बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 1
अध्याय 5 - भारत छोड़ो आंदोलन
(Quit India Movement)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश: निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
भारत छोड़ो प्रस्ताव किस तिथि को प्रस्तुत किया गया?
(a) 9 अगस्त, 1942 ई. को
(b) 17 अगस्त, 1942 ई. को
(c) 8 अगस्त, 1942 ई. को
(d) 5 अगस्त, 1942 ई. को -
'अंग्रेजो भारत छोड़ो' प्रस्ताव का एक अन्य नाम से भी जाना जाता है। यह नाम क्या है?
(a) भारत छोड़ो प्रस्ताव
(b) वर्धा प्रस्ताव
(c) इलाहाबाद प्रस्ताव
(d) पूना प्रस्ताव -
'सर' की उपाधि का त्याग किसने किया?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) सरदार पटेल
(c) महात्मा गांधी
(d) मोतीलाल नेहरू -
8 अगस्त, 1940 की घोषणा किसके द्वारा की गयी?
(a) लार्ड लिनलिथगो द्वारा
(b) लार्ड माउंटबेटन द्वारा
(c) लार्ड वेवल द्वारा
(d) उपरोक्त सभी -
ब्रिटिश सरकार ने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा-
(a) 1942 ई. में
(b) 1943 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1946 ई. में -
किस अंग्रेज व्यक्ति के भाषणों में क्रिप्स मिशन असफल हुआ?
(a) लार्ड लिनलिथगो
(b) लार्ड लिटन
(c) लार्ड वेवल
(d) लार्ड हेली फैक्स -
कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया-
(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 10 जुलाई, 1942 को
(c) 9 अगस्त, 1943 को
(d) 16 दिसम्बर, 1943 को -
क्रिप्स मिशन का अध्यक्ष कौन था-
(a) पैथिक लांस
(b) महात्मा गांधी
(c) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) इनमें से कोई नहीं -
क्रिप्स भारत छोड़ो आंदोलन का किस दल ने खुल्लम-खुल्ला विरोध किया?
(a) मुस्लिम लीग ने
(b) हिन्दू पार्टी ने
(c) स्वराज पार्टी ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
संवैधानिक गतिरोध को समाप्त करने हेतु लार्ड लिनलिथगो ने कौन-सी घोषणा की?
(a) अगस्त घोषणा 1940
(b) अगस्त घोषणा 1942
(c) अगस्त घोषणा 1941
(d) अगस्त घोषणा 1942 -
किसके प्रयास से तिलक को पुनः कांग्रेस में सम्मिलित कर लिया गया?
(a) एनी बेसेंट
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) मोतीलाल नेहरू -
"घोषणा-पर भारत के संवैधानिक इतिहास में एक अध्याय बन्द करता है और दूसरा अध्याय प्रारंभ करता है।" मांटेग्यू घोषणा के बारे में ये शब्द किसने कहे?
(a) श्रीराम शर्मा ने
(b) बनवारी लाल गुप्ता ने
(c) फिरोजशाह मेहता ने
(d) विंस्टन ने -
"हमें बिना सूर्य के प्रभा दिया गया है।" यह शब्द किस राष्ट्रवादी नेता के हैं?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) चित्तरंजन पाल
(d) लाला लाजपत राय -
"ठीक उस समय जब जनता का उत्साह चरमसीमा पर था, उसे वापस लौटने का आदेश दिया जाना राष्ट्रीय दुर्भाग्य ही था।" किसने कहा?
(a) सी.आर. दास
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) लाला लाजपत राय
(d) विपिनचन्द्र पाल -
"मैं ब्रिटिश साम्राज्य का प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बना हूँ, कि साम्राज्य का दिवाला निकल दूँ।" यह किस प्रधानमंत्री का वचन था-
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) क्लेमेंट एटली
(c) मैकडोनाल्ड
(d) इनमें से कोई नहीं -
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हजारी बाग सेंट्रल जेल से भागकर आंदोलन में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेस समाजवादी नेता थे-
(a) राम मनोहर लोहिया
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) अच्युत पटवर्धन
(d) इनमें से कोई नहीं -
'इंडिया डिवाइडेड' पुस्तक के लेखक थे-
(a) अबुल कलाम आज़ाद
(b) नरेन्द्र देव
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) आसफ अली -
निम्नलिखित में से किस एक आंदोलन के साथ अरुणा आसफ अली जुड़ी थीं?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
भारत छोड़ो आंदोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने हेतु ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया ऑपरेशन-
(a) ऑपरेशन राउंडअप फेस्ट
(b) ऑपरेशन जीरो आवर
(c) ऑपरेशन थंडर वोल्ट
(d) ऑपरेशन ब्लू स्टार -
'भारत छोड़ो आंदोलन' के समय निम्नलिखित में से किसने 'कांग्रेस रेडियो' का प्रसारण किया?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) उषा मेहता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं -
मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खां
(b) हबीब खां
(c) हसन खां
(d) एम.ए. जिन्ना -
भारत छोड़ो का प्रस्ताव पारित हुआ-
(a) 1920 ई.
