लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2833
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 1

अध्याय 5 - इरावती कर्वे : भारत में नातेदारी

(Irawati Karve: Kinship in India)

ऑब्जेक्टिव प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए गये हैं, जिनमें केवल एक ही सही है। सही विकल्प चुनिए।

  1. इरावती कर्वे ने निम्न में से किसको हिन्दू व्यवस्था के नजरिये से देखा था?
    (a) जाति
    (b) परिवार
    (c) संयुक्त परिवार
    (d) a एवं c दोनों

  2. इरावती कर्वे का जन्म कब हुआ था?
    (a) 30 जून, 1915 ई.
    (b) 15 दिसम्बर, 1905 ई.
    (c) 7 जनवरी, 1925 ई.
    (d) 15 दिसम्बर, 1915 ई.

  3. इरावती कर्वे निम्न में से किस प्रदेश से संबंधित हैं?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) गुजरात
    (c) राजस्थान
    (d) पंजाब

  4. इरावती कर्वे ने स्कूली शिक्षा कहाँ से प्राप्त की थी?
    (a) बम्बई
    (b) नासिक
    (c) पूना
    (d) अमरावती

  5. इरावती कर्वे ने किस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी?
    (a) 1920 ई.
    (b) 1921 ई.
    (c) 1918 ई.
    (d) 1922 ई.

  6. 'किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया' किसकी रचना है?
    (a) योगेन्द्र सिंह
    (b) इरावती कर्वे
    (c) आन्द्रे बेताई
    (d) एस. सी. दुबे

  7. 'किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया' किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
    (a) 1953 ई.
    (b) 1950 ई.
    (c) 1961 ई.
    (d) 1955 ई.

  8. इरावती कर्वे ने किसके निर्देशन में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी?
    (a) योगेन्द्र सिंह
    (b) डी. पी. मुकर्जी
    (c) घुरिये
    (d) आर. के. मुकर्जी

  9. स्नातकोत्तर की परीक्षा कर्वे ने किस वर्ष उत्तीर्ण की थी?
    (a) 1928 ई.
    (b) 1926 ई.
    (c) 1929 ई.
    (d) 1927 ई.

  10. किस विश्वविद्यालय से कर्वे ने स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की थी?
    (a) नागा विश्वविद्यालय
    (b) पूना विश्वविद्यालय
    (c) बंबई विश्वविद्यालय
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  11. कर्वे का स्नातकोत्तर में कौन-सा विषय था?
    (a) मानवशास्त्र
    (b) समाजशास्त्र
    (c) राजनीतिकशास्त्र
    (d) दर्शनशास्त्र

  12. कर्वे के शोध कार्य का विषय था -
    (a) मानव साईकॉलॉजी ऑफ ह्यूमन स्कूल एण्ड बोन्स
    (b) हिन्दू सोसायटी : एन् इन्ट्रोडक्शन
    (c) महाराष्ट्र : लैण्ड एण्ड पीपुल
    (d) किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया

  13. कर्वे ने अपना शोध कार्य किस विश्वविद्यालय से पूरा किया था?
    (a) बर्लिन विश्वविद्यालय
    (b) पेरिस विश्वविद्यालय
    (c) बंबई विश्वविद्यालय
    (d) लंदन विश्वविद्यालय

  14. कर्वे ने अपना शोध कार्य किसके निर्देशन में पूरा किया था?
    (a) डॉ. जुलियस फिशल
    (b) जी. एस. घुरिये
    (c) के. एम. कालिनियस
    (d) ए. सी. मेयर

  15. किस वर्ष कर्वे ने अपना शोध कार्य पूरा किया था?
    (a) 1926-28 ई.
    (b) 1928-30 ई.
    (c) 1929-31 ई.
    (d) 1927-29 ई.

  16. बर्लिन विश्वविद्यालय किस देश में स्थित है?
    (a) फ्रांस
    (b) जर्मनी
    (c) ब्रिटेन
    (d) अमेरिका

  17. कर्वे डेक्कन कॉलेज के स्नातकोत्तर विभाग एवं शोध संस्थान में किसकी अध्यक्षता रही?
    (a) दर्शनशास्त्र
    (b) मानवशास्त्र
    (c) समाजशास्त्र
    (d) b एवं c दोनों

  18. डेक्कन कॉलेज किस विश्वविद्यालय का कॉलेज था?
    (a) बंबई विश्वविद्यालय
    (b) पूना विश्वविद्यालय
    (c) शिवाजी विश्वविद्यालय
    (d) दिल्ली विश्वविद्यालय

  19. कर्वे किस कॉलेज की कुलपति रहीं?
    (a) एस. एन. डी. टी. कॉलेज
    (b) डेक्कन कॉलेज
    (c) किर्मसी कॉलेज
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  20. कर्वे को राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के मानवशास्त्र अनुभाग के अध्यक्ष पद पर किस वर्ष नियुक्ति हुई?
    (a) 1937 ई.
    (b) 1938 ई.
    (c) 1939 ई.
    (d) 1940 ई.

  21. कर्वे ने किस वर्ष दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के मानवशास्त्र अनुभाग की अध्यक्षता की थी?
    (a) 1947 ई.
    (b) 1942 ई.
    (c) 1952 ई.
    (d) 1960 ई.

  22. इरावती कर्वे की मृत्यु किस वर्ष हुई?
    (a) 1965 ई.
    (b) 1973 ई.
    (c) 1970 ई.
    (d) 1981 ई.

  23. किस स्थान पर दिल का दौरा पड़ने के कारण कर्वे की मृत्यु हुई?
    (a) दिल्ली
    (b) पूना
    (c) बंबई
    (d) फ्लोरिडा

  24. कर्वे ने किन भाषा में महत्वपूर्ण विषयों पर अनेक पुस्तकें लिखी हैं?
    (a) अंग्रेजी
    (b) मराठी
    (c) हिंदी
    (d) a एवं b दोनों

  25. कर्वे का प्रारम्भिक समाजशास्त्रीय अध्ययन किस प्रदेश के विभिन्न समूहों पर आधारित था?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) कर्नाटक
    (c) गुजरात
    (d) राजस्थान

  26. कर्वे ने अपने अध्ययन में सामाजिक किस माप का प्रयोग किया था?
    (a) मानवविज्ञान
    (b) ज्यामिति
    (c) (a) और (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं

  27. इरावती कर्वे ने अपने अध्ययन में सामाजिक समूहों को किस आधार पर विभाजित किया था?
    (a) भौगोलिक
    (b) भाषायी
    (c) जातिगत
    (d) धार्मिक

  28. कर्वे के अनुसार किस प्रकार के समूहों ने जाति का रूप ले लिया है?
    (a) आर्थिकवर्ग
    (b) राजनीतिज्ञ विवाह
    (c) बहिर्विवाही
    (d) सामूहिक विवाह

  29. कर्वे के अनुसार किस आधार पर बनी जातियाँ इकठ्ठी होकर एक ग्रामीण समुदाय का रूप धारण कर लेती हैं?
    (a) आर्थिक आधार पर
    (b) धर्म के आधार पर
    (c) व्यवसाय के आधार पर
    (d) राजनीति के आधार पर

  30. कर्वे की निम्न में से कौन-सी रचना महाभारत पर लिखी गई है?
    (a) महाराष्ट्र : लैण्ड एण्ड पीपुल
    (b) हिन्दू सोसायटी : एन् इन्ट्रोडक्शन
    (c) युगांतर
    (d) अमाची

  31. युगांतर पुस्तक किस भाषा में लिखी गयी है?
    (a) हिंदी
    (b) अंग्रेजी
    (c) मराठी
    (d) गुजराती

  32. "युगांतर" पुस्तक का किस वर्ष अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया गया?
    (a) 1960 ई.
    (b) 1970 ई.
    (c) 1980 ई.
    (d) 1975 ई.

