बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1
अध्याय 10 - राम कृष्ण मुखर्जी : कृषि वर्ग संरचना की गतिशीलता
(Rama Krishna Mukhergee : Dynamics of Agrarian Class Structure)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।
-
रामकृष्ण मुखर्जी की अध्ययन पद्धति क्या रही है -
(a) घटनात्मक अध्ययन पद्धति
(b) समानता विधि पद्धति/आमान्यतात्मक अनुमानित पद्धति
(c) ऐतिहासिक पद्धति
(d) तुलनात्मक पद्धति -
रामकृष्ण मुखर्जी की प्रमुख पुस्तक कौन-सी है -
(a) पूर्वी बंगाल में कृषक वर्ग संरचना
(b) ग्रामीण समाज की गतिशीलता
(c) युगांत की समस्या
(d) उपरोक्त सभी -
यह किसका मानना है कि विभिन्न काल में बंगाल की ग्रामीण संरचना एक बड़ी सीमा तक बंगाल के जाति संरचना से प्रभावित रही -
(a) राधा कांत मुखर्जी
(b) ए. आर. देसाई
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) एम. एन. श्रीनिवास -
कृषक वर्ग संरचना पर जाति के प्रभाव को स्पष्ट करने के लिए राम-कृष्ण मुखर्जी ने कृषक वर्ग संरचना को कितने वर्गों में विभाजित किया -
(a) 2 वर्गों में
(b) 3 वर्गों में
(c) 4 वर्गों में
(d) 5 वर्गों में -
Six Villages of Bangle पुस्तक के रचनाकार कौन हैं ?
(a) राधाकांत मुखर्जी
(b) डी. पी. मुखर्जी
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) एस. सी. दुबे -
समाज के विज्ञानीकरण का सम्बन्ध किस भारतीय समाजशास्त्री से है ?
(a) राधाकांत मुखर्जी
(b) डी. पी. मुखर्जी
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) एस. सी. दुबे -
रामकृष्ण मुखर्जी का जन्म कब हुआ था ?
(a) 14 नवम्बर 1920
(b) 15 नवम्बर 2015
(c) 15 नवम्बर 1930
(d) 14 नवम्बर 1919 -
Quality of life की अवधारणा निम्न में से किसकी है ?
(a) बृजराज चौहान
(b) रामकृष्ण मुखर्जी
(c) राधा कांत मुखर्जी
(d) ए. आर. देसाई -
रामकृष्ण मुखर्जी निम्न में से किस विचारधारा के समर्थक विद्वान थे ?
(a) मार्क्सवादी विचारधारा के
(b) पुरातनवादी विचारधारा के
(c) नवीन विचारधारा के
(d) माओवादी विचारधारा के -
रामकृष्ण मुखर्जी का शोधकार्य किस नाम से प्रकाशित हुआ ?
(a) The Physical Characteristics of ancient inhabitants of Jabed moya, Sudan.
(b) The impact of Artificial intelligence on Employment.
(c) The impact of Social Media influencers on consumer Behaviour.
(d) Exploring the Relationship Between Cultural intelligence and cross-cultural Adaption : A meta - Analysis. -
रामकृष्ण मुखर्जी ने निम्न में से किस पर स्वतंत्रिक काम किया ?
(a) बंगाल के अकाल से लेकर ब्रिटेन की सामाजिक गतिशीलता
(b) बृजवास की पारम्परिक समस्या
(c) सूचना के प्राचीन लोग
(d) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक रामकृष्ण मुखर्जी की है ?
(a) Social indicators 1975
(b) What will it be, 1979
(c) Sociology of Indian Sociology 1979
(d) उपरोक्त सभी -
सामाजिक शोध पर किसने गहराई से बात की है ?
(a) राधाकांत मुखर्जी
(b) रामकृष्ण मुखर्जी
(c) दुर्गा प्रसाद मुखर्जी
(d) ए. आर. देसाई -
निम्न में से किस विद्वान ने बंगाल के अकाल और कृषि-भूमि बाँटने की प्रकृति और इनसे जुड़ी समस्याओं का अध्ययन किया ?
(a) बृजराज चौहान
(b) सरोजनी नायडू
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) राधाकांत मुखर्जी -
कब पूर्व बंगाल में अकाल पड़ा ?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943 -
निम्न में से किस विद्वान ने मार्क्सवादी विचारधारा के माध्यम से कृषक समाज की गतिशीलता में आर्थिक बाँधे की भूमिका को स्पष्ट किया ?
(a) जी. एस. घुरिये
(b) मुझदार
(c) अंबेडकर
(d) रामकृष्ण मुखर्जी -
रामकृष्ण मुखर्जी की पुस्तक "The rise and fall of east india company : A Sociology Appraisal" किस सन में प्रकाशित किया -
(a) 1958 में
(b) 1960 में
(c) 1955 में
(d) 1954 में -
किस विद्वान ने मार्क्सवादी दृष्टिकोण का प्रयोग करते हुए व्यापारी वर्ग के विकास और ईस्ट इंडिया कम्पनी के प्रभाव का अध्ययन किया व ईस्ट इंडिया कम्पनी के उत्थान और पतन तथा इसके भारतीय समाज पर प्रभाव को स्पष्ट किया -
(a) गाँधी
(b) रामकृष्ण मुखर्जी
(c) नेहरू
(d) डी. पी. मुखर्जी -
रामकृष्ण मुखर्जी ने ऐसे कितने प्रश्न बताये हैं जिससे सामाजिक घटनाओं की वैज्ञानिक व्याख्या की जाती है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 8
(d) 12 -
सामाजिक घटनाओं की वैज्ञानिक व्याख्या के लिये रामकृष्ण मुखर्जी द्वारा बताये गये प्रश्नों का सही क्रम क्या है ?
(i) इसे क्या होना चाहिए ?
(ii) यह क्या है ?
(iii) यह कैसे है ?
(iv) इससे क्या होगा ?
(v) यह कैसे है ?
कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये -
(a) i, ii, iii, iv, v
(b) v, iv, iii, ii, i
(c) ii, i, iii, v, iv
(d) ii, iii, v, iv, i
-
रामकृष्ण मुखर्जी ने बंगाल के कितने गाँवों का अध्ययन किया था ?
(a) 6
(b) 18
(c) 22
(d) 3 -
रामकृष्ण मुखर्जी ने अपने अध्ययन में निम्न में से किस पद्धति का उपयोग किया है -
(a) आमान्यतामक
(b) निगमानात्मक
(c) मार्क्सवादी
(d) तुलनात्मक -
The Problem of Yuganda किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) 1954 में
(b) 1955 में
(c) 1956 में
(d) 1957 में -
Family and Planning in India पुस्तक कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1976 -
Quality of life की अवधारणा किसने दी ?
(a) राधाकांत मुखर्जी
(b) मैक्स वेबर
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) टालकाट पारसन्स
|