बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2
अध्याय 20 - महिलाओं के संबंध में संवैधानिक प्रावधान और नीतियां
(Constitutional Safeguards and Provisions regarding Women)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए का क्या उद्देश्य है?
(a) विवाहित पुरुषों को उनकी पत्नियों की क्रूरता से बचाना
(b) विवाहित महिलाओं को उनके पतियों या रिश्तेदारों की क्रूरता से बचाना
(c) तलाक के मामलों को विनियमित करना
(d) उपरोक्त सभी -
भारत में बाल संरक्षण और कल्याण के लिए आपातकालीन टोल फ्री नंबर क्या है?
(a) 1910
(b) 1098
(c) 114
(d) 194 -
उत्तर प्रदेश में वूमेन पावर लाइन के लिए संपर्क नंबर क्या है?
(a) 1044
(b) 105
(c) 114
(d) 1090 -
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम दहेज प्रथा को प्रतिबंधित करने के लिए बनाया गया है—
(a) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1971
(b) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
(c) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1951
(d) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1981 -
बाल विवाह निषेध अधिनियम कब लागू हुआ था?
(a) 2010
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009 -
बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 का कौन-सा खंड 'बाल विवाह' को परिभाषित करता है?
(a) धारा 2 (ए)
(b) धारा 2 (बी)
(c) धारा 2 (सी)
(d) धारा 2 (डी) -
IPC धारा 354 D निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) पीछा करना
(b) यौन-उत्पीड़न के लिए सजा
(c) महिला पर आपराधिक बल का उपयोग
(d) तांक-झांक -
भारतीय दंड संहिता की धारा 376 क्या है?
(a) गैर-कानूनी अनिवार्य श्रम
(b) बलात्कार के लिए सजा
(c) बलात्कार
(d) उपरोक्त सभी -
संविधान में महिलाओं के संरक्षण के लिए किस धारा का प्रावधान है?
(a) धारा 14
(b) धारा 15
(c) धारा 16
(d) धारा 17 -
किस संविधान में महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ संरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) धारा 14
(b) धारा 16
(c) धारा 18
(d) धारा 20 -
संविधान में कौन-सी धारा ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के अधिकार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है?
(a) धारा 15
(b) धारा 19
(c) धारा 25
(d) धारा 29 -
संविधान के किस अनुच्छेद में महिलाओं के लिए प्रोत्साहन नीतियों और कार्यक्रमों की व्यापक स्थापना की जाती है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 39 -
भारतीय संविधान में महिलाओं के लिए किस अनुच्छेद में शैक्षिक अधिकारों का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 25
(d) अनुच्छेद 19 -
महिलाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना किस अनुच्छेद में हुई?
(a) अनुच्छेद 240
(b) अनुच्छेद 243
(c) अनुच्छेद 246
(d) अनुच्छेद 249 -
किस अनुच्छेद में प्रेग्नेंट महिलाओं को कार्य स्थान पर असुविधा न होने देने का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 29
(b) अनुच्छेद 42
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17 -
किस अनुच्छेद में सुनिश्चित किया गया है कि नागरिकता के आधार पर किसी भी महिला के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद 14(1)
(b) अनुच्छेद 15(1)
(c) अनुच्छेद 16(2)
(d) अनुच्छेद 17(2) -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत पारिवारिक जीवन में समानता और स्वतंत्रता का समर्थन मिलता है?
(a) अनुच्छेद 39(A)
(b) अनुच्छेद 39(B)
(c) अनुच्छेद 39(C)
(d) अनुच्छेद 39(D) -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत विशेष अधिकार दिए गए हैं जिनमें वे नेतृत्व की भूमिका में प्रवेश ले सकती हैं?
(a) अनुच्छेद 47
(b) अनुच्छेद 48
(c) अनुच्छेद 49
(d) अनुच्छेद 50 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 65
(c) अनुच्छेद 64
(d) अनुच्छेद 66 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत विभिन्न राज्यों में उनकी समस्याओं का समाधान और सुधार के लिए समर्थन दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 75
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 77
(d) अनुच्छेद 78 -
महिलाओं के लिए संवैधानिक सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) स्वतंत्रता की सुरक्षा
(b) अनुशासन की सुरक्षा
(c) समानता और न्याय की सुनिश्चितता
(d) धन की सुरक्षा -
किस अनुच्छेद के तहत महिलाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 30 -
किस अनुच्छेद के तहत महिलाओं को पुरुषों के साथ समान वेतन का अधिकार प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 42 -
किस अनुच्छेद के तहत महिलाओं को धार्मिक स्थलों में प्रवेश का अधिकार प्राप्त हुआ?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 28 -
किस अनुच्छेद में महिलाओं को शासकीय प्रतिनियुक्तियों में समान भागीदारी का अधिकार प्राप्त हुआ?
(a) अनुच्छेद 335
(b) अनुच्छेद 336
(c) अनुच्छेद 337
(d) अनुच्छेद 338 -
महिलाओं के लिए किस अनुच्छेद के तहत निर्वाचन आयोग के गठन और कार्यक्षेत्र में समानता का अधिकार मिला?
(a) अनुच्छेद 223
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 225 -
किस अनुच्छेद के तहत बाल श्रम से महिलाओं को बचाने का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 25
(d) अनुच्छेद 26 -
महिलाओं के लिए किस अनुच्छेद के तहत जल, बिजली, सड़क, परिवहन आदि सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 35
(b) अनुच्छेद 36
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 38 -
महिलाओं के लिए किस अनुच्छेद के तहत नागरिकता का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 9
(b) अनुच्छेद 10
(c) अनुच्छेद 11
(d) अनुच्छेद 12 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत सरकारी नौकरियों में समान वेतन का हक प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 41
(d) अनुच्छेद 42 -
किस अनुच्छेद के तहत महिलाओं को उनकी स्वतंत्रता और समान अधिकारों की रक्षा का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 50
(b) अनुच्छेद 51
(c) अनुच्छेद 52
(d) अनुच्छेद 53 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत उनकी संपत्ति पर उनका पूर्ण नियंत्रण प्राप्त होता है?
(a) अनुच्छेद 29
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 34
(d) अनुच्छेद 38 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत निष्पक्ष न्याय की सुनिश्चितता प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 36
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 39 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत उनके लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 45
(b) अनुच्छेद 48
(c) अनुच्छेद 46
(d) अनुच्छेद 40 -
महिलाओं को किस अनुच्छेद के तहत विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व का हक प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 331
(b) अनुच्छेद 332
(c) अनुच्छेद 333
(d) अनुच्छेद 334
|