  33. युगांतर पुस्तक को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया था?
    (a) नोबेल पुरस्कार
    (b) ज्ञानपीठ
    (c) साहित्य अकादमी
    (d) पुलित्जर पुरस्कार

  34. किसको आधार मानकर सामाजिक वास्तविकता का अध्ययन करना कर्वे की विशेष शैली रही है?
    (a) साहित्य
    (b) धर्मशास्त्र
    (c) मानवीय जीवन
    (d) सामाजिक विश्लेषण

  35. "हिन्दू सोसायटी : एन् इन्ट्रोडक्शन" किसकी रचना है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) आन्द्रे बेताई
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) योगेन्द्र सिंह

  36. "हिन्दू सोसायटी : एन् इन्ट्रोडक्शन" किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1953 ई.
    (b) 1955 ई.
    (c) 1961 ई.
    (d) 1958 ई.

  37. निम्न में से कौन-सी पुस्तक इरावती कर्वे की है?
    (a) किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया
    (b) हिन्दू सोसायटी : एन् इन्ट्रोडक्शन
    (c) महाराष्ट्र लैण्ड एण्ड पीपुल
    (d) उपरोक्त सभी

  38. युगांतर पुस्तक को किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया?
    (a) 1962 ई.
    (b) 1968 ई.
    (c) 1960 ई.
    (d) 1965 ई.

  39. महाराष्ट्र में इरावती कर्वे किस साहित्य में अपने कार्य हेतु जानी जाती हैं?
    (a) हिंदी साहित्य
    (b) मराठी साहित्य
    (c) संस्कृत साहित्य
    (d) अंग्रेजी साहित्य

  40. इरावती कर्वे ने किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है?
    (a) समाजशास्त्र
    (b) मानवशास्त्र
    (c) भाषा विज्ञान
    (d) उपरोक्त सभी

  41. किस समाजशास्त्री ने पंडितरी बड़ी की यात्रा यात्रा की थी?
    (a) एस. सी. दुबे
    (b) इरावती कर्वे
    (c) आंद्रे बेते
    (d) डी. पी. मुकर्जी

  42. निम्न में से किस समाजशास्त्री ने कहा है कि "जिस प्रकार रुई विभिन्न रंगों के टुकड़ों से बनी होती है ठीक उसी प्रकार समाज ऐसे विभिन्न लोगों द्वारा निर्मित होता है?"
    (a) आर. पी. देसाई
    (b) श्री निवास
    (c) पी. एच. प्रभु
    (d) इरावती कर्वे

  43. कौन-सा समाजशास्त्री भारत में नातेदारी के समाजशास्त्रीय तथा मानवशास्त्रीय अध्ययन का नेतृत्वकर्ता रहा है?
    (a) योगेन्द्र सिंह
    (b) इरावती कर्वे
    (c) घुरिये
    (d) टी. के. ओमान

  44. निम्न में से कौन-सी रचना कर्वे की अंतिम रचना है?
    (a) परिपूर्ती
    (b) युगांतर
    (c) अमाची
    (d) संस्कृति

  45. "महाराष्ट्र : लैण्ड एण्ड पीपुल" किसकी रचना है?
    (a) आंद्रे बेते
    (b) श्रीनिवास
    (c) इरावती कर्वे
    (d) एस. सी. दुबे

  46. "महाराष्ट्र : लैण्ड एण्ड पीपुल" किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1968 ई.
    (b) 1958 ई.
    (c) 1978 ई.
    (d) 1963 ई.

  47. इरावती कर्वे की निम्न में से कौन-सी पुस्तक मराठी भाषा में है?
    (a) युगांतर
    (b) परिपूर्ती
    (c) भावना
    (d) उपयुक्त सभी

  48. किसने नातेदारी को परिभाषित करते हुए लिखा है कि "नातेदारी व्यवस्था वे समाज द्वारा मान्यता प्राप्त वे संबंध हो सकते हैं जो कि अनुमानीत और वास्तविक वंशावली संबंधों पर आधारित हों।"
    (a) रॉबिन फॉक्स
    (b) टी. एन. मदन
    (c) चार्ल्स विनिक
    (d) पीकॉक

  49. किसका मत है कि "नातेदारी सामाजिक उद्देश्य के लिये स्वीकार्य वंश संबंध है जो सामाजिक संबंधों के परम्परागत संबंधों के आधार में है।"
    (a) डेविडसन ब्राउन
    (b) डॉ. मण्डल
    (c) मैकक्वल
    (d) आई. पी. देसाई

  50. निम्न में से किसका मत है कि "नातेदारी को मेरी परिभाषा उन संबंधों से है जो वंशावलियों के माध्यम से निरंतरता तथा वर्णित की जा सकती है।"
    (a) टी. एन. मदन
    (b) डॉ. रिवर्स
    (c) ए. एम. शाह
    (d) मिल्टन सिंगर

  51. "बन्धुत्व में सामाजिक संबंधों को जीवित शब्दों में व्यक्त किया जाता है।" नातेदारी की यह परिभाषा किसने दी है?
    (a) केयली गफ
    (b) टर्लिन डूम
    (c) चार्ल्स विनिक
    (d) रूसी मेयर

  52. किस विचारक ने नातेदारी की परिभाषा देते हुए लिखा है कि "नातेदारी केवल मात्र स्वजन अर्थात वास्तविक, ज्ञात तथा कल्पित सम्बन्धिता वाले व्यक्तियों के मध्य संबंध है।"
    (a) चार्ल्स विनिक
    (b) डेविड हॉलिडेन
    (c) रॉबिन फॉक्स
    (d) डॉ. रिवर्स

  53. जैविक दृष्टि से नातेदारी शब्द का तात्पर्य किन्सके द्वारा बंधे संबंधियों से है?
    (a) नातेदारी
    (b) आनुवंशिकता
    (c) जैविकता
    (d) a एवं c दोनों

  54. कर्वे की पुस्तक 'किन्शिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया' के हिंदी अनुवाद का पुनरिश्रक कौन है?
    (a) के. एल. शर्मा
    (b) एस. एल. शर्मा
    (c) पी. एच. प्रभु
    (d) ए. एम. शाह

  55. एल. एल. शर्मा ने बंधुत्व व्यवस्था के कितने पक्ष बताये हैं?
    (a) तीन
    (b) पांच
    (c) दो
    (d) चार

  56. एल. एल. शर्मा के अनुसार बंधुत्व व्यवस्था के पक्ष हैं -
    (a) आनुवंशिक पक्ष
    (b) सामाजिक पक्ष
    (c) मध्यवर्ती पक्ष
    (d) a एवं b दोनों

  57. कर्वे की किस रचना को साहित्य अकादमी तथा महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुरस्कार किया गया है?
    (a) संस्कृति और गंगाजल
    (b) परिपूर्ती
    (c) युगांतर
    (d) भावना

  58. निम्न में से किस समाजशास्त्री ने समाज एवं रुढ़ाई में सामूहिकता स्थापित की थी?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) आर. के. मुकर्जी
    (c) ए. आर. देसाई
    (d) केवल मोरावनी