(b) 1930 ई.
(c) 1942 ई.
(d) 1947 ई. -
भारत छोड़ो आंदोलन के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) लार्ड जॉर्ज
(b) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(c) पामर्स्टन
(d) क्लेमेंट एटली -
कालक्रम की दृष्टि से निम्न घटनाओं में से कौन अंतिम थी?
(a) होम रूल आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(d) मोपला विद्रोह -
भारत छोड़ो आंदोलन को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्वतंत्रता की क्रांति
(b) अगस्त क्रांति
(c) मौन क्रांति
(d) इनमें से कोई नहीं -
'भारत छोड़ो आंदोलन' का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) अंग्रेजों को भारत से निकालना
(b) स्वतंत्रता की प्राप्ति
(c) ब्रिटिश सरकार के प्रति विरोध
(d) इनमें से कोई नहीं -
"1942 ई. का भारत छोड़ो आंदोलन सम्पूर्ण सन् 1857 ई. की असफल क्रांति के बाद भारत में अंग्रेजी राज की समाप्ति के लिए किया गया सबसे बड़ा प्रयास था।" यह किसका अभिमत है?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. सुभाष कश्यप
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) अबुल कलाम आज़ाद -
कांग्रेस को समाजवादी दिशा देने के लिए कांग्रेस के भीतर जिस दल का गठन हुआ उसका क्या नाम था?
(a) क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी.
(b) हिन्दुस्तान समाजवादी गणतंत्रवादी पार्टी
(c) समाजवादी पार्टी
(d) कांग्रेस समाजवादी पार्टी -
भारत छोड़ो आंदोलन पर मुस्लिम लीग की प्रतिक्रिया क्या थी?
(a) उपेक्षा
(b) सहयोग
(c) विरोध
(d) अप्रत्यक्ष समर्थन -
भारत छोड़ो आंदोलन पर मुस्लिम लीग की प्रतिक्रिया क्या थी—
(a) उपेक्षा
(b) सहयोग
(c) विरोध
(d) अप्रत्यक्ष समर्थन -
यह कथन "पूर्व एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहाँ विद्यार्थियों को कभी प्रमाण पत्र नहीं मिलता" किसका है?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड रुफिन
(c) विंस्टन चर्चिल
(d) विलियम हंटर -
शिमला कांफ्रेंस आयोजित हुई वर्ष:
(a) 1946 में
(b) 1945 में
(c) 1944 में
(d) 1943 में -
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव तैयार किया था:
(a) सरदार पटेल ने
(b) पट्टाभि सीतारमैया ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) बी.आर. अंबेडकर ने -
"अग्नि वीणा" के लेखक हैं:
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) शरत चन्द्र
(c) काज़ी नज़रूल इस्लाम
(d) ताराशंकर बंद्योपाध्याय -
"नील दर्पण" किसके द्वारा रचित पुस्तक थी?
(a) माइकल मधुसूदन दत्त.
(b) दीन बन्धु मित्रा
(c) देवी चौधरानी
(d) बंकिम चन्द्र -
"भारत छोड़ो आंदोलन" शुरू हुआ:
(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 15 अगस्त, 1942 को
(c) 5 अगस्त, 1942 को
(d) 20 अगस्त, 1942 को -
भारत छोड़ो आंदोलन के प्रस्तावक हैं:
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(d) जवाहर लाल नेहरू -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-सी युवा महिला नेता अवज्ञा और प्रतिरोध का प्रतीक थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) अरुणा आसफ अली
(c) कल्पना दत्त जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं -
1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार के नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बिहार के किस प्रमुख नेता को 'बिहार केसरी' के नाम से जाना जाता था और उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) श्री कृष्ण सिंह
(c) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (ए.आई.सी.सी.) की बैठक ..... सत्र में आयोजित की गई थी।
(a) फैजपुर में
(b) कलकत्ता में
(c) बम्बई में
(d) त्रिपुरी में -
किसने 'भारत छोड़ो' शब्द को प्रतिपादित किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) यूसुफ़ मेहर अली
(d) अरुणा आसफ अली -
किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को 'अगस्त आंदोलन' के रूप में जाना जाता है?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
8 अगस्त, 1942 ई. में निम्नलिखित में से किस आंदोलन को महात्मा गांधी द्वारा छेड़ा गया?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) गदर आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांधी जी ने .......... को प्रसिद्ध 'करो या मरो' भाषण दिया था।
(a) 14 जुलाई, 1958 ई.
