लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2834
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

अध्याय 8 - भारत में महिलाएँ और समाज : जनांकीय वर्णन

(Women and Society in India : Demographic Profile)

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख चार विकल्प दिये गये हैं। दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करके उत्तर दीजिए।

  1. भारत में लिंग अनुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) क्या है?
    (a) 920
    (b) 940
    (c) 960
    (d) 980

  2. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर क्या है?
    (a) 60%
    (b) 65%
    (c) 70%
    (d) 75%

  3. भारतीय संविधान की किस धारा में महिलाओं के लिए समान अवसर की गारंटी दी गई है?
    (a) धारा 14
    (b) धारा 15
    (c) धारा 16
    (d) धारा 17

  4. भारत में श्रम शक्ति में कितने प्रतिशत महिलाएँ शामिल हैं?
    (a) 20%
    (b) 25%
    (c) 30%
    (d) 35%

  5. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में कितने प्रतिशत गर्भवती महिलाएँ एनीमिया से पीड़ित हैं?
    (a) 40%
    (b) 50%
    (c) 60%
    (d) 70%

  6. भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए किस वर्ष 'राष्ट्रीय महिला आयोग' की स्थापना की गई थी?
    (a) 1990
    (b) 1992
    (c) 1994
    (d) 1996

  7. भारत में महिलाओं का लिंग अनुपात क्या है?
    (a) 940 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष
    (b) 943 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष
    (c) 945 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष
    (d) 948 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष

  8. भारत में महिलाओं की साक्षरता दर कितनी है?
    (a) 60%
    (b) 66.8%
    (c) 70%
    (d) 75%

  9. भारत में सबसे अधिक साक्षर महिलाएँ किस राज्य में हैं?
    (a) केरल
    (b) दिल्ली
    (c) गोवा
    (d) चंडीगढ़

  10. भारत में महिलाओं के लिए कौन-सा कार्यक्षेत्र सबसे अधिक लोकप्रिय है?
    (a) शिक्षा
    (b) स्वास्थ्य देखभाल
    (c) बैंकिंग और वित्त
    (d) कृषि और संबंधित क्षेत्र

  11. किस राज्य में महिलाओं की जनसंख्या सबसे अधिक है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) बिहार
    (d) पश्चिम बंगाल

  12. भारत में किस वर्ष महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ?
    (a) 1935
    (b) 1947
    (c) 1950
    (d) 1960

  13. भारत में महिला श्रमिकों का प्रतिशत लगभग कितना है?
    (a) 15%
    (b) 20%
    (c) 25%
    (d) 30%

  14. कौन-सी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है?
    (a) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
    (b) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
    (c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
    (d) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

  15. महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा से निपटने के लिए किस कानून को लागू किया गया है?
    (a) दहेज प्रतिषेध अधिनियम
    (b) महिला अपराध निवारण अधिनियम
    (c) घरेलू हिंसा अधिनियम
    (d) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम

  16. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला श्रमिकों की प्रमुख भूमिका क्या है?
    (a) उद्योग
    (b) कृषि
    (c) सेवा क्षेत्र
    (d) शिक्षा

  17. महिलाओं की सामाजिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है?
    (a) सुकन्या समृद्धि योजना
    (b) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
    (c) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोजना योजना
    (d) उपरोक्त सभी

  18. भारत में महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
    (a) साक्षरता दर का होना
    (b) पारंपरिक मान्यताएँ और रूढ़िवादी सोच
    (c) आर्थिक असमानता
    (d) उपरोक्त सभी

  19. भारत में अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं की स्थिति कैसी है?
    (a) बेहतर
    (b) औसत
    (c) खराब
    (d) बहुत खराब

  20. महिलाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए किस कदम को उठाया गया है?
    (a) जन्म पूर्व देखभाल
    (b) निःशुल्क प्रसव सुविधाएँ
    (c) लक्षित पोषण सहायता
    (d) उपयुक्त सभी

  21. भारत में घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं का अनुमानित प्रतिशत क्या है?
    (a) 20%
    (b) 30%
    (c) 40%
    (d) 50%

  22. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम किस वर्ष में शुरू किया गया था?
    (a) 2010
    (b) 2012
    (c) 2014
    (d) 2016

  23. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण पर काम करती है?
    (a) यूनिसेफ
    (b) विश्व बैंक
    (c) रॉशियन इंटरनेशनल अफेयर्स काउंसिल
    (d) भारतीय राष्ट्रीय महिला आयोग

  24. भारत में प्रसव के समय मातृ मृत्यु दर प्रति लाख जीवित जन्मों पर कितनी है?
    (a) 100
    (b) 150
    (c) 200
    (d) 250

  25. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में पहली बार महिला मुख्यमंत्री चुनी गई?
    (a) 1963
    (b) 1966
    (c) 1969
    (d) 1972

  26. भारत में कितने प्रतिशत महिलाएँ प्रभावी रूप से श्रमशक्ति में शामिल हैं?
    (a) 20%
    (b) 25%
    (c) 30%
    (d) 35%

  27. भारत में महिलाओं के लिए औसत विवाह की उम्र क्या है?
    (a) 20 वर्ष
    (b) 22 वर्ष
    (c) 24 वर्ष
    (d) 26 वर्ष

  28. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में सही है?
    (a) महिलाएँ अभी भी घरेलू कार्यों में व्यस्त हैं।
    (b) महिलाएँ अक्सर शिक्षा और रोजगार से वंचित रहती हैं।
    (c) महिलाओं को कानूनी रूप से समान अधिकार प्राप्त हैं।
    (d) उपरोक्त सभी

  29. भारत में महिलाओं की औसत जीवन प्रत्याशा क्या है?
    (a) 65 वर्ष
    (b) 68 वर्ष
    (c) 70 वर्ष
    (d) 72 वर्ष

  30. भारत में कितनी प्रतिशत महिलाएँ गैर-सरकारी संगठनों में काम करती हैं?
    (a) 5%
    (b) 10%
    (c) 15%
    (d) 20%

  31. भारत में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या क्या है?
    (a) एनीमिया
    (b) मधुमेह
    (c) उच्च रक्तचाप
    (d) मोटापा

  32. भारत में कितने प्रतिशत महिलाएँ संसद में प्रतिनिधित्व करती हैं?
    (a) 10%
    (b) 12%
    (c) 14%
    (d) 16%

  33. भारत की राष्ट्रीय नीति में महिलाओं के लिए कितना प्रतिशत आरक्षण है?
    (a) 20%
    (b) 25%
    (c) 30%
    (d) 33%

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book