  59. अपनी किस पुस्तक में कर्वे ने जाति व्यवस्था का विश्लेषण किया है?
    (a) भारत में नातेदारी व्यवस्था
    (b) हिन्दू समाज
    (c) युगांतर
    (d) महाराष्ट्र भूमि और लोग

  60. "नातेदारी उस व्यवस्था का नाम है जो स्वजनों से परस्पर संबंधों के नियमिता करती है। ये स्वजन वास्तविक हो सकते हैं और कल्पित भी थे।" यह किसका मत है?
    (a) टी. एन. मदन
    (b) ए. एम. शाह
    (c) केलारा नाम शर्मा
    (d) एल. एल. शर्मा

  61. इरावती कर्वे की कौन-सी पुस्तक भारतीय स्तर पर नातेदारी व्यवस्था के अध्ययन की पहली मौलिक रचना है?
    (a) हिन्दू समाज एक विवेचन
    (b) भारत में बंधुत्व संगठन
    (c) महाराष्ट्र : भूमि और लोग
    (d) अमाची

  62. निम्न में से किस मानवशास्त्री ने विवाह तथा नातेदारी को लेकर भारत के उत्तरी क्षेत्र में अध्ययन किया है?
    (a) यू. सी. नायर
    (b) टी. एन. मदन
    (c) ए. एम. शाह
    (d) a एवं b दोनों

  63. किस समाजशास्त्री ने भारत के दक्षिणी क्षेत्र का अध्ययन किया?
    (a) केयली गफ
    (b) ए. सी. मेयर
    (c) मैककैनिक
    (d) a एवं c दोनों

  64. 'सोशियोलॉजी ऑफ किन्शिप' किसकी कृति है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) श्रीमती लीला दुबे
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  65. टर्लिन डूम ने भारत के किस क्षेत्र के कुछ गाँवों का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) उत्तरी क्षेत्र
    (c) दक्षिणी क्षेत्र
    (d) b एवं c दोनों

  66. सम्पूर्ण भारत की नातेदारी की व्यवस्था उपलब्ध करने का श्रेय किस विचारक को है?
    (a) एस. सी. दुबे
    (b) इरावती कर्वे
    (c) यू. सी. नायर
    (d) केयली गफ

  67. इरावती कर्वे ने भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर सम्पूर्ण भारत की बंधुत्व व्यवस्था को कितने भागों में बांटा है?
    (a) तीन
    (b) चार
    (c) दो
    (d) पांच

  68. कर्वे ने भौगोलिक आधार पर सम्पूर्ण भारत को भाषायी आधार पर कितने भागों में बाँटा है?
    (a) सात
    (b) पांच
    (c) तीन
    (d) चार

  69. निम्न में से कौन भारतीय परिवार के अन्तर्गत आता है?
    (a) पंजाबी
    (b) सिंधी
    (c) हिंदी
    (d) उपरोक्त सभी

  70. भारत के किस क्षेत्र में अधिकाँशतः पितृसत्तात्मक परिवार पाये जाते हैं?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) उत्तरी क्षेत्र
    (c) पश्चिमी क्षेत्र
    (d) दक्षिणी क्षेत्र

  71. पितृसत्तात्मक परिवार किस प्रकार के हैं?
    (a) पितृवंशीय
    (b) पितृसत्तात्मक
    (c) पितृसमूहिक
    (d) a एवं c दोनों

  72. भारत के उत्तरी क्षेत्र में किस प्रकार के समूहों की संख्या लगभग नगण्य है?
    (a) बहुविवाही विवाह
    (b) एक वंशीय बहिर्विवाही
    (c) केवल बहिर्विवाही
    (d) a एवं c दोनों

  73. भारत के दक्षिणी क्षेत्र में किस प्रकार के परिवार पाये जाते हैं?
    (a) पितृसत्तात्मक
    (b) पितृवंशीय
    (c) पितृसत्तात्मक
    (d) उपरोक्त सभी

  74. दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्से में किस प्रकार के परिवार पाये जाते हैं?
    (a) मातृवंशीय
    (b) मातृसत्तात्मक
    (c) मातृसमूह
    (d) a एवं b दोनों

  75. भारत के दक्षिणी क्षेत्र में किस प्रकार के गोत्रों की सामूहिकता है?
    (a) एकवंशीय बहिर्विवाही
    (b) बहुवंशीय बहिर्विवाही
    (c) अन्तर्विवाही
    (d) सगोत्र बहिर्विवाही

  76. भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में पितृवंशीय समुदायों में किस गोत्रों की परम्परा है?
    (a) मातृवंशीय गोत्र
    (b) पितृवंशीय गोत्र
    (c) भारद्वाजीय गोत्र
    (d) उपरोक्त सभी

  77. भारत के उत्तरी क्षेत्र में किस प्रकार का विवाह निषेध है?
    (a) सगोत्र विवाह
    (b) बहुपति विवाह
    (c) विजातीय विवाह
    (d) बहिर्विवाह

  78. भारत के किस क्षेत्र में सगोत्र विवाह निषेध लागू नहीं है?
    (a) मध्य क्षेत्र
    (b) पूर्वी क्षेत्र
    (c) दक्षिणी क्षेत्र
    (d) उत्तरी क्षेत्र

  79. भारत के दक्षिणी क्षेत्र में किस विवाह को अधिमान्यता दी जाती है?
    (a) मामा-भांजी विवाह
    (b) चाचा-भतीजी विवाह
    (c) फुफेरे भाई-बहन विवाह
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  80. भारत के किस क्षेत्र में अपरिचित परिवारों में विवाह का चलन अधिक है?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) पश्चिमी क्षेत्र
    (c) उत्तरी क्षेत्र
    (d) दक्षिणी क्षेत्र

  81. भारत के किस क्षेत्र में पायी जाने वाली नातेदारियों में मातृ पक्ष को अधिक महत्व दिया जाता है?
    (a) मध्य क्षेत्र
    (b) दक्षिणी क्षेत्र
    (c) पूर्वी क्षेत्र
    (d) पश्चिमी क्षेत्र

  82. भारत के पूर्वी क्षेत्र में किस प्रकार के विवाह की परम्परा का प्रचलन इस क्षेत्र की नातेदारियों में है?
    (a) भागकर विवाह करना
    (b) तलाक द्वारा विवाह
    (c) सेवा द्वारा विवाह
    (d) उपरोक्त सभी

  83. मातृवंश तथा पितृ-स्वाभ्रेश जैसी नातेदारी किस क्षेत्र में विशेष रूप से पायी जाती है?
    (a) पश्चिमी क्षेत्र
    (b) पूर्वी क्षेत्र
    (c) दक्षिणी क्षेत्र
    (d) मध्य क्षेत्र

  84. निम्न में से किस मानवशास्त्री ने भारत को चार भागों, उत्तरी, मध्य, दक्षिणी तथा पूर्वी क्षेत्रों में बाँटकर नातेदारी का आनुवंशिक अध्ययन किया है?
    (a) टर्लिन डूम
    (b) आंद्रे बेते
    (c) इरावती कर्वे
    (d) यू. सी. नायर

  85. मध्य क्षेत्र की नातेदारी में किस प्रकार के विवाह की प्रथा का प्रचलन है?
    (a) एक पत्नी विवाह
    (b) बहु-पत्नी विवाह
    (c) भाई-बहन विवाह
    (d) उपरोक्त सभी

  86. भारत के किस क्षेत्र में ज्येष्ठ पुत्रों को सम्पत्ति में बड़ा भाग दिया जाता है तथा छोटे पुत्र को छोटा?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) मध्य क्षेत्र
    (c) पूर्वी-मध्य क्षेत्र
    (d) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