(b) 23 मार्च, 1942 ई.
(c) 8 अगस्त, 1942 ई.
(d) 24 सितंबर, 1942 ई. -
निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से किसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में भारतीय ध्वज फहराया था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) माटंगिनी हाजरा
(c) तारा रानी श्रीवास्तव
(d) अरुणा आसफ अली -
अगस्त, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सात छात्रों को पटना सचिवालय के पास झंडा फहराते समय पुलिस की गोलियों द्वारा मार दिया गया था। उस जिला मजिस्ट्रेट का नाम क्या था जिसने इन छात्रों को जुलूस पर गोलीबारी करने का आदेश दिया?
(a) एम.जे. हेटे
(b) डब्ल्यू.जे. आर्चर
(c) टेलर वेल्स
(d) डब्ल्यू.ए. पूरम -
6 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गांधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने भारत छोड़ो आंदोलन की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष थे -
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) पंडित मोतीलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) विनोबा भावे -
14 जुलाई, 1942 ई. को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
(a) मुंबई में
(b) वर्धा में
(c) लखनऊ में
(d) त्रिपुरी में -
1942 ई. में कांग्रेस के मुंबई अधिवेशन में किसके द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे.बी. कृपलानी -
किसने कहा था - "मैं देश की बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा"?
(a) सरोजिनी नायडू ने
(b) मैडम भीकाजी कामा ने
(c) एनी बेसेंट ने
(d) महात्मा गांधी ने -
भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनानायक कौन था?
(a) लॉर्ड वेवल
(b) लॉर्ड लिन लिथगो
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड कैनिंग -
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव मुंबई के किस मैदान में पारित किया गया?
(a) वानखेड़े मैदान
(b) कालेज मैदान
(c) गोवालिया टैंक
(d) मैरीन ड्राइव मैदान -
'करो या मरो' का सम्बन्ध किस आंदोलन से है?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन -
यह कथन "हम भारत की या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे" किससे जुड़ा है?
(a) महात्मा गांधी से
(b) जवाहर लाल नेहरू से
(c) सुभाष चंद्र बोस से
(d) सरदार पटेल से -
निम्नलिखित में से किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था?
(a) हिन्दू महासभा
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(c) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब
(d) इनमें से कोई नहीं -
जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोतीलाल नेहरू -
भारत छोड़ो आंदोलन के समय निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस रेडियो का प्रसारण किया?
(a) जयप्रकाश नारायण ने
(b) अरुणा आसफ अली ने
(c) उषा मेहता ने
(d) मैडम भीकाजी कामा ने -
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
1. बिहार
2. बंगाल
3. गुजरात
4. संयुक्त प्रांत
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए -
(a) 1 एवं 2
(b) केवल 3
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 4
-
"कांग्रेस अपनी 'भारत छोड़ो' की माँग पर तो अटल रहे ही, इसे एशिया छोड़ो की माँग भी करनी पड़ेगी।" यह कथन है -
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू का
(b) महात्मा गांधी का
(c) लाल बहादुर शास्त्री का
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल का -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 'बकरी का तबेला' में अखिल भारतीय आजाद दस्ता का गठन किया था -
(a) चित्तू पांडे ने
(b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) उषा मेहता ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने -
भारत छोड़ो आंदोलन का दूसरा नाम क्या था?
अगस्त आन्दोलन
असहयोग आन्दोलन
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
खिलाझत आन्दोलन -
अरुणा आसफ अली निम्नलिखित में से किस आंदोलन से सम्बद्ध हैं?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आंदोलन -
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) मैकडोनाल्ड
(b) क्लेमेंट एटली
(c) चर्चिल
(d) चेम्बरलेन -
अमेरिकी पत्रकार जो महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उनके साथ था, का नाम था -
(a) लुई फिशर
(b) वेब मिलर
(c) विलियम एल. शिरेर
(d) नेगली फारसन -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गांधी तथा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की गिरफ्तारी के लिये ब्रिटिश सरकार द्वारा कौन-सा अभियान चलाया गया था?
