लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2025
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2836
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर 6 शिक्षाशास्त्र पेपर 2

मूल्य एवं नैतिक शिक्षा (Value and Moral Education)

1.  मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया में कितने मानदण्ड है?
 (a) पाँच
 (b) सात
 (c) आठ
 (d) दस
 
2.  निम्न में मूल्य का लक्षण है(a) वस्तुओं का महत्त्व
 (b) जीवन के अंश
 (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
3.  "मूल्य वह जिसको पसन्द किया जाता है।"
 (a) ह्यूम का
 (b) मिल का
 (c) ड्यूई का
 (d) प्लेटो का
 
4.  अर्थशास्त्र में मूल्य का प्रयोग कितने अर्थों में किया जाता है?
 (a) दो
 (b) तीन
 (c) चार
 (d) पाँच
 
5.  'फेमिली' शब्द लेटिन के निम्न में से किस शब्द से बना है ?
 (a) फेमुलस
 (b) फेमिली
 (c) फेनिल
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
6.  प्राचीन काल में निम्न में से किसको शिक्षा एवं मूल्यों का विकास केन्द्र माना जाता था ?
 (a) गुरुकुल को
 (b) घर को
 (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
7.  निम्न में विद्यालय की विशेषता है (a) विद्यालय एक लघु समाज का प्रतिबिम्ब है
 (b) विद्यालय एक छोटा समुदाय है
 (c) विद्यालय सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षक है
 (d) उपरोक्त सभी
 
8.  निम्न में से कौन सामुदायिक केन्द्र के चारों ओर जीवन मूल्यों एवं सामाजिक सांस्कृतिक का प्रसार करता है(a) विद्यालय
 (b) समुदाय
 (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
9.  मूल्यों के विकास में विद्यालय कितने प्रकार से योगदान दे सकता है(a) दो
 (b) तीन
 (c) चार
 (d) सात

10. "बालक के मूल्य का निर्माण एकाकी जीवन व्यतीत करने में नहीं, दूसरों के सम्पर्क में आने से होता है। अतः विद्यालय को सामाजिक क्रियाओं का आयोजन करके बालक को उनमें भाग लेने के लिये उत्साहित करना चाहिये"। यह कथन किसका है?
 (a) डॉ. टी. वी. माथुर का
 (b) स्किनर एवं हैरीमैन का
 (c) पेस्टालॉजी का
 (d) फ्रॉबेल का
 
11. "माताएँ ही आदर्श अध्यापिकाएँ हैं। परिवार के द्वारा दी जाने वाली अनौपचारिक शिक्षा प्रभावशाली तथा प्राकृतिक होती है।" यह कथन किसका है ?
 (a) फ्रॉबेल का
 (b) पेस्टालॉजी का
 (c) टायलर का
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
12. औपचारिक शिक्षा का क्षेत्र होता है(a) विस्तृत
 (b) संकीर्ण
 (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. अनौपचारिक शिक्षा का क्षेत्र होता है(a) व्यापक
 (b) संकीर्ण
 (c) निश्चित
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. 'डेमोक्रेसी एण्ड एजूकेशन' पुस्तक के लेखक हैं(a) जॉन डीवी
 (b) पेस्टालॉजी
 (c) बर्ट्रेण्ड रसेल
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. 'एक्सपीरियन्स नेचर' पुस्तक के लेखक हैं(a) पेस्टालॉजी
 (b) जॉन डीवी
 (c) फ्रॉबेल
 (d) डॉ. टी. वी. माथुर

16. पेस्टालॉजी शिक्षा का करना चाहता था(a) वैज्ञानीकरण
 (b) मनोवैज्ञानीकरण
 (c) व्यवसायीकरण
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

17. किस शिक्षाविद् ने बालक की तुलना बीज से की है?
 (a) पेस्टालॉजी
 (b) फ्रॉबेल
 (c) डीवी
 (d) हरबर्ट

18. जनतन्त्रीय समाज में कौन-सा शिक्षा दर्शन सर्वश्रेष्ठ है?
 (a) आदर्शवादी
 (b) प्रयोजनवादी
 (c) यथार्थवादी
 (d) मानवतावादी

19. फ्रॉबेल की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
 (a) चरित्र निर्माण
 (b) मानसिक विकास
 (c) बालक की आन्तरिक शक्तियों का विकास
 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

20. जब मूल्य पूरे विश्व की प्रगति एवं भलाई से सम्बन्धित होते हैं, तो उन्हें कहा जाता है :
 (a) वैश्विक
 (b) सामाजिक
 (c) परोपकारी
 (d) इनमें से कोई नहीं

21. भारत में मूल्य शिक्षा की आवश्यकता किस लिये है ?
 (a) परिवर्तन एवं परम्परा के समन्वय हेतु
 (b) संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु
 (c) चरित्र निर्माण हेतु
 (d) उपर्युक्त सभी

22. शिक्षाशास्त्रियों द्वारा मूल्यों का पुनःस्थापित करने का प्रयास क्या कहलाता है ?
 (a) मूल्योन्मुखी शिक्षा
 (b) मूल्यपरक शिक्षा
 (c) उपर्युक्त दोनों
 (d) इनमें से कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मूल्यों के निर्माण में सहायक नहीं है ?
 (a) परिवार
 (b) विद्यालय
 (c) अध्यापक
 (d) जातीयता

24. 'Value' शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से लिया गया है ?
 (a) Valum
 (b) Vague
 (c) Venum
 (d) Valere

25. "मूल्य वह आदर्श, विश्वास या प्रतिमान हैं जिनको एक समाज या समाज के अधिकांश सदस्यो ने ग्रहण कर लिया है।" किसने कहा ?
(a) काने
(b) मैकेन्जी
(c) पैरी
(d) ऑल्पोर्ट

26. नैतिक शिक्षा समिति (1959) के अध्यक्ष थे(a) आर. के. मुकर्जी
(b) श्रीप्रकाश
(c) जाकिर हुसैन
(d) मुदालियर

27. नैतिक मूल्यों को महत्व दिया (a) प्रकृतिवाद ने
(b) आदर्शवाद ने
(c) प्रयोजनवाद ने
(d) यथार्थवाद ने

28. नैतिक शिक्षा हेतु विशिष्ट शिक्षा संस्थान है(a) दयालबाग शिक्षा संस्थान दयालबाग आगरा
(b) वनस्थली विद्यापीठ वनस्थली राजस्थान
(c) ऋषिवैली विद्यालय
(d) उपरोक्त सभी

29. नैतिक दुविधा व नैतिक तर्कना को किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया है?
(a) जीन पियाजे जीन पियाजे
(b) लॉरेन्स कोहलबर्ग
(c) वाइगोत्सकी
(d) एरिक एरिकसन

30. लॉरेंस कोहलबर्ग के अनुसार शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है?
(a) कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए इस पर कठोर निर्देश देकर
(b) धार्मिक शिक्षा का महत्व देकर
(c) व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर
(d) नियम मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके

31. लॉरेन्स कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत के प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को कहा जाता है(a) नैतिक प्रथावाद
(b) नैतिक तर्कना
(c) सहयोग की नैतिकता
(d) दुविधा नैतिक

32. नैतिकता का वह रूप, जो कारोबारी माहौल में पैदा हुए नैतिक सिद्धान्तों और नैतिक समस्याओं की जाँच करता रहता है और उनके सन्दर्भ में कुछ मानदण्डों की स्थापना करता है, कहलाता है(a) अनुशासन नैतिकता
(b) व्यावसायिक नैतिकता
(c) व्यावसायिक नैतिकता तथा अनुशासन नैतिकता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book