  87. उत्तर भारत में विवाह से सम्बन्धित सभी नियम किस विवाह के नियम पर आधारित हैं?
    (a) अनुलोम विवाह
    (b) प्रतिलोम विवाह
    (c) बहिर्विवाह
    (d) अन्तर्विवाह

  88. उत्तरी क्षेत्र में उत्तराधिकारी -
    (a) बहुविवाह
    (b) एक रेखीय
    (c) सामन्तार
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  89. भारत के उत्तरी क्षेत्र में पिता की सम्पत्ति उत्तराधिकारी में किसको मिलती है?
    (a) ज्येष्ठ पुत्र
    (b) माता
    (c) भाई
    (d) ज्येष्ठ पुत्र

  90. भारत में कितनी प्रकार के वंश समूह प्रचलित हैं?
    (a) चार
    (b) तीन
    (c) दो
    (d) सात

  91. उत्तर भारत में एक व्यक्ति के सम्बन्धियों में किस प्रकार के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाती है?
    (a) परिवार
    (b) नातेदार
    (c) जाति
    (d) उपयुक्त सभी

  92. उत्तर भारत के किस क्षेत्र में बहिर्विवाह देखने को मिलता है?
    (a) पंजाब क्षेत्र
    (b) दिल्ली
    (c) हरियाणा
    (d) उपयुक्त सभी

  93. किस विचारक का मत है कि "नातेदारी से अभिप्राय ऐसे व्यक्तियों के परस्पर संबंधों की व्यवस्था से है जो कि जन्मन एवं वास्तविक वंशावली के आधार पर परस्पर संबंधित हैं?"
    (a) इरावती कर्वे
    (b) योगेन्द्र सिंह
    (c) एस. सी. दुबे
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  94. इरावती कर्वे ने हिमालय से लेकर विंध्याचल तक के क्षेत्र को किस क्षेत्र में रखा है?
    (a) उत्तर-दक्षिण क्षेत्र
    (b) उत्तर क्षेत्र
    (c) पूर्वी क्षेत्र
    (d) पश्चिमी क्षेत्र

  95. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र मध्य क्षेत्र में आता है?
    (a) राजस्थान
    (b) तमिलनाडु
    (c) पंजाब
    (d) कश्मीर

  96. भौगोलिक आधार पर उत्तर प्रदेश किस क्षेत्र में आता है?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) पश्चिमी क्षेत्र
    (c) उत्तरी क्षेत्र
    (d) दक्षिणी क्षेत्र

  97. निम्न में से कौन भारतीय परिवार के अंतर्गत आते हैं?
    (a) पंजाबी
    (b) सिंधी
    (c) बंगाली
    (d) उपयुक्त सभी

  98. भारत में किस प्रकार के वंश समूह प्रचलित हैं?
    (a) पितृवंशीय समूह
    (b) मातृवंशीय समूह
    (c) उपयक्षीय समूह
    (d) उपयुक्त सभी

  99. निम्न में से कौन पूर्वी क्षेत्र में आता है?
    (a) लिब्बल
    (b) तेलंगाना
    (c) श्रीलंका
    (d) नेपाल

  100. कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु भारत के किस क्षेत्र में आते हैं?
    (a) पूर्वी क्षेत्र
    (b) दक्षिणी क्षेत्र
    (c) मध्य क्षेत्र
    (d) पश्चिमी क्षेत्र

  101. परिवार में किस संबंध पर आधारित सदस्य पाये जाते हैं?
    (a) रक्त संबंध
    (b) विवाह संबंध
    (c) a एवं b दोनों
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

  102. रक्त एवं विवाह संबंध पर आधारित सदस्यों को कहा जाता है?
    (a) परिवार
    (b) नातेदार
    (c) सहोदर
    (d) विषम लिंग सहोदर

  103. नातेदारी निम्न में से किसका निर्धारण करती है?
    (a) पद का
    (b) उत्तराधिकार
    (c) पात्राधिकार
    (d) उपयुक्त सभी

  104. वंशावली की लम्बाई किसका मापदण्ड होती है?
    (a) पद का
    (b) सामाजिक का
    (c) वंश का
    (d) नातेदारी का

  105. निम्न में से कौन नातेदारी का विस्तृत रूप है?
    (a) परिवार
    (b) वंश
    (c) गोत्र
    (d) उपयुक्त सभी

  106. किसका मत है कि नातेदारी समूह, एक व्यक्ति नहीं बल्कि इतिहस रक्षा पंक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं?
    (a) टायलर
    (b) वेस्टर्मार्क
    (c) मर्डॉक
    (d) मैक्समूलर

  107. निम्न में से किसने कहा है कि "एक रिश्तेदार दूसरे रिश्तेदार के बिना फल की आशा किए हुए निःशुल्क सेवाएँ देता है जबकि उन्हीं सेवाओं के लिए हमें बाहरी व्यक्ति को कीमत चुकानी पड़ती है।"
    (a) लोवी
    (b) डॉ. रिवर्स
    (c) पीकॉक
    (d) रेडक्लिफ ब्राउन

  108. वर्तमान औद्योगिकीकरण एवं नौकरशाही के युग में एक व्यक्ति का मूल्यांकन नातेदारी के आधार पर न होकर किस आधार पर होता है?
    (a) संस्कार
    (b) योग्यता
    (c) शारीरिक सौष्ठव
    (d) पारिवारिक पृष्ठभूमि

  109. किस प्रकार के अध्ययन में नातेदारी का ज्ञान एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है?
    (a) दार्शनिक अध्ययन
    (b) राजनीतिक अध्ययन
    (c) मानवशास्त्रीय अध्ययन
    (d) आर्थिक अध्ययन

  110. निम्न में से कौन द्रविड़ परिवार से संबंधित है?
    (a) तेलुगू
    (b) गुजराती
    (c) मराठी
    (d) ओड़िया

  111. निम्न में से कौन द्रविड़ परिवार से संबंधित नहीं है?
    (a) कन्नड़
    (b) तमिल
    (c) सिंधी
    (d) मलयालम

  112. परिवार तथा नातेदारी का क्षेत्रीय अध्ययन किसने किया है?
    (a) ए. पी. देसाई
    (b) के. एम. कपाड़िया
    (c) इरावती कर्वे
    (d) ए. एम. शाह

  113. परिवार की उत्पत्ति का पितृसत्तात्मक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?
    (a) वेस्टर्मार्क
    (b) सर हेनरी मेन
    (c) मॉर्गन
    (d) फ्रेजर

  114. वेस्टर्मार्क के अनुसार, मनुष्य ने आदिम में किस किस्म के विवाह प्रथा को अपनाया था?
    (a) बहुविवाह
    (b) समूह विवाह
    (c) पॉलिगामी
    (d) स्वतंत्र संयोजन

  115. किसके संदर्भ में विजातीय विवाह को सामाजिक विवाह माना जा सकता है?
    (a) गोत्र
    (b) सगोत्र
    (c) प्रजाति
    (d) प्रतिलोम

  116. निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ हिन्दू जाति व्यवस्था की प्रमुख हैं?
    (a) पितृसत्तात्मकता
    (b) ब्रह्मचर्य
    (c) सोपान
    (d) b एवं c दोनों

  117. लैटिन भाषा में जोइंटर शब्द का अर्थ है -
    (a) जैविक पितृत्व
    (b) सामाजिक पितृत्व
    (c) स्वाधिकार
    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

  118. भारत में विवाह एवं परिवार पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) मॉर्गन
    (b) एस. सी. दुबे
    (c) कपाड़िया
    (d) मजूमदार

