभाजन के लिये
(c) शिक्षा में सुधार के लिये
(d) सैनिक क्षमता के मूल्यांकन के लिये -
3 फरवरी, 1928 को साइमन आयोग के सभी सदस्य पहुँचे थे -
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली -
निम्नलिखित में से कौन-सी नेहरू रिपोर्ट की अनुशंसा नहीं थी ?
(a) डोमिनियन दर्जा
(b) पृथक निर्वाचक मंडल
(c) एकात्मक एवं लोकतांत्रिक केंद्र
(d) वयस्क मताधिकार -
पंजाब केसरी की उपाधि किसको दी गई थी ?
(a) रणजीत सिंह
(b) लाला लाजपत राय
(c) लाला हरदयाल
(d) भगत सिंह -
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
नेहरू रिपोर्ट .......... की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय था ......... !
(a) मोतीलाल नेहरू एवं जवाहरलाल नेहरू; ब्रिटिश समाज के साथ भारत का रिश्ता
(b) जवाहर लाल नेहरू; भारत में स्थानीय स्वशासन
(c) मोतीलाल नेहरू; भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएँ
(d) जवाहर लाल नेहरू; भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएँ -
साइमन कमीशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) भारतीय सांविधिक आयोग की स्थापना तत्कालीन कंजर्वेटिव सरकार ने स्टेनली बॉल्डविन के साथ प्रधानमंत्री के रूप में की थी।
(b) आयोग में कोई भारतीय सदस्य शामिल नहीं था।
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने आयोग का बहिष्कार किया, लेकिन कुछ देशी रियासतें पार्टी और न्याय पार्टी को पसंद किया।
(d) महात्मा गांधी को बम्बई विधान परिषद द्वारा साइमन कमीशन के साथ काम करने के लिये नियुक्त किया गया था। -
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार के मुख्य कारण थे ?
(a) समय से पूर्व नियुक्ति
(b) सभी सदस्य अंग्रेज थे
(c) समकालीन ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
(d) गांधी जी का असहयोग आंदोलन -
कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ ?
(a) भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे
(b) साइमन कमीशन ने प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति की संस्तुति की थी
(c) साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(d) साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था -
साइमन कमीशन का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बहिष्कार किया गया। निम्न में से कौन कारण बहिष्कार के पीछे नहीं था ?
(a) इसमें कोई भी भारतीय सम्मिलित नहीं था
(b) इससे भारतीयों में आत्मनिर्भर के अधिकार की उपेक्षा की गई
(c) यह समय से पहले नियुक्त किया गया
(d) इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे -
किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया ?
(a) लॉर्ड विर्डिंग
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) सर जॉन साइमन
(d) लॉर्ड इरविन -
निम्नलिखित कथनों में से कौन साइमन कमीशन के सम्बन्ध में सही है? कथनों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए -
इसकी नियुक्ति 1919 एक्ट के क्रियान्वयन की पूछताछ के लिए की गई थी।
इसके अध्यक्ष सर जॉन साइमन थे।
इसमें संघीय प्रकार की सरकार के लिए संस्तुति की थी।
भारतीय नेताओं ने इसका विरोध किया था।
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1, 2 व 3
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) उपयुक्त सभी - भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के काल के सन्दर्भ में नेहरू रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किसकी अनुशंसा की गई थी ?
(a) भारत के लिये पूर्ण स्वतंत्रता
(b) अल्पसंख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिये संयुक्त निर्वाचक क्षेत्र
(c) संविधान में केवल दलितों के लिये मौलिक अधिकारों का प्रावधान
(d) उपयुक्त सभी -
1934 ई. में पटना में अखिल भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी का संयोजक कौन था ?
(a) आचार्य नरेन्द्र देव
(b) अच्युत पटवर्धन
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं -
गाँधी-इरविन समझौते के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
गाँधी-इरविन ने मांग की कि हिंसा के दोषी नहीं पाए गए सभी राजनीतिक बंदियों को तत्काल रिहा किया जाये।
शांतिपूर्ण और गैर-आक्रामक धरना के अधिकार की मांग की गई।
आपातकालीन अध्यादेशों को वापस लेने की मांग की गई।
पूर्ण ज्योतिषीय और सार्वभौमिक जीव के मांग को ठुकरा दिया गया।
ऊपर दिये गए कथन में से कौन सा / से कथन सही है -
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3, -
किस घटना से सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ हुआ?
