बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2
अध्याय 16 - महिलाओं के विरुद्ध अपराध : शिशु हत्या
(Crime Against Women : Infanticide)
आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
महिलाओं की खराब दशा के लिए कौन-सा कारण जिम्मेदार नहीं है?
(a) विधवा पुनर्विवाह
(b) बाल विवाह
(c) दहेज प्रथा
(d) कोई नहीं -
बलात्कार संबंधी कानूनों को बदलने के लिए किस कमीशन को बनाया गया था?
(a) वर्मा कमीशन
(b) रामास्वामी कमीशन
(c) रेहटा कमीशन
(d) यशपाल कमीशन -
महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला किस संहिता में दंडनीय है?
(a) दंड प्रक्रिया संहिता में
(b) भारतीय दंड संहिता में
(c) भारतीय संविधान में
(d) इनमें से कोई नहीं -
महिलाओं के विरुद्ध पारिवारिक हिंसा क्या है?
(a) पत्नी को पीटना
(b) कामकाजी महिलाएँ एवं हिंसा
(c) विधवाओं के विरुद्ध हिंसा
(d) उपयुक्त सभी -
सन 2006 में शारदा एक्ट को समाप्त करके कौन-सा अधिनियम लागू किया गया?
(a) बाल विवाह विरोध अधिनियम
(b) वयस्क विवाह अधिनियम
(c) बाल अधिकारिता अधिनियम
(d) कुटुंब न्यायालय अधिनियम -
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत भारत में बालकों व बालिकाओं की विवाह की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 21 वर्ष व 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष व 16 वर्ष
(c) 19 वर्ष व 17 वर्ष
(d) 25 वर्ष व 17 वर्ष -
महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 'स्वाधार योजना' का सम्बन्ध किस समुदाय से है?
(a) महिलाओं से
(b) बाल श्रम से
(c) भ्रूण हत्या से
(d) बेरोजगारी से -
मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में किन कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है?
(a) सुरक्षित मातृत्व
(b) बाल विवाह की रोकथाम
(c) शिशु मृत्यु दर में कमी व जनसंख्या स्थिरीकरण
(d) उपरोक्त सभी -
यदि किसी महिला का गर्भपात उसकी सहमति के बिना कराया जाता है तो भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत 10 वर्ष के कारावास व जुर्माने की सजा है?
(a) धारा 331
(b) धारा 431
(c) धारा 313
(d) धारा 340 -
शारदा एक्ट अधिनियम को कब लागू किया?
(a) 1920
(b) 1925
(c) 1929
(d) 1930 -
बाल विवाह निषेध अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 2010
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009 -
निम्नलिखित में से कौन-सा मामला आपराधिक कानून का मामला नहीं है?
(a) हत्या
(b) दहेज के लिए प्रताड़ना
(c) चोरी
(d) तलाक का मामला -
किस मामले में 'कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न' अधिनियम दिए गए जो लगभग सभी दिशानिर्देशों को निहित और समाहित करता है?
(a) निर्भया
(b) मथुरा
(c) विशाखा
(d) भंवारी -
IPC धारा 354D निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) अपमान करने के इरादे से महिला पर आपराधिक बल का उपयोग या हमला करना
(b) पीछा करना
(c) यौन उत्पीड़न के लिए सजा
(d) ताक-झांक -
शिशु हत्या को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?
(a) महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार
(b) शिक्षा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना
(c) कड़ी कानूनी कार्रवाई
(d) उपरोक्त सभी -
शिशु हत्या निवारण के लिए कौन-कौन सी संगठन योजनाएं हैं?
(a) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
(b) महिला सहयोग
(c) बाल संरक्षण संगठन
(d) उपरोक्त सभी -
सती प्रथा क्या है?
(a) स्त्री की शवयात्रा
(b) विधवा स्त्री की शादी
(c) भारतीय संविधान की अवहेलना
(d) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय कानून में 'दहेज' को लेकर किस धारा के तहत कार्रवाई की जाती है?
(a) धारा 304-B
(b) धारा 498-A
(c) धारा 354-D
(d) धारा 420 -
भारतीय समाज में "कर्ज के लिए स्त्रियों की गिरफ्तारी" को किस शब्द से जाना जाता है?