  119. निम्न में से किस विचारक ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में हिन्दू परिवारों का अध्ययन किया है?
    (a) एलिन रॉस
    (b) एस. एस. गोरे
    (c) इरावती कर्वे
    (d) आई. पी. देसाई

  120. निम्न में से किस विज्ञान ने अफ्रीका की नातेदारी प्रणाली पर प्रकाश डाला है?
    (a) फ्रेजर
    (b) लोवी
    (c) रेडक्लिफ ब्राउन
    (d) मॉर्गन

  121. यदि सभी पुरुष संबंधियों की तुलना में मामा का भांजे/भांजी के जीवन में सर्वोपरि स्थान दिया जाता है तो इस प्रथ को क्या जाता है?
    (a) मातुलक
    (b) परिवार
    (c) अनुमात्ति
    (d) पितृस्व

  122. निम्न में से कौन द्वितीयक नातेदार है?
    (a) दादा
    (b) पिता का भाई
    (c) माता का भाई
    (d) ससुर का भाई

  123. नीचे उल्लिखित जनजातियों में कौन-सी मातृवंशीय है?
    (a) खरिया
    (b) टोडा
    (c) खासा
    (d) संथाल

  124. मर्डॉक के अनुसार कितने संबंधी ऐतिहासिक नातेदारी के अन्तर्गत आते हैं?
    (a) 3
    (b) 99
    (c) 125
    (d) 151

  125. भारत के जोसायर बाजार एवं खासा जनजाति में किस प्रकार की विवाह पद्धति प्रचलित है?
    (a) एक विवाह
    (b) बहुपति विवाह
    (c) बहुपत्नी विवाह

  126. भाक्तिकता प्रबल होती है -
    (a) परिवार में
    (b) भीड़ में
    (c) संस्था में
    (d) जनता में

  127. लेवीस्ट्र से बोध होता है -
    (a) भाई तथा बहन में विवाह
    (b) मृत पति के भाई द्वारा उसकी विधवा से विवाह
    (c) माता या पिता के साथ विवाह
    (d) युवा की लड़की के साथ विवाह

  128. अपनी जाति के अन्दर विवाह करने की अनिवार्यता को कहते हैं -
    (a) अनुलोम विवाह
    (b) जातीय अन्तर्विवाह
    (c) बहिर्विवाह
    (d) बहुपत्नीविवाह

  129. पिता के भाई का बेटा निम्न में से किस एक का उदाहरण है?
    (a) विवाहिक स्वजन
    (b) सगोत्र स्वजन
    (c) तरीक़ा स्वजन
    (d) प्राथमिक स्वजन

  130. बहिर्विवाह -
    (a) एक जातीय विवाह है
    (b) एक प्रयोगात्मक विवाह है
    (c) अपने समूह में विवाह है
    (d) समूह से बाहर विवाह है

  131. ओक्का एक -
    (a) जाति है
    (b) वर्ग है
    (c) परिवार है
    (d) जनजाति है

  132. 'मेरिज एण्ड फैमिली इन इंडिया' पुस्तक के लेखक हैं -
    (a) एम. एन. श्रीनिवास
    (b) पी. एन. प्रभु
    (c) के. एम. कपाड़िया
    (d) एस. एस. गोरे

  133. 'मेरिज एण्ड फैमिली इन इंडिया' किस वर्ष प्रकाशित हुई?
    (a) 1958 ई.
    (b) 1902 ई.
    (c) 1950 ई.
    (d) 1969 ई.

  134. द्वितीयक समूह में किस प्रकार के संबंधों की विशेषता होती है?
    (a) आमने-सामने के संबंध
    (b) औपचारिक संबंध
    (c) व्यक्तिगत संबंध
    (d) अनौपचारिक संबंध

  135. द्वितीयक परिवार से सम्बंधित होते हैं -
    (a) दादा-दादी
    (b) समकालिक स्वजन
    (c) भृक
    (d) a एवं b दोनों

  136. जहाँ वंशानुक्रम तथा उत्तराधिकार परिवार के पुरुष की तरफ से हस्तांतरित होता है, वह कौन-सी व्यवस्था है?
    (a) मातृवंशीय व्यवस्था
    (b) द्विवंशी व्यवस्था
    (c) पितृवंशीय व्यवस्था
    (d) निर्वंशीय व्यवस्था

  137. निम्न में से कौन-सा संबंध प्राथमिक समूह संबंध का उदाहरण है?
    (a) अर्थशास्त्र संबंध
    (b) औपचारिक संबंध
    (c) रक्त संबंध
    (d) टोली संबंध

  138. प्राथमिक समूह की आवश्यक विशेषता है -
    (a) तात्कालिक अभाव
    (b) स्नेह
    (c) स्वार्थ का तात्कालिक
    (d) निरंतर संपर्क

  139. वर्तमान बदलते आदर्शात्मक व्यवहार के अन्तर्गत निम्न में से कौन एक विचलित व्यवहार माना जायेगा?
    (a) प्रतिबंधित स्तर के संबंधों में विवाह करना
    (b) विवाह नियमों का पालन न करना
    (c) विधवा पुनर्विवाह का विरोध करना
    (d) उपयुक्त सभी

  140. नातेदारी संबंधों को दो प्रकारों में विभाजित किया जाता है, पहला रक्त संबंध तथा दूसरा -
    (a) भौगोलिक संबंध
    (b) परमात्मा संबंधी
    (c) धन संबंधी
    (d) विवाह संबंधी

  141. निम्नलिखित में से कौन एक भारत में नातेदारी व्यवस्था के अध्ययन के निष्ठ रूप से सम्बंधित हैं?
    (a) जी. एस. घुरिए
    (b) योगेन्द्र सिंह
    (c) के. एम. कपाड़िया
    (d) आन्द्रे बेते

  142. विवाहजन्य नातेदारी उत्पन्न होती है -
    (a) सामाजिक एवं वैधानिक रूप से परिभाषित विवाहिक संबंधों से
    (b) खून के रिश्तों से
    (c) आध्यात्मिकता से
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  143. निम्न में से किस पर समाज अनैतिक नियंत्रण, जनसंख्या पर लगाता है?
    (a) परिवार का आकार सीमित करना
    (b) विधवा पुनर्विवाह का निषेध करना
    (c) जाति श्रेणी के वर्जनात्मक प्रतिबंध
    (d) उपरोक्त सभी

  144. पश्चिमी देशों में निम्न में से कौन-सा आवास नियम सामान्यतः पालन होता है?
    (a) नातु-स्थानिक
    (b) हि-स्थानिक
    (c) मातृ-स्थानिक
    (d) पित्र-स्थानिक

  145. निम्न में से कौन-सा एक अंग नियमावली द्वारा निर्धारित नहीं होता है?
    (a) एक क्रिया के समस्त संबंध
    (b) समयी हस्तांतरण
    (c) उत्तराधिकार रेखा
    (d) वैवाहिक संबंध

  146. निम्नलिखित में से किस एक कारक ने भारतीय जाति व्यवस्था को बनाए रखने में सहायता की?
    (a) धार्मिक विश्वास
    (b) सजातीय अन्तर्विवाह
    (c) ध्रुवीकरण
    (d) परिवार के साधनों का विकास

  147. निम्न में से कौन-सा जनजातीय समाज मातृसत्तात्मक है?
    (a) खरिया
    (b) गोंड
    (c) खासी
    (d) हो

