लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2834
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2

अध्याय 17 - घरेलू हिंसा

(Domestic Violence)

आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश: निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

  1. घरेलू हिंसा के अंतर्गत क्या आता है?
    (a) मानसिक दुर्व्यवहार
    (b) शारीरिक दुर्व्यवहार
    (c) अभद्र भाषा का प्रयोग
    (d) उपरोक्त सभी

  2. घरेलू हिंसा में महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 15
    (c) अनुच्छेद 21
    (d) उपरोक्त सभी

  3. घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की कौन-सी धारा संरक्षण अधिकारियों के कर्तव्यों और कार्यों से संबंधित है?
    (a) धारा 12
    (b) धारा 9
    (c) धारा 14
    (d) धारा 20

  4. घरेलू हिंसा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
    (a) 2000
    (b) 2003
    (c) 2005
    (d) 2010

  5. घरेलू हिंसा में किसे पीड़ित माना जाता है?
    (a) स्त्रियाँ
    (b) जानवर
    (c) केवल बच्चे
    (d) स्त्रियाँ, पुरुष और बच्चे सभी

  6. घरेलू हिंसा किसे कहा जाता है?
    (a) परिवार के सदस्यों के बीच किसी भी प्रकार का उत्पीड़न
    (b) बाहरी लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों के प्रति उत्पीड़न
    (c) समाज में हिंसात्मक वातावरण का कारण बनने वाले किसी भी प्रकार का उत्पीड़न
    (d) स्कूल या कॉलेज में छात्रों के बीच किसी भी प्रकार का उत्पीड़न

  7. घरेलू हिंसा के खिलाफ आधिकारिक संगठन कौन-कौन से हैं?
    (a) UNICEF
    (b) UN Women
    (c) Amnesty International
    (d) उपरोक्त सभी

  8. किस धारा के तहत घरेलू हिंसा की रिपोर्ट की जा सकती है?
    (a) धारा 304
    (b) धारा 498
    (c) धारा 377
    (d) धारा 420

  9. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए सरकार ने किस योजना की शुरुआत की?
    (a) आदर्श भारत योजना
    (b) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
    (c) स्वच्छ भारत अभियान
    (d) महिला एवं बाल विकास योजना

  10. किस नेता ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान शुरू किया?
    (a) राहुल गांधी
    (b) अरविंद केजरीवाल
    (c) ममता बनर्जी
    (d) नरेन्द्र मोदी

  11. घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 में कुल कितने अध्याय और धाराएँ हैं?
    (a) 5 अध्याय व 37 धाराएँ
    (b) 6 अध्याय व 38 धाराएँ
    (c) 5 अध्याय व 36 धाराएँ
    (d) 6 अध्याय व 36 धाराएँ

  12. घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
    (a) 26 अक्टूबर 2005
    (b) 26 नवम्बर 2006
    (c) 26 अक्टूबर 2006
    (d) 26 नवम्बर 2007

  13. घरेलू हिंसा से संबंधित सूचना कौन-सी धारा में है?
    (a) धारा 4
    (b) धारा 5
    (c) धारा 6
    (d) धारा 7

  14. प्रत्यथ व्यक्ति कौन होता है?
    (a) प्रत्यथी व्यक्ति
    (b) घरेलू हिंसा से पीड़ित व्यक्ति
    (c) घरेलू हिंसा करने वाला व्यक्ति
    (d) इनमें से कोई नहीं

  15. प्रत्यथी से क्या आशय है?
    (a) घरेलू हिंसा की सूचना देने वाला व्यक्ति
    (b) घरेलू हिंसा करने वाला व्यक्ति
    (c) घरेलू हिंसा से पीड़ित व्यक्ति
    (d) उपरोक्त सभी

  16. घरेलू हिंसा घटित होने की सूचना किसे दी जाती है?
    (a) पुलिस को
    (b) संरक्षण अधिकारी को
    (c) राष्ट्रीय महिला आयोग को
    (d) महिला सेवा संस्थान को

