लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2833
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

अध्याय 11 - आन्द्रे बेतई : जाति, वर्ग, शक्ति एवं कृषि संरचना

(Andre Beteille : Caste, Class, Power and Agrarian Structure)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. प्रसिद्ध समाजशास्त्री आन्द्रे बेतेइ का जन्म हुआ था -
    (a) पश्चिम बंगाल में
    (b) उड़ीसा में
    (c) बिहार में
    (d) झारखण्ड में

  2. आन्द्रे बेतेइ ने निम्न में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है, तथा इसके अंतर को स्पष्ट किया है?
    (a) समाजशास्त्र
    (b) दर्शनशास्त्र
    (c) सामाजिक मानवशास्त्र
    (d) a एवं c दोनों

  3. निम्न में से किस विचारक का मत है कि समाज का कोई भी अध्ययन हो तुलना इसका बिन्दु होता है बिना तुलना का अध्ययन बेवजह होता है?
    (a) श्री निवास
    (b) आन्द्रे बेतेइ
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) डी. पी. मुकर्जी

  4. निम्न में से कौन-सा समाजशास्त्रीय परम्पराओं के अध्ययन पर जोर देता है?
    (a) आर. के. मुकर्जी
    (b) डी. पी. मुकर्जी
    (c) आन्द्रे बेतेइ
    (d) b एवं c दोनों

  5. आन्द्रे बेतेइ मार्क्सवाद को किससे जोड़ते हैं?
    (a) सामाजिक मानवशास्त्र
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) दर्शनशास्त्र
    (d) समाजशास्त्र

  6. आन्द्रे बेतेइ के समाजशास्त्रीय अध्ययन का विषयवस्तु कौन-सा गाँव है?
    (a) श्रीपुरम
    (b) मुन्‍दैपू्रम
    (c) तंजौर
    (d) नागपुरम

  7. आन्द्रे बेतेइ के समाजशास्त्र में किसका प्रयोग समझा जाता है?
    (a) स्तरीकरण
    (b) तुलनात्मक विधि
    (c) मानवशास्त्र
    (d) a एवं b दोनों

  8. स्तरीकरण को आन्द्रे बेतेइ ने निम्न में से किसको नये संदर्भ में प्रस्तुत किया है?
    (a) तुलनात्मक अध्ययन
    (b) पारम्परिक बन्धन
    (c) जाति व्यवस्था
    (d) आनुवंशिकता

  9. 'कास्ट, क्लास एंड पावर' किसकी रचना है?
    (a) आन्द्रे बेतेइ
    (b) ए. के. सरन
    (c) भागवानदास
    (d) ए. एम. शाह
  1. 'कास्ट, क्लास एंड पावर' किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1958 ई.
    (b) 1966 ई.
    (c) 1971 ई.
    (d) 1979 ई.

  2. स्टडीज इन एग्रीरियन सोशल स्ट्रक्चर किस विचारक की कृति है?
    (a) इग्नेस डेय
    (b) आन्द्रे बेतेइ
    (c) टी. एन. मदान
    (d) नरेन्द्र सिंह

  3. बेतेइ की कृति स्टडीज इन एग्रीरियन सोशल स्ट्रक्चर किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1971 ई.
    (b) 1961 ई.
    (c) 1951 ई.
    (d) 1981 ई.

  4. आन्द्रे बेतेइ ने श्रीपुरम गाँव का अध्ययन किस अवधि में किया था?
    (a) 1961-62 ई.
    (b) 1959-60 ई.
    (c) 1962-63 ई.
    (d) 1965-66 ई.

  5. आन्द्रे बेतेइ की प्रमुख प्रसिद्ध उनकी किस पुस्तक के कारण है?
    (a) एलीट्सियम ऑफ सोसायटी
    (b) इनइक्वलिटी अमांग मेन
    (c) कास्ट, क्लास एंड पावर
    (d) एस्से इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी

  6. श्रीपुरम गाँव किस राज्य में स्थित है?
    (a) तमिलनाडु
    (b) केरल
    (c) कर्नाटक
    (d) आंध्र प्रदेश

  7. इंडियन विलेज किसकी पुस्तक है?
    (a) पी. एच. प्रभु
    (b) ए. के. बोस
    (c) आन्द्रे बेतेइ
    (d) एस. सी. दुबे

  8. इंडियन विलेज किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1950 ई.
    (b) 1971 ई.
    (c) 1965 ई.
    (d) 1975 ई.

  9. अधिकांश ग्रामीण अध्ययन किस अवधि में किए गए?
    (a) 1950-55 ई.
    (b) 1970-75 ई.
    (c) 1955-65 ई.
    (d) 1965-75 ई.

  10. आन्द्रे बेतेइ ने तमिलनाडु के किस जिले के गाँव का अध्ययन किया था?
    (a) कोयम्बटूर
    (b) सैलम
    (c) तंजौर
    (d) कोल्लम

  11. 'कास्ट एंड द इकोनॉमिक फ्रंटियर' किसकी पुस्तक है?
    (a) एफ. जी. बेली
    (b) आन्द्रे बेतेइ
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) श्रीनिवास

  12. तंजौर गाँव की जाति पुस्तक किस विचारक की है?
    (a) कैथलीन गाफ
    (b) इरावती कर्वे
    (c) इन्द्रदेव
    (d) घुरिये

  13. 'कास्ट एंड द इकोनॉमिक फ्रंटियर' किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1947 ई.
    (b) 1957 ई.
    (c) 1967 ई.
    (d) 1777 ई.