  148. किस जनजाति में लड़कियों द्वारा किशोर अवस्था में विवाह संस्कार के रूप में तली बाँधने की प्रणाली अपनाई जाती है -
    (a) गोंड
    (b) भील
    (c) नायर
    (d) रंगमा नागा

  149. किस जनजाति में मातृसत्तात्मक परिवार पाया जाता है?
    (a) खासी
    (b) कादर
    (c) टोडा
    (d) बिहोर

  150. किस जनजाति में भाई-बहन एक छत के नीचे साथ-साथ नहीं रह सकते हैं, न ही वे साथ-साथ भोजन कर सकते हैं?
    (a) बैगा
    (b) जुलू
    (c) बाफा
    (d) होपी

  151. एकांगीय भौमिकीय परिवार को अवधारणा किसकी है?
    (a) ज़ूजिन लिटलेक
    (b) कॉलिन बेल
    (c) टी. पारसन्स
    (d) आई. पी. देसाई

  152. भारतीय समाज में मुख्यतः आवास के किस नियम का पालन किया जाता है?
    (a) मातृसत्तात्मक
    (b) पितृसत्तात्मक
    (c) उभय स्थानिक
    (d) मातृ स्थानिक

  153. वह विवाह जो व्यक्ति को अपने समूह से बाहर विवाह के प्रतिबंधित करता है, उसे क्या कहते हैं?
    (a) अनुलोम विवाह
    (b) बहिर्विवाह
    (c) बहुपत्नी विवाह
    (d) उपरोक्त कोई नहीं

  154. निम्नलिखित में से कौन हितलाभ नातेदारी नहीं है?
    (a) साले की पत्नी
    (b) जीजा
    (c) भाभी
    (d) साला

  155. भारत में नातेदारी शब्द का संबंध -
    (a) किसी जनजाति की सामाजिक संरचना से है
    (b) किसी जाति के बहिर्विवाही कुलों के विभाजन से है
    (c) ग्राम संगठन की प्रवृत्ति से है
    (d) जनजाति की विवाह संबंधी रीतियों से है

  156. प्राथमिक नातेदार के हितलाभ सम्बन्धी एवं हितलाभ संबंधों के प्राथमिक नातेदार को कहा जाता है?
    (a) विवाह संबंधी नातेदार
    (b) रक्त संबंधी नातेदार
    (c) द्रवीयक नातेदार
    (d) हितलाभ नातेदार

  157. सजातीय नातेदारी का क्या अर्थ है?
    (a) मुख्य समूह पूर्वज
    (b) मुख्य समूह से निकली उपशाखाएं
    (c) समाज का प्रमुख
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  158. वंशानुक्रम के नियम से यह है -
    (a) समान हस्तांतरण से संबंधित नियम
    (b) संकल्प व्यक्ति के रक्त निर्धारण से संबंधित नियम
    (c) विवाह संबंध से संबंधित नियम
    (d) भाई-बहनों की पहचान से संबंधित नियम

  159. निम्न में से कौन-सा हिन्दू विवाह तथा पुरुषार्थ व्यवस्था दोनों में ही पाया जाता है?
    (a) धर्म
    (b) अर्थ
    (c) यज्ञ
    (d) मोक्ष

  160. निम्न में से हिन्दू विवाह के किस प्रकार में धन मूल्य का एक प्रथा के रूप में पाया जाता है?
    (a) आर्ष
    (b) गांधर्व
    (c) आसुर
    (d) दैव

  161. सामान्यतः सरल समाजों में राजनीतिक संगठन का आधार क्या होता है?
    (a) धर्म
    (b) नातेदारी
    (c) रूढ़ियाँ
    (d) जनजातियाँ

  162. वह परिवार जिसमें आपका जन्म हुआ है, जिसने आपको एक नाम और पहचान दी है उसे क्या कहते?
    (a) दुबारा जन्म परिवार
    (b) जन्म परिवार
    (c) संयुक्त परिवार
    (d) एकांकी परिवार

  163. किस प्रकार के संबंधों की प्रधानता द्वितीयक होती है?
    (a) अनौपचारिक संबंध
    (b) व्यक्तिगत संबंध
    (c) औपचारिक संबंध
    (d) सामाजिक संबंध

  164. वेस्टमार्क के अनुसार परिवार का प्रारंभिक स्वरूप क्या था?
    (a) मातृसत्तात्मक
    (b) पितृसत्तात्मक
    (c) भावुकशीन
    (d) मातृस्थानीय

  165. परिवार की उत्पत्ति से संबंधित 'यौन साहचर्य' सिद्धान्त के प्रवर्तक हैं -
    (a) वेस्टमार्क
    (b) जानसम
    (c) कार्ल मार्क्स
    (d) मारगन

  166. विवाह तथा जननजात बच्चों से निर्मित परिवार कहलाता है -
    (a) अनुकल्पनात्मक परिवार
    (b) विस्तृत परिवार
    (c) जन्म परिवार
    (d) संयुक्त परिवार

  167. किसी व्यक्ति के निम्नलिखित संबंधियों में से कौन-सा एक उसका वैवाहिक संबंधी नहीं है?
    (a) व्यक्ति का साला
    (b) व्यक्ति के मामा की पत्नी
    (c) व्यक्ति के मामा की बेटी
    (d) व्यक्ति के पुत्र वधू

  168. परिवार किससे संबंधित है?
    (a) आवास के नियम
    (b) उत्तराधिकार के नियम
    (c) नातेदारी की श्रेणी
    (d) उपरोक्त किसी से नहीं

  169. यदि कोई पुरुष एक समय में एक ही स्त्री से विवाह करता है, परन्तु तलाक एवं पुनर्विवाह के मामले में पण्याशा शिथिलता बरतता है तो यह व्यवहार कहलाएगा -
    (a) एक विवाह
    (b) क्रमिक एकपत्नीवाद
    (c) बहुपत्नीता
    (d) क्रमिक बहुपत्नीत्व

  170. परिवार सामाजिक महत्वपूरण -
    (a) प्राथमिक समूह है
    (b) हित समूह है
    (c) सांगठनिक समूह है
    (d) द्वितीयक समूह है

  171. संयुक्त परिवार को मज़बूती प्रदान करने वाले आधार कौन हैं?
    (a) संयुक्त सम्पत्ति
    (b) पितृपूजा
    (c) सामाजिक निवास
    (d) उपरोक्त सभी

  172. निम्न में से किसे परिवार का सामान्य लक्षण नहीं माना जा सकता है?
    (a) विवाह संबंध
    (b) विवाह एक संबंध
    (c) वंश नाम की एक व्यवस्था
    (d) विवाहरहित यौन संबंध

  173. अत्यधिक सार्वभौमिक निबंधात्मक विवाह निषिद्ध विवाह निषेध करता है -
    (a) माता तथा पुत्र के मध्य
    (b) बहन तथा भाई के मध्य
    (c) पिता तथा पुत्री के मध्य
    (d) उपरोक्त सभी

  174. ओझाका अथवा पितृवर्ती तथा पिता स्थानिक संयुक्त परिवार मौलिक समूह होता है -
    (a) टोडा में
    (b) शान में
    (c) एरियक में
    (d) कुर्ग में

  175. किसी एक पुरुष का यदि किसी स्त्री की कई बहनों से विवाह हो तो इसे कहा जाता है -
    (a) वंश अधिकार
    (b) साली विवाह
    (c) स्वरक्त बहुपत्नी प्रथा
    (d) बहुपत्नी विवाह

