बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1
अध्याय 9 - ए. आर. देसाई : भारतीय राष्ट्रवाद की सामाजिक पृष्ठभूमि एवं भारतीय समाज का अध्ययन करने के लिये मार्क्सवादी दृष्टिकोण
(A.R. Desai : Social Background of Indian Nationalism and Marxist Approach to Study Indian Society)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
ए. आर. देसाई किस विचारधारा से सम्बन्धित हैं -
(a) मार्क्सवादी विचारधारा
(b) माओवाद विचारधारा
(c) स्वतन्त्र विचारधारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं -
"भारतीय राष्ट्रवाद की सामाजिक पृष्ठभूमि" पुस्तक पहली बार किस वर्ष प्रकाशित हुई -
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में -
देसाई जी किस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे -
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) मुम्बई विश्वविद्यालय
(c) आगरा विश्वविद्यालय
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय -
भारत में कृषियोग्य भूमि आवास किस शताब्दी में हुआ -
(a) 16वीं शताब्दी
(b) 17वीं शताब्दी
(c) 18वीं शताब्दी
(d) 19वीं शताब्दी -
किसने परम्पराओं की विवेचना धर्म, कर्मकाण्ड अथवा त्योहारों के सन्दर्भ में करने का विरोध किया तथा परम्परा को धर्म से भिन्न तथ्य के रूप में देखने का समर्थन किया -
(a) ए. आर. देसाई
(b) वेबर
(c) दुर्गीम
(d) मुण्डी -
देसाई द्वारा सामाजिक क्रांति की अवस्था को गांधी युग के नाम से भी जाना जाता है -
(a) पहली अवस्था = 1857-1885
(b) दूसरी अवस्था = 1885-1905
(c) तीसरी अवस्था = 1905-1918
(d) चौथी अवस्था = 1918-1934 -
देसाई द्वारा भारतीय इतिहास की किस अवस्था को उदार राष्ट्रवाद की अवस्था कहा जाता है -
(a) पहली अवस्था = 1857-1885
(b) दूसरी अवस्था = 1885-1905
(c) तीसरी अवस्था = 1905-1918
(d) चौथी अवस्था = 1918-1934 -
राष्ट्र एक भावनात्मक और भावावेशजन्य संघ है जिसमें एकता, सुरक्षा और पारस्परिक समझदारी का समावेश होता है। यह एक ऐसी भावना है जिसमें सामान्य नागरिकता की भावना तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना का समावेश होता है -
(a) घुरिये
(b) देसाई
(c) मुण्डी
(d) वेबर -
भारत के प्रथम समाचार पत्र का नाम बताइए -
(a) दैनिक समाचार 1860
(b) टाइम्स ऑफ इंडिया 1861
(c) वन्दे भारत 1870
(d) वन्दे मातरम् 1875 -
ए. आर. देसाई ने पी. एच. डी. किसके निर्देशन में की -
(a) घुरिये के
(b) गाडे के
(c) कार्ल मार्क्स के
(d) आर. के. मुकर्जी के -
भारत में पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के प्रभाव बढ़ने की वजह से वर्ग संरचना का एक नया रूप विकसित होने लगा था जिससे नये वर्गों का निर्माण हुआ। इस प्रकार देसाई जी ने ग्रामीण क्षेत्रों को कितने वर्गों में विभाजित किया -
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 8 -
नगरीय क्षेत्रों को देसाई जी ने कितने भागों में विभाजित किया -
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7 -
भारत के किस वर्ग ने राष्ट्रवाद के उदय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई -
(a) सामान्य वर्ग
(b) महिला वर्ग
(c) राजनीतिक वर्ग