  14. जिसमे भी समाजशास्त्रियों ने अपने अध्ययन का विषय गाँव रखा है। उसमें अध्ययन के विषय थे -
    (a) जाति
    (b) विवाह
    (c) गोत्र
    (d) उपरोक्त सभी

  15. आन्द्रे बेतेइ की पी.एच.डी. थीसिस है -
    (a) जाति, वर्ग और शक्ति
    (b) औद्योगिक सामाजिक बंधन में अध्ययन
    (c) समानता और असमानता
    (d) इनमें से कोई नहीं

  16. 'आईडियोलॉजी एंड इंटेलेक्चुअल्स' किसकी रचना है?
    (a) एफ. जी. बेली
    (b) श्रीनिवास
    (c) आन्द्रे बेतेइ
    (d) एस. सी. दुबे

  17. 'आईडियोलॉजी एंड इंटेलेक्चुअल्स' कब प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1970 ई.
    (b) 1981 ई.
    (c) 1995 ई.
    (d) 1942 ई.

  18. केथरीन गफ की पुस्तक "तंजौर गाँव की जाति" कब प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1952 ई.
    (b) 1960 ई.
    (c) 1975 ई.
    (d) 1985 ई.

  19. श्रीपुरम गाँव के अध्ययन के दौरान आन्द्रे बेतई का सुपरवाइजर कौन था?
    (a) डॉ. घुरिये
    (b) एस. सी. दुबे
    (c) श्रीनिवास
    (d) डी. पी. मुखर्जी

  20. आन्द्रे बेतई ने अपनी थीसिस किस विश्वविद्यालय में जमा की थी?
    (a) कलकत्ता विश्वविद्यालय
    (b) लखनऊ विश्वविद्यालय
    (c) दिल्ली विश्वविद्यालय
    (d) मद्रास विश्वविद्यालय

  21. आन्द्रे बेतई के अध्ययन का गाँव श्रीपुरम काल्पनिक है। इसे आसपास के लोग किस नाम से पुकारते हैं?
    (a) ब्राह्मण गाँव
    (b) आदिवासी गाँव
    (c) पिछड़े वर्गों का गाँव
    (d) वैश्य गाँव

  22. श्रीपुरम गाँव का मुख्य व्यवसाय क्या था?
    (a) मछली पालन
    (b) दुग्ध पालन
    (c) खेती-बाड़ी
    (d) जजमानी

  23. श्रीपुरम गाँव के अधिकांश किसान किस प्रकार खेती करते हैं?
    (a) मालिक के रूप में
    (b) दान में भूमि लेकर
    (c) ठेके पर भूमि लेकर
    (d) बन्धक के द्वारा भूमि लेकर

  24. भू-स्वामी काश्तकारों से कितने प्रतिशत उपज का भाग लेता है?
    (a) 10 प्रतिशत
    (b) 90 प्रतिशत
    (c) 60 प्रतिशत
    (d) 20 प्रतिशत

  25. आन्द्रे बेतई के जाति, वर्ग और शक्ति में शक्ति का तात्पर्य किससे है?
    (a) राजनीतिक शक्ति
    (b) सामाजिक शक्ति
    (c) आर्थिक शक्ति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  26. तंजौर जिला किस प्रकार का जिला है?
    (a) व्यवसायिक
    (b) रूढ़िवादी
    (c) धार्मिक
    (d) औद्योगिक

  27. श्रीपुरम गाँव की "सम्पूर्ण जनसंख्या" किनके द्वारा बाँटी हुई है?
    (a) कर्मकाण्ड द्वारा
    (b) जाति द्वारा
    (c) व्यवसाय द्वारा
    (d) उपयुक्त सभी

  28. श्रीपुरम गाँव कितने जातियों में विभक्त है?
    (a) दस
    (b) पाँच
    (c) तीन
    (d) सात

  29. श्रीपुरम में जाति पर आधारित खण्ड है -
    (a) ब्राह्मण
    (b) गैर-ब्राह्मण
    (c) आदि द्रविड़
    (d) उपयुक्त सभी

  30. किसका मत है कि "जाति-व्यवस्था ऐसी है जो बराबर चलती रहती है, इसे पहचाना जा सकता है इसलिये गाँव की जातियाँ बराबर बनी रहती हैं?"
    (a) डी. पी. मुखर्जी
    (b) आन्द्रे बेतई
    (c) श्री निवास
    (d) एस. सी. दुबे

  31. "पिप्स ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट" किसकी रचना है?
    (a) केथरीन गफ
    (b) एस. एस. सिंह
    (c) एस. के. सिंह
    (d) आन्द्रे बेतई

  32. "पिप्स ऑफ इंडिया प्रोजेक्ट" किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1984 ई.
    (b) 1952 ई.
    (c) 1967 ई.
    (d) 1937 ई.

  33. के. एस. सिंह ने अपनी पुस्तक में जाति को किस प्रकार परिभाषित किया है?
    (a) वर्ग
    (b) समूह
    (c) भीड़
    (d) जाति विशेष

  34. आन्द्रे बेतई ने जाति को किस पर आधारित समुदाय कहा है?
    (a) कर्मकाण्ड
    (b) व्यवसाय
    (c) धार्मिक कर्मकाण्ड
    (d) सामाजिक समूह

  35. आन्द्रे बेतई ने वर्ग को किससे जोड़ा है?
    (a) उत्पादन साधन
    (b) आर्थिक संबंध
    (c) वर्ग संघर्ष
    (d) जाति व्यवस्था

  36. कार्ल मार्क्स ने वर्ग को क्या कहा है?
    (a) उत्पादन सम्बन्ध
    (b) वर्ग संघर्ष
    (c) मार्क्सवाद
    (d) इनमें से कोई नहीं

  37. श्रीपुरम में कृषक काश्तकारों के आन्द्रे बेतई ने कितने वर्ग बताये हैं?
    (a) आठ
    (b) पाँच
    (c) दो
    (d) तीन