(a) बारदोली सत्याग्रह
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) रॉलेट एक्ट
(d) वायली माफ़ी -
1930-1932के तीन गोलमेज सम्मेलनों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
अंग्रेजों और भारतीयों के बीच सम्मान रूप से आयोजित यह पहला सम्मेलन था।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने केवल 1931 ई. में आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।
सरोजिनी नायडू ने तीनों सम्मेलनों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया।
इन विचार-विमर्शों के परिणाम भारत सरकार अधिनियम, 1935 था।
ऊपर दिये गए कथनों में से कितने सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3, 4 -
किस भारतीय जन-आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रसिद्ध दांडी यात्रा से हुई?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
गांधी इरविन समझौता भारत के निम्नलिखित में से किस आंदोलन से संबंधित था?
(a) रॉलेट सत्याग्रह
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
नमक सत्याग्रह से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
इसे भारतीयों को नमक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसे औपनिवेशिक सरकार के विरुद्ध नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
नमक मार्च ने अंग्रेजों को भारतीयों को और अधिक शक्ति देने की तत्काल आवश्यकता को प्रभावित किया।
नमक मार्च को अमेरिकी और यूरोपीय प्रेस द्वारा व्यापक रूप से कवर किया गया था।
ऊपर दिये गए कथनों में से कितने सत्य हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 3 व 4
(d) सभी 1, 2, 3, 4 -
निम्नलिखित में से किसने कुख्यात 'क्रॉलिंग ऑर्डर' जारी किया जिसके अनुसार भारतीयों को एक गली से गुजरने के लिए रेंग कर जाना पड़ा था?
(a) माइकल ओ'ड्वायर
(b) जनरल डायर
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड इरविन -
एक सर्वदलीय सम्मेलन ने एक उप-समिति (1928) की नियुक्ति की जिसमें अली इमाम, तेज बहादुर सप्रू तथा सुभाष चंद्र बोस थे। इस उप समिति का अध्यक्ष कौन कर रहा था?
(a) मौलाना आजाद
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) मोतीलाल नेहरू -
निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज की मांग की थी?
(a) राजगोपालाचारी और सरदार पटेल ने
(b) पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद बल्लभ पंत ने
(c) सर तेज बहादुर सप्रू और जयकर ने
(d) जवाहरलाल नेहरू और जगजीवन राम ने -
साइमन कमीशन की सिफारिशों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) इससे प्रांतों में हैद्र शासन के उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की सिफारिश की।
(b) इससे गृह विभाग के अधीन अंतर-प्रांतीय परिषद स्थापित करने का सुझाव दिया।
(c) इससे केंद्र में द्विसदन विधायिका के अनुमोदन का सुझाव दिया।
(d) इससे भारतीय पुलिस सेवा इस प्रावधान के साथ सुनिश्चित करने की संस्तुति की, कि ब्रिटिश भर्ती का, भारतीय भर्ती की तुलना में वेतन तथा अन्य लाभ अधिक होगा। -
कांग्रेस दल की उस शाखा ने, जिसके एक प्रमुख नेता जवाहर लाल नेहरू थे, 'इंडिपेंडेंट फॉर इंडिया लीग' की स्थापना की। वह लीग किसके विरोध में स्थापित हुई थी?
(a) गांधी-इरविन समझौता
(b) होम्सवार आंदोलन
(c) नेहरू रिपोर्ट
(d) मॉटफोर्ड सुधार -
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल के संदर्भ में इंडियन स्टैच्यूरी कमीशन को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?
(a) कैबिनेट मिशन
(b) हंटर कमीशन
(c) सेडलर कमीशन
(d) साइमन कमीशन -
किसने कहा था, "मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रत्येक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में एक कील सिद्ध होगा"?
(a) लाला लाजपत राय
(b) भगत सिंह
(c) चंद्रशेखर आज़ाद
(d) बालगंगाधर तिलक -
लाला लाजपत राय घातक रूप से घायल हुए थे -
(a) रॉलेट एक्ट के विरुद्ध प्रदर्शन में
(b) क्रिप्स मिशन के विरुद्ध प्रदर्शन में
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन में
(d) साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन में -
यह कथन कि "भारतीय किसी संविधान पर एकमत होने में असमर्थ हैं", किसने किया था?