(d) बुद्घिजीवी वर्ग -
ए. आर. देसाई ने भारतीय राष्ट्रवाद की कितनी अवस्थाएँ बताई हैं -
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 -
भारत की सबसे पहली पत्रिका का नाम बताइए -
(a) संवाद कौमुदी
(b) कुमुदिनी
(c) अनमोल
(d) संवाद चर्चा -
संवाद कौमुदी किस वर्ष से प्रकाशित हुई -
(a) 1820
(b) 1821
(c) 1822
(d) 1823 -
बंगाल का विभाजन किसने किया -
(a) लार्ड मिंटो ने
(b) लार्ड कर्जन
(c) ह्यूम ने
(d) बेडरबर्न ने -
बंगाल का विभाजन कब हुआ -
(a) 1905 में
(b) 1904 में
(c) 1906 में
(d) 1902 में -
फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की -
(a) देसाई ने
(b) वेबर ने
(c) मार्क्स ने
(d) सुभाष चन्द्र बोस ने -
किस विद्वान ने ए. आर. देसाई को "यांत्रिक मार्क्सवादी" कहा है -
(a) धनश्याम शाह ने
(b) प्रो. एम.एम. शाह
(c) ए. एम. शाह
(d) जे. पी. एस. ओझा -
ए. आर. देसाई का जन्म कब व कहाँ हुआ था -
(a) रांची, 1914 में
(b) बड़ौदा, 1915 में
(c) मुम्बई 1916 में
(d) गुजरात 1917 में -
किस सन में "ग्रामीण समाजशास्त्र" पर प्रांत में आयोजित प्रथम विश्व कांग्रेस में ए. आर. देसाई ने देश का प्रतिनिधित्व किया -
(a) 1961 में
(b) 1962 में
(c) 1963 में
(d) 1964 में -
1971 में सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत ए. आर. देसाई ने किस विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया -
(a) "विकास के पथ"
(b) "जनसंख्या और गरीबी"
(c) ग्रामीण भारत
(d) "भारत और विकास" -
ए. आर. देसाई की प्रथम कृति कौन सी है -
(a) भारत में ग्रामीण समाजशास्त्र
(b) भारत में कृषक संघर्ष
(c) भारतीय राष्ट्रवाद की सामाजिक पृष्ठभूमि
(d) धार्मिक समाजशास्त्र -
"गदर" नामक अखबार किस वर्ष प्रकाशित हुआ -
(a) 1910 में
(b) 1911 में
(c) 1912 में
(d) 1913 में -
प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक चला -
(a) 1914 से 1919 तक
(b) 1915 से 1917 तक
(c) 1857 से 1862 तक
(d) 1914 से 1918 तक -
लेनिन के नेतृत्व में साम्यवादी क्रान्ति कब घटित हुई -
(a) 1917 में
(b) 1918 में
(c) 1915 में
(d) 1916 में -
ए. आर. देसाई ने निम्न में से किस पुस्तक में भारतीय समाज के अध्ययन के लिए मार्क्सवादी सिद्धान्त (ऐतिहासिक भौतिकवाद) और पद्धति (इतिहासवाद) का प्रयोग किया है -
(a) Social Background of Indian Nationalism
(b) Recent Trends in Indian Nationalism
(c) Rural Sociology in India
(d) Rural India in Transition -
निम्न में से किस पुस्तक को भारत में समाजशास्त्र का इतिहास के साथ समन्वय करने वाली एक उत्कृष्ट प्रथम कृति कहा जाता है -
(a) Social Background of Indian Nationalism
(b) Recent Trends in Indian Nationalism
(c) Rural Sociology in India
(d) Rural India in Transition -
निम्न में से कौन प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत के समाजशास्त्र में समाज का अध्ययन करने के लिए मार्क्सवादी विचारधारा और पद्धति का प्रयोग कर दूसरे शोधकर्ताओं को इसकी राह दिखाई -
(a) आई. पी. देसाई
(b) ए. आर. देसाई
(c) डी. पी. मुकर्जी
(d) रामकृष्ण मुकर्जी -
