बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 समाजशास्त्र पेपर 2
अध्याय 22 - पर्सनल लॉ, महिलाओं की मुक्ति के साधन के रूप में कानून
(Personal Law, Law as tool of Emancipation of Women)
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।
-
महिलाओं के अधिकार और समानता को आगे बढ़ाने के लिए किस कानूनी ढांचे की जिम्मेदारी होती है?
(a) भारतीय संविधान
(b) भारतीय दंड संहिता
(c) भारतीय विवाह अधिनियम
(d) भारतीय नारी संरक्षण अधिनियम -
किस कानूनी उपकरण ने अंतरधार्मिक विवाह और त्याग मामलों में महिलाओं को संरक्षण प्रदान किया है?
(a) धारा 498A IPC
(b) विदेशी विवाह अधिनियम
(c) घरेलू हिंसा अधिनियम
(d) सती प्रथा निषेध अधिनियम -
भारतीय दंड संहिता के तहत विवाहित महिलाओं के खिलाफ क्रूरता का अपराध किस धारा में शामिल है?
(a) धारा 498A IPC
(b) धारा 302A IPC
(c) धारा 354 IPC
(d) धारा 376 IPC -
महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए कौन-सा कानूनी उपकरण सामाजिक और आर्थिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई में मदद करता है?
(a) भारतीय दंड संहिता
(b) भारतीय नारी संरक्षण अधिनियम
(c) भारतीय संविधान
(d) धार्मिक कानून -
किस कानूनी उपकरण ने महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और पेशेवर समृद्धि के लिए प्रोत्साहन दी है?
(a) स्वाभिमान अधिनियम
(b) नारी जागृति विधेयक
(c) भारतीय नारी संरक्षण अधिनियम
(d) विदेशी विवाह अधिनियम -
कौन-सा कानूनी प्रावधान महिलाओं को दहेज के विरुद्ध रक्षा प्रदान करता है?
(a) भारतीय नारी संरक्षण अधिनियम
(b) धारा 498A IPC
(c) दहेज प्रतिषेध अधिनियम
(d) धार्मिक कानून -
कौन-सा कानूनी प्रावधान महिलाओं को संपत्ति और विवाह के बाद की अधिकारिता में सुरक्षा प्रदान करता है?
(a) भारतीय संविधान
(b) भारतीय दंड संहिता
(c) भारतीय विवाह अधिनियम
(d) उपरोक्त सभी -
निजी कानून क्या है?
(a) भारतीय संविधान
(b) विवाह और तलाक
(c) धार्मिक कानून
(d) उपरोक्त सभी -
मुस्लिम महिलाओं के विवाह और तलाक के मामलों को संज्ञान में लेने के लिए कौन-सा कानूनी उपकरण है?
(a) हिन्दू विवाह अधिनियम
(b) धार्मिक कानून
(c) विशेष विवाह अधिनियम
(d) मुस्लिम पर्सनल लॉ -
हिन्दू विवाह अधिनियम किसके लिए लागू होता है?
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) ईसाई -
मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक के लिए कितने प्रकार की प्रक्रियाएँ होती हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 -
मुस्लिम पर्सनल लॉ के अनुसार किस तरह का तलाक सबसे प्रमाणिक माना जाता है?
(a) तलाक-ए-हसन
(b) तलाक-ए-हया
(c) तलाक-ए-अहसान
(d) तलाक-ए-बिद्दत -
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत महिला की विवाह के लिए कितने वर्ष की आयु होनी चाहिए?
(a) 18
(b) 21
(c) 25
(d) 30 -
किस कानूनी उपकरण ने महिलाओं को प्रेग्नेंसी और मातृत्व संबंधी सुविधाओं का अधिकार प्रदान किया है?
(a) भारतीय संविधान
(b) मातृत्व संबंधित सुविधा अधिनियम
(c) नारी जागृति विधेयक
(d) उपरोक्त सभी -
किस कानूनी उपकरण ने महिलाओं को प्रतिबंधित विवाह और बाल विवाह के खिलाफ संरक्षण किया है?
(a) विशेष विवाह अधिनियम
(b) नारी जागृति विधेयक
(c) धार्मिक कानून
(d) भारतीय संविधान -
भारतीय विवाह अधिनियम, 1955 के अनुसार विवाह के लिए क्या आवश्यक है?
(a) स्वीकृति पत्र
(b) शादी के प्रमाण पत्र
(c) शादी अनुमति
(d) उपरोक्त सभी -
महिला संरक्षण के लिए किस अधिनियम ने दहेज के प्रति रोक लगाई है?
(a) हिंदू शादी अधिनियम, 1955
(b) धार्मिक स्थिति अधिनियम, 1956
(c) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
(d) उपरोक्त सभी -
किस भारतीय अधिनियम ने महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया?
(a) हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम
(b) मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
(c) विधवा पेंशन योजना
(d) धारा 498A रुलात्मक अधिनियम -
भारतीय कानून में वैवाहिक अधिकारों की रक्षा के लिए कौन-सी संस्था उपलब्ध है?
(a) भारतीय समाज संघ
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) राष्ट्रीय महिला संघ
(d) समाज सेवा संस्थान -
महिलाओं के प्रति उनके समान अधिकारों की रक्षा करने के लिए भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17 -
मुस्लिम महिलाओं के विवाह और तलाक के विषय में कौन-सी किताब उनके अधिकारों का विवरण प्रदान करती है?
(a) भारतीय तलाक अधिनियम
(b) शरियत
(c) हिंदू विधि
(d) सिविल कोर्ट
|