(a) साइक्स
(b) साइमन
(c) बिर्केन्हेड
(d) रीडिंग -
'साइमन गो बैक' के नारे का निर्माण किसने किया था?
(a) यूसुफ़ मेहर अली
(b) महात्मा गांधी
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू -
नेहरू रिपोर्ट द्वारा अनुमोदित स्वतंत्र उपनिवेश के विचार का निम्नलिखित में से किसने विरोध किया था?
(a) सी.आर. दास
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सी.वाई. चिन्तामणि -
'साइमन कमीशन' भारत में इस उद्देश्य से आया था -
(a) सरकारी नौकरी की नियुक्ति से जुड़ी हुई नीतियों की समीक्षा
(b) भारत में राजनीतिक दशा का नवीन निरीक्षण
(c) सामाजिक समस्या का हल
(d) अंग्रेजों द्वारा भारत में एक उत्तरदायी सरकार के गठन की धारणा को प्रकट करना -
निम्नलिखित में से कौन 1928 ई. के नेहरू रिपोर्ट में सदस्य के रूप में शामिल था?
(a) तेज प्रताप सपू, सुभाष चंद्र बोस, अली इमाम
(b) सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सी. राजगोपालाचारी
(c) तेज प्रताप सपू, मोहम्मद अली जिन्ना, सूर्य सेन
(d) बी.आर. अंबेडकर, मोतीलाल नेहरू, रामास्वामी नायकर -
मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
(a) 1927 ई. के
(b) 1928 ई. के
(c) 1929 ई. के
(d) 1930 ई. के -
निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
1. पूना समझौता
2. गांधी - इरविन समझौता
3. क्रिप्स मिशन
4. सविनय अवज्ञा आंदोलन
कूट :-
(a) 4, 2, 3 व 1
(b) 2, 4, 1 व 3
(c) 4, 2, 1 व 3
(d) 3, 1, 4 व 2
-
निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिये 'औपनिवेशिक स्वराज्य' की माँग की थी?
(a) मोतीलाल नेहरू एवं सरदार पटेल ने
(b) राजगोपालाचारी एवं सरदार पटेल ने
(c) तेज प्रताप सपू एवं अली इमाम ने
(d) जगजीवन राम एवं महात्मा गांधी ने -
नेहरू रिपोर्ट तैयार की थी -
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम.एल. नेहरू
(c) आर.के. नेहरू
(d) बी. एल. नेहरू -
साइमन कमीशन किसके लिये नियुक्त किया गया था?
(a) भारतीय संवैधानिक सुधार
(b) प्रशासनिक सुधार
(c) शैक्षिक सुधार
(d) जेल संहिता सुधार -
निम्नलिखित में से साइमन कमीशन का कौन-सा एक सदस्य उदारवादी दल का था?
(a) सर जॉन साइमन
(b) मेजर एटली
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) विकाउंट बर्नहम -
किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड इरविन -
लाला लाजपत राय घायल हुए थे -
(a) साइमन कमीशन के विरोध में हुये लाठीचार्ज में
(b) रॉलेट एक्ट के विरोध में लाठीचार्ज में
(c) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुये लाठीचार्ज में
(d) नवयुवक सभा इंडिया एक्ट के विरोध में लाठीचार्ज में -
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किया था?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) गुजरात -
गांधी-इरविन संधि में मध्यस्थ की भूमिका किसने निभाई?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) तेज बहादुर सप्रू
(c) एनी बेसेंट
(d) चित्तरंजन दास -
निम्नलिखित में से किस वर्ष में सविनय अवज्ञा अभियान पूरी तरह समाप्त हो गया था?
(a) वर्ष 1917 में
(b) र्ष 1934 में
(c) वर्ष 1923 में
(d) वर्ष 1943 में -
निम्नलिखित में से किसे 'फ्रंटियर गांधी' के नाम से जाना जाता है?
(a) चंद्रशेखर आज़ाद
(b) अब्दुल गफ्फार खान
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) भगत सिंह -
सविनय अवज्ञा आंदोलन का मुख्य कारण था -
(a) नमक पर ब्रिटिश एकाधिकार के खिलाफ विरोध
(b) अफीम की खेती की मजबूरी
(c) नीली की खेती करने की मजबूरी
(d) कम श्रम दर पर मजदूरी -
फरवरी 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डॉ. एम.ए. अंसारी
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) एम. के. गांधी -
गांधी जी की 11 सूत्रीय मांगों को लॉर्ड इरविन द्वारा ठुकराए जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप कौन-सा आंदोलन चलाया गया?