(a) ऑपरेशन पोलो
(b) ऑपरेशन जीरो आवर
(c) ऑपरेशन ब्लैक
(d) ऑपरेशन आजाद दस्ता -
निम्नलिखित नेताओं में से किसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल से फरार होकर 'आजाद दस्ता' नामक दल गठित किया?
(a) जे. बी. कृपलानी
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) जय प्रकाश नारायण -
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस प्रमुख क्रांतिकालीन महिला संगठन की प्रमुख थी?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) क्विट इंडिया आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन -
'ऑपरेशन रूबिकॉन' वह कूट शब्द था, जिसे भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस संदर्भ में प्रयोग में लाया जाना था?
(a) जेल में गांधी जी के आमरण अनशन में
(b) जयप्रकाश नारायण की गतिविधियों की नजर रखने में
(c) अहमदाबाद मिल मजदूरों के बोनस के लिये
(d) गोलमेज सम्मेलन में गांधी जी की सहभागिता में -
निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करता था?
(a) सुचिता कृपलानी
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) सुभाष चंद्र बोस -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी की रिहाई के लिये निम्नलिखित में से किसने वायसराय की कार्यकारिणी से इस्तीफा दिया?
(a) राजगोपालाचारी
(b) एन. आर. सरकार
(c) एच. वी. मोदी
(d) उपर्युक्त सभी -
जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता के रूप में पहचान किस आंदोलन में मिली?
(a) नमक आंदोलन
(b) भूदान आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) खिलाफत आंदोलन -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बिहार में महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र किसने दिया था?
(a) राहुल सांकृत्यायन ने
(b) बलदेव सहाय ने
(c) महादेव लाल सर्राफ ने
(d) सुरस लाल सिंह ने -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रांत के छात्रों द्वारा कुछ ‘रेलगाड़ियों’ पर कब्जा कर इसका प्रयोग आंदोलन के प्रचार हेतु किया गया और जिसका नाम स्वतंत्र ट्रेन रखा गया?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने बलिया एवं सतारा में समानांतर सरकार की स्थापना की?
(a) चित्तू पांडे, वाई.बी. चौहान तथा नाना पाटिल
(b) श्याम लाल गुप्ता, शिक्षादेवी तथा श्याम मोहन मिश्र
(c) राम मनोहर लोहिया, नित्यानंद सिंह तथा कृष्ण पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कौन-से अधिवेशन में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई?
(a) भोपाल
(b) बम्बई
(c) उज्जैन
(d) सूरत -
1942 ई. में भारत छोड़ो आंदोलन आरंभ करने का निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सही है?
(a) क्रिप्स मिशन की विफलता
(b) अंग्रेजों का विश्वयुद्ध में उलझ जाना
(c) लोगों में घोर बेचैनी
(d) साइमन कमीशन की रिपोर्ट -
भारत छोड़ो आंदोलन निम्नलिखित में से किस स्थान से आरंभ किया गया था?
(a) शिवाजी पार्क
(b) अगस्त क्रांति मैदान
(c) प्रभात मैदान
(d) जलियांवाला बाग -
करो या मरो का नारा निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने दिया था-
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक -
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन भारतीय कांग्रेस के द्वारा चलाया गया था?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन -
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया था?
(a) 8 मार्च, 1942 ई. को
(b) 18 जुलाई, 1942 ई. को
(c) 8 अगस्त, 1942 ई. को
(d) 15 अगस्त, 1942 ई. को -
"जहाँ केवल कायरता और हिंसा के बीच चुनाव करना हो वहाँ मैं चाहूँगा कि अपनी बेइज्जती को असहाय नजरों से देखने रहने के बदले भारत अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिये हथियारों का सहारा ले।" यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी का
(b) जवाहरलाल नेहरू का
(c) दादा भाई नौरोजी का
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का -
भारत छोड़ो आंदोलन 1942 ई. में महात्मा गांधी द्वारा दिये गये नारे ........... के साथ शुरू हुआ -
(a) "चलो दिल्ली"
(b) "करो या मरो"
(c) "इंकलाब जिंदाबाद"
(d) "जय हिन्द" -
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुंबई (तत्कालीन बम्बई) अधिवेशन में शुरू किया गया था। यह सत्र 1942 के ............ महीने में हुआ था।
(a) नवम्बर
(b) सितम्बर
(c) अगस्त
(d) दिसम्बर -
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
(a) लिनलिथगो
(b) विलिंगटन
(c) वेवेल
(d) हार्डिंग -
निम्नलिखित में से कौन 'भारत छोड़ो आंदोलन' में नहीं शामिल था?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार पटेल
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू
(d) बी.आर. अम्बेडकर -
वह अमेरिकी प्रकाशन जो भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे, कौन थे?