  38. आन्द्रे बेतई के अनुसार, श्रीपुरम की सामाजिक व्यवस्था जो पहले बन्द थी अब खुली हो गई है। इसका कारण है -
    (a) संविधान का लागू होना
    (b) लोगों में जागरूकता
    (c) आर्थिकता
    (d) उपर्युक्त सभी

  39. 19वीं शताब्दी में श्रीपुरम की सम्पूर्ण व्यवस्था को कौन चलाता था?
    (a) गाँव का मुखिया
    (b) सरकार
    (c) जातियाँ
    (d) वर्ग

  40. एफ. जी. बेली ने अपने ग्रामीण अध्ययन को किस प्रदेश को चुना था?
    (a) बिहार
    (b) उड़ीसा
    (c) कलकत्ता
    (d) असाम

  41. केथरीन गफ ने अपने ग्रामीण अध्ययन के लिए किस प्रदेश को चुना था?
    (a) कर्नाटक
    (b) तमिलनाडु
    (c) केरल
    (d) उड़ीसा

  42. श्रीपुरम में जो जमीन पहले बाह्मण जातियों के पास थी अब वो किसके पास चली गई है?
    (a) कन्ना
    (b) बैलाला
    (c) बेल्लाला
    (d) a एवं b दोनों

  43. आन्द्रे बेतई ने श्रीपुरम गाँव में क्षेत्रीय कार्य में कितने महीने कार्य किया था?
    (a) 5 महीने
    (b) 8 महीने
    (c) 10 महीने
    (d) 12 महीने

  44. क्षेत्रीय कार्य करने के बाद आन्द्रे बेतई ने उसे अपने विश्लेषण को किस रूप में रखा है?
    (a) गुणात्मक
    (b) मात्रात्मक
    (c) समावेशक
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  45. आन्द्रे बेतई अपने विश्लेषण के तथ्यों को किस रूप में नहीं रखते हैं?
    (a) उपन्यासात्मक
    (b) वस्तुनिष्ठ
    (c) परिणामीात्मक
    (d) विश्लेषणात्मक

  46. 'इक्वलिटी एण्ड इनइक्वलिटी' किसकी रचना है?
    (a) श्री निवास
    (b) आन्द्रे बेतई
    (c) डी. पी. मुखर्जी
    (d) एस. सी. दुबे

  47. 'इक्वलिटी एण्ड इनइक्वलिटी' कब प्रकाशित हुई?
    (a) 1981 ई.
    (b) 1985 ई.
    (c) 1993 ई.
    (d) 1983 ई.

  48. 'सोसायटी एण्ड पोलिटिक्स इन इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) एम. एन. देसाई
    (c) श्री निवास
    (d) पी. आर. देसाई

  49. रामपुर गाँव का अध्ययन किस समाजशास्त्री ने किया था?
    (a) एम. एन. श्रीनिवास
    (b) डॉ. हेमन्तरॉय
    (c) लुइस ड्यूमां
    (d) ए. आर. वाजपेयी

  50. एम. एन. श्रीनिवास ने अपने रामपुर गाँव के अध्ययन में किस अनुसंधान की चर्चा की थी?
    (a) सामाजिक अनुसंधान
    (b) आर्थिक अनुसंधान
    (c) d एवं c दोनों
    (d) d

  51. तमिलनाडु में पंचनदेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है?
    (a) श्रीपुरम
    (b) श्रवणबेलगोल
    (c) रामपुर
    (d) अमासम

  52. तमिलनाडु राज्य में निम्न में से किसका शासन था?
    (a) प्रतिहार वंश
    (b) चोल वंश
    (c) चालुक्य वंश
    (d) शुंग वंश

  53. तमिलनाडु में चोल वंश के बाद कौन आये?
    (a) तमिल नायक
    (b) तेलगु नायक
    (c) मुगल नायक
    (d) उक्त सभी

  54. तेलगु नायक के बाद तमिलनाडु में किसका शासन था?
    (a) मुगलों का
    (b) शुंगों का
    (c) मराठों का
    (d) इनमें से कोई नहीं

  55. तेलगु नायक एवं मराठा शासन के बीच निम्न में से किसका शासन था?
    (a) ब्रिटिश
    (b) फ्रांसीसी
    (c) पुर्तगालियों का
    (d) मुगलों का

  56. तंजौर जिले की सम्पूर्ण जनसंख्या में किसकी संख्या ज्यादा है?
    (a) कन्नड़ भाषी हिन्दू
    (b) तेलुगु भाषी हिन्दू
    (c) तमिलभाषी हिन्दू
    (d) मलयालम भाषी हिन्दू

  57. तंजौर जिले में तमिल भाषी हिन्दू के अन्य कौन-सी जाति की संख्या है?
    (a) मराठी
    (b) तेलुगु
    (c) कन्नड़
    (d) a एवं b दोनों

  58. तंजौर में बुनकर किस पर काम करते हैं?
    (a) जूट
    (b) रेशम
    (c) नायलॉन
    (d) सूत

  59. जातियों का ठोस वर्गीकरण कहाँ सबसे ज्यादा है?
    (a) उत्तर भारत
    (b) दक्षिण भारत
    (c) पूर्वी भारत
    (d) पश्चिमी भारत

  60. निम्न में से किस जाति में एकरूपता नहीं है?
    (a) ब्राह्मण
    (b) गैर-ब्राह्मण
    (c) अछूत
    (d) इनमें से कोई नहीं

  61. आन्द्रे बेतई ने ब्राह्मणों की कितनी उपजातियों का वर्णन किया है?
    (a) सात
    (b) दो
    (c) तीन
    (d) पाँच

  62. निम्न में से कौन-सी जातियाँ व्यापार करती हैं?
    (a) बेल्लाला
    (b) वेदियार
    (c) पडची
    (d) गोंड