(a) होम रूल आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन -
किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी समिति को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार दिया गया था?
(a) लाहौर सत्र
(b) त्रिपुरी सत्र
(c) बंबई सत्र
(d) लखनऊ सत्र -
सविनय अवज्ञा के रूप में गांधी जी ने 'दांडी मार्च' प्रारंभ किया था -
(a) 31 दिसंबर, 1929 ई. को
(b) 26 जनवरी, 1930 ई. को
(c) 12 मार्च, 1930 ई. को
(d) 6 अप्रैल, 1930 ई. को -
गांधी जी ने दांडी यात्रा किस स्थान से प्रारंभ की थी?
(a) चंपारण से
(b) बारदोली से
(c) दांडी से
(d) साबरमती से -
सन् 1930 में महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
(a) दांडी से
(b) साबरमती से
(c) वर्धा से
(d) सेवाग्राम से -
निम्न प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी यात्रा में सर्वाधिक थी?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) बंगाल -
निम्नलिखित में से किसने गांधी जी के नमक आंदोलन में भाग लिया है -
1, सरोजिनी नायडू
2. कमलादेवी चट्टोपाध्याय
3. राजकुमारी अमृत कौर
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी 1, 2 और 3
- निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक मानी जाती है?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) नमक सत्याग्रह
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) बारदोली सत्याग्रह -
प्रथम बार किस व्यक्ति ने 'महात्मा' शब्द का प्रयोग गांधी के लिये किया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर -
सत्याग्रह पर महात्मा गांधी के दृष्टिकोण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. महात्मा गांधी के अनुसार इसका अभियान दुश्मनों द्वारा बल के उपयोग के लिये निष्क्रिय प्रतिरोध था।
2. उन्होंने सत्याग्रह को एक सत्य आत्मा कहा था जो कि बिल्कुल सत्य है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
- भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन के समय नेहरू रिपोर्ट में, निम्नलिखित में से किसकी अनुशंसा की गई थी?
1. भारत के लिये पूर्ण स्वतंत्रता
2. अल्पसंख्यकों हेतु आश्रयित स्थानों के लिये संरक्षित निर्वाचक क्षेत्र
3. संविधान में भारतीयों के लिये मौलिक अधिकारों का प्रावधान
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए -
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) सभी 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
-
किसने साइमन कमीशन की रिपोर्ट को रद्दी में फेंकने के लायक बताया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी ने
(c) अब्दुल कलाम आज़ाद ने
(d) शिव स्वामी अय्यर ने -
दांडी यात्रा का कुलकाल था -
(a) 20 दिन
(b) 24 दिन
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन -
निम्नलिखित में से सबसे पहले कौन-सी घटना घटी थी?
(a) दांडी मार्च
(b) गांधी-इरविन संधि
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) साइमन कमीशन का आगमन -
"शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।" यह कथन किससे सम्बद्ध है?
(a) असहयोग आंदोलन से
(b) गांधी की दांडी यात्रा से
(c) चैम्पारण सत्याग्रह से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से -
नमक सत्याग्रह के समय गांधी जी ने गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
(a) अब्बास तैयबजी ने
(b) वल्लभ भाई पटेल ने
(c) जवाहर लाल नेहरू ने
(d) अब्दुल कलाम आज़ाद ने -
महात्मा गांधी धरासना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?
(a) साबरमती जेल में
(b) यरवदा जेल में
(c) अहमदनगर जेल में
(d) अहमद नगर किले जेल में -
आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिये प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
(a) बारदोली आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) चंपारण सत्याग्रह -
गांधी जी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया; वह था -
(a) रिजर्ड ग्रेग
(b) वेब मिलर
(c) किर्लाई पेज
(d) लुई फिशर -
इनमें से किसने अप्रैल, 1930 ई. में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?
(a) वी.ओ. चिदंबरम पिल्लै ने
(b) के. कामराज ने
(c) एनी बेसेंट ने
(d) सी. राजगोपालाचारी ने -
लाल कुर्ती दल संगठित किया गया था -
(a) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिये
(b) पाकिस्तान का सृजन निष्पन्न करने के लिये
(c) अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिये
(d) स्वतंत्रता के पश्चात भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिये -
सन् 1930 ई. में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध 'पेशावर कांड' का नायक कौन था?