  17. संरक्षण अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है?
    (a) राष्ट्रीय महिला आयोग
    (b) महिला सेवा संस्थान
    (c) केंद्र सरकार
    (d) राज्य सरकार

  18. प्रत्यथ व्यक्ति अनुतोष प्राप्त करने के लिए किसके समक्ष आवेदन प्रस्तुत करता है?
    (a) पुलिस अधिकारी
    (b) महिला आयोग के अध्यक्ष
    (c) मजिस्ट्रेट
    (d) उपरोक्त सभी

  19. पीड़ित को साझा गृहस्थी में निवास करने का अधिकार किस धारा के अंतर्गत आता है?
    (a) धारा 17
    (b) धारा 18
    (c) धारा 19
    (d) धारा 20

  20. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 में कुल कितनी धाराएँ हैं?
    (a) 13
    (b) 21
    (c) 16
    (d) 37

  21. घरेलू हिंसा की प्रकृति कौन-सी धारा में निहित है?
    (a) धारा 2
    (b) धारा 3
    (c) धारा 4
    (d) धारा 5

  22. साझा गृहस्थी से क्या तात्पर्य है?
    (a) माता-पिता के साथ रहना
    (b) मुस्लिम व्यक्ति जेल में रहता हो
    (c) जहाँ प्रत्यथी व्यक्ति प्रत्याशी या उसके नातेदार के साथ रहता हो
    (d) इनमें से कोई नहीं

  23. घरेलू नातेवाई से क्या अभिप्राय है?
    (a) दो व्यक्तियों के मध्य घनिष्ठ संबंध
    (b) आपसी प्रेम और सद्भाव
    (c) पति-पत्नी के मध्य घनिष्ठ संबंध
    (d) इनमें से कोई नहीं

  24. घरेलू हिंसा की प्रकृति में क्या-क्या शामिल होता है?
    (a) मामूली बातों पर विवाद को बढ़ावा देना
    (b) पारिवारिक विषयों में अभिव्यक्ति का अधिकार न होना
    (c) सगे-संबंधियों के समक्ष बार-बार अपमान करना
    (d) उपरोक्त सभी

  25. घरेलू हिंसा में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं होता?
    (a) शारीरिक हिंसा
    (b) मानसिक और भावनात्मक हिंसा
    (c) लैंगिक हिंसा
    (d) धार्मिक हिंसा

  26. यदि प्रत्यथी न्यायालय द्वारा जारी किसी भी आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके लिए सजा का प्रावधान कितने समय का है?
    (a) 3 महीना
    (b) 6 महीना
    (c) 1 वर्ष
    (d) 2 वर्ष

  27. कौन-सी चीज घरेलू हिंसा का प्रमुख कारण हो सकती है?
    (a) सामाजिक दबाव
    (b) नंपुसकता
    (c) अविवाहित संबंध
    (d) उपरोक्त सभी

  28. घरेलू हिंसा के खिलाफ किसी पर आरोप लगाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
    (a) दुर्व्यवहार
    (b) दुष्प्रवृत्ति
    (c) अत्याचार
    (d) इनमें से कोई नहीं

  29. घरेलू हिंसा का प्रभाव किस पर पड़ता है?
    (a) केवल पीड़ित व्यक्ति पर
    (b) परिवार के समपूर्ण सदस्यों पर
    (c) समाज पर
    (d) उपरोक्त सभी

  30. घरेलू हिंसा के खिलाफ जनसंचार का क्या योगदान है?
    (a) जागरूकता फैलाना
    (b) समाज में बदलाव लाना
    (c) आपसी सहयोग बढ़ाना
    (d) उपरोक्त सभी

  31. पत्नी घरेलू हिंसा की शिकायत किसके विरुद्ध कर सकती है?
    (a) पति
    (b) ससुर
    (c) सास
    (d) उपरोक्त सभी
  32. संरक्षण आदेश किस धारा के अंतर्गत जारी किया जाता है?
    (a) धारा 9
    (b) धारा 18
    (c) धारा 11
    (d) धारा 21

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book