बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2 बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
|
बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2
मानवाधिकार (Human Rights)
1. मानव अधिकार शब्दावली का प्रारम्भ किस शताब्दी में हुआ?
(a) बीसवीं शताब्दी
(b) इक्कीसवीं शताब्दी
(c) उन्नीसवीं शताब्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मानव अधिकार का दूसरा नाम है(a) मौलिक अधिकार
(b) मूल अधिकार
(c) लोकतंत्रीय अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से किस विद्वान ने प्राकृतिक अधिकार को मानव अधिकार कहा है?
(a) लॉक ने
(b) मैक्समूलर ने
(c) जॉन डीवी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
4. प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त के आरम्भिक संकेत निम्न में से किस शताब्दी में मिलते हैं?
(a) ग्यारहवीं शताब्दी में
(b) बारहवीं शताब्दी में
(c) चौदहवीं शताब्दी में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. प्राकृतिक अधिकारों के विचार को तर्कसंगत रूप में ढालने का श्रेय निम्न में से किस विद्वान को है?
(a) जॉन लॉक को
(b) जॉन डीवी को
(c) टॉम पेन को
(d) इनमें से कोई नहीं
6. क्या प्राकृतिक अधिकारों तथा मानव अधिकारों में समानता होती है?
(a) होती है
(b) नहीं होती है
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
7. मानव अधिकार निम्न में से किस पर आधारित होते हैं?
(a) तर्क बुद्धि पर
(b) बुद्धिबल पर
(c) बुद्धि विकास पर
(d) इनमें से कोई नहीं
8. भारत में मानवाधिकार को पहचान निम्न में से किस शताब्दी में मिली थी?
(a) उन्नीसवीं शताब्दी में
(b) बीसवीं शताब्दी में
(c) इक्कीसवीं शताब्दी में
(d) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन-सा कारण मानवाधिकार के उदय होने में उत्तरदायी था?
(a) 1974 का महिला आन्दोलन
(b) जातीय भेदभाव
(c) धार्मिक उन्माद
(d) उपरोक्त सभी
10. निम्न में से किस दशक में नक्सली महिला आन्दोलन का उदय हुआ?
(a) पचास के दशक में
(b) सत्तर के दशक में
(c) अस्सी के दशक में
(d) इनमें से कोई नहीं
11. "किसी निर्दोष को कोई शारीरिक यंत्रणा नहीं दी जायेगी।" यह अधिकार है (a) जीवन का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) राजनीतिक अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
12. "किसी भी मनुष्य को विचार एवं अभिव्यक्ति, धर्म तथा आस्था, संघ बनाने, सभा करने तथा मुक्त विचरण का अधिकार है।" यह अधिकार है(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) जीवन का अधिकार
(c) राजनीतिक अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में मानव संसाधन के विकास का महत्त्वपूर्ण साधन है(a) शिक्षा
(b) जन शक्ति
(c) रोजगार
(d) इनमें से कोई नहीं
14. अर्थशास्त्र की दृष्टि में मनुष्य है(a) पूँजी
(b) शक्ति
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में प्राकृतिक संसाधन है(a) खनिज
(b) मानव द्वारा शारीरिक श्रम
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
16. शिक्षा का प्रतिफल कितने प्रकार का होता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
17. निम्न में कौन शिक्षा की नींव है(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) माध्यमिक शिक्षा
(c) उच्च शिक्षा
(d) प्रौढ़ शिक्षा
18. उच्च शिक्षा कितने प्रकार की होती है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
19. निम्न में मानव संसाधन विकास के घटक हैं(a) जीवनं प्रत्याशा
(b) जन्म दर
(c) औसत आयु
(d) उपरोक्त सभी
20. निम्न में मानव शक्ति नियोजन की प्रक्रिया का चरण है
(a) राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में अलग-अलग व्यवसायों की आवश्यकतानुसार दीर्घकालीन मानव शक्ति आवक्यकता का पहले आकलन करना
(b) प्रस्तावित शिक्षा के लिए किक्षा पद्धति में स्थान बनाना
(c) अलग-अलग व्यवसायों के लिए अलग-अलग स्तर तथा भिन्न-भिन्न प्रकार की शिक्षा की व्यवस्था करना
(d) उपरोक्त सभी
|