(a) जनरल बी.एस. जोशी
(b) प्रेम सिंह नेगी
(c) वीर चंद्रसिंह गढ़वाली
(d) प्रवीन चंद्र बोस -
जिआरांग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
(a) नागालैंड में
(b) त्रिपुरा में
(c) मणिपुर में
(d) (a) और (c) दोनों -
निम्नलिखित में से किसका स्तंभ गांधी-इरविन संधि में किया जाना प्रस्तावित था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(a) मदन मोहन मालवीय ने
(b) तेज बहादुर सप्रू ने
(c) मोतीलाल नेहरू ने
(d) चित्तरंजन दास ने -
5 मार्च, 1931 ई. को निम्नलिखित में से कौन-सा समझौता हुआ?
(a) हिले-गांधी समझौता
(b) गांधी-साइमन समझौता
(c) गांधी-इरविन समझौता
(d) इरविन-गांधी समझौता -
बेगूसराय के चौकियार टैंक के विरुद्ध आंदोलन एक हिस्सा था -
(a) असहयोग आंदोलन का
(b) खिलाफत आंदोलन का
(c) भारत छोड़ो आंदोलन का
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन का -
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गांधी जी की दांडी यात्रा के विषय में असत्य है?
(a) यह पूर्णतः एक पैदल यात्रा थी
(b) इसकी शुरुआत 21 मार्च, 1930 को की गई थी
(c) साबरमती से शुरू की गई यात्रा 24 दिनों में पूरी हुई थी
(d) इसका समापन दांडी नामक स्थान पर हुआ था -
निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर-पूर्व की 13 वर्षीय जनजातीय नागा महिला ने सविनय अवज्ञा आंदोलन में अपने साथियों के साथ समर्थन किया?
(a) सुनीति चौधरी
(b) बिन्ना दास
(c) कमला रूपाली
(d) रानी गाइदिन्ल्यू -
गांधी-इरविन समझौते के अन्तर्गत वायसराय इरविन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी बातें मानी गई थीं?
(a) जिन राजनीतिक बन्दियों पर हिंसा के आरोप हैं, उन्हें छोड़कर शेष को रिहा कर दिया जायेगा।
(b) भारतीय, समुद्र के किनारे नमक बना सकते हैं।
(c) भारतीय लोग शराब व विदेशी वस्त्रों की दुकान पर कानून की सीमा के भीतर धरना दे सकते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी -
1929 ई. में 'खुदाई खिदमतगार' को किसने संगठित किया?
(a) अब्दुल गफ्फार खान ने
(b) अली बंधु ने
(c) अंसारी बन्धु ने
(d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने -
गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था-
(a) खिलाफत आंदोलन में
(b) असहयोग आंदोलन में
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(d) भारत छोड़ो आंदोलन में -
निम्नलिखित में से कौन अपरिवर्तनवादी (नो चेंजर) के समूह से सम्बद्ध नहीं था?
(a) एम.ए. अंसारी
(b) विट्ठल भाई पटेल
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(d) कस्तूरी रंगा अयंगर -
निम्नलिखित में से किसने नेहरू समिति की रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये थे?
(a) सुभाष चंद्र बोस ने
(b) जी. आर. पराशरम ने
(c) सरदार भगत सिंह ने
(d) जवाहर लाल नेहरू ने -
किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
(a) लॉर्ड रीडिंग
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) सर जॉन साइमन
(d) लॉर्ड इरविन -
निम्नलिखित में से कौन संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित समिति का सदस्य नहीं था?
(a) तेज बहादुर सप्रू
(b) मंग्ल सिंह
(c) जी. पी. प्रधान
(d) एस. पाणिनकर -
प्रथम गोलमेज सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है -
(a) यह 1930 में आयोजित हुआ था।
(b) इसे साइमन कमीशन की रिपोर्ट पर चर्चा करनी थी।
(c) इसका आयोजन लंदन में हुआ था।
(d) इसमें कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिभाग किया था। -
गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था-
(a) भारत छोड़ो आंदोलन में
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(c) खिलाफत आंदोलन में
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांधी जी ने किससे बातचीत किया था कि मुस्लिम धार्मिक नेताों और उनके अनुयायियों के कट्टरता के प्रोत्साहन न करें?