ए. आर. देसाई ने निम्न में से किस पुस्तक में भारत में ब्रिटिश शासन के प्रभाव का सूक्ष्म विश्लेषण किया, भारतीय राष्ट्रवाद के विकास में सामाजिक शक्तियों तथा सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलनों की भूमिका का भी मूल्यांकन किया व भारत के राष्ट्रीय आंदोलनों के नेतृत्व के वर्ग चरित्र की विवेचना पहली बार की -
(a) Indian Feudal States and National Liberation Struggles
(b) Agrarian Struggles in India After independence
(c) A Positive Programme for Indian Revolution
(d) Social Background of Indian Nationalism -
ए. आर. देसाई के अध्ययन के बिन्दु निम्न में से कौन-कौन से रहे -
(a) भारतीय राज्य एवं कृषि समाज व्यवस्था
(b) प्रजातांत्रिक अधिकार
(c) नगरीकरण एवं कृषक आंदोलन
(d) उपरोक्त सभी -
ए. आर. देसाई ने अपनी किस पुस्तक में भारतीय कृषक व्यवस्था के सामंती चरित्र को उजागर किया है -
(a) Rural Sociology in India
(b) Rural India in Transition
(c) Urban Family and Family Planning in India
(d) Essays on Urbanization of Under Development Societies -
निम्नलिखित में से किस विद्वान को समाज के अध्ययन में मार्क्सवादी विचारधारा का प्रथम व्यक्ति माना गया -
(a) ए. आर. देसाई
(b) डी. पी. मुकर्जी
(c) एम. ए. गव
(d) कार्ल मार्क्स -
भारतीय समाजशास्त्रीय परिषद के संस्थापक सदस्य कौन थे ?
(a) आई. पी. देसाई
(b) ए. आर. देसाई
(c) डी. पी. मुकर्जी
(d) आर. के. मुकर्जी -
1964 ई. में प्राग में आयोजित प्रथम विश्व कांग्रेस सम्मेलन में किस विद्वान ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था -
(a) डी. पी. मुकर्जी
(b) आई. पी. देसाई
(c) ए. आर. देसाई
(d) आर. के. मुकर्जी -
1971 में निम्न में से किस भारतीय विद्वान ने सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत पेरिस में आयोजित कार्यशाला में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था -
(a) डी. पी. मुकर्जी
(b) कार्ल मार्क्स
(c) मार्क्स वीड
(d) ए. आर. देसाई -
इंडियाज पाथ ऑफ डेवलपमेंट पुस्तक के लेखक कौन हैं -
(a) आई. पी. देसाई
(b) ए. आर. देसाई
(c) मुझदार
(d) दुर्गीम -
इंडियाज पाथ ऑफ डेवलपमेंट किस उपागम से लिखी गई है -
(a) प्रयोगवादी उपागम
(b) मार्क्सवादी उपागम
(c) संरचनागत उपागम
(d) विविधतापूर्ण उपागम -
निम्न में से वह कौन-सी पुस्तक है जिसमें ए. आर. देसाई ने मार्क्सवादी उपागम का प्रयोग किया है -
(a) भारत में राज्य एवं समाज - 1975
(b) ग्रामीण भारत संक्रमण की दिशा में - 1979
(c) भारत में कृषक संघर्ष, 1979 एवं भारत में विकास का मार्ग, 1984
(d) उपरोक्त सभी -
ए. आर. देसाई ने अपनी पुस्तक "भारत में कृषक संघर्ष" में निम्न में से किस विषय की चर्चा की है -
(a) औपनिवेशवादी शासन तथा स्वतंत्रता के बाद कृषक संघर्षों से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की विवेचना
(b) स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात् के संघर्षों से सम्बंधित अंतर
(c) वर्तमान किसान संघर्ष का कारण
(d) उपरोक्त सभी -
ए. आर. देसाई ने निम्न में से किस विषय का उल्लेख अपनी पुस्तक "ग्रामीण भारत संक्रमण की दिशा में" में किया है -
(i) भारत की परम्परागत ग्रामीण संरचना का विश्लेषण
(ii) भारत में होने वाले शहरीकरण का ग्रामीण संरचना पर प्रभाव