  176. मातृवंशीय एवं पितृवंशीय परिवार के वर्गीकरण के आधार हैं -
    (a) पति-पत्नी का आवास
    (b) श्रम का लैंगिक विभाजन
    (c) वंशक्रम
    (d) पुरुष एवं स्त्री की शक्ति

  177. निम्नलिखित में से किसने यह लिखा है कि एक व्यक्ति के 33 प्रकार के द्वितीयक संबंधी तथा 151 प्रकार के तृतीयक संबंधी होते हैं?
    (a) जे. पी. मर्डॉक
    (b) पी. मर्डॉक
    (c) मिडल
    (d) श्रीनिवास

  178. निम्न में से कौन प्राथमिक वंशु/स्वजन नहीं है?
    (a) माता
    (b) पिता
    (c) मामा
    (d) भ्राता

  179. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक समस्त रिश्ते का हिस्सा नहीं है?
    (a) भाई-बहन
    (b) पिता-पुत्र
    (c) माता-पुत्री
    (d) पति-पत्नी

  180. सामाजिक व्यवस्था विवरणात्मक नातेदारी शब्दावली किसने दी है?
    (a) मॉर्गन
    (b) जे. एच. हन्ट
    (c) रिवर्स
    (d) टी. एन. मदन

  181. निम्न में से कौन एक कर्ता के वैवाहिक संबंधी है, उसका उदाहरण है -
    (a) कर्ता का पुत्र
    (b) कर्ता का पिता
    (c) कर्ता की माता
    (d) कर्ता की पत्नी

  182. नातेदारी के सभी प्रकार के सामाजिक संबंधों का मूल स्रोत किसे माना है?
    (a) रेडक्लिफ ब्राउन
    (b) इरावती कर्वे
    (c) मॉर्गन
    (d) रिवर्स

  183. परिवार का वर्गीकरण मातृस्थानीय, पितृस्थानीय एवं नव स्थानिक के रूप में किसने किया है?
    (a) कर्वे
    (b) श्रीनिवास
    (c) गुडे
    (d) घुरिये

  184. एक विवाह का परम्परागत नाम है -
    (a) गांधर्व विवाह
    (b) ब्रह्म विवाह
    (c) देव विवाह
    (d) प्रजापत्य विवाह

  185. रिश्वतखोरी के अनौपचारिक संबंधों को कौन-सी व्यवस्था संचालित करती है?
    (a) जन्मजात व्यवस्था
    (b) जाति व्यवस्था
    (c) वर्ग व्यवस्था
    (d) नातेदारी व्यवस्था

  186. परिवार को सामाजिक संस्था नाम लेने पर निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं होगा?
    (a) विवाह
    (b) नातेदारी
    (c) पारिवारिक व्यवस्था
    (d) माता-पिता

  187. पारिवारिक संरचना की तुलना समाजशास्त्रियों द्वारा छह आयामों पर की जाती है। निम्न में से कौन एक उनमें सम्मिलित नहीं है?
    (a) पारिवारिक नीति
    (b) पारिवारिक स्वरूप
    (c) विवाह स्वरूप
    (d) सत्ता प्रतिमान

  188. निम्न में से कौन एक संस्था का उदाहरण नहीं है?
    (a) विवाह
    (b) समकक्ष व्यक्ति समूह
    (c) परिवार
    (d) नातेदारी

  189. निम्न में से कौन एक विवाह संबंधी निषेध का प्रतिनिधित्व नहीं करता है?
    (a) निबंधात्मक
    (b) बाह्यविवाह
    (c) बहुपति विवाह
    (d) अंतर्विवाह

  190. माता-पुत्री कम सम्मान पाते हैं -
    (a) माला बार के नामों में
    (b) हिंदुओं में
    (c) एशिया में
    (d) भीलों में

  191. अत्याधुनिक नाभिकीय परिवार नातेदारी संबंधों की विस्तृत व्यवस्था का एक भाग नहीं बनता है। यह किस रूप में अलगावीकृत है?
    (a) भौगोलिक रूप से
    (b) संरचनात्मक
    (c) संबंधात्मक
    (d) आर्थिक रूप से

  192. परिवार, एग्लो एवं घनिष्ठतम में किस प्रकार का सहयोग पाया जाता है?
    (a) मित्रवत
    (b) द्वितीयक
    (c) प्राथमिक
    (d) तृतीयक

  193. निम्नांकित में से कौन एक संबंध प्राथमिक वैवाहिक नातेदारी सम्बन्ध का उदाहरण प्रस्तुत करता है?
    (a) पति-पत्नी
    (b) पिता-पुत्र
    (c) माता-पुत्री
    (d) सास-दामाद

  194. अंतर्जातीय विवाह के कारण किसी व्यक्ति का अपनी जाति से निष्कासन उदाहरण है -
    (a) सकारात्मक नियंत्रण का
    (b) नकारात्मक नियंत्रण का
    (c) अज्ञात नियंत्रण का
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  195. निम्नलिखित में से कौन-सा वैवाहिक प्रतिबंध से संबंधित नहीं है?
    (a) निबंधात्मक निषेध
    (b) बहुपति विवाह
    (c) बाह्यविवाह
    (d) अंतर्विवाह

  196. निम्न में से कौन विवाह संबंधी नातेदारों के उदाहरण हैं?
    (a) पत्नी
    (b) सखुय
    (c) पिता
    (d) a एवं b दोनों

  197. यह विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था कि जाति एक विस्तृत नातेदारी समूह है?
    (a) घुरिये
    (b) इरावती कर्वे
    (c) एच. रिस्ले
    (d) मॉर्गन

  198. निम्न में से कौन एक संस्था का उदाहरण है?
    (a) विवाह
    (b) नातेदारी
    (c) परिवार
    (d) उपर्युक्त सभी

  199. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तृतीयक नातेदार है?
    (a) दादा
    (b) पिता का भाई
    (c) माता का भाई
    (d) ससुर का भाई

  200. नातेदारी संबंध मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं?
    (a) वैवाहिक एवं पड़ोसी संबंध
    (b) वैवाहिक एवं सामुदायिक संबंध
    (c) विवाहवाचन एवं रक्तसंबंध
    (d) समकक्ष एवं सामुदायिक संबंध

  201. जे. पी. मर्डॉक ने नातेदारी को कितने भागों में बांटा है?
    (a) दो
    (b) चार
    (c) पांच
    (d) सात

  202. जे. पी. मर्डॉक के अनुसार निम्न में से कौन-सा नातेदारी का भाग है?
    (a) प्राथमिक नातेदार
    (b) द्वितीयक नातेदार
    (c) तृतीयक नातेदार
    (d) उपर्युक्त सभी

  203. प्राथमिक नातेदारी के अंतर्गत कितने संबंधी आते हैं?
    (a) आठ
    (b) पंद्रह
    (c) पचास
    (d) तीस

  204. मर्डॉक के अनुसार कितने संबंधी तृतीयक नातेदारी के अंतर्गत आते हैं?
    (a) 8
    (b) 33
    (c) 151
    (d) 125

  205. निम्न में से कौन तृतीयक नातेदार है?
    (a) साली की पत्नी
    (b) सखुय का भाई
    (c) मामा का पुत्र
    (d) उपर्युक्त सभी

  206. उस पितृसत्तात्मक परिवार का नामकरण क्या होगा जहाँ एक पुरुष अपनी पत्नी, बच्चे, सास एवं साली के साथ निवास करता है?
    (a) संयुक्त परिवार
    (b) विस्तृत परिवार
    (c) एकाकी परिवार
    (d) बहुपति विवाही परिवार