(a) आगा खान
(b) अजमल खान
(c) हसन इमाम
(d) मोहम्मद अली जिन्ना -
जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(c) शंकरन नारायण ने
(d) जमनालाल बजाज ने -
निम्नलिखित में वह भारतीय कौन था, जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) बी.आर. अंबेडकर ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) मोहम्मद अली जिन्ना ने
(d) तेज बहादुर सप्रू ने -
गांधी-इरविन समझौता हुआ, मुख्य रूप से -
(a) गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की भागीदारी सहज करने के लिये
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन समाप्त करने के लिये
(c) गांधी जी द्वारा किया गया आमरण अनशन तोड़ने के लिये
(d) नमक पर कर समाप्त करने के लिये -
इनमें से किसने दांडी मार्च के समय महात्मा गांधी के साथ यात्रा की थी?
(a) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड
(b) वेब मिलर
(c) सी. स्लोकमैन
(d) जेम्स पैटर्सन -
तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) के. कामराज
(c) पोथी श्रीरामलू
(d) सी. सुब्रमण्यम -
31 मार्च, 1931 ई. को हुए गांधी-इरविन समझौते में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सम्मिलित नहीं थी?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन रोक दिया जायेगा
(b) सभी राजनीतिक बन्दियों को मुक्त कर दिया जायेगा
(c) कांग्रेस द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लेगी
(d) वायसराय कौंसिल में भारतीय सदस्यों की संख्या बढ़ा दी जायेगी -
गांधी जी का प्रसिद्ध दांडी मार्च किससे सम्बद्ध था?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन -
भारतीय इतिहास में 5 मार्च, 1931 ई. को एक महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है, क्योंकि इस दिन -
(a) महात्मा गांधी ने प्रसिद्ध दांडी मार्च को प्रारम्भ किया था
(b) नमक सत्याग्रह के नाम से ख्यात असहयोग आंदोलन शुरू करने के लिये महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया था
(c) प्रथम गोलमेज सम्मेलन लन्दन में प्रारम्भ हुई थी
(d) गांधी-इरविन समझौता सम्पन्न हुआ था -
दिल्ली में 24 फरवरी, 1922 ई. को आयोजित अखिल भारतीय किसान कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिये गांधी जी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
विपिन चन्द्र पालने
के. टी. शाह ने
सुभाष चन्द्र बोष ने
डा. मुन्जे ने -
किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी समिति को सविनय अवज्ञा करने का अधिकार दिया गया था?
(a) मुंबई सत्र
(b) लाहौर सत्र
(c) लखनऊ सत्र
(d) त्रिपुरी सत्र -
निम्नलिखित प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) बंगाल
(d) गुजरात -
निम्नलिखित में से किसने गांधी जी के नमक आंदोलन में भाग लिया -
(a) सरोजिनी नायडू
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(d) उपर्युक्त सभी -
"शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।" यह कथन किससे सम्बद्ध है?
(a) असहयोग आंदोलन से
(b) गांधी जी के दांडी मार्च से
(c) चैम्पारण सत्याग्रह से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से -
गांधी जी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया, वह था -
(a) रिजर्ड ग्रेग
(b) वेब मिलर
(c) किर्लाई पेज
(d) लुई फिशर -
जिआरांग आंदोलन कहाँ प्रारंभ हुआ?
(a) त्रिपुरा में
(b) नागालैंड में
(c) मणिपुर में
(d) मिजोरम में -
बेगूसराय के चौकियार टैंक के विरुद्ध आंदोलन एक हिस्सा था -
(a) असहयोग आंदोलन का
(b) भारत छोड़ो आंदोलन का
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
(d) खिलाफत आंदोलन का -
नेहरू रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. यह रिपोर्ट जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा तैयार की गई जिसमें मोतीलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस आदि कई लोकप्रिय नेता शामिल थे।
2. इस रिपोर्ट में जनता के लिये 19 मानवाधिकारों की सूची प्रस्तुत की गई जिसमें धर्म एवं आस्था की स्वतंत्रता, वयस्क मताधिकार, अभिव्यक्ति और सम्पत्ति के अधिकार आदि प्रमुख थे।
3. इस रिपोर्ट ने मुसलमानों को दिये गये पृथक निर्वाचन के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया था।
4. रिपोर्ट में भाषाई आधार पर राज्यों के गठन की माँग की गई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से असत्य हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 2, 3 और 4