(a) नारिवाद
(b) जातिवाद
(c) लिंगानुदान
(d) स्त्री प्रताड़ना -
कौन-सा अपराध महिलाओं के खिलाफ उनके जीवन को अत्यधिक जोखिम में डालता है?
(a) बलात्कार
(b) उत्पीड़न
(c) एसिड अटैक
(d) उपरोक्त सभी -
"जबरदस्ती" अपराध में क्या होता है?
(a) किसी महिला को बंधक बनाया जाता है
(b) किसी महिला को बेहोश किया जाता है
(c) किसी महिला को अवैध तरीके से जबरन शादी की जाती है।
(d) किसी महिला को उसकी इच्छा के खिलाफ अवैध रूप से उसके पर्सनल डेटा का प्रयोग करना -
भारतीय कानून द्वारा, बाल हत्या के लिए किस धारा का प्रावधान किया गया है?
(a) धारा 302 IPC
(b) धारा 304 IPC
(c) धारा 315 IPC
(d) धारा 354 IPC -
केंद्र सरकार ने 12 जून, 2015 को गुमशुदा बच्चों से संबंधित सूचना व जानकारी हेतु कौन-सा पोर्टल शुरू किया?
(a) खोया पाया
(b) विद्यालयी
(c) आधार
(d) इनमें से कोई नहीं -
दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 2 के अनुसार दहेज का अर्थ क्या है?
(a) शादी के लिए बहुमूल्य प्रतिफल देना
(b) उपहार देना
(c) विवाह में खर्च करना
(d) शादी के लिए एक पार्टी देना -
PCPNDT किससे संबंधित है?
(a) जन्म से पहले लिंग निर्धारण
(b) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न
(c) सामाजिक बलात्कार
(d) बाल यौन शोषण -
हमारे देश में बाल विवाह होने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) अशिक्षा
(b) स्त्रियों की निम्न दशा
(c) निर्धनता
(d) उपरोक्त सभी -
समाज में बाल विवाह होने के क्या दुष्परिणाम हुए?
(a) बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है।
(b) बालिकाएं निर्भर
(c) जनसंख्या वृद्धि
(d) कोई नहीं -
किस कानून के तहत सभी प्रकार की खानों में बालकों के काम पर रोक लगाई गई है?
(a) खान कानून 1952
(b) कारखाना कानून 1994
(c) श्रम कानून 1933
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्न में से कौन-सा कारण समाज के लिए शिशु हत्या का मुख्य कारण हो सकता है?
(a) उच्च जनसंख्या
(b) धार्मिक परम्पराएँ
(c) परंपरागत लिंग विभाजन
(d) कोई नहीं -
बाल हत्या के खिलाफ उचित सजा के लिए किसको स्थानांतरित किया जाता है?
(a) जेल
(b) बाल शरणार्थी आश्रम
(c) नारी आश्रय गृह
(d) बाल संरक्षण संस्थान -
निम्नलिखित में से किसे बाल हत्या के अंतर्गत माना जाता है?
(a) 5 वर्षीय बच्चा
(b) 18 वर्षीय बच्चा
(c) 1 वर्षीय बच्चा
(d) 10 वर्षीय बच्चा -
बाल हत्या के खिलाफ किस प्रकार की सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए?
(a) विचाराधीन कार्रवाई
(b) दंडात्मक कार्रवाई
(c) सजा
(d) उपरोक्त सभी -
बाल हत्या के खिलाफ समाज की सहायता के लिए क्या किया जा सकता है?
(a) बच्चों के लिए निःशुल्क साइकोलॉजिकल परामर्श
(b) बाल आश्रय गृह की स्थापना
(c) बच्चों के लिए शिक्षा योजनाएँ
(d) उपरोक्त सभी -
बाल हत्या के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों आवश्यक है?
(a) अपराधियों को सजा देने के लिए
(b) सामाजिक न्याय की सुरक्षा के लिए
(c) अवसादन के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं -
बाल हत्या के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कौन करता है?
(a) पुलिस विभाग
(b) महिला आयोग
(c) न्यायालय
(d) उपरोक्त सभी
|