(a) लुई फिशर
(b) विलियम एल. शिरेर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली फारसन -
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस आंदोलन के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटित हुई थी?
(a) ब्रिटेन की लेबर सरकार ने भारत में केबिनेट मिशन भेजा
(b) रॉयल बिल
(c) दांडी यात्रा
(d) ब्रिटिश भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना हुई -
किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक "पृथक राष्ट्र का संकल्प" लिया?
(a) वर्ष 1945
(b) वर्ष 1940
(c) वर्ष 1947
(d) इनमें से कोई नहीं -
"यातना की भी एक निश्चित सीमा है। यातना बौद्धिक भी हो सकती है और शारीरिक भी, जब आप सीमा पर पहुँच जाये तो उसके आगे यातना सहना केवल मूर्खता है।" यह कथन किसका है?
(a) महात्मा गांधी का
(b) जवाहर लाल नेहरू का
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का
(d) लाला लाजपत राय का -
निम्नलिखित नेताओं में से किसने 'भारत छोड़ो आंदोलन' के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?
(a) जे.बी. कृपलानी ने
(b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) अच्युत पटवर्धन ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने -
अमेरिकी पत्रकार जो महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उनके साथ था, का नाम था -
(a) लुई फिशर
(b) विलियम एम. शिरेर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली फारसन -
नीचे दिये गये कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का नीचे दिये गये कूट से चयन कीजिए -
कथन (A) : भारत छोड़ो आंदोलन के परिणामस्वरूप अंग्रेज और मुसलमान कांग्रेस के प्रति समान दृष्टि के कारण एक-दूसरे के नजदीक आ गये।
कारण (R) : जिन्ना ने ब्रिटिश सरकार के घनिष्ठ सहयोगी की तरह कार्य किया और मुसलमानों को सन् 1942 ई. के कांग्रेस आंदोलन से दूर रहने के लिये कहा।कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है। -
-
-
-
-
-
-
-
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड हुआ -
(a) 11 अगस्त, 1942 ई. को
(b) 9 अगस्त, 1942 ई. को
(c) 12 अगस्त, 1942 ई. को
(d) 15 अगस्त, 1942 ई. को -
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 ई. को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया?
(a) यरवदा
(b) हजारीबाग (बिहार)
(c) बांकीपुर (पटना)
(d) भागलपुर -
दिसम्बर 1942 को श्री योगेश चन्द्र शुक्ल कहां लाये गये?
(a) हजारीबाग
(b) पुणे
(c) पटना
(d) भागलपुर -
निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार कीजिए -
"भारत संक्रांतियों के लिये एक बेस के रूप में कहीं अधिक विश्वासनीय होगा तथापि व्यवस्थापन की सम्मानना गांधी के विलोपन से बहुत अधिक बढ़ जायेगी जिन्होंने व्यवस्थापन के प्रत्येक प्रयास को वर्षों से ध्वस्त किया है।"
उपयुक्त कथन अंग्रेजों द्वारा किस सन्दर्भ में कहा गया है?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
-
अरुणा आसफ अली को कहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ध्वज फहराने के लिये याद किया जाता है?
(a) असहयोग आंदोलन में
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(c) स्वराज आंदोलन में
(d) भारत छोड़ो आंदोलन में -
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फांसी की सजा द्वारा शहीद होने वाले इकलौते क्रांतिकारी थे -
(a) कनहैयालाल माणिकलाल
(b) कुशल कोनवार
(c) पोदी श्री रामुलू
(d) सेनानायक बापट -
गांधी जी ने .......... को ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध भाषण दिया।
(a) 23 मार्च, 1942 ई.
(b) 24 सितम्बर, 1942 ई.
(c) 8 अगस्त, 1942 ई.