  63. निम्न में कौन-सी जाति गैर-ब्राह्मण जाति है?
    (a) गोंड
    (b) बेल्लाला
    (c) पडची
    (d) गोंड

  64. किस समाजशास्त्री ने जातियों की सोपानिक व्यवस्था को स्तरीकरण की तर्ज पर रखा है?
    (a) डी. पी. मुखर्जी
    (b) लुई द्यूमों
    (c) दुर्खीम
    (d) स्पेन्सर

  65. मानवशास्त्र और समाजशास्त्र के संबंधों का उल्लेख आन्द्रे बेतई ने सर्वप्रथम अपनी किस पुस्तक में किया है?
    (a) ऑन सोशियल हियररी
    (b) इक्वलिटी एण्ड इनइक्वलिटी
    (c) मिक्स्ड एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी
    (d) इन इक्वलिटी एण्ड मैन

  66. आन्द्रे बेतई ने अपनी पुस्तक 'मिक्स्ड एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' में कितने व्याख्यानों का संकलन किया है?
    (a) छह
    (b) तीन
    (c) पाँच
    (d) आठ

  67. मानव शास्त्र और समाजशास्त्र के संबंधों का वर्णन सबसे पहले आन्द्रे बेतई ने अपनी पुस्तक 'मिक्स्ड एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' में की है। इसी मुद्दे को उन्होंने पुनः अपनी किस पुस्तक में प्रस्तुत किया है?
    (a) सोशियोलॉजी
    (b) कास्ट, क्लास एण्ड पावर
    (c) इन इक्वलिटी एण्ड मैन
    (d) साइन्स एण्ड पॉलिटिक्स इन इंडिया

  68. समाजशास्त्र और सामाजिक मानवशास्त्र के बीच अंतर को स्पष्ट करते हुए किसने कहा है कि अमेरिका में अनुभवनिष्ठता पर अधिक जोर है और जर्मनी में दर्शनशास्त्र को वरीयता दी जाती है?
    (a) एफ. जी. बेली
    (b) कार्ल मैक्स
    (c) कैथलीन गफ
    (d) श्री निवास

  69. भारत में मानवशास्त्र विषय का प्रारम्भ किस विश्वविद्यालय में किया गया था?
    (a) लखनऊ विश्वविद्यालय
    (b) दिल्ली विश्वविद्यालय
    (c) मद्रास विश्वविद्यालय
    (d) कलकत्ता विश्वविद्यालय

  70. प्रारम्भ में पूर्वी भारत में समाजशास्त्र की अपेक्षा किस विषय को प्राथमिकता दी गयी थी?
    (a) वन्शानुक्रमण
    (b) अर्थशास्त्र
    (c) राजनीतिशास्त्र
    (d) मानवशास्त्र

  71. बॉम्बे विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विषय को कब प्रारम्भ किया गया था?
    (a) 1915 ई.
    (b) 1919 ई.
    (c) 1922 ई.
    (d) 1927 ई.

  72. रेडक्लिफ ब्राउन किस देश के प्रभावशाली समाजशास्त्री हैं?
    (a) भारत
    (b) ब्रिटेन
    (c) फ्रांस
    (d) अमेरिका

  73. निम्न में से किस विचारक का मत है कि "मानवशास्त्र को सामाजिक संरचना का अध्ययन करना चाहिए तथा इसका अध्ययन क्षेत्र है"?
    (a) कार्ल मैक्स
    (b) लुईस द्यूमों
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) रेडक्लिफ ब्राउन

  74. यूरोप में सामाजिक मानवशास्त्र का अर्थ किस रूप में लिया जाता है?
    (a) मानवशास्त्र
    (b) भौतिक मानवशास्त्र
    (c) आर्थिक मानवशास्त्र
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  75. किस देश में मानवशास्त्र का अर्थ संस्कृति से लिया जाता है?
    (a) फ्रांस
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) अमेरिका
    (d) जर्मनी

  76. अमेरिका के समाजशास्त्र की प्रकृति कैसी है?
    (a) सामाजिक
    (b) आर्थिक
    (c) आयुपरक
    (d) दार्शनिक

  77. निम्न में से किस ब्रिटिश विचारक ने सामाजिक मानवशास्त्र के अन्तर्गत आदिम जातियों का अध्ययन किया है?
    (a) रेडक्लिफ ब्राउन
    (b) मैलिनोवस्की
    (c) हर्वर्ट रिजले
    (d) उपर्युक्त सभी

  78. रेडक्लिफ ब्राउन ने किस देश के आदिवासियों का अध्ययन किया था?
    (a) ब्रिटेन
    (b) अमेरिका
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) अफ्रीका

  79. रेडक्लिफ ब्राउन ने भारत के किस राज्य के आदिम समाजों का अध्ययन किया था?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) अंडमान निकोबार
    (c) लद्दाख
    (d) झारखंड

  80. मैलिनोवस्की और उसके शिष्यों ने किस देश के समाज समाजों तथा सामाजिक जीवन को समझने का प्रयास किया है?
    (a) ब्रिटेन
    (b) अमेरिका
    (c) फ्रांस
    (d) अमेरिका

  81. निम्न में से कौन अमेरिकी मानवशास्त्री है?
    (a) ओवाड
    (b) कोश
    (c) रॉबर्ट लॉवी
    (d) उपर्युक्त सभी

  82. श्रीनिवास के रामपुर के अध्ययन में कितने महीने लगे थे?
    (a) 12 महीने
    (b) 9 महीने
    (c) 7 महीने
    (d) 15 महीने

  83. निम्न में से किसका मत है कि तुलनात्मक समाजशास्त्र वस्तुतः सामाजिक मानवशास्त्र ही है?
    (a) ओवाड
    (b) रेडक्लिफ ब्राउन
    (c) हर्वर्ट रिजले
    (d) इनमें से कोई नहीं