(iii) भारतीय गाँव एक आत्मनिर्भर इकाई के रूप में तथा ब्रिटिश शासन की स्थापना के बाद हुए परिवर्तन
(iv) उत्पादन के सम्बन्धों का परिवर्तन
(v) वर्गों का उदय
(vi) संघर्ष की प्रक्रिया को प्रोत्साहन मिला और भारत के रूपांतरण की प्रक्रिया और तेज हो गई
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(a) i, ii, iv
(b) iii, v, vi
(c) ii, v, vi
(d) उपरोक्त सभी -
"भारत के विकास का मार्ग : एक मार्क्सवादी उपागम" पुस्तक में देसाई जी ने किन-किन विषयों की चर्चा की है -
(a) भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कार्यक्रम किस सीमा तक भारत की अर्थव्यवस्था और जनसाधारण के जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
(b) गाँवों का विकास
(c) जनता को लाभ
(d) उपरोक्त सभी -
निम्न में से किस पुस्तक में ए. आर. देसाई ने "आधुनिकीकरण के उस सिद्धान्त की आलोचना की जिसे अधिकांश समाजशास्त्री प्रयोग में लाते रहे हैं" -
(a) ग्रामीण भारत संक्रमण की दिशा में (Rural India in Transition)
(b) भारत में राज्य तथा समाज (State and Society in India)
(c) भारत में कृषक संघर्ष (Peasant Struggle in India)
(d) भारत में विकास का मार्ग (India's Path of Development) -
ए. आर. देसाई भारतीय समाज के अध्ययन के लिए मार्क्सवादी उपागम की प्रासंगिकता निम्न में से किसके लिए अधिक मानते हैं -
(i) औद्योगिक सम्बन्धों को समझने हेतु
(ii) ग्रामीण गरीबी, शैक्षिक तथा अनेक अन्य क्षेत्रों में समबन्धित विकास की गतिशीलता को समझने के लिए
(iii) राज्य के कामों के विश्लेषण से सम्बन्धित अध्ययन को प्रोत्साहित क्यों नहीं दिया जाता
(iv) व्यवस्था के विकास की दिशा पूँजीवाद है इस तथ्य की वास्तविकता को समझने के लिए
(v) धर्म को प्रश्रय देने वाले बुर्जुआ लोग समाज के पीछे की ओर ले जाना चाहते हैं इस तरह के प्रवचन को मार्क्सवादी उपागम के आधार पर ही खण्डित किया जा सकता है।
(vi) भारतीय समाज की पूँजीवादी जनता को प्रभावित करने देश को पूँजीवादी देश बनाना चाहता है। इससे सम्बंधित समस्याओं से बचने के लिए मार्क्सवादी उपागम अति उत्तम साबित होगा।
उपर्युक्त कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए -
(a) i, ii, iii
(b) iv, v, vi
(c) ii, iv, vi
(d) उपरोक्त सभी
-
ए. आर. देसाई ने राष्ट्रवाद के उदय के कितने कारण बताये हैं -
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5 -
ए. आर. देसाई ने राष्ट्रवाद के उदय के कौन-कौन से कारण बताये हैं -
(a) ब्रिटिश औद्योगिक नीतियाँ
(b) संचार परिवहन के साधनों का विकास एवं पत्रकारिता की भूमिका
(c) राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं आधुनिक शिक्षा
(d) उपरोक्त सभी -
राष्ट्रवाद के विकास में ए. आर. देसाई ने कितने चरण बताये हैं -
(a) प्रथम चरण - 1885
(b) द्वितीय चरण - 1885 से 1905 तक एवं तृतीय चरण 1905 से 1918 तक
(c) चतुर्थ चरण - 1918 से 1934 तक एवं पंचम चरण 1934 से 1939 तक
(d) उपरोक्त सभी - भारतीय ग्रामीण समाजशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
(a) ए. आर. देसाई को
(b) राधाकांत मुखर्जी को
(c) कार्ल मार्क्स को
(d) आई. पी. देसाई को
|