(d) 14 जुलाई, 1942 ई. -
11 अगस्त, 1942 ई. को विद्यार्थियों के एक जुलूस द्वारा पटना सचिवालय के सामने तिरंगा फहराने की कोशिश में उन पर गोली चलाने का आदेश किस अंग्रेज अफसर ने दिया?
(a) जनरल डायर
(b) डब्ल्यू. जी. आर्चर
(c) कप्तान निक
(d) रॉबर्ट साइमन -
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है?
(a) यह आंदोलन हिंसक था।
(b) इस आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था।
(c) यह आंदोलन स्वतः प्रवर्तित था।
(d) इससे सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था। -
अगस्त, 1942 ई. को कहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था?
(a) मुंगेर
(b) छपरा
(c) पटना
(d) पुणे -
बिहार के लिये गठित ‘आजाद परिषद्’ के संयोजक थे?
(a) सूरज नारायण सिंह
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) सियाराम सिंह
(d) राम मनोहर लोहिया -
वार्ष्णेय प्रस्ताव को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है वह है -
(a) पूना समझौता
(b) साम्प्रदायिक पंचाट
(c) भारत छोड़ो प्रस्ताव
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्नलिखित में से कौन-से अखबार का प्रकाशन आरम्भ किया?
(a) बिहार न्यूज
(b) पटना न्यूज
(c) इंडिया न्यूज
(d) इंडिया नेशन -
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
भारत छोड़ो आंदोलन प्रारम्भ करने से पूर्व-दिन महात्मा गांधी ने -
1. सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा।
2. सैनिेकों को अपने पद छोड़ने को कहा।
3. राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रमुखता स्वीकार करने को कहा।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है / हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2 और 3
-
बिहार में बिभूतिपुर की घटना का सम्बन्ध है -
(a) साम्प्रदायिक दंगों से
(b) सत्याग्रह आंदोलन से
(c) भारत छोड़ो आंदोलन से
(d) मुस्लिम लीग अधिवेशन से -
बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
(a) 1942 ई. में
(b) 1943 ई. में
(c) 1913 ई. में
(d) 1911 ई. में -
महात्मा गांधी का जीवनचरित्र लुई फिशर था -
(a) एक अमेरिकी पत्रकार
(b) एक ब्रिटिश पत्रकार
(c) एक फ्रांसीसी पत्रकार
(d) एक जर्मन पत्रकार -
निम्नलिखित में से किस दल ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया?
(a) हिन्दू महासभा
(b) मुस्लिम लीग ने
(c) कम्युनिस्ट पार्टी ने
(d) उपर्युक्त सभी -
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या थी -
(a) 10
(b) 7
(c) 4
(d) 2 -
भारत छोड़ो आंदोलन के समय निम्नलिखित में से किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) उषा मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, अरुणा आसफ अली ने .......... में राष्ट्रीय कांग्रेस का झंडा फहराया।
(a) गोवा
(b) बम्बई
(c) कलकत्ता
(d) दिल्ली -
"एक विशाल नक्षत्र भारतीय गगन-मण्डल से लोप हो गया था, इनकी मृत्यु से दुखी होकर हमें उनके अद्व साहस, आदरणीय चरित्र, देश-प्रेम के गुणों से प्रेरित होकर देश के स्वराज्य के लिये भरसक प्रयत्न करना चाहिए।" यह कथन किसका है ?
(a) महात्मा गांधी का
(b) सरदार बल्लभ भाई पटेल का
(c) लाला लाजपत राय का
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?
(a) हिन्दू महासभा ने
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने
(c) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(d) उपर्युक्त सभी -
लूई फिशर की रचना है -
(a) गांधी जी इन द जेल
(b) गांधी बायोग्राफी
(c) द लाइफ ऑफ महात्मा गांधी
(d) इनमें से कोई नहीं -
जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे ?
(a) जस्टिस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा -
गांधी जी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक था ?
(a) ए. एन. सिन्हा
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) राजेन्द्र प्रसाद -
दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी को ट्रेन से फेंका गया था ?
(a) जोहान्सबर्ग
(b) पीटरमैरिट्सबर्ग
(c) डरबन
(d) प्रिटोरिया -
ग्रैंड ओल्ड लेडी के रूप में जानी जाती है -
(a) एनी बेसेंट
(b) अरुणा आसफ अली
(c) कस्तूरबा दत्त
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के उपरांत सी. राजगोपालाचारी ने "दि वे आउट" नामक पैम्पलेट जारी किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव इस पैम्पलेट में था ?