  84. निम्न में से किस ब्रिटिश विचारक ने भारतीय जाति व्यवस्था का अध्ययन किया है?
    (a) हटन
    (b) रेडक्लिफ ब्राउन
    (c) रिजले
    (d) उपर्युक्त सभी

  85. आन्द्रे बेतई ने श्रीपुरम के कृषक काश्तकारों के किस वर्ग का वर्णन किया है?
    (a) खेती करने वाले काश्तकार
    (b) कृषक मजदूर
    (c) भूमिहीन कृषक
    (d) उपर्युक्त सभी

  86. एम. एन. श्रीनिवास ने निम्न में से किस गाँव का अध्ययन किया था?
    (a) श्रीपुरम
    (b) रामपुर
    (c) श्रीनगर
    (d) इनमें से कोई नहीं

  87. एफ. जी. बेली के सामाजिक अध्ययन का कौन-सा गाँव था?
    (a) वीडीवाडा
    (b) श्रीपुरम
    (c) रामपुर
    (d) अमासम

  88. 'मिक्स्ड इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' किसकी रचना है?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) एर्विंग गॉफमैन
    (c) बेली
    (d) गफ

  89. 'मिक्स्ड इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1985 ई.
    (b) 1986 ई.
    (c) 1987 ई.
    (d) 1997 ई.

  90. कलकत्ता विश्वविद्यालय में किस वर्ष मानवशास्त्र की शुरुआत की गई थी?
    (a) 1930 ई.
    (b) 1922 ई.
    (c) 1942 ई.
    (d) 1935 ई.

  91. हर्बर्ट स्पेन्सर निम्न में से किसको तुलनात्मक विधि का प्रवर्तक मानते हैं?
    (a) दुर्खीम
    (b) वेबर
    (c) कॉम्ट
    (d) a एवं b दोनों

  92. तुलनात्मक विधि के विश्लेषण में किस भारतीय समाजशास्त्री का सर्वोच्च स्थान है?
    (a) आर. के. मुखर्जी
    (b) योगेन्द्र सिंह
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) इरावती कर्वे

  93. निम्न में से किस समाजशास्त्री का मत है कि तुलनात्मक विधि समाजशास्त्र की एक विशेष शाखा नहीं है, बल्कि समाजशास्त्र ही है?
    (a) हर्बर्ट स्पेन्सर
    (b) आगस्ट कॉम्ट
    (c) दुर्खीम
    (d) वेबर

  94. समाजशास्त्र में किस सदी को उद्विकास के अध्ययन का सदी कहा जाता है?
    (a) 17वीं सदी
    (b) 19वीं सदी
    (c) 18वीं सदी
    (d) 20वीं सदी

  95. उद्विकासवादी सिद्धान्त के प्रवर्तक थे -
    (a) डार्विन
    (b) मोंटेस्क्यू
    (c) मैक्समूलर
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  96. किस विचारक ने कहा है कि "19वीं शताब्दी के प्रारम्भ में स्त्रियों का वर्चस्व था वे ही परिवार और घर को देखभाल करती थीं?"
    (a) विलार्ड
    (b) इग्नाज प्राइज़
    (c) हटन
    (d) स्पेन्सर

  97. निम्न में से किस विचारक ने कहा है कि "समाज में स्त्रियों के वर्चस्व के बाद समाज पुरुष प्रधान हो गया?"
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) भीड़
    (c) वेस्टमार्क
    (d) स्पेन्सर

  98. मैक्सवेबर ने अपने समाजशास्त्रीय अध्ययन में तुलनात्मक विधि के लिए विश्व के कितने धर्मों का उल्लेख किया है?
    (a) पाँच
    (b) तीन
    (c) छह
    (d) चार

  99. निम्न में से किस धर्म की तुलना में ऐसा कोई आधार नहीं जो पूंजीवाद को जन्म दे सके?
    (a) हिन्दू
    (b) कन्फ्यूशियस
    (c) प्रोटेस्टन
    (d) a एवं b दोनों

  100. किसका मत है कि "तुलनात्मक विधि द्वारा हम समाजों के बीच पाई जाने वाली समानता और विभिन्नताओं को जान सकते हैं?"
    (a) योगेन्द्र सिंह
    (b) आन्द्रे बेतई
    (c) डी. पी. मुखर्जी
    (d) श्रीनिवास

  101. निम्न में से किस विचारक का मत है कि "समाज, संस्कृति, धर्म, परिवार, विवाह आदि मनुष्यों के सामाजिक जीवन को बनाते हैं?"
    (a) स्पेन्सर
    (b) दुर्खीम
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) उपर्युक्त सभी

  102. निम्न में से किस विचारक ने तुलनात्मक विधि में समानता और असमानता को गहराई से देखा है?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) इवान प्रिजार्ड
    (c) योगेन्द्र सिंह
    (d) इरावती कर्वे

  103. निम्न में से किस विद्वान ने यह स्थापन किया है कि दुनिया भर के समाज एक समान हैं, उनमें कोई विशेषता नहीं है?
    (a) फ्रेजर
    (b) रेडक्लिफ ब्राउन
    (c) मैलिनोवस्की
    (d) उपर्युक्त सभी

  104. "फ्रेजर से लेकर रेडक्लिफ ब्राउन तक यह स्थापन किया है कि दुनिया भर के समाज एक समान हैं उनमें कोई विशेषता नहीं है।" इस अनुसंधान का किसने विरोध किया?
    (a) इवान प्रिजार्ड
    (b) वेस्टमार्क
    (c) श्रीनिवास
    (d) इनमें से कोई नहीं

  105. निम्न में से किसका मत है कि "जहाँ समाजों में समानता होती है वहीं अनिवार्य रूप से विभिन्नता भी होती है?"
    (a) रेडक्लिफ ब्राउन
    (b) मैलिनोवस्की
    (c) इवान प्रिजार्ड
    (d) फ्रेजर

  106. 'अदर कास्ट्स' किसकी रचना है?
    (a) जॉन वेड्डर
    (b) रेडक्लिफ ब्राउन
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) हटन

  107. 'अदर कास्ट्स' किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1964 ई.
    (b) 1954 ई.
    (c) 1974 ई.
    (d) 1984 ई.