  207. निम्न में से कौन प्राथमिक नातेदार है?
    (a) माता का भाई
    (b) पिता
    (c) भाई
    (d) भाई का पुत्र

  208. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीयक स्वजन है?
    (a) पिता का भाई
    (b) पिता के भाई की बहू
    (c) दादा
    (d) b एवं c दोनों

  209. प्राथमिक समूह के संबंधों में पाया जाता है -
    (a) घनिष्ठता
    (b) अवैयक्तिकता
    (c) औपचारिकता
    (d) उपर्युक्त सभी

  210. जनजातियों की नातेदारी व्यवस्था से उनकी कौन-सी संरचना स्पष्ट होती है?
    (a) विवाह संबंधी रीथियाँ
    (b) प्रथाएँ
    (c) नातेदारी की श्रेणियां
    (d) उपर्युक्त सभी

  211. निम्न में से किस जनजाति में विवाह के बाद कन्या पति के घर न जाकर माँ के घर पर ही रहती है, समय-समय पर पति आता-जाता रहता है?
    (a) संथाल
    (b) थारू
    (c) खासी
    (d) गोंड

  212. खासी जनजाति किस प्रदेश में पायी जाती है?
    (a) उड़ीसा
    (b) असम
    (c) अरुणाचल प्रदेश
    (d) नागालैंड

  213. निम्न में से कौन-सी जनजाति मातृसत्तात्मक जनजाति है?
    (a) नायर
    (b) गारो
    (c) जपिन्या
    (d) उपर्युक्त सभी

  214. किस विचारक का मत है कि परिवार के संबंध ममेरे, फुफेरे विवाह संबंधों के कारण पैदा हुए हैं?
    (a) टायलर
    (b) रिस्ले
    (c) वेस्टमार्क
    (d) पीकॉक

  215. निम्न में से किस मानवशास्त्री ने उरांव जनजाति में दादी-पोता के बीच विवाह का उल्लेख किया गया है?
    (a) सराट चंद्र राय
    (b) घुरिये
    (c) इरावती कर्वे
    (d) श्रीनिवास

  216. निम्न में से कौन परिवार का कारण निषिद्ध यौन संबंध मानता है?
    (a) फ्रेजर
    (b) फ्रायड
    (c) लोवी
    (d) a एवं b दोनों

  217. निम्न में से कौन-सा पहला विज्ञान था जिसमें नातेदारी शब्दावलियों के अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान दिया?
    (a) टी. एन. मदन
    (b) मॉर्गन
    (c) मर्डॉक
    (d) मॅक्ल्वार

  218. कर्वे ने पश्चिमी उड़ीसा को भारत के किस क्षेत्र में रखा है?
    (a) दक्षिणी क्षेत्र
    (b) पश्चिमी क्षेत्र
    (c) मध्य क्षेत्र
    (d) पूर्वी क्षेत्र

  219. कर्वे ने कोल्हार, कोलाम और गोंडी को किस परिवार में रखा है?
    (a) भारोपीय परिवार
    (b) एशियाटिक परिवार
    (c) द्रविड़ परिवार
    (d) आर्ष परिवार

  220. इरावती कर्वे ने भारत को भाषायी आधार पर तीन भागों में बाँटा है। इसमें हिंदी भाषी लोग किस परिवार के हैं?
    (a) द्रविड़ परिवार
    (b) भारोपीय परिवार
    (c) आर्ष परिवार
    (d) एशियाटिक परिवार

  221. "सोशल टेंशन्स इन इंडिया" के लेखक कौन हैं?
    (a) जी. एस. घुरिये
    (b) आर. के. मुखर्जी
    (c) डी. पी. मुखर्जी
    (d) एम. एन. श्रीनिवास

  222. "गोड्स एंड मेन" के लेखक कौन हैं?
    (a) जी. एस. घुरिये
    (b) एम. एन. श्रीनिवास
    (c) डी. पी. मुखर्जी
    (d) आर. के. मुखर्जी

  223. "जाति एक अंतर्विवाही समूह है।" किसने माना है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) एस. सी. दुबे
    (c) एम. एन. श्रीनिवास
    (d) आर. के. मुखर्जी

  224. "मैं अनुसूचित जातियों की परिभाषा उन समूहों के रूप में करता हूँ जिनका नाम एक समय विशेष में लागू अनुसूची आदेश में दिया गया हो।" यह परिभाषा किसकी है?
    (a) जी. एस. घुरिये
    (b) वेस्टमार्क
    (c) इरावती कर्वे
    (d) एस. सी. दुबे

  225. सातत्य संस्कार में, वंशक्रम की गणना होती है -
    (a) मातृ पक्ष से
    (b) पितृ पक्ष से
    (c) दोनों पक्षों से
    (d) दोनों में से किसी भी पक्ष से

  226. पति-पत्नी के सम्बन्ध को कहते हैं -
    (a) सहसंबद्धता
    (b) वैवाहिक
    (c) उपर्युक्त दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  227. गारो जनजाति किस प्रकार का वंश समूह है?
    (a) पितृवंशीय
    (b) मातृवंशीय
    (c) उपर्युक्त दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  228. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक इरावती कर्वे ने लिखी है?
    (a) गोड्स एंड मेन
    (b) किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया
    (c) हरिजन एंड मेरिज
    (d) कास्ट एंड क्लास इन इंडिया

  229. गोत्र से क्या इंगित होता है?
    (a) जाति
    (b) वर्ण
    (c) पूर्वज
    (d) उपर्युक्त सभी

  230. उत्तर भारत में किन गोत्रों में विवाह निषिद्ध माना जाता है?
    (a) माता का गोत्र
    (b) पिता का गोत्र
    (c) उपर्युक्त दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  231. "सोशल मूवमेंट्स इन इंडिया" का लेखक कौन है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) एम. एस. ए. राव
    (c) जी. एस. घुरिये
    (d) महात्मा गांधी

  232. वक्रिय नातेदारों में विवाह को क्या कहते हैं?
    (a) ममेरे-फुफेरे भाई-बहनों का विवाह
    (b) अनुलोम विवाह
    (c) प्रतिलोम विवाह
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  233. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) प्रजाति एक सांस्कृतिक अवधारणा है।
    (b) प्रजाति भारतीय समाज में ही पाई जाती है।
    (c) प्रजाति का निर्धारण जीववैज्ञानिक लक्षणों के आधार पर होता है।
    (d) प्रजातियों में अनुसूचियां पाई जाती हैं।

  234. निम्नलिखित में से किस मुख्यतः भारत में नातेदारी के अध्ययन के लिए जाना जाता है?
    (a) जी. एस. घुरिये
    (b) इरावती कर्वे
    (c) एम. एस. ए. राव
    (d) आर. देसाई

  235. निम्नलिखित में से कौन सहवर्त्ति बन्धु का उदाहरण है?
    (a) पिता
    (b) मामा
    (c) चाचा
    (d) पौत्र

  236. "जाति वर्गतः एक विस्तृत नातेदारी समूह है।" यह परिभाषा किसकी है?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) जे. एच. हटन
    (c) मजनर
    (d) जी. एस. घुरिये

  237. "किंशिप इन इंडिया" के लेखक कौन हैं?
    (a) इरावती कर्वे
    (b) पी.एच. प्रभु
    (c) के. एम. कपाडिया
    (d) ब्राउन

  238. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक इरावती कर्वे ने लिखी है?
    (a) गॉड्स एंड मेन
    (b) किंशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया
    (c) हरिजन ऑफ मेरिज
    (d) कास्ट एंड क्लास इन इंडिया

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book