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक "युद्ध सलाहकार परिषद" की स्थापना की जाये।
(b) केंद्रीय कार्यकारी परिषद का इस प्रकार पुनर्गठन हो कि गवर्नर जनरल तथा कमाण्डर-इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों।
(c) केंद्रीय तथा प्रांतीय विधान मंडलों के 1945 ई. के अन्त तक नये चुनाव कराये जायें तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीघ्र आयोजित किया जाये।
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल किया जाये। -
फिरफेंस फार्म की स्थापना किसने की ?
(a) विनोबा भावे ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) अरविन्द घोष ने
(d) इनमें से कोई नहीं -
गांधी-जी की मृत्यु पर किसने कहा था कि हमारे जीवन से प्रकाश चला गया -
(a) लॉर्ड माउंट बेटन ने
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू ने
(d) एस. राधाकृष्णन ने -
21 जून, 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा कहां की गई थी ?
(a) सिंगापुर में
(b) रंगून में
(c) जकार्ता में
(d) बैंकाक में -
महात्मा गांधी ने 'हिन्द स्वराज्य' की रचना की थी, जब वे -
(a) इंग्लैंड से भारत जलयान से यात्रा कर रहे थे
(b) साबरमती आश्रम में थे
(c) इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका जहाज से यात्रा कर रहे थे
(d) भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे -
गांधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार -
महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता' किसने कहा था ?
(a) वल्लभ भाई पटेल ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) सी. राजगोपालाचारी ने
(d) जवाहरलाल नेहरू ने -
निम्नलिखित में से किसने 23 फरवरी, 1946 ई. को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिये राजी किया ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) वल्लभ भाई पटेल तथा मोहम्मद अली जिन्ना ने
(d) मोरार जी देसाई तथा जे. बी. कृपलानी ने -
किसने मोहम्मद अली जिन्ना को हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत कहा था ?
(a) सरोजिनी नायडू ने
(b) एनी बेसेंट ने
(c) राजकुमारी अमृतकौर ने
(d) अरुणा आसफ अली ने -
"1942 ई. का 'भारत छोड़ो आंदोलन' सचमुच 1857 ई. की असफल क्रान्ति के बाद भारत में अंग्रेजी राज्य की समाप्ति के लिये किया गया सबसे बड़ा प्रयास था।" यह कथन है -
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल का
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू का
(c) डॉ. कश्यप का
(d) मदन मोहन मालवीय का -
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान लगभग कितने रेलवे स्टेशनों को जला दिया गया अथवा नष्ट-भ्रष्ट कर दिया गया था ?
(a) लगभग 100
(b) लगभग 150
(c) लगभग 200
(d) लगभग 250 -
भारतीय इतिहास में 1920 ई. से 1947 ई. तक के काल को जाना जाता है -
(a) 'गांधी युग'
(b) 'साम्राज्यवादिक युग'
(c) 'स्वातंत्र्य युग'
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने बन्दी बनाये जाने से पहले महात्मा गांधी ने लोगों के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा आदेश निश्चित नहीं किया था ?
(a) गोली चलाएं
(b) सरकारी प्रशासन को सम्पूर्ण हड़ताल के माध्यम से पंगु बनायें -
"महात्मा गांधी अहिंसात्मक क्रान्ति के सौम्य पैगम्बर थे" - यह किसने कहा था ?
(a) बी. आर. नन्द
(b) डी. जी. तेलङुलकर
(c) सीसी कालिन्स और डोमिनिक लैपियर
(d) लूई फिशर -
नीचे कुछ स्थानों की सूची दी गई है। उनका नामोल्लेख कीजिए जहाँ 'भारत छोड़ो आंदोलन' में समान्तर सरकारों की स्थापना की गई थी।
नीचे दिये गये कूट से अपना उत्तर चुनिए
1. बलिया
2. सतारा
3. हजारिबाग
4. मेरठ
5. आगरा
कूट :
(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 2, 3 तथा 5
(d) 1, 3 तथा 4 -
निम्नलिखित में से किस वर्ष बंगाल के मिदनापुर जिले में जातीय सरकार की स्थापना हुई थी ?
(a) 1939 ई. में
(b) 1940 ई. में
(c) 1941 ई. में
(d) 1942 ई. में -
किसने कहा था, "आजादी, अलगम हमारी पहुंच में है, हमें इसे कस कर पकड़ लेना, है" ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) जवाहर लाल नेहरू ने
(d) शौकत अली ने -
श्रीमती अरुणा आसफ अली का निधन हुआ -
(a) जून, 1996
(b) जुलाई, 1996
(c) अगस्त, 1996
(d) सितम्बर, 1996 -
निम्नलिखित में से कौन तालुका जातीय सरकार का, जो भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान तालुका में शखरुद्दीन द्वारा स्थापित एक समानान्तर सरकार थी, सर्वोच्च नेता था ?
(a) अजय मुखोपाध्याय
(b) सुशील चन्द्र धर
(c) मातीगिनी हाजरा
(d) सतीश चन्द्र सामन्त -
"यहां (भारत में) एक क्रान्ति होने जा रही है और हमें जल्द से जल्द चले जाना चाहिए" यह किसने कहा ?
(a) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स ने
(b) लार्ड पैथिक लारेंस
(c) लार्ड वेवल
(d) ए.वी. एलेक्जेण्डर -
निम्नलिखित में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रमुख लक्ष्य था -
(a) मुस्लिम लीग की स्थापना करना
(b) भारत से ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करना
(c) राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना करना
(d) उपर्युक्त सभी -
"भारत छोड़ो" का नारा देने वाले प्रथम व्यक्ति थे -
(a) यूसुफ मेहर अली
(b) महात्मा गांधी
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) अजय मुखोपाध्याय -
सरकारी दमन के विरोध में गांधी जी द्वारा 21 दिनों के उपवास की घोषणा कब की गई ?
(a) 15 फरवरी, 1945 ई. में
(b) 10 फरवरी, 1943 ई. में
(c) 5 फरवरी, 1941 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के सम्बन्ध में यह किसने कहा था - "आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम में एक और शानदार अध्याय जोड़ दिया।"
(a) सरदार पटेल ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू ने
(d) एनी बेसेंट ने -
भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के अग्रणी नेता यूसुफ मेहर अली का देहान्त कब हुआ था ?
(a) 1947 ई. में
(b) 1950 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1956 ई. में -
निम्नलिखित में से किस महिला नेता ने भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया ?
(a) एनी बेसेंट
(b) कल्पना दत्त
(c) उषा मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जय प्रकाश नारायण अपने 5 साथियों के साथ हजारि बाग सेंट्रल जेल से फरार हुए -
(a) 9 नवम्बर, 1942 ई. को
(b) 10 दिसम्बर, 1942 ई. को
(c) 11 नवम्बर, 1944 ई. को
(d) 12 दिसम्बर, 1944 ई. को -
बंबई विधानसभा कार्यकारीणी के वे कौन-से तीन सदस्य थे जिन्होंने गांधी जी की रिहाई के प्रश्न पर कार्यकारीणी से इस्तीफा दे दिया ?
(a) अच्युत पटवर्धन, एस. आर. पनिकलर तथा एम. चटर्जी
(b) एस. के. पाटील, एल. जी. शास्त्री तथा आर. शंकर
(c) एम. पी. नाईक, नारायण आर. सरकार तथा एच. पी. मोदी
(d) इनमें से कोई नहीं -
अगस्त, 1942 ई. में किसके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रथम समानान्तर सरकार की घोषणा की गई ?
(a) चित्तू पाण्डेय
(b) वाई. बी. चव्हाण
(c) नाना पाटिल
(d) आर. एन. सरकार -
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान लाल बहादुर शास्त्री किस तिथि को गिरफ्तार कर लिये गये ?
(a) 12 जनवरी, 1942
(b) 19 अगस्त, 1942
(c) 11 सितम्बर, 1942
(d) 23 अक्टूबर, 1942 -
निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है -
(a) भारत छोड़ो आंदोलन एक जन-आंदोलन था।
(b) इस आंदोलन ने युवाओं, महिलाओं व मजदूर वर्ग के बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित किया।
(c) इस आंदोलन में किसानों की भूमिका न के बराबर थी।
(d) इस आंदोलन के फलस्वरूप अंग्रेजों को यह एहसास हो गया कि अब भारत पर शासन करना उनके लिये अत्यंत दुष्कर हो गया है। - भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रमुख कारण रहा -
(a) इंग्लैंड द्वारा भारत को द्वितीय विश्वयुद्ध में फँसाना
(b) क्रिप्स मिशन की विफलता
(c) कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी
(d) 1935 ई. के अधिनियम का अनुचित कार्यान्वयन
|