बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2
अध्याय 21 - महिलाओं के उत्थान से संबंधित कार्यक्रम एवं नीतियाँ
(Programmes and Policies regarding Upliftment of Women)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
- महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम बताइए?
(a) डिजिटल इंडिया
(b) महिला ई-हाट
(c) वन स्टॉप सेंटर योजना
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम को बढ़ावा देती है?
(a) स्वाधार
(b) चरण
(c) नारी शक्ति
(d) RMK -
राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन कब शुरू किया गया था?
(a) 15 अगस्त, 2010
(b) 15 अगस्त, 2011
(c) 15 अक्टूबर, 2010
(d) 15 अक्टूबर, 2011 -
कौन-सी योजना ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए छात्र स्वयंसेवकों की भागीदारी के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देती है?
(a) नंद-घर योजना
(b) ई-संवाद पोर्टल
(c) प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना
(d) शी-बॉक्स पोर्टल -
निम्नलिखित में से कौन-सा महिला विकास एन•जी•ओ• नहीं है?
(a) कदम
(b) सावधान
(c) सेवा
(d) सहेली -
महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य करने वाला एक गैर-सरकारी संगठन कौन-सा है?
(a) गूंज
(b) आशा
(c) चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन
(d) जीवन सेवा संस्था -
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकारी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करना
(b) लड़कियों की जनसंख्या को बढ़ाना
(c) महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारना
(d) लड़कियों के प्रति भेदभाव को हटाना -
समाज में महिलाओं के विशेष समृद्धि और स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा किए गए नीतियों में से कौन-सी है?
(a) महिला स्वास्थ्य योजना
(b) महिला स्वावलंबन योजना
(c) महिला सशक्तिकरण नीति
(d) महिला उत्थान योजना -
महिला सशक्तिकरण के लिए 'स्किल डेवलपमेंट और रोजगार योजना' किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 2015
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019 -
स्किल डेवलपमेंट और रोजगार योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
(b) महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करना
(c) महिलाओं के लिए व्यवसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना
(d) उपरोक्त सभी -
'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना किस राज्य के अंतर्गत आती है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक -
भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है?
(a) पद्म विभूषण
(b) नारी शक्ति पुरस्कार
(c) स्वाभिमानी
(d) इनमें से कोई नहीं -
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 फरवरी
(b) 15 सितंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 8 मार्च -
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना कब लागू की गई?
(a) सितंबर-2013
(b) नवंबर-2013
(c) फरवरी-2014
(d) अगस्त-2014 -
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किस राज्य में संचालित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात -
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम 'स्वयंसेविका' नाम से जाना जाता है?
(a) महिला उत्थान योजना
(b) महिला सशक्तिकरण योजना
(c) महिला आधारित उत्पादन कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी -
'महिला उत्थान योजना' के तहत महिलाओं को क्या प्रदान किया जाता है?
(a) नौकरी का मौका
(b) शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
(c) निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
(d) व्यवसायिक प्रशिक्षण -
नारी शक्ति पुरस्कार किसको दिया जाता है?
(a) उत्कृष्ट महिला खिलाड़ी
(b) उत्कृष्ट महिला अध्यापिका
(c) उत्कृष्ट महिला उद्यमी
(d) उत्कृष्ट महिला सांसद -
निम्नलिखित में से किस योजना की शुरुआत स्वच्छ ईंधन - बेहतर जीवन के द्वारा हुई?
(a) समर्थ योजना
(b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
(c) स्वाधार घर योजना
(d) राजीव गांधी योजना -
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(a) 21 जनवरी 2013
(b) 22 जनवरी 2015
(c) 21 जनवरी 2015
(d) 22 जनवरी 2013 -
भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 'महिला हेल्पलाइन' कार्यक्रम का टोल फ्री नंबर क्या है?
(a) 100
(b) 108
(c) 181
(d) 183 -
समर्थ योजना का क्या लाभ है?
(a) महिलाओं के स्वास्थ्य की फ्री जांच
(b) महिलाओं की सुरक्षा
(c) महिलाओं को अलग-अलग प्रकार के वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण
(d) महिलाओं को शिक्षा -
महिलाओं के लिए उद्योग विकास कार्यक्रम का क्या नाम है?
(a) महिला उत्थान योजना
(b) महिला उद्यमिता निधि
(c) महिला विकास योजना
(d) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित में से कौन-सी योजना विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है?
(a) महिला आर्थिक सहायता योजना
(b) स्त्री उत्थान योजना
(c) महिला उत्थान योजना
(d) उपरोक्त सभी -
स्त्री उत्थान योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना
(b) महिलाओं को सामाजिक समानता को बढ़ावा देना
(c) महिलाओं को आर्थिक स्वराज्य प्राप्त कराना
(d) उपरोक्त सभी -
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलाई जाने वाली योजना कौन-सी है?
(a) आयुष्मान भारत योजना
(b) बी•टी•टी•ओ योजना
(c) उज्ज्वला योजना
(d) मुद्रा योजना -
महिलाओं के लिए निराश्रय व्यक्तियों के लिए सरकार किस तरह की योजना चलाती है—
(a) निवास योजना
(b) विकलांग योजना
(c) अत्यावश्यक योजना
(d) दिव्यांग योजना -
'सशक्त महिला, समृद्ध भारत' किस योजना का हिस्सा है?
(a) मुद्रा योजना
(b) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(c) महिला सशक्तिकरण योजना
(d) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ -
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन क्यों शुरू किया गया था?
(a) विधायिका में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए
(b) महिलाओं के रोजगार में वृद्धि के लिए
(c) महिलाओं के मतदान अधिकार के लिए
(d) महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए -
महिलाओं के समानता, समानता और सुरक्षा के लिए किस आयोग का समर्थन है?
(a) बाल आयोग
(b) महिला आयोग
(c) युवा आयोग
(d) उपरोक्त सभी -
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकारी नीतियों में कौन-कौन सम्मिलित है?
(a) शिक्षा
(b) रोजगार
(c) स्वास्थ्य
(d) उपरोक्त सभी -
महिलाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
(a) रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली योजना
(b) बेटियों के लिए बचत खाता योजना
(c) महिलाओं के लिए शिक्षा योजना
(d) स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम -
स्त्री शक्ति कार्यक्रम किस क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा प्रदान करता है?
(a) खेल
(b) व्यापार और उद्योग
(c) कला और संस्कृति
(d) उपरोक्त सभी -
भारत में महिला उद्यमिता को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन-सी योजना केंद्रित है?
(a) प्रधानमंत्री आवास योजना
(b) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(c) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना
(d) उपरोक्त सभी -
महिलाओं के उत्थान के लिए स्त्री शक्ति योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(a) श्रीमती इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
|