  108. किस भारतीय समाजशास्त्री ने तुलनात्मक विधि में समानता और विभिन्नता का 'अदर कास्ट्स' पुस्तक का उल्लेख किया है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) योगेन्द्र सिंह
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) श्री निवास

  109. किस विद्वान ने कहा है कि "हमें समाजों के बीच पाई जाने वाली विभिन्नता के लिए तुलनात्मक विधि का अध्ययन करना चाहिए प्रत्येक समाज विज्ञान अपने जाने वाले अंतर को देखता है?"
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) जॉन वेड्डर
    (c) प्रिजार्ड
    (d) स्पेन्सर

  110. इवान प्रिजार्ड निम्न में से किसके अनुयायी थे?
    (a) मैलिनोवस्की
    (b) फ्रेजर
    (c) ब्राउन
    (d) जॉन वेड्डर

  111. निम्न में से किस समाजशास्त्री का मत है कि "जब एक विज्ञान अपनी ही संस्कृति का अध्ययन करता है तब वह समाजशास्त्र है और दूसरी संस्कृति का अध्ययन करता है तब वह सामाजिक मानवशास्त्र है?"
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) मैलिनोवस्की
    (c) रेडक्लिफ ब्राउन
    (d) उपर्युक्त सभी

  112. 'एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' किस विचारक की पुस्तक है?
    (a) योगेन्द्र सिंह
    (b) श्री निवास
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) डी. पी. मुखर्जी

  113. 'एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी' कब प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1987 ई.
    (b) 1980 ई.
    (c) 1972 ई.
    (d) 1993 ई.

  114. 0.5 हेक्टेयर भूमि वाला किसान, कौन-सा किसान कहलाता है?
    (a) भू-स्वामी कृषक
    (b) जमींदार
    (c) सीमांत कृषक
    (d) भूमिहीन कृषक

  115. निम्न में से किस श्रेणी के कृषक के पास 0.5 हेक्टेयर से 5 हेक्टेयर के बीच भूमि पायी जाती है?
    (a) लघु कृषक
    (b) सीमांत कृषक
    (c) समय कृषक
    (d) धनी कृषक

  116. 5 हेक्टेयर से लेकर 25 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि धारक को कहते हैं?
    (a) सीमांत कृषक
    (b) लघु कृषक
    (c) समय या धनी कृषक
    (d) उपर्युक्त सभी

  117. निम्न में से किस मानवशास्त्री ने सर्वप्रथम कृषक अध्ययन के क्षेत्र में कार्य किया?
    (a) मैलिनोवस्की
    (b) रेडफील्ड
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) योगेन्द्र सिंह

  118. श्रीपुरम गाँव में कितने परिवार हैं?
    (a) 240
    (b) 349
    (c) 378
    (d) 300

  119. श्रीपुरम गाँव में ब्राह्मणों के कितने परिवार हैं?
    (a) 75
    (b) 92
    (c) 95
    (d) 150

  120. 'एथ्नोनॉमिस ऑफ सोसाइटी' किस समाजशास्त्री की कृति है?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) एस. सी. दुबे
    (c) योगेन्द्र सिंह
    (d) आर. के. मुखर्जी

  121. निम्न में से कौन ऐसा समाजशास्त्री है जिसे 'धूम्र समाजशास्त्री' कहा जाता है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) एस. सी. दुबे
    (c) लुईस ड्यूमों
    (d) आन्द्रे बेतई

  122. आन्द्रे बेतई की पुस्तक 'एथ्नोनॉमिस ऑफ सोसाइटी' किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1987 ई.
    (b) 2000 ई.
    (c) 2005 ई.
    (d) 2012 ई.

  123. भारत में एक ग्राम राजनीति का अध्ययन किस मानवशास्त्री ने किया है?
    (a) भारती फाल्स
    (b) कॉम्ट
    (c) किन्सार्ट
    (d) वेस्टमार्क

  124. रेडफील्ड की लोक संस्कृति की अवधारणा की आलोचना करते हुए किसने कहा है कि "किसी भी समुदाय में होने वाले परिवर्तन ग्रामीण समाज से नागरिक समाज की ओर ही है, यह आवश्यक नहीं है?"
    (a) इवान प्रिजार्ड
    (b) स्पेन्सर
    (c) ए. एफ. क्रोबर
    (d) आन्द्रे बेतई

  125. किस मानवशास्त्री ने कहा है कि "लोक संस्कृति की अवधारणा में ऐतिहासिक प्रक्रावादी एवं मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों को काम में नहीं लिया गया है?"
    (a) मुड़ॉक
    (b) मैक्समूलर
    (c) आर. के. मुखर्जी
    (d) जॉन वेड्डर

  126. निम्न में से किसने विचारक ने कहा है कि "लोक संस्कृति की अवधारणा में प्रक्रियाओं की अपेक्षा स्वरूप पर अधिक जोर दिया गया है?"
    (a) हरसकोविट्स
    (b) हटन
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) फ्रेजर

  127. किस विचारक का मत है कि "लोक विश्वासों से संयुक्त होने पर इसका अर्थ ऐसी संस्कृति से लगाया जाता है जो सिद्ध या स्पष्ट वर्ग की स्थिति को सिद्ध करे?"
    (a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    (b) आन्द्रे बेतई
    (c) श्रीराम शर्मा
    (d) भागवानदास

