लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2824
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 इतिहास पेपर 2

 

अध्याय 8 - औपनिवेशिक भारत में बैंकिंग का विकास

(Development of Banking System in Colonial Period)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नलिखित में से किस काल के दौरान भारत में बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रणाली की शुरुआत के प्रमाण मिलते हैं?
(a) लोदी काल
(b) बलबन काल
(c) मुगल काल
(d) ब्रिटिश काल

2. अशरफी नामक विभिन्न मूल्य वर्ग के सोने और चांदी के सिक्के किस काल में चलाए गए थे?
(a) मुगल काल में
(b) ब्रिटिश काल में
(c) लोदी काल में
(d) स्वतंत्र भारत में

3. निम्नलिखित में से किसे स्थानीय बैंकों में शामिल किया गया था?
(a) मारवाड़ी और मुल्तानी
(b) काबुलीवाला और सर्राफ
(c) चोड़ी
(d) उपरोक्त सभी को

4. संयुक्त उद्यम बैंक के रूप में भारत में सर्वप्रथम किस बैंक की स्थापना की गई थी?
(a) इंपीरियल बैंक
(b) मुगल ब्रिटिश बैंक
(c) हिन्दुस्तान बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

5. भारत में हिन्दुस्तान बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1770 ई० में
(b) 1702 ई० में
(c) 1706 ई० में
(d) 1698 ई० में

6. भारत में बैंकिंग प्रणाली के विकास का प्रारंभिक किस काल के दौरान हुआ?
(a) लोदी काल
(b) बलबन काल
(c) मुगल काल
(d) ब्रिटिश काल

7. आर्थिक विकास की दृष्टि से भारत में बैंकिंग विकास को कितने चरणों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) पांच चरण
(b) सात चरण
(c) नौ चरण
(d) दस चरण

8. भारत में बैंकिंग के विकास का पहला चरण किस अवधि के दौरान माना जाता है?

(a) 1700 ई० से 1757 ई० तक
(b) 1785 ई० से पूर्व तक
(c) 1806 ई० से पूर्व तक
(d) 1857 ई० से पूर्व तक

9. ईस्ट इंडिया कंपनी ने बम्बई तथा कलकत्ता में कुछ एजेंसी हाउसों की स्थापना किस वर्ष की थी?
(a) 17वीं शताब्दी में
(b) 18वीं शताब्दी में
(c) 19वीं शताब्दी में
(d) 20वीं शताब्दी में

10. ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा स्थापित एजेंसी हाउसों के कार्य क्या थे?

  1. कंपनी को सैनिक आवासकालियों के लिए रुपया ऋण देना
  2. कागजी मुद्रा का निर्माण करना
  3. लोगों से मियादी स्वीकार करना

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 2 और 3 ही सत्य हैं।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

11. यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का पहला बैंक विदेशी पूंजी के सहयोग से बैंक ऑफ हिंदुस्तान स्थापित किया गया था? इस बैंक का संचालन किनके माध्यम से किया जा रहा था?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा
(b) एलेक्जेंडर एंड कंपनी द्वारा
(c) बैंक एंड बैंकर्स ऑफ यूरोप के द्वारा
(d) इस्स्मेटिस कंपनी के द्वारा

12. भारत में किस स्थान पर बैंक ऑफ हिंदुस्तान अर्थात हिन्दुस्तान बैंक की स्थापना की गई थी?
(a) बम्बई में
(b) जबलपुर में
(c) कलकत्ता में
(d) ढाका में

13. भारत में बैंकिंग विकास का दूसरा चरण कब से कब तक माना जाता है?
(a) 1806 ई० से लेकर 1857 ई० तक
(b) 1806 ई० से लेकर 1860 ई० तक
(c) 1770 ई० से लेकर 1806 ई० तक
(d) 1800 ई० से लेकर 1867 ई० तक

14. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस वर्ष व्यापारिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे, जिसके कारण भारत में स्थापित एजेंसी हाउसों के पतन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी?
(a) 1813 ई० में
(b) 1833 ई० में
(c) 1853 ई० में
(d) 1793 ई० में

15. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1806 ई० में
(b) 1809 ई० में
(c) 1840 ई० में
(d) 1855 ई० में

16. बैंक ऑफ बम्बई की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1806 ई० में
(b) 1829 ई० में
(c) 1840 ई० में
(d) 1865 ई० में

17. बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) 1826 ई० में
(b) 1829 ई० में
(c) 1840 ई० में
(d) 1843 ई० में

18. बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बम्बई और बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना के संबंध में निम्न में से सत्य कथन की पहचान कीजिए-

  1. इन तीनों प्रेसिडेंसी बैंकों के स्वामी निजी शेयर होल्डर के थे।
  2. इन बैंकों की शेयर पूंजी में सरकार का भी कुछ अंश शामिल था।
  3. सरकार द्वारा इन तीनों बैंकों पर नियंत्रण रखा जाता था।

(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 1 और 2 सत्य है।
(c) केवल कथन 3 सत्य है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

19. बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बम्बई और बैंक ऑफ मद्रास को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता था?
(a) बैंक ऑफ ब्रिटेन
(b) बैंक ऑफ ईस्ट इंडिया
(c) प्रेसिडेंसी बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया

20. तीनों प्रेसिडेंसी बैंकों के संबंध में सत्य कथन की पहचान कीजिए-

  1. तीनों प्रेसिडेंसी बैंकों को सरकार के बैंकों के सभी अधिकार प्राप्त थे।
  2. 1862 के बाद इन बैंकों के अधिकारियों में कटौती कर दी गई थी।
  3. कोर्टील के तहत इन बैंकों के नोट निर्माण करने का अधिकार वापस ले लिया गया।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 1 और 2 सत्य हैं।
(c) कथन 1 और 3 सत्य हैं।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

21. तीनों प्रेसिडेंसी बैंकों का विलय कब किया गया था?
(a) 1905 ई० में
(b) 1914 ई० में
(c) 1921 ई० में
(d) 1935 ई० में

22. तीनों प्रेसिडेंसी बैंकों का विलय करके क्या नाम दिया गया था?
(a) बैंक ऑफ प्रेसिडेंसीज
(b) यूप फोर इंडिया
(c) बैंक फॉर इंडियाज
(d) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया

23. वर्तमान में इंपीरियल बैंक को किस नाम से जाना जाता है?
(a) बैंक ऑफ इंडिया
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

24. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय स्टेट बैंक का नाम कब दिया गया था?
(a) 26 जनवरी, 1950 ई० को
(b) 15 अगस्त, 1947 ई० को
(c) 1 जुलाई, 1955 ई० को
(d) 1 अप्रैल, 1969 ई० को

25. भारत में बैंकिंग विकास का तृतीय चरण कब से कब तक माना जाता है?

(a) 1860 ई० से लेकर 1913 तक
(b) 1870 ई० से लेकर 1933 तक
(c) 1875 ई० से लेकर 1943 तक
(d) 1858 ई० से लेकर 1911 तक

26. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष भारत के लिए संयुक्त पूंजी कंपनी अधिनियम पारित किया था?
(a) 1858 ई० में
(b) 1860 ई० में
(c) 1868 ई० में
(d) 1870 ई० में

27. संयुक्त पूंजी कंपनी अधिनियम के तहत निम्न में से कौन-कौन से प्रावधान भारत में लागू किए गए थे?

  1. इसके तहत बैंकों के गठन संबंधी शर्तों को काफी उदार बना दिया गया।
  2. सीमित देयता के आधार पर देश में बैंकों के गठन को अनुमति दी गई।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 दोनों ही सत्य हैं।
(d) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2।

28. भारत का पहला निजी बैंक कौन-सा था?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

29. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1860 ई० में
(b) 1862 ई० में
(c) 1865 ई० में
(d) 1870 ई० में

30. एलायंस बैंक ऑफ़ शिमला की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1870 ई० में
(b) 1875 ई० में
(c) 1880 ई० में
(d) 1881 ई० में

31. अवध कमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1850 ई० में
(b) 1881 ई० में
(c) 1887 ई० में
(d) 1891 ई० में

32. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1894 ई० में
(b) 1897 ई० में
(c) 1899 ई० में
(d) 1900 ई० में

33. पीपुल्स बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1901 ई० में
(b) 1911 ई० में
(c) 1921 ई० में
(d) 1916 ई० में

 

34. सीमित देयता के आधार पर 1881 में स्थापित भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था?