  128. "संस्कृति वह जटिल सम्पूर्णता है जिसमें ज्ञान, विश्वास, कला, रीति-रिवाज, नीति तथा अन्य पहलू सम्मिलित हैं जिसे समाज के सदस्य के रूप में मनुष्य प्राप्त करता है।" यह किसका मत है?
    (a) ई. बी. टायलर
    (b) रेडफील्ड
    (c) फोस्टर
    (d) आन्द्रे बेतई

  129. तंजौर जिला किस नदी के किनारे अवस्थित है?
    (a) कृष्णा नदी
    (b) कावेरी नदी
    (c) भीमा नदी
    (d) सतलज नदी

  130. आन्द्रे बेतई के अनुसार श्रीपुरम गाँव की जनसंख्या कितनी है?
    (a) 1000
    (b) 900
    (c) 1300
    (d) 1400

  131. श्रीपुरम गाँव में गैर-ब्राह्मणों के कितने परिवार हैं?
    (a) 60
    (b) 168
    (c) 75
    (d) 175

  132. श्रीपुरम गाँव में गैर-द्रविड़ अर्थात अछूत परिवारों की संख्या है?
    (a) 89
    (b) 60
    (c) 109
    (d) 50

  133. निम्न में से किसने कहा है कि "विश्व की संस्कृतियों पर विचार करने से यह ज्ञात होता है कि कोई भी समाज अस्तरिकृत नहीं है?"
    (a) प्रो. डेविस
    (b) ए. आर. पित्तले
    (c) वेबर
    (d) डेविड हार्डीमन

  134. "स्तरीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति तथा समूह एक स्थायी ऊँच-नीच या प्राथमिक श्रेणिबद्ध होते हैं।" यह किसने कहा है?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) डी. पी. मुखर्जी
    (c) भगवान दास
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  135. किसने कहा है कि "सामाजिक स्तरीकरण का अर्थ समाज के कुछ ऐसे स्थायी समूहों और श्रेणियों में विभक्त कर देने वाली व्यवस्था से है, जिससे अंतर्गत समूह और श्रेणियां उच्चता तथा अधीनता के संबंधों द्वारा एक-दूसरे से बंधे रहते हैं?"
    (a) ब्लाकर
    (b) पारसाद
    (c) स्पेन्सर
    (d) प्रिजार्ड

  136. निम्न में से किस विचारक ने कहा है कि "सामाजिक स्तरीकरण से तात्पर्य किसी जनसंख्या के ऊँच-नीच के संरचनात्मक अध्ययन से है?"
    (a) स्पेन्सर
    (b) आन्द्रे बेतई
    (c) वेबर
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  137. निम्न में से कौन-सी पुस्तक आन्द्रे बेतई की है?
    (a) कास्ट, क्लास एण्ड पावर
    (b) एथ्नोनॉमिस ऑफ सोसाइटी
    (c) इन इक्वलिटी एण्ड मैन
    (d) उपर्युक्त सभी

  138. सामाजिक स्तरीकरण का अर्थ है, समाज का -
    (a) पेशागत विभाजन
    (b) भाषागत विभाजन
    (c) सामाजिक स्थिति के अनुसार विभाजन
    (d) क्षेत्रीय विभाजन

  139. हंटिंगटन के अनुसार समाज के भाग्य का निर्धारण कौन-सी परिस्थितियां करती हैं?
    (a) आर्थिक
    (b) भौगोलिक
    (c) राजनीतिक
    (d) सांस्कृतिक

  140. समाजशास्त्र की भाषा में एक गाँव क्या है?
    (a) समाज
    (b) समुदाय
    (c) समिति
    (d) समूह

  141. समाज का कौन-सा सिद्धान्त हर्बर्ट स्पेन्सर द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
    (a) उद्विकासवादी सिद्धान्त
    (b) प्राकृतिवाद सिद्धान्त
    (c) संघर्ष का सिद्धान्त
    (d) b एवं c दोनों

  142. आत्मरक्षा एवं बाह्य संघर्ष के प्रयत्न को निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया है?
    (a) कोज
    (b) कॉस्ट
    (c) डाहलरॉफ
    (d) स्पेन्सर

  143. जब हम परिवार को व्यक्तियों के एक गठित समूह के रूप में देखते हैं, तब उसे कहते हैं -
    (a) समिति
    (b) संस्था
    (c) समुदाय
    (d) बाध्य समूह

  144. एक नगर, एक कबीला, एक गाँव उदाहरण है -
    (a) सामाजिक समूह के
    (b) समिति के
    (c) समुदाय के
    (d) भौगोलिक क्षेत्र के

  145. निम्न में से कौन-सी संस्था कृषक समाज व्यवस्था से नहीं है?
    (a) जाति
    (b) संयुक्त परिवार
    (c) द्वितीयक उद्योग
    (d) कुटीर उद्योग

  146. निम्न में से किस समाजशास्त्री ने 'हिस्ट्री ऑफ ह्यूमन मेट्रिस' नामक पुस्तक लिखी है?
    (a) वाल्टर फर्न
    (b) वेस्टमार्क
    (c) गिलिन एवं गिलिन
    (d) के. एस. कापाडिया

  147. भारतीय सामाजिक व्यवस्था में जन्म पर आधारित स्तरीकरण का स्वरूप देखने को मिलता है -
    (a) वर्ग व्यवस्था में
    (b) जाति व्यवस्था में
    (c) आश्रम व्यवस्था में
    (d) संयुक्त परिवार व्यवस्था में

  148. ग्रामीण शक्ति संरचना के परंपरागत स्वरूप एवं उसमें उत्पन्न वर्तमान परिवर्तनों को स्पष्ट करने हेतु तंजौर जिले के श्रीपुरम गाँव का अध्ययन किसने किया था?
    (a) हरसकोविट्स
    (b) श्री निवास
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) ए. सी. मेयर

  149. निम्नलिखित में से किसने गुजरात के महुवा क्षेत्र में परिवार व्यवस्था का अध्ययन किया था?
    (a) आई. पी. देसाई
    (b) एस. एस. गोरे
    (c) के. एम. कापाडिया
    (d) ए. एम. शाह

  150. "सामाजिक स्तरीकरण एक सुजनात्मक जरूरत है।" यह किस विद्वान से संबंधित है?
    (a) गैब्रियल नार्की
    (b) आर. के. मर्टन
    (c) किंग्सले डेविस
    (d) टूल्स कोजर

  151. निम्न में से कौन दुर्बल वर्ग नहीं है?
    (a) अनुसूचित जाति
    (b) अनुसूचित जनजाति
    (c) लघु सीमांत कृषक
    (d) औद्योगिक श्रमिक

  152. हटन ने द्वारा अनुसूचित जाति के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया था?
    (a) दलित
    (b) बाहरी जाति
    (c) अस्पृश्य
    (d) निम्न जाति

  153. निम्न में से किसने "विवाह के बच्चों के प्रजनन एवं संरक्षण हेतु एक संस्था" कहा है?
    (a) मैलिनोवस्की
    (b) वेस्टमार्क
    (c) मर्जन
    (d) टायलर

  154. सामाजिक स्तरीकरण अध्ययन है -
    (a) सामाजिक संस्थाओं का
    (b) सामाजिक अन्याय का
    (c) सामाजिक असमानताओं का
    (d) सामाजिक विचलन का

  155. सामाजिक स्तरीकरण का आधार किसे माना जाता है?
    (a) वर्ण को
    (b) जाति को
    (c) शक्ति को
    (d) उपर्युक्त सभी को

  156. कृषक समुदाय की अवधारणा के विकास निम्नलिखित में से किसने किया था?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) रॉबर्ट रेडफील्ड
    (c) मैलिन मूरिट
    (d) ऑस्कर लेविस

  157. संस्कृति है एक -
    (a) अंतर्निहित आवरण
    (b) मनुष्य की व्यक्तिगत कुल परंपरा
    (c) अनिवार्य आयाम
    (d) इनमें से कोई नहीं

  158. निम्नलिखित में से किस संस्था से असमान वितरण को सामाजिक स्तरीकरण कहते हैं?
    (a) शक्ति
    (b) प्रतिष्ठा
    (c) पुरस्कार
    (d) उपर्युक्त सभी

  159. निम्न में से कौन यह स्वीकार करता है कि "सामाजिक स्तरीकरण एक प्राकृतिवादी आवश्यकता है?"
    (a) के. डेविस
    (b) डब्ल्यू. ई. मूरे
    (c) ई. पारसन्स
    (d) एम. एम. टूमिन

  160. निम्नलिखित में से कौन संस्कृति का गलत लक्षण है?
    (a) संस्कृति मानव निर्मित है
    (b) संस्कृति संचरित होने का गुण रखती है
    (c) संस्कृति में संरचनता का गुण होता है
    (d) संस्कृति व्यक्तिवादी है

  161. "संस्कृति मनुष्यों की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संवैधानिक की संगठित व्यवस्था है।" यह कथन किसका है?
    (a) हर्बर्ट स्पेन्सर
    (b) ई. वी. टायलर
    (c) मैलिनोवस्की
    (d) एस. सी. दुबे

  162. वेबर ने जाति का आधार माना है -
    (a) धर्म को
    (b) प्रतिष्ठा को
    (c) जन्म को
    (d) अनुष्ठान को

  163. जब सामाजिक प्रतिष्ठा का निर्धारण जन्म और आनुवंशिकता के आधार पर होता है, तो इस प्रक्रिया को इस प्रकार से जाना जाता है -
    (a) वर्ण स्तरीकरण
    (b) जाति स्तरीकरण
    (c) खुला स्तरीकरण
    (d) बन्द स्तरीकरण

  164. "मिक्स्ड एस्सेज इन कम्पेरेटिव सोशियोलॉजी" के लेखक कौन हैं?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) शॉर्ट
    (c) वी. आर. चौहान
    (d) रॉबर्ट रेडफील्ड

  165. "स्टडी इन एग्रीरियन सोशल स्ट्रक्चर" के लेखक कौन हैं?
    (a) आन्द्रे बेतई
    (b) योगेन्द्र सिंह
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) एस. एस. दुबे

  166. निम्नलिखित में से कौन आन्द्रे बेतई के अनुसार शक्ति का स्रोत है?
    (a) राजनीतिक दल
    (b) भू-स्वामित्व
    (c) पंचायत
    (d) उपर्युक्त सभी

  167. निम्नलिखित में से क्या लोक संस्कृति का लक्षण नहीं है?
    (a) स्थायी प्रकृति
    (b) सुजनात्मकता
    (c) सरलता
    (d) व्यावसायीकरण

  168. लोक संस्कृति की अवधारणा की प्रस्तुति का श्रेय किसे दिया गया है?
    (a) जॉर्ज फोस्टर
    (b) रॉबर्ट रेडफील्ड
    (c) एम. एन. श्रीनिवास
    (d) पारसन्स

  169. 'सोसायटी एण्ड पॉलिटिक्स इन इंडिया' के लेखक कौन हैं?
    (a) डी. एन. मुदगलियर
    (b) के. एल. शर्मा
    (c) आन्द्रे बेतई
    (d) एस. एस. पाण्डेय

  170. निम्नलिखित में से किसे गाँव की जातीय संरचना में आन्द्रे बेतई ने सम्मिलित नहीं किया है?
    (a) ब्राह्मण
    (b) गैर-ब्राह्मण
    (c) आदि-द्रविड़
    (d) पिछड़ी जातियाँ

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book