(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) अवध कमर्शियल बैंक
(c) बैंक ऑफ कश्मीर
(d) बैंक ऑफ बंगाल

35. पूरी तरह से भारतीयों द्वारा स्थापित पहला बैंक कौन-सा था?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) अवध कमर्शियल बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) केनरा बैंक

36. भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में पहली बार किस वर्ष के दौरान तीव्र गति से वृद्धि हुई थी?
(a) 1902 ई० के बाद
(b) 1913 ई० के बाद
(c) 1905 ई० के बाद
(d) 1906 ई० के बाद

37. किस आंदोलन के दौरान भारतीयों ने विदेशी बैंकों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं

38. बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1906 में
(b) 1907 में
(c) 1908 में
(d) 1909 में

39. बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1905 ई० में
(b) 1906 ई० में
(c) 1907 ई० में
(d) 1908 ई० में

40. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई?
(a) 1909 ई० में
(b) 1910 ई० में
(c) 1911 ई० में
(d) 1912 ई० में

41. बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1911 ई० में
(b) 1918 ई० में
(c) 1919 ई० में
(d) 1913 ई० में

42. भारत में बैंकिंग विकास का चौथा चरण कब से कब तक माना जाता है?
(a) 1905 से 1940 ई० तक
(b) 1913 से 1939 ई० तक
(c) 1928 से 1947 ई० तक
(d) 1911 से 1950 ई० तक

43. बैंकिंग विकास के चौथे चरण के दौरान किस कारण बाधा हुई थी?
(a) ब्रिटिश अधिकारियों की नीति के कारण
(b) प्रथम विश्व युद्ध के कारण
(c) भारतीय आंदोलनों के कारण
(d) कांग्रेस के विरोध के कारण

44.बैंकिंग विकास के चौथे चरण के दौरान निम्न में से कौन-सी समस्या घटित हुई थी?

  1. भारतीय बैंकों से लोगों का विश्वास अचानक समाप्त हो गया।
  2. जमाकर्ताओं द्वारा अपना निष्पक्ष निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
  3. भारतीय बाजार में मुद्रा की कमी हो गई थी।

(a) केवल कथन 1 ही सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 सत्य है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

45. विश्वव्यापी मंदी किस वर्ष दर्ज की गई थी, जिसके कारण भारतीय बैंकिंग व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था?
(a) 1919 ई० में
(b) 1924 ई० में
(c) 1930 ई० में
(d) 1936 ई० में

46. केंद्रीय बैंकिंग जांच समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1925 ई० में
(b) 1930 ई० में
(c) 1934 ई० में
(d) 1936 ई० में

47. केंद्रीय बैंकिंग जांच समिति ने निम्न में से क्या सुझाव दिया था?

  1. देश में एक सुगठ, सुव्यवस्थित एवं सुसंगठित बैंकिंग व्यवस्था की स्थापना की जाए।
  2. इसके लिए भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना की जाए।
  3. समिति ने व्यापक बैंकिंग अधिनियम बनाने पर बल दिया।

(a) केवल कथन 1 ही सत्य है।
(b) कथन 2 और 3 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 सत्य है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

48. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1925 ई० में
(b) 1930 ई० में
(c) 1934 ई० में
(d) 1936 ई० में

49. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस वर्ष से कार्य करना प्रारंभ किया था?
(a) 1 सितंबर, 1934 से
(b) 1 दिसंबर, 1934 से
(c) 1 जनवरी, 1935 से
(d) 1 अप्रैल, 1935 से

50. बैंकिंग विकास के पांचवे चरण की अवधि का निर्धारण कीजिए।
(a) 1939 से 1946 ई० तक
(b) 1934 से 1942 ई० तक
(c) 1936 से 1947 ई० तक
(d) 1940 से 1950 ई० तक

51. बैंकिंग विकास के किस चरण को बैंकिंग विस्तार की अवधि भी कहा जाता है?
(a) द्वितीय चरण
(b) तृतीय चरण
(c) चतुर्थ चरण
(d) पंचम चरण

52. बैंकिंग विस्तार अवधि की निम्न में से क्या विशेषता थी?

1. द्वितीय विश्व युद्ध के कारण जनित मुद्रा स्फीति से जनसामान्य की मौद्रिक आय में वृद्धि हुई।
2. मौद्रिक आय में बढ़ोत्तरी होने से सभी बैंकों के मांग निवेश की मात्रा में वृद्धि हुई।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 दोनों ही सत्य हैं।
(d) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2।

53. निम्न में से किस कथन का संबंध बैंकिंग विकास के पांचवे चरण से संबंधित है?
1. इस अवधि में नए बैंकों की स्थापना के साथ-साथ पुराने बैंकों द्वारा नई-नई शाखाएं खोली गई।
2. इसी अवधि में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक तथा हिंदुस्तान कमर्शियल बैंक आदि की स्थापना हुई।

(a) केवल कथन 1 सत्य है।
(b) केवल कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 और 2 दोनों ही सत्य हैं।
(d) न तो कथन 1 सत्य है और